• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

देश में फैली कोरोना महामारी में कानपुर के रेड जोन में जाने से ज्योति बाबा द्रवित

May 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

देश में फैली कोरोना महामारी में कानपुर के रेड जोन में जाने से ज्योति बाबा द्रवित

सिद्दार्थ ओमर

कानपुर 2 मई । राजस्थान के एक सम्मानित विधायक द्वारा अल्कोहल युक्त शराब के सेवन से कोरोनावायरस नष्ट होने के वक्तव्य पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा के अध्यक्षता में संपन्न ऑनलाइन स्वास्थ्य मीटिंग में एक स्वर में सभी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की । श्री ज्योति बाबा ने कहा कि शराब को प्रोत्साहित करने हेतु जनप्रतिनिधि का पेपर में यह वक्तव्य सभी विधायकों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला है ज्योति बाबा ने बताया कि कानपुर के उच्च कोटि के प्रशासनिक अधिकारियों और सम्मानित संगठनों व स्वयंसेवी जनों के रात दिन के अथक प्रयासों के बावजूद कोरोना महामारी में कानपुर को रेड जोन में शामिल किए जाने से मैं बहुत द्रवित हूं, और आप सब सम्मानित कानपुर वासियों से नम्र निवेदन है कि लॉक डाउन को समाप्त करने के लिए केंद्र की मेडिकल एडवाइजरी व राज्य के दिशा निर्देशों को हमें दृढ़ता से पालन करना ही होगा और कानपुर को ग्रीन जोन में लाकर अपनी सामूहिक वचनबद्धता प्रदर्शित करनी होगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक नेत्र सर्जन डॉक्टर शरद बाजपेई व महंत राम अवतार दास ने कहा कि कोरोनावायरस को हम घर पर रहकर संयम और अनुशासन से तोड़ सकते हैं और शहर को सम्मिलित प्रयास से कोरोनावायरस मुक्त निश्चित रूप से बनाएंगे । अन्य ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक प्रमुख श्री राकेश चौरसिया,आलोक मेहरोत्रा,सचिन साहू,दीपक सोनकर,निखिलेश चौरसिया इत्यादि थे।

Filed Under: Kanpur News

बजरिया अपडेट-शहरकाजी आलम रज़ा नूरी पहुचें क्षेत्रीय लोगों से मिलने

May 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


आज़म महमूद

कानपुर । दिनांक 1/5 2020 को कानपुर के कंगी मोहाल (जुगियाना) पहुंचे शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करते हुए पथराव की सच्चाई जाने की कोशिश की, खास तौर से क्षेत्र की औरतों ने अपनी आप बीती बताई कहा कि रमजान में रातों का सोना हराम हो गया है पुलिस कभी भी कहीं भी जब चाहती है गिरफ्त करने चली आती है बेकसूरों को गिरफ्तार किया जा रहा है जिस से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है । जिस पर मौके से ही शहर क़ाज़ी साहब ने शहर के डी आ ई जी श्री आनंद देव जी से बात कर सच्चाई से रूबरू कराते हुए बेकसूरों की गिरफ्तारी पर सख्त नाराजगी का इजहार किया । डी आ ई साहब ने कहा कि बेकसूरों को जल्द छोड़ने का प्रबंध करवाता हूं आप परेशान न हों

साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बात शहर के डीआईजी अनंत देव से हुई है इस संबंध में उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि बेकसूरों की गिरफ्तारी नहीं,होगी जिस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि हम भी इस बात को तैयार हैं लेकिन जो निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए जिस पर शहर काजी ने डीआईजी अनंत देव से काफी देर तक के बात कर पूरे प्रकरण पर चर्चा की और कहा कि जो लोग निर्दोष पकड़े जा रहे हैं उनकी जांच करके छोड़ा जाए क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में इस तरह की कार्यवाही से लोगों में गम और गुस्सा है हम दोषियों की पैरवी नहीं कर रहे हैं लेकिन जो लोग निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए जिस पर डीआईजी कानपुर अनंत देव ने का है कि हम जांच करा कर कार्रवाई करेंगे कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा।

Filed Under: Kanpur News

प्रदेश सरकार से दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को ₹20 लाख की मदद करने की मांग की

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज के अभाव में दिवंगत हुए अधिवक्ता के परिजनों को रु०बीस लाख दे सरकार
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने आर्थिक तंगी की वजह से समुचित इलाज के अभाव में दिवंगत हुए अधिवक्ता के परिजनों को रू 20 लाख आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की। लाक डाउन के कारण दूरभाष से आयोजित बैठक में बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि करोना महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में लाक डाउन किया गया। हमारी संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार से लाक़ डाउन के मध्य अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु 25 मार्च 2020 और 10 अप्रैल 2020 को प्रतिवेदन दिए थे किंतु कोई आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दी गई। इसी मध्य कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता महिम्न कुमार श्रीवास्तव का आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नहीं हो पाया और वह 23 अप्रैल 2020 को दिवंगत हो गए। अब उनके परिवार में उनकी पत्नी व बच्चे बचे हैं जो गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे है ।उनको प्रदेश सरकार तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करें जिसके लिए हमारी संघर्ष समिति ने आज एक पत्र ईमेल से भेज मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को तत्काल रु 20 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट से उबर अपना जीवन सुचारू रूप से जी सके। बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण दिवंगत अधिवक्ता के परिवार के प्रति सरकार की जिम्मेदारी बनती है सरकार अविलंब दिवंगत अधिवक्ता के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर एक आदर्श स्थापित करे।प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आरके शर्मा, राजेश दीक्षित,एस के सचान,सोमेंद्र शर्मा,मानवेंद्र जोशी,अनूप निगम,श्रीकांत मिश्रा,के त्रिपाठी,शिवम अरोड़ा,अनूप सचान,मोहित शुक्ला ,रजनीश शर्मा, मनोज श्रीवास्तव ,शिखर चंद्रा ,नवनीत पाण्डे,लवी गुप्ता, जीशान आब्दी, आंनद गौतम, हर्षराजशुक्ला,अतुल चड्डा,के के यादव आदि रहे!

Filed Under: Kanpur News

41 दिनों 2 हजार लोगों को खाना वितरण हो रहा है – हयात ज़फर

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

रोज़दारो को बदल-बदल कर ज़ायकेदार खाना पहुंचा रही है जौहर एसोसिएशन
आज़म महमूद

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 41 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ,कोपरगंज,तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज,बेगमपुरवा,कंघी मोहाल, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है जिसमे 849 मुस्लिम हैं जिनसे लिस्ट जुटाई गई थी 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे आज सहरी किट वितरण की गयी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद निजामी,अफसार,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम, आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।

Filed Under: Kanpur News

लॉकडाउन में कांग्रेस बन रही जनता की आवाज, सशक्त विपक्ष के रुप मे निभा रही है भूमिका

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कोरोना महामारी के चलते घोषित हुये लॉकडाउन में एक तरफ जहाँ अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुयी, दूसरी तरफ आम जनता, मजदूरों को भयानक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे समय मे कांग्रेस जनता की आवाज बनी और एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरो को वापस लाने के सबसे पहले आवाज उठायी और प्रदेश सरकार को मजदूरों को आ रही समस्याओ से अवगत कराया। प्रदेश सरकार ने इस पर अमल किया जिसका कांग्रेस ने स्वागत किया।
प्रियंका गांधी जी की देखरेख में कोरोना-फाइटर्स का ग्रुप बनाया गया। जानी कोरोनावायरस के ग्रुप बनाया गया सब प्रदेश के सभी पदाधिकारी, राष्ट्रीय सचिव, जिला अध्यक्ष सम्मिलित है। लखनऊ में कंट्रोल रूम बनाया गया और हेल्पलाइन नंबर जारी किया। साथ ही हर जिले में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है।
जो प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश राजस्थान पंजाब हरियाणा, केरल आदि राज्यो में,यहां तक कि लेह लद्दाख में भी फंसे हुए हैं, कांग्रेसियों ने मदद किया। अभी तक 500000 लोगों को प्रदेश के अंदर प्रदेश और अन्यत्र मदद की गई।
अभी तक 14 जगह साझी रसोई शुरू की गयी है।
प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगो और मजदूरों की लगातार मदद की जा रही। है।
राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश- श्रीमती प्रियंका गांधी ने लखनऊ, बांदा और जौनपुर में राहत सामग्री पहुचायी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी ने अमेठी के लिये कई ट्रक राहत सामग्री भेजी है।
प्रदेश कार्यलय में साझी रसोई चल रही है जिसकी देख-रेख खुद प्रदेश अध्यक्ष कर रहे है। अभी तक प्रदेश में 14 अधिक साझी रसोई चलाई जा रही है जिनसे हजारो लोगो को खाना पहुचाया जा रहा है।
श्रीमती प्रियंका गांधी ने लॉकडाउन से प्रभावित लोगो की आने जाने के लिये सुचारू परिवहन व्यवस्था, राहत सामग्री उपलब्ध कराने, एयरटेल, आइडिया-वोडाफोन और बीएसएनल द्वारा एक महीने के लिए निशुल्क इनकमिंग-आउटगोइंग व्यवस्था कराने, कोरोना वायरस ग्रस्त मरीजो ले लिये प्राइवेट अस्पताल तथा होटल के कमरो को आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने, मठो-आश्रमो, इदारों, धार्मिक संस्थानों को मानव सेवा के लिये अपील, डॉक्टरों,टेक्नीशियन, नर्सो तथा सफाईकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराने, बाँदा में निकाली गई मेडिकल नर्सो को वापस लिये जाने, राशन कार्ड धारकों और गैर राशन कार्ड वालो को अगले 6 महीनों तक मुफ्त राशन, एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों को उचित मानदेय देने के लिये पत्र लिखकर सुझाव दिये।
कोरोना महामारी में महिलाओं द्वारा मास्क बनाने पर उन्हें व्यक्तिगत पत्र लिखकर उत्साह वर्धन किया।
इसी तरह से प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को भारी बारिश-ओला वृष्टि से हुये नुकसान पर विशेष राहत पैकेज, किसानों का बिजली बिल अगले तीन महीने तक माफ करने, वकीलों तथा अन्य कामगार वर्गों के लिये विशेष सहायता देने के लिये पत्र लिखकर सुझाव दिये। अपने विधान सभा तमकुहीराज में कंट्रोल रूम बनाकर हजारो मजदूरों और जरूरत मंद लोगो को मदद किया और राहत सामग्री ला वितरण किया।

कांग्रेस द्वारा की जा रही जन-सेवा को आम जन-मानस का समर्थन भी मिला है। संकट के समय जन-सेवा करना ही राष्ट्र-धर्म है। कांग्रेस इस कर्तव्य को पूरी क्षमता से निभा रही है।

ललन कुमार संयोजक उत्तर प्रदेश कोंग्रेस कामिटी(मीडिया विभाग) ने ये बाते साझा की

Filed Under: Politics, Uttar Pradesh News

न बुरा देखें और न ही करें-मौलाना तनवीर बिलाल

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

आज़म महमूद
कानपुर । आज दिनाँक 01/05/2020 को एक प्रेस बयान में मौलाना तनवीर बिलाल इमाम नयी जामा मस्जिद, बाबु पुरवा, कानपुर ने कहा कि इंसान को रमजानुल मुबारक में अपने हर अंग का रोज़ा रखना चाहिए, तभी अल्लाह हमसे राज़ी होगा। हमारे रसूल-अल्लाह सल्लल्लाह अलैह वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि अगर बन्दो को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज़ है तो मेरी उम्मत तमन्ना करती कि पूरे साल रमजान होता। रमजान अखिरत बनाने वाला महीना है, इस महीने में कुरान पढ़ने, ज़िक्र इबादत और दुआओं तिलावत में फरोग करें। अल्लाह से तमाम मर्द और औरतों की मगफिरत के लिए दुआ करे। झूठ, गीबत और चुगली जैसे गुनाहों से बचे
खुशुसी तौर से कहा कि सामाजिक सौहार्द, आपसी भाई चारा क़ायम करें और गरीबों, यतिमों की खूब मदद करें।

Filed Under: Kanpur News

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा शहर में निरन्तर सैनिटाइजर मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । पूरे विश्व में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है,जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, कानपुर नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं । ऐसे में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शिव देवी अग्रहरि सीमा ने अपनी परवाह किये बगैर लोगों के घर घर जाकर सेनिटाइजर का छिड़काव कर मानवता की मिसाल कायम कर रही, जिसकी चर्चा आज पूरे लाल बंगला क्षेत्र में हो रही है । आज लाल बंगला,ओमपुरवा,जगईपुरवा,शिवकटरा,राजीव नगर मे सेनेटाइजर का छिड़काव कराने के बाद चन्द्र नगर,लाल बंगला में पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के साथ खाद्य सामग्री वितरित भी किया गया। पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि सभी समुदाये के लोगों लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस प्रशासन, पत्रकार, डाक्टरों, नर्स अपनी जान की परवाह न कर आप की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप पथराव कर उनका अपमान कर रहे हैं, यह सोचनीय विषय है।ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि गरीब, असहाय व जरूरत मंदो को राशन सामाग्री वितरण करके अपार खुशी मिलती है, आज हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुड्डू यादव ने कहा कि जाति व धर्म की राजनीति नही करनी चाहिए, मानवता की मिसाल कायम करने के लिए हम सबकों मिलकर हर समुदाये के लोगों की मदद करनी चाहिए।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने सेनेटाइजर का छिड़काव करने वाले विकास वर्मा को माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया,ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) पारुल अग्रहरि ममता मिश्रा गीता शर्मा सरोज अग्रवाल उनकी पूरी टीम अजय गौड़,शिवम वर्मा विपिन कुमार आदित्य राज अग्रहरि राहुल दीपू लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सपा द्वारा मज़दूर दिवस पर राशन व मास्क वितरण

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । मज़दूर दिवस के उपलक्ष्य में सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में परेड व नवीन मार्किट में मज़दूरों को राशन (आटा,चावल, दाल,सब्ज़ी,नमक,तेल,चाय,चीनी) व मास्क वितरित किया गया ।


सपा नेता व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल ने ज़रुरतमंदों को राशन वितरित करते हुए मज़दूर दिवस की बधाई दी।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता लगातार सड़क पर परेशान मजदूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन देकर उनकी व परिजनों मदद कर रहे हैं।आज लगातार मदद का 39 वां दिन था।पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आज मज़दूरों को राशन वितरित किया गया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की दुनिया भर में 1 मई को लेबर डे यानी मजदूर दिवस पर मजदूरों के अनिश्चित काम के घंटों को 8 घंटे में तब्दील किया गया था। इस दिन देश की कई कंपनियों में छुट्टी होती है। भारत ही नहीं दुनिया भर के करीब 80 देशों में इस दिन नैशनल हॉलि-डे होता है। अंतरराष्ट्रीय तौर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1886 को हुई थी । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया आदि थे।

Filed Under: Politics

शिक्षकों ने उपवास रख पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की:कुलदीप यादव

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व निर्देशित कार्यक्रम के तहत 01 मई मजदूर दिवस पर शिक्षकों ने उपवास रख कर पुरानी पेंशन की मांग की।संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि देश में लॉक डाउन के चलते तथा प्रदेश में कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण संगठन ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को निर्देशित किया था कि घर में रहकर सुरक्षित रह कर मजदूर दिवस 01 मई को सभी लोग उपवास रखकर पुरानी पेंशन की मांग को सरकार तक अपनी बात बुलंद आवाज के साथ पहुंचाएंगे, यादव ने कहा कि आज देश में महामारी के चलते पूरी अर्थव्यवस्था चौपट है सरकार उसको पूरा करने के लिए कही कर्मचारियो का महंगाई भत्ता फ्रीज कर रही है कही अन्य भत्ते खतम किये दे रही है जो न्याय संगत नही है संगठन इसको बर्दाश्त नही करेगा लाक डाउन समाप्त होने के बाद संगठन भत्तो के बहाल करने के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा। यादव ने सरकार के सामने देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सुझव भी दिया कि सरकार जो नई पेंशन स्कीम के तहत जो कर्मचारी को सरकारी अंशदान 14 प्रतिशत देती है उसको बचा सकती है तथा जो कर्मचारी का अंशदान 10% एनपीएस खाते में जाता है उसको जी0पी0एफ0में कन्वर्ट कर सरकारी कोष में जमा कराएं इससे सरकार को आर्थिक फायदा होगा और कर्मचारी को भी पुरानी पेंशन का लाभ भी मिल जाएगा, कुलदीप यादव ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें के साथ भत्तो को बहाल करने के लिए एक बड़े आंदोलन के लिए भी तैयार रहने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश तथा समाज के लिए समर्पित रखता है लेकिन बड़े खेद के साथ कि जो देश तथा समाज के लिए समर्पित रहे सरकार उसी का अहित करने पर आमादा है जिससे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा!

Filed Under: Kanpur News

गरीबो के बाद अब मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने भी रोटी का संकट

May 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर-कोविड-19 की बढ़ती चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का समय आगे बढ़ा दिया गया।एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं अमिताभ बाजपाई ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपाई ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है । सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है । अमिताभ बाजपेई ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं, आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उन परिवारों को चिन्हित करने और उन तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी हरिओम पांडे,पुण्य जैन, प्रदीप सिंह गुड्डन, आशीष पांडे चेतन पांडे, ष्ण गोपाल मिश्रा,विकास गुप्ता, प्रशांत जायसवाल,हर्ष नागवंशी,आकाश यादव दे रखी है जो जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर चुपचाप उनके घरों में राशन पहुंचाएंगे,जिससे उन परिवारों की समाज में इज्जत भी बनी रहे और उनकी मदद भी हो सके।विदित हो कि सपा विधायक ने लाक डाउन शुरू होने के समय से ही अपनी विधानसभा में जनता किचन की स्थापना भी की हुई है जहां रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार भूख के कारण अपने पेट में लगी आग बुझाते हैं,सपा नेता के इस जनता किचन में भी लगभग 300 से 400 लोगों का भोजन तैयार किया जाता है।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 266
  • 267
  • 268
  • 269
  • 270
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure