कानपुर । कोविड-19 के फाइटर सफाई करमचारी जो दिन रात एक कर के साफ सफाई का क्षेत्र में विशेष ध्यान रखते हैं समाजसेवी जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में जयसवाल धर्मशाला घुमनी बाजार मैं क्षेत्रीय सफाई कर्मियों जिसमें सुनील अर्जुन अनिकेत सफाई नायक मनोज राही का सम्मान का शाल पगली माला पहना कर सम्मान किया गया
समाजसेवी जितेंद्र जयसवाल ने बताया कि विगत पिछले कई दिनों से देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन के दौरान भी कानपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा निरंतर समाज में सफाई करने का कार्य जारी है उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों क्षेत्रवासी सलाम करते हैं सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से भी जितेंद्र जयसवाल महेश,रामबाबू जयसवाल केशव जयसवाल अजय साहू अमित वर्मा राजीव अग्रवाल संतोष जयसवाल अमित जयसवाल अजय जयसवाल आकाश आदि लोग मौजूद रहे ।
लॉक डाउन मे रमेश यादव पशुओं का भी रख रहे हैं ख्याल
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पशुओं को लेकर चिंताजनक है चौराहे चौराहे जाकर पशुओं यह पेट भरने का कार्य कर रहे हैं इंसान तो अपनी बात कह सकता है लेकिन यह पशु पक्षी अपनी बात किस से कहें! रमेश यादव ने बताया कि बर्रा 2 बर्रा 3, बर्रा 4, बर्रा 5, बर्रा 6, शास्त्री चौक, सीटीआई चौराहा, दबौली, इत्यादि क्षेत्रों में पशुओं की सेवा करता हूं इस संकट के समय में इंसान के साथ-साथ पशुओं का भी ध्यान रखना चाहिए!
धर्मस्थलों से कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी बरतने की हो अपील:मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 24 अप्रैल खानकाहे हुसैनी से रमज़ानुल मुबारक माह में कोरोना वायरस से बचाव-सावधानी बरतने व स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मियों का सहयोग करने की अपील जारी की व मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने रमज़ान माह व हाटस्पाट इलाकों की समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी महोदय से ट्विटर ईमेल के माध्यम से पत्र सेंड कर मांग की।
खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने रमज़ानुल मुबारक माह में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए कानपुर शहर की आवाम से मुल्क/सूबे की हुकूमत के दिशानिर्देशों का पालन करें।
खानकाहे हुसैनी से जारी अपील :
1. रमज़ानुल मुबारक का चाँद देखकर नमाज़ो, तराबीह शब ए कद्र की रातो मे इबादत कर जानलेवा वबा से हिफाज़त की दुआ करें।
2. डायबिटीज़, टीबी, बीपी, सांस के मरीज़ डाक्टर की सलाह लेने के बाद ही रोज़ा रखें।
3. नमाज़े, तराबीह, शब ए कद्र का एहतिमाम घर पर ही करें।
4. अफ्तार-सहरी में ठंडी चीज़ों को खाने व पीने से परहेज़ करें। किसी तरह की अफ्तार पार्टी न करे न ही किसी को अफ्तार की दावत दे। अपने परिवार के साथ ही अफ्तार घर पर ही करे।
5. घर व घर के बाहर साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।
6. घरों में एसी-कूलर का प्रयोग बिल्कुल न करें।
7. पुलिस, स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों का सहयोग करे, बेवज़ह घरों से बाहर न निकले।
8. आपके क्षेत्र में कोई नया व्यक्ति नज़र आए उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे।
9. हाथ को साफ रखे,इधर-उधर थूकने से बचें ।
10. गरीब मज़दूर पड़ोसी का ख्याल रखे वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो।खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि हमारे आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहवस्सलम ने फरमाया जिस मुल्क मे रहो उससे मोहब्बत करे उसकी जायज़ कानून निर्देश को माने, मुल्क की सरकार ने कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए कुछ निर्देश दिये है लेकिन लोग बेवज़ह घर से बाहर निकल कर भीड़ लगाना अपनी शान समझ रहे है रसूले खुदा की नाफरमानी करने के साथ अपने परिवार को भी धोखा दे रहे है ग्रुप मुल्क सूबे व शहर की आवाम से गुज़ारिश करता है कि 03 मई, 2020 तक देश में लाक डाउन के निर्देशों-आदेशों का पालन करें घर पर ही रहे भीड़ न लगाए पुलिस अपना फर्ज़ निभा रही है उसका सहयोग करें न कि उसे परेशान बार-बार पुलिस आप सबको घरों के अंदर रहने की लगातार अपील करती है पुलिस जैसे ही जाती है आप फिर घरो के बाहर आ जाते है आप पुलिस को नही अपने देश अपने परिवारों को धोखा दे रहे है। पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, पुलिसकर्मी आपकी सुरक्षा के लिए दिन रात एक कर अपने परिवारों से दूर है स्वास्थ्य विभाग के लोग अपनी जान पर खेल कर आपकी ज़िंदगी को बचाने के लिए अपनी ज़िंदगी को दाव पर लगाए है सफाई कर्मचारी आपको बीमारी से बचाने के लिए गंदगी को दूर करने की लगातार कोशिशें कर रहे है।
वक्ताओं ने अपनी अपनी राय रखते हुए कहा कि कानपुर नगर के हाटस्पाट क्षेत्रों की मेडिकल सुविधाओं को 24 घंटे देने की अनुमति मिले, सभी धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्चों से प्रतिदिन क्षेत्रवार एक समय तय कर माइक से कोरोना वायरस के बचाव व सतर्कता का ऐलान करने का निणर्य ले, होम डिलीवरी करने वाले फुटकर दुकानदारों की हाटस्पाट क्षेत्रों में संख्या बढ़ाना ज़रुरी है, धर्मगुरुओं के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी सड़को, गलियों मैदानो में माइक से कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियां बरतने के लिए आम जनता को जागरुक करें सभी ने अपनी राय देने के साथ एक स्वर में जिलाधिकारी जी से सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेकर सम्बंधित विभागों को निर्देशित करने की मांग की ।
अपील मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाबान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जावेद, आरिफ खान, शमशुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, नईमुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे ।
जौहर एसोसिएशन ने 600 रोज़दारो को बांटी सहरी किट 2 हजार लोगों को 34 वें दिन दिया गया खाना
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 34 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है । शुक्लागंज,काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज,बेगमपुरवा,कंघी मोहाल, रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है।
10 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम, शाहीन,बेबी नाज़,रुखसार,जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
लॉक डाउन के उल्लंघन कर्ताओं को पुलिस ने दी अनोखी सजा
नदीम सिद्दीकी/शावेज़ आलम
कानपुर/कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिले में सेंचुरी को पार कर पॉजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है इसके विपरीत लोग अपनी दिनचर्या में सुधार लाने के बजाय लगातार उल्लंघन सीमा को मजाक बनाकर तोड़ने में कोई मुरव्वत नही कर रहे है तो वही पुलिस भी कमर कसे लॉक डाउन का पालन करवाने के लिये एड़ी चोटी की जोर आजमाइश कर रही है
लॉक डाउन को महज कोरोना का रोना मान कानपुर की जनता अपनी ही धुन पर थिरकती हुई शहर गली मोहल्लों नुक्कड़ कोनो में बड़े आराम से चौपाल के साथ चहल कदमी करती हुई ऐसे नजर आ रही है मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो सड़को पर लोगो की आवाजाही कुछ इस तरह नजर आती है जैसे किसी ऐतिहासिक फ़िल्म का शो समाप्त होने के बाद उसकी आपस मे ही चर्चा करते हुए घर को जा रहे हो गलिया पंचायतों का अड्डा बन रौनक बिखेर रही है महामारी की भयंकर्ता को दरकिनार कर लोग अपनी ही धुन में थिरक रहे है
दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है कि वो कोरोना के महा प्रकोप से जनता को बचाने के लिये लॉक डाउन का पालन करना सीखा कर रहेगी लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आए युवकों को एक अनोखे अंदाज में सजा देते हुए बावा रामदेव स्टाइल में योगा युक्त कसरत करवाकर उन्हें मजबूत किया फिर उन्हें चेताया दोबारा दिखे तो कुछ और ही मजबूत होंगे दूसरे एपिसोड में पुलिस ने उल्लंघन कर्ताओं से सड़क पर ही करवट लेतु हाथ जोड़ प्रार्थना करवाई कि दोबारा ईश्वर उन्हें लॉक डाउन उल्लंघन से बचाए इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगो के बचपन की याद ताजा करवाते हुए कुकडुक्कू मुर्गा दौड़ लगवाकर उल्लंघन न करने की प्रतिज्ञा भी दिलवाई वही कुछ लोगो को एक दूसरे के कान पकड़कर उठा बैठक के साथ सूर्य नमस्कार कराकर दोबारा लॉक डाउन न तोड़ने की पुलिस ने नसीहत दी अच्छी बात ये है कि अनोखी सजा की शुरुआत करते हुए पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा है पुलिस की अनोखी पहल से जागरूक होकर जनता लॉक डाउन के प्रति गम्भीर होती भी है कि नही या ऐसे ही लॉक डाउन की खिल्ली उड़ाती रहेगी अगर लोग कोरोना को महज रोना समझकर सचेत न हुए तो आने वाला समय भयानक रूप लेकर आयेगा जिसके परिणाम गम्भीर व घातक होंगे ।
पत्रकारों का भी 50 लाख का बीमा कराया जाए:कुलदीप यादव
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि आज प्रदेश ही नहीं पूरा देश कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी से जूझ रहा है कोरोना वायरस के अटैक से बचाने के लिए हमारे कोरोना योद्धा डॉक्टर नर्स सपोर्टिंग नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ सफाई कर्मी सुरक्षाकर्मी तथा अन्य तमाम लोग जो इस कार्य में लगे हुए हैं और इससे बचाने के लिए प्रयासरत हैं सरकार ने इन सभी के सम्मान में इन सभी के परिवारों को दृष्टिगत रखते हुए इनकी सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए 50 लाख का बीमा करा कर उनके जीवन को सुरक्षित करने व परिवार को आर्थिक मजबूती की ओर एक बड़ा कदम उठाया है । यादव ने कहा कि हम सरकार को बधाई देते हैं कि सभी को बीमा से आच्छादित किया वहीं पर यह मांग भी करते हैं कि जिस तरह से आज हमारे पत्रकार बंधु जो अपने जीवन को दांव पर लगा कर के हम सबको खबरें पहुंचा रहे हैं तथा देश-दुनिया की खबरों से अवगत करा रहे हैं हम तक पहुंचा रहे हैं उनका भी परिवार है उनके भी बच्चे हैं और उनका भी जीवन है उनका भी योगदान कहीं से कम नहीं अतः उनका भी कम से कम 50लाख का बीमा करा कर उनके जीवन को सुरक्षित करें तथा परिवार को भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की ओर एक कदम बढ़ाए ।
जिलाधिकारी ने स्कूल की फीस लॉक डाउन के बाद लेने की अपील की
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि समस्त प्राइवेट स्कूलों को पहले भी शासन के निर्देशों के क्रम में आदेशित किया गया था कि वह इस लॉक डाउन अवधि में फीस न लें । इसके लिए उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा था कि लॉक डाउन अवधि में स्कूल प्रबंधन फीस न ले यह फीस लॉक डाउन अवधि के बाद ली जाए इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए । उन्होंने पुन: निर्देशित करते हुए कहा कि इस लॉक डाउन अवधि में जो अभिभावक फीस देने में सक्षम है वह फीस अवश्य दे ताकि विद्यालयों को अपने टीचर स्टाफ को सैलरी देनी है वह दे सके। उन्होंने बताया कि फीस माफ नहीं की गई है । फीस अवधि को बढ़ाया गया है।जो अभिभावक सक्षम है वह फीस जरूर दें।उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि फीस लेने के संबंध में कोई भी विद्यालय नोटिस नहीं दे यदि नोटिस देता है तो संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही किसी भी स्कूल द्वारा इस लॉक डाउन अवधि में फीस बढ़ोतरी भी न कि जाए यदि फीस बढ़ोतरी की जाती है तो उसको भी संज्ञान में लेते हुए उसके भी खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
समाजसेवी अजय यादव भी शहरवासियों की सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं
कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए अजय यादव ने क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास करा रहे हैं।अजय यादव ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा, दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती, नमक,आदि खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं,अजय यादव ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए।उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है तो हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए।
विदित हो कि अजय यादव अज्जू यादव ने अपनी पढ़ाई डीएवी डिग्री कॉलेज से की अजय यादव पिछले 5 वर्ष गीता पार्क रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी है उसके साथ समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव भी है । अजय यादव के जीवन मक़सद गरीबो की मदद करना है।कोरोना महामारी के कारण जब से लॉक डाउन हुआ है अजय यादव गरीब और जरूरतमंद लोगों को आटा दाल चावल चीनी तेल मसाला नमक इत्यादि दे रहे हैं । उनका कहना है जब तक लाक डाउन समाप्त नहीं हो जाएगा तब वह गरीबो की मदद करते रहेंगे। सपा नेता ने गरीब लोगों के इलाज के लिए विधायक निधि से क्षेत्र की जनता की मदद करते रहते हैं। पिछले महीने आरके नगर निवासी अशोक कुमार कटियार को ₹330000 का मदद कराई जिससे वह कैंसर का इलाज करा रहा है अपने क्षेत्र में नेहरू नगर में समर्सिबल पंप लगवाए पिछले वर्ष एक हाकर की करंट में चिपक कर मौत हो गई थी,मृतक के परिवार को विधायक इरफान सोलंकी से ₹5 लाख का चेक दिलवाया था
कांग्रेसियों ने चैनल एंकर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की
कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में काँग्रेस जनो ने कोतवाली में थाना प्रभारी से भेंट कर टी वी चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एंकर अरनब गोस्वामी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की । इस सम्बन्ध में अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने थाना प्रभारी को एक तहरीर देकर एंकर अरनब गोस्वामी को अविलम्ब गिरफ्तार करने की भी मांग की । पुलिस को दी तहरीर मे कहा गया है कि महाराष्ट्र में विगत दिनों हुई मॉबलिंचिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर दिनांक 21-4-2020 को टी वी चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एंकर अरनब गोस्वामी ने न्यूज बुलेटिन में जो अपना भाषण प्रसारित किया है! वह देश,प्रदेश व शहर में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने,विद्वेष फैलाने और कानून व्यवस्था के लिये गम्भीर संकट खड़ा करने की नीयत से किया गया है । तहरीर में यह भी कहा गया है कि उक्त एंकर ने माननीय सांसद व कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर देश के लाखों करोडों लोगों की भावनायें आहत करने का भी अपराध किया है । जिसका पूर्ण वीडियो भी इसी तहरीर के साथ आपको उपलब्ध कराया जा रहा है । तहरीर में कहा गया है कि उपरोक्त सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत होते हुए कृपया रिपब्लिक भारत टी वी चैनल और उसके एंकर अरनब गोस्वामी के विरुद्ध राजद्रोह सहित सुसंगत धाराओं में मुक़दमा कायम कर तत्काल गिरफ्तार किया जाये।अग्निहोत्री के साथ थाना कोतवाली में तहरीर लिखाने पहुँचे लोगों मे प्रमुख रूप से कनिष्क पांडे, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, के के तिवारी,पुनीत राज शर्मा, आयुष अग्रवाल, गौरव छाबड़ा, संदीप चौधरी आदि रहे!
लाक डाऊन को धता बता सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ाने वालो को खदेड़ा
डिप्टी सीo. टीo. एमo. रेलवे के आवास पर बडी संख्या पर भीड ने लाक डाऊन का उल्लंघन करने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने वाला संविदा कर्मियों ने सबकों खतरे मेँ डाला
शावेज़ आलम
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुरभारी भीड एक जगह इकठ्ठा होने की सूचना पर इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीवल तिवारी व एल आई यू अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित ने कोरोना वायरस कें खतरे को बताते हुऐ सभी को जाने को कहा मौक़े पर पहुचे चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद,राजकुमार रावत ने फोर्स कें साथ सभी धरना मे आये लोगों को संक्रमण ना फेले इसलिए सभी को घरों को सख्ती से जाने को कहा । पुलिस की सख्ती देख सभी प्रदर्शन कारी भाग खड़े हुऐ इसके बाद मौके पर आर पी एफ के फोर्स ने एरिया अपनी सुरक्षा मे लिया ..
- « Previous Page
- 1
- …
- 271
- 272
- 273
- 274
- 275
- …
- 330
- Next Page »