कानपुर । रंगो के पर्व होली को भारत का प्रत्येक नागरिक पूरे हर्षोल्लास से मनाता है, और यही पर्व एक समारोह का रूप ले ले तो खुशियां और भी बढ़ जाती हैं,इसी क्रम में सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने होली मिलन समारोह करके होली की खुशियों में चार चांद लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने बर्रा स्थित अपने निजी आवास में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया जिसमें समाजवादी नेताओं के साथ पूर्व सैनिकों ने शिरकत कर होली का आनंद लिया कहने को होली रंगों का पर्व है परंतु इस पर्व पर बनने वाली गुझिया का अपना अलग ही स्वाद है,जो इस पर्व में मिठास घोलने का काम करती है, पूर्व सैनिकों व समाजवादी नेताओं ने होली की हुड़दंग में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगो का आनंद लिया तो वही होली पर्व पर बनने वाली गुझिया के स्वाद से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।होली मिलन कार्यक्रम के मौके पर पूर्व सैनिक व सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया होली का पर्व धूर्त होलिका के दहन के रूप में मनाया जाता है यह पर्व विभिन्न रंगों को मिलाकर एक रंग में कर देता है,जो हमारे भारत का इतिहास भी है । जहां सभी रंगो (भाषा,मजहब,हिंदू,मुस्लिम,सिख, इसाई) को मिलाकर भारतवर्ष का निर्माण हुआ है ।
जो विविधता में एकता भारत में है वह दुनिया के किसी देश में नहीं है । उन्होंने आगे कहा आज उसी एकता को कुछ मुट्ठी भर सांप्रदायिक लोग अपने स्वार्थ के लिए तोड़ना चाहते हैं,और समाज में नफरत का जहर घोल कर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं । जिसको भारत का पूर्व सैनिक कभी कामयाब नहीं होने देगा होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से राम दुलारे यादव, अनवर सिंह, रमेश वर्मा नंदू यादव, मलखान सिंह,राम सागर,राम प्रसाद,रमेश कटिहार, हरिशंकर पाल,देवेंद्र पाल,एसपी सागर,पीके श्रीवास्तव,रमेश कटिहार आदि लोग मौजूद रहे।
पैग़ंबरे इस्लाम इल्म का शहर है मौला अली इल्म का दरवाजा है
कानपुर । सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को गिरने नहीं देती न किसी के क़दमों में न किसी की नज़रों से जीवन के हर मोड़ पर समझौता करना सीखो,झुकता वही है जिसमें जान होती है अकड़ना तो मुर्दे की पहचान होती है इल्म दौलत से बेहतर है, इल्म तेरी हिफाज़त करता है और तू दौलत की,दौलत खर्च करने से घटती है और इल्म खर्च करने से बढ़ता है,अच्छा स्वभाव एक बेहतरीन साथी है,नैतिकता बेहतरीन विरासत है, ज़ुबान का वज़न बहुत ही हल्का होता है मगर बहुत कम लोग ही संभाल पाते हैं उक्त विचार मौला अली के प्रसिद्ध विचारों में से हैं ये बातें मदरसा अशरफुल बनत निस्वा में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलना) मो0 हाशिम अशरफ़ी प्रधानाचार्य अशरफुल मदारिस गद्दियाना की संरक्षण में होने वाले प्रोग्राम जश्ने मौला अली में सोगरा बीबी ने कही उन्हों ने बताया की हजरते मौला अली शेरे खुदा 13 रजब यानि 15सितम्बर सं601में मक्का में पैदा हुए आप पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के दामाद होने के साथ साथ इस्लाम के चौथे खलीफ़ा भी थे आप हज़रत सय्यदना इमामे हसन और इमामे हुसैन रजी अल्लाहु अन्हुमा के पिता भी हैं आप का निकाह पैगम्बरे इस्लाम की बेटी हज़रते बीबी फ़ातिमा से हुआ । आप हुज़ूर कि निगरानी में पले और बढ़े । आपके अन्दर ईमानदारी इंसाफ बहादुरी जैसी तमाम खूबियां मौजूद थीं । पैगम्बरे इस्लाम आप से बहुत मोहब्बत करते थे । पैगम्बरे इस्लाम ने फ़रमाया अली मुझ से हैं मैं अली से हूँ जिस का मै आका हूँ अली उस के आका हैं । अलेमा सबा ने कहा हजरत अली बहुत बड़े इल्म वाले थे । पैगम्बरे इस्लाम ने फ़रमाया मैं इल्म का शहर हूँ और अली उस के दरवाज़ा हैं । आप के फैसले और फतवे बहुत ही अनमोल और अनोखे होते थे । जिसको पढ़ने के बाद बड़े बड़े इल्म वाले आश्चर्य चकित हो जाते थे । आप की ज़ुबान से ऐसे ऐसे अनमोल बोल निकले हैं जिनको सोने के पानी से लिखने के लायक हैं । उन्हों ने बताया की मौला अली का जीवन मर्दों के लिए और हजरत फातिमा का जीवन औरतों के लिए रोल माडल है फरजाना खातून ने वजू का तरीका बताया रोज़ी खातून ने भी तक़रीर की इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से महकश बानो ने किया संचालन शाफिया खातून ने किया । नातो मन्क़बत के नज़राने तस्मिया सदिय कोसर,शाजिया,परवीन ने पेश किये सलाम और दुआ पर जलसा ख़त्म हुआ शिरीनी बाटी गयी।
कांग्रेस यूथ ब्रिगेड में 51पदाधिकारी घोषित
कानपुर । करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर का गठन हुआ पूरे शहर से 51 लोग पदाधिकारी बनाए गए । अभय प्रताप सिंह को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें 10 उपाध्यक्ष 10 महामंत्री 20 सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन हुआ प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड की प्रथम बैठक एवं पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की और उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया । प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड का मूल उद्देश्य नौजवानों को छात्रों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना एक बूथ पर 10 यूथ की रणनीति तैयार करने का मकसद लेकर करिश्मा ठाकुर ने प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड का कानपुर महानगर में गठन किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरयाबादी पूर्व विधायक गणेश दीक्षित,राजेश सिंह,नितिन अग्निहोत्री,ललित पाल,जीत प्रताप सिंह,अभय प्रताप सिंह आदि लोगों शामिल रहे ।
कूड़े पर सदबुद्धि प्रार्थना व होली गीत
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के सदस्यों ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जाजमऊ तेलमिल कंपाउंड गज्जूपुरवा में लगे कूड़े के पहाड़ जैसे ढेर पर विरोध स्वरूप खड़े होकर मुख्यमंत्री के लिए सदबुद्धि प्रार्थना की और होली के गीत गाते हुए मांग रखी कि तत्काल ये कूड़े का ढेर यहां से हटवाया जाए । अनोखे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जगह जगह लगे कूड़े के ढेर व उस पर मौजूद आवारा जानवरों की समस्या से पूरा कानपुर त्राहि त्राहि कर रहा है। होली खेले रघुबीरा अबध में गीत गाया गया ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की नगर निगम ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।क्षेत्रीय विधायक को भी कोई चिंता नहीं।परेशान होकर आज समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों,मजदूरों व कार्यकर्ताओं ने तेलमिल कंपाउंड गज्जूपुरवा पर इकठ्ठा इस विशाल कूड़े के ढेर पर ही विरोध स्वरूप खड़े होकर मुख्यमंत्री के लिए सबुद्धि प्रार्थना की ताकि उनको सदबुद्धि मिले और वे इस कूड़े के ढेर समेत कानपुर के सभी कूड़े के ढेर हटवाने का काम सुनिश्चित करवाएं और जनता को कुछ राहत दें। सदबुद्धि प्रार्थना करते हुए कहा की योगी सरकार व प्रशासन अपनी संवेदनहीनता भूलकर जनता की इस मूलभूत समस्या पर काम करे।होली के वक़्त कूड़े का ढेर है इसलिए विरोध स्वरूप कूड़े के ढेर पर होली के गीत भी गाए ताकि मुख्यमंत्री को पता चले कि जनता कूड़े के ढेर पर होली मनाने को मजबूर है।अभिमन्यु ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से योगी सरकार में जनता की दयनीय स्तिथि उजागर करने का काम किया गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री से मांग करते हैं।सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी,युवा सपा नेता मो शाहरुख खलीफा,गौरव बकसारिया,अंकुर गुप्ता,यूसुफ खान,साजिद लारी,जीतेन्द्र जायसवाल,विनय कुमार, मो.शमीम,मेराज बाबू,महादेव, निखिल कुमार, फ़राज़ लारी, सूफ़ियान मिर्ज़ा, जावेद अंसारी,करन साहनी,अमित तिवारी आदि थे।
झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों को होली एवं खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । समाज सेवी संस्था संस्था हेल्प आदर्श फाउंडेशन के नेतृत्व में दादा नगर पुल के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ों ज़रूरतमंद बच्चों को होली के उपलक्ष्य में पिचकारियां,कलर और मिठाइयाँ का वितरण किया गया और उस समय बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली रंगो का त्यौहार होली असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है अध्यक्ष सागर यादव ने कहा कि हमारा मानना है गरीबो की सेवा के लिए हम सभी लोगो को आगे आना पड़ेगा तभी उनके जीवन में खुशियाँ लायी जा सकती है।
इस अवसर पर सागर यादव,उपाध्यक्ष शिवम तोमर, प्रबंधक, अंशु ठाकुर,कोषाअध्यक्ष विनय यादव प्रसून,पूजा त्रिपाठी ,ज़ोया सिद्दीकी,मेघा,श्रद्धा,अदिति,कृतिका,आयुषी,अपर्णा, ऐश्वर्या,आकाश यादव,गुड्डू कुमार,अक्षत श्रीवास्तव,अंकित ,प्रदीप,अमरिंद,आशुतोष,आयुष,विपिन,शोभित,सोमिल,सुयश,अभिषेक,क्षितिज,प्रतिक,धर्म,विनय,अनमोल,प्रथम,अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।
बरसों के बाद देखेंगे होली के रंग
कानपुर । इस बार की होली आगरा निवासी उषा देवी और छत्तीसगढ़ की हमीदा के जीवन में खास पर्व है दोनों नेत्रहीन महिलाएं इस बार वर्षों बाद रंगों से भरी होली देख सकेगी और यह संभव हुआ है लाजपत नगर की स्व0 जनक दुलारी भाटिया 94 वर्षीय द्वारा किए गए नेत्रदान दान से आज शिफा आई सेंटर डॉक्टर महमूद रहमानी के नेतृत्व में चमन गंज में कॉर्निया प्रत्यारोपण एवं नेत्रदान अभियान प्रमुख मनोज सगर ने दोनों मरीजों को नेत्र धानी परिवार से भेट कराई तो परिजन भावुक हो उठे । दिवगत जनक दुलारी के परिवार को अमर ज्योति सम्मान समर्पित किया गया।
गरीब बच्चों के साथ सपाइयों ने मनाई होली
कानपुर । समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में रंगों का त्यौहार होली गरीब बच्चों के साथ गुलाल पिचकारी खाद्य सामग्री बांटकर मनाई गई । होली का त्यौहार रंग-बिरंगे रंगो के साथ मनाया जाता है होलिका का दहन करने के बाद होली मनाई गई इस पावन मौके पर झूठ पर सच की विजय हासिल हुई इसीलिए पूरा देश रंगों से होली बनाता है उजमा सोलंकी ने कहा होली एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी जाति के लोग धर्म के लोग एक दूसरे से गले लग कर मनाते हैं हमारे देश में सभी धर्म सभी जातियों के लोग रहते हैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई इस भाईचारे को ईश्वर ऐसे ही बनाए रखे हमारी जिंदगी में खुशियों के रंग बिखरते रहे इस अवसर पर कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि जिस प्रकार पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला हुआ है आज होलिका दहन के दिन हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि करो ना वायरस का भी दहन हो जाए जिससे कि हमारा भारतवर्ष इस लाइलाज बीमारी से बच सकें । इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी हसन सोलंकी, ऐसन सोलंकी,एजाज शाह,गौरव,नारंग,रूपेश कुमार,मोहम्मद इस्लाम,तारिक अनवर आदि मौजूद रहे।
होलिका दहन से पूर्व शहर पुलिस ने बाइक मार्च निकाला
कानपुर । शहर में होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने और आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से सोमवार को होलिका दहन से पूर्व शहर पुलिस ने बाइक मार्च निकाला। बाइक मार्च का नेतृत्व एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल कर रहे थे यह बाइक मार्च कोतवाली से शुरू होकर मेस्टन रोड, लाटूश रोड मूलगंज, घंटाघर ,कलेक्टरगंज ,कोपरगंज, बांसमंडी से होता हुआ अन्य क्षेत्रों में घूमा और वापस कोतवाली में समाप्त हुआ। बाइक मार्च का नेतृत्व कर रहे एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह बाइक मार्च जनता की सुविधा के लिए होलिका दहन और रंगों के पर्व परेवा पर किसी तरह की कोई अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर मार्च निकाला गया है। इस मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया है कि आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क और किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत एक्शन लेगी। होलिका दहन के आसपास एस 10 सेक्टर वार वार्डन और वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत सूचना मिल सके इसी तरह से संवेदनशील क्षेत्रों में भी होलिका दहन के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है और आसपास के संभ्रांत लोगों को भी इस बात की ताकीद की गई है कि वह होलिका दहन के दौरान होने वाले हुड़दंग को रोके और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं।
स्वस्थ्य रहने का शाकाहार एवं सदाचार ही एकमात्र सहारा-बाबा उमाकान्त जी
मनीष गुप्ता
विश्व विख्यात परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 20 व 21 फरवरी 2020 को अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में आयोजित महायोग शिव दर्शन शिवरात्रि सतसंग कार्यक्रम में विश्व के लोगों से अपील की है कि कोरोना जैसी बीमारियों से बचने एवं लोगों को बचाने के लिये आप सभी लोग शाकाहारी, सदाचारी एवं नशामुक्त हो जायें। क्योंकि चाइना जैसा शक्तिशाली व आत्मनिर्भर देश का वुहान शहर कोरोना वायरस की चपेट में है, लोग घरों में बन्द हैं, एक-दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे हैं और न ही उनकी कोई मदद कर पा रहा है। यदि लोगों ने मांसाहार, जीवहत्या, मानवहत्या करना बंद नहीं किया तो ये बीमारी तो कुछ नहीं है आगे ऐसी बीमारियां आ रही हैं कि लोग जान बचाते फिरेंगे।
बाबा जी ने लोगों को खराब समय से बचाने के लिए समय रहते भविश्यवाणियां करते रहते हैं कुछ महीने पहले ही उन्होंने कहा था कि आने वाली बीमारियां मान्साहार करने वालों को ही होंगी। इस समय पूरा विश्व इस बात को स्वीकार कर रहा है।
शाकाहारी,नशामुक्त लोगो के ही सहयोग एंव सेवा से हो राम मन्दिर का निर्माण
इसी के साथ बाबा जी ने बुद्धिजीवियो के बीच अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मन्दिर निर्माण मे तन -मन -धन की सेवा शाकाहारी, नशामुक्त एंव सदाचारी लोगो की ही लगे ताकि भगवान राम के आदर्श पर लोग चल सके और उनकी शक्ति का अनुभव कर सकें ।
नेक दिल,खुदा परस्त,हक और हलाल की कमाई करने वालो के सहयोग से हो मस्जिद का निर्माण
उन्होंने मस्जिद निर्माण को लेकर भी यही बात कही कि इसके निर्माण मे भी नेक दिल,खुदा परस्त, हक और हलाल की कमाई करने वाले शाकाहारी एंव नशामुक्त लोगो के तन, मन, धन के सहयोग से ही बने ताकि वहां पर की गई इबादत कुबूल हो सके और खुदा रहम दिल होकर रुहानी, जिस्मानी, दुनयाबी और सभी तरह की बरकत का खजाना खोल दें । इस पर बुद्धिजीवियो मे से एक ने पूंछा कि यह क्या संभव है? तो बाबा जी ने कहा कि यदि इनको लोग न मिल पावें तो मैं यह कार्य करा सकता हूँ ।
औषधीय खेती को बढ़ावा दें किसान
बाबा जी ने कहा कि किसान जड़ी बूटी दवाइयों की खेती को बढ़ावा दें जैसे कि आंवला, हर्र, बहेड़ा, सोंठ, काली मिर्च, पिपरी, लहसुन, नीबू, अजवाइन, मेथी, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, नागरमोथा, एलोवेरा आदि के साथ ही अपने घरो मे, गमलो मे तुलसी, नीम को लगायें क्योंकि आने वाली भयंकर बीमारियो मे इनकी भारी मात्रा में लोगो को जरूरत पड़ेगी । इसी के साथ ही सभी लोग अपने तौर तरीके से ही सही लेकिन सुबह शाम पूजा इबादत जरुर करें और अपने बीबी बच्चो को भी करायें ।
देशवासियों धरना, तोड़ फोड़ , आन्दोलन से बचो, देशभक्त बनो
बाबा जी ने जनता व विशेष तौर पर नौजवानों से अपील की है कि देश की सम्पत्ति आपकी अपनी है । किसी के बहकावे मे आकर स्वंय एंव दूसरो की जान माल का नुकसान मत करो । हिंसा, हत्या, आत्महत्या किसी भी समस्या का समस्या का समाधान नही है । देश भक्त बनो सभी से प्रेम करो और किसी के भी धर्म,मजहब, गुरु,पीर, पैगम्बर की निन्दा मत करो । नही तो नशा विनाश का कारण बन जायेगा ।
जयगुरुदेव नाम मानव जाति के लिए है संजीवनी
बाबा जी ने बताया कि जयगुरुदेव नाम किसी इंसान का नही है यह खुदा, गॉड, ईश्वर का वक्त का जगाया हुआ नाम है । सभी लोग जयगुरुदेव नाम की महिमा के बारे मे लोगो को बतायें। सुबह बिस्तर से उठने से पहले, खाना खाने के पहले, यात्रा के समय, सोने से पहले व जब भी समय मिले जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव* ध्वनि करें। यह नाम आने वाली बीमारियो व दुख तकलीफो मे लाभ पहुंचायेगा ।
यह बाते भिन्गा मे स्थित बाबा जयगुरुदेव कार्यालय पर एक सत्संग कार्यक्रम के अन्तर्गत बाबा जी के परम भक्त एंव नेपाल राष्ट्र के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल गुप्ता जी ने बताया । कार्यक्रम मे राधेश्याम शुक्ला, डा. अशोक कुमार गुप्ता, रामकुमार पाण्डेय,साकेत मिश्रा,भगत राम प्रजापति,ओमप्रकाश त्यागी एंव दिलीप कुमार तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या मे भक्त मौजूद थे
जशने विलादत मौला अली,खानकाहे हुसैनी में मनाया गया
कानपुर 09 मार्च मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम रसूल ए खुदा के दामाद, इस्लाम के चौथे खलीफा, शेर ए खुदा हज़रत मौला अली (रजि०अ०) का जशन ए विलादत मौला अली परम्परागत ढंग से धूम-धाम, शान ओ शौकत, अकीदत के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह 96/39, कर्नलगंज ऊँची सड़क मे मनाया गया।
फज़िर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया बाद नमाज़ ए ज़ोहर जशन ए विलादत मौला अली की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक से हुई, शोरा कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें ” अली के नाम का सिक्का जहाँ मे चलता है यह वह चिराग है जो आँधियों मे जलता है”, “अली के नाम से तूफान भी खौंफ खाते है जिन्हें यकीन नही वो डूब जाते है, फरिश्ते कब्र मे कुछ और पूछते ही नही जुबान पे नाम ए अली सुनकर लौट जाते है।” जशन ए विलादत मौला अली को खिताब करते हुए उलेमा ए कराम ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार हज़रत सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) हज़रत अली को अपना दोस्त बताते हुए कहते है कि मै इल्म का शहर हूँ और अली उसका दरवाज़ा।
अली से मोहब्बत करना ज़िक्र करना इबादत है हज़रत अली की पैदाइश काबे शरीफ मे हुई थी सुबहान अल्लाह। अल्लाह ने शेरे खुदा हज़रत अली को इतनी दिमागी कुवत अता की थी के वो किसी भी मसले का हल कुछ ही पल मे कर देते थे ज़ालिम उनके नाम से ही खौफ खाते थे गरीबों मज़लूमों का मसीहा ऐसा न तो हुआ न ही होगा।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने हज़रत अली की जिन्दगी और उनके बताए हुए रास्तों पर चलने व नमाज़ की पाबंदी पर ज़ोर दिया बुराइयों को दूर करने का हल अल्लाह का घर चलो नमाज़ पढे। पंजतन पाक से मोहब्बत करना ज़रुरी है, उलेमाओं ने हज़रत अली ज़िंदाबाद, जशन ए विलादत मौला अली ज़िंदाबाद के नारे बुलंद किये यौम ए विलादत हज़रत अली खुशियों और जशन मनाने का दिन है। खिताब के बाद दरुदों सलाम का नज़राना पेश कर नज़र मौला अली करम अल्लाह वजहू होने के बाद दुआ हुई।
दुआ मे खानकाहो के सज्जादानशीनो ने अल्लाह की बारगाह मे मदीने वाले आक़ा,हज़रत अली के सदके मे हम सबको हज़रत अली के बताए हुए रास्तों पर चलने,नमाज़ की पाबंदी करने, हम सबके गुनाहों को माफ करने,हमारे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम कर तरक्की देने, हमारे मुल्क को कोरोना वायरस से निजात दिलाने,सीरिया पर रहम करने,बेगुनाह जो जेलों मे बंद है उनकी रिहाई होने, मासूम बच्चों बहू-बेटियों के साथ वहशी हरकत करने वालों को तबाह-बर्बाद करने ज़ालिमों के जुल्म से निजात देने की दुआ की। दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर राहगीरों,बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
जश्न मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,शारिक वारसी, मोहम्मद रईस,परवेज़ सिद्दीकी,शाहिद चिश्ती,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जावेद,मोहम्मद रज़ा अज़हरी,मोहम्मद शाबान, अबरार वारसी,मोहम्मदअसलम,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद तौफीक, इस्लाम खान,इरफान अशरफी,नूर आलम,मोहम्मद शादाब, मोहम्मद मुफीद,जमालुद्दीन,परवेज़ आलम वारसी,मोहम्मद वसीम,अज़हर खान,ज़ियाउद्दीन, शोएब खान,फाज़िल चिश्ती, माबूद खान,नाज़िम हाशमी आदि लोग मौजूद थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 294
- 295
- 296
- 297
- 298
- …
- 330
- Next Page »