• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कोराना वायरस के योद्धाओं को सुरक्षा किड दे सरकार : मोहम्मदी यूथ ग्रुप

April 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 26 अप्रैल कोरोना वायरस की जंग के योद्धाओं को भी इस जानलेवा वायरस ने अपनी चपेट मे लेना शुरु कर दिया है जिसमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मी व पत्रकारों को भी कोरोना पाजिटिव होने की खबरों ने ह्रदय को झंकझोर दिया है मोहम्मदी यूथ ग्रुप की एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें पूरे देश मे कोरोना योद्धा भी कोरोना पाजिटिव हो रहे है उनके सुरक्षा किड का इंतज़ाम करके ही उनकी ड्यूटी लगाने की मांग केंद्र व राज्य सरकारों से की।
वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश से कोरोना वायरस जंग के योद्धाओं में कोरोना पाजिटिव केस आ रहे है हमारे कानपुर शहर में कुछ पुलिसकर्मियो में कोरोना पाजिटिव लक्षण चिंता की बात है या अल्लाह हमारी हिफाज़त के लिये अपनी ज़िंदगी खतरे में डालने वाले पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई कर्मियों व पत्रकारो की हिफाज़त कर। हाटस्पाट इलाकों मे पुलिसकर्मियों, चौकी प्रभारियों, थानाध्यक्षों की ड्यूटी करने वालों को खासतौर पर कोरोना वायरस से बचने का सुरक्षित कवच का इंतज़ाम करके ही हाटस्पाट क्षेत्रों में ड्यूटी लगाने व उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना अति आवश्यक है।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मी व पत्रकार भी कोराना पाजिटिव हो रहे है जो देश प्रदेश व शहर के लिए चिंता की बात है कोरोना से मरने वालों की लाश को जब परिवार वाले छू नही सकते जब स्वास्थ्य कर्मी उसका अंतिम संस्कार उसके धर्म के अनुसार करते है, पुलिस कर्मी दिन-रात सड़कों पर ड्यूटी कर हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहकर भी हमारी सेवा कर रहे है, सफाई कर्मी गंदगी को दूर कर हमारे क्षेत्रों को कोराना वायरस से बचाव मे लगे है पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हम सबको सड़कों, गलियों, मैदानो में तपती धूप में रहकर भी खबरे पहुंचाने का काम बाखूबी अंजाम दे रहे है इन सभी कोरोना योद्धा को सलाम करते हुए कहा कि उन सभी योद्घा की सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें सभी को सुरक्षा कवच व सुरक्षित किड की व्यवस्था कराकर ही पुलिस, सफाई कर्मियों को हाटस्पाट इलाको में ड्यूटी करने भेजे व पत्रकारों को भी केंद्र व प्रदेश सरकार से सुरक्षा किड देने की मांग की ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद हफीज़, परवेज़ आलम, मोहम्मद जावेद, आसिफ खान, मोहम्मद वसीम, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, शमशुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना योद्धाओं ने दिन भर की भाग दौड़ के बाद भी देर रात तक मौके पर मौजूद रहकर बड़े हादसे से बचाया

April 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

फायर डिपार्टमेंट ने कड़ी मशक्कत के बाद भयंकर आग पर काबू पाया

शावेज आलम✍✍✍

✒✒✒✒✒✒✒✒
टाटमिल लिविंग कांसेप्ट मे आग लगने की सूचना पर मौके पर सी एफ ओ औऱ ए सी एम 2,सी ओ छावनी रामकृष्ण चतुर्वेदी,इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीवल तिवारी,एल आई यू अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित,चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत ने कडी मशक्कत के बाद एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।

सी एफ ओ एम पी सिह ने कहा पता चला शो रूम लाक डाऊन मे खुल रहा था । आग लगने के कारणों की जाँच होंगी ।

मीडिया मे अफवाहों चर्चा का बाजार गर्म क्यूँ खुलता था कुर्सी मेज बान मुंज स्टोर क्या आवश्यक वस्तु बिकती थीं । कहीं मालिक ने इंश्योरेंस की रकम के लिये खुद ही लगवाई आग …
लाक डाऊन मे
कौन सी खाने पीने की आवश्यक वस्तु की होती थीं बिक्री.
कईं सवालो के घेरे मे हैः स्टोर मालिक
पहले भी इसी स्टोर मे लग चुकी आग

Filed Under: Kanpur News

हॉट स्पॉट तथा लॉक डाउन क्षेत्रों में लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर 88 वाहनों के चालान किये गए

April 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्रों में संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये थे जिसके क्रम में सुबह 6:00 बजे से प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान लॉक डाउन का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर विधिक कार्रवाई गई। क्षेत्राधिकारी सीतामऊ तथा एसीएम 3 द्वारा अपने क्षेत्र सीसामऊ में 6 सुबह से अभियान चलाया गया लॉक डाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई इसके अतिरिक्त अन्य समस्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारियो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए कार्यवाही की गई सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता द्वारा कलक्टरगंज,नयागंज,एक्सप्रेस रोड पर भ्रमण किया गया विगत दिनों से कई बार मना करने के बाद भी सब्जी फल बेचने वाले द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था बार बार समझाने के बाद नही मानने पर आज उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हुए 3 ठेले जप्त करने की कार्यवाही की गई । इसी प्रकार एसीएम 2 अमित राठौर व क्षेत्राधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बाबू पुरवा तथा रेल बाजार हॉट स्पॉट तथा लॉक डाउन क्षेत्रों में लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर 88 वाहनों के चालान किये गए तथा एक दुकान खुली होने पर 188 में मुकदमा दर्ज किया गया ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे

April 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समित की दूरभाष बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे । बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्व में फैल रही करोना महामारी को देशभर में फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार द्वारा एक माह पूर्व देशव्यापी लाक डाउन किया गया था । लाक डाउन के बीच उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से प्रदेश के सभी जिला न्यायालय 27 अप्रैल 20 तक के लिए बंद किए गए थे कि कल 24 अप्रैल 2020 को प्रदेश सरकार के पत्र 19 अप्रैल 20 जिसके द्वारा प्रदेश सरकार के अनुरोध कि प्रदेश के जिला न्यायालयों को 3 मई 2020 के उपरांत खोला जाना श्रेयस्कर होगा पर विचार करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों को 3 मई 2020 तक बंद रखे जाने का आदेश किया गया है । एस0 के0 सचान ने बताया कि उच्च न्यायालय केआदेश के अनुपालन में 3 मई 2020तक प्रदेश के सभी जिला न्यायालय बंद रहेंगे । उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जनहित में लिए गए इस आदेश की हम सराहना करते हैं । प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन,बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन,अश्वनी आनंद, के जी त्रिपाठी,मनीष द्विवेदी, सिंह,शिवम अरोड़ा,प्रदीप गुप्ता,रजनेश शर्मा,सुधीर बाजपेई,शिखर चंद्रा,मोहित शुक्ला,अंकुर गोयल,उदयभान,मो0 कादिर खा,दिनेश समुद्रे, गौरव पांडे,अतुल चड्ढा,फिरोज आलम,शाहिद जमाल,के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Uttar Pradesh News

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने 200 दिव्यांगजनो को राशन वितरित किया

April 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज पूर्व से चयनित दो सौ गरीब दिव्यांगजनो को काशीराम कलोनी कपली,बर्रा ,डबल पुलिया,जे पी नगर,काकादेव में घर घर जाकर राशन का वितरण किया । जिसमे दस कुन्तल आटा,चार कुन्तल चावल,दो कुन्तल दाल,तेल,मसाला का वितरण किया गया । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की आज दो सौ दिव्यांगजनो को राशन का वितरण किया गया है । प्रति दिव्यांगजन को पांच किलो आटा,दो किलो चावल,तेल,मसाला व अन्य जरूरत की सामग्री राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा दिया गया है । पहले से चयनित गरीब दिव्यांगजन को राशन सामग्री उपलब्ध करायी गयी है । सक्षम दिव्यांगजन गरीब दिव्यांगजनो को आपसी सहयोग से कर रहे है राशन का वितरण।
उन्होंने बताया कि समय समय पर राशन वितरण कार्यक्रम दिव्यांगजनो के लिए सुविधा अनुसार राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा चलाया जाता रहेगा ।
आज के राशन वितरण कार्यक्रम मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा,अशोक कुमार आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

चाँद नजर आते ही धर्म गुरुओ की मस्जिदों से की गई अपील घरों मे नमाज अदा करे

April 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍✍

कानपुर/प्रशासन ने लाक डाऊन कें दौरान कोरोना वायरस का खतरा ना बढ़े इसके लिये मुस्लिम धर्म गुरुओं कें साथ बेठक कर सुरक्षा के निर्देश दिये

डी आई जी/एस एस पी अनन्त देव तिवारी व डी एम ड़ाo ब्रम्हदेव राम तिवारी ने मुस्लिम धर्म गुरुओ एव शहर काजी कें माध्यम से मस्जिदों से अपील की गई कि समस्त मुस्लिम समाज तरावीह की नमाज घरो में ही पढ़े जिससे वैश्विक महामारी के संक्रमण का खतरे से बचा जा सके इसके अलावा सहरी अफ्तार रोजा के बाद भी लोग लॉक डाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे

इंस्पेक्टर दधीवल तिवारी संजीव दीक्षित सतीश कुमार सिह राजेश पाठक संतोष कुमार सिह तथा चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद ज़ैदान सिंह राजकुमार रावत आकांक्षा गुप्ता आदि ने सुरक्षा संबंधित निर्देशो को मस्जिदों के इमाम मौलवी केयर टेकरो के माध्यम से बैठक कर सोशल डिस्टेंस कें साथ मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वो देश मे फैले वायरस की गम्भीरता को ध्यान में रख कर सहरी रोजा नमाज आदि घरो में अदा करे जिससे संक्रमित बीमारी के प्रकोप से बचा जा सके प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओ ने अपील की है कि इस वर्ष मुस्लिम समुदाय घरो में ही नमाजे इबादत करे और दुआ करे दुनिया और देश को कोरोना के कहर से निजात मिले।

Filed Under: Kanpur News

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 तौहीद सिद्दीकी शहर में 15000 मास्क बाटेंगे

April 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । देश विदेश मे कोरोना नाम की महामारी फैली है जिस का वर्तमान समय मे कोई वैक्सीन नही है । इस महामारी का का बचाव सावधानी और सोसल डिस्टेंस है । इस राष्ट्रीय आपदा से बचने के लिए एक माह से ऊपर लॉक डाउन चल रहा है । इस लॉक डाउन से होने वाली परेशानियों से अपना शहर भी लड़ रहा है । शासन प्रशासन के अलावा शहर के समाज सेवक,सामाजिक संस्था, नेता, कारोबारी आदि इस आपदा में सहयोग कर रहे हैं । इस आपदा पर उत्तर प्रदेश के मुख्या ने 31 मई तक सोशल डिस्टेंसिग एव मास्क सभी को अनिवार्य कर दिया है जो इस महामारी में बचाव का प्रमुख हथियार है ।

शहर में हो रही मास्क की कमी एव काला बाज़ारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने कानपुर शहर में 15000 मास्क प्रियंका गांधी जी व युवा कांग्रेस के निर्देश पर बनवाए है । युवा कांग्रेस की टीम मास्क को शहर में वितरण करने का कार्य करेगी । युवा नेता मो0 तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने बताया कि युवा कांग्रेस की कोशिश है कि शहर में जो लोग मास्क खरीद नही सकते उन जरूरत मन्द लोगो तक हम मास्क उपलब्ध कराए गए । इस युवा नेता ने देश की सम्मानित जनता से अपील की है की घर मे ही रहे लॉक डाउन का सम्पूर्ण पालन करे घर से बाहर फालतू न निकले जब अति आवश्यक कार्य हो तो निकले जब बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं ।

Filed Under: Politics

समाजवादियों ने स्कूल फीस और बिजली बिल माफी की मांग रखी

April 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबड़े को दिया ।ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली सरकार की तरह प्रदेश के स्कूलों की तीन माह की फीस(अप्रैल-जून) माफी और साथ ही प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं का अप्रैल माह का बिजली बिल माफ करने की मांग रखी गई । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि स्कूल फीस माफी का मॉडल दिल्ली सरकार की तरह प्रदेश सरकार भी अपनाए । साथ ही अप्रैल माह का बिजली बिल माफ करके मार्च मई माह के बिल जमा करने के लिए जुलाई तक का समय दे सरकार । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पहले से ही नोटबंदी और जीएसटी की वजह से बर्बाद व्यापारी राहत न मिलने की स्तिथि में आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे और जिसकी ज़िम्मेदार केवल सरकार होगी क्योंकि ये खर्चे सरकार नियंत्रित कर सकती है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की खर्चे ही खर्चे लगे हैं और आमदनी निल है । व्यापारियों ने सरकार की अपील पर बंदी के बावजूद कर्मचारियों को वेतन दिया है,राहत कोष में आर्थिक सहयोग दिया है और ज़रूरतमंदों को लगातार भोजन भी । सरकार इतनी मदद भी न करे तो फिर ये कहा जाएगा की सरकार जनता की तकलीफ के प्रति संवेदनहीन है । भाजपा सरकार वैसे ही व्यापारी विरोधी,किसान विरोधी,युवा विरोधी मानी जाती है ।मंडलायुक्त ने ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के अलावा संजय बिस्वारी,नीलम रोमिला सिंह,विनय कुमार आदि थे।

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी एवं डीआईजी ने किया निरीक्षण

April 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी डीआईजी/ एसएसपी अनन्त देव ने जनपद कानपुर नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों तथा लॉक डाउन क्षेत्रों तथा सब्जी मण्डियों का भ्रमण किया । जिलाधिकारी महोदय नेबजरिया,चमनगंज, बेकनगंज,सीसामऊ,अनवरगंज आदि अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया । उन्होंने होम डिलीवरी के माध्यम से हो रहे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के विषय में इलाकाई सब्जी बेचने वाले से भी रुक कर बात की,जिलाधिकारी महोदय ने फुटकक सब्जी बेच रहे व्यक्ति से पूछा कि सब्जी कहा से लाते हो इस पर उसने बताया कि रात्रि 7 बजे मण्डी जाता हूं 1 बजे वहां से सब्जी ले कर आता हूं । जिलाधिकारी महोदय ने उस सब्जी वाले से परवल का भाव पूछा तो उसने बताया कि 40 रुपये किलो है । उन्होंने पूछा सब सब्जी बिक जाती है उसने बताया सब बिक जाती है । जिलाधिकारी महोदय ने उससे कहा की सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर एक निश्चित दूरी पर रहते हुए ही आपको यह होम डिलीवरी कराने की सुविधा गली मोहल्ले में दी गई है इसका पालन पूर्ण रूप से करना है इस बात का ध्यान अवश्य रखें। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय चकरपुर मंडी पहुंचे वहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए की आप सभी लोगों को सब्जी,फल की बिक्री करनी है,सोशल डिस्टेंसिंग कराते हुए बिक्री करनी है आप लोग एक निश्चित दूरी पर दुकान के आगे पुनः गोले बना ले और व्यक्ति जो भी अपने वाहनों से आए वह भी निश्चित दूरी पर रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए । प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग को पूर्ण रूप से पालन करना है और आप लोगों को भी कराना है इस बात का विशेष ध्यान रहे । लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि यह मंडी बड़ी मंडी के रूप में है यहां पर क्रेता विक्रेता बड़े पैमाने पर एकत्रित होते हैं।उन्होंने कहा कि बहुत ही कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए सभी को इस कार्य में सहयोग देना है इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है और प्रशासन की नजर में शहर की सभी मंडिया है।

Filed Under: Kanpur News

खाद्य सामग्री पाकर नम हो गई आंखें

April 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से कानपुर प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं । ऐसे में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम लगातार गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को मदद कर रही है । एक ज़रूरतमंद जो यशोदा नगर में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराये के मकान रहता है,लाकडाउन के दौरान उसकी दुकान भी बंद चल रही थी, करीब तीन दिन उसके आस पडोस के लोग भोजन दे रहे थे । जिसकी जानकारी आज रवीन्द्र नगर,यशोदा नगर के रहने वाले एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य सुरेश चन्द्र द्विवेदी को हुई । उन्होंने तत्काल गरीब परिवार से सम्पर्क किया,तो पता चला कि मकान मालिक किराया न देने पर मकान खाली कराने का दबाव बना रहा है । जिस पर एंट्री करप्शन के सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने मकान मालिक से बातचीत कर शासन के आदेश से अवगत कराया, उसके बाद उस परिवार को 2000 रूपये नगद व खाद्य सामग्री, सब्जी आदि दिया । खाद्य सामग्री व रूपये पाकर गरीब मजदूर परिवार की आंखों नम हो गई । उसने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य सुरेश चन्द्र द्विवेदी को ह्दय से आभार व्यक्त किया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि एंटी करप्शन के सदस्य सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने आज मानवता की मिसाल कायम कर दिया है। इससे पहले वह गाय को हरा चारा व पशु पक्षियों को दाना व पानी देकर जनमानस को जागरूक करने का कार्य करते आ रहे हैं।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 270
  • 271
  • 272
  • 273
  • 274
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure