• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

जरूरतमंदों को प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बांटी भोजन सामग्री

March 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । इस समय सारा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से फैली महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया गया है लॉकडाउन के कारण प्रभावित होने वालों में वह तबका सबसे ज्यादा परेशान है जो रोज कमाने और खाने वाला है आज उनके पास काम नहीं है जिस कारण उनके पास पैसा नहीं है इसलिए उन घरों के चूल्हे बड़ी मुश्किल से जल पा रहे हैं इसको देखते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई ने नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क के सामने जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन सामग्री वितरित की इसमें दाल चावल आटा सब्जी आदि शामिल रहा इस अवसर पर अवनीश दीक्षित ने कहा की कोरोना वायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है इससे लड़ने की जिम्मेदारी हम सब की है हम सबको यह देखना है कि इस कठिन परिस्थिति में किसी भी घर का चूल्हा ठंडा ना रहे इसलिए प्रेस क्लब द्वारा जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित की गई है और आगे भी की जाती रहेगी मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि इस कठिन घड़ी में कानपुर प्रेस क्लब हर उस व्यक्ति के साथ है जो जरूरतमंद है यदि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह किसी भी समय प्रेस क्लब में संपर्क कर सकता है भोजन सामग्री वितरण के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई कार्यकारिणी सदस्य हनुमंत सिंह पिंटू,भानु प्रताप,इरशाद सिद्दीकी,मणि,एमएम मालवीय साथ-साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की भेंट

March 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान

कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज काँग्रेस जनो के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी नगर आवास पहुंच कर एक ज्ञापन दिया जिसमें कोरोंना संदिग्धों के लिए कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल को अस्थाई आश्रय स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।ज्ञापन में कहा गया है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी कोरोंना जैसी वैश्विक महामारी से जंग लड़ने और नगर वासियों को कोरोंना के प्रकोप से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अपने सीमित संसाधनों से पहले ही प्रयासरत है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से कहा है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी नगर में कोरोंना संक्रमितों, उनकी स्क्रीनिंग और आश्रय स्थलों को लेकर काफी चिंतित है! कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मेस्टन रोड स्थित कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल, जिसकी स्थापना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पं0जवाहर लाल नेहरू एवं उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कर कमलों से द्वारा हुआ था।उसे निःशुल्क रूप से कोरोंना संदिग्धों के आइसोलेशन,स्क्रीनिंग, क्वांरंटीन एवं अस्थायी आश्रय स्थल हेतु देने का प्रस्ताव करती है।ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि तिलक हाल में कारोंना संदिग्धों के लिये लगभग 100 बेड की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है! जिला प्रशासन को अस्थायी बायोमेट्रिक शौच व स्नानघर की व्यवस्था अपने स्तर से करनी होगी! कॉंग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के उक्त प्रस्ताव पर विचार कर सूचित करें।प्रतिनिधि मंडल में इकबाल अहमद, अशोक धानविक व के0के0तिवारी रहे।

Filed Under: Politics

गरीब असहाय लोगों में खाद्य सामग्री वितरण

March 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में उनके निजी आवास पर सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की गई! संजय सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से पूरे देश में लोगों के अंदर भय व्याप्त है,देश के प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों के हित के लिए लॉक डाउन किया जाना सराहनीय कदम है,देश की जनता को इस लॉक डाउन का पालन करना चाहिए,कोरोना वायरस से लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घरों में रहना पड़ रहा है,सभी व्यापार ठप हो चुके हैं,देश की गरीब जनता तो पहले से ही परेशान थी, उसी में कोरोना जैसी बीमारी आ जाने से गरीबो पर दोहरी मार पड़ गई है,ऐसे में उनके पेट की आग कैसे बुझेगी,इस पर सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाना पड़ेग।उन्होंने कहा ऐसे में सबसे बड़ा दान अन्नदान है यदि मेरी ऐसी सेवा करने से किसी गरीब का पेट भर जाए तो मैं इसको अपना सौभाग्य समझूंगा। साथ ही साथ जो लोग पैदल यात्रा करके अपने घरों की ओर जा रहे हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे लोगों की कोरोना वायरस की जांच करवा कर उनको उनके घर पहुंचाएं। खाद्य सामग्री वितरण में संजय सिंह, अजय शुक्ला, हिमांशु सिंह, गोलू पंडित रहे।

Filed Under: Politics

जानवरो को भूखा न रहने दें-जितेंद्र जायसवाल

March 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के चलते जहां एक तरफ जनता भूखमरी का सामना कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जानवर भी भूख से तड़प रहे हैं। देश की जनता के लिए कई संस्थाओं ने राशन का इंतजाम किया है तो वही जानवरों का भी पेट भरने के लिए कानपुर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने जनता से अपील की है,उन्होंने कहा आप आने घर के आस पास आवारा भूखे घूम रहे जानवरो के खाने पीने का ध्यान रक्खे उनको आप की मदद की इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है क्यो की इस समय सभी होटल रेस्टोरेंट बन्द है लोग भी घर से नही निकल रहे है, जिस कारण जानवरों को खाने को कुछ नहीं मिल रहा है। इस लिए जानवर भूखे प्यासे घूम रहे है।

Filed Under: Politics

उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर कानपुर सेंट्रल रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों को मिठाई एवं गुब्बारे बांटकर उत्सव मनाया गया

March 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍✍✍

✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर 18मार्च आज आदित्य योगी नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने के अवसर पर आज रेलवे प्लेटफार्म पाठशाला के बच्चों को मिठाई एवं गुब्बारे बांटकर उत्सव बनाया गया कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आसपास की मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब असहाय बच्चे जो की रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला में अंशकालिक अध्ययन भी करते हैं के बीच मनाया गया तथा उन्हें बताया गया कि जरूरत पड़ने पर उनको किसी भी प्रकार की सहायता के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के सतीश चंद्र गुप्ता द्वारा बच्चों के बीच लड्डू एवं गुब्बारे वितरण करके किया गया !
रेलवे चाइल्डलाइन 1098 के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि संस्था परिवार विगत 40वर्षों से बच्चों के लिए कार्य कर रही है एवं संस्था का प्रयास रहता है कि वह अधिक से अधिक गरीब एवं असहाय बच्चों तक अपनी पहुंच बनाएं एवं उनकी मदद कर सकें ।
रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान ने जन सामान्य की अपील की कि वे यदि किसी असहाय बच्चे को देखते हैं यह मदद की जरूरत है तो वह चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर अवगत करा सकते हैं संस्था व चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, रेलवे चिल्ड्रन के निदेशक कमल कांत तिवारी, रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक गौरव सचान ,मंजू लता दुबे,सुषमा शुक्ला दिनेश सिंह ,उमाशंकर ,प्रदीप अनीता तिवारी ,संगीता सचान ,रीता सचान ,नारायण दत्त ,अनामिका मिश्रा सिटी चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Uttar Pradesh News

कोरोना : कानपुर नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान शुरू

March 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । देशभर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस के कहर से कानपुरवासियो को बचाने के लिए कानपुर नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया शहर में कूड़ा उठाने वाली लगभग 200 कूड़ा गाड़ियां अब कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी । इन गाड़ियों को आज महापौर प्रमिला पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि लोग कोरोना वायरस से डरे नहीं बल्कि जागरूकता एव सुरक्षा साधनों का प्रयोग कर इससे लड़े सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं और लोग जागरूक होकर इस बीमारी का शिकार होने से बचे नगर निगम द्वारा शहर में तीन जगह अस्पतालों की व्यवस्था की गई है जहां पर इसके लक्षण दिखाई देने पर लोग अपना उपचार फ्री में करा सकते हैं ।

Filed Under: Kanpur News

दो एटीम हैकर गिरफ्तार 1 फरार

March 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । अगर आप एटीएम से पैसे निकाल रहे है तो रहिए होशियार क्योंकि पैसा निकलते वक्त अगर कोई आपके पीछे खड़ा है तो वो बड़ी सफाई से आपका अकाउंट पलक झपकते साफ़ कर सकता है । हम आपको डरा नहीं रहे है बल्कि ऐसी कई घटनाएं आप के सज्ञान में होगी । इसी तरह की एक घटना का खुलासा चौबेपुर पुलिस और साइबर क्राइम ने दो ऐसे ही शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर किया है । पकडे गए दोनों शातिर अपराधी एटीएम से पैसे निकाल रहे लोगो के पीछे खड़े होकर उनका पासवर्ड देखकर बहाने से एटीएम बदल लेते थे,जिसके बाद दुसरे शहर में जाकर पैसा निकाल लेते थे एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी का भतीजा एटीएम से पैसा निकालने गया था | एटीएम में मदद के नाम पर एक व्यक्ति ने उनका कार्ड बदल कर लगभग नौ लाख की धनराशि निकाल ली | जनपद की पुलिस और साईबर सेल की टीम ने उपेश सिंह भदौरिया,दीपक कुमार दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह फरार है । इन के एकाउंट से चार लाख पचास हज़ार₹ मिले है । और रकम से जो सामान खरीदा गया है वो भी बरामद किया है । इन के पास से एक रिवाल्वर का लाइसेंस भी मिला है

Filed Under: Kanpur News, Uncategorized

डंकन के निदेशक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारी,मौत

March 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर के फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (डंकन) के डायरेक्टर ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली । कैंट स्थित रेस्ट हाउस में हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में उन्हें सर्वोदयनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई वहीं, इस मामले में अभी कोई खुलकर बातचीत करने तैयार नहीं है ।

स्वरूपनगर में रहने वाले सुनील कुमार जोशी पनकी स्थित कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (डंकन) के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह वह घर से नवशील अपार्टमेंट के पास स्थित विभागीय रेस्ट हाउस गए थे ऐसी चर्चाएं हैं कि वहां पर कंपनी के अन्य अफसर भी थे रेस्ट हाउस में सुनील कुमार जोशी ने वेटर से पानी मांगकर पिया और फिर बाथरूम चले गए बाथरूम में जाने के बाद तेज आवाज लोगों को सुनाई दी लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया जब काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खोला तो यहां के कर्मचारियों ने किसी तरह दरवाजा खोला कर्मियों ने देखा कि बाथरूम के अंदर सुनील कुमार जोशी खून से लथपथ पड़े हुए थे और पास में ही उनकी पिस्टल पड़ी हुई थी । इससे यहां पर हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि सुनील कुमार जोशी की कनपटी पर गोली लगी है आनन फानन में उन्हें सर्वोदयनगर स्थित नर्सिंग होम लाया गया । यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर कैंट पुलिस ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है । सुनील कुमार जोशी ने खुद को गोली क्यों मारी,इस बारे में अभी कोई खुलकर बात करने को तैयार नहीं दिखा ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना विनाशाय महायज्ञ का हुआ समापन्न

March 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रकृति का दोहन हमने निर्ममता से कर मानव जाति को समाप्त करने हेतु कोरोना समेत भावी वायरस को पल्लवित और पोषित करने का काम किया है । उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योत इंडिया व गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ शाकाहार अपनाओ मानव जाति बचाओ अभियान के तहत महाराणा मंदिर रावतपुर कानपुर में आयोजित कोरोना विनाशाय महायज्ञ के समापन सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा आगे जोर देकर कहा कि अब केवल अंतिम उपाय मानव जाति को कोरोना समेत भावी वायरसों से बचने हेतु प्रकृति को संरक्षित ही करना होगा वरना आने वाली पीढ़ियां हमें किताबों में रिसर्च करेंगी, इससे पूर्व को रोना विनाशाय महायज्ञ को विधि-विधान से महंत राम अवतार दास ने संपन्न कराया महंत ने सभी साधकों से कहा कि हम सबको जीवन में 11 पेड़ लगाने हैं और शाकाहारी प्रकृति पूजक बनना होगा l समाजसेवी राकेश चौरसिया ने कहा कि हमारी भोग वादी प्रवृत्ति ने जल ही नहीं बल्कि भू और वायु को भी जहरीला बना दिया ,और तो और रोगों पर दवाइयां बेअसर हो रही हैंl यज्ञ के बाद जोरदार नारे मुन्नालाल ने लगाए , कोरोना वायरस को मिटायेंगे भारतीय जीवनशैली अपनाएंगे जल जंगल और जमीन को बचाएंगे मानव जीवन खुशहाल बनाएंगे ।
योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को शपथ कराने से पूर्व कोरोना वायरस से कैसे बचें और लोगों को भी बचाएं इस पर विस्तार से प्रकाश डाला और नमस्ते भारत कहने और कहलाने का संकल्प भी दिलाया अन्य भाग लेने वाले प्रमुख स्वास्थ्य प्रेमी उमेश शुक्ला,रवि शुक्ला,अजीत,मुन्ना चौरसिया, राकेश चौरसिया,अनिल सैनी इत्यादि लोग रहे।

Filed Under: Kanpur News

आदर्श लोकदल के विज्ञान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

March 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आदर्श लोकदल दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर कुमार कमलापुरी कार्ड जागृति होटल सिविल लाइंस कानपुर में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि बटेश्वर कुमार कमलापुरी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर पूरे प्रदेश में 10 लाख दिव्यांगों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए कहा गया है आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते कानपुर की 407 टेनरिया लगभग 15 माह से बंद चल रही है जिसमें चलते 15,000 करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है टेनरिया बंद होने के कारण मालिक एवं मजदूर दोनों बेरोजगार हो गए हैं उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को ₹500 प्रति मासिक सहायता दी जाती है उसको बढ़ाकर ₹3000 किया जाए और इसी के साथ तलाकशुदा महिला दहेज पीड़ित महिलाओं को ₹500 की जगह 3 दिया जाए जिससे ऐसी महिलाओं अपना जीवन यापन कर सकें आदर्श लोक दल उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग तहसील विभाग नगर निगम के लिए आरटीओ सहित अन्य सरकारी विभागों में जो पिछली सरकारों की अपेक्षा भ्रष्टाचार बढ़ा है उसे रोकने के लिए संघर्ष करें! बटेश्वर कुमार कमलापुरी का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से इसके साहू केसी शर्मा आरके सिंह दिव्यांगों की ओर से मोहम्मद इमरान तंजीम अहमद संतोष कुमार गुफरान लखन सिंह श्यामसुंदर रेहान अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 289
  • 290
  • 291
  • 292
  • 293
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure