• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

हमेशा के लिए शराब बन्दी लागू करे सरकार-वीरेन्द्र कुमार

May 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शराब की दुकानो को खोलने का विरोध किया है| मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में पार्टी ने माग किया है की उत्तर प्रदेश में हमेशा के लिए पूर्ण शराब बन्दी लागू किया जाय ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की लाकडाउन मे गरीब जनता भूखमरी की शिकार है, शराब की दुकाने खुलने से घरेलू हिन्सा व विवाद बढेगे |
उन्होने कहा की शराब की दुकानो की अपेक्षा सरकार राजस्व बढाने के दुसरे श्रोत तलासे।लाक डाउन का पालन करते हुए टेलिफोन पर बैठक हुयी जिसमे तय किया गया की सरकार शराब की दुकाने बन्द नहीं करती है तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सरकार के इस निर्णय के विरोध में आन्दोलन करेगी ।आज की टेलिफोनिक बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरबिन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा,दिनेश यादव आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

शराब की दुकाने पूर्ण रूप से बंद हो-आनंद शुक्ला

May 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आनंद शुक्ला जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण ने लॉक डाउन में खोली गई शराब की दुकानों के विरोध में कहा कि कोई सरकार ऐसी विषम परिस्थितियों में जब कोराना संक्रमण के कारण लॉक डाउन पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है, हमारे मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं और दो समय की रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं, सारे व्यापारियों के धंधे ठंडे पड़े है, सरकार का शराब व ठर्रे की दुकानें इक्साइज ड्यूटी के लाभ के लिए खोलना बहुत ही असंगत व भर्त्सना पूर्ण कार्य है। जब लोगों के पास काम नहीं है । डेली कार्यकर्ता व छोटे दुकानदार खाली बैठ कर फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं, सरकार को पैसा शराब के रूप में देकर वे अपनी बर्बादी का सामान सरकार से खरीद रहे हैं और बद से बदतर हालत को पहुंचने का इंतजाम कर रहे हैं।ऐसा लगता है सरकार को मजदूरों व गरीब लोगों की कोई परवाह नहीं है सरकार चाहती है कि जो पैसा वे अपने परिवार के खाने पर खर्च करते वो सरकार को टैक्स के रूप में दें । यदि सरकार अपनी जनता का भला करना चाहती है जब तक हमारी इकनॉमी ठीक नहीं होती अपने फायदे के लिए ये शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद करे ।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारियों ने समय सीमा से पहले ही बाजार कराया बन्द, कहा प्रशासन हम तुम्हारे साथ है

May 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामन्त्री इखलाक मिर्जा ने साथी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ब्रम्ह देव राम तिवारी के आदेशानुसार स्वयं ही बारह बजे एक्सप्रेस रोड की दुकानें बन्द कराई और व्यापारियों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। जानकारी देते हुए रोशन गुप्ता ने बताया कि क्यों की दस बजे से छः बजे दुकान खोलने के समय मेँ सभी व्यापारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लेवर मज़दूर जो की दूर दूर से आ कर बाज़ारों मेँ काम करता है। जिसको ग्यारह बजे के बाद आवाजाही मेँ भी तमाम दिक्क़तें थीं जिसको ले कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी कल जिलाधिकारी से उनके निवास पर कल सुबह दस बजे मिल कर एक्सप्रेस रोड कलक्टर गंज और नौबस्ता ग़ल्ला मंडी के दुकान खोलने के समय को सुबह सात से बारह बजे तक करने की माँग की थी दिन मेँ जिलाधिकारी ने स्वयं दोपहर मेँ बाज़ारो मेँ आ कर निरिक्षण किया और एक्सप्रेस रोड कलक्टर गंज नौबस्ता ग़ल्ला मंडी समेत नयागंज का समय भी बदल कर सुबह सात से छह कर दिया।

Filed Under: Business

रेड जोन एवं ऑरेंज जोन के जनपदों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित किया गया

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सिद्दार्थ ओमर
कानपुर । रेड जोन एवं ऑरेंज जोन का मूल्यांकन स्थगित रखने के प्रति माननीय मुख्यमंत्री जी ने माननीय उपमुख्यमंत्री जी एवं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को संगठन ने धन्यवाद दिया।उक्त उदगार माध्यमिक शिक्षक नेता एवं प्रांतीय महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में व्यक्त किए। विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) के महामंत्री तथा शिक्षक कर्मचारी मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद्र दीक्षित की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को दिनांक 2-5 -2020 को लिखे गए ज्ञापन पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने हस्तक्षेप करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री एवं शासन के उच्च अधिकारियों को दिए गए निर्देश के क्रम में रेड और ऑरेंज जोन के सभी जनपदों ( कुल 55) में मूल्यांकन कार्य शासन के दिनांक 4-5-2020 के शासनादेश के द्वारा स्थगित कर दिया गया है । महामंत्री ने शासनादेश को केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के आधार पर बताया है । माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री जी की सदाशयता एवं शिक्षा कर्मियों के प्रति अपार स्नेह का प्रदर्शन करते हुए अपनी कृपा दृष्टि की छाया प्रदान की है। तथा वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा टाल दिया है । सरकार के उच्च अधिकारियों का यह फैसला ताकत और शक्ति प्रदर्शन पर दिए जाने की भूल करना उचित नहीं होगा।

Filed Under: Uttar Pradesh News

व्यापारियों ने थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

व्यापारियों ने थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी

शराब क़ी दुकानो पर सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जिया उड़ी

पुलिस ने लाइन लगवा कर शराब बिक्री कराई

शावेज़ आलम✍✍✍


कानपुर ..जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक अनन्त देव तिवारी ने क्षेत्रीय शराब की दुकानों को शासन के निर्देशों के क्रम में खोलने के निर्देश दिए थे जिसे चेक करने कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस रोड समेत कई शराब की दुकानों का निरीक्षण किया…

डी एम और डी आई जी ने एक्सप्रेस रोड नयागंज, कलक्टरगंज मण्डी का भी निरीक्षण करते हुए व्यापारियों से वार्ता की तथा उन्हें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूक भी किया उन्होंने कहां की सोशल डिस्टेंसिंग जो कि कोरोना वायरस की वेक्सीन है सभी को इसका पालन करना है मास्क लगाकर रहे तथा दुकान में आने वाले दुकानदारों को साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करते हुए सैनेटाइजर से भी हाथ धोने की व्यवस्था कराई जाए किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं तोड़ना है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन कराते हुए यह निर्णय लिया गया है आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी न हो इसके लिए थोक बाजारों को खोला गया है।ताकि होम डिलीवरी में समस्या न आए
व्यापारियों ने भी थोक बाजार सूबह 7 बजे से 1बजे तक खोलने क़ी माँग क़ी

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव कलेक्टर गंज थाना प्रभारी राजेश पाठक हरवंश मोहाल थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह एल आई यू विभाग से संजीव दीक्षित उपस्थित रहे…

व्यापारियों मे मुख़्य रूप से एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष रोशन गुप्ता अनुराग साहू सचिन त्रिवेदी कलक्टर गंज उध्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष मिश्रा पवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

Filed Under: Kanpur News

प्रदेश सरकार ने शराब के ठेके खोलकर कोरोना योद्धाओं को अपमानित किया-ज्योति बाबा

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 4 मई । जहां सरकार और आमजन के प्रयासों से कोरोना महामारी को समाप्त करने के हम करीब पहुंच रहे थे,वहीं प्रदेश सरकार ने शराब के ठेकों को खुलवाकर कोरोना योद्धाओं और शहादत देने वालों को अपमानित करने का काम किया है ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ शराब हटाओ अभियान के तहत एक ऑनलाइन स्वास्थ्य मीटिंग्स में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने कहा कि जहां प्रदेश की जनता ने संयम और धैर्य पिछले 45 दिनों से पान मसाला ,तंबाकू ,शराब इत्यादि ना सेवन कर दिखाया है वहीं सरकार ने अपना संयम और धैर्य तोड़कर अपनी कूटनीतिक चालों का प्रदर्शन करते हुए लॉक डाउन में भी शराब के ठेके खोल दिए, आखिर शराब के ठेके खोलकर योगी सरकार आमजन में क्या संदेश देना चाहती है, कि टीवी पर रामायण, महाभारत और चाणक्य सीरियल सिर्फ देखो, लेकिन उनके उत्तम सार व सीख को जीवन में नहीं उतारना । क्योंकि आपकी जनहित की सरकार जो कहती है वह करती नहीं है ,ज्योति बाबा ने कहा कि सरकार के इस बद दिमागी निर्णय शराब के ठेके खोलने के विरोध में ज्योति बाबा 1 दिन का ऑनलाइन सामूहिक उपवास कर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे । क्योंकि गांव व शहर दोनों में सबसे ज्यादा हिंसा की शिकार महिलाएं बनना शुरू हो चुकी हैं ,इसीलिए समय पर अपना निर्णय बदल दें ,वरना आक्रोशित जनता सब कुछ बदल देगी । ऑनलाइन स्वास्थ्य मीटिंग में भाग लेने वाली प्रमुख संस्थाएं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया,मानवाधिकार महासंघ ,दोस्त सेवा संस्थान,आशा वेलफेयर सोसाइटी,गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान इत्यादि थी

Filed Under: Kanpur News

मनुष्य के साथ जानवरों की भी रक्षा करते हैं यह सिपाही

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ खान
कानपुर । जिसके दिल में दया है उसके सामने मनुष्य की परेशानी ही नहीं,जानवरों की परेशानी पर भी ऐसे लोगों का दिल मचल उठता है ।
कुछ ऐसी ही है थाना कर्नलगंज की चौकी चुन्नीगंज मैं तैनात दो सिपाहियों की कहानी । लॉक डाउन में ठहरी जिंदगी के कारण इंसानों के सामने खुद का पेट भरना मुश्किल हो रहा था तो कौन जानवरों का पेट भरने का इंतजाम करता ।जानवरों को भूखा देख कर्नलगंज थाने की चौकी चुन्नीगंज मैं तैनात सिपाही मोहम्मद लुकमान व राहुल वर्मा ने अपने लिए मिलने वाले भोजन को ही जानवरों के साथ साझा कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के कारण नगर में गरीबों के पेट भरने के लिए तो कुछ सामाजिक संस्था है जो उनके लिए भोजन की व्यवस्था कर रही हैं,परंतु जानवरों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था ऐसे में थाना कर्नलगंज की चौकी में तैनात सिपाही मोहम्मद लुकमान व राहुल वर्मा से भूख से तड़पती गायों की पीड़ा देखी नहीं गई दोनों सिपाहियों ने अपने लिए लाये भोजन को तुरंत गौ माता को भेंट कर दिया,जिससे उस गाय का भी पेट भर गया और गौ सेवा कर इन सिपाहियों की आत्मा को भी शांति मिली उसी दिन से इन दोनों सिपाहियों ने यह तय कर लिया कि जब तक देश में लाक डाउन रहेगा वह एक वक्त भोजन करेंगे और एक वक्त के भोजन का खर्च उन आवारा जानवरों का पेट भरने में खर्च कर देंगे । इसी तरह यह दोनों सिपाही अपने साथ लाए भोजन में से भी आधा क्षेत्र में घूम रही गाय को खिला देते हैं और आधे से अपना पेट भरने की कोशिश करते हैं । विदित हो कि इससे पूर्व भी यह सिपाही क्षेत्र के निवासियों के लिए फरिश्ते का रूप धारण कर चुके हैं क्षेत्र में किसी को कोई समस्या होती है यह सिपाही तुरंत उसकी समस्या के समाधान के लिए पहुंच जाते हैं जिससे क्षेत्र में इन पुलिस कर्मियों की काफी जय जय कार हो रही है।

Filed Under: Kanpur News

शराब के ठेकों पर उड़ी सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अगर मेडिकल स्टोर से बिना पर्चे के दावा लाना हो तो पुलिसकर्मी दर्जनों सवाल करते हैं,और पर्चा होने के बाद भी पुलिस 2/4 सवाल कर ही लेती है,तो अब लॉक डाउन में पुलिस के सवालों से घबराने की जरूरत नही है,अब आप दारू के नाम पे बिना किसी पर्चे व बिना किसी सवाल जवाब के आसानी से कहीं भी आ जा सकते है । जी है आज सरकार और जिलाधिकारी के आदेश से नगर में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं जिनके खुलने का समय सुबह 10 से शाम 7 तक है,
अब तक जो शासन और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चिल्ला रहा था शराब की दुकान खुलने के बाद अब शासन व प्रशासन कोई फर्क नहीं पड़ता की सोशल डिस्टनसिंग की चाहे जैसे धज्जियां उड़ाई जाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में आज से शुरू हुए दारू के ठेके पर जम कर भीड़ उमड़ी जिस कारण सोशल डिस्टनसिंग की भी जमकर धज्जिया उड़ाई गई । फ़ोटो में भी देखा जा सकता है किस तरह शराब के ठेकों पे भीड़ इकट्ठा है ना कोई सोशल डिस्टेंसिग नजर आ रही है ना कोई नियम । विदित हो कि कानपुर में कोरोना मरीजो की संख्या में रोज़ाना बढ़त हो रही है । जबकि अमेरिका और इंग्लैंड के सर्वे के अनुसार शराब पीने वाले लोगों को कोरोना संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है और उनको ठीक होने में भी आम मरीजो से ज्यादा समय लगता है ।

Filed Under: Kanpur News

टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल ने ज़िलाधिकारी से लगाई गुहार

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरूजिंदर सिंह के नेरतत्व में टिम्बर व्यापारीयों ने जिलाधकारी को ज्ञापन दिया । गुरूजिंदर सिंह ने ज़िलाधिकारी महोदय से टिम्बर व्यापार/उद्यम जो कि बिल्डिंग मटीरीयल का एक हिस्सा है उसकी लदाई,उतरवाई व थोक सप्लाई की अनुमति के लिए क़हा । चूँकि केन्द्र सरकार के 03मई की गाइड लाइन के अनुरूप ही राज्य सरकार द्वारा देहात व शहर में निर्माण कार्य की छूट व देहात क्षेत्र में दुकाने खोलने की अनुमति दी गयी है जिसमें उन्हें माल की आपूर्ति कानपुर की थोक व्यापारी द्वारा ही सम्भव है । ज्ञापन के दौरान कोषाध्यक्ष अतुल ओमर,कुंदन शर्मा,सुरेश कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह चावला आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Business

ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग की गई

May 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशो के क्रम में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री तैयार कराने के निर्देश दिये गए थे । जिसके क्रम में बिधनू के अंतर्गत ग्राम ओरियारा में मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण,थर्मल स्कैनिंग की गई । गांव में आने वाले लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री ली गई कि उनके घर मे या गांव में कोई ग्रामीण बाहर से तो नही आया है । घर में किसी को बुखार,जुखाम,खासी तो नहीं है यदि हो तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जा कर बताए व परीक्षण करा ले । सभी को यह जागरूक किया गया कि वह सोशल डिस्टेंसिग बना कर रहे,मुंह में मास्क व कपड़े की 3 लेयर का मास्क बनाकर लगाएं कई बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोए । खेतों में फसल काटते समय दूरी बनाकर फसल कांटे ।

Filed Under: Health News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 263
  • 264
  • 265
  • 266
  • 267
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure