कानपुर 14 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन में शहर में भूख के चलते गाय और कुत्ते अब भोजन की तलाश में हैं। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम गरीबों मज़दूरों बेसहारों मरीज़ो को राशन-भोजन दवा की व्यवस्था 22 मार्च से लगातार कर रहा है टीम जब रास्तों से निकलती है तो उन्हे रास्तों में भूखे जानवर व पंक्षियों को दाना-पानी को तरसते दिखे। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने गरीबों मज़दूरों बेसहारों को खाना बांटकर जानवरों को खाना व पंक्षियों के लिए दाना-पानी गायों को चारा,कुत्तों को ब्रेड,बिस्कुट व कबूतरों,चिड़ियों को कौवों को दाना-पानी कराया ।
इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि पहले इन जानवरों-पंक्षियों को धार्मिक स्थलों बाज़ारों व घरों से खाना मिल जाता था लाकडाउन में सब बंद होने की वज़ह से जानवर-पंक्षी भूख प्यास से तरस रहे है । उन्होंने सबसे अपील करते हुए कहा कि घरों की छतों पर पंरिंदों के लिए दाना और गायों कुत्तों को भोजन,पीने के पानी की व्यवस्था जगह-जगह करें।
ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद मुबश्शीर, नूर आलम, शमशुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, परवेज़ वारसी, मोहम्मद शाबान,एजाज़ रशीद,मोहम्मद शाहिद चिश्ती, मोहम्मद ताशिफ,शारिफ खान आदि लोग थे।
लॉक डाउन से इंसानो के साथ जानवरो को भी पेट के लाले-नही दे रहे भोजन जो गायो को है पाले
मोo नदीम सिद्दीकी……..
कानपुर/कोरोना के प्रकोप से देशवासियो को बचाने के लिये सम्पूर्ण भारत को लॉक डाउन किये जाने के कारण गरीब की रोटी के लाले तो पड़े ही है वही असहाय बेजुबान गाय व अन्य जानवरो का हाल दयनीय स्थिति में है दुकानों बाज़ारो व इंसानो के लॉक हो जाने के कारण जानवरो को भूखे प्यासे रहना पड़ रहा है भूख से बिलबिला रहे जानवरो के मरने की नौबत दिख रही है हालांकि कुछ समाज सेवियो ने गायो को चारा उपलब्ध कराया है परंतु रोज़ाना जिले की प्रत्येक गलियों में ऐसा कर पाना मुश्किल दिख रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रेलबाजार के अन्तर्गत क्षेत्रो में बीस से अधिक चट्टे बने हुए है प्रत्येक चट्टा संचालक पांच से छै गाय पाले हुए है चट्टा संचालक सुबह दूध दूने के बाद गायो को दिन भर चरने के लिये हका देते है फिर शाम को पकड़कर दूध दूकर छोड़ देते है ये क्रम रोज़ाना बदस्तूर जारी रहता है इसी तरह और भी क्षेत्र में लोग गाय पाले हुए है उनका भी यही क्रम रोज़ाना जारी रहता है गायो से काम निकालने के बाद आवारा जानवरो की तरह छोड़ दिया जाता है संक्रमित वायरस के पैर पसार लेने से इंसानो के साथ जानवरो के भी पेट पर आन पड़ी है गायो को चारा मिलना बंद हो गया है पालतू गाय आवारा जानवरो में तब्दील होकर सड़क किनारे पड़ा कूड़ा खाकर पेट भरने पर मजबूर है भोजन की तलाश में दिन रात कूड़े के ढेर मे खड़ी गाय कूड़े को कुरेदती रहती है इस आशय से कुछ खाना दिख जाए।भोजन के लिये गलियों व सड़को पर भटक रही गायो को नाम मात्र ही भोजन मिल पा रहा है लॉक डाउन की वजह से कई दिनों से भूखी प्यासी खड़ी गाय आने जाने वालों को भोजन की आस में तकती रहती है चट्टा संचालको के मुह फेर लेने से दुधई गाय आवारा जानवरो में तब्दील होकर रह गई है पूछने पर चट्टा संचालक ने बताया कि पैसो की किल्लत की वजह से गायो को सही से चारा नही उपलब्ध करा पा रहे है जिसकी वजह से गाये इधर उधर भटक रही है बन्दी की वजह से चारा भी नही मिल रहा है चट्टा संचालक का गायो को भोजन की व्यवस्था न कराने का हवाला गले से उतरने योग्य नही दिख रहा।
हालांकि कुछ समाज सेवियो ने गायों की दयनीय अवस्था को देखते हुए उनके लिये भोजन की व्यवस्था की एम हेल्प लाइन टीम के संचालक शादाब इदरीसी व पुलिस विभाग में सिपाही पद पर कार्यरत सुशील यादव ने गायों के अलावा अन्य जानवरों लिए अपने स्तर पर भोजन की व्यवस्था की और संकल्प लिया कि उनसे जो बन पड़ेगा बेजुबान जानवरों के लिये भोजन की व्यवस्था कराएंगे इसके अलावा जिले के कई और समाज सेवियो ने भी गायो के लिये भोजन की व्यवस्था कराई परन्तु चिन्ता का विषय ये है कि लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ने की वजह से गायो व अन्य जानवरों पर भूख के बादल मंडराने की संभावना है अभी तक सरकार की तरफ से गाय व आवारा जानवरो के लिये सहायता न मिलना चिंता का विषय बना हुआ है इसके अलावा कर्फ्यू जैसे माहौल में गाय की जान पर भी बनी हुई है कोई भी गौकश इन्हें हकाकर ले जाकर इनका वध कर इनके मास की बिक्री कर सकता है प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इनकी निगरानी करवानी चाहिये जिससे बेजुबान गायो की गौकशो से भी रक्षा की जा सके साथ ही चट्टा संचालको व गाय स्वामियों को कड़ाई से फटकार लगाई जाये जिससे गायो को भोजन की उपलब्धता के साथ जीवन की भी रक्षा हो सके।
कानपुर फाइटर कोविड19 के हीरो शहाबुद्दीन शाह
ध्रुव ओमर/शाह मोहम्मद
कानपुर । कोविड19 इस महामारी से पूरी दुनिया ग्रस्त इस से अछूता हमारा भारत देश भी नही है । इस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन है । लॉक डाउन से ज़रूरत मन्द लोगो को होने वाली परेशानी और इस महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन के अलावा हम लोगो के ही बीच के बहुत से कोरोना फाइटर इस लड़ाई में फाइट करते हुए नज़र आ रहे हैं । ऐसे ही अपने शहर कानपुर में भी समाज सेवी, संस्थाए,कारोबारी आदि लोग कोरोना को हराने में अपना अपना योगदान दे रहे हैं ।
ऐसा ही एक व्यक्ति कोरोना को हराने के लिए रात दिन अपने स्तर से लड़ रहा है चाहे वो ज़रूरतमंद लोगो को लंच पैकेट पहुचाना हो या हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात लगे पुलिस को चाय खाने पीने की व्यवस्था करना हो या कुछ तालिबे इल्म के खाने का इंतेज़ाम, अब तो ये सेनिटाइजर छिड़काव वाली मशीन भी ले आये जी हां हम बात कर रहे हैं चमनगंज निवासी व पूर्व महामंत्री कानपुर विश्वविधालय शाहबुद्दीन शाह की जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से अब तक क्षेत्रीय जनता व ज़रूरत मन्दों को अपने निजी स्तर से राहत पहुचाने का कार्य कर रहे हैं । ये ज़रूरतमंद लोगो को कच्चा राशन मय मसाले, तेल आदि के साथ दे रहे हैं । वही रोज शाम को क्षेत्र के लगभ 6 चौराहे डॉक्टर धीरेंद्र चौराहा,अजमेरी,हलीम,रूपम,पानी की टंकी बेकनगंज चौराहे पर हमारी सुरक्षा के लिए लगे हर पुलिस कर्मियों को चाय,बिस्कुट,चिप्स,पानी की एक बोतल सप्रेम देते हैं ।
क्षेत्र में सेनिटाइजर के छिड़काव की आवश्यकता पड़ने पर ये छिड़काव वाली मशीन खरीद लाये पेशे से ठेकेदार होने के कारण नगरनिगम से सेनिटाइजर का इंतेज़ाम कर के दोपहर में पूरे क्षेत्र में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं । इतना करने के बाद भी ये सोशल मीडिया पर रहने के बाद भी ये कोई फ़ोटो वायरल नही करते हैं । जब हमारे सवांददाता को क्षेत्रीय लोगों ने इन के बारे में बताया तो हम ने जानकारी की तो सही पाया इन की कोशिश को देख कर अपनी कलम नही रोक पाया क्योंकि ऐसे कोरोना फाइटर को हम सब के सामने आना चाहिए । ताकि और भी शहाबुद्दीन बन सकें ।
मदर टेरेसा फाउंडेशन ने दो सौ परिवारों को सौंपा एक माह का राशन
कानपुर । कोविड19 महामारी से हर कोई अपने तरीके से लड़ रहा है। चाहे सामाजिक संगठन आम इंसान वह गरीबों को भूखा ना सोने देने की कसम खा चुके हैं। शहर में तमाम ऐसे कोरोना योद्धा है जो गरीबों तक भरसक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। चाहे वह राशन हो या पका हुआ खाना लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को मदर टेरेसा फाउंडेशन के मंडल चेयरमैन अरमान खान ने गरीब मजदूर व जरूरत मंद दो सौ परिवारों को एक एक महीने का राशन सौपा। चेयरमैन अरमान खान का कहना है कि ये मदद जारी रहेगी। और जिस तक मदद नही पहुच पा रही है वो हमारी संस्था से जन एक्सप्रेस के माध्यम से संपर्क कर सकता है ।
राशन वितरण में मुख्य रूप से मौलाना हाशिम अशरफ़ी,
हाज़ी एहसान खान,पूर्व चेयरमैन(पार्षद) सरफ़राज़ खान, हाजी यूनुस,अबरार आलम खान,अर्पित त्रिवेदी,रेहान खान, रिंकू केशरवानी,एजाज अहमद,राकेश,डॉ0 जीशान,वसीम अंसारी,आरिफ खान,आमिर खान,सोहैल खान सहित आदि मौजूद रहे।
मुकदमों की जगह मदद पर ध्यान दे सरकार-अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता कैंट,ओमपुरवा,पनचक्की चौराहे पर आज 600 पैकेट भोजन वितिरित किया । अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों, सफाई,कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । आज मदद का 22 वां दिन था । पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं । अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । कानपुर में आज से कोरोना टेस्टिंग शुरू हो रही है जिसके लिए अभिमन्यु ने हर्ष जताया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यह बेहद दुखद है की योगी सरकार ज़मीनी मदद से ज़्यादा समाजवादियों पर मुकदमे लगवाने पर ध्यान दे रही है । यह वक़्त राजनीति का नहीं जनता की सेवा का है । लोग भूख से परेशान हैं और सरकार की वितरण प्रणाली पूर्ण तरह से फेल है । डॉक्टर, पुलिस,सफाई कर्मी के अलावा सरकार के अधिकारी जनता की तकलीफों के प्रति संवेदनहीन हैं । अधिकारियों के फोन नहीं उठ रहे जनता परेशान है ।
कोरोना वायरल परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ
कानपुर । कानपुर में स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी में मंडलायुक्त सुधीर एम0 बोबड़े ने कोरोना वायरल परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रयोगशाला जनपद कानपुर नगर की पहली कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला जिले में स्थापित हुई है इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार,चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा मेडिकल कॉलेज कितना तत्परता है । उन्होंने बताया कि यह लैब 24 घण्टे संचालित होगी जो 5 घण्टे में 46 टेस्ट करेगी जो 24 घंटे में 92 रिपोर्ट देगी । शासन की प्राथमिकता यह होगी कि सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा सैंपल हॉटस्पॉट एरिया के लिए जाए ताकि इन क्षेत्रो में और बेहतरी से कार्य किया जा सके । यह टेस्टिंग नि:शुल्क कराई जाएगी जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा । टेस्टिंग में जो भी सामग्री लगती है उसको पहले से ही मांगा कर रखने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि अगले दो,तीन दिनों में एक और टेस्टिंग मशीन जनपद में स्थापित की जायेगी । उन्होंने कहा कि पूरी मेडिकल प्रशासन जिस मुस्तैदी से 24 घंटे अपनी सेवा दे रहा है वह बहुत ही सराहनीय है । इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आरती लाल चंदानी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0अशोक शुक्ला,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
बाबा साहेब की जयंती पर समाजवादी करेंगे दीप प्रज्वलित
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं से 14 अप्रैल को रात 8 बजे दीप प्रज्वलित करने का आह्वाहन किया।उन्होंने कहा कि भारत के संविधान रचियता बाबा भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता अपने घर, गांव और बस्ती में उचित दूरी बनाते हुए परिवार सहित 14अप्रैल को रात 8:00 बजे दीप प्रज्वलित करेंगे।उसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने घर से ही शोसल डिस्टेंस बनाकर उनकी जयंती मनाये ।
इस दौरान विरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि हम युवजन सभा के कार्यकर्ता 14 अप्रैल को अपने साथियों के साथ घर पर दीप प्रज्वलित करेंगे और जरूरतमंदों व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री भी वितरित करेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि घर पर रहे और अपने हाथ हर 15 मिनट में साबुन से धोते रहे, उन्होंने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सभी सपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो अपने अपने क्षेत्रों में असहाय व जरूरतमंदों की मदद करें,उन्होंने कहा हम समाजवादी कार्यकर्ता उन्ही की राह पर चल रहे है,समाजवादी कार्यकर्ता हमेशा जनहित के कार्य करता रहा है और जितना हो सकेगा समाजवादी कार्यकर्ता जनता के हित का कार्य करते रहंगे।
माँ भगवती मंदिर द्वारा 19 वें दिन भी किया गया गरीबो के खाने का इनतेज़ाम
कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बांटे जा रहे भोजन का आज 19 वां दिन है । आज खाड़ेपुर,नौबस्ता, बर्रा,गोविंद नगर,किदवई नगर,विजयनगर,दादा नगर,शास्त्री नगर,काली मठिया व अंबेडकर नगर आदि क्षेत्रो में करीब 2000 लंच पैकेट वितरित किए गए है । भोजन वितरण के मौके पर पहुंचे गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ लंच पैकेट तैयार किये तथा पूड़िया तली विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की तारीफ करते हुए कहा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा जिस तरह गरीबो की सेवा की जा रही है वह सराहनीय है।उन्होंने कहा ट्रस्ट के पदाधिकारी ऐसे ही निरंतर कार्य करते रहे जिससे मानव सेवा हो सके।इस मौके पर ट्रस्ट के सुजीत चौहान ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी आरोग्य सेतु एप अवश्य मोबाइल में डाउनलोड करें लाजपत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह ने ट्रस्ट की हर संभव मदद करने की बात कही इस मौके पर सुधीर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष,मंजू देवी,अतुल मिश्रा,अमित,राजेंद्र प्रधान,अभिषेक तिवारी,राज कुमार गुप्ता,अजय चौरसिया,महेश सिंह राठौर, भानू यादव,मनोज भदौरिया,संजीव वर्मा,संतोष सिंह, सत्यनारायण मौजूद रहे।
भूख का कोई मज़हब नही : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर 13 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों, मरीज़ो को राशन, भोजन व दवा बांटकर कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीम इंसानियत-मानवता की खिदमात को अंजाम दे रहा है।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे गरीबो,मज़दूरो,बेसहारों,मरीज़ो को राशन की किड,हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की खिदमात कर रहा है खिदमात से दिल को सुकून तो मिल रहा है भूख का कोई मज़हब नही हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता के लिए दिन रात सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, टिवीटर, इंस्टाग्राम से दूर रहकर खिदमात को अंजाम दे रहे है जिसमे खिदमते खल्क के 23 दिनो मे 72 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 313 गरीबो बेसहारों को राशन की किड व 12800 भूखो को खाना दे चुका है मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने शहर के क्षेत्र में गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, मरीज़ो की सहायता की । ग्रुप की पूरी टीम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है उसके साथ लाकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस से बचने के लिए दलित/मुस्लिम बस्तियों में जागरुकता अभियान भी चलाया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, शमशुद्दीन खान,नूर आलम,हाजी गौस रब्बानी,मोहम्मद मुबश्शीर,परवेज़ आलम,शारिफ खान,मोहम्मद ताशिफ, मोहम्मद जावेद,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद वसीम,नईमुद्दीन खान आदि लोग है।
कोरोना फाइटर्स(प्रशासन)का स्वागत फूलो की बर्षा एव तालियां बजा कर किया गया
शावेज आलम
कानपुर । डी आई जी अनन्त देव जब ये कोरोना फाईटर कडी धूप मे लोगों की सलामती के लिये घरों मे रहने की अपील कर रहे थे क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव के नेत्तृत्व मे मजिस्ट्रेट व्यास उमराव, महेन्द्रसिंह, बादशाहीनाका इस्पेक्टर सन्तोष सिंह,क्लक्टर गंज राजेश पाठक,सतीश सिंह, एलआईयू अफसर संजीव दीक्षित,चौकी इंचार्ज हेमेन्द्र कुमार हरीश कुमार प्रध्युम्न सिह दिनेश सिह सहित कई चौकी इचार्ज दारोगा थानो के पुलिस बल द्वारा रूट मार्च जनरलगंज बाजाजा, लाठीमोहाल,सिरकी मोहल,शंतरजी मोहाल होते हुए नयागंज तक किया गया स्वागत कानपुर हटिया होली मेला कमेटी व लाठीमोहाल व्यापार मण्डल व क्षेत्रीय जनता द्बारा फूलों की माला पहनकर व क्षेत्रीय निवासी ने घरों के छज्जों से फूलो की बर्षा करके तालियां बजा कर पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के जय घोष से कोरोना फाइटर्स का स्वागत किया पुलिस पिछले 25 दिनों से पूरा देश कोरोना जैसी महामारी लड रही जिसमे पुलिस जनों ने जान हथेली पर रख कर 24घंटे दिनरात शहर वासियो की सेवा व हिफाज़त कर रही है पुलिस बल को सलाम कर उत्साह वर्धन किया सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया।स्वागत करने मे ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिहं, अरुण अग्रवाल, सन्तोष बाजपेयी, पुस्कर विश्नोई,अमित सैनी, अरुण तिवारी, विजय राठौड़,शंशाक सिंह,कृतग तिवारीआदि थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 278
- 279
- 280
- 281
- 282
- …
- 330
- Next Page »