कानपुर 1 अप्रैल । जन विहीन रैली के द्वारा कोरोना महामारी से देश व स्वयं को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की नीति का पालन जरूरी है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत फर्स्ट अप्रैल पर जन विहीन रैली में अपने एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि मेडिकल फैसिलिटी के क्षेत्र में अव्वल देश इटली ,ब्रिटेन और अमेरिका की शुरुआती अनदेखी के कारण आज चीन से भी ज्यादा कोरोनावायरस से मौतों का कारण बन रहा है ,इसीलिए 21 दिनों के भारत लॉक डाउन को हमें हर हालत में सफल बनाने का काम पूर्ण मनोयोग से कर सरकार को कोरोना विनाशाय सदिच्छा हेतु सफल बनाना है ।
ज्योति बाबा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी जी ने लाखों बहनों व बच्चों को कैंसर से बचाने के लिए पान मसाला ,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर स्वर्णिम काम किया है और जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी जी करोना के विरुद्ध अपनी दिव्य क्षमता से काम कर रहे हैं वह उत्तर प्रदेश के जन जन को प्रोत्साहित कर रहा है नशा मुक्त अभियान के ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने हेतु शासन व प्रशासन की नीतियों का पालन कर देश सेवा करने हेतु शपथ भी दिलाई ।
अंत में देश की आजादी के समस्त क्रांतिवीर को नमन करते हुए जन विहीन रैली के द्वारा देश की जनता के नाम ज्योति बाबा ने संदेश दिया कि प्रधान सेवक ने हमारे जीवन को बचाने के लिए जो कड़ा फैसला लिया है उसे हम पूरा करने के लिए हर पल संकल्पित रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग नीति के तहत उपस्थित रैली आयोजक राकेश चौरसिया,रवि शुक्ला,अजीत खोटे,मुन्ना चौरसिया,महंत राम अवतार दास थे ।
समाजवादियों ने मज़दूरों को मदद पहुंचाई
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने मरे कंपनी पुल के नीचे मौजूद मज़दूरों को भोजन,ब्रेड व आर्थिक सहयोग दिया। लॉकडाउन की सीमा जैसे जैसे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे दिहाड़ी मज़दूरों व गरीबों के सामने खाने पीने का संकट बढ़ता जा रहा है।सरकार से राहत अभी पूरी तरह पहुँच नहीं पाई और आमदनी के सब ज़रिए बंद हैं।ऐसे में सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर की मदद करने में लगे हैं जो भूखे हैं।कानपुर में 9 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं।आज मरे कम्पनी पुल के नीचे बैठे बेरोजगार दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को खाना व ब्रेड बांटा।बच्चों को भी खाना बांटा।साथ में सभी की आर्थिक मदद भी की गई।विशेष बात ये रही कि वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।
सब्ज़ी ठेले का पास बना कर जनता को राहत देने का काम शुरू
कालाबाजारी को रोकने की जिला प्रशासन ने की तैयारी
कानपुर । शहरी नागरिकों की आवश्यकताओं के मद्देनजर प्लंबर,इलेक्ट्रिशियन,केबल सेवा,घरेलू एवं कृषि उपकरण के कारीगर,कोल्ड स्टोर व फूड के सेवादारों को थाना स्तर पर पास जारी करने की व्यवस्था की गई थी । इसी क्रम आज थाना स्तर पर राशन वितरण के लिए ठेले का पास बना कर जनता को राहत देने का काम शुरू कर दिया है । कोरोना वायरस को देखते हुए बढ़ रही सब्जी की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने थाना स्तर पर जनता को सब्जी मुहैया कराने के लिए ठेलो पास देकर जनता को राहत देने का काम किया । शहर के सभी थानों में ठिलिया पर सब्जी फैरी लगाने वालों को लॉक डाउन में पास जारी किया है । जो रोजाना गली गली मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर लोगों को सब्जी मुहैया कराएंगे जिससे नगर की जनता लॉक डाउन का बखूबी पालन कर सकें और सब्जी एवं खाद्य सामग्री उसको घर में ही और सब्जी उपलब्ध हो जाए प्रशासनिक अधिकारियों की पहल से जनता में खुशी का माहौल है लॉक लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं पार्षद भोलू ने बताया कि समय के अनुसार सभी सब्जी की ढिलिया क्षेत्रों में सब्जियां पहुंचा रही हैं,थाना प्रभारी कर्नल गंज देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन किया गया है आम आदमी लॉक डाउन मे अनुशासन बनाए रखें। क्षेत्रीय जनता के लिए सुविधाएं दी गई हैं।
गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को किया आटा और चावल का वितरण
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष विजय सिंह यादव के नेतृत्व में चकेरी स्थित हाई वे एवं आस पास के क्षेत्रों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए विजय सिंह यादव ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक जनता के हित में लॉक डाउन के आदेश किए हैं। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा करनी चाहिए इस प्रकार की स्थिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मलिन बस्ती में जाकर दिहाड़ी मजदूरों को जरुरतमंद को खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, दूध, ब्रेड का वितरण किया गया। गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को इसलिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया कि यह बेचारे रोज कमाकर अपने परिवार को खाना खिलाते हैं। इसलिए गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। और इसी प्रकार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोज जरुरतमंद को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।
मुख्य रूप से ब्रिजेश चौरसिया,हर्षित यादव,आशीष पाण्डेय, मिहिर यादव,सूरजीत यादव मौजूद रहे!
कोरोना से बचाव के लिए सघन आबादी क्षेत्रों मे नगर निगम ने किया दवा का छिड़काव
कानपुर । पुराना महामारी को देखते हुए नगर निगम ने नगर की साधन आबादी क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कर महामारी से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी क्रम में नगर के समस्त वार्डों में नगर निगम ने टीम बनाकर दवाइयों का छिड़काव किया । सपा के नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा कोरोना से बचने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के साथ आसपास की सभी गलियों एवं मोहल्लों में छिड़काव करवाया जिससे इस भयंकर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके । घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें मार्स आवश्यक लगाएं घरों में रहे अफवाह पर ध्यान ना दें।
सबसे बड़ा दान अन्न का दान
कानपुर । कोरोना भयंकर बीमारी जो मनुष्य के प्राणों की प्यासी बनी हुई है सरकार जनता को इस बीमारी से बचाव के लिए हर प्रकार के ठोस कदम उठा रही है लेकिन इन सब से बड़ी जिम्मेदारी है जिसके बिना इंसान जीवित नहीं रह सकता। कुछ ऐसा ही नजारा जाजमऊ लततू पुरवा मस्जिद के पास देखने को मिला जहां पर भूखे प्यासे लोग खाद्य सामग्री के लिए परेशान नजर आए समाज में हर वर्ग के लोग रहते हैं ।लेकिन कुछ ऐसे निचले तबके के लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं लॉक डाउन के चलते अपनी पेट की आग को बुझाने के लिए दरबदर भटक रहे लेकिन एक कहावत है कि ईश्वर भूखा उठाता है लेकिन भूखा सुलाता नहीं । राजनीतिक पार्टियों ने गरीबों के हित के लिए राशन सामग्री वितरण करने का कार्य कर दिया है जानकारी के अनुसार पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ मेनू अपने निजी कार्यालय से 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन आटा दाल चावल आलू प्याज वितरण किया जा रहा है । मोइनुद्दीन उर्फ मेनू ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से पूरे देश में लोगों के अंदर भय व्याप्त आगे बताया कि समाज में गरीब तो पहले ही से परेशान था लेकिन लाख डाउन हो जाने की वजह से गरीब ठेले वाले, रिक्शे वाले रोज कमाते खाते हैं ऐसी स्थिति में गरीब असहाय लोगों की मदद की जा रही है देश के प्रधानमंत्री ने जनता को इस बीमारी से बचाव के लिए लॉक डाउन किया है जिस कार्य की सराहना करता हूं लेकिन सरकार की तमाम योजनाएं गरीबों को लिए योजनाएं प्रारंभ की हैं लेकिन गरीबों तक पहुंच नहीं रही । जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए। सामग्री वितरण में हाजी मोइनुद्दीन शाकिर अली उस्मानी मकसूद रियाज अहमद मौजूद रहे।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गरीबो के लिए रसोई की व्यवस्था की
कानपुर । लॉक डाउन के कारण दिन-ब-दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संस्थाएं भी गरीब,मजदूर व यात्रियों के लिए अपने अपने हिसाब से खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है,इसी क्रम मैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है। जाजमऊ स्थित क्रांति नगर रोड पर लगभग 1600 लोगों के खाने को लेकर रसोई एवं लाल बंग्ला गुरु हर राय स्कूल के पास चाय बिस्कुट पानी का इंतजाम कर लॉक डाउन के कारण भूख से लड़ रहे गरीब मजदूरों को राहत देने का काम किया।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पूर्व यूथ नगर अध्यक्ष तौसीफ खान ने बताया उन्होंने देश पर आई आपदा के कारण जो मजदूर,रिक्शा चालक व गरीब दिहाड़ी मजदूर जिनके सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया था उनके खाने की व्यवस्था के लिए एक कमेटी बनाकर लगभग 16 सौ लोगों का खाना बनवा कर जाजमऊ के लगभग सभी क्षेत्रों में सादिक अली इमरान सिद्दीकी उमाकांत यादव फैयाज अहमद स्वाति गुप्ता सुनील यादव मुकेश यादव महेंद्र कुशवाहा शराफत खान सोहेल खान शरीक महमूद के द्वारा भोजन वितरण कराया जा रहा है । जिससे गरीबों का पेट भर सके।
सोशल मीडिया में मिर्गी पीड़ित मरीज को कोरोना पीड़ित बताया,एफआईआर दर्ज
कानपुर । शहर में कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखायी है जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रिन्सिपल की शिकायत पर प्रशासन ने मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद वीडियो वायरल करने वाले की तलाश शुरू कर दी है दरअसल सोशल मीडिया में मिर्गी पीड़ित मरीज को कोरोना पीड़ित बताया गया । जिसके साथ ही दावा किया गया कि मेडिकल कॉलेज में इसका कोई ट्रीटमेंट नही कर रहा है सोशल मीडिया में यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और लोगों में डर का माहौल बन गया जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रिन्सिपल ने मामले में सफाई दी बाद में प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए झूठा वीडियो वायरल करने पर स्वरुप नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू तर दी है ।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को राशन किट बाँटी गई
“जो उनका काम है वह अहले सियासत जानें,
अपना पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।”
कानपुर । अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह उसके रसूल के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसन सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ाने से क़ौमी,मिल्ली, मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन 46 मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।राशन किट मे 5 किलो आटा,3 किलो चावल,एक एक किलो दो तरह की दालें,एक किलो तेल,एक किलो नमक,ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती,2 किलो आलू व एक किलो प्याज़ *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम ने बाँटा।
*Thanks a lot to Dr.Jawed Akhtar Ashrafi(President),Mohammad Aleem Ashraf Chishti(Treasurer/Cashier),Syed Faiz Azizi(Sangathan Mantri),Tanveer Raza Beg(Publishing Head),Masood Ahmad(Vice Preident),Dr.Daud Ahmad(Sangathan Mantri),Mohammad Athar(Financial Advisor),Mohamad Ahsan(Sr.Member),Moin Ahmad,Taufeeq Ansari,Haji Abrar Ahmad,Inayat Chishti,Israr Ahmad,Mohammad Ibrahim Ashraf,Mohammad Islam,Hafiz Mohammad Talha Gulzar,Mohammad Wasif,Mrs.Afaq Chishtiya(President-Ladies wing),Mrs.Ayaz Chishtiya(Secretory-Ladies wing),Khurshida Khan(Carrier Counsellor-Ladies Wing) to big,kind,and precious contribution of money time and energy in its crucial time..
इन हज़रात की मेहनत व ताउन से ये काम कामयाबी के साथ अंजाम तक पहुंचा।
अल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के इन मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत,औलाद अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन।
हमारे साथ जो लोग सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए इस नाज़ुक वक्त मे मख़लूक़े ख़ुदा की और इंसानियत की इन खिदमात मे शिरकत करने के लिए हमसे जुड़ना चाहें जुड़ सकते हैं ।
कोरोना वायरस के संबंध मे प्रधानाचार्य व एनसीसी के एएनओ की अपील
कोरोना वायरस के संबंध मे प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर व एनसीसी के एएनओ मिलन कुमार सक्सेना पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर ने की अपील
हम सब आपके अभिभावक माता-पिता हैं एवं हम सबसे बड़ा आपका शुभचिंतक कोई और नहीं हो सकता।आप अवगत हैं कि कोराना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आवाहन किया है और सहयोग मांगा है।अत: हम सब आपसे अपील करते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने घरों, हॉस्टल अथवा जहां भी हैं वही रहे।ट्रेन,बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों/साधनों से यात्रा न करें।इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। पुनः अपील है कि प्यारे बच्चे घर हॉस्टल या जहां हैं वहीं पर सुरक्षित रहें एवं देश की इस लड़ाई में सहयोग करें। राकेश कुमार यादव पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर मिलन कुमार सक्सेना पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर
- « Previous Page
- 1
- …
- 288
- 289
- 290
- 291
- 292
- …
- 330
- Next Page »