कानपुर । समाज कल्याण सेवा के अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई, पवन गुप्ता, करिश्मा ठाकुर, शाकिर अली उस्मानी, पास्टर जितेंद्र सिंह उपस्थित हुए ।धनीराम पैंथर ने कहा कि समाज कल्याण सेवा समिति विगत वर्ष 2009 से कानपुर नगर तथा वर्ष 2010 से कानपुर देहात में दवाई लाशों का सम्मान उनके धर्म अनुसार अंतिम संस्कार करता रहा है लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराना विचार में कब आया जब लखनऊ आते जाते समय देखने में आया कि गंगा नदी के पुल पर एक ठेले में तीन से चार लाशें नदी के अंदर पुल से दी जाती है पानी में छपा की आवाज होते ही उन लाशों पर कुत्ते व कीड़े मकोड़े लाशों को नदी घाट के किनारे तक ले जाते हैं और नोच नोच कर खाते हैं इंसानों के साथ जानवर से भी बदतर व्यवहार देख कलेजा मुंह को आ गया यही से मन में जागृति उत्पन्न हुई कि ना तो कोई लावारिस पैदा हुआ और ना ही कोई लावारिस मरेगा। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मानवता इंसानियत भाईचारा बने और इंसान इंसान के काम आए इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही यही संदेश हमारा । गोष्टी के दौरान मौलाना क़ुददूस हादी , हरविंदर सिंह लॉर्ड, विधायक अमिताभ बाजपेई,पास्टर जितेंद्र सिंह,सुलेमान,राजेश सिंह,करिश्मा ठाकुर,पवन गुप्ता,आनंद गुप्ता,श्रवण कुमार, गुड़िया आदि लोग मौजूद रहे।
इस्लाम,व धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर डीएम//डीआईजी को दिया ज्ञापन,रासुका की मांग
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में आज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बह्रम देव तिवारी व पुलिस उप महानिरीक्षक अंनत देव तिवारी को ज्ञापन सौंपा और इस्लाम धर्म, पैगम्बरों, मुस्लिम औरतों के विषय में फेसबुक पर अभ्रद टिप्पणी करने वाला आसमाजिकतत्व तेजस्वी बघेल सहित उसकी फेसबुक पोस्ट पर समर्थन करने वाले शुभम तिवारी, हिंदू विवेक विश्वकर्मा, रजत पंडित बादशाह, अवि शुक्ला, पं अनुराग मिश्रा, अलोक साहू, कृष्णा वर्मा पर मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि साम्प्रदायिक मौहोल खराब करने, दंगा, बलवा, धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने, जान से मारने की धमकी देने आदि, नफरत फैलाने वाला तेजस्वी पर तत्काल रासुका के तहत कार्यवाई की जाए।
हाशमी ने कहा कि इस्लाम धर्म, अल्लाह, पैगम्बरों पर अशोभनीय टिप्पणी व खुलेआम धमकी दिये जाने पर कार्यवाही करते हुए रासुका लगाई जाए।
ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, इखलाक अहमद डेविड,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान, शहनावाज अन्सारी,आदिल कुरैशी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फुजैल, नदीम सिद्दीकी, इमरान खान छंगा पठान आदि लोग मौजूद थे।
जन समस्याओं पर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिलक हाल से सैकड़ों संख्या में काँग्रेस जनो ने कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च कर पेट्रोल डीज़ल की बढ़ी हुई। कीमतों को कम करने, आँधी व ओला वृष्टि से पीड़ित किसानो को मुआवजा देने और मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की।जानकारी देते हुए अभिनव तिवारी ने बताया कि हांथों में तिरंगा झंडा थामे और सरकार विरोधी नारे लगाते कॉंग्रेस जनो का काफिला तिलक हाल से निकल कर मेसटन रोड, कोतवाली, बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां पर भीड़ को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की आम जनता जहां महंगाई से त्रस्त है। कनिष्क पांडे ने बताया कि वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद सरकार पेट्रोल डीज़ल पर बेतहाशा एक्साइज ड्यूटी लगा कर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए की कॉंग्रेस सरकार में जब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर प्रति बैरल 107. 9 डालर थी। तो काँग्रेस सरकार ने देश की आम जनता को पेट्रोल 71 रुपये 41 पैसे व डीज़ल 55 रुपये 49 पैसे में उपलब्ध कराया था। पुनीत राज शर्मा ने कहा कि तब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी भी मात्र 9 रुपये 20 पैसे और डीज़ल पर 3 रुपये 6 पैसे कॉंग्रेस सरकार ने निर्धारित की थी. लेकिन आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अत्यंत नीचे स्तर पर मात्र 32 डालर है। तो भाजपा सरकार पेट्रोल 75 रुपये 57 पैसे और डीज़ल 65 रुपये 51 पैसे बिकवा कर आम जनता को जम कर लूट रही है. उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल पर जो एक्साइज़ ड्यूटी 9 रुपये 20 पैसे की बजाय भाजपा सरकार 22 रुपये 98 पैसे और डीज़ल पर 3 रुपये 6 पैसे एक्साइज ड्यूटी की बजाय सरकार 18 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर वसूल रही है. यह भाजपा की महान लूट है।
कनिष्क पांडे ने कहा कि ने इससे संबंधित एक नौ सूत्रीय जो ज्ञापन जो राष्ट्रपति को संबोधित था जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम को सौंपा. जिसमें ओला वृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा और मारे गए किसानों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, अभिनव तिवारी, कनिष्क पांडे, पुनीत राज शर्मा, कमल शुक्ला बेबी, के के तिवारी, इकलाख अहमद डेविड, अशोक धानविक आदि शामिल थे।
सार्वजनिक संपत्ति जुर्माने में आरोपियों से 175188₹ वसूले गए
कानपुर । शहर में सीएए के विरोध में हिंसा के दौरान यतीमखाना चौकी पर आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों से जिला प्रशासन ने 80,856 रुपए की वसूली की है, प्रति व्यक्ति 13476 का जुर्माना वसूला जाना था। बवालियों ने यह रकम ड्राफ्ट के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंप दी है।
वहीं इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए एसपी राजकुमार ने बताया है कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था । जिसके लिए एक टीम गठित की गई थी। उस टीम ने 2 लाख 83 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए 21 लोगों को नोटिस जारी किया था। उसी में 6 आरोपियों ने यासीन,अरमान ,इरफान, दिलशाद, गुरजीत और लियाकत ने अपना-अपना 13476 रुपए कार्ड बनवा कर कल जिला प्रशासन को सौंप दिया था । आज 7व्यक्तियों ने 94332₹ तथा अब तक 13 व्यक्तियों ने कुल 175188₹ अपर जिला मजिस्ट्रेट कानपुर नगर के यहां आज अदनान,मो ताहिर,इलू भारतीय,आकिल अलि, आसिफ खान,रिहान,साबिर ने बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से जमा किया है बाकी आरोपियों से जल्दी बची हुई राशि वसूली जाएगी ।
आसाम की लड़की के साथ रेप के प्रयास मामले में पुलिस ने किया खुलासा
कानपुर । 15 तारीख को आसाम से लाई गई युवती के साथ 6 बंगलिया के खाली पड़े बंगले में 5 लोगों ने रेप का प्रयास किया था जिससे काफी हड़कंप मच गया था और पुलिस इस मामले को पहले तो दबाने में लगी रही लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते मीडिया का भी काफी दबाव रहा जिसकी वजह से एसपी वेस्ट ने इस मामले का खुलासा करते हुए 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया वह इसमें मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कर रही है मगर अभी भी कई सवाल ऐसे हैं जिसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है पुलिस ने उसका मेडिकल भी करा लिया है पुलिस का कहना है कि जैसा पीड़िता चाहेगी हम वैसा ही करेंगे पीड़िता अभी पुलिस की निगरानी में ही रह नहीं है और उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है जो जल्दी ही कानपुर पहुंच सकते हैं ।
ये था पूरा मामला
शहर के बड़े बड़े घरानो के लड़के बाहर से लड़कियों को इवेंट के नाम पर बुलाकर उनका शोषण करने का कारनामा कर रहे है इसका खुलासा आज तब हुआ जब आसाम की एक लड़की से खाली पड़े बंगले में गैंगरेप की कोशिस की गई थी । ये लड़की इवेंट कराने के नाम पर आसाम से कानपूर बुलवाई गई थी लड़की को बुलाने वाले शहर के करोड़पति घरानो के लड़के है । रात की इस घटना को पुलिस शुरू से छिपाने में लगी रही मीडिया को जानकारी होने के बाद पुलिस ने 354,376 की धारा में एफआईर दर्ज की थी
शहर के महिला थाने में पुलिस की सुरक्षा में अपनी आपबीती बताती ये आसाम की वो लड़की है जिससे कानपूर के चार रईस घरानो के लड़को ने रेप और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था शहर के करोड़पति घराने के लड़के अमित अग्रवाल ने इस लड़की को 13 तारीख को इवेंट के बहाने फ्लाइट से कानपूर बुलवाया था । कानपूर में दो दिन तक लड़की से कई रेसॉर्ट में इवेंट करवाए गए इसके बाद बीते रविवार को रात को अमित अग्रवाल ने लड़की को खाली पड़े बंगले में लाकर रेप करने की कोशिश की इस दौरान लड़की के कपडे तक फाड् डाले लड़की ने किसी तरह बचकर बाहर आकर चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगो ने लड़की को बचाया इस दौरान अमित और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे । रात की इस घटना को पुलिस पूरी तरह छिपाने में लगी रही लेकिन मीडिया को जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया था । पुलिस ने इसके बाद तुरंत छेड़छाड़ और रेप की धारा में एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही शुरू की पुलिस ने बंगले से आरोपियों की दो लग्जरी गाड़िया बरामद की थी । पुलिस अभी सिर्फ अमित द्वारा लड़की से रेप के प्रयास की बात कह रही है बाकी से छेड़छाड़ का आरोप बता रही है पुलिस का कहना जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी
पुलिस मीडिया को न लड़की से बात करने दे रही थी न आरोपियों की कोई जानकारी दे रही थी
कानपुर की डिजिटल हज ट्रेनिंग रद्द
कानपुर 17 मार्च हिंदुस्तान में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगो में संक्रमण के फैलाव/बचाव को ध्यान में रखते हुए कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी के भीड़भाड़ वाली जगहो व समारोहों सेमिनारों से परहेज़ करने की गुज़ारिश के कारण एम०एन०के० फांउडेशन के तत्वावधान में कानपुर नगर में 2020 की प्रथम डिजिटल हज ट्रेनिंग 21 मार्च 2020 मर्चेंट चेम्बर हाल, सिविल लाइंस मे आयोजित होने वाले प्रोग्राम को रद्द कर दिया है । यह जानकारी एम०एन०के० फांउडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान और मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने दी और कहा कि फिलहाल डिजिटल हज ट्रेनिंग का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है । प्रोग्राम के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी ।
टॉप टेन अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
कानपुर । बिठूर पुलिस ने शातिर टॉप टेन अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस अस्पताल ले गयी और इलाज के बाद दोबारा उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट का माल,चेकबुक औऱ कई बैंक के एटीएम बरमाद किए। घायल बदमाश पर चोरी,लूट,हत्या के प्रयास और गैंगेस्टर सहित डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
बिठूर थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना चोरी के मामले में वांछित चल रहे सोनू शुक्ला उर्फ सोम शुक्ला को गिरफ्तार किया था । पुलिस का दावा है कि देर रात उसे चोरी के माल की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी । तभी रास्ते में सोनू ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर पुलिस पर फायरिंग कर दी । जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली सोनू के पैर में लगी जिसके बाद वह घायल हो कर गिर गया । जिसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा हिरासत में लिया । पुलिस को उसके पास से सोने के हार,चेकबुक औऱ कई एटीएम कार्ड बरामद हुए।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर अस्पताल ले गयी। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोनू बिठूर थाने का टॉप-10 अपराधी है। जिस पर बिठूर थाने में हत्या,हत्या के प्रयास,लूट,एनएसए,शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस सहित 18 मामले दर्ज हैं।
वार्ड 110 में दुर्घटनाओ से त्रस्त जनता ने स्वयं उठाया पैच वर्क का ज़िम्मा
कानपुर । क्षेत्रीय चुनाव जब आता है तो बहुत से सेवक, बेटा नुमा नेता सामने आते हैं । परंतु चुनाव के बाद हारे हुए प्रत्याशी तो नज़र आ जाते हैं लेकिन उन के पास बहाना होता है कि हम हार गए परन्तु क्षेत्रीय जनता जिस पर भरोसा दिखा कर जीताती है वो ईद का चांद हो जाता है ये समस्या जब और घातक हो जाती है जब मुस्लिम क्षेत्र में परिसीमन के कारण वो सीट महिलाओं सीट हो जाती है जिस के कारण क्षेत्रीय नेता अपनी पर्दानशी घर की औरतों को अपने नाम से मैदान में उतारते हैं । पर्दानशी होने के कारण ये महिलाएं न नगर निगम के सदन में अपनी आवाज़ उठा पाती न क्षेत्रीय समस्या और समस्याओं से जूझना पड़ता है क्षेत्रीय जनता को ऐसा ही एक वार्ड जो क्षेत्रीय समस्या से जूझ रहा है । इन क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नही । इस क्षेत्र के विधायक के गुमशुदा के पोस्टल चमनगंज में भी लग चुके हैं । वहीं पार्षद पति जो अपने क्षेत्र में सब से ज्यादा विकास का दम भरते हैं लेकिन इन के इस दम को चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ करती है ।
हम बात कर रहे हैं वार्ड 110 हाता गमम्मू खान अज़ीम बनिया का मैदान की जहाँ रोड इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है जिस के कारण आये दिन कोई न कोई घायल हो रहा है हाते के अंदर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से परेशान जनता ने जब देख लिया के कोई ज़िम्मेदारी नही ले रहा है और आये दिन इस मार्ग से गुजरने वाली सैकड़ों महिलाएं और स्कूल जाने वाले नंन्हे नंन्हे मासूम बच्चे आये दिन दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे हैं । आज फिर एक महिला का पैर मुड़ने से उनके फ्रैक्चर हो गया तो
हर दिन होने वाली दुर्घटनाओ से त्रस्त जनता ने स्वयं उठाया पैच वर्क का ज़िम्मा समाज सेवी अरशद रिज़वी जिनका मकान बन रहा है उन्होंने खुले दिल से एलान किया के जितना मेटीरियल चाहिए सब मेरे वहां से लीजिये और सारा रिपेरिंग का काम कीजिये जिस पर मोहल्ले के सम्मानित लोगो ने एकजुट होकर आज ही सारा काम करने बीड़ा उठाया लिया और इस समस्या को अपने स्तर से कुछ हद तक कम कर लिया है ।
अरशद रिज़वी,अब्दुल अजीज मास्टर,हमज़ा जावेद,शेरू अंसारी,आरिफ अंसारी,बन्ने भाई ,नॉशाद अंसारी आदि लोग अपना काम छोड़ कर क्षेत्रीय पेचवर्क में लगे रहे ।
हयात ज़फ़र पहुचे बिंदकी, रानू तिवारी गिरफ्तार
पैगम्बरे इस्लाम व मक्का शरीफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बिन्दकी का रानू तिवारी गिरफ्तार
तौहीन ए रिसालत बर्दाश्त नही – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी आज टीम के साथ बिन्दकी पहुंचे कोतवाली बिन्दकी मे कोतवाल नंदलाल सिंह को तहरीर देकर पैगम्बरे इस्लाम हुज़ूर नबी करीम सल्लललाहो अलैहे वसल्लम व अरब मुल्क के पवित्र स्थल मक्का शरीफ के विषय में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रानू तिवारी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया व उसको गिरफ्तार कर जेल भिजवाया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम की शान मे रानू तिवारी ने तौहीन की है पूरी दुनिया मे अरबो की तादाद मे पैगम्बरे इस्लाम के मानने वाले हैं बिन्दकी परिक्षेत्र मे रहने वाले शरारती एवं सामाजिक तत्व खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बताने वाला रानू तिवारी द्वारा अपनी फेसबुक टाईम पर एक पोस्ट डाला है जिसमे उसने पैगम्बरे इस्लाम की शान के खिलाफ लिखा है इस तरह की तौहीनी जुम्ले से करोड़ो मुसलमानो मे आक्रोश व्याप्त है मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगम्बरे इस्लाम व पवित्र स्थल मक्का शरीफ की शान मे की गई तौहीन को कतई बर्दाश्त नही करेगा। तहरीर देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मेराज अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान,अरसलान जाफरी,मोहम्मद ईशान, आसिफ खान, शहनावाज अन्सारी, जमीर खान, वली अंसारी फ़ैज़ कुरैशी इमरान मंसूरी शोएब राइन तनवीर खान आदि लोग मौजूद थे।
न्यायालय प्रवेश में सी०ओ०पी०कार्ड मान्य करने की मांग
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक दि लायर्स एसोसिएशन में आज प्रदेश भर की हड़ताल और हाथों में लाल पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के संबंध में हुई जिस में बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर पूरे देश में अधिवक्ताओं का सीओपी0कार्ड बना था किन्तु जिला न्यायालयों में सुरक्षा के नाम पर अलग से कार्ड बनाया जाना अनुचित है । सी0ओ0पी0कार्ड को ही मान्यता दी जानी चाहिए उसके लिए और अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना का प्रतिवर्ष मिलने वाला 40 करोड़ समय से जारी न करने से 500 से अधिक दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाली हितलाभ धनराशि प्राप्त नहीं हो पा रही है । प्रदेश सरकार ने सामूहिक बीमा योजना की उम्र 60 से 70 वर्ष कर दी किंतु उसके अनुपात में धन जारी न करने से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को समय से हित लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं सरकार तत्काल सामूहिक बीमा योजना का धन 80 करोड़ जारी करें और जिला न्यायालयों में प्रवेश हेतु सी0ओ0पी0 कार्ड को मान्यता प्रदान हो । इसके लिए हम कानपुर के अधिवक्ताओ ने लाल पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । प्रमुख रूप से एस० के० सचान ,बनवारी लाल पाल,विनय मिश्रा,मनोज द्विवेदी,राकेश तिवारी,अनूप सचान,सुरेश सचान,मो० कादिर खा,एस०टी ०हुसैन,मो० इमरान,यशू शुक्ला,हरि शुक्ला,सुधीर बाजपेई ,फिरोज आलम आदि रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 290
- 291
- 292
- 293
- 294
- …
- 330
- Next Page »