• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

समाजवादियों ने पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई किट,आइसोलेशन शील्ड व मास्क दिये

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए आज सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में क़ानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल को संगठन की तरफ से पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट,आइसोलेशन शील्ड व मास्क दिए।साथ ही आज शराब कि दुकानें खोलने का भी विरोध आईजी से किया । प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कानपुर पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा के लिए मोहित अग्रवाल को कानपुर पुलिस के हर सिपाही का प्रतिनिधि मानते हुए सम्मान पत्र भी सौंपा।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर पुलिस ने लोगों की सुरक्षा व सम्मान का ध्यान रखा।पनकी व जाजमऊ में पुलिस अफसरों द्वारा गलत तरीके अपनाने पर कानपुर पुलिस ने दोषी अफसरों पर त्वरित कार्यवाही भी की जिससे पता चलता है कि क़ानपुर पुलिस सुरक्षा के साथ सम्मान के लिए भी संवेदनशील है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ये बेहद दुखद है कि ऐसे मौके पर पुलिस कर्मी ड्यूटी करते हुए संक्रमित हो गए।एक पुलिस कर्मी की तीन वर्षीय बेटी संक्रमित हो गई।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की बेटी के संक्रमण कि ख़बर के बाद से मन भयंकर विचलित है।अभिमन्यु गुप्ता ने अपील करी की सभी इस वक़्त पुलिस का सम्मान करें और हर सम्भव मदद करें । अभिमन्यु गुप्ता के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष पारस गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने शराब दुकान खोलने का विरोध किया और आईजी पुलिस से अपील करी की तत्काल दुकाने बंद करवाई जाएं अन्यथा तबाही मच जाएगी । आईजी मोहित अग्रवाल ने अभिमन्यु गुप्ता,पारस गुप्ता व जितेंद्र जायसवाल को सामग्री के लिए धन्यवाद देते हुए शराब दुकानों वाली शिकायत की जांच का आश्वासन दिया।

Filed Under: Politics

सीजनल अमीन संघ के आवाहन पर अमीनो व अनुसेवको ने लाकडाउन का पालन करते हुए घर में किया अनशन

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के आवाहन पर प्रदेश के समस्त सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने मांगो को लेकर आज अपने अपने आवास पर सरकार की उपेक्षा के विरोध में लाक डाउन व समाजिक दूरी का पालन करते हुए अनशन किया और विधायक सुरेन्दॖ मैथानी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा।एक ज्ञापन सीधे मुख्यमंत्री को ई मेल के माध्यम से भी भेजा गया।प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की शासन के राजस्व विभाग में सीजनल अमीनो व अनुसेवको की नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली लम्बे समय से लम्बित है।आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होने बताया की कोरोना के चलते लाक डाउन में सरकार ने दैनिक वेतन भोगीयो सहित सभी प्रकार के कर्मचारियों को बिना काम के वेतन देने की घोषणा की है।लेकिन सीजनल अमीनो व अनुसेवको को इससे वंचित किया गया है।जिससे सीजनल अमीनो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को कई बार ई मेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी लेकिन आज तक सीजनल कर्मचारियों को सरकार ने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी है।
चार बार मुख्यमंत्री जी के आस्वाशन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।बार बार मुख्यमंत्री जी के आदेशो की अवहेलना हो रही है और सीजनल कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है।
उन्होने बताया कि आज पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक आपने अपने घरो में अनशन किया।सरकार जल्द ही मांग पूरी नहीं करती है तो लाक डाउन खुलने के बाद लम्बा संघर्ष शुरू किया जाएगा । आज जिन लोगों ने अपने अपने घरो में अनशन किया उसमे प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बर्रा,यशवंत सिंह बिष्णुपुरी,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेई गोविन्द नगर,मनोज तिवारी,नरेन्द्र मोहन श्रीवास्तव,सतेन्द्र कुमार नौबस्ता,मोहम्मद मोहसीन,अरविन्द रावत किदवई नगर, सहित समस्त अमीन व अनुसेवक शामिल थे।

Filed Under: Kanpur News

सरकारों को कोरोना योद्धा की हिफाज़त से ज़्यादा राजस्व की चिंता-इखलाक अहमद डेविड

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर 04 मई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सदस्य, कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बहुत ही दुख के साथ कहा कि देश में कोरोना पाज़ीटिव मरीज़ों की संख्या 40000 के पार हो गयी है जिसमें सैकड़ो स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था व देश की सुरक्षा के ज़िम्मेदार पुलिस, सीआरपी व भारतीय सेना से जुड़े लोग को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया उनकी संख्या मे लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है उनकी सुध लेने वाला कोई नही उनको सुरक्षा किट के साथ वह सभी सुविधाएं मुहैया कराने व उनकी ड्यूटी अस्पतालों व हाटस्पाट क्षेत्रों मे सुरक्षित किट मुहैया कराने के बाद ही लगाने की मांग देश के गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की व इसी से सम्बंधित पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से भेजा ।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कोरोना वायरस ने दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, मेरठ, आगरा के पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है उनकी संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है कोराना योद्धा जो इस जंग में हमारी हिफाज़त के लिए अपनी जान जोखिम मे डाल रहे है वो योद्धा कोरोना पाज़ीटिव हो रहे है यह चिंता के साथ अफसोस की बात है कि देश व प्रदेशों की सरकारे उनसे कार्य तो 24 घंटे कराना चाहती, लेकिन उनकों सुरक्षा किट के साथ उनकी सुरक्षा के लिए ज़रुरी सामान मुहैया मे अभी तक कोई ठोस कदम न उठाकर स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मियों व उनके परिवारों के मनोबल को तोड़ रही है। प्रदेशो की सरकारो ने सरकारी खजानों को भरने के लिए राजस्व को इकठ्ठा करने में लाकडाउन के बीच शराब की दुकाने खोलने का फैसला तो कर लिया लेकिन कोरोना योद्धा को सुरक्षा किट देने के निर्णय लेने मे देरी कर रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्र व प्रदेशो की सरकारों को कोरोना योद्धा से ज़्यादा राजस्व की चिंता ज़्यादा सता रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे देश के साथ खासतौर पर कानपुर शहर में हाटस्पाट इलाको में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारियों व थानाध्यक्षों व सफाईकर्मियों व कोविड-19 से बिना पूरे हथियारों के दुश्मनों से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित किट व उनको ज़रुरत का सभी सामान देने के बाद ही उनकी ड्यूटी उन इलाकों व कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों में स्वास्थ्य से जुड़े सभी कर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग देश के गृहमंत्री अमित शाह से प्रदेशो की सरकारो को निर्देश देने व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की व उसी से सम्बंधित पत्र भी ईमेल-ट्विटर के माध्यम से भेजा।

Filed Under: Politics

श्रमिक व कामगार देश की रीढ़ की हड्डी हैं उनकी मेहनत और कुर्बानी राष्ट्र निर्माण की नींव है-सोनिया गांधी

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाऊन करने के कारण लाखों श्रमिक व कामगार घर वापस लौटने से वंचित हो गए। 1947 के बंटवारे के बाद देश ने पहली बार यह दिल दहलाने वाला मंजर देखा कि हजारों श्रमिक व कामगार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल घर वापसी के लिए मजबूर हो गए। न राशन, न पैसा, न दवाई, न साधन, पर केवल अपने परिवार के पास वापस गांव पहुंचने की लगन। उनकी व्यथा सोचकर ही हर मन कांपा और फिर उनके दृढ़ निश्चय और संकल्प को हर भारतीय ने सराहा भी।

पर देश और सरकार का कर्तव्य क्या है? आज भी लाखों श्रमिक व कामगार पूरे देश के अलग अलग कोनों से घर वापस जाना चाहते हैं, पर न साधन है, और न पैसा। दुख की बात यह है कि भारत सरकार व रेल मंत्रालय इन मेहनतकशों से मुश्किल की इस घड़ी में रेल यात्रा का किराया वसूल रहे हैं।

श्रमिक व कामगार राष्ट्रनिर्माण के दूत हैं। जब हम विदेशों में फंसे भारतीयों को अपना कर्तव्य समझकर हवाई जहाजों से निशुल्क वापस लेकर आ सकते हैं, जब हम गुजरात के केवल एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रु. ट्रांसपोर्ट व भोजन इत्यादि पर खर्च कर सकते हैं, जब रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री के कोरोना फंड में 151 करोड़ रु. दे सकता है, तो फिर तरक्की के इन ध्वजवाहकों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मेहनतकश श्रमिकों व कामगारों की इस निशुल्क रेलयात्रा की मांग को बार बार उठाया है। दुर्भाग्य से न सरकार ने एक सुनी और न ही रेल मंत्रालय ने इसलिए,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी। मेहनतकशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के मानव सेवा के इस संकल्प में कांग्रेस का यह योगदान होगा।

Filed Under: National News, Politics

भूखों को खाना खिला कर मनाएंगे ईद की खुशियां-हयात ज़फर हाशमी

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पिछले 43 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे । हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा ।

Filed Under: Kanpur News

शराब क़ी दुकाने खुलते हीं कहीं उड़ी सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां कहीं दिखाई दी पुलिस क़ी सख्ती

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


थाना रेल बाजार स्तिथ दुकान पर लगी भीड़

*शराब क़ी दुकाने खुलते हीं कहीं उड़ी सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां कहीं दिखाई दी पुलिस क़ी सख्ती*

*शावेज़ आलम*✍✍✍

अंग्रेजी शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां

कानपुर । आबकारी विभाग की खुली पोल,,,कोई भी आबकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा
अंग्रेजी शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ो की संख्या में उमड़ पड़ी भीड़
खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ा रहे थाना हरबंस मोहाल अंतगर्त पार्सल गेट के सामने अंग्रेजी व देशी शराब के अनुज्ञापी लंबे इंतजार के बाद,शराब बिक्री के आदेश
शराब बिक्री की अनुमति पर, कहीं खुशी, कहीं गम|
शराब प्रेमियों में जहां खुशी की लहर वही सामाजिक लोगो क़ो शराब बिक्री पर हैं निराशा

शराब क़ी दुकाने खुलते हीं दुकानों मे उमड़ पड़े पियक्कड़
जिला प्रशासन के निर्देशों पर आज सुबह खोली गई थी शराब की दुकानें
सुबह दुकान खुलने से पहले पहुचें शराब प्रेमी शहर की ज्यादातर अनुज्ञापी नही करा पा रहे सोशल डिस्टेंस (2 गज की दूरी) का पालन ग्रीन पार्क स्तिथ, थाना फीलखाना के कराची खाना स्तिथ शराब की दुकान ,नोब्सता गल्ला मंडी आदि शहर की अधिकतर दुकानों में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस के नियम वहीं गुमटी नम्बर 1 में दिखी सोशल डिस्टेंस की सख्ती ।

Filed Under: Business, Kanpur News

डी.एम.के आदेश सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने में व्यापारियों ने दिखाई असमर्था

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

डी.एम.के आदेश सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने में व्यापारियों ने दिखाई असमर्था

शहर की सब से बड़ी थोक बाजार व्यापारियों ने किया बंद

इस सम्बंध में व्यापारी नेता मिल चुके है डी.एम. से मौखिक आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक नही मिला लिखित आदेश


कानपुर । आज दिनांक 04/05/2020 को एक्सप्रेस रोड व कलक्टर गंज थोक बाजार को व्यापारी नेताओ द्वारा बन्द करवाया गया चूकि लाक डाउन के चलते दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहीं थीं परन्तु जिलाधिकारी ने आदेश दुकाने खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया हुआ है

इस सम्बंध में 2 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्रा व कलक्टर गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेर्तत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिला था जहाँ पर थोक बाजार सुबह 7 बजे से खुलने की मांग की गई थी जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने इस पर विचार करने की बात का मौखिक आश्वासन दिया था जिस पर व्यापारी नेता सहमत हो गए थे लेकिन शाम तक कोई भी लिखिल आदेश न आने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है तथा प्रसासनिक कार्यवाही का भय भी बना हुआ है जिसके चलते जिलाधिकारी महोदय की तरफ से कोई भी लिखित आदेश न आने से व्यापारियों ने आज 04/5/2020 को व्यापारी नेताओ के आह्वान पर अपनी दुकानें बंद रखी । एक्सप्रेस रोड व्यापार के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि 10 बजे शाम 6 बजे तक न दुकान का स्टाफ रूक रहा है न ही कोई पल्ले दार ही मिलता सुबह 10 बजे के बाद प्रशासन सख्ती करने लगता है जिस कारण दुकान पर काम करने वालो को आने जाने में दिक्कते आती है । जब दुकान में काम करने वाले व पल्लेदार ही नही हो गए तो हम लोगो का दुकान खोलने से क्या फायदा एक्सप्रेस रॉड के महामंत्री हाजी इखलाक मिर्ज़ा ने बताया कि जब तक जिलाधिकारी जी की तरफ से सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक दुकाने खुलने का आदेश नहीं आता है जब तक कलक्टर गंज एक्सप्रेस रोड का थोक बाजार बन्द रहेगा
बंदी में शामिल एक्सप्रेसरोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामन्त्री इखलाक मिर्ज़ा,अनुराग साहू,सचिन त्रिवेदी, सुनील मिश्रा,प्रेम गुप्ता,टिम्मी शर्मा,विशाल जायसवाल,छोटू, मो इमरान प्यारे,कलक्टरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि लोग शामिल रहे ।

Filed Under: Business, Kanpur News

पुलिस व जनता दोनों का फर्ज है कि एक दूसरे के साथ मित्रवत व्यवहार करें – अबुल हसन

May 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

— नोवल कोरोना से बचाव को ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी टीम ने पुलिस-प्रशासन को मास्क बांटे

कानपुर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने रविवार को जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए बारह देवी स्थित थाना जूही में मास्क, वितरित किए इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी अशफ़ाक़ सिद्दीकी ने बताया की पुलिस जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहती है इसीलिए पुलिस को जनता का मित्र भी कहा जाता है पुलिस व जनता दोनों का फर्ज है कि एक दूसरे के साथ मित्रवत व्यवहार करें ।
इस अवसर पर पुलिस मित्रों ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। संस्था वरिष्ठ पदाधिकारी सय्यद अबरार अली ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने घर परिवार से दूर रहकर भी हमारी सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सब का फर्ज है। इस दौरान अगम नकवी, हबीब खान, एड.शाहरुख खान, डॉ वाकर उल इस्लाम, अबू सुफ़ियान, मो.शकील,इम्तियाज़ सिद्दीकी, थाना जूही क्षेत्र का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Filed Under: Kanpur News

हाई स्कूल तथा इण्टर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन से संक्रमित हो सकता है शिक्षक-महामंत्री शिक्षक संघ

May 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हाईस्कूल तथा इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन स्थगित किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र चंद्र दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया कि कानपुर नगर वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति रेड जोन घोषित हो चुका है उसके बाद भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को 5 मई 2020 से मूल्यांकन कराये जाने के आदेश दिए गए हैं।कोरोना महामारी पर बड़े स्तर से नियंत्रण होने के बाद भी प्रदेश के19 जिले रेड जोन घोषित किए गए हैं । जिनमें कानपुर नगर सम्मिलित है । परंतु प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा लाकडाउन अवधि बढ़ाए जाने तथा कानपुर नगर समेत 19 जनपद रेड जोन घोषित हो जाने के बाद भी कानपुर नगर सहित 19 रेड जोन वाले जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन 5 मई 2020 से कराए जाने के आदेश जारी किए हैं । जिससे महामारी फैलने की संभावना बढ़ जाएगी और मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़ जाने की पूरी संभावना है।उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन लाकडाऊन के नियमों तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन भी है ।उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की वह सभी प्रतिबंधों को नजरअंदाज करते हुए मूल्यांकन कार्य कराने हेतु आतुर हैं। दीक्षित ने कहा कानपुर महानगर अत्यधिक संवेदनशील है तथा अधिकांश मूल्यांकन केंद्र हॉटस्पॉट थाने के अंतर्गत हैं । इस लिए रेड जोन वाले क्षेत्रो की स्थिति को देखते हुए मूल्यांकन कार्य स्थगित किया जाए ।

Filed Under: Uttar Pradesh News

रमज़ानुल मुबारक माह में भूखो को खाना प्यासे को पानी पिलाना भी इबादत

May 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रमज़ान के पवित्र माह में एक नेकी का सवाब 70 गुना और एक गुनाह 70 गुनाह के बराबर हो जाता है इस पवित्र माह में दोज़ख (नरक) के दरवाज़े बंद कर दिये जाते है रमज़ान में रोज़े के दौरान सिर्फ भूखा, प्यासा रहना इबादत करना ही रोज़ा नही बुरे कार्यो से बचना जुबा से हमेशा सच बोलना,बुरा न देखना,गलत बात न सुनना, किसी की बुराई उसके पीठ पीछे न करना अगर रोज़दार सिर्फ भूख, प्यास का पालन कर गलत कार्यो में लगा रहता है तो उसको रोज़ा रखना का सवाब मिलना तो दूर वो अल्लाह की सज़ा का हक़दार हो जायेगा । रमज़ान में रोज़ा रखने व इबादत करने से उसकी दुआएं और गुनाहो की तौबा अल्लाह कुबूल करता है । रमज़ानुल मुबारक माह में भूखो को खाना प्यासे को पानी पिलाना भी इबादत 70 गुना सवाब का हक़दार है।
पूरी दुनियां में जानलेवा वबा (कोरोना वायरस ) में लाखो लोगो की मौत हो गयी 10 लाख से ज़्यादा लोग इस जानलेवा वबा की चपेट मे आ चुके है हमारे प्यारे मुल्क हिंदुस्तान को भी इस वबा ने अपनी चपेट मे ले लिया है इस बीमारी को फैलने से बचाने के लिए हमारे मुल्क के वज़ीर ए आज़म ने पूरे मुल्क मे लाकडाउन लागू किया जिसके 40 दिन हो गये है और 17 मई तक उसे बढ़ाने का फैसला किया जिसका पालन हमारे मुल्क की आवाम पूरी तरह से कर रही है।
देश के सभी धर्म स्थलों को बंद किया गया है रमज़ान के माह में मस्जिदों में नमाज़, तराबीह व शब ए कद्र की रातों का विशेष महत्व है लेकिन वबा से निजात के लिए हमे मुल्क मे लागू लाकडाउन का पालन करना ज़रुरी है।
पैगम्बर ए इस्लाम ने फरमाया जिस मुल्क मे रहे उस मुल्क के जायज़ कानूनो और मुल्क मे बनाए गये नियमों का पालन करे वबा व कोई ऐसी मुसीबत परेशानी आने पर नमाज़ो को मस्जिद के बजाए घरों पर ही अदा करे जब कोई फैलने वाली बीमारी जिससे मौत आ सकती हो अगर शख्स घर पर ही रहा सब्र करते हुए तो उसे मस्जिदों में इबादत के लिए न जाकर भी उसे घर पर रहने पर भी सवाब मिलेगा, हमे मुल्क के कानून के साथ कायनात के मुख्तार की बात मानते हुए बीमारी से निजात के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ करें व गरीबों की मदद करें।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 264
  • 265
  • 266
  • 267
  • 268
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure