कानपुर । लॉक डाउन के कारण दिन-ब-दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी गरीब,मजदूर, रोजमर्रा के खाने कमाने वाले अपने अपने खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है,इसी क्रम मैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नगर ग्रामीण ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है। नौबस्ता धनीपुर पुरवा मलिन बस्ती झोपड़पट्टी भोजन वितरण व मछरिया गांव में राशन सामग्री गरीबों को वितरण किया गया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश अनुसार देश व प्रदेश में कोरोना बीमारी के चलते घरों में रह रहे लोगों में 1 मीटर का फासला एवं हाथ साबुन से धोएं मार्क्स मुंह में लगा रहे जिसका संगठन के माध्यम से गांव शहर गली मोहल्लों में जा जा कर जागरूकता कराई गई। इसी के साथ गरीब असहाय,मजदूर की भुखमरी की समस्या को संगठन ने गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक दिन भोजन वितरण का किया जा रहा है जिससे गरीब का पेट भर सके लॉक डाउन के कारण भूख से लड़ रहे गरीब मजदूरों को राहत देने का काम किया।सामग्री वितरण में ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद बदलू खान योगेंद्र सिंह आकाश प्रजापति, श्याम त्रिपाठी मोहित मोहम्मद साबिर,सौरभ पांडे महेश अवस्थी,सुलेमान,शोभित प्रजापति,दीपक त्रिपाठी,राम बहादुर पासवान,विवेक,सविता आदि लोग मौजूद रहे!
मास्क बांटे व क्षेत्र को सैनिटाइज़र कराया : मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 02 अप्रैल कानपुर नगर मे राशन दुकानों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जुट रही है मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने राशनदुकानों मे उपभोक्ताओं की भीड़ को 1.5 मीटर की दूरी पर लाइन लगवाई, राशन के लिए अँगूठा लगवाने से पहले व बाद मे हाथों को साबुन से धुलवाया व राशन उपभोक्ताओं को मास्क बांटकर उनको मास्क लगवाया कोरोना के बचाव के बारे मे बताया साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम द्वारा वार्डों की गलियों-गलियों तक सैनिटाइज़र कराया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि मोहम्मदी यूथ ग्रुप कोरोना से बचाव करने व लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरुकता के कार्य शहर के अलग-अलग क्षेत्रो मे चला रहा है शहर की गंदगी दूर करने पूरे शहर को सैनिटाइज़र करने मे हो रही लापरवाही के बारे में नगर आयुक्त नगर निगम व राशन वितरण मे आ रही दुश्वारियों के बारे मे जिलापूर्ति अधिकारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों से मोबाईल से वार्ता कर परेशानियों व समस्याओं को दूर करने को कहा।
गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों की मदद के लिए ग्रुप से जुड़े लोग 22 मार्च से कानपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों मे राशन, भोजन सब्जियों को बांटने मे अपने-अपने निजी वाहनों से उनकी सहायता का कार्य लगातार कर रहे है व प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक भरण पोषण योजना के अन्तर्गत दैनिक जीवन यापन करने वाले पटरी दुकानदार/ रिक्शा/इक्का/तांगा चालक टैम्पो/आटो/ई रिक्शा चालक/दैनिक दिहाड़ी मज़दूर में पल्लेदारी करने वाले/ठेलिया चलाने वालो के आवेदन फार्म भरवाकर जमा कराए जिसमे उन्हे 1000 रु० की मदद मिल सके, पुलिस का भी लाकडाउन का पालन कराने में पुलिस सहयोग ग्रुप की टीम बखूबी अंजाम दे रही है। अल्लाह से यही दुआ है कि हमारे प्यारे मुल्क से कोरोना वायरस जल्द से जल्द पूरी तरह खत्म हो। कानपुर जिला प्रशासन कानपुर शहर के लोगो को परिवार की तरह सहयोग कर रहा है।
ग्रुप की टीम मे इखलाक अहमद डेविड,मोहम्मद आसिफ खान,जमालुद्दीन,मोहम्मद शाबान,हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन,फाज़िल चिश्ती,शेरज़मा अंसारी,आज़म महमूद,फहीम नियाज़ी,तौफीक रेनू,फिरोज़ अहमद,मोहम्मद मुबश्शीर,मोहम्मद अज़हर आदि लोग थे।
पुष्कल सेवा समिति द्वारा राहगीरों को मदद
कानपुर । लॉक डाउन के कारण शहर में ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर रही हैं । ऐसे ही ज़रूरतमंद लोगो को आज पुष्कल सेवा समिति द्वारा हाईवे से गुज़रते ज़रूरत मन्द लोगो राहगीरों को 350 लंच पैकेट जिसमे सब्ज़ी पूरी बिस्कुट पानी की बोतलें वितरित की गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्री राम नाथ गिरी चार्टेड अकॉन्टेड जय प्रकाश सिंह सुशील कुमार मनु कुमार निखिल वर्मा प्रियांशु आयुष आदि लोग मौजूद रहे। लॉकडाउन तक प्रतिदिन यथासामर्थ्य विवरण का संकल्प लिया ।
सभी लोग पहले अपने आसपास वालों की मदद करें, लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें – शहर क़ाजी मौलाना रियाज़
शाह मोहम्मद
कानपुर । आज पूरी दुनिया को कोरोना वायरस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमारे मुल्क की हिफाजत के लिए मुल्क पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया। जिसका हम सभी देशवासियों को पूर्ण पालन करना चाहिए। और ऐसे समय में रोज कमा कर अपना पेट पालने वाले गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को काज़ी ए शहर कानपुर नगर मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साहब की अपील पर अवाम की खिदमत से 1133 परिवार को नई जामा मस्जिद, बाबु पुरवा, कानपुर नगर से राशन बांटा गया जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल तकसीम किया गया। काज़ी शहर मौलाना रियाज़ साहब ने दूसरे लोगो को गरीबों की मदद करने के लिए आगे आने को कहा और कहा कि मिस्कीनो की मदद करना हमें हमारा इस्लाम सिखाता है। इसलिए अपने गरीब रिस्तेदारो, अपने पड़ोसियों की सबसे पहले मदद करे। जो तन्जीमें, लोगो को खाना खिलाने का काम कर रही हैं वो बहुत काबिले तारीफ है, साथ ही साथ घरों में नमाज़ कायम करे, कुरान की तिलावत करे, आका पर दुरूद ओ सलाम पेश करें और अल्लाह से दुआ करे और अपने गुनाहों से तौबा करे।
लॉक डाउन में जानवरों के खाने की भी करें व्यवस्था,देखें एक मार्मिक वीडियो
मो. अनीस खान
कानपुर प्रेस क्लब सरंक्षक भी कर चुके हैं अपील
लॉक डाउन के कारण बेज़ुबान जानवरों का हो रहा है बुरा हाल
आप सभी अपने अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी एव दाने की करें व्यवस्था
प्रशासन से भी अपील की सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरो के लिए भी करें चारे की व्यवस्था
कानपुर । देश भर में कोरोना वायरल के कारण लॉक डाउन है । लॉक डाउन के कारण गरीब,मज़दूर,रेवड़ी,खोमचे वाले आदि पर खाने का सकंट है । इस सकंट को दूर करने के लिए प्रशासन और शहर के समाजसेवी,कारोबारी,राजनीतिक पार्टियां क्षेत्र की कमेटियां आदि प्रयत्न कर रही हैं जिस में ये सब कामयाब भी हैं । इन सब ने मानव का तो पेट भर दिया लेकिन ज़िंदगी का दूसरा पहलू यानी बेज़ुबान जानवरों का बुरा हाल है । इस समस्या को समझते हुए कानपुर प्रेस क्लब के सरंक्षक सरस् बाजपाई ने सभी मानव जाति से अपील की थी । आप सभी इन बेज़ुबान जानवरो के लिये भी खाने का इंतेज़ाम करें ये अपील का अहसास आज हुआ जब एक मार्मिक दृश्य दिल को झकझोर देने वाला दिखा
श्याम नगर छप्पन भोग चौराहे पर गाय का एक बछड़ा सड़क पर पड़े कपड़े के टुकड़े को खाने की असफल कोशिश करते देखा उस की इस कोशिश को देख मन व्याकुल हुआ जिस का वीडियो बनाया वीडियो बनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना कि सब देख सके वीडियो बनाने के बाद मैंने बहुत कोशिश की इस का कुछ खाने का इंतेज़ाम कर दूं लेकिन वहाँ लॉक डाउन के कारण कुछ मिला नही काफी आगे आने के बाद ब्रेड मिली वापिस आया तो वो बछड़ा नही मिला अफसोस उस स्थान पर पुलिस कर्मी S10,सिविल डिफैंस के लोग बैठे ये दृश्य देखते रहे इस लॉक डाउन में जानवरों की ये हालत हो रही आप सभी मनुष्य जाति के साथ साथ जानवरो का भी ख्याल रख्खें
झोपड़पट्टी मे रहने वालों को खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण फजलगंज वार्ड स्थित गडरियन पुरवा क्षेत्र में विगत कई दिनों से कोई खाद्य सामग्री ना पहुँचने तथा भूख से व्याकुल दैनिक मजदूर रिक्शा चालक व फुटपाथ पर तथा झोपड़पट्टी आदि में रहने वाले लोगों को आज गोविन्द नगर विधानसभा के सपा नेता विनय गुप्ता व समाजसेवी संस्था (युवा सामाजिक संगठन) द्वारा भोजन हेतु लंच पैकेट की व्यवस्था की गयी संगठन के लोगों ने बताया कि हमें यहाँ पर लोगों तक कोई मदद ना पहुँचने की जानकारी होने पर हमने सपा नेता से सहायता हेतु अनुरोध किया जिस क्रम आज उनके द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई परिवारों हेतु भोजन की व्यवस्था की गयी संगठन द्वारा कई अन्य परिवारों की दयनीय स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा शीघ्रातिशीघ्र ही कई गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु आश्वसन दिया गया संगठन की ओर से वितरण में संस्था के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता विनय कुमार व मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी एवं डीआईजी ने चकरपुर मण्डी ,कानपुर देहात बॉडर तथा सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी,डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव ने चकरपुर मण्डी ,नौबस्ता गल्ला मंडी कानपुर देहात बॉडर तथा शहर के अन्य विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण करते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैरिकेडिंग को भी देखा। सबसे पहले जिलाधिकारी चकरपुर मंडी पहुंचे जहां उन्होंने फलों सब्जियों आदि के दामो के विषय में यहां आने वाले व्यापारियों से बात की जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें उचित दामो पर फल सब्जी आदि आसानी से उपलब्ध हो रहा है।जिलाधिकारी ने सचेंडी थाना क्षेत्र की सरकारी खाद्यान्न की दुकानों का निरीक्षण किया।जहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंस नीति अपनाते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था इस पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित श्यामलाल से कहां की अपने घरों पर रहे सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखें लगातार 20 सेकेंड तक अपने हाथों को धोए सावधानी ही बचाव है और मास्क लगाकर रखें सावधानी ही बचाव है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को राशन मिलेगा यह वितरण पूरे माह तक किया जायेगा सुबह से रात्रि 8 बजे तक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सभी को खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी, खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केमिस्ट की दुकानों का भी निरीक्षण किया। जहां पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिसिन खरीदी जा रही थी इस पर जिलाधिकारी महोदय ने दुकानदारों व उपस्थित ग्रहको से कहा कि इसी तरह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को अन्य जगहों पर भी अमल करें। जिलाधिकारी महोदय ने नौबस्ता गल्ला मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर आटा, दाल, चावल आदि का रेट पूछा जो निर्धारित मूल पर ही विक्रय दिया जा रहा था इस पर उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कालाबाजारी व भंडारण नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए ऐसा करने वाले पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अभिमन्यु ने मज़दूरों को पहुंचाई मदद
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने झाड़ी वाला बाबा पड़ाव व पनचक्की चौराहे के पास मौजूद मज़दूरों को भोजन,ब्रेड व आर्थिक सहयोग दिया। लॉकडाउन की वजह से परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं।आमदनी है नहीं खर्चे ज्यूँ के त्यौं।लोक डाउन की सीमा जैसे जैसे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे दिहाड़ी मज़दूरों व गरीबों के सामने खाने पीने का संकट बढ़ता जा रहा है।सरकार से राहत अभी पूरी तरह पहुँच नहीं पाई और आमदनी के सब ज़रिए बंद हैं।ऐसे में सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर की मदद करने में लगे हैं जो भूखे हैं।कानपुर में 10 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं।आज झाड़ी वाले बाबा पड़ाव व पनचक्की चौराहे के पास बैठे बेरोजगार दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को खाना व ब्रेड बांटा।साथ में सभी की आर्थिक मदद भी की गई।विशेष बात ये रही कि वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव का आदेश है की आस पास कोई भूखा न रहे इसलिए वे रोज़ ज़रूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार लोगों की मदद करते रहेंगे।
उठा दे हिंद पर करम की नज़र मेरे गरीब नवाज़
कानपुर 01 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ व उर्स मुबारक शाहबज़ादे गरीब नवाज़ हज़रत ख्वाजा सैय्यद फखरुद्दीन अबुल खैर चिश्ती (रह०अलै०) खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से बचाने की दुआ व गरीब नवाज़ की हिंदुस्तान की खिदमात के पैगाम को आम करने के संदेश के साथ मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी मे गरीब नवाज़ की छठी शरीफ व
गरीब नवाज़ का उर्स मुबारक लाकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानियां-सतर्कता को बरतने की गुज़ारिश करने व सादगी के साथ मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में उर्स की शुरुआत हाफिज़ मुशीर अहमद ने तिलवते कुरानपाक के साथ की। हुज़ूर की शान में मोहम्मद की गुलामी बड़ा सिला देगी, चेहरे को गुलाब की तरह खिला देगी, मत छोड़ना कभी दामन ए मुस्तफा, ये मोहब्बत तुम्हें अल्लाह से मिला देगी।
ख्वाजा गरीब नवाज़ व शाहबज़ादे गरीब नवाज़ सैय्यद फखरुद्दीन चिश्ती की बारगाह में चादर इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। गरीब नवाज़ की शान मे मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तु मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी ने सलातो सलाम पेश किया हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी ने अल्लाह से आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे अपने गुनाहों की माफी-तौबा कर कोरोना वायरस से गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर उसके खात्मे की दुआ करें इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे हिंदुस्तान मे उनके खिदमात के पैगाम को आम करना होगा उनकी खिदमात का नज़ारा उनके दरबार में पूरी दुनिया के लोग देखते है जहां सभी मज़हब के मानने वाले उनके दरबार जा कर फरियाद करते है और दरबार से फैज़ पाते है।
उर्स मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,हाफिज़ मुशीर अहमद हाफिज़ सैफ रज़ा,हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन,हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी,मोहम्मद शाहिद चिश्ती,गौस रब्बानी,परवेज़ वारसी, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती,मोहम्मद अतीक अंसारी,परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद तारिक,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद आसिफ खान,मोहम्मद जावेद,जमालुद्दीन,मोहम्मद हफीज़,हबीब आलम इराकी आदि लोग मौजूद थे।
श्री दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में लगातार की जा रही है गरीबों के खाने की व्यवस्था
कानपुर । भारत देश मे कोरोना महामारी के चलते 21दिन तक देश को लॉकडाउन किया गया है । ऎसे में कानपुर शहर के रोज कमाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले गरीब और असहाय लोग भूखे न सोये इस लिए जैन समाज ऐसे लोगो के लिए दिनांक 27अप्रैल से 6मई महावीर जयंती तक प्रतिदिन एक हजार लंच पैकेट वितरण कर रहा है। गत चार दिनों में 4400लंच पैकेट का वितरण किया जा चुका है ।
संजीव जैन ने बताया कि हम लंच पैकेट बनवाने में बहुत सावधानी बरत रहे हैं सेनिटाइजर,ग्लब्स का प्रयोग कर रहे हैं जूते, चप्पल बाहर ही उतारने का पालन किया जा रहा है
इस भोजन वितरण में मुख्य रूप से रोहन जैन ,संजीव जैन बबलू, अनिल जैन,सुनील जैन बैंक, सौरभ जैन सौरभ जैन टिंकू,वीरेंद्र जैन,मनीष जैन,राजेश जैन,मयंक जैन, अर्पित जैन,शैलेन्द्र जैन,रोहित जैन ,बिनय जैन,हर्षित जैन,पुष्कर जैन,पार्थ जैन आदि का सहयोग सम्मिलित है। जैन समाज के सदस्यों ने देश में फैली इस महामारी में सभी देश वासियों को एक संदेश देते हुऐ कहा के सभी से आग्रह है के जो जहां है वही रहें इस बिमारी की फिलहाल यही दवा है के हम संक्रमित लोगों के सम्पर्क में ना आये इस लियें लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करें।
- « Previous Page
- 1
- …
- 287
- 288
- 289
- 290
- 291
- …
- 330
- Next Page »