• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

5वर्षीय मासूम गुड़िया को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


शावेज़ आलम
कानपुर 8 मार्च आज चाइल्डलाइन कानपुर ने 5 वर्षीय मासूम गुड़िया को अपने परिजनों से मिलाया उसके खोए हुए बच्चे को पाकर पिता गंगाराम वह माता रूपा की खुशी का ठिकाना न रहा । मासूम बालिका गुड़िया पुत्री श्री गंगाराम जो कि ऑटो चालक है और उनकी बालिका उनके साथी जो कि खेलते खेलते वहां से निकल गई । जिससे वह रास्ता भटक गई और कानपुर सेंट्रल स्टेशन भटकने लगी जहां बालिका को अकेला देख थाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी कुणाल कुमार ने बालिका को उचित संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना दी सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन काउंसलर मंजुला तिवारी और कार्यकर्ता शिवकुमार वहां पहुंचे और बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लिया चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका के द्वारा बताए गए पते के अनुसार परिजनों का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खोज करने का प्रयास किया गया । लेकिन सफलता न मिलने पर बालिका को चाइल्ड लाइन कानपुर में संरक्षण दिया गया था क्योंकि बालिका स्टेशन का नाम बताने में असमर्थ थी बालिका गुड़िया उम्र लगभग 5 वर्ष पुत्र श्री गंगाराम निवासी अनवरगंज स्टेशन की है जो कि अपने माता-पिता के साथ अनवरगंज स्टेशन पर रहती है और पिता के साथ बड़े चौराहे पर आई थी जहां उसकी लापरवाही के कारण पिता से बिछड़ गई जिससे वह सड़क पर अकेले रह गई और लावारिस हालत में पुलिस को मिली बालिका की खोज करते करते बालिका के पिता थाना कोतवाली गए जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि बालिका चाइल्डलाइन कार्यालय में है जिसके पश्चात बालिका के पिता चाइल्डलाइन कार्यालय आए यहां समस्त आवश्यक का की कार्रवाई के बाद बालिका को उनके पिता गंगाराम माता रूपा के सुपुर्द कर दिया । चाइल्डलाइन कानपुर के सामान्य प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उनको परिजनों से दूर रहना पड़ता है उसी प्रकार का मामला आज चाइल्ड लाइन कानपुर के प्रकाश में आया जहां पिता गंगाराम की लापरवाही के कारण आज उसकी बालिका उससे बिछड़ गई और अंततः चाइल्ड लाइन कानपुर को बालिका को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी खोई हुई बालिका को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना रहा और उन्होंने चाइल्ड लाइन कानपुर का आभार व्यक्त किया ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना से बचाव के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआ

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मदरसा समीउल उलूम के तत्वावधान में दलेर पुरवा स्थित हाजी रवि उल्ला मंसूरी की अध्यक्षता में करोना वायरस से बचने की दुआ की गई जिसमें कानपुर भारी संख्या में बच्चों व आम जनता शहर राजनैतिक राजनीतिक पार्टियां भी करोना वायरस से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कई संस्थाओं से मदद कर रहे हैं । लोगों को जागरूक कर रहे हैं शहर में करोना वायरस से बचाव के लिए जगह-जगह मास्क बांटे जा रहा है । सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए अपील की जा रही है । खांसी जुखाम महिला जैसे बीमारी होने पर मुंह में हाथ रख कर खांसी और जीतने पर भी उनसे दूर रहने की अपील की जा रही है । शहर में होम्योपैथिक दवाइयां मुफ्त बांटी जा रही है जिससे वारिस का कोई असर न हो सके लोग सुरक्षित रहे । गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इस अवसर पर प्रबंधक हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने कहा कि तमाम लोगों को अपने भेदभाव को भुला कर इस बीमारी से बचने के लिए प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर मतीउल्लाह, ईदू,मो अमान,हाफिज,मो सिद्दीक उपस्थित थे।

Filed Under: Health News, Kanpur News

विद्यालय परिसर में बच्चों ने खूब जमकर खेली होली

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । भारतवर्ष में होली का त्यौहार बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है। फिर चाहे छोटे हो या बड़े सभी लोग इस त्यौहार में खूब जमकर मस्ती करते हैं। आज इसी कड़ी में शहर के जवाहर नगर स्थित ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने खूब जमकर होली खेली। इस दौरान बच्चे अपनी ही मस्ती में दिखाई दिए। और एक दूसरे को अभी लगा रहे थे। साथ ही इन बच्चों ने इस त्यौहार पर लोगों से यह आग्रह भी किया। कि यह त्यौहार हम सभी का है। इस त्यौहार में सभी लोग मिल जुल कर रहे। और जितना हो सके उतने सूखे रंगों का प्रयोग करें। पानी से दूर रहें । होली खेलने वाले बच्चों में मुख्य रूप से स्पर्श गुप्ता,पूर्व,दिशा,अन्शिका,श्रेया सोनम,सुहानी,अदिति आदि बच्चे मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

वैश्य महासंगठन की परिचर्चा

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्य महासंगठन (रजि) के तत्वाधान में महिला दिवस पर आज सर्व दलीय परिचर्चा का आयोजन व प्रदर्शन घंटाघर भारत माता प्रतिमा पर हुआ जिसमें एकसुर से सबने सशक्त महिला सुरक्षा कानून और नियमों की मांग रखी।परिचर्चा में भाजपा,सपा,कांग्रेस समेत हर दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।सबने माना कि एक कठोर सख्त कानून की ज़रूरत है जिसमें किसी भी तकनीकी दुरुपयोग से बचने का रास्ता न मिले। इस कार्यक्रम मे लायंस क्लब कानपुर गेन्जेस , हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन , माथुर वैश्य सभा आदी जैसे विभिन्न संगठनों ने कन्धे से कन्धा मिला कर सहयोग किया ।कार्यक्रम मे समस्त दलों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों को महासंगठन की मांगों का ज्ञापन दिया गया ।
संचालन कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की वैश्य महासंगठन यह प्रयास 3 महिने से भारत की 132 करोड़ जनता के लिए कर रहा है। संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जब तक बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कि जाती तब देश घुटन में जियेगा। देश मे लोक लाज और कानूनी कमी की वज़ह से 98 % मामले संज्ञान मे भी नहीं आते और पीड़ित पूरी जिन्दगी अपने साथ हुये लोम्हर्शक व्यथा के बोझ तले जीती है। पूरे देश ने देखा की किस तरह निर्भया मामले मे फांसी पर कानून का माखौल उड़ाया गया।
स्वागत संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने किया व धन्यवाद प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने दिया।नगर अध्यक्ष विराट गुप्ता एवं महामंत्री विजय गुप्ता ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया।
सपा से विधायक इरफान सोलंकी,पूर्व विधायक सतीश निगम,नीलम रोमिला सिंह,सपा महिला सभा की अध्यक्ष दीपा यादव,कांग्रेस से पवन गुप्ता,कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, मदनमोहन शुक्ला,कांग्रेस महिला नगर अध्यक्ष शबनम आदिल,पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया,भाजपा से श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े,अनस उस्मानी आदि थे।

वैश्य महासंगठन की तरफ से अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,अरविंद गुप्ता,जोयेश किशोर अग्रवाल,संदीप गुप्ता,विजय गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सखी केंद्र ने दिलाई शपथ

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन सखी केंद्र के द्वारा समान एवं सक्षम पीढ़ी के लिए 1 माह के अभियान के 23 वे दिन बड़ा चौराहा भारत माता मूर्ति के पास अग्नि के समक्ष शपथ लेते हुए कहा “आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हम सब शपथ लेते हैं कि परिवार समाज एवं देश से महिला हिंसा को खत्म करेंगे और जेंडर इक्वलिटी को स्थापित करेंगे ”
इसके साथ ही तमाम राह चलते राहगीरों को जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे को महिला हिंसा खत्म करने के लिए जागरूक किया और बैनर में हस्ताक्षर करवाए और लीफलेट बाटे लगभग 500 लोगों को लीफलेट दिए और 500 लोगों ने बैनर में हस्ताक्षर किए आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलम चतुर्वेदी,पुष्पा,उमा मिश्रा,ममता गुप्ता,प्रभावती, माया सिंह,निशा गुप्ता,काजल,अंजलि,अर्चना पांडे, शालिनी, प्राची त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यक्रम रहा

Filed Under: Kanpur News

असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के कार्यालय का उदघाटन

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय डिफेंस कॉलोनी बर्रा 2 में उद्घाटन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने किया । महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला कामगारों को सम्माननित किया गया । कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महासचिव राकेश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर केके तिवारी राजीव पांडे पवन दुबे श्याम देव सिंह कुमार सौरभ पांडे शिवम पांडे शुभम पांडे एवं कार्यक्रम के दौरान असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।

Filed Under: Kanpur News

सरस्वती शिशु विधा मंदिर का वार्षिक उत्सव का आयोजन

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे एमएलसी अरुण पाठक

कानपुर । आवास विकास नौबस्ता स्थित सरस्वती शिशु विधा मंदिर हाई सेकेण्ड्री स्कूल का वार्षिक उत्सव बडी धूम-धाम के साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में एमएलसी अरूण पाठक द्वारा मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया । इस दौरान कई सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । वार्षिकोत्सव में विधायल की छात्र-छात्राओं ने प्रमुखता से योग के महत्व को अपने नृत्य से दर्शाया वहीं देश भक्ति का जज्बे के साथ की गयी प्रस्तुति पर पूरा पण्डाल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा । बच्चों ने नृत्य नाटिका,हास्य प्रस्तुति तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस दौरान विधालय के प्रधानाचार्या तेज नारायण पाण्डेय ने विधालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बच्चो को विधालय के प्रथम अभिभावक के द्वारा पुरस्कार का वितरण कराते हुए कहा कि हमे हर्ष है कि हम अपने उददेश्य में आज सफल हुए है और आगे भी हम बच्चो के भविष्य की शुभकामना करते हुए विश्वास दिलाते है कि हम इसी प्रकार अपने शिक्षक दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ पालन करते रहेगे । कार्यक्रम में अध्यापिका ललिता पांडे,आकाश कुमार पांडे,सुमित यादव, अभिषेक दीक्षित सहित लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण के दौरान महिला ने सीखे कोरोना वायरस से बचाव के उपाय

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर पूरा ग्रीन पार्क स्टेडियम महिलाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की आवाजों से गूंज रहा था । महिलाओं ने आत्मरक्षा के साथ-साथ इस समय पूरे दुनिया में फेल है कोरोनावायरस से बचने के उपाय प्रशिक्षक विजय कुमार से जाने तथा होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । महिलाओं में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि वह निशुल्क आत्मरक्षा के प्रशिक्षण शिविर शिविर में प्रशिक्षण के साथ-साथ बहुत सारी बातों का ध्यान दिया जा रहा है । यहां पर मानसिक तनाव से मुक्ति एवं दिनचर्या कैसे व्यतीत की जाए तथा साथ ही साथ शारीरिक स्वास्थ्य की तरफ भी ध्यान दिया जा रहा है । इसीलिए वहां इस प्रशिक्षण मै अपने साथ साथ बच्चों को भी ला रही हो और हाथों को कोई अगर पकड़े और कैसे पलक झपकते ही वहां छुड़ाकर के उन पर प्रहार करें इसका प्रशिक्षण पाया साथ ही साथ कोई अगर गला दबाने का प्रयास करें या आपके साथ अभद्रता करने चले तो किस प्रकार मानसिक संतुलन से शारीरिक संतुलन को ऊर्जा और ताकत के साथ कहार कल अपना बचाव कैसे के आज के दिन यहां प्रशिक्षण पाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस काम से उनको बहुत लाभ मिलता है । आज डेढ़ सौ से ज्यादा महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा कानपुर के आसपास के इलाकों से भी महिलाएं आ रही है । विशेष तौर पर करो साफ सफाई का ध्यान हाथों की सफाई का ध्यान तथा वार्तालाप करते समय एक निश्चित दूरी बना कर खड़े रहने का प्रशिक्षण इस विषय पर जानकारी दी इस अवसर पर मंजू श्रीवास्तव,मंजू कटिहार,मीनाक्षी श्रीवास्तव, भावना आदि महिलाएं मौजूद रही।

Filed Under: Health News, Kanpur News

ऐ खुदा ज़ुल्म समेत कोरोना वायरस से हम सब की हिफाज़त फरमा

March 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आल इंडिया गरीब नवाज़ कोंसिल के बैनर तले गरीब नवाज़ फाउन्डेशन के तत्वाधान 56 पार्क जूही लाल कालोनी में आखरी कुल 10 बजे और बाबु पूरवा में 12 बजे और काशीराम कालोनी में जोहर की नमाज़ के बाद बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिस में कोंसिल के कोमी सदर मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दुआ करते हुए कहा अल्लाह पाक को अपने बन्दों का सवाल (मांगना ) बहुत पसंद है । ऐ लोगो आओ आज हम अपने ख्वाजा पिया के सदक़े अपने रब से मांगें । ऐ अल्लाह तेरी रहमत टूटे हुवे दिलों का सहारा है ऐ अल्लाह तू हम पर माता- पिता से भी अधिक पियार करता है ऐ अल्लाह तू जो चाहता है वो करता है । तेरे चाहने में किसी का कोई दखल नहीं है चाहे तो एक पल में बड़े को छोटा और छोटे को बड़ा करदे । ऐ अल्लाह तू मजलूमों,कमजोरों की फरियाद को सुनता है हम मजलूमों पर मेहरबानी फरमादे ऐ अल्लाह तू सारे जगत से ज़ुल्म व ज़ियादती और दहशत गर्दी को मिटादे विषेस रूप से हमारे भारत को अमन व शांति वाला देश बना दे । ऐ अल्लाह तू ही इंसाफ करने वाला है हुकमरानों के दिलों में इंसाफ डाल दे । ऐ अल्लाह हमारे हिर्दय को अपने डर से डरने वाला बना दे । ऐ अल्लाह तू रहमान और रहीम है ऐ अल्लाह तू सभी जीव जंतुओं पर रहम फरमादे! ऐ अल्लाह तू ही हफीज़ (रक्षक) हमारी रक्षा कर मौलाना अशरफी ने गरीब नवाज़ के जिवन पर विस्तार से तक़रीर करते हुए कहा गरीब नवाज़ का मिशन लोगों को सही रास्ता दिखाना उनके अंदर से लालच जलन गुस्सा घमंड चुगली झूट गाली गलूज मक्कारी को ख़त्म करके उनको सचाई इमानदारी भाईचारा मेल मोहब्बत रहम दिली इंसाफ मज़लूमो की मदद का पाठ पढाना था मालूम हो की की गरीब नवाज़ फाउन्डेशन के फखरुद्दीन (बाबू) अब्दुललतीफ़, समीउद्दीन, शकील.अहमद,मो.रिज़वान,निज़ामुद्दीन,नसीमुद्दीन,बाबु.शाकर,शराफतुल्लाह,मो.इमरान,मो.नफ़ीस,मो.सलीम और अंजुमन आशिके रसूल के मोहम्मद नाजिम ताजुद्दीन मोहम्मद सलमान मोहम्मद शकील सईद ने और आशिकाने गरीब नवाज़ के सय्यद अरशद अली हाजी अब्दुल हमीद खान नवाज़ खान शाहनवाज़ खान ने घंटों खड़े होकर हजारों लोगों को लंगरे ग़रीब नवाज़ वितरित किया इससे पूर्व जलसे की शुरुआत कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने कुरान की तेलावत से किया । जलसे का संचालन हाफिज़ मो.अरशद अशरफी ने किया ने भारत समेत पूरी दुनया में शांति के लिए दुआ की गयी और कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क बांटे गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.शाह अजं बरकती,हाफिज अबुर्र्हीम,हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी मौलाना मुइनुद्दीन अशरफी आदि उपस्तिथ रहे।

Filed Under: Kanpur News

प्रशिक्षार्थियों को टूल किट वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

March 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


अनीस खान
एन.एस.आई.सी- एस.सी.एस टी.हब योजना के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को टूल किट वितरण समारोह । आज भारत सरकार के केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान आगरा द्वारा तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त तथा स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर होने वाले प्रशिक्षित युवाओं को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय-भारत सरकार की संस्था एन.एस.आई.सी की नेशनल एस.सी.एस.टी हब योजना के अंतर्गत 58 सम्पूर्ण रोजगार युक्त बनाने हेतु टूल किट का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर एन.एस.आई.सी,एस.सी.एस.टी हब के आगरा कार्यालय केे मैनेजर श्री पुष्पेंद्र सूर्यवंशी तथा सी.एफ.टी.आई आगरा के प्रोग्राम मैनेजर अभिजीत शुक्ला और अमित राणा एवम कानपुर के सी.एफ.टी.आई को-ऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्री पुष्पेंद्र सूर्यवंशी जी को श्री पांडेय जी ने बुके देकर स्वागत किया,फिर अभिजीत शुक्ल जी को विकास दीक्षित एवं अमित राणा जी को प्रफुल्ल दीक्षित ने कानपुर सी.एफ.टी.आई.के शिशिर अवस्थी जी को विजय मिश्र ने बुके देकर स्वागत किया।

श्री पुष्पेंद्र सूर्यवंशी जी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट के विषय में जानकारी दी। साथ ही उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इन लोगों की उपस्थिति में सभी प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया । टूल किट प्राप्त कर सभी प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे खिल उठे । प्रशिक्षार्थियों ने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से अब वे अपने रोजगार में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ सफलता की ओर अग्रसर होंगे । उन्होंने भारत सरकार के संस्थान एन.एस.आई.सी एवं सी.एफ.टी.आई.आगरा का धन्यवाद किया।
इस मौके पर कानपुर के कौशल प्रशिक्षण केंद्र से अभिषेक कुमार , प्रियंका श्रीवास्तव,विजय मिश्वि,कास दीक्षित,रेहान खान व प्रफुल्ल दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 295
  • 296
  • 297
  • 298
  • 299
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure