• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरोध में अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ खान

सड़कों पर उतरेगा देश का अधिवक्ता
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं को केन्द्र सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के दायरे में लाए जाने के प्रस्तावित संशोधन के विरोध में अधिवक्ता गण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे । वहां पर बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय का अधिकारी है और न्याय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्रस्तावित संशोधन के द्वारा अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को जंजीरों में बांधने का प्रयास किया जा रहा है जिसे अधिवक्ता समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा । प्रस्तावित संशोधन के दूरगामी प्रभाव भारत की संवैधानिक व्यवस्था पर विपरीत रूप से पड़ेंगे।यदि अधिवक्ताओं को सेवा प्रदाताओं के दायरे में शामिल कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत लाया जाता है तो देश का संपूर्ण अधिवक्ता सड़कों पर उतरेगा और आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी है । प्रस्तावित संशोधन को तत्काल वापस लिए जाने हेतु रामविलास पासवान उपभोक्ता संरक्षण मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन विवेक कुमार श्रीवास्तव एडीएम सिटी कानपुर नगर को दिया गया । ज्ञापन प्राप्त कर उन्होंने कहा कि आपका ज्ञापन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु भारत सरकार को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से पं0रवीन्द्र शर्मा,अजय श्रीवास्तव,एस0के0सचान,मो0 कादिर खा,फिरोज आलम,करीम अहमद,संतोष अग्निहोत्री,अर्जुन द्विवेदी,मधु यादव,अमित शुक्ला,अनिल धानिया,मोहित राजपूत,सुधीर बाजपेई,अनूप शुक्ला,शाहिद जमाल,आदि रहे।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारियों ने गौरैया बचाओ,चलाया अभियान

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गौरैय्या बचाओ के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियो द्वारा स्वरुप नगर थाने में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया । कोतवाल अश्वनी पाण्डेय को गौरैय्या बचाओ गौरैय्या बढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी ।व्यापारियो ने अभियान को इन गर्मियो में जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियो के द्वारा गौरय्या को बचाने का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है।इस वर्ष संगठन के द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध व्यक्तिओ को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाओ अभियान चलाया जायेगा।
हम सब लोगो का फर्ज बनता है कि बेजुवान् पक्षियो को दाना और पानी दे तथा अपने अपने घरो में घोसले लगा कर पक्षियोको आसरा प्रदान करे घोसले लगा देने से गौरैया सहित अन्य पक्षियो को रहने तथा उनको अंडे देने में सहूलियत होती है । जिससे उनका वंश बढ़ता है।विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए सरकार के मंत्रीओ से भेंट उनसे विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग करेंगे ।कानपूर सहित पूरे प्रदेश में गौरैय्या हाउस बनाने की मांग करेंगे। व्यापारियो से अपील करेंगे की ओ अपने प्रतिष्ठान में घोसले लगाए तथा दाना पानी की व्यवस्था रखे।आने वाले ग्राहकों को भी इस अभियान से जोड़ कर जनता को जागरूक करने का कार्य करे ।घोसला भेंट करने में प्रमुख रूप से प्रशांत मौर्य संजय मौर्य सौरभ मिश्रा अनूप यादव लकी कुशवाहा अदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

चिन्हितकरण,पंजिकरण एवं नामांकन कार्यक्रम के सम्बंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । चिन्हितकरण,पंजिकरण एवं नामांकन कार्यक्रम के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मेरी बैठकों में केवल जिला स्तरीय अधिकारी जिनको बैठक में बुलाया गया हो वो ही उपस्थित रहे,अपने प्रतिनिधि को बिना मुझे अवगत कराएं न भेजे आज बैठक में अल्पसंख्यक अधिकारी,पंचायत राज विभाग ,समाज कल्याण विभाग तथा ए0एल0सी0 द्वारा स्वयं न उपस्थित हो कर अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजने पर सभी का स्पस्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान समस्त अधिकारी उपस्थित हो गए थे।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों तथा पब्लिक स्कूलों के बच्चों को 2 माह में एक बार इन बच्चो के आपस मे स्कूलों का भ्रमण कार्यक्रम बनाया जाए जिससे बच्चों की कुछ मानसिकता बदलेगी जैसे परिषदीय स्कूल के बच्चों को पब्लिक स्कूलों का भ्रमण कराया जाए,पब्लिक स्कूलों में किस तरीके से बच्चे पढ़ते है बैठते है वहा कैसा वातावरण है उसके लिए उनका भ्रमण कराया जाए ।इसी तरह पब्लिक स्कूलों के बच्चों को परिषदीय स्कूलो व ग्रामीण क्षेत्रों का परिवेश उन्हें पता चल सके इसके लिए उनको,खेल,खलियान,बाग,बगीचों ,तालाबों,कुओं नहरों आदि प्राकृतिक संसाधनों का भ्रमण कर उन्हें विस्तार से बताया जाये कि उनकी धरोहर हमारी संस्क्रति के एक रूप यह भी है जिसका हमारे जीवन मे कितना महत्व है उन्हें पता चल सके साथ ही उन्होंने कहा कि यह विजिट प्रतिकूल मौसम में ही कराया जाए,इसके लिए एक कार्य योजना बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पब्लिक स्कूलों में यह सुनिश्चित किया जाए कि गरीब बच्चों के लिए जो सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है उनको अपने विद्यालय में पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये जिसके तहत गरीब बच्चों का एडमिशन पब्लिक स्कूलों किया जाना है जिसे समस्त स्कूल प्रबंधन कराना सुनिश्चित करें यदि जिन भी विद्यालय की शिकायत प्राप्त होती है कि उनके द्वारा एडमिशन नही लिया गया तो उनका पंजीयन निरस्त कर दिया जाये उक्त निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये समस्त स्कूलो को यह अवश्य जानकारी रहे कि सरकार की योजना का पालन न करने वाले विद्यालयों की मान्यता निरस्त करा दी जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त एबीएसए अपने-अपने क्षेत्रों में बृहद अभियान चलाकर बिना मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों को तत्काल बंद कराए यदि बिना मान्यता के स्कूल चलते मिले तो उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है जिसके तहत कायाकल्प योजना के अंतर्गत समस्त विद्यालयो में बेहतर वातावरण करते हुए उनका कायाकल्प कराये जाने के निर्देश दिये।समस्त विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कराते हुए उनमें शौचालय,पेयजल व्यवस्था तथा समस्त विद्यालयों में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उनकी टैगिंग करते हुए उनका पंजीकरण कराया जाये साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ईट,भट्टो,खदानों,कंस्ट्रक्शन क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों के लिए एक क्लास रूम बनाया जाये जिसमे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको द्वारा उनको बढ़ाया जायेगा ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा मित्र,अध्यापक,प्रधानाचार्य घर घर जाकर पंजीकरण हेतु अभिभावकों को जागरूक करें ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों , ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान के साथ बैठक करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व के विषय में बताएं और छुटे बच्चों की उपस्थिति कराते हुए पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शारदा ऐप व प्रेरणा ऐप के माध्यम से विद्यालयों में कराई जाने वाली एक्टिविटी की जानकारी उसमें अपलोड की जाए तथा समस्त अध्यापकों की ट्रेनिंग भी कराई जाये जिन अध्यापकों की ट्रेनिंग हो उनका टेस्ट पेपर भी अवश्य कराया जाए ताकि यह पता हो सके कि उन्होंने किस गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाए यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही प्राइवेट स्कूलों में भी बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु कैंपों का आयोजन किया जाए। सभी प्राथमिक विद्यालयों में खेलों का आयोजन होता रहे यह सुनिश्चित किया जाए ताकि बच्चों में खेल की भावना भी रहे। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों में आपसी तालमेल हो इसके लिए बच्चों को एक दूसरों के विद्यालयों का भ्रमण कराया जाए ताकि उन्हें एक दूसरे के विद्यालयों के विषय में पता चल सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के बच्चों में मूलभूत जानकारी उन्हें प्राकृतिक विषय की नहीं होती है इसके लिए इन बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में भ्रमण कराया जाए तथा उन्हें खेत खलियान बाग बगीचा तालाबों आदि में घुमा कर उन्हें प्राकृतिक संसाधनों के विषय में उन्हें बताया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इसी क्रम में प्राइमरी बच्चों को भी शहरी परिवेश हेतु उन्हें भी प्राइवेट स्कूलों का भ्रमण कराया जाए ताकि उनका मस्तिक विकसति हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए जिसमें प्राइवेट स्कूलों की सुविधाए बधाई जाये जिसके क्रम में प्रथम फेस में फाइव स्टार स्कूलों का निर्माण कराया जाए इसके बाद धीरे-धीरे समस्त विद्यालयों को इसी आधार पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल और परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि आपस में सामंजस्य भी रहे। उन्होंने कहा कि दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा देने के लिए समस्त अध्यापक इस ऐप को डाउनलोड करते हुए इसको देखें और उसी आधार पर बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दे । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी,समस्त एबीएसए, तथा प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारी और किसान बनवाएंगे अखिलेश सरकार-अभिमन्यु

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के चुनाव में अभिमन्यु गुप्ता को फिर से आम सहमति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।साथ ही संजय बिस्वारी को संगठन का प्रदेश प्रमुख महासचिव चुना गया।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर किदवई नगर में आयोजित संगठन से जुड़े व्यापारियों,दुकानदारों,उद्यमियों व किसानों ने आम सहमति के आधार पर निर्णय लिए।साथ ही तत्काल अंतराष्ट्रीय मूल्यों के अनुसार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाकर सही रेट पे बेचने की मांग भी एक सुर से उठाई गई।ह्ररप्रीत भाटिया लवली ,अभिलाष द्विवेदी, पारस गुप्ता,मनोज सोनी को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया।शब्बीर अंसारी,हरिओम शर्मा व मो शाहरुख खलीफा को प्रदेश महासचिव चुना गया।नितिन सिंह,सद्दाम हुसैन,अंकुर गुप्ता,असलम खान,जगजीत सिंह को प्रदेश सचिव।इस मौके पे तीसरी बार निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की संगठन से जुड़े व्यापारियों द्वारा इस सम्मान और विश्वास के लिए वे आभारी रहेंगे और उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के नाते प्रदेश के व्यापारियों की आवाज़ निरन्तर उठाते रहेंगे और व्यापारियों के मान,सम्मान,स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सरकार तक संघर्ष करेंगेे।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज व्यापारियों व किसानों का सम्मान केवल अखिलेश यादव के साथ जुड़ने में ही है इसलिए 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनावने का संकल्प भी सभी मौजूद ने लिया है।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की संगठन जटिलता भरी महँगी जीएसटी,सचल दल के सर्वे,छापे,अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना, जीएसटी में पेट्रोल डीजल लाने,मंडी शुल्क समाप्ति,ऑनलाइन व्यापार से लेकर एफडीआई जैसी व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करेगा। आज संगठन में ठेले वाले से लेकर फेरी वाले और फल सब्ज़ी बेचने वाले भी सदस्य हैं । चाय, पान,पकौड़ी के ठेले व दुकान वाले भी संगठन के सदस्य हैं । भाजपा में व्यापारी व किसान को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है । भाजपा ने व्यापारियों को कभी कोई राहत नहीं दी उल्टा झूठे दिलासे ही दिए । अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की इस वर्ष संगठन में बड़ी तादाद में किसान भाई भी जुड़े।किसान भाई भी व्यापारी की श्रेणी में ही आता है इसलिए उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल किसान भाइयों को भी जोड़कर उनकी समस्याओं को जोरदारी से उठाएगा।नवनिर्वाचित प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने बताया की पूरे प्रदेश के व्यापारी व किसान आज मौजूद रहे और सबने पूरे प्रदेश में संगठन के मज़बूत प्रचार की बात कही।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल अखिलेश यादव के लिए काम करेगा । व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने संचालन किया और नगर संगठन मंत्री गौरव बकसारिया ने सब का स्वागत किया।कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने धन्यवाद दिया।

Filed Under: Politics

कोरोना:स्कूल,कॉलेज 22 मार्च तक बंद कानपुर पुलिस ने किया जागरूक

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

लखनऊ से बड़ी खबर CM योगी की मीटिंग में हुआ फैसला कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया वहीं इस को लेकर लिया गया फैसला बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल- कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज । परीक्षाएं चल रही हैं तो परीक्षाएं नही होंगी रद्द..
परीक्षा शुरू नहीं हुई है तो आगे टाल देंगे..
लखनऊ में मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद कानपुर में कोरोना वायरस का लेकर पुलिस भी दिखी जागरूक।
जुमे की नवाज में आये नमाजियो और आम लोगो को पुलिस ने किया जागरूक।
बाबूपुरवा क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में चलाया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान । लोगो से मास्क पहनने के लिए किया प्रेरित साफ सफाई और सेनेटाइजर का स्तेमाल करने के लिए लोगो से की अपील
कोरोना वायरस के प्रति जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने भी चलाया अभियान।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में जुमे की नमाज के वक्त चलाया गया अभियान।

Filed Under: Health News, Uttar Pradesh News

मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो,मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो-मोहम्मदी यूथ ग्रुप

March 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 12 मार्च मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम आले नबी औलादें अली हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की यौम ए विलादत पर जशन ए गरीब नवाज़ परम्परागत ढंग से खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की ऊँची सड़क स्थित दरगाह पर भाईचारे का संदेश देकर मनाया गया।जशन ए गरीब नवाज़ की शुरुआत तिलावते कुरान-ए-पाक से हुई शोरा ए कराम ने नात-मनकबत पेश की जिसमें “तेरी शान ख्वाजा ए ख्वाजगा तुझे बेकसो का ख्याल है, मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो, मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो तेरी एक निगाह की बात है, यहां भीख मिलती बेगुमा ये बड़े सखी का आस्तां यहा सबकी भरती है झोलियां ये बड़े गरीब नवाज़ है, हिंद के सारे वली तेरी रियाया”।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीब नवाज़ से कहा था कि ऐ मोईनुद्दीन तू हमारे दीन का मोईन (मददगार) है। हमने हिन्द की खिलाफत तुझे अता की है। मुख्तार ए कायनात का हुक्म पाकर 586 हिजरी मे ख्वाजा गरीब नवाज़ हिंदुस्तान मे आये हिंदुस्तान की सरज़मीं से गरीब नवाज़ ने मोहब्बत, अमन, इंसानियत का 900 साल पहले दिये पैगाम की वज़ह से आज भी सभी मज़हबों के करोड़ो लोगो मे उनमे आस्था है उनके दरबार मे सभी मज़हबों के मानने वाले हाज़री देते है। खिताब के बाद दरुदों सलाम का नज़राना पेश कर नज़र व दुआ हुई दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर राहगीरों, बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
ko
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बरों ने गरीब नवाज़ के यौम ए विलादत की पूरे हिंदुस्तान की आवाम को मुबारकबाद दी व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किये। माँ बाप व इंसानियत जन्नत की पहली सीढ़ी है आओं इसे मज़बूती से थाम ले। गरीब नवाज़ के खिदमात के पैगाम को आम करना ज़रुरी है।
जशन मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मुशीर अहमद, परवेज़ आलम वारसी, फाज़िल चिश्ती, ज़मीर खान, एजाज़ अहमद, इस्लाम खान चिश्ती, बब्लू खान, शमशुद्दीन खान, इरफान अशरफी, आफताब अहमद, माबूद खान, मोहम्मद अकील, एजाज़ रशीद, मोहम्मद नाहिद, रईस अहमद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद तौफीक, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

जल जनित संचारी रोग कार्यक्रम सम्पन्न

March 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विशेष संचारी रोग के अंतर्गत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में जल जनित रोग और सावधानियों के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि मनुष्य के शरीर में उपस्थित जल ही जीवन दाता है।जल सभी सजीव प्राणियों के लिए अनिवार्य है।जल उन पांच तत्वों में से एक है जिससे हमारे शरीर की रचना हुई है। जल हमारे मन, वाणी,चक्षु, स्रोत तथा आत्मा को तृप्त करती है‌।शुद्ध जल का अर्थ है कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अशुद्धियों और रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं से मुक्त होना।विश्व भर में 80% से अधिक बीमारियां प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित जल से होती हैं। शिक्षक सूर्यनारायण ने बताया कि शहरों में बढ़ती हुई आबादी के द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले मल मूत्र,कूड़े करकट को पाइपलाइन अथवा नालों के जरिए प्रवाहित करके नदियों व अन्य सतही जल को प्रदूषित किया जा रहा है।प्रवक्ता बलराम ने बताया कि ऐसे महत्वपूर्ण जीवनदायी जल को प्रगति एवं विकास की अंधी दौड़ में रोगकारक बना रहे हैं।संचारी रोग नोडल शिक्षक राकेश कुमार कटियार ने बताया कि विषाणु द्वारा पीलिया, पोलियो,जुकाम,चेचक । जीवाणुओं द्वारा अतिसार, पेचिश, मियादी बुखार,कुकुर खांसी,क्षयरोग कृमि द्वारा फाइलेरिया,पेट के विभिन्न कृमि रोग । प्रोटोजोआ द्वारा पायरिया,पेचिश निद्रा रोग,मलेरिया,रुग्णता आदि उत्पन्न हो रहे हैं । डॉ वरुण मेहता ने बताया कि जल में विशेष तत्व लोहा,मैग्नीज, बेरियम, क्रोमियम,बोरान अन्य लवण नाइट्रेट,सल्फेट, बोरेट,कार्बोनेट आदि मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।बलवीर सिंह, सुनील कुमार पटेल,सुनील कुमार दिवाकर,सूर्यनारायण, हर्षेंद्र कुमार यादव,प्रदीप कुमार शुक्ला,शरद कुमार सविता आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

अनाथ जरूरतमंद व घर से बिछड़े बच्चों ने मनाया भैया दूज

March 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर 11 मार्च।भैया दूज के शुभ अवसर पर आज सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाज जरूरतमंद घर से बिछड़े बच्चों ने भैया दूज मनाया जिसमें सभी होम में रहने वाली बहनों ने भाइयों का तिलक कर मिठाई खिलाई व चॉकलेट बिस्किट कुरकुरे चिप्स एवं उपहार बांटे।
आज सुभाष चिल्ड्रन होम में भैया दूज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होम के बच्चों के बीच बहनों ने होम में उपस्थित भाइयों के तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र एवं योग्य नागरिक बनने की कामना की
कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने होम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि भैया दूज का पर्व भाई बहनों के प्रेम का अटूट पर्व है और हम सभी इस मान रखते हैं और बहनों की रक्षा का वादा करते हैं हम सभी को चाहिए कि अपनी बहनों भाइयों के साथ सप्रेम रहे।
इस कार्यक्रम में ढाई दर्जन से अधिक बच्चों जोगी अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे हैं उपस्थित रहे।
इस पर संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों को मनाया जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर उनकी पत्नी अमिता सिंह वी एम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक राजीव उपाध्याय गिरीश अवस्थी संस्था के अध्यक्ष व सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी,गौरव सचान सहित सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे आदि उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस एक अप्रैल को अशरफुल मदारिस में होगी

March 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । नमाज़ इशा मदरसा अल जामि अतुल इस्लामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस व जश्न दस्तार-ए-फ़ज़ीलत बड़े पैमाने पर आयोजित होगा । यह इत्तेला मदरसे के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दी है उन्होंने यह भी बताया कि यु.पी,बिहार समेत देश विभिन्न सूबों से दरजनों उलमा व शोरा 1 अप्रेल को कांफ्रेंस में शिरकत फरमाएंगे । इंशा अल्लाह बहुत जल्द कान्फ्रेंस में शिरकत फरमाने वाले उलमा-ए-किराम के नामों का एलान किया जायेगा ।लिहाज़ा तमामी अवाम अहले सुन्नत से गुज़ारिश है कि भारी तादाद में शिरकत फरमाएं |

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

March 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनी खुली नालियों को ढका जाए तथा परिसर की लगातार सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लटकते बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए तथा बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कलेक्ट्रेट के पार्क में बनाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम यहां बन जाने से कलेक्ट्रेट बिल्डिंग व प्रांगण का पानी संरक्षित हो सकेगा। तत्पश्चात उन्होंने सदर तहसील का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां तहसील के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान बाहर ना लगाएं जिससे अवस्था हो स्वयं संज्ञान लेते हुए दुकान अंदर ही लगाए इसकी जिम्मेदारी उन्ही की है इसको दृष्टिगत रखते हुए अपनी दुकान का सामान अंदर ही रखें साथ ही सफाई का विशेष ध्यान भी रखें । उन्होंने तहसील सदर रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बिल्डिंग में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा शेष खाली पड़े रिकार्ड रूम में अन्य रिकार्डों को भी यहां शिफ्ट कराने के निर्देश दिये ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 293
  • 294
  • 295
  • 296
  • 297
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure