• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

लॉक डाउन के चलते कोई भी गरीब भूखा नहीं सोने दूंगा-पादरी जितेंद्र सिंह

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा कोविड-19 महामारी में लॉक डाउन के दौरान पिछले 35 दिनों से कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भोजन के पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं ।खाना प्रतिदिन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह की अगुवाई में पादरी बृजेश कुमार पादरी भीम सिंह पादरी हरि सिंह के द्वारा तैयार किया जा रहा है । प्रतिदिन करीब 500 पैकेट खाना बनाकर व राशन आटा,चावल,दाल,आलू,प्याज इत्यादि कच्चे राशन के भी पैकेट लगभग अभी तक 1100/- घरों में दे चुके हैं इस कार्य के लिए पादरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व विभिन्न मसीह लोगों ने आपस में धन एकत्रित करके इस कार्य को करने के लिए संकल्प लिया है । कानपुर शहर कानपुर शहर के तमाम जरूरतमंदों व गरीब लोगों तक जब तक लॉक डाउन समाप्त ना हो जाए तब तक कानपुर पास्टर एसोसिएशन राशन व भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेगी यीशु मसीह इस कार्य में हमारी मदद करें वाह हमारे देश पर हमारे शहर पर दया करें इस कार्य में लगे हुए प्रमुख लोगों में पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी अजीत ऐनसन, पादरी संजय ऑल विन,पादरी रवि कुमार,पादरी राजकुमार,सुमित मसीह,डॉक्टर सी डेनियल,डॉक्टर सैमुअल दयाल,यशभ ऑल विन,साहिल मसीह,में से इत्यादि लोग प्रतिदिन इस कार्य को कर रहे हैं ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना से घमासान में रोटेरियन मैदान में

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर-कोरोना जैसी महामारी से आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लड़ रही है । अब कोरोना महामारी से लडाई में विश्विख्यात संस्था रोटरी के सदस्य भी मैदान में उतर आयें है । इसी क्रम में गत दिवस मूलगंज थाना क्षेत्र में रोटरी क्लब कानपुर इलीट के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी दीक्षित द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया । श्री दीक्षित नें बताया की इस वैश्विक आपदा से लड़ने के लिये रोटरी भी अपने भरपुर प्रयास कर रही है,रो0 श्री दीक्षित ने यह भी बताया की उन्होंने रोटरी सहयोगियों के माध्यम से सेनेटाइजिंग मशीन की व्यवस्था कर मूलगंज,खोया बाजर क्षेत्र को सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवीयों के सहयोग से सेनेटाइज कराने का कार्य सम्पन्न किया है ।

Filed Under: Kanpur News

शराब पिएगा इंडिया,तभी तो जिएगा इंडिया-हेमलता शुक्ला

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शराब पिएगा इंडिया,तभी तो जिएगा इंडिया-हेमलता शुक्ला

शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी-हेमलता शुक्ला

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शराब की दुकानें खोलने का ये फैसला केन्द्र सरकार का बिल्कुल अच्छा नही लगा सोशल डिस्टनसिंग की उड़ रही धज्जियां इसकी मैं हेमलता शुक्ला घोर निंदा करती हूं हमारे चिकित्सक कर्मियों पुलिस कर्मियों सफाई कर्मियों ने दिन रात ड्यूटी देकर (कोरोना वायरस) को हराने में काफी हद तक सफलता मिली थी लेकिन अब क्या होगा कुछ पता नही जब देश में अदालतें,स्कूल,कालेज ,माॅल,जिम,रेस्तरां व्यापार सब बंद है तब सरकार ने शराब बिक्री की अनुमति देकर साबित कर दिया है कि शराब बिक्री भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है जिसके बल पर ही सरकार ने 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की परिकल्पना की होगी । अब तो कहना ही पड़ेगा कि शराब पिएगा इंडिया,तभी तो जिएगा इंडिया
यह बहुत ही भयावह निर्णय साबित हो सकता है क्योंकि रेड जोन में भी बिक्री की अनुमति दी गई है, अब लोग सैकड़ो की भीड़ लगा कर शराब ले रहे है अब सोशल डिस्टनसिंग कहाँ चली गयी जिसके पास पैसा है वो शराब ले लेगा आराम से कोई दिक्कत नही जिसके पास पैसा नही है वो अपने पत्नियों को प्रताड़ित कर जेवरात बेच कर और रुपये छीन कर शराब लेगा अब क्राइम बढेगा ये केन्द्र सरकार का फैसला बिल्कुल अच्छा नही लगा इसकी मैं घोर निंदा करती हूं ।

Filed Under: Kanpur News

पुष्प वर्षों कर 9 होम डिलेवरी मैन को सम्मानित किया

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व जर्नलिस्ट यूनियन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज अग्रवाल स्टोर, हरजेंद्रर नगर में 9 कर्मवीर योद्धाओं को गिफ्ट और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
जिसमें लाक डाउन के नियमों का पालन किया गया। एक एक मीटर की दूरी पर खड़ा कर सभी 9 कर्मवीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया।इस बाबत उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया सतीश महाना के बड़े भाई भारत गुजराल ने कहा कि अग्रवाल स्टोर के कर्मयोगी योद्धा हर समुदाय के लोगों को घर घर जाकर घरेलू सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ऐसी कर्मचारियों को सम्मानित कर हमको गर्व महसूस हो रहा है। मानवता की मिसाल कायम कर रहे कर्मचारी रात दिन काम कर रहे हैं, हकीकत में हमको ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए, अपनी जान की परवाह न कर लोगों के घर घर जा रहे हैं । ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित कर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, सभी दलों के लोग एक साथ मिलकर गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करनी चाहिए।हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए! डायरेक्टर अरूण अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है, अपने लिये तो दुनिया में हर इंसान जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है।अन्त में अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल को भारत गुजराल व समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने तिरंगा रूपटटा व स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। पिटू जायसवाल व महेंद्र कुशवाहा ने कर्मवीर योद्धाओं के काम करने की भूरि भूरि प्रशंसा किया, हकीकत में असली हीरो डाक्टर,पुलिस प्रशासन,घर घर सामान पहुंचाने वाले यह योद्धा है । मुख्य रूप से भारत गुजराल,जग महेंद्र अग्रवाल,अरूण अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा,ममता मिश्रा,राम सुख यादव,पिटू जायसवाल,महेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

नहीं होने देंगे महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर में नारी सशक्तिकरण पर काम कर रही महिलाओं में से एक हैं मिथिलेश गुप्ता जो एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ साथ एक व्यापारी नेता भी है । वे सन् 2004 से लगातार छोटे-छोटे समूह बनाकर सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की मदद से महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती आ रही हैं । सन् 2018 में उन्होंने “अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल” से जुड़कर कानपुर में महिला इकाई का गठन किया जिसमें आज सैकड़ों महिला सदस्य हैं इनमें से कई महिलाओं का रोजगार आज गुप्ता की देन है । हाल ही में सरकार द्वारा शराब बिक्री को मिली छूट को लेकर मिथलेश गुप्ता काफी नाराज और निराश हैं उनका कहना है कि जहां एक ओर 40 दिनों से लाकडाउन के चलते घर के पुरुष वर्ग को शराब छोड़ने का एक अच्छा अवसर मिला था वहीं दूसरी ओर शराब उपलब्ध होते ही वे हिंसा पर अमादा हो गए हैं, क्योंकि लाकडाउन के चलते आमदनी तो ठप थी ही खर्चे भी लगभग दोगुने हैं और बचत तो हम महिलाएं नोटबंदी के दौर में ही गवा चुके है ऐसे में अपने पति को शराब पिलाने के लिए अब हमारे पास हमारे गहने और जेवर ही हैं जिन्हें भी हमें एक दिन खोना पड़ सकता है । पिछले दो दिनों में बड़े हिंसक अपराध घरेलू हिंसा की ओर भी इशारा कर रहे हैं ऐसे में आज मिथिलेश गुप्ता अपने पैनल के विधि सलाहकार चिकित्सा सलाहकार मनोयोग एवं मनोचिकित्सा सलाहकार के संग बैठक कर घरेलू हिंसा के मुद्दे पर एक ठोस कदम उठाएंगी जिसमें कि उन्होंने कई अन्य सामाजिक संगठनों से भी साथ आने की अपील की है ।

Filed Under: Kanpur News

दिवंगत अधिवक्ता को श्रधांजलि,राज्यपाल को ज्ञापन

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आज आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज के अभाव में दिवंगत अधिवक्ता एम के श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महामहिम राज्यपाल से मांग की कि वह प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि सरकार तत्काल निराश्रित परिवार को बीस लाख₹ की आर्थिक सहायता प्रदान करें ।
कैंप कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि कोराना के कारण चालू लॉक डाउन के मध्य कानपुर नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एम के श्रीवास्तव का आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नहीं हो पाया और वह 23 अप्रैल 20 को दिवंगत हो गए। दिवंगत अधिवक्ता के परिवार में निराश्रित पत्नी व दो बच्चों हैं हमारी संघर्ष समिति ने 1 मई 20 और 4 मई 20 को निराश्रित परिवार को आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन भेजें,किंतु अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई। संघर्ष समिति द्वारा आज स्व० एम के श्रीवास्तव कि तेरहवी के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया को प्रतिवेदन भेज मांग की है कि वह प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि सरकार तत्काल दिवंगत अधिवक्ता के निराश्रित परिवार को बीस लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान करे।जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट से उबर अपना जीवन सुचारू रूप से जी सके।गुरमीत सिंह चेयरमैन उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने कहा कि सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह आर्थिक तंगी के कारण उचित इलाज के अभाव में दिवंगत अधिवक्ता के परिवार की आर्थिक सहायता करे। प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन, दिनेश वर्मा अध्यक्ष कमिश्नरी बार एसोसिएशन, बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन,एस के सचान,अशोक श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,राजेश दीक्षित,राजीव निगम, मानवेंद्र जोशी,अनूप निगम,के जी त्रिपाठी,शिवमअरोड़ा, मोहित शुक्ला,मुकेश श्रीवास्तव,सुधीर बाजपेई,अंकित श्रीवास्तव,शिखर चंद्रा,नवनीत पाण्डे,लवी गुप्ता,मो० कादिर खा,अतुल चड्डा,मो०तौहीद,के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

पीड़ित शिक्षक 11 मई को मांगेंगे भीख

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सिद्दार्थ ओमर
कानपुर । प्रदेश के मान्यता प्राप्त अशासकीय वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों की बंदी के कारण विगत लगभग 3 माह से वेतन भुगतान न हो पाने की स्थिति

में वैश्विक महामारी के दौरान कुशल श्रमिक का वेतन अध्यापक-अध्यापिकाओ को तथा श्रमिक का वेतन शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के राहत के रूप में दिए जाने हेतु संगठन के पत्रों का संज्ञान लेने तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का काटा गया वेतन भुगतान करने एवं वेतन घोटाला में दोषी कानपुर नगर के शिक्षा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हटाने के संबंध में संगठन स्तर से 11 मई 2020 को प्रातः 11:00 बजे वित्तविहीन शिक्षको तथा पीड़ित प्रधानाचार्यो व शिक्षक अपने घरों में रहकर सपरिवार भीख का कटोरा लेकर भीख मांगने का कार्यक्रम करेगा । उक्त उदगार माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) के महामंत्री हरिश्चंद्र चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से कई पत्रों द्वारा अनुनय,विनय,अनुरोध और आग्रह करने, वित्तविहीन शिक्षको,पीड़ित प्रधानाचार्यो,शिक्षकों तथा वेतन घोटाले में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए परंतु अभी तक वित्तविहीन शिक्षकों का राहत तथा आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गई है ।पीड़ित शिक्षिका/प्रधानाचार्या तथा कर्मचारी का वेतन भुगतान नहीं हुआ है।जिससे विवश होकर संगठन विगत पत्रों की प्रतियां संलग्न कर अनुरोध कर रहा है कि हम अपने निवेदन को दोहराते हुए सूचित कर रहे हैं, कि हम सभी पीड़ित प्रधानाचार्य,शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी आगामी 11 मई को प्रातः11:00 बजे अपने घर में परिवार सहित आप सभी के चित्र सामने रखकर भिक्षा का कटोरा लेकर भिक्षा की मांग करके आपको इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सूचित करेंगे ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना महामारी में राजस्व से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य है महत्वपूर्ण-अजय कुमार लल्लू

May 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कोरोना महामारी में राजस्व से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य है महत्वपूर्ण:अजय कुमार लल्लू

लॉकडाउन में शराब बिक्री का फैसला है घातक, शराब बिक्री पर प्रतिबंध करे सरकार:अजय कुमार लल्लू

लखनऊ 5 मई 2020। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री का आदेश दिये जाने पर कड़ा एतराज जताया है। कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश के किसान, सब्जी उत्पादक, दुग्ध उत्पादको पर बुरा असर पड़ा है। सरकार को इन वर्गों की सहायता के लिये विशेष पैकेज का प्रावधान करना चाहिये। लेकिन योगी सरकार में जगह जगह से यह खबर आ रही है कि सब्ज़ी दुकानों को तीतर बितर किया जा रहा है। दूध उत्पादकों और वितरकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा इस समय प्रदेश सरकार का मुख्य काम कोरोना महामारी की रोकथाम, डॉक्टरों, नर्सो, टेक्नीशियनों तथा सफाईकर्मियों को पीपीई किट्स और मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को सुचारू रूप से घर पहुंचाने का है। सरकार को शराब बिक्री से ज्यादा इन मुद्दों पर काम करना चाहिये।

Filed Under: Uttar Pradesh News

बेसहाराओं की मदद भी इबादत है-हयात ज़फर हाशमी

May 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

आज़म महमूद
कानपुर । पिछले 44 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज इंसानियत के किचन में कहा कि बेसहाराओं, मजबूरों की मदद करना भी एक इबादत है जो जौहर एसोसिएशन पिछले 44 दिनों कर रही है और आगे भी जारी रहेगी हयात ज़फर हाशमी यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है ।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे।
हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा ।
खाना बनाने व बांटने वालों मे हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद इलियास गोपी,अजीज़ अहमद चिश्ती, एहसान अहमद निजामी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,सैफी अन्सारी, शारिक सोलंकी, साकिब अन्सारी, मोहम्मद ईशान, सैय्यद सुहेल आदि हैं ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना से लड़ने को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 11000 का दान

May 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ तदर्थ प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11000 का सहयोग किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ के डॉ सन्त कुमार दीक्षित,राकेश कुमार यादव,दीपक कुमार,मनोज त्रिवेदी,संजय सिंह,श्रीमती रश्मि अस्थाना,सुबोध कुमार कटियार,प्रमोद कुमार,श्रीमती ममता दुबे,राजाराम व डॉ अंजू कनौजिया आदि ने ₹ 11000 हजार का मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 262
  • 263
  • 264
  • 265
  • 266
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure