कानपुर । बिल्डर व समाज सेवी माज़ रहमान व थानाध्यक्ष नवाबगंज के तत्वाधान में नवाबगंज के इलाकों गली मोहल्लों में जरुरतमंदों के लिए रसोई का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए समाज सेवी माज़ रहमान ने बताया कि गरीब और जरुरतमंद को लंच पैकेट का वितरण किया गया। 24 मार्च से आज तक इस रसोई का आयोजन बराबर होता चला रहा है और आम जनमानस के बीच में प्रतिदिन शहर के अलग अलग इलाको में लंच पैकेट का वितरण किया जाता हैं । जानकारी देते हुए माज़ रहमान ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक जनता के हित में लॉक डाउन के आदेश किए हैं । सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा कभी चाहिए इस प्रकार की स्थिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए । मलिन बस्ती में जाकर दिहाड़ी मजदूरों को जरुरतमंद को लंच पैकेट का वितरण किया गया । गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को इसलिए लंच पैकेट का वितरण किया गया कि यह बेचारे रोज कमाकर अपने परिवार को खाना खिलाते हैं । इसलिए गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। और इसी प्रकार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोज जरुरतमंद को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।
आर्यनगर विधायक एव हाजी ज़िया का कच्चा राशन,लंच पैकेट वितरण कार्य अनवरत जारी है
कानपुर । शहर में जब से लॉक डाउन व्यवस्था की शुरुआत हुई है जब से हाजी ज़िया के साथियों द्वारा ग़रीबो को कच्चा राशन व लन्च पैकेट वितरित करने का अभियान आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिताभ बाजपेयी के अनवरत जारी हैं यह जानकारी देते हुए मोहम्मद नईम चाँद बाबा ने दी । विदित हो कि विगत 25 मार्च से लगातार हाजी ज़िया के नई सड़क स्थित कार्यालय से सुबह से शाम तक आटा चावल आलू प्याज़ कड़ुआ तेल व लन्च पैकेट का वितरण ग़रीबो ज़रूरत मन्दो,दिहाड़ी मज़दूरों,आश्रम ग्रहों में रहने वाले व फुटपाथ पर ज़िन्दगी बिताने वालो को क्षेत्रीय सपा विधायक के द्वारा किया जा रहा हैं ।
इस वितरण व्यवस्था के प्रमुख हाजी ज़िया ने बताया कि इसके अलावा जो समाज सेवी संगठन पका हुआ भोजन वितरित करने के लिए कच्चा खधान्न चाहते हैं उन्हें न्यूनतम मूल्य पर उपरोक्त सभी चीज़े उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई हैं इस अभियान में इमरान अहमद,मोनिस ,महबूब,ज़ुबैर पटेल आदि सक्रिय हैं ।
जौहर एसोसिएशन रमज़ान मे सहरी व अफ्तारी भी वितरण करेगी – हयात ज़फर हाशमी
44 हजार लोगों को खाना खिला चुकी है जौहर एसोसिएशन
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 22 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है । काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद, सुजातगंज,बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों,ठेले वालों,सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने पर घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह रमज़ान मे रोज़दारों को जौहर एसोसिएशन सहरी व अफ्तारी वितरण करेगी ।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 10 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान,सैफी अन्सारी,वासिक बरकाती एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम,शाहीन, बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम,जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं भाजपा लाजपत नगर के मंडल पदाधिकारियों के द्वारा आज सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर मौजूद चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि विगत पिछले कई दिनों से देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन के दौरान भी कानपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा निरंतर समाज में सफाई करने का कार्य जारी है उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को वह तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी सलाम करते हैं आज मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 25 सफाई कर्मचारियों को भोजन मास्क एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी लाजपत नगर के मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए निरंतर ऐसे ही कार्य करने की बात कही इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह भोले मनोज भदौरिया सतीश शुक्ला अमित गुप्ता संजू वर्मा संजय शर्मा मौजूद रहे ।
समाजवादी बोले नर सेवा है नारायण सेवा
कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रदेश मुख्य महासचिव संजय बिस्वारी ने किदवई नगर,कैंट ,भगवददास घाट आदि क्षेत्रों में बांटा।अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।आज मदद का 21 वां दिन था।पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं।संजय बिस्वारी ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।संजय बिस्वारी ने मांग रखी की मास्क व सैनिटाइजर से जीएसटी हटाया जाए।
रेड जोन के थानेदारों ने मानवता की रक्षा का लिया संकल्प
कानपुर । कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार तो कदम उठा रही है तो वहीं खाकी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मरीजों की मदद कर रही है तो भूखों को खाने का भी बंदोबस्त कर रही है।
इसी मानवता भरे कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए रेड जोन के प्रभारियों ने भी अपनी सरकारी तनख्वाह से मिल रहे पैसों को जनता की सेवा में लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कर्नलगंज बेकन गंज अनवरगंज बजरिया के प्रभारी निरीक्षकों ने अपनी तनख्वाह के पैसों से अपने अपने क्षेत्र की गरीब जनता के लिए न केवल खाने की व्यवस्था कर रहे हैं,अपितु उनकी दवा आदि का खर्च भी थाने के पुलिसकर्मी अपनी तनख्वाह से वहन कर रहे हैं।
विदित हो कि चौकी प्रभारी चुन्नी गंज मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी के द्वारा एक बीमार को दवा आदि दिलाई गई थी तो बेकनगंज थाने के उपनिरीक्षकों मोहम्मद आतिफ,मोहम्मद नईम व अरुण कुमार यादव द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों (मोहम्मद सालिम, मोहम्मद तारिक,मोहम्मद हफीक,मो0लुकमान,मो0इमरान,अर्पिता सिंह) के सहयोग से गरीबों के खाने का इंतजाम किया गया है।
इन थानों के पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेकर थाना बजरिया व अनवरगंज के प्रभारी निरीक्षकों ने भी अपने थाना क्षेत्रों में गरीबों के खाने की व्यवस्था कर दी है।बजरिया प्रभारी निरीक्षक राममूर्ति यादव ने पत्र को बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में देखें कोई भूखा ना रहने पाए। दिलीप कुमार बिंद ने बताया देश पर कोरोना नामक संकट आया है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना पड़ेगा उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में किसी गरीब कोई समस्या होती है तो हमारे चौकी प्रभारी मोहम्मद आरिफ व उस्मान अली तुरंत उसकी समस्या के समाधान के लिए तैयार रहते हैं सभी थानेदारों का कहना है कि हमारे थाने के सभी पुलिसकर्मी तन मन और धन से जनता सेवा में लगे हुए हैं।
कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह, बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव, बेकन गंज प्रभारी नवाब अहमद व अनवरगंज प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने कहा हमारे थाने के सभी पुलिस कर्मी अपनी तनख्वाह से कुछ रुपया निकालकर कर अपने अपने क्षेत्र मे गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं। वार्ड 110 के क्षेत्रीय पार्षद भोलू एवं मोहम्मद अमीम वार्ड 97 ने क्षेत्र की जनता को जागरूक किया एवं लाउडस्पीकर लेकर पूरे क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में लोगों को बताया कि के घरों में कोई बाहर का व्यक्ति रह रहा है जो लॉग डाउन के कारण वापस नहीं जा पाया कृपया करके उस व्यक्ति की सूचना पुलिस को देख कर मेडिकल कराएं कोविड-19 की महामारी से पूरे देश में भय व्याप्त है साथ ही साथ घरों से कूड़ा समय-समय पर डालें जिससे गंदगी दूर हो सके साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपील की ।
व्यापारी घर घर पहुंचा रहे हैं भोजन
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जरूरत की रसोई इस सत्र में दिन नवशील दाम फेस टू के निवासियों के द्वारा सहयोग किया गया और जरूरत की रसोई नोसिल धाम फेसबुक पर ही बनी उसके पश्चात कुछ लंच बॉक्स नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों के द्वारा इंदिरा नगर रोड बैरी मैनावती मार्ग आदि जगहों पर वितरित किए गए बाकी के 500 लंच पैकेट कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा संचालित जरूरत की रसोई में भिजवा दिए गए जिनका वितरण नरामऊ देवी साईं नगर जीटी रोड आईआईटी गेट माधवपुरम गोवा गार्डन गुरुदेव पैलेस पनकी रोड तथा प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को वितरित किए गए यह जरूरत की रसोई अभी 15 तारीख तक चलेगी उसके उपरांत लाभ डाउन बढ़ने पर समस्त पदाधिकारियों द्वारा एवं नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि यह सिर्फ 15 दिन आगे चलाई जाए।रसोई के संचालक उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने बताया कि जरूरत की रसोई 3 दिन गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास बनाई जाती है तो चौथे दिन नवशील धाम फेस-2 के नागरिकों द्वारा सहयोग किया जाता है एवं वहीं पर भोजन बनाया जाता है सप्ताह में 2 दिन या 3 दिन नवशील धाम फेस टू के द्वारा यह सहयोग प्रारंभ से ही चला आ रहा है और जब तक लाख डाउन रहेगा तब तक उनके द्वारा सहयोग किया जाता रहेगा आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं अपने अपने घरों की महिलाओं से 5 पैकेट 10 पैकेट 20 पैकेट लंच पैकेट बनवा कर जरूरत की रसोई में भिजवा दें जो कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के पास भोजन पहुंच जाएगा ।
जरूरत की रसोई में प्रमुख रूप से नवशील धाम फेस 2 के अलोक मिश्रा के के मिश्रा अमर सिंह भटनागर जी मनीष मिश्रा पंकज गुप्ता सौरभ मिश्रा रमन द्विवेदी मोहित यादव सौरभ मिश्रा राजू द्विवेदी हिमांशू द्विवेदी अदि लोग मौजूद रहे ।
गरीब बस्तियों में भोजन की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक
कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक साकेत नगर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते नगर में सड़क किनारे तथा बस्तियों में रह रहे निवासियों के लिए उपयुक्त भोजन पहुंचाने तथा सूखा राशन किन-किन बस्तियों में कितना पहुंचना है इसके लिए पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए संभावित आगामी दिनों में बढ़ने वाले लॉक डाउन रहने तक खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइज कराने की व्यवस्था पर वार्ता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निरंतर भोजन पहुंचाया जा रहा है ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट की जाएगी बैठक में मौजूद संजीव कुमार अमित गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मंजू देवी एकता वर्मा स्वाती मिश्रा ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की ।
शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी रखना होगा विशेष ध्यान-डा.तरुण
कानपुर । हम कैसे इस लॉक डाउन के समय मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। क्यों कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस कोरोना महामारी के दौरान आइए जानते है मनोरोग विशेषज्ञ डा.तरुण निगम से कुछ खास एवं अहम बातें ।
1- कोरोना से जुड़ी ज्यादा खबरें ना देखे ना सुने,आपको जितनी जानकारी चाहिए आप पहले से ही जान चुके हैं
2- कहीं से भी अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास छोड़ें क्योंकि ये आपकी मानसिक स्तिथि को और ज्यादा कमजोर ही करेगा।
3- दूसरों को वायरस से संबंधित सलाह ना दें क्योंकि सभी व्यक्तियों की मानसिक क्षमता एक सी नहीं होती , कुछ डिप्रेशन अर्थात अवसाद का शिकार हो सकते हैं।
4- जितना संभव हो संगीत सुनें , अध्यात्म , भजन आदि भी सुन सकते है , बच्चों के साथ बोर्ड गेम खेलें , परिवार के साथ बैठकर आने वाले वर्षों के लिए प्रोग्राम बनाए।
5- सोने और उठने के समय को नियमित ही रखें और भले ही छुट्टी क्यों ना हो लेकिन आपको अपना डेली रूटीन चेंज नहीं करना है। सोने का समय कम से कम 7 से 8 घंटे हर रोज होना अति आवश्यक है स्ट्रेस फ्री रहने के लिए।
6- घर में ही रहकर नियमित रूप से 30से 40 मिनट तक व्यायाम अथवा योग करें परंतु जिम और पार्क में जाने से बचें।
7- प्रातः काल की सूरज की किरणें कम से कम 10 से15 मिनट रोज लें यह आपके शरीर और मन दोनों के लिए अच्छा है।
8- इस समय अपने लिए एक नया शेड्यूल बनाएं और उसका अनुपालन करें लेकिन इस लॉक डाउन में मजबूर हो कर के बैठे न रहे नया शेड्यूल बनाने की कोशिश करें यह आपको मानसिक रूप से ऊर्जावान रखेगा।
9- रोज नहाए और नए कपड़े पहने ,अपने आपको व्यवस्थितऔर सुसज्जित रखें। अपने और अपने आसपास के वातावरण की सफाई का पूरा ध्यान दें।
10- अपने घर को हवादार और प्राकृतिक रोशनी से भरपूर रखें। अपने घर की खिड़कियों को कुछ देर के लिए खोल दे और बाहर की धूप आने दे।
11- जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हो वह घर में स्थान बना करके वहीं पर काम करें बेड पर लेट करके टीवी के सामने बैठकर काम ना करें।
12- इतना खाली समय आपके जीवन में हो सकता है दोबारा कभी न आए। इसका सकारात्मक पहलू देखें तो यह समय आप अपनी फैमिली के साथ बहुत ही अच्छे से बता सकते हैं अपने बच्चों के साथ इंडोर गेम्स खेलें अपनी वाइफ के साथ खाने में और उसका साफ सफाई में हाथ बटाये।। इस समय में मोबाइल गेम्स और गैजेट्सका प्रयोग कम से कम करें।हो सके तो पूरे घर के साथ बैठकर रामायण देखें।
13- अगर आपको बहुत घबराहट बेचैनी हो रही है और आपचिंता से ज्यादा ग्रसित है तो अपने को तनाव मुक्त करने के लिए जो भी आप कर सकते हैं वह करें ।
15- अगर आपको कुछ भी सोच नहीं रहा तो यह सिंपल सी एक्सरसाइज दिन में10 10 बार करें।
“एक लंबी गहरी सांस लें और रोके10 तक गिनने के बाद अपने मुंह से धीरे-धीरे इसको छोड़ दे” आप कभी भी कर सकते हैं जब आपको घबराहट लगे तब।
“एक नाक से सांस ले और दूसरी नाक से छोड़ें या सांस ले उसके बाद उसको रोके 5 तक गिने उसके बाद उसको छोड़ें और फिर 5 तक गिने”।
16- एक शांत कमरे में जाकर के मध्यम रोशनी करके लेट जाएं और एक अच्छा सा म्यूज़िक लगाऐ अपनी आंखों को बंद करिए और अपने को किसी ऐसी स्थिति प्राकृतिक लोकेशन में सोचिए जहां पर की आप कभी गए हो और आपको बहुत अच्छा लगा हो ।इसको रोज 15 मिनट के लिए करें।
17- अगर सोने में दिक्कत आए तो कोई किताब पड़े लेकिन मोबाइल अथवा टीवी को सोने से आधे घंटे पहले बंद कर दे।
18- अपनी फैमिली और अपने दोस्तों से वीडियो कॉल, जूम, व्हाट्सएप, स्काइप जिस भी चीज को आप यूज करते हो उससे यूज करके कनेक्ट करें अपनी वीडियोस बनाया पिक्चर्स बनाएं उनको शेयर करें और खुशियां बांटे।
19- कुछ नया दिमाग में आया हो तो उसको दोस्तों से शेयर करें कोई नहीं होगी या खाना बनाने की नई विधि या पुरानी कोई खोई हुई आपनी शौक को वापस से जिंदा करें और आगे के लिए कंटिन्यू करें।
20- ताजी सब्जियां और फल खाएं और ज्यादा कैलोरीज लेने से बचें अपने को फिट कर लें।
21- ईश्वर को रोज याद करें और अपने उस ऊपर वाले को खास धन्यवाद दे जिसने आपको और आपके घर वालों को सुरक्षित रखा है उस पर भरोसा रखें कि वह इस मुश्किल घड़ी से आपको बाहर निकाल लेगा।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था ने गायों के लिए किया हरे चारे का प्रबंध
कानपुर । विश्व में पहली बार इतनी बड़ी आपदा आई है जिसनें भारत देश को भी पूर्णतः बंद कर दिया गया है ।
इस लॉक डाउन में जहाँ आम जनमानस को दिक्कते आ रहीं है । परंतु इस आपदा से बचाव का रास्ता ही यही है
इस आपदा में जानवरों को भी हम इंसानों का ही सहारा है क्योंकि वो ना फोन करके मदद मांग पाएंगे,ना ही कहीं जाकर उनको सिर्फ इंसानों का ही सहारा है जो प्रकृति ने ही निर्धारित किया है ।
जानवरो की समस्या को समझते हुए शहर की सामाजिक संस्था ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था आगे आई और विभिन्न क्षेत्रो में जैसे की बारह देवी,किदवई नगर,हरी कालोनी,सफेद कालोनी,विनोबा नगर,बमरहिया,जूही गढ़ा आदि में गायों को हरा चारा खिलाया।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था निरंतर पिछले कई दिनों से शहर में ज़रूरतमंद शहरवासियों तक पका भोजन भी पहुँचा रही है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 279
- 280
- 281
- 282
- 283
- …
- 330
- Next Page »