• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

नि:शुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत कोविड-19 के नियमानुसार प्रातःकाल (डोर टू डोर) आवेदन प्राप्त किये

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान

कानपुर । युवा सामाजिक संगठन द्वारा आज उ०प्र० शासन व जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर की अनुशंसा (दि०-1/4/2020) के अनुसार कोविड-19 महामारी में निर्धन एवं पात्र गृहस्थी के आवेदकों को दिये जा रहे निशुल्क खाद्यान्न योजनान्तर्गत फजलगंज क्षेत्र के गडरियन पुरवा में अत्यंत गरीब व निर्धन परिवारों के राशन कार्ड ना होने की जानकारी प्राप्त होने पर कोविड-19 के नियमानुसार सामाजिक दूरी का अनुपालन कर प्रातःकाल (डोर टू डोर) जाकर उनसे आवेदन प्राप्त किये गये इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हमने कई बार राशन कार्ड हेतु आवेदन किये परन्तु हमारे कार्ड आजतक जारी नहीं किये गये जिस कारण हमें गरीब होने के पश्चात किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता हमारे घरों में खाद्यान्न की अति आवश्यकता है इस क्रम में संगठन द्वारा कई लोगों के आवेदन पत्रों को आवश्यक अर्हतायें पूरी करते हुए सम्बन्धित विभाग को आनलाइन आवेदन पत्र अंतरित किये गये संगठन के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता,विनय कुमार,मोहित कुमार आदि रहे।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों ने ज़रूरतमंदो को तेल व राशन दिया

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने मरे कंपनी पुल के पास मलिन बस्ती में मौजूद मज़दूरों व ज़रूरतमंदों को तेल,राशन,ब्रेड, सब्ज़ी आदि वितिरित किया । बच्चों को अलग से भोजन, बिस्किट व ब्रेड आदि वितिरित किया व उनको आर्थिक सहयोग भी दिया।सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर ज़रूरतमंद विशेषकर मज़दूर परिवारों की मदद करने में लगे हैं जो लोकडाउन की वजह से परेशान हैं । अभिमन्यु ने कहा कि आज तेल के दीपक जलाने की जगह ज़रूरमंदों को तेल बांटा ताकि उनके घर खाना बन सके।कानपुर में 14 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मज़दूरों व ज़रूरतमंदों व उनके परिवारों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे ज़रूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे।

Filed Under: Politics

कोरोना स्क्रीनिंग में संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विदेशी जमाअत में आने वाले लोगों की सेवा में लगे क्षेत्रीय लोगों की शासन द्वारा जांच कराए जाने से कोई भी कोरोना संक्रमित संदिग्ध ना मिलने से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है।
विदित हो कि गत माह मार्च की 18 तारीख को धर्म के प्रचार प्रसार के लिए विदेश से एक जमाअत कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छिपयाना की मस्जिद शेख हुमायूं में आई थी । इस जमाअत की सेवा में लगे क्षेत्र के लगभग 25 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया था । उनकी जांच व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पहले से कर दी गई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्नलगंज छिपयाना की नीली पोस्ट रोड पर 100 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की लेकिन उनमें किसी के संदिग्ध ना होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली ।
स्वास्थ्य विभाग टीम के डॉक्टर हिमांशु मिश्रा ने बताया हमको क्षेत्र में 25 लोगों की स्क्रीनिंग का आदेश हुआ था,लेकिन क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता को देखते हुए 100 से ज्यादा लोगों की हम लोगों ने जांच की है,उन्होंने बताया कि हम लोग कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए सबसे पहले बुखार की जांच करते हैं,उसके साथ मरीज से बुखार नजला,जुकाम आदि के बारे में जानकारी करते हैं,उसमें संदिग्ध पाए जाने पर उस मरीज को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करा दिया जाता है,लेकिन यहां हुई जांच में किसी के संदिग्ध ना पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
डॉ0 हिमांशु ने कोरोना के लिए जागरूकता को देखते हुए व जांच में सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया।कोरोना जांच के समय क्षेत्रीय पार्षद मुरसलीन खान भोलू संबंधित थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, चौकी इंचार्ज आसिफ सिद्दीकी,राजकुमार यादव,सिपाही लुकमान,संतोष,अशोक कुमार,साथ आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Health News

वार्डो में सुअरो की धमाचौकड़ी से फैली गन्दगी का कौन ज़िम्मेदार पार्षद या नगर निगम

April 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

मोo नदीम सिद्दीकी/शाह मोहम्मद

कानपुर/देश एक तरफ कोरोना वायरस नामक घातक संक्रमण की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है वही नगर निगम की लापरवाही में कोई कमी आती नही दिख रही है पार्षदो के भी दिन में काला चश्मे पहन लेने से क्षेत्र में गदगी फैलाते जानवर व गन्दगी नही दिखाई दे रही है
बताना चाहेंगे फजल गंज वार्ड 20 की सड़क किनारे पानी मे बजबजाता कूड़ा साफ देखा जा सकता है गन्दे पानी में विचरण करता सुअर इस बात की ओर इशारा है पार्षद क्षेत्र की ओर कितना ध्यान देते है यही हाल वार्ड 100 के सुनील कनोजिया के क्षेत्र का भी है जहां सड़को व गलियों में खुलेआम सुअर टहलते हुए दिखाई दे जा सकते है सुअरो की आवाजाही साफ बताती है कि क्षेत्रीय पार्षद लोगो की समस्याओ को लेकर कितना चिंतित है पार्षद महेश त्रिवेदी का क्षेत्र जूही रेलवे कॉलोनी भी झंडे गाड़े हुए है वहा भी कूड़े के ढेर में सुअर कूड़ा करकट खाते हुए दिख जाएंगे कब्रिस्तान की दीवार सटे कूड़े के ढेर नगर निगम कर्मचारियों को भी नही दिखते है वार्ड 14 के सुनील कनौजिया का क्षेत्र भी गन्दगी व सुअर विचरण के मामले में पीछे नही है कई बार आने जाने वाले भी सुअरो की धमा चौकड़ी का शिकार हो जाते है पार्षद हरि शंकर गुप्ता के वार्ड 80 में भी कूड़े के ढेर में आवारा जानवर के साथ सुअरों का जमावड़ा लगा रहता है इसके अलावा क्षेत्र में भी जानवर टहला करते है क्षेत्रीय लोगो की शिकायत पर टका सा जवाब स्टाफ की कमी है वार्ड 36 में भी सुअरो व गन्दगी पर कोई लगाम नही है

ये हाल लगभग जिले के ज़्यादातर वार्डो का है जहाँ खुलेआम सुअरो की बटालियन क्षेत्र में गन्दगी फैलाती हुई दिखाई दे जाएगी जिन पर लगाम लगाने के लिये कोई भी पार्षद गम्भीर होता नही दिखता है संक्रमित वायरस से क्षेत्रो को बचाने के लिये नगर निगम भी सुअरो की धर पकड़ के लिये कोई निर्णय लेता हुआ नही दिख रहा है नाहि सुअर पालको पर सख्ती बरत रहा है जिससे उन पर लगाम लग सके।नियनानुसार सुअर पालको को जानवरो को पालने के लिये बाड़े का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें रहने के साथ खाने पीने के व्यवस्था की जाती है ऐसा न करने पर नियमावली के तहत कार्यवाही का प्रावधान है
क्षेत्रीय जनता की कही को अगर सच माने तो नगर निगम के कर्मचारी पार्षदो के इशारों पर चलते हुए भेदभाव का रवैया अपनाते हुए पार्षद द्वारा चिन्हित गलियो व मकानों पर ही सेनेटाइज कर रहे है पूछने पर कहते है कि अपने पार्षद से बात करे पार्षद को फोन करो तो वो कर्मचारी से बात करने को कहते है ऐसे में जनता दोराहे पर खड़ी होकर किससे फरियाद करे
बहरहाल मामला कुछ भी हो।कोरोना नामक जानलेवा महामारी से निपटने के लिये पार्षद व नगर निगम कर्मचारियों को बिना किसी भेदभाव के क्षेत्रीय जनता को गन्दगी से निजात दिलानी होगी जिससे लोग बिना किसी संक्रमण के घातक महामारी से लड़ सके।

Filed Under: Kanpur News, Special

जौहर एसोसिएशन ने 14वें दिन 1378 लोगो को खाना बाँटा

April 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर:22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटने का काम कर रही है शनिवार को लगभग 1378 लोगो को खाना बाँटा गया राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है जिसका सनीचर को 14 वाँ दिन था प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित अपने मकान पर खाना पकाते है हर दिन अलग अलग किस्म का खाना पकाया जाता है संस्था के मिम्बरान की 5 टीमे रेल की पटरी बेकनगंज, मोहम्मदिया अस्पताल रोड,आचार्य नगर, संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा, कोपरगंज,राखीमंडी, बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी फेस 2+1, कल्यानपुर, काकादेव,विजयनगर,कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज, शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री,डा. शाहिद,डा.जमाल अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल, मोहम्मद ईशान,सैफी अन्सारी,साकिब अन्सारी,मोहम्मद शहरोज़,एहतिशाम बरकाती,एहसान अहमद निज़ामी,फैज़ान डीके आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगे हुए हैं ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर नगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से मचा हड़कंप,कई इलाके सील

April 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर के कई इलाके सील
कानपुर-कोविड-19 पूरे विश्व में अपना कहर बरपा रहा है जिसके कारण विश्व के कई देशों में लगातार मौत हो रही है,और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है,कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत ने भी अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी थी,परंतु उसके बाद भी कोरोना के नए मामले निकलते आ रहे हैं । पिछले दिनों दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज से निकली जमाअतो के बारे में नगर पहुंची जमाअतो की जानकारी नगर प्रशासन ने शुरू शुरू कर दी थी । नगर पहुंचे जमाअत के लोगों में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक तरफ नगर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए तो वही सघन आबादी क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
विदित हो कि बीते माह मार्च की 18 तारीख को हजरत निजामुद्दीन से विदेशी लोगों की जमाअत नगर आई थी,जिसको 3 दिन के लिए कर्नलगंज छिपियाना की मस्जिद शेख हुमायूं में ठहराया गया था । जमाअत अपना 3 रोजा प्रोग्राम मस्जिद में पूरा करने के पश्चात 21 मार्च को मरकज हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद के लिए रवाना हो गई,उसके बाद देशभर में हुए लाक डाउन के कारण जमाअत भी कानपुर के मरकज हलीम प्राइमरी मस्जिद में ठहरा दी गई,जमाअत के लोगों में कोरोना संदिग्ध की जांच कराने पर 4 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । परंतु जिला प्रशासन ने समझदारी दिखाते हुए मामले पर तुरंत नियंत्रण बना लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने कर्नलगंज, चमनगंज,बाबूपुरवा,मछरिया,पटकापुर,आदि क्षेत्र को आधा किलोमीटर पूरे तौर पर सील करके क्वॉरेंटाइन कर दिया है, जिससे जमाअत के लोगों की सेवा में लगे लोगों को चिन्हित कर के उनकी जांच कराई जा सके ।
सूत्रों की मानें तो कानपुर में 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव की खबर से शहर की सघन आबादी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था जिससे जिला प्रशासन के साथ क्षेत्रीय पार्षद मुरसलीन खान भोलू ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया ।देर रात तक क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की वार्ता जारी रही,जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय नागरिको की मदद से जमाअत के लोगो की सेवा में लगे 25 व्यक्तियों की शिनाख्त कर ली है,अब उन कोरोना संदिग्ध की जाँच के लिए जिला प्रशासन ने टीम बना दी है।व क्षेत्र में सैनिटाइजर छिड़काव की व्यवस्था भी करा दी गई है, खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव करा रहा था जिससे क्षेत्र में संक्रमण न फैल सके।

Filed Under: Kanpur News

व्यापरियो ने ज़रूरत मन्दों को भोजन वितरण किया

April 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल (पंजी)के तत्वाधान में चल रही जरूरत की रसोई जो कि गरीब असहाय और विवशता के कारण में फंसे लोगों के लिए चल रही है । सभी के सहयोग से 600 लंच पैकेटो का वितरण हुआ लंच पैकेट रसोई में बन जाने के बाद जरूरत की रसोई के लोग अपनी अपनी स्कूटी मोटरसाइकिल और चौपाया वाहनों में अपने-अपने क्षेत्रों के लंच पैकेट भरकर यहां से ले गए तथा एक दल कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में भी लंच पैकेट का वितरण क्षेत्र में किया गया ।
आप सभी लोगों ने मिलकर नरामऊ अमिलिया लोधर आईआईटी गेट के सामने पनकी छेत्र बारहसिरोही घोड़े वाली गली साहब नगर गुरुदेव पैलेस नवाबगंज रावतपुर के पीछे गुटैया आदि क्षेत्रों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों को लंच पैकेट का एवं साबुन का वितरण किया।
सेवा के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि यह जरूरत की रसोई विगत 9 दिनों से व्यवस्था के कारण फंसे हुए तथा गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था सभी पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के व्यापारियों तथा आम नागरिकों के साथ मिलकर कर रही है। आप सभी लोग भी आगे आ कर सेवा भाव से संकल्पित हो भारत माता की सेवा करें जरूरत मन्द आज जरूरत मन्द है । टेम्पो टैक्सी बन्द खड़ी है ई रिक्शे चल नही रहे है लोग विवसस्ता के कारन लोग किसी से कह नही पा रहे है । मगर आवस्यकता बहुत लोगो को है ।
ऐसे में हम लोगो का कर्तव्य बनता है कि ऐसे लोगो की पहचान करके उनकी मदद करनी है यही असली सेवा है देश के प्रति
आज के भोजन वितरण में प्रमुख रूप से विनोद बाजपेई पंकज गुप्ता,रमन द्विवेदी,राजू द्विवेदी,विकास गुप्ता,प्रशांत मौर्य लकी कुस्वाहा,संजय मौर्य,सौरभ मिश्रा,शैलू पंडित,मयंक मिश्रा हिमांशू दुबे,विक्की बाजपेई अदि लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

सामाजिक संस्था ने गरीबों को भोजन वितरण किया

April 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर अर्गनाइजेशन उत्तर प्रदेश व प्रमुख समाज सेवियों के सहयोग से लाकडाऊन के कारण लगातार घरों में रहने की वजह से कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसलिए अर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों द्वारा ग़रीबो मजदूरों व रिक्शा वालो को लंच पैकेट व (पूड़ी सब्जी) तहरी,व राशन नवाब गंज,चिड़िया घर,पोस्ट आफिस रोड,रावतपुर गांव,काशी राम कालोनी पनकी,आदि इलाकों मे घरों पर पहुचाने का काम किया । लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोगों से यह अपील भी करते है कि घर से बाहर न निकले, पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करें । इस मौके पर मुख्य रूप से डा निसार अहमद सिददीकी,डा नदीम फारूकी,डा0सईद अख्तर, मो0इमरान खान एडवोकेट,डा0करम हुसैन,डा0 गयासुददीन ,अब्दुल कलीम राजूू,मुखतार अहमद,बाबू अली अंसारी, फजलूरहमान,इकबाल जफर, इजहार अहमद बचऊ,हामिद अली,मिसेज रुबीना, मो0 आदिल आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

बेकन गंज पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

April 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना वायरस के कारण हुए लाक डाउन से गरीब मजदूरों के सामने भूख से जंग शुरू हो गई है।जिसको देखते हुए थाना बेकनगंज के पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के गरीब मजदूरों के लिए पूरी सब्जी आदि बनवा कर गरीब मजदूरों के भूख के कारण पेट में लगी आग को शांत करने का कार्य किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बेकनगंज क्षेत्र में पड़ने वाली टीना मार्केट जो अपनी गरीबी के कारण पहचानी जाती है,जहां के निवासी कूड़ा आदि बीनकर व भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं,परंतु कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से उन गरीबों के सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई,गरीबों की पीड़ा की सूचना क्षेत्र के सिपाही तारिक,हफीक व सालिम ने प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद को दी नवाब अहमद ने तुरंत अपने अधीनस्थ चौकी इंचार्ज मोहम्मद नईम,अरुण कुमार यादव,मोहम्मद अतीफ़ को गरीबों के भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया,थाने की पुलिस कर्मियों ने तुरंत गरीबों के भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी।थाना पुलिस ने थाना परिसर में ही पूरी सब्जी आदि खाने का सामान बनाकर गरीब मजदूरों को बांटना शुरू कर दिया,पुलिस द्वारा मानव सेवा देखकर क्षेत्र के निवासी अचंभित हो गए,क्षेत्र के निवासी अब्दुल हसीब ने कहा पुलिस को हमेशा जनता उत्पीड़न के लिए ही जाना जाता है जबकि यही पुलिस हमेशा मानव की सुरक्षा में लगी रहती है खाकी के अंदर भी इंसान ही होता है अगर किसी इंसान को जरा तकलीफ होती है तो वह सबसे पहले पुलिस का ही सहारा लेता है थाना पुलिस द्वारा गरीबों की भोजन की व्यवस्था किए जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा,क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस के मानवता भरे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Filed Under: Kanpur News

इंसान की भूख के साथ पशुओं का भी रखा गया ख्याल

April 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह पशुओं को लेकर चिंताजनक है चौराहे चौराहे जाकर पशुओं यह पेट भरने का कार्य कर रहे हैं इंसान तो अपनी बात कह सकता है लेकिन यह पशु पक्षी अपनी बात किस से कहें! संजय सिंह ने बताया कि सुबह उठकर रोजाना,जवाहर नगर,नेहरू नगर,पी रोड,चंद्रिका देवी चौराहा,अनवर गंज स्टेशन,डिप्टी पढ़ाओ का चौराहा,आदि चौराहों पर पशुओं की सेवा करता हूं इस संकट के समय में इंसान के साथ-साथ पशुओं का भी ध्यान रखना चाहिए

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 284
  • 285
  • 286
  • 287
  • 288
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure