कानपुर । सपा नेता व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने लखनऊ फाटक के पास मलिन बस्ती में मौजूद मज़दूरों व ज़रूरतमंदों के बच्चों को भोजन व ब्रेडआदि वितिरित किया व उनको आर्थिक सहयोग भी दिया । सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर परिवारों की मदद करने में लगे हैं जो लोकडाउन की वजह से परेशान हैं । कानपुर में 13 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों व उनके परिवारों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।
दक्षिण में लॉक डाउन एव सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने में प्रशासन हुआ सख्त
अनीस खान
लॉकडाउन का पालन करें आप सुरक्षित हैं देश सुरक्षित है
दक्षिण में बाबूपुरवा गोल चौराहा व किदवई नगर चौराहे पर ई-रिक्सा में सोशल डिस्टेंसिंग अभियान चलाया गया
ई-रिक्सा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो का किया गया चालान
T.P नगर गोल चौराहे पर छोटा हाथी में सवार 9 लोगों को डाले में बैठाए पुलिस ने रोका सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते एस.आई.अर्पित तिवारी ने ऑनलाइन किया चालान
कुछ लोग खाना वितरण के लिए फर्जी फोटो कॉपी करा कर लॉक डाउन का नियम तोड़ रहे हैं-एस.आई अर्पित तिवारी
कानून का सख्ती से कराया जा रहा है पालन बिना मास्क,बिना हेलमेट वालों की खैर नही
कानपुर । शहर में तबलीगी जमात के 6 कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद लॉक डाउन के नियमो का पालन कराने में प्रशासन ने कमर कस ली है । बिना आवश्यक रोड पर घूमने वालो का आज शहर में चालान किया गया तथा ई रिक्शा पर सोशल डिस्टेंसिंग का अभियान चलाया जिस में
ई-रिक्सा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो का चालान काटा गया वहीं बिना सवारी वाले ई रिक्शा चालको को सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई
इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर गोल चौराहे पर छोटा हाथी में सवार 9 लोगों को डाले में बैठाए पुलिस ने रोका सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते इस वाहन का एस. आई. अर्पित तिवारी ने ऑनलाइन चालान काटा । कुछ लोग दो पहिया वाहन चालक अपनी गाड़ियों पर खाद्य सामग्री वितरण के फोटो कॉपी के पर्चे लगाए है उन को रोक कर समझा गया कि
जिन लोगों का थानों से पास दिया गया है वह व्यक्ति खाद्य सामग्री वितरण के लिए अपने वाहनों में थाने से मोहर लगी पम्पलेट लगा सकते हैं । कुछ फर्जी फोटो कॉपी करा कर अपनी वाहनों में लगाए हुए हैं वो गलत है । पुलिस द्वारा उनको रोका जा रहा है जिनके पास थाने से पास है उनको जाने दिया जा रहा जिन लोगों के पास नहीं है उनका चालान किया जा रहा है।
पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर की ओर से विनम्र अपील
कानपुर । राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर की ओर से सभी सम्मानित समस्त अभिभावकों,छात्र,छात्राओं और नागरिकों से विनम्र अपील की है की कोरोनावायरस (कोविड-19 ) के संक्रमण से स्वयं को तथा अपने परिजनों को एवं देशवासियों को बचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई 21 दिन की लॉक डाउन अपील को स्वीकार करते हुए,अपने-अपने घरों मे ही रहे और बाहर भीड़ वाली जगहों से बचें,क्योंकि आप लोगों की सजगता,जागरूकता एवं सतर्कता ही इस महामारी से आपको आपके परिवार को तथा देश को बचाने का एकमात्र उपाय हैं । अतः आप सभी देशवासियों से मेरा पुन: विनम्र निवेदन है कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहे तथा घर के बाहर आप अनावश्यक न जाए । सोशल डिस्टेंस रखते हुए यदि आवश्यक सामान लेने के लिए जाना भी हो तो हर हाल में 1 मीटर की दूरी बनाए रखें व मास्क का प्रयोग करें । हर घंटे साबुन से अच्छे से कम से कम 20 सेकेंड हाथ धोए । बाहर से आने पर किसी भी चीज को छूने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोए। 21 दिन के लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें, इसमे सब की भलाई है घरो मे रहे,सुरक्षित रहे।
ओम जन सेवा संस्थान ने क्षेत्रों में सैनिटाइजर किया ओम जन सेवा संस्थान ने क्षेत्रों में सैनिटाइजर किया
कानपुर नगर । लालबगला स्थित ओम पुरवा जग्गी पुरवा पोखर पुरवा आनंद नगर नई बस्ती ओम पुरवा अन्य कई वर्ल्ड में सैनिटाइजर किया गया। जानकारी देते हुए ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार ने जनता के हित में लॉक डाउन के आदेश किए हैं । सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा करनी चाहिए इस प्रकार की स्थिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस कार्य को देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने समाज सेवी संस्था की पूरी टीम को धन्यवाद किया । मुख्य रूप से ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)व उनकी टीम से बिन्दा प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता,लक्ष्मी गुप्ता, दिलीप कुमार मिश्रा, ममता मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने बच्चों को भोजन कराया
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने लखनऊ फाटक के पास मलिन बस्ती में मौजूद मज़दूरों व ज़रूरतमंदों के बच्चों को भोजन व ब्रेडआदि वितिरित किया व उनको आर्थिक सहयोग भी दिया।सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर परिवारों की मदद करने में लगे हैं जो लोकडाउन की वजह से परेशान हैं।कानपुर में 12 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों व उनके परिवारों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं । विशेष बात ये है कि वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का निर्देश है कि आस पास कोई भूखा न सोए।
सपाइयों ने कच्ची बस्तियों में खाद्य सामग्री वितरण की
कानपुर । कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन हो जाने के कारण गरीब असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है रोज के कमाने खाने बालों की पेट की आग कौन बुझाएगा सरकार लगातार कोशिशें कर रही है लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में सहायता नहीं पहुंच पा रही जनता की समस्याओं देखते हुए रमेश यादव जिला अध्यक्ष सपा सैनिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कच्ची बस्ती मड़ैया वरुण बिहार बर्रा 8 में झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की सामग्री मिलते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। रमेश यादव ने कहा कि ईश्वर की बनाई हुई हम सब संतान हैं समाज में एक दूसरे के दर्द को समझ कर मदद करनी चाहिए! विधानसभा अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ अनवर सिंह यादव ने कहा कि दान करने से कम नहीं होता ईश्वर जरूर खुश हो जाता है इंसान इंसान के काम आए इंसानियत कहलाती है। खाद्य सामग्री वितरण में रमेश यादव जिला अध्यक्ष,अनवर सिंह यादव मिंटू यादव,वर्मा नंदू यादव मलखान लाला यादव,दीपेंद्र भदोरिया राजीव कुमार लोग रहे।
हम सबको मिलकर इस कोरोना को भगाना है-वीरेन्द्र त्रिपाठी
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान सपा के पूर्व प्रदेश सचिव वीरेन्द्र त्रिपाठी ने भौति बाईपास,नौबस्ता बाईपास,रामादेवी चौराहा,टाटमिल चौराहा पर राहगीरों,मुसाफिरों,जरूरतमन्दो को दर्शनपुरवा,जवाहर नगर,पी रोड में दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों को खाने के समान वितरण किया।इस दौरान वीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जैसे ही हमलोग को आदेश किया वैसे ही हमलोंग ने खाने की सामग्री खरीदी और बटाने के लिये निकल पड़े क्योंकि इस समय ज्यादा तर लोंग कही चौरहे पर तो कही बस्तियों में कुछ न कुछ बाट रहे है,तो हमे लगा कि क्यों न हमलोंग हाईवे पर चलकर कुछ खाने की सामग्री बॉटनी शुरू कर दी और जितना हो सकेगा आगे भी बाटते रहंगे और नगरवासियों से अपील भी करता हु की ज्यादातर लोंग घर पर ही रहे।और हर 15 मिनट में हाथ धोते रहे । अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे । और सभी लोंगो को मिलकर इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद करनी चहिये क्योंकि हम हिन्दुस्तानी है।
पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने बनाई जनता रसोई
कानपुर । कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉक डाउन के कारण गरीबों के खाने की समस्या खड़ी होने से लोगों ने गरीब जनता के खाने की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है।इसी क्रम में वार्ड 42 से कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याशी अशरफ अली ने अपने निवास पर जनता रसोई तैयार करा दिया है।जिसमें वह रोजाना लगभग 200 से ढाई सौ लोगों का खाना तैयार करा रहे हैं,जिसको अपने वाहनों से ग्वालटोली,चुन्नीगंज,सिविल लाइन,स्वरूप नगर आदि क्षेत्रों में रहने वाले रिक्शा चालक,गरीब मजदूर आदि को पहुंचा रहे हैं।
अशरफ अली ने कहा देश पर आई आपदा को देखते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्य से देश की कुछ गरीब जनता का पेट भरता है तो वह अपने आप को धन्य समझेंगे।
शहर काजी ने जरूरतमंदों को पहुंचाया जरूरत का सामान
कानपुर । शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने अपनी टीम के साथ शहर की घनी आबादियों का दौरा किया साथ ही आउटर पर बसने वाले लोगों तक राशन और जरूरत की चीजें पहुंचाई ज्ञात हो कि लॉक डाउन के चलते पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में शहर काजी की अपील पर लोगों ने अपने आस पड़ोस अपने अपने इलाके में लोगों के लिए खाने की व्यवस्था व राशन वितरण किया जरूरतमंद लोग लगातार शहर काजी के संपर्क में है और वे अपनी अपनी जरूरत बता रहे हैं जहां तक के हो सकता है शहर काजी अपने लोगों को लगा कर उन तक राशन और जरूरत की चीजें मोहिया कराई जिसको लेकर आज शहर काजी ने खुद राशन लेकर लोगों के बीच पहुंचे और सभी धर्म के लोगों तक राशन वितरण किया शहर काजी ने बताया कि जब से लॉक डाउन लागू हुआ है कानपुर के जरूरतमंदों की मदद के लिए फौरन आगे आए और बहुत ही बढ़ चढ़कर इस नेक काम में हिस्सा लिया जिस बिना पर हद तक के जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हुई लेकिन सवाल बस यह रहा की हमको देखना चाहिए जो लोग फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं उनको तो खूब खाना और सामान मिल रहा है वही दूसरी ओर जिनके पास बहुत पैसा है उनको भी कोई कमी नहीं है लेकिन जो मध्यमवर्ग के लोग हैं वह शर्म के मारे ना तो किसी से कह पा रहे हैं और ना भीड़ में जाकर अपनी जरूरत का सामान ले पा रहे हैं हमको ऐसे लोगों को चिन्हित करके चुपचाप उन तक जरूरत की चीजें पहुंचा देनी चाहिए बेगमगंज परम पुरवा जूही डिपो राखी मंडी ग्वालटोली मकबरा आदि इलाकों में आज लगभग 1 हफ्ते का एक फैमिली को सामान मोहिया कराया गया राशन किट में5 किलो आटा 1 किलो तेल 3 किलो चावल एक 1 किलो 2 मेल की दाल 1 किलो शक्कर दो पैकेट दूध आदि सामान था मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी,कारी अब्दुल मुत्तलिब,आमिर मुमताज खान,जुनैद मुमताज खान,महबूब आलम खान,कारी सगीर आलम हबीबी,इस्लाम खान आजाद मोहम्मद सरताज,हाफिज दानिश,अल्ताफ आलम आदि मौजूद रहे ।
पार्षद मन्नू रहमान की माँ ने दिया गरीबों को राशन
कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए वार्ड 103 के पार्षद मन्नू रहमान ने माँ माना रहमान के साथ गिलब पहनकर एवं इन सेन टाइगर का प्रयोग करके क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया ।
मनु रहमान ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा दाल चावल तेल खाद्य सामग्री वितरित की,मन्नू रहमान ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ने का वक्त है, उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है,हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए।
मन्नू रहमान की गरीबों के प्रति हमदर्दी देखकर क्षेत्र के हाजी अब्दुल रहमान इकलाख फैजान मुन्ना नेता असद आदि लोगों ने मनु रहमान की भूरी भूरी प्रशंसा की।
- « Previous Page
- 1
- …
- 285
- 286
- 287
- 288
- 289
- …
- 330
- Next Page »