• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कानपुर में गंगा जमुना की तहजीब में अंतिम यात्रा में मुस्लिमो ने दिया कन्धा

April 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


शाह मोहम्मद

“नफरतें सब्जियां नहीं बेचने दे रही हैं बाजार में,मोहब्बतें कंधा देने को तैयार हैं अंतिम संस्कार में।”

कानपुर । गंगा जमुना की तहजीब कहे जाने वाले कानपुर में दिखा हिन्दू मुस्लिम का भाईचारा के बीच मे पिछले कुछ दिनों पहले थाना बाबू पुरवा के मुंशी पुरवा में कुछ कोरोना से संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद वो क्षेत्र हॉट स्पॉट में बदल गया वही आज वहां के रहने वाले डॉक्टर बिन्नी कुमार के भाई डब्लू की सास जिनकी उम्र करीब 103 वर्ष की थी जिनकी आज लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया लाकडॉन वा हॉट स्पॉट क्षेत्र में होने के कारण उनके अपने रहने वाले पास वा दूर दराज से कोई भी अपना वा रिस्तेदार नही पहुंच सका घर में 3 व्यक्ति थे ऐसी आपदा को देख क्षेत्रिय मुस्लिम आए आगे वा हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार किया अंतिम संस्कार जिसमे मुख्य रूप से मो.शरीफ, बब्लू, मो.इमरान, मो.आफाक, मो.उमर, जुगनू, भूलू, मो.लतीफ, मो.नौशाद, मो.तौफीक आदि क्षेत्रिय लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News, Special

थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र मे ड्रोन सें क़ी गयीं निगरानी

April 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह.व सुतर ख़ाना चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह क्षेत्र मे लाकडाउन का कड़ाई सें पालन करवा रहें हैं और लगातार क्षेत्र मे राउंड पर रहतें हैं अनावश्यक घऱ सें बाहर निकलने वाले लोगो पर लाकडाउन उलंघन क़ी कार्यवाही भी कर रहें हैं इसी क्रम मे आज़ सुतर ख़ाना चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने अपनी देख रेख मे घंटाघऱ .सुतर ख़ाना .मोती मोहाल हूलागंज आदि क्षेत्र मे ड्रोन के जरिए निगरानी क़ी जिससे गली मोहल्ले छतों पर भीड़ लगा के बैठने वाले लोग अपने अपने घरों के अन्दर भागे

शावेज़ आलम✍✍✍

Filed Under: Kanpur News

लाकडाउन में मस्जिदों के इमामों, मंदिरों के पुजारियों का ख्याल रखें

April 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जनता कर्फ्यू व लाकडाउन के 31 दिन गुज़र जाने के बाद 03 मई को लाकडाउन का दूसरा चरण पूरा होगा मुल्क व सूबे की हुकूमत ने कोरोना वायरस को फैलने से बचाने व मुल्क की आवाम की हिफाज़त के लिए लाकडाउन की सख्ती से लागू करा रही है जिसका पालन कानपुर शहर की आवाम कर रही है। रमज़ानुल मुबारक माह व लाकडाउन मे हो रही परेशानियों को दूर करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप की सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई। जिसमें  कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मादेव राम तिवारी व शहर की आवाम से मंदिरों के पुजारियों, मस्जिदों के इमामों, गुरुद्वारों के ग्रंथियों, चर्चों के पादरियों का ख्याल रखने रमज़ान में नमाज़ – तराबीह और शब ए कद्र की रातों की इबादते घरो में रहकर करने व बीमार लोगो को डाक्टरों की सलाह पर ही रोज़ा रखने की अपील की।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कानपुर के हाटस्पाट इलाकों में मेडिकल स्टोर बंद होने से मरीज़ परेशान है होम डिलीवरी में दूध-सब्जी पूरी तरह नही पहुंच रही, बैंक और एटीएम बंद होने से पैसा निकालने में उनको दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, मेडिकल से जुड़ी सुविधा न मिलने से हाटस्पाट इलाकों मे मरीज़ो की तादात मे इज़ाफ़ा हो रहा है, बीपी, डायबिटीज, टीबी के मरीज़ो को दवा नही मिल रही होम डिलीवरी करने वालों को दूध-सब्जी-दवा-राशन देने के लिए हाटस्पाट इलाकों में जाने नही दिया जा रहा है 25 या 26 अप्रैल से रमज़ानुल मुबारक का पवित्र महीना शुरु होने वाला है जिसमें अफ्तार से पहले पूरे शहर के साथ रेड-जोन इलाकों में भी शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक किराना की फुटकर दुकानों, मेडिकल स्टोरो, चिकित्सकों के क्लीनिक बैंक व एटीएम मशीनों को नियमानुसार सोशल डिसटेंसिंग का पूरी तरह पालन करने की सख्त हिदायत के साथ खोलने व समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डा० ब्रह्मादेव राम तिवारी से मांग की व शहर की आवाम से मंदिरों के पुजारियों मस्जिद के पेश इमामो, गुरुद्वारों के ग्रंथियों, चर्चों के पादरियों का ख्याल रखे वो भूखे, बीमार, परेशान तो नही है रमज़ान में नमाज़ – तराबीह और शब ए कद्र की रातों की इबादते घरो में रहकर करने, मरीज़ो से डाक्टरों से सलाह लेकर ही रोज़ा रखने व कोरोना वायरस के खात्मे-निजात के लिये विशेष दुआ करने की अपील की।

मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद वसीम भूरे, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद आसिफ खान, अफज़ाल अहमद, नईमुद्दीन खाँ, शमशुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारियों ने लिया संकल्प लॉक डाउन तक चलेगी जरूरत की रसोई

April 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संचालित जरूरत की रसोई में 27 में दिन व्यापारी भाइयों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने मिलकर रसोई के अंदर 500 लंच पैकेट ओं की पैकिंग की तथा अन्य  पदाधिकारियों ने अपने-अपने वाहनों पर लंच पैकेट लादकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया तथा जरूरतमंदों को लंच पैकेट दिए एवं पानी आदि की व्यवस्था कराई तथा लंच पैकेट कल्याणपुर इंदिरा नगर स्थित बीएसएनएल के ऑफिस के बाहर लेबरों को आसान मैया मंदिर के बाहर भिखारियों को तथा वहां आसपास के हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को नया शिवली रोड स्थित निजी अस्पतालों के मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बारहसिरोही स्थित घोड़े वाली गली नरामऊ मस्जिद के पास मना लो दर मकसूदाबाद के इंटरनल इलाकों टिकरा आवास विकास केसा के पीछे पनकी रोड पुलिस चौकी के पीछे आदि जगहों पर लंच पैकेट बैठकर जरूरतमंदों की सहायता की गई तथा जरूरत की रसोई के बाहर क्षेत्र के अगल-बगल के 200 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए भोजन वितरण में प्रमुख रूप से राजू द्विवेदी पवन मिश्रा रमन द्विवेदी सौरभ मिश्रा गोलू द्विवेदी प्रमोद पांडे आदि लोग मौजूद रहे

Filed Under: Kanpur News

दिवंगत अधिवक्ताओ के परिजनों को एक माह में मिलेंगे ₹5 लाख

April 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की आज फोन बैठक में मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाली राशि रुपया 5 लाख के संबंध में हुई। बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा स्वत संज्ञान में ली गई रिट याचिका संख्या 569 सन 2020 में पारित आदेश दिनांक 20 अप्रैल 2020 के द्वारा न्यासी समिति को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में वर्षों से लंबित करीब 300 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो का भुगतान एक माह के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश से प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ कानपुर के भी करीब 40 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को एक माह के अंदर रुपया 5लाख की धनराशि प्राप्त हो जाएगी ।यह दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों के हित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। अविनाश चंद्र बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश हो जाने से शीघ्र ही हमारे दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रुपया मिल जाएगा और उन्हें जीविकोपार्जन में हो रही कठिनाइयों से छुटकारा मिल जाएगा। उच्च न्यायालय के आदेश की दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों के साथ साथ, हम कानपुर के अधिवक्तागण भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।प्रमुख रूप से एस के सचान, बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन, अशोक श्रीवास्तव, श्रीकांत मिश्रा,के0 त्रिपाठी,शिवमअरोड़ा, मोहित शुक्ला ,रजनीश शर्मा ,मो०तौहीद, मनोज श्रीवास्तव ,शिखर चंद्रा ,नवनीत पाण्डे,विनय पांडे,लवी गुप्ता, जीशान आब्दी, वेद प्रकाश गुप्ता,विक्रम सिंह, हर्ष राज शुक्ला,पंकज गौतम,के के यादव आदि रहे!

Filed Under: Kanpur News

संकट के समय मुस्लिम एसोसिएशन दे रहा शहरवासियों का साथ

April 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में मुस्लिम एसोसिएशन भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा हैं । मुस्लिम एसोसिएशन की तरफ से समाजसेवी इम्तियाज़ रसूल क़ुरैशी ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार इम्तियाज़ रसूल क़ुरैशी निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल, चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रहे है।इम्तियाज़ रसूल क़ुरैशी ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता । उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है । श्री क़ुरैशी ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं।इम्तियाज़ रसूल क़ुरैशी की समाजसेवा को देखते हुए मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री हाजी अब्दुल हसीब उनका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं । क़ुरैशी उन परिवारों को भी चिन्हित कर रहे है जिनको इस मुश्किल समय मे मदद की जरूरत है ।

Filed Under: Kanpur News

31 वें दिन जौहर एसोसिएशन ने शहर की आवाम से मदद को आगे आने की अपील की

April 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटने का काम कर रही है आज मंगलवार को 31 वें दिन भी इंसानियत के किचन में प्रतिदिन की भांति लगभग 2000 लोगो को खाना बाँटा जा रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित इन्सानियत के किचन न. 1 व 2 पर खाना पकाते है हर दिन नई डिश तैयार की जाती है संस्था के सदस्यों की 5 टीमे काशीराम कालोनी सनिगवां, सुजातगंज, बाबूपुरवा नई बस्ती, मछरिया, शास्त्री नगर, गुमटी गुरुद्वारा,नजीराबाद थाना, गोल चौराहा, रावतपुर क्रासिंग,डबल पुलिया,रेल की पटरी बेकनगंज, मोहम्मदिया अस्पताल रोड,आचार्य नगर,संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा,कोपरगंज,राखीमंडी,कल्यानपुर,काकादेव,शुजातगंज,बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी फेस 2+1, विजयनगर,कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज,शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इलियास गोपी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,सैफी अन्सारी,रईस अन्सारी राजू,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,मोहम्मद शहरोज़,मोहम्मद ईशान, एहतिशाम बरकाती,मोहम्मद अबसार,एहसान अहमद निज़ामी,फैज़ान डीके आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगकर एक महीना पूरा कर लिया ।

Filed Under: Kanpur News

नगर के सघन आबादी क्षेत्रों में चला संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच का दौर

April 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर- जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नगर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित जिला प्रशासन ने रेड जोन क्षेत्रों की निवासी जनता की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने नगर की सघन आबादी क्षेत्रों कर्नलगंज तिकोनिया पार्क के पास पार्षद भोलू के नेतृत्व में एवं फ़हिमा बाद कॉलोनी में पार्षद शिब्बू अंसारी एव मो.आमिर के नेतृत्व में कैंप लगवा कर कोविड-19 की जांच करवाई गई इसी के साथ साथ कई क्षेत्रों में बेकनगंज,चमनगंज,इफ्तिखारबाद,कुली बाजार,बांसमंडी,गोरा कब्रिस्तान,दलेल पुरवा,हीरामन का पुरवा में कोरोना संदिग्ध की जांच की गई ।
विदित हो कि नगर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है गत दो दिनों में नगर के कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अभी तक नगर में 75 कोरोना मरीज पाए गए हैं जिसमें 6 मरीज सही होकर अपने घर जा चुके हैं तो 2 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है अभी भी 67 कोरोना मरीजों का इलाज नगर के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
रावतपुर में कोरोना मरीज मिलने से नगर के कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है पहले कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 13 हुआ करती थी जो अब बढ़ाकर 17 कर दी गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला  ने बताया रावतपुर से एक कोरोना मरीज मिला था(हालांकि उसकी मृत्यु हो गई है मृत्यु के पश्चात)उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिस कारण रावतपुर को भी कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल कर लिया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया उनकी टीम सभी हॉटस्पॉट पर जाकर सभी लोगों की जांच कर रही है उन्होंने कहा  जांच के लिए 13 टीमें बनाई गई है  हर टीम में 10 स्वास्थ्य कर्मी हैं जो रेड जोन के निवासियों के नजले जुखाम बुखार आदि की जांच कर रहे हैं अगर उसमें कोई संदिग्ध होता है तो उसकी पूरी जांच की जाती है, और तब तक उस मरीज को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करा दिया जाता है कल भी विभाग ने 55 लोगों के सैंपल लिए थे जिसमें एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था बाकी के सभी सैंपल नेगेटिव थे। इसी तरह आज भी कोरोना संदिग्धों की जांच की जा रही है जिससे कोरोना के मरीजों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके।

Filed Under: Kanpur News

31 वें दिन जौहर एसोसिएशन ने शहर की आवाम से मदद को आगे आने की अपील की

April 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटने का काम कर रही है आज मंगलवार को 31 वें दिन भी इंसानियत के किचन में प्रतिदिन की भांति लगभग 2000 लोगो को खाना बाँटा जा रहा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित इन्सानियत के किचन न. 1 व 2 पर खाना पकाते है हर दिन नई डिश तैयार की जाती है संस्था के सदस्यों की 5 टीमे काशीराम कालोनी सनिगवां,सुजातगंज, बाबूपुरवा नई बस्ती, मछरिया, शास्त्री नगर, गुमटी गुरुद्वारा,नजीराबाद थाना, गोल चौराहा, रावतपुर क्रासिंग,डबल पुलिया, रेल की पटरी बेकनगंज,मोहम्मदिया अस्पताल रोड,आचार्य नगर,संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा,कोपरगंज,राखीमंडी,कल्यानपुर,काकादेव,शुजातगंज,बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी फेस 2+1, विजयनगर, कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज, शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इलियास गोपी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,सैफी अन्सारी,रईस अन्सारी राजू,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,मोहम्मद शहरोज़,मोहम्मद ईशान,एहतिशाम बरकाती,मोहम्मद अबसार,एहसान अहमद निज़ामी,फैज़ान डीके आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगकर एक महीना पूरा कर लिय ।

Filed Under: Kanpur News

गरीब झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को राशन वितरण किया

April 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । कोविड- 19 की महामारी के चलते हमारे देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे तथा फरिश्ते से जुडी संस्थाएं श्री साईं नैना फाउन्डेशनए खुशबू वेलफेयर सोसाइटी गरीबों की बस्तियों तथा जुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन आटा,चावल,दाल,नमक,तेल आदि देकर उन्हें खुशियाँ प्रदान कर उनका पेट भर रही है और आगे भी उनकी सहायता करती रहेगी ।
हमारी संस्था ने आज कर्बला रावतपुर गाँव,अम्बेडकर पुरम आवास विकास आदि जगहों पर बनी जुग्गी झोपडियों में जाकर राशन आटा,चावल,दाल,नमक,साबुन, मसाले तेल आदि  वितरित किया तथा इसी के साथ फ्रूटी,मैगी,बिस्किट, म्युनेस इत्यादि बच्चों को देकर उनके चेहरे पर खुशियाँ बिखेरी इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका सचिव मिनी सक्सेना, मीनू शर्मा,पूनम शर्मा,सुमन शर्मा,दीप्ती शर्मा श्री साईं नैना फाउन्डेशन,दीप्ती दुबे,चंद्रलता,मिश्रा,स्नेहलता शुक्ला,सौरभ सोनकर,ज्योति तिवारी,मो0 अनीष,मो0 इरशाद खान व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 272
  • 273
  • 274
  • 275
  • 276
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure