कानपुर । भारतीय क्रांतिकारी सेवा के राष्ट्रीय महासचिव सिंह सिंटू के नेतृत्व में सरसैया घाट स्थित गंगा मेला के पावन पर्व पर शहर वासियों को होली मुबारकबाद दी राजेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में बढ़ती महंगाई महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय गरीबों पिछड़ों के साथ हो रहे शोषण के विरोध में भारतीय क्रांतिकारी सेना सदैव लड़ाई के लिए खड़ी है आजादी के बाद देश में सभी धर्मों को भारत में समानता दी जाती है लेकिन कुछ फिरका परस्ती ताकतें हमारे देश को बाजे का कार्य कर रही है ऐसी फिरका ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य केवल भारतीय क्रांतिकारी सेना दे सकती है। समाज के सभी वर्ग के लोगों ने आयोजित पंडाल में एक दूसरे को होली मेला की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह सिंटू,पटेल कन्हैयालाल,प्रदीप कॉल,विजयपाल,इंद्र लता शुक्ला,सुधा पांडे संजय अरोड़ा,मीनू सचदेवा,अनिल अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।
चर्चित नीलम ग्लैक्सी संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे की तैयारी!
◆ 26 फ्लैट बेचकर छह वर्ष पूर्व डकारे करोड़ों रुपये
◆ लाखों रुपये की वसूली के लिए बैंक ने लगाया नीलामी का नोटिस
◆ के.डी.ए अधिकारियों से सांठ-गांठ कर रिहायशी के नाम पर लिया गया था नक्शा
◆ बिल्डरों की दुनिया में बड़ी साफ है नीलम फर्म की
भ्रष्टाचार को मिलाने के कितने भी बड़े बड़े प्रयास योगी-मोदी सरकारे क्यों न कर ले किन्तु सरकारी विभागो की सरकारी मिशनरी में भ्रष्टाचारी नम्बर वन बनने की होड़ मची सी पड़ी है। जिसमें कम समय से अधिक से अधिक सम्पत्ति कमाने का अभियान चल रहा है। बाद में भले ही उसका किसी तरह का परिणाम क्यों न हो क्योंकि कमाऊ सीटों पर बैठे अधिकारियों के दिलो दिमाग में यह बात बैठी पड़ी है की पहली बात जांच आई तो जांच में बाबू या अधिकारियों पर गाज गिरेगी किसी तरह उनका नम्बर आया तो ज्यादा से ज्यादा निलंबन उसके बाद जांच में होना ही क्या है? ऐसे ही एक विभाग कानपुर विकास प्राधिकरण जो विभाग खुद इतना अधिक कीमती है। जिसे संभाल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास रख रखा है। उस संवेदन शील विभाग के यह हालात हैं कि महीनों से यहां उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जिससे बिल्डरों व अधिकारियों की सांठ-गांठ से हुए लम्बे-लम्बे हेरफेरो का आए दिन खुलासा होता जा रहा है। हालांकि अभी तक पूर्व की विपक्षी सरकारों में हो रहे भ्रष्टाचार के खुलाशे हो रहे हैं। जबकि सीज बिल्डिंगों को निर्माणाधीन कराकर व्यवसाकीकरण के मामले अभी भी दबे हुए हैं। ऐसे ही एक मामला यहां उस समय खुला जब तीन मंजिला मकान बहुमंजिली इमारत में तब्दील होकर पार्ट टू पार्ट फ्लैट बनाकर बेचकर करोड़ों रुपया इक्ट्ठा करके बिल्डर भूमिगत हो गया। जिसमे बैंक की ओर से नीलामी की नोटिस के बाद के.डी.ए. अधिकारियों व बिल्डर की सांठगांठ का खुलासा हुआ इसे पढ़िए विस्तार से :-
कानपुर विकास प्राधिकरण में अधिकारियों व बिल्डर्स की सांठ-गांठ की बातें अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के चर्चित बिल्डर्स का खुला। जिसकी बिल्डरों में अपनी एक बड़ी साख है। इन्होंने पांच-छह वर्ष पूर्व केशव नगर में नीलम ग्लैक्सी के नाम पर बहुमंजिली इमारत बनवाकर लगभग 26 फ्लैट बनाकर करोड़ो रुपये इकट्ठा कर लिए गये। उसके बाद बैंक की वसूली नहीं दी गई। लिहाजा अपने पास गिरवी खड़ी बिल्डिंग में नीलामी का नोटिस लगा दिया। जिससे बिल्डिंग के 26 फ्लैट मालिकों का स्वामित्व खतरे में है। इसी संकट से घबराए लोगों ने जब पता लगाया तो पता चला कि इस बहुमंजिली इमारत में मामूली रिहायश के नाम पर तीन मंजिल का ही नक्शा बनवाया गया था। जिसकी पड़ताल जूनियर सीनियर इंजीनियरों ने कैसे की थी। जो व्यवसायिक भूखंड में कैसे स्थापित हो गया। यह जांच का मुख्य विषय है। आपको बताते चलें कि शहर के चर्चित बिल्डर समरजीत श्रीवास्तव ने 127/529 केशव नगर में नीलम ग्लैक्सी के नाम से एक व्यसायिक इमारत बनाकर 26 फ्लैट बनाए थे। चूकि नीलम के नाम के शहर में बड़ी ख्याति है। लिहाजा यहां फ्लैट लेने वालों की होड़ सी मच गई। लोगों ने 30 लाख मिनिमम रेत लेकर से अलग-अलग रेटो के फ्लैट बुक कर लिए। जिसके पैसे की अदायगी भी हो गई। कम्पनी सूत्र बताते हैं कि 5 सितम्बर 2013 को केशव नगर की 376 गज की 127/529 में समरजीत श्रीवास्तव ने गुमटी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से प्लाट के कागज गिरवी रखकर 39 लाख रुपये का लोन मकान बनवाने के नाम पर ले लिया था। चूकि बैंक के पास जमीन के कागज थे। लिहाजा उसने पेमेंट कर दिया। दूसरी तरफ इस बिल्डिंग को रिहायशी आवाज दिखाकर कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठ-गांठ से नक्शा लेकर नीलम गैलेक्सी बनाकर 26 फ्लैट बेच डाले। जिनकी मिनिमम कीमत 30 लाख रूपये थी। इस तरह से गिरी हाल में 26 फ्लैटों से सात करोड़ रुपए वसूल लिये गये। जबकि नीलम नामक यह फर्म अगर चाहती तो बैंक की अदायगी उसी समय कर दी होती। किन्तु अब ऐसा नही हुआ। अब सात वर्ष बाद समयावधि पर बैंक को पूरी तरह से पैसा देना तो दूर दसवां भाग भी अदायगी में नही दिया तो इक्कतीस में नही दिया तो 31 लाख रुपये और अतरिक्त ब्याज की अदायगी के लिए बैंक ने उस कैम्पस के बाहर 19 मार्च को नीलामी की नोटिस लगा दी। जिससे 26 फ्लैट नीलम ग्लैक्सी के निर्माता को तलाशने में जुट गये है। किन्तु वह भूमिगत हो गये है। लिहाजा 19 मार्च को अगर नीलामी की कार्यवाही होती है तो फ्लैट स्वामित्व आर पार की लड़ाई पर अमादा है।
गैंजेस क्लब में होली मिलन समारोह सम्पन्न
कानपुर । आर्य नगर स्थित गैजेस क्लब क्लब में होली मिलन का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रमों मैं मुख्य अतिथि विजय कपूर के चेयरमैन क्लब विजय कपूर उपस्थित हुए। साथ फूलों की होली खेली और कहा कि होली आपसी प्रेम और सद्भावना का पर्व है हम सबको इससे प्यार से मनाना चाहिए चेयरमैन ने उपस्थित जनों को होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर इला अरुण वाधवा,नवीन मल्होत्रा,संदीप सिंह,अनूप जैन,सुरेंद्र भगत,डी0सी0 अहूजा, मोहित अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना आवासों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
कानपुर । जिलाधिकारी/केडीए उपाध्यक्ष डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने गंगा गंज पनकी ,महावीर नगर विस्तार योजना के तहत बने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने आवासो के कार्यो का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आवासों में रहने वाले लोगो की मूल भूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनको और सुव्यवस्थित किया जाये, उन्होंने कहा कि बालकनी में लगी ग्रिल जो 3 फिट की है जिसकी जगह 4 फिट किया जाये ताकि नीचे देखने मे व्यक्ति सुरक्षित रह सके, किचन में बर्तन व अन्य समान को रखने के लिए एक और अलमारी की तरह लोहे का खाना बनवाया जाये, बालकनी में कपडे फैलाने के लिए अलग से बाहर की तरफ लोहे की छड़ लगाने के साथ हुक भी लगाया जाये ताकि उन्हें कपड़े फैलाने में सुविधा रहे ।आवास में अंदर प्रवेश करते हुए लगाए गए टाइल्स कुछ ऊँचे थे जिसको स्लोप बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि कमरे में प्रवेश करते समय ठोकर न लगे ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इन आवासों के चारो तरफ ब्लाक वार बाउंडरी कराई जाए और उनमें प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने बाउंड्री के चारो तरफ छायादार पौध रोपण कराने के निर्देश दिये तथा सड़क के किनारे व डिवाइडर के बीच में भी पौधरोपण कराने के निर्देश दिये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां पर भी पार्क बनाया जा रहा है इन पार्को में बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम,बैठने की व्यवस्था कराते हुए विशेष तौर पर इन पार्कों में वृहद वृक्षारोपण कराते हुए पंचवटी वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान केडीए के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
शिक्षको को कोरोना से बचाव हेतु सामग्री उपलब्ध कराई जाए: कुलदीप यादव
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ संघ उत्तर प्रदेश की एक आपात बैठक आज पंडित परमानंद स्कूल श्याम नगर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना को एक महामारी घोषित किया गया है तथा प्रदेश विद्यालयों को भी 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा10 व कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से होना सुनिश्चित है मूल्यांकन केंद्रों पर भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित होंगे तथा भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न होगी जबकि कोरोना से बचाव के लिए जितने भी दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं उन पर भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाना प्रतिबंधित किया जा रहा है जबकि मूल्यांकन केंद्रों में भारी भीड़ इकट्ठा होगी आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाधिकारी महोदय से यह मांग करता है कि मूल्यांकन केंद्रों पर समुचित सफाई, व्यवस्था समुचित पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु एक डॉक्टरों का दल,पर्याप्त मात्रा मे सैनिटाइजर एवं उच्च क्वालिटी के मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए जिससे इस महामारी से बचाव कर मूल्यांकन कार्य किया जा सके संगठन यह भी मांग करता है कि यदि संभव हो तो जब इस महामारी का प्रभाव कुछ कम हो तब तक के लिए मूल्यांकन का आगे बढ़ा दिया जाए बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई रमाकांत कटिहार महेश बाबू आर के पांडे के0के0 चौबे एसबी शुक्ला संजय यादव चंद्रभान कटियार जसजीत कौर जसबीर कौर जीतेंद्र सिंह धर्मेंद्र बस्ती नीरज शर्मा अजय श्रीवास्तव बृजेंद्र यादव भागी राम यादव प्रताप सिंह अभय त्रिपाठी अन्वेष सिंह प्रशांत यादव सुरेश सिंह समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
एम0 ए0 सोलंकी मेमोरियल स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव
कानपुर । दलेल पुरवा स्थित एम0ए0 सोलंकी मेमोरियल स्कूल के वार्षिक उत्सव के सद्भ भावना से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में काजी शहर मौलाना आलम रजा नूरी उपस्थित हुए। मौलाना आलम रजा नूरी ने कहा कि देश की प्रगति में महजबी शिक्षा के साथ-साथ आज की रोजगार तालीम भी उतनी ही आवश्यक है जितनी की दुनिया भी चीजें यह ऐसा धन है जिसका ना कोई बंटवारा कर सकता है और ना ही छीन सकता है मदरसे के माध्यम से पढ़ाने वाले बच्चों में दीनी तालीम की नींव सोलंकी मेमोरियल स्कूल डाल रहा है शिक्षा इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से किफायती कीमत पर दे रहा है इस दौरान कोरियोग्राफी के माध्यम से देश की एकता को बल देने के लिए नाटकों का बड़े ही सुंदर ढंग से बच्चों ने पेश किया इसके अलावा देशभक्ति के गीतों पर बच्चों ने धमाल मचा कर प्रोग्राम को रोचक बना दिया जिससे श्रोताओंगणों की नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी एक के बाद एक प्रस्तुतीकरण तालियां बटोरी आज नगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ईश्वर का अमूल्य वरदान है व्यक्तित्व की पहचान होती है मुक्त जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त एसपी यादव ने व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को बताया समाजसेवी संस्था शकर वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षता नूरी शौकत ने कहा कि मुस्लिम समाज में बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता आने लगी है जिस पर उन्होंने स्कूल प्रबंधक के शिक्षा पर उठाए गए कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधक हाजी कौशल सोलंकी। ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हें स्कूल के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुर्तुजा ने किया। कार्यक्रम में मोहम्मद मुर्तुजा अबरार अली डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह नफीस जीशान अंसारी तौफीक अंसारी सिकंदर सिद्दीकी अजय अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
होली मिलन समारोह में दिखा सर्व धर्म सद्भाव
कानपुर । आज समाजसेवी पूर्व पार्षद मनोज सोनी के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है।
इस अवसर पर सर्वधर्म के लोगो को अभीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
समाजसेवी मनोज सोनी ने कहा कि होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है।
सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक आर्य नगर अमिताभ बाजपेई, सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, मनोज सोनी, हयात जफर हाशमी, महेश गुप्ता, दविंदर सिंह,विभोर शर्मा, पारस गुप्ता,अमर सोनी, करन कोहली, गगन दीप सिंह,सवि गांधी आत्मजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि लोग रहे।
दरोगा राम भवन को जौहर एसोसिएशन ने किया सम्मानित
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर नगर के थाना बजरिया के चौकी प्रभारी फूलमती तिराहा राम भवन तिवारी की विगत दिनों थाना क्षेत्र के सीसामऊ चौराहे पर चार पहिया वाहनों की टक्कर की सुचना पाकर पहुंचे थे। दरोगा ने ना केवल मानवता की मिसाल पेश की बल्कि पुलिस विभाग की अच्छी छवि को दर्शाया।
राम भवन तिवारी ने घायलों को सबसे अपने निजी वाहन मे बठाया और हैलट अस्पताल ले पहुंचें जहां स्टेचर की कमी होने पर उन्होंने घायलों को अपनी पीठ पर लादकर इलाज शुरू कराया।
उनके इस सरहानीय कार्य को देखते हुए आज जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना बजरिया पहुंच कर उनका सम्मान किया और प्रशस्ति पत्र देकर दरोगा का मनोबल बढाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को तिवारी जी से सीख लेनी चाहिए और अपनी छवि को जनता की नजर में और बेहतर बनाना चाहिए।
इस मौके पर हयात ज़फ़र हाशमी के अलावा इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, डॉ ज़फर खान, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी, ज़मीर खान, फैजान डीके आदि थे।
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति कराएगा 500 गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क प्रवेश
शावेज़ आलम
कानपुर 14 मार्च अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिजन अथवा अन्य कारणों से ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में मुफ्त दाखिला कराने की योजना बनाई है जिस क्रम में कानपुर नगर में 500 गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में बताया के शिक्षा के अधिकार अधिनियम में उल्लेखित हैं कि स्कूलों द्वारा 25 फ़ीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि ऐसे स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को ना तो प्रवेश दिया जा रहा है और ना ही इसके लिए कोई भी प्रयास किया जा रहा है जिससे ऐसे बच्चों को प्रवेश मिल सके जिस कारण इन स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश की संख्या शून्य है जिसको ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दिलाने की योजना बनाई गई है । रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि अगर परिजन अलाभित समूह अथवा दुर्बल वर्ग से है और उनके बच्चे की उम्र अप्रैल 2020 को 3 वर्ष से अधिक एवं 6 वर्ष से कम है जो नर्सरी केजी एवं कक्षा 6 वर्ष से अधिक और 7 वर्ष से कम हो तो कक्षा 1 में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों में फ्री शिक्षा पाए और काफी किताबें हेतु अभिभावकों के खाते में ₹5000 वार्षिक अनुदान भी दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि अलाभित समूह के लिऐ योग्यता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांग विधवा पेंशन प्राप्त करता निराश्रित बेघर हुआ निशक्त बच्चा पात्र हैं इसके लिए उपरोक्त का लाभ लेने के निवास लिए प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करना होगा रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा देश मैं प्रत्येक 6 से 14 वर्ष छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं उसे मुफ्त एवं अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के उद्देश्य से मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 मैं बनाया गया । साथ ही उन्होने बताया कि देश मैं बच्चों को शिक्षित करने हेतु भारत सरकार द्वारा मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम लागू हुए कई वर्ष बीत गये लेकिन हमारे देश के बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित है जिससे कई प्रमुख कारण हैं इनमें से एक गरीबी और जागरूकता कि कमी भी है और स्कूलों तक बच्चों कि पहुंच ना बन पाने मैं प्रत्यक्ष रूप से अभिभावक भी जिम्मेदार हैं ऐसे क्षेत्र मैं शिक्षा से वंचित बच्चों के मामले को चाइल्ड लाइन तक पहुंचना है ताकि ऐसे बच्चों और उनके परिजनों की काउंसलिंग करके उन्हें शिक्षा से जोड़ना और उनका पुनर्वासन करना है ।
सरकार और विपक्ष में शुरू हुआ पोस्टरवार
आशीष अवस्थी…..
लखनऊ/सपा से एक कदम आगे जाते हुए कांग्रेस ने सीधे मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को ही दंगाई कहकर घेरना शुरू कर दिया है, कल योगी सरकार द्वारा अध्यादेश लाने पर कांग्रेस ने पूरे शहर में पोस्टर लगाकर इनसे भी वसूली की माँग की। कांग्रेस ने सरकार को उसके घर में घेरते हुए ही भाजपा दफ्तर पर पोस्टर लगाते हुए सरकार को चैलेंज किया,वहीं तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अंबेडकर प्रतिमा,नगर निगम,दारूल शफा ,लखनऊ विश्वविद्यालय सहित दर्जन भर जगहों में योगी सरकार द्वारा लगाये गये पोस्टर्स के समांतर पोस्टर्स लगाये। यह पोस्टर्स कांग्रेस के युवा नेता सुधान्शु बाजपेयी द्वारा जारी किये गये हैं।
सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश संविधान प्रदत्त निजता के अधिकार को चुनौती है, इसके लिए पुनः सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ याचिका डाली जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री कैबिनेट में जो अध्यादेश लेकर आये हैं ,वह सीधे जनादेश का दुरुपयोग है, संविधान में विधायिका को जो विशेषाधिकार दुर्लभतम परिस्थितियों के लिए दिया गया है,योगी सरकार उसका उपयोग निजी अहंकार को तुष्ट करने के लिए कर रही हैं,जो लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए बेहद खतरनाक है। लेकिन जो संविधान मुख्यमंत्री को अध्यादेश लाने का अधिकार देता है,उसी के आर्टिकल 14 के तहत मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री सहित भाजपा के विभिन्न नेताओं पर भी विभिन्न मामलों में दंगों के मुकदमें दर्ज हैं,तब स्वाभाविक ही इनसे भी इसी अध्यादेश के तहत वसूली होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री समेत पूरी भाजपा को संविधान और न्यायपालिका में भरोसा नहीं हैं,इसीलिए वह बार बार न्यायपालिका का अपमान और संविधान का मखौल उड़ाते हैं।
- « Previous Page
- 1
- …
- 292
- 293
- 294
- 295
- 296
- …
- 330
- Next Page »