• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

वेतन भत्ते के बाद कटौती योजना के विरोध मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कैंडिल प्रदर्शन

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सेनेट्री सूपरवाईजर कर्मचारी संघ क़ी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सें अपील व कैंडिल जला कर विरोध प्रदर्शन


शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर 1मई सें सूपरवाईजर कर्मचारी संघ नगर निगम कानपुर के तत्त्वोंधान मे मे कोरोना वायरस के समय पूरी सें सेवा कर रहें हैं राज्य एंव स्थानीय निकाय , ख़ास कर डॉक्टर, पुलिस , एवं सफाई सैनिकों का डीऐ, सीo एo काटने के बाद योगी सरकार अब मूल वेतन का 50% कटौती करने क़ी योजना बना रही हैं जिससे आवश्यक सेवा सें जुड़े राज्य एवं स्थानीय निकाय कर्मचारियों मे भारी आक्रोश उमड़ रहा हैं औऱ कर्मचारि बन्धुओ का मनोबल गिरा हैं इस बाबत आज योगी सरकार क़ो विचार अपील करने क़ो लेकर सोशल दूरी के साथ कैंडिल प्रदर्शन चाचा नेहरू हॉस्पिटल मे किया गया
सेनेट्री सूपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री उसमान अली ने क़हा अगर सरकार हमारी अपील क़ो नही मानती तो हम आगे बड़े आंदोलन करने के बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार क़ी होगी
प्रदर्शन मे मुख्य रूप सें महामंत्री मोo उसमान अली,मुन्ना गंगोज़ी.अनिल कुमार.अशोक कुमार.सुनील कुमार, बलराम, राकेश कुमार,रमेश,वीरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्तिथ रहें

Filed Under: Kanpur News

लॉक डाउन के दौरान एड्स पीड़ितों को (अहाना-परियोजना) ममता एचआईएमसी द्वारा दिया गया सराहनीय कार्य एवं परामर्श

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कोविड-19 कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जिले में लॉग डाउन में एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओ, परिजन व उनके बच्चे अपनी दवा को लेकर काफी चिंतित थे तथा सरकार द्वारा जरूरी सेवाओं के अंतर्गत किए गए प्रयासों से अहाना परियोजना ममता एच. आई. एम. सी. के प्रोजेक्ट अधिकारी मोहम्मद शरीफ व क्षेत्रीय अधिकारी अयाज अहमद, महेश कुमार ने लॉक डाउन के दौरान कानपुर नगर और उन्नाव में 45-50 एचआईवी संक्रमित महिलाओं वा उनके परिजनों को ए आर टी सेंटर पर व उनके घर-घर जाकर ए आर टी दवा उपलब्ध कराने की पहल की ताकि एचआईवी मरीजों को लॉक डाउन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और समय पर उनको दवा मिले और समय पर ये लोग दवा खा सके क्योंकि एआरटी की दवा एक भी दिन बन्द नहीं की जा सकती हैं इसके साथ साथ जरूरी सेवाओं के अंतर्गत होने वाली बच्चो जांच की ईआईडी फर्स्ट, 18 महीने की जांच और बच्चों को न्यूरोपैन व सीपीटी सिरप समय पर उपलब्ध करायी गयी जिससे उनके बच्चों की समय पर जांच और दवा मिल पाए और उनको सही स्तिथि के बारे में पता चल पाए और आगे उनका बेहतर इलाज हो सके और उसके जीवन को संक्रमित होने से बचाया जा सके और साथ ही साथ इनकी गोपनीयता को बनाये रखना चाहिए ।

इसके साथ आहाना परियोजना ममता एच.आई.एम.सी. के प्रोजेक्ट अधिकारी मोहम्मद शरीफ व क्षेत्रीय अधिकारियों आयाज, महेश कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर सभी संक्रमित गर्भवती महिलाओ व उनके परिजनों को प्रतिदिन covid 19 कोरोना महामारी से होने वाले बचाओ और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और आरोग्य सेतु एप्प के बारे में प्रतिदिन के हिसाब से परामर्श दिया जाता है जिससे यह अपने जीवन को और आसपास अन्य लोगों को इस बीमारी से बचा सकें और अन्य लोगों को यह परामर्श करके लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करें ताकि इस बीमारी से बचाया जा सके ।

Filed Under: Health News

कांग्रेसियों ने ज़रूरतमन्दों को भोजन वितरण किया

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संचालित नेहरू रसोई के आज 14 वें दिन भोजन के 770 पैकेट तैयार करा कर संयोजक राज कुमार शुक्ला द्वारा जरुरतमंदों के बीच वितरित कराये गये!इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज रविदास पुरम, अंबेडकरनगर,पांडव नदी के किनारे,एलएमएल चौराहा और गुजैनी मे लक्ष्मी नारायण दीक्षित,सौरभ तिवारी,अरुण द्विवेदी, डॉ0शिव प्रताप पाल,शेखर बाजपाई की संयुक्त टीम ने भोजन वितरित किया । वहीं गोविंद नगर कच्ची मड़ैया मे विनोद यादव ,अनवरगंज में स्वयं अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री,संत नगर चौराहे के आसपास,सुशील मिश्रा व सुरेश सविता आदि ने जरुरतमंदों के बीच भोजन पैकेट वितरित किए!अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, राजकुमार शुक्ला,अशोक धानविक,कमल शुक्ला बेबी,ग्रीन बाबु सोनकर,दीपक धवन,वीरेंद्र दुबे राजू,अभिनव भट्ट आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Politics

लॉक डॉन पीरियड में नशा के चलते महिला हिंसा में बढ़ोतरी-योग गुरु ज्योति बाबा

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान

कानपुर । शराब,पान,मसाला व अन्य नशे पर प्रतिबंध के चलते विद्रोल सिम्टम्स के कारण घरेलू हिंसा में लॉक डॉन पीरियड में बढ़ोतरी हुई है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत ऑनलाइन सेमिनार विषय “क्या लॉक डॉन पीरियड में घरेलू हिंसा बढ़ी है.? पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बढ़ती हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र ने भी संज्ञान लिया है । भारत ही नहीं मैक्सिको,ब्राजील,चिली,बोलीविया जैसे देशों में लॉक डाउन के बाद क्राइम अगेंस्ट वूमेन बहुत ज्यादा बढ़ गया है मानवाधिकारवादी गीता ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन लागू किए जाने से पहले किसी ने सोचा नहीं था कि घर पर साथ रहने से परिवारों के अंदर इतनी असहिष्णुता और आक्रामकता बढ़ जाएगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई ने कहा कि घरेलू हिंसा की ज्यादातर खबरें उन समाजों से आ रही हैं जहां पर पुरुष सत्ता अब भी पुराने ढर्रे पर कायम है समाजसेविका रितु मिश्रा ने कहा कि घरेलू हिंसा पर स्त्रियों की भूमिका बहुत कम बदली है,वह चाहे नौकरी करें या घर पर रहे, घर के कामों की जिम्मेदारी उन पर ही होती है । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक आलोक मेहरोत्रा ने पुरुषों से गुजारिश की है कि वे इस समय अपनी पत्नी से नहीं झगड़े और ना ही उन पर तंज कसे बल्कि उनका ख्याल रखें । हम कोरोना को जरूर हराएंगे । ज्योति बाबा ने कहा कि लॉक डाउन पीरियड में भी शराब के लती पति ने अपनी पत्नी की एफ डी तुड़वाकर प्रतिबंध होने के बावजूद शराब की लत पूरी की।इस समय एक ही छत के नीचे 24 घंटे रहने के कारण घरेलू हिंसा चरम पर पहुंच गई है इसीलिए ज्योति बाबा सभी से निवेदन करते हैं परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए नशे का सेवन ना करें।

Filed Under: Kanpur News

प्र0सा0पा0 लोहिया ने कोरोना फाइटर डॉक्टरों का भव्य स्वागत किया

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर ग्रामीण के वरिष्ठ पदाधिकारी मून एंड मार्क्स होटल महाराजपुर कानपुर नगर पहुँचे,जहाँ पर 21 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार सरसौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 20 मरीजों स्वस्थ होने पर घर जा चुके है शेष एक मरीज भी स्वस्थ है जिसकी शीघ्र छुट्टी हो सकती है क्रमशः डॉ0 एस0 ल0 वर्मा, डॉ0 अजीत यादव, डॉ0रमित रस्तोगी, दीपेन्द्र उत्तम,डॉ0अनिल उमराओ, अन्य स्टाफ़ संजेश गुप्ता, भानुवती,कंचन सिंह,शिखा यादव,बद्रीप्रसाद,राम विलास सिंह,अमित तिवारी 14 दिन क्वाटरटाइन होने के पश्चात् सभी सम्मानित डॉ0 अपने अपने परिवार के बीच पहुँचे । उपरोक्त सभी डाक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ दिन रात डटे रहे कोई भी अवकाश नही लिया कोई परवाह किये बिना सभी मरीजों पर निगरानी रख रहे थे । टीमवर्क से काम किया है ऐसे ईश्वर स्वरुप डाक्टर टीम को माला पहना कर स्वागत किया एवं सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अशोक यादव, महेन्द्र सिंह यादव (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी),जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, महासचिव राजपाल यादव,राष्ट्रीय सचिव गोविन्द त्रिपाठी स्वामी,राजीव मिश्रा,नरेश चौहान,अमित यादव (एडवोकेट),के0के0 यादव (एडवोकेट), अजय प्रताप, विष्नु यादव,ईशान यादव,कुलदीप (एड),ऐ0के0 सिंह, आकाश प्रजापति,राजकुमार तिवारी,आदि रहे !

Filed Under: Kanpur News

शहरी तथा ग्रामीण हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर के शहरी तथा ग्रामीण हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है,इसके साथ ही क्षेत्रो में लोगो को घर मे ही रहने के लिए प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से अलाउंस भी किया जा रहा है कि वह घर में रहे बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें मास्क लगा कर रहे किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करें । इसी क्रम में आज घाटमपुर के सजेती व बरीपाल,शहरी क्षेत्रो में चमनगंज,बेगमगंज,अनवरगंज, बजरिया,ग्वालटोली,कर्नलगंज,जाजमऊ,बाबू पुरवा,किदवई नगर,मछरिया आदि अन्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

Filed Under: Kanpur News

संगीत से जुड़कर मानसिक तनाव दूर हो सकता है:डॉ. राखी बाजपेई

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । गायन के माध्यम से हल्की-हल्की मालिक जैसी क्रिया फेफड़ों में होती है और रक्त संचार में वृद्धि होती है, पाचन क्रिया में सुधार होता है इसमें पेट और छाती की मांसपेशियां फैलती हैं अतः हम अपने खाली समय का सदुपयोग कुछ भी गाकर गुनगुना कर सकते हैं इससे हम खुद भी स्वस्थ रहेंगे और आसपास के लोगों लोगों को स्वस्थ रख पाएंगे, इसी तरह गायन के साथ यदि किसी वाद्य की संगति भी कर ली जाए तो और अच्छा होगा, भगवान कृष्ण भी अपनी बांसुरी कील ऐसे पूरे ब्रिज को ना केवल मनुष्य बल्कि पशु पक्षी को भी आनंदित कर देते थे, कुछ रोगो का तो संबंध ही वाधो़ं से है, जैसे आसावरी राग से सिर दर्द दूर होने, वीणा पर जयजयवंती राख से लकवे की शिकायत दूर होने के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। गायन वादन मिलकर भोजन पचाने की अभूतपूर्व क्षमता रखते हैं, इसलिए भोजन के उपरांत संगीत का आयोजन रखना विशेष लाभ कर होता है। नृत्य भी एक तरह का व्यायाम माना जाता है, नैतिक का प्रभाव ना केवल बाद शरीर पर पड़ता है अपितु इससे हमारा मन भी झूम उठता है, संगीत के माध्यम से हम आजकल की परिस्थितियों का सामना आसानी से कर सकते हैं, संगीत से ना केवल हम अपने मन का मनोरंजन कर सकते हैं बल्कि हम रोगों से लड़ने की

Filed Under: Kanpur News

लॉक डाउन के 34 वें दिन भी मानव सेवा में लगे रहे मानवता के रक्षक

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना ने जहां विश्व में कोहराम मचा रखा है तो वहीं मानवता के रक्षको ने भी मानव सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी हुई है।मानवता के रक्षक भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गरीबों के राशन का इंतजाम करते चले आ रहे हैं। इसी तरह 34 वें दिन भी लगातार विधायक इरफान सोलंकी के सहयोग से अजय यादव जरूरत मंदो के राशन और खाने का इंतजाम कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजय यादव सीसामऊ विधायक के सहयोग से मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।विदित हो कि समाजवादी पार्टी के साथ गीता पार्क रामलीला कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले अज्जू यादव ने लॉक डाउन के समय से ही मानव सेवा को अपना धर्म समझकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।अजय यादव ने पत्र को बताया जब तक उनके जिस्म में जान है वह मानवता की रक्षा व मानव सेवा करते रहेंगे उन्होंने आगे कहा विधायक के सहयोग से उन्होंने राशन का इंतजाम किया हुआ है और जब तक लाक डाउन खुल नहीं जाता गरीब,मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे उसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े।

Filed Under: Kanpur News

अल्लाह गरीब नवाज़ के सदके हिंदुस्तान से वबा का खात्मा कर दे

April 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । 30 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस से निजात की दुआ लाकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानियां-सतर्कता को बरतने के संदेश के साथ सादगी से मनाया गया व शहर की आवाम से अपील की गयी।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत तिलवते कुरानपाक के साथ हुई। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। गरीब नवाज़ की शान मे मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तु मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा पढ़ सलातो सलाम पेश कर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे रमज़ानुल मुबारक माह मे अपने गुनाहों की माफी-तौबा कर कोरोना वायरस से गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर उसके खात्मे की दुआ करें इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे या गरीब नवाज़ यह हिंदुस्तान आपका बसाया हुआ बाग है इसकी हिफाज़त फरमाएं, हिंदुस्तान से इस वबा का खात्मा कर, उनके दरबार में सभी धर्म के मानने वाले आते है उनके दरबार से सदभाव भाईचारा का पैगाम आम होता है।
दुआ के बाद शहरवासियों से स्वास्थ्य, पुलिस व सफाई कर्मी का पूरा सहयोग करने, शहर मे अमन शांति बनाये रखने, अफवाहों व किसी के बहकावे में न आने की अपील की।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाजी मोहम्मद शाबान वारसी, परवेज़ आलम सिद्दीकी, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद मुबश्शीर निज़ामी, मोहम्मद जावेद, नईमुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

कोविड 19 के यौद्धाओं के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने जारी किया प्रोटोकॉल

April 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

लखनऊ । कोविड 19 में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टरों को ध्यान देते हुए UP के मुख्यमंत्री जी ने कोविड हाॅस्पिटल्स में प्रोटोकाॅल का पालन करने और संक्रमण से सुरक्षा के उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं।
कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पी.पी.ई. किट्स और एन-95 मास्क की उपलब्धता हो। मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया है कि कोविड अस्पतालों में आयुष के चिकित्सकों और पैरामेडिक्स का भी प्रशिक्षण करवाया जाए: ACS, गृह व सूचना श्री AwasthiAwanishK जी के द्वारा ट्वीट कर जानकारी दिया गया

Filed Under: Health News, Uttar Pradesh News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 267
  • 268
  • 269
  • 270
  • 271
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure