कानपुर 05 अप्रैल मुल्क के वज़ीर ए आज़म की अपील पर कानपुर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मोमबत्ती, मोबाईल के फ्लैश ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, हीरामनपुरवा, जाजमऊ मेस्टन रॉड तोप खाना बाजार में अतीक अहमद,फातिमा,अब्दुल गनी,अब्दुल सलाम ज़ैद बिलाल शिबू गनी आदि लोगो ने अपने अपने इलाको में मोमबत्ती, मोबाईल ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये। मुल्क के वज़ीर ए आज़म जनाब नरेन्द्र मोदी साहब ने कोरोना वायरस की जंग मे अपने को अकेला महसूस करने वालों के जज़्बे को जगाने देश के नागरिकों को कोराना वायरस की जंग मे एकजुटता के पैगाम को आम किया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की अपील पर 24 मार्च से रोज़ घरों की छतों, आंगनो व कमरों मे रात 10 बजे अज़ाने दी जा रही है आज भी 10 बजे रात अज़ाने हुई अज़ान की बरकत से अल्लाह कोरोना वायरस से हिंदुस्तान को निजात देने की दुआएं हुई।
इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद फाज़िल, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद अतहर, अफज़ाल अहमद आदि लोगो ने अपने अपने इलाको को रोशन किया।
दीप प्रज्वलन अर्थात आत्म दीपो भव: राकेश कुमार यादव
सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के इस जंग में स्वास्थ्य कर्मी,पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी,सफाई कर्मी व देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती,दीया,टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट से नौ मिनट सामाजिक दूरी बनाकर प्रकाश किया गया। इससे करोड़ों देशवासियों ने प्रकाश की ताकत का परिचय दिया । पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि नौ मिनट तक समस्त जनमानस ने एहसास दिलाया कि हम सब अपने अपने घर पर रहकर कोरोनावायरस नाम के अंधकार को नष्ट करने के लिए हमारे देश ने सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन किया है । दीप प्रज्वलन अर्थात आत्म दीपो भव: जो दीपक ज्ञान का प्रतीक है। दीपक की रोशनी रक्षा कवच व उर्जा का स्रोत है।वैज्ञानिक अवधारणा अनुसार वातावरण का ताप बढ़ेगा तथा वायरस समूल नष्ट होगा। रासायनिक क्रियाओं में सरसों का तेल में मैग्नीशियम,ट्राइग्लिसराइड तथा एलायल आइसोथायोसाइनेट होता है। एलायल के जलने सेव कीट-पतंगे आकर्षित होते हैं, और लौ की चपेट में वह नष्ट हो जाते हैं।
शासन प्रशासन की जागरूकता के बीच चमन गंज में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
नदीम सिद्दीकी/सैय्यद आरिफ
कानपुर/जिले में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक संस्थाओ द्वारा के साथ कई क्षेत्रों में स्वस्थ्य परीक्षण का अभियान चलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चमन गंज में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये डॉक्टरों के साथ मिलकर सामाजिक संस्था आशा ज्योति ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया वही क्षेत्रीय लोगो ने थोड़े से संकोच के बाद परिवार सहित स्वास्थ्य परीक्षण कराया टीम के लोगो ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि ये जाँच आपको व आपके परिवार को घातक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये की जा रही है जिससे आप परिवार सहित सुरक्षित रहे वही क्षेत्र के कुछ सभ्रांत लोगो ने भी जागरूकता लाते हुए अपने आसपास के लोगो को समझाया कि आप लोग बिना भय बेफिक्र होकर स्वास्थ्य।विभाग की टीम को सपोर्ट करे तभी हम इस महामारी को देश से खदेड़ पाएंगे।एक समय आशा ज्योति टीम के लोगो को गलियों में जाने से भय असहजता भी महसूस हुई जिसकी वजह से उन्होंने सुरक्षा करते हए होहल्ला भी किया था जिसे भापकर क्षेत्रीय सभ्रांत लोगो ने उन्हें बिना डरे बेफिक्र होकर अपना कार्य करने को कहा।
स्वास्थ्य परीक्षण पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय नागरिक हाशिम ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पुलिस विभाग ने बहुत ही अच्छे से लोगो को समझाया कि आप लोग बिना किसी भय के परीक्षण कराइये आपको कोई नुकसान नही होगा हालांकि लोग पहले से ही घरो से निकलकर परीक्षण करा रहे थे अधिकारियों की सहानुभति से लोगो को और हिम्मत मिली वही आशा संस्था के लोग भी डरे हुए थे उन्हें भी क्षेत्रीय पार्षद व सभ्रांत लोगो ने हिम्मत देकर लोगो के घरों में भेजा ताकि वो निडर होकर कार्य कर सके लोगो ने उन्हें चाय नाश्ता भी कराया।टीम को भी अच्छा फील हो रहा था भीड़ बढ़ने की वजह से स्टाफ में कमी दिखी इसके अलावा मेडिकल से सम्बंधित सामान जो जाच के दौरान जरूरी थे उसकी भी कमी दिखाई दी जिसकी वजह से टीम को कार्य बीच मे रोककर जाना पड़ा जाँच के दौरान लोगो से परिवार के नाम सहित नम्बर नोट किया गए अब तक किन लोगों के सम्पर्क में आये इसकी भी जानकारी ली गई।
मौके पर पहुचे डीएम ब्रह्म देव तिवारी ने लोगो मे जागरूकता लाते हुए कहा जिस किसी के सामने किसी को कोरोना जैसे लक्षण की समस्या आ रही हो हम उसे पहचान ले जिन एरियो में पॉजिटिव पाए गए है उनका अनुकरण कराना है जिससे ये बीमारी कही और न फैल सके क्षेत्र में रहने वाले तभी सुरक्षित रहेंगे जब उन्हें फैलने वाले संक्रमणों से दूर रख जाएगा इसके जरूरी है समाज के ज़िम्मेदार लोग,प्रशासन व हेल्थ टीम आपस मर सामंजस्य बनाकर कार्य करे लोगो मे जागरूक लाये जो लोग विरोध करे उन्हें प्यार से समझाये कि ये हम सबकी भलाई के लिये हो रहा है ब्रह्म देव ने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा की मिडिया के द्वारा में लोगो मर जन जगरूकता फैलाना काबिले तारीफ है जो ये कार्य है समाज मे लोगों में इसके को फैलाव को रोकने में मीडिया का अहम रोल है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है
लोगो मे जागरूकता लाने के लिये डीआईजी एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने कहा सर्वे द्वारा जो भी जाचे की जा रही है वो लोगो की भलाई के लिये है अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हुए व्यक्ति के संपर्क में आया हो तो उसका समय रहते इलाज कराया जा सके।जिससे कोई अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो पाए । जो लोग संक्रमित हुए है उनका इलाज कराया जा रहा है ये भी चेक किया जा रहा है संक्रमित हुए लोगो के संपर्क कौन लोग आए है उनका भी चेकअप किया जाएगा उनके क्षेत्र व घरो को सेनेटाइज किया जाएगा जिससे संक्रमण किसी अन्य को चपेट में न ले सके
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी लोग मुश्किल घड़ी में हमे कोऑपरेट करे अगर कोई ऐसा नही करता है तो वो अपराध की श्रेणी में आएगा उस पर कार्यवाही भी हो सकती है
जननायक कर्पूरी सेना ने किया स्वच्छता सेनानियों का सम्मान
सफाई कर्मियों को सम्मानित कर जननायक कर्पूरी सेना ने पेश की अनूठी मिसाल,खुश हुए सफाईकर्मी
कानपुर । नगर को सफाई कर्मचारियों ने नियमित व एक नई उर्जा के साथ अपना लक्ष्य बनाकर स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है। जननायक कर्पूरी सेना ने भी इस दिशा में एक कदम उठाते हुए सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। वहीं अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।
कर्पूरी ठाकुर पार्क केशवपुरम में रविवार को जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने सफाई कर्मियों को सम्मानित कर एक अनूठी मिसाल पेश की है। नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई करने वाले व गलियों को बिना किसी आदेश के स्वच्छ रखने वाले व अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन करने वाले सफाई कर्मियों को पुष्प माला पहनाकर व शाल भेंट कर सम्मानित किया व भोजन के पैकेट भी दिये गये। इस अवसर पर पहली बार मिले इस तरह के सम्मान से सफाई कर्मचारी इतने खुश हुए कि घंटों तक मिले सम्मान की सराहना करते रहे व चेहरे उत्साहित नजर आए।
सफाई नायक संजय हजारिया ने बताया कि साफ-सफाई में नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। सम्मान से हम कर्मियों का उत्साह बढ़ा है। जननायक कर्पूरी पार्क केशवपुरम में 7 महिलाएं व 30 पुरुषों को संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने विशेष पुरस्कार में ऊनी शाल से सम्मानित किया। शेष कर्मचारियों को मास्क आदि दिया गया। जिसमें सम्मानित किए गए जोन-6, सफाई इंस्पेक्टर राजीव बालियान, सफाई नायक संजय हजारिया, नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी दीन भाऊ व सफाई कर्मी दयाशंकर,शिवम,राज,सुशील,रन्नो,सुनीता,मुन्नी आदि को सम्मानित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से अशोक सिंह ‘‘दद्दा’’,रोहित कुमार सिंह,पवन शर्मा,राजीव चैरसिया, दीपिका द्विवेदी,जीतू सविता,विजय निषाद आदि समस्त क्षेत्रीय लोगों उपस्थित रहे।👇👇👇👇👇👇👇
ह्युमन काइंड वेल्फेयर संस्था के द्वार राशन एवं पके हुए खाने का वितरण
कानपुर । आज दिनांक 5-4-2020 को कानपुर मे सामजिक कार्य एवं समाज में विद्या के प्रति लोगों को जागरुक करने वाली संस्था *ह्युमन काइंड वेल्फेयर* की हेल्पलाइन के द्वारा अनेक कानपुर के छेत्रों में लोगों तक पका हूआ खाना सिविल लाइन्स स्थित रसोई से 475 पैकेट पका हूअ खाना दिया गया एवं ह्युमन काइंड वेल्फयर के कम्मुनीटी किचन से भी मुन्शीपूर्वा एवं जुही लाल कालुनी से खाना बना कर गरीब मजदूरों को बाटा गया एवं जो
लोग इस आपदा के समय में माली हालात से परेशान हैं और वोह किसी से कह नही सकते ,उनके घरों में कच्चा राशन भी दिया गया
इस कार्य मे हमारे साथ श्री अबुल हसन जी,श्री फैज़ बेग जी,अबरार मौजूद रहे ।
प्रियंका गांधी की पहल पर यूपी कांग्रेस ने शुरू की सांझी रसोई
आशीष अवस्थी
लखनऊ/प्रियंका गांधी की पहल पर कोरोना लाकडाउन के दौरान गरीबों तक खाना पहुंचाने के लिए यूपी कांग्रेस के दफ्तर में सांझा चूल्हे की शुरुआत की गई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने मुख्यालय से साझी रसोई घर की शुरुआत किया है। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में भी कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला कमेटियां साझी रसोईघर संचालित कर रहीं हैं।
कोरोना महामारी में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के देख रेख में पूरे प्रदेश में राहत का काम कार्यकर्ता चला रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना महामारी में आम लोगों की सेवा कर रहे हैं। जगह जगह प्रशासन की मदद से लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। कई जिलों में साझी रसोई घर चलाया जा रहा है। आज से लखनऊ प्रदेश कार्यालय में भी एक रसोईघर संचालित किया जा रहा है ताकि कोई भूखा न सोए। आज इस विपदा की घड़ी में हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े होने की जरूरत है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश और प्रदेश एक विपत्ति से गुजर रहा है। वक्त की जरूरत है कि हम सब एकजूट होकर इसका सामना करें। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम हर जरूरत मंद की मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमेशा कहा करते थे कि मानव सेवा ही राजनीति है, आज जरूरत है कि सभी पार्टियां,सामाजिक संगठन और आम लोग इस बात पर अमल करें।
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस लखनऊ जोन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की बैठक
कानपुर । कोरोना वायरस के कारण देश में संपूर्ण लॉक डाउन है जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से ज़िंदगी रुकी हुई है ।गरीब,दिहाड़ी मजदूर,रिक्शा चालक,ठेलिया खोमचे वालो को खाने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । पार्टी के नेता एव कार्यकर्ता हर तरह से ज़रूरत मन्दों की मदद कर रहे हैं लॉक डाउन और सोशल डिस्टिंग का पालन करते हुए आज उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस लखनऊ जोन की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई । जिसमें प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी,मोहम्मद शाहिद,मितेंद्र दर्शन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह दीपांकर,प्रदेश उपाध्यक्ष मो0तौहीद सिद्दीकी व प्रदेश पदाधिकारी-गण एवं लखनऊ जोन के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे । मीटिंग में तय हुआ कि सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी जरूरत मन्द लोगो को पहले से ज्यादा राशन व खाना अपने स्तर से मुहिया कराए एव कोई ज़रूरत मन्द मायूस न हो सब की मदद करी जाए वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मलित हुए सभी पदाधिकारियों ने आस्वासन दिया कि प्रदेश में कोई भूखा नही रहेगा ।
एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल पर जिला प्रशासन की साथ आई सामाजिक संस्था
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा हड़ताल किये जाने पर डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन ने निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने को हाथ बढ़ाया है डॉ0मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष मो0इमरान अंसारी ने गत मार्च की अख़बार की खबर को संज्ञान में लेते हुए (जिसमे छापा था की एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जा रहे है) प्रशासन को किसी प्रकार कोविड-19 से लड़ने में असुविधा न हो यह कदम उठाया है,कानपुर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर को निःशुल्क एम्बुलेंस चालक उपलब्ध कराने के लिए दस चालकों की लिस्ट के साथ ज्ञापन दिया Iसाथ ही मो0इमरान अंसारी ने कहा की जैसा की आज पूरा विश्व COVID-19 से लड़ रहा है और कानपुर प्रशासन भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस वायरस को हराने के लिए काम कर रहा है वहीं दूसरी ओर कानपुर के 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी माँगो को लेकर हड़ताल की घोषणा कर दिया है जो की वर्तमान समय में देश विरोधी और मानवता विरोधी है। जहाँ जिला प्रशासन स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए काम कर रही है ऐसे समय में एम्बुलेन्स कर्मियों को हड़ताल पर जाना मानवता के खिलाफ है, ऐसे विषम परिस्थिति में हमारी संस्था डॉ मोहम्मद गुफरान अंसारी मेमोरियल फाउंडेशन जो की समय समय पर स्वास्थय व सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ के काम करती रहती है ऐसे वक़्त हमारी संस्था ने निर्णय लिया है की अगर एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाते है तो एम्बुलेन्स चालक 108,102 को सुचारु रूप से चालू करने के लिए 50 एम्बुलेंस चालक निःशुल्क उपलब्ध कराएगी ताकि हमारी संस्था जिला प्रशासन की COVID-19 वायरस से लड़ने में सहयोग दे सके I 10 एम्बुलेंस चालकों की लिस्ट जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित की गई है जो तत्काल प्रभाव से निःशुल्क सेवा के लिये उपलब्ध है । हर्षित गुप्ता, सलमान खान,मो ईदुल अंसारी, दुर्गेश राठौर,शिव कुमार सविता,शान मोहम्मद,सद्दाम,मोहम्मद रिजवान,अभिकृत त्रिपाठी,अली हसन साथ ही हमारी उन एम्बुलेंस कर्मियों और संगठनों से सहानुभूति भी है ऐसे में जिला प्रशासन का साथ दे I
रेड जोन घोषित क्षेत्र में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी
कानपुर । कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर की सघन आबादी क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है,और संबंधित थानों द्वारा उन इलाकों की ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर के सघन आबादी क्षेत्र चमनगंज,बेकनगंज,मोहम्मद अली पार्क,कंघी मोहाल,तलाक महल,कर्नलगंज,छिपियाना,गम्मू खां का हाता,छोटे मियां का हाता,नीली पोस्ट रोड,इफ्तिखारबाद,मुन्ना पुरवा,हीरामन का पुरवा आदि क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया है । यहां के निवासियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें,कानून का पालन न करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई ।
विदित हो कि पिछले दिनों कोरोना संदिग्धों की जांच में चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी । इसी क्रम में जिला प्रशासन की तरफ से चमनगंज,मोहम्मद अली पार्क,हलीम प्राइमरी स्कूल की तरफ सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके,इसी के साथ थाना बेकनगंज के पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है,जिससे क्षेत्रीय जनता अपने घरों से बाहर न निकल सके।
डॉ. कंचन ने गरीबो को खाने के साथ किया दवा का इंतेज़ाम
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है,कोरोना महामारी के कारण देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को एक वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो रहा है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है । गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।
करोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान डॉक्टर कंचन शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग सेना ने आज जरूरतमंद लोगों को गरीब बस्तियों के बीच जाकर भोजन सामग्री वितरित की,डॉ कंचन शुकला ने कहा मध्यम व गरीब वर्ग लाक डाऊन के चलते परेशान हैं लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं,देश की जनता आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं इसी को देखते हुए उन्होंने आज राहत सामग्री के साथ दवा के लिए जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों को आगे बढ़कर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए,किसी भूखे का पेट भरना से बड़ा पूर्णय कोई नहीं है अतः समाज के धनवान लोगों को इस समय देश हित में मानवता की सेवा करनी चाहिए इसी दौरान लाक डाऊन मे निरंतर डॉक्टर कंचन के द्वारा भोजन पैकेट,दूध,आटा,दाल,चावल व अन्य सामग्री मलिन बस्तियों में बांटी जा रही है और जो लोग अपने घरों से दूर हैं रैन बसेरे में रह रहे हैं उनके लिए भी राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 283
- 284
- 285
- 286
- 287
- …
- 330
- Next Page »