• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

क्षेत्रीय जनता ने कोरोना महामारी पर दी अपनी अपनी राय

April 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं काम हो नहीं रहा घर बच्चों के साथ कैरम एवं न्यूज़ देख कर टाइम काटते हैं!
मोहम्मद असलम अंसारी
निवासी गम्मू खा का हाता

कोविड-19 पॉजिटिव हो जाने से क्षेत्र में लोगों में डर का माहौल है रोडो पर सन्नाटा पसरा हुआ।
सलीम अहमद
निवासी कर्नलगंज

कोविड-19 महामारी के कारण रोजमर्रा कमाने खाने वालों पर आफत आ गई है व्यापार चौपट हो गया है रोजमर्रा मेथी की खिचड़ी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता हूं
मोहम्मद नबी
निवासी कर्नलगंज

मृतक अरशद को सरकार कोविड-19 पॉजिटिव बता रही है अरशद व्यापारी थे जोकि किडनी,अस्थमा,शुगर की बीमारी से ग्रस्त थे ।
मोहम्मद रईस
निवासी नीली पोश रोड

Filed Under: Kanpur News, Special

समाजवादियों ने तड़के ही मज़दूरों को पहुंचाई मदद

April 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज सुबह तड़के ही कैंट व फूलबाग चौराहे पर मज़दूरों को भोजन वितिरित किया । अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों, सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । आज मदद का 24 वां दिन था पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं । अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज 300 लोगों को भोजन पहुंचाया 3 मई तक मदद जारी रहेगी ।

Filed Under: Politics

पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष खिला रही गरीबो को खाना

April 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने थाना बजरिया क्ष्रेत्र के बकरमंडी में गरीब परिवारों के भोजन का इंतिज़ाम किया है। गरीबो के लिए खाना बनवा कर गुंजन शर्मा ने गरीबो पर आई इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित सुरेंद्र शर्मा फाउंडेशन की ओर से बकरमंडी ढाल और उसके आसपास रहने वाले गरीब लोगों के लिए संस्था की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने जनता रसोई तैयार कर गरीब के खाने का इंतजाम किया है।जिससे क्षेत्र में रहने वाले गरीब रिक्शा चालक मजदूर आदि को भूखा ना सोना पड़े । गुंजन शर्मा ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए जिससे हमारा देश कोरोना को हरा सके।उन्होंने आगे कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है,और जो इसके शिकंजे में आ रहा है उसे अपना निशाना बना रही है,हमें भी उसी तरह अमीर गरीब के भेद भाव को मिटा कर गरीबो को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए ।

Filed Under: Kanpur News

नूरी शौकत ने गरीबो के भोजन के साथ किया नाश्ते का भी इनतेज़ाम

April 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की बढ़ती चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का समय आगे बढ़ा दिया गया।एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं नूरी शौकत ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं तो वहीं जनता रसोई के साथ सुबह के नाश्ते के भी इंतिज़ाम कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वहीं सुबह के समय मट्ठा ब्रेड आदि का नाश्ता भी दे रही हैं । नूरी शौकत ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता । उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है । नूरी शौकत ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं नूरी शौकत की समाजसेवा को देखते हुए पूर्व पार्षद व उनकी माता आयशा बेगम उनका पूर्ण सहयोग कर रही हैं । नूरी शौकत उन परिवारों को भी चिन्हित कर रही है जिनको इस मुश्किल समय मे मदद की जरूरत है और उसमें इनका सहयोग कर रहे हैं अशरफ अली,फौज़िया,तो वहीं सुबह के नाश्ते की ज़िम्मेदारी नूरी शौकत ने शेखू,इशरत अली,यास्मीन, सरताज,रजनी आदि को दे रखी है । जो जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर चुपचाप उनके घरों में राशन पहुंचाएंगे,जिससे उन परिवारों की समाज में इज्जत भी बनी रहे और उनकी मदद भी हो सके।
विदित हो कि सपा नेत्री ने लाक डाउन शुरू होने के समय से ही अपने निवास के पास जनता किचन की स्थापना भी की हुई है जहां रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार भूख के कारण अपने पेट में लगी आग बुझाते हैं,सपा नेत्री इस के इस जनता किचन में भी लगभग 300 से 400 लोगों का भोजन तैयार किया जाता है जिसके साथ अब उन परिवारों को सुबह के नाश्ते में मख्खन ब्रेड,मठठा आदि भी मिलेगा।

Filed Under: Kanpur News

कूड़ा घर मे बनाई गई रंग गोली

April 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

मो.अनीस/आज़म महमूद
कानपुर । कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है जिस को आज प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कही भारत ने कोरोना संक्रमण की संख्या को बढ़ते देख लॉक डाउन भी 3 मई तक कर दिया गया है । कोरोना को हराने में शासन प्रशासन जी जान से लगा हुआ है । कोरोना का इस लड़ाई में कानपुर नगर निगम भी खड़ा हुआ है । शहर को स्वच्छ बनाने और इस महामारी को रोकने के लिए कानपुर शहर नगर आयुक्त की पहल पर सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिए गए की अपने अपने क्षेत्रों में कूड़ा घरों की साफ सफाई के बाद सभी कूड़ा घरों में रंगोली बनाई जाय । नगर आयुक्त का आदेश का पालन करते हुए जोन 3 जोनल अधिकारी अरविंद यादव ने ईदगाह बगाही बेगुमपुरवा के कूड़ा घर में सफाई कर्मचारियों द्वारा चुना,गेरू आदि से रंगोली बनाई गई जिस के साथ मे कोविड19, नगर निगम,वैलकम लिखा गया जो क्षेत्र में लोगो का चर्चा का विषय रहा ।

Filed Under: Kanpur News

दिहाड़ी मजदूरों घरेलू महिलाओं में खाद्य सामग्री वितरण

April 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन हो जाने के कारण गरीब असहाय मजदूर तबका बेहाल व परेशान हो गया है रोज के कमाने खाने बालों की पेट की आग कौन बुझाएगा सरकार लगातार कोशिशें कर रही है लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में सहायता नहीं पहुंच पा रही जनता की समस्याओं देखते हुए समाज सेवको के तत्वाधान में पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक जनता के हित में लॉक डाउन के आदेश किए हैं। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज उपस्थित हुए! गुंजन शर्मा ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को एक साथ खड़े होकर देश की सेवा कभी चाहिए इस प्रकार की स्थिति में राजनीति नहीं होनी चाहिए । गरीब मजदूर घरेलू महिलाओं को निजी आवाज से एवं घर घर जाकर दिहाड़ी मजदूरों को जरुरतमंद को खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, तेल,साबुन,दूध,ब्रेड का वितरण किया गया। गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को इसलिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया कि यह बेचारे रोज कमाकर अपने परिवार को खाना खिलाते हैं । इसलिए गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इसी प्रकार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोज जरुरतमंद को खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा । वितरण में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील बजाज, संस्था की अध्यक्ष गुंजन शर्मा,संजय श्रीवास्तव,संतोष शुक्ला,वीरेश त्रिपाठी,कामिनी वर्मा,विवेक कुशवाहा,सुधा शर्मा,मनीष शुक्ला,प्रकाश शुक्ला लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

अम्बेडकर के सिद्धांतो को अपना कर ही दूर होगी समाजिक असमानता-वीरेन्द्र कुमार

April 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज बर्रा 8 स्थित कार्यालय मे भारत रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन समारोह मनाया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माला अर्पण किया गया और दीप प्रज्वलित किया गया।जन्मदिन समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्शो पर चल कर ही समाजिक असमानता दूर की जा सकती है।अम्बेडकर को मानने वाले उनकी जयन्ती पर नशा मुक्त का संकल्प लें तभी बाबा साहब के मिशन को पूरा किया जा सकता है।उन्होंने कहा की देश व समाज के लिये डाक्टर भीमराव अम्बेडकर द्वारा किये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो,संगठित हो,संघर्ष करो।समाज शिक्षित तो हो गया पर अम्बेडकर की नीतियों को भूल गया जिसकी वजह से समाजिक समानता नहीं मिल सकी| समाज आज तक संगठित नही हो पाया, समाज को समाजिक बुराईयो से संघर्ष करना था लेकिन आपस में ही संघर्ष कर समाजिक संगठन को तोडने की कोशिश की गयी हैं ।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा, बृजेश कुमार,अवधेश कुमार,रवी प्रकाश, आदि शामिल थे।

Filed Under: Politics

प्रगतिशील समाजवादी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

April 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर व ग्रामीण ने जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डेन बर्रा बाईपास चौराहा पर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका जन्मदिन मनाया।बाबा साहेब के 129वी जन्‍मदिन पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति कहा कि भारत को संबिधान देने वाले महान नेता डा.भीमराव अंबेदकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। डॉ अमबेडकर के पिता का नाम राम जी मौला सतपाल और माता का नाम भीमाबाई था।बाबा साहेब ने अपनी माता पिता की 14 वीं संतान के रूप में जन्म लिया था।डॉ अम्बेडकर जन्म जात प्रतिभा सम्पन्न थे। उनका जन्म महार जात मे हुआ था। उन्हे लोग अछूता और बेहद निचला वर्ग मानते थे।
8 अगस्त को एक शोषित वर्ग के सम्मेलन के दौरान उन्होंने अपनी राजनीतिक दृष्टि को दुनिया के सामने पेश किया।
15 अगस्त 1947 में भारत की स्वतंत्रता के बाद, कांग्रेस नेत्रत्‍व वाली नयी सरकार अस्तित्व में आई जिसमे डॉ अम्बेडकर को देश के पहले कानून मंत्री के रूप में सेवा करने के लिए अमंत्रित किया गया जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया।
29 अगस्त 1947 को बाबा साहेब को स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना के लिए बनी संविधान मसौदा समित के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपना लिया। 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में उनने खुद और उनके समर्थकों के लिए एक औपचारिक सार्वजानिक समारोह का आयोजन किया गया। उन्होने एक बौद्ध भिक्षु पारंपरिक तरीके से तीन रतन ग्रहण और पंचशील को अपनाते हुए बौद्ध धरम ग्रहण किया।
1948 से वे मधुमेह से पीडि़त थे। जून से अक्टूबर 1954 तक वो बहुत बीमार रहे। इस दौरान वो नए दानिक अवसाद और कमजोर होती दृष्टि से ग्रस्त थे। 6 दिसम्बर 1956 को उनकी म्रत्यु हो गई ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति,राष्ट्रीय सचिव गोबिंद त्रिपाठी स्वामी,प्रदेश महासचिव अशोक यादव,प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह यादव प्रमुख महासचिव राजपाल यादव,रजनीत यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सालीम अहमद् दुर्गाशंकर मिश्रा,कोषा अध्यक्ष जमील अहमद,आकाश प्रजापति,राम बहादुर पासवान,कमलेश सैनी,राम सजीवन यादव,रामनरेश यादव,शिवकुमार प्रजापति,शोभित प्रजापति, प्रमोद यादव,कृष्ण कुमार अमबेडकार,मोना गौतम,अरुण यादव,आनंद शुक्ला,विष्णु सविता,अतर सिंह,राजेंद्र कुमार शर्मा,सौरभ पांडेय,योगेंद्र सिंह,दिलीप प्रजापति,विवेक कुमार सविता,राकेश प्रजापति,संतोष यादव,राजकुमार प्रजापति, अरविंद सैनी,रोहित त्रिवेदी,दीपक यादव,रामरसा यादव, जारूप सिंह,विनोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे व सब ने बाबा साहेब के जन्मदिन पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

Filed Under: Politics

अखिलेश के सिपाही कर रहे ज़रूरतमंदों की मदद

April 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट व अफीमकोठी चौराहे पर आज 800 पैकेट भोजन वितिरित किया । अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों, सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । आज मदद का 23 वां दिन था । पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं। अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लोग भूख से परेशान हैं और सरकार की वितरण प्रणाली पूर्ण तरह से फेल है ।

Filed Under: Politics

जौहर फैन्स एसोसिएशन ने लिया संकल्प कोई भूखा ना रहे: हयात जफर हाशमी

April 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में 24 दिनों से लगातार अनुसार दोपहर और शाम का का खाना लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद, सुजातगंज, बेगमपुरवा, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह रमज़ान मे रोज़दारों को जौहर एसोसिएशन सहरी व अफ्तारी वितरण करेगी । प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 10 महिलाएं रोटियां बेलती है।यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान,सैफी अन्सारी,वासिक बरकाती,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम,शाहीन,बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम, जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 277
  • 278
  • 279
  • 280
  • 281
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure