• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

देश पर आए संकट को देखते हुए गरीबों की मदद को कोई पीछे रहना नहीं चाहता

April 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है,कोरोना महामारी के कारण देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को एक वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो रहा है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव नूरी शौकत व उनके साथ पूर्व पार्षद आयशा बेगम ने जनता के लिए भंडारे की व्यवस्था की है,जहां उन्होंने राशन का इंतजाम किया हुआ है,इस भंडारे की विशेषता क्षेत्र की गरीब महिलाएं हैं,जो अपने परिवार के खाने के साथ क्षेत्र के गरीब रिक्शा चालकों,दिहाड़ी मजदूरों,ठेला चालकों या फुटपाथ पर रहने वाली गरीब जनता के लिए भी खाना तैयार कर देती हैं,जिससे उन गरीब परिवारों को भी भरपेट भोजन मिलता है व अन्य गरीबों का भी पेट भरता है।सपा नेत्री नूरी शौकत ने पत्र से वार्ता करते हुए बताया देश पर आई इस आपदा को देखते हुए पूर्व पार्षद आयशा बेगम से प्रेरणा लेकर,अपनी हैसियत के हिसाब से गरीबों का पेट भरने का प्रण लिया और कोशिश की कि किसी गरीब के काम आ जाऊं,जिसमें उनका सहयोग पूर्व पार्षद आयशा बेगम के साथ क्षेत्र की गरीब महिलाओं ने दिया,उन्होंने कहा हमने सूखा राशन यहां मंगवा दिया है जिसको क्षेत्र की महिलाएं तैयार कर देती जिससे यहाँ एक भंडारे जैसा नज़ारा देखने को मिलता है, यहां बनने वाले खाने को उनके सहयोगी फुटपाथ पर रहने वाले गरीब बेसहारा मजदूरों को पहुंचा देते हैं जिससे उन गरीबो का भी पेट भर जाता है,इसी के साथ उनके साथी मोहित शुक्ला,इशरत अली,हसीब,अजीम,फौजिया आदि लोग गरीब परिवारों को सूखा राशन उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Filed Under: Kanpur News

सपाइयों ने कच्ची बस्तियों में खाद्य सामग्री वितरण की

April 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन हो जाने के कारण गरीब असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है रोज के कमाने खाने बालों की पेट की आग कौन बुझाएगा सरकार लगातार कोशिशें कर रही है लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में सहायता नहीं पहुंच पा रही जनता की समस्याओं देखते हुए रमेश यादव जिला अध्यक्ष सपा सैनिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कच्ची बस्ती मड़ैया वरुण बिहार बर्रा 8 में झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की सामग्री मिलते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। रमेश यादव ने कहा कि ईश्वर की बनाई हुई हम सब संतान हैं समाज में एक दूसरे के दर्द को समझ कर मदद करनी चाहिए! विधानसभा अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ अनवर सिंह यादव ने कहा कि दान करने से कम नहीं होता ईश्वर जरूर खुश हो जाता है इंसान इंसान के काम आए इंसानियत कहलाती है। खाद्य सामग्री वितरण में रमेश यादव जिला अध्यक्ष,अनवर सिंह यादव मिंटू यादव,वर्मा नंदू यादव मलखान लाला यादव, दीपेंद्र भदोरिया राजीव कुमार लोग रहे।

Filed Under: Politics

जौहर एसोसिएशन ने 13वें दिन 1245 लोगो को खाना बाँटा

April 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । 22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटन का काम कर रही है शनिवार को लगभग 1245 लोगो को खाना बाँटा गया रात भी लोगों को खाना पहुंचाया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है जिसका शुक्रवार को 13 वाँ दिन था प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित अपने मकान पर खाना पकाते है हर दिन अलग अलग किस्म का खाना पकाया जाता है संस्था के मिम्बरान की 5 टीमे रेल की पटरी बेकनगंज, मोहम्मदिया अस्पताल रोड,आचार्य नगर, संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा, कोपरगंज,राखीमंडी, बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी,चिश्ती नगर, कल्यानपुर, काकादेव,कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज, शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री,मोहम्मद इलियास गोपी,डा. एफ आलम,रईस अन्सारी राजू,हाजी रियासत,असद शफी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,मोहम्मद ईशान,सैफी अन्सारी, साकिब अन्सारी,मोहम्मद शहरोज़,एहतिशाम बरकाती,एहसान अहमद निज़ामी,कैस अहमद, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,दानिश खान आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगे हुए हैं ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना मुक्त मानव के लिए ज्योति बाबा ने मां गंगा की पूजा अर्चना की

April 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोनावायरस से पूरी दुनिया के मानव समाज को मुक्त कराने के लिए 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में अपने धर्म के अनुसार अपने घरों में पूजा अर्चना जरूर करें,उपरोक्त बाद सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा तामसिक भोजन जैसे मांस,मदिरा,सिगरेट इत्यादि के सेवनकर्ता ही कोरोना वायरस से मौत को प्राप्त हुए हैं जिनकी दिनचर्या भारतीय सनातनी हिंदू परंपरानुसार है उन्हें ऐसे तमाम वायरसों से ज्यादातर मुक्ति मिल जाती है इसीलिए योगिक भोजन,आचार,विचार का पालन करने वाले अपने परिवार के साथ समाज और राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का काम करते हैं । ज्योति बाबा ने बताया की प्रकृति ने हमें गंभीर चेतावनी दी है यदि अभी पेड़ लगाने व बचाने के साथ वातावरण के प्रदूषण, मां गंगा समेत सभी नदियों के प्रदूषण को दूर करने हेतु अपने झूठे विकास को ना रोका गया तो संपूर्ण मानव सभ्यता धरती पर सबसे बड़े जीव डायनासोर की तरह खत्म हो जाएगी । इसीलिए अभी समय है अपने धर्मों को जीवन में उतारते हुए प्रेम,शांति और सह अस्तित्व को जीवन का मंत्र बनाएं ।अंत में ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने के लिए भारतीय योगिक जीवन पद्धति को अपनाते हुए हमारे हित के लिए सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाकर देशभक्त नागरिक बने । सोशल डिस्टेंसिंग नीति का पालन करते हुए मुन्ना चौरसिया,अशोक भारती समेत अन्य स्वास्थ्य सैनिकों ने गंगा आरती में भाग लिया ।

Filed Under: Kanpur News

विधायक ने मलिन बस्तियों में भोजन वितरण

April 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह और उनकी टीम ने झकरकटी पुल के नीचे राखी मंडी की मलिन बस्तियों में जरूरतमंद विधवा दिव्यांग और कई इलाकाई लोगों को राशन बिस्कुट के पैकेट और लंच पैकेट का वितरण किया जानकारी के मुताबिक एक हज़ार से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिला नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की लाख डाउन के दौरान कई गरीब परिवार रोजी रोटी से वंचित हो गए हैं जिसके कारण उनके सामने खाने की समस्या विकराल रूप लेकर खड़ी है जिसके चलते हमारी टीम उनके घर पहुंचकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।लॉक डाउन के चलते दिन पर दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी गरीब,मजदूर, रोजमर्रा के खाने कमाने वाले अपने अपने खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है,इसी क्रम मैं समाजवादी पार्टी नगर विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है।

Filed Under: Politics

कन्याओं को भोज कराने पर ईश्वर प्रसन्न हो जाता है

April 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । कन्याओं को भोज कराने पर ईश्वर प्रसन्न हो जाता है ऐसा ही नजारा देखने को बाबू पुरवा में मिला जहां पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में कन्या भोज का आयोजन किया गया। उजमा सोलंकी ने बताया कि नवरात्रों में नवमी के दिन कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज में कोरोना बीमारी को ध्यान में रखकर कन्या भोज में आई सभी कन्याओं के हाथों में सेनेटाइजर लगवा हाथ साफ कराए गए विधि विधान के साथ कन्या भोज में आई कन्याओं के पैर धोकर कन्याओं को भोजन कराया गया। तथा भोजन के उपरांत उपहार भेंट किए गए। मां भगवती से प्रार्थना की गई कि इस कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करें आम जनता की रक्षा करें। तथा कन्या भोज में आई सभी कन्याओं को मास्क वितरण किए गए। कन्या भोज में उज़्मा इकबाल सोलंकी,हसन सोलंकी,शानू,इरफ़ान खान,फ़ैज़,हसन सोलंकी, फारूक आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगजनो को वितरित किया राशन

April 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगजनो को काशीराम कलोनी कपली में राशन का वितरण एसोसिएशन के संरक्षक समाज सेवी मेवालाल जी के सहयोग से किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रथम चरण मे आज काशीराम कालोनी कपली व बर्रा मे एक सौ अन्ठानवे दिव्यांगजनो को राशन का वितरण किया जा चुका है । प्रति दिव्यांगजन को पांच किलो आटा,दो किलो चावल,सब्जी,तेल,मसाला व अन्य जरूरत की सामग्री एसोसिएशन द्वारा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि समय समय पर राशन वितरण कार्यक्रम दिव्यांगजनो के लिए सुविधा अनुसार एसोसिएशन द्वारा चलाया जाता रहेगा ।
आज के राशन वितरण कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक मेवालाल,अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राम अवतार कुरील, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,जौहर अली,मनोज भटनागर, वीरेन्द्र सावरिया,शिव शंकर रनकोनी,राजेश भारती, श्याम आदि शामिल थे।

Filed Under: Kanpur News

कब्रिस्तान न जाएँ बल्कि घरों से ही फ़ातिहा ख्वानी का एहतिमाम करें:मौलाना हाशिम अशरफी

April 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अप्रेल लाक डाउन पर अमल करते हुए मुसलमान शबे बरात में कब्रिस्तान न जाएँ बल्कि घरों से ही फ़ातिहा ख्वानी का एहतिमाम करें यह अपील आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने की उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हुकूमत की तरफ से दिए गए निर्देश और लाक डाउन पर अमल करें और शबे बरात के अवसर पर कब्रिस्तान,मजारों,दरगाहों और रास्तों में भीड़ से परहेज़ करें और अपने घरों में ही शब् बेदारी करें,इबादत,तिलावत,नफिल नमाज़ में मशगूल रहें खूब खूब तौबा करें और अल्लाह से रो रो कर दुआ करें कि इस जानलेवा वबा(कोरोना) का खात्मा फरमाए और अपने गरीब पड़ोसियों का खास ख्याल रखें उनकी हर मुमकिन मदद करें जियादा से जियादा सदका करें और जिन लोगों ने इस साल की ज़कात न निकाली हो वह इसी वक़्त मिकाल कर गरीबों में बाँट दें अपने गली मोहल्ले,मकान को साफ रखें और खुद भी पाक और बा वजू रहें अल्लाह तआला पाक(साफ) लोगों को पसंद फरमाता है उन्हें किसी जानलेवा बीमारी में मुबतला नहीं करता है वाज़ेह रहे कि शबे बरात 9 अप्रेल को है इस अवसर पर क़ब्रो की साफ सफाई के अमल को रोक दें और लाक डाउन खुलने के बाद क़ब्रों की सफाई करें।

Filed Under: Kanpur News

“कोई न भूखा रहने पाए” “कोई ना भूखा सोने पाए”

April 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार कोरोना वायरस महामारी के दौरान जनता कर्फ्यू में निरंतर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध करा रहे है चाहे भीषण बारिश हो या तेज गर्मी अपनी सेहत की परवाह किए बगैर निरंतर जरूरत मंद लोगो का पेट भरने में समाजवादी युवा सिख मोर्चा अपना फर्ज निभा रहा है प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री आटा, दाल, चावल व दूध उपलब्ध कराया जा रहा है, वर्तमान की भाजपा सरकार के कुछ नेता इस महामारी के दौरान मे भी अपनी राजनीति चमका रहे हैं” मोदी की थाली “मोदी की रसोई” आदि नाम से भोजन का वितरण कर रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है आज देश में जो हाल है हम सभी का फर्ज बनता है कि जाति धर्म ,भेदभाव,ऊंच-नीच को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ मानवता के नाते लोगों की मदद करें उनको खाना उपलब्ध कराएं जिस प्रकार सैकड़ों लोग अपना काम ,व्यापार, छोड़ कर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश अपने घर जा रहे हैं यहां भी हम लोगों का फर्ज बनता है कि रास्ते में जो पैदल निकल रहे हैं उनको खाना ,पानी उपलब्ध कराएं और उनकी हर संभव मदद करें साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए इन सभी का कोरोना की जाच कराई जाए जिससे कोरोना महामारी को रोका जा सके इसी को मुख्य रखते हुए समाजवादी युवा मोर्चा निरंतर अपना कार्य करता रहेगा

Filed Under: Politics

समाजवादियों का भोजन वितरण

April 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने रैना मार्किट व गंगा बैराज के पास मौजूद मज़दूरों को भोजन,ब्रेड,आदि वितिरित किया व आर्थिक सहयोग भी दिया। लॉकडाउन की वजह से परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं।आमदनी है नहीं खर्चे ज्यूँ के त्यौं।लोक डाउन की सीमा जैसे जैसे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे दिहाड़ी मज़दूरों व गरीबों के सामने खाने पीने का संकट बढ़ता जा रहा है।सरकार से राहत अभी पूरी तरह पहुँच नहीं पाई और आमदनी के सब ज़रिए बंद हैं।ऐसे में सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूरब की मदद करने में लगे हैं जो भूखे हैं।कानपुर में 11 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं।आज गंगा बैराज व रैना मार्केट के पास बैठे बेरोजगार दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को खाना व ब्रेड बांटा।साथ में सभी की आर्थिक मदद भी की गई।विशेष बात ये रही कि वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार लोगों की मदद करते रहेंगे।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी लगातार भोजन वितरण का काम कर रहे हैं।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 286
  • 287
  • 288
  • 289
  • 290
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure