• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

सुमित श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संगठन सचिव

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर के युवा समाजसेवी सुमित श्रीवास्तव को नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोनीत किया गया है । गुरुवार को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी और उम्मीद जताई कि सुमित श्रीवास्तव देश के अधिकतम राज्यों में संगठन को और मजबूत करेंगें ।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव जी बताया कि सुमित श्रीवास्तव संगठन से पिछले 4 सालों से जुड़े है और उन्होंने संगठन के विस्तार में अपनी क्षमता से भी अधिक सहयोग किया औ जिसके फलस्वरूप सुमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय संग़ठन सचिव की बहुत ही मत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
आज सुमित श्रीवास्तव जी के अलावा प्रशान्त सिंह सिसोदिया जी को डिंडोरी और सुभाष वर्मा जी को उज्जैन मध्य प्रदेश में नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
सुमित श्रीवास्तव,प्रशान्त सिंह सिसोदिया एवं सुभाष वर्मा की नियुक्ति पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतश शुक्ला,प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल,युवा प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,आशीष गुप्ता,अमित सिंह,सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी गिरजेश निगम, राहुल जैन,अयोधया से शिखर श्रीवास्तव जय,दिव्यप्रकाश श्रीवास्तव,आशा वेल्फेयर फाउंडेशन से बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, अंलजी प्रोडक्शन की हेड अंजलि पाण्डेय महाराष्ट्र से संजय पाटिल,अमन,विक्रम परदेशी,दिल्ली से अनुराग सिंह,जय कुमार,अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों ने बधाई दी ।

Filed Under: Kanpur News

1अप्रैल 2019 से 31मार्च 2020 तक की धनराशि प्रान खातों में जमा कराई जाए

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नई पेंशन योजना के तहत कटौती की धनराशि तथा शासन को जारी बजट उनके प्रान खातों में जमा नहीं हुई है।इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद्र दीक्षित ने डॉ ब्रह्मदेव तिवारी जिला मजिस्ट्रेट कानपुर को लिखे पत्र के हवाले से बताया कि कानपुर जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह नई पेंशन योजना के तहत धनराशि की कटौती की जाती है। जिसे सरकारी अनुदान मिला कर उनके प्रान खातों में भेजा जाना चाहिए लेकिन जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक का पूरे वित्तीय वर्ष की धनराशि उनके प्रान खातों में अभी तक नहीं भेजी गई है। जबकि सरकारी अनुदान का बजट कई माह पूर्व ही जारी हो चुका है।यहां यह अवगत कराना है कि माध्यमिक विद्यालयों में जून 2016 से एनपीएस की कटौती हो रही है लेकिन कतिपय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के खाते में आज तक एक भी पैसा जमा नहीं किया गया है । स्थिति अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों में गंभीर रोष व्याप्त है।यहां यह भी अवगत कराना है कि शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान खातो में यदि धनराशि विलंब से जमा की जाती है तो कटौती माह से लेकर जमा किए गए माह तक का ब्याज आगणित करा कर संपूर्ण धन राशि ब्याज सहित इनके खातों में जमा करावाई जाए ।

Filed Under: Kanpur News

ओम सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)ने बाटे माक्स

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन रात दिन जनता की सेवा में लगी है जो अपनी जान पर खेलकर के जनता की सेवा कर रहे हैं वही ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा ) कानपुर के पुलिस चौकी चकेरी लाल बंगला थान चकेरी कानपुर नगर में जाकर के बाटे,माक्स जिससे चौकी इंचार्ज राकेश दीक्षित वह उनकी टीम को मास्क बांट पुलिस प्रशासन सुरक्षित रहे ओम जन सेवा संस्थान लॉक डाउन में आगे बढ़कर जरूरतमंदों को भोजन वह कच्चा राशन उपलब्ध  करा कर उनकी जरूरत के समय उनके साथ  खड़े होकर वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को मास्क बांट कर उनके कार्य के लिए उनका अभिनन्दन किया जरूरी सामान जगह-जगह जाकर के बाटे है और पुलिस प्रशासन में जगह-जगह जाकर के अन्य राह गीरों को भी माक्स बांट रही हैं। कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि(सीमा) गीता शर्मा शिवम वर्मा उनकी पूरी टीम मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

खाद्य सामग्री व लंच पैकट वितरित कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो को लगातार भोजन उपलब्ध करा कर मानवता की मिसाल कायम उन कर रहे हैं ओम पुरवा वार्ड 29 के पार्षद शरद मिश्रा कर रहे हैं। लॉक डाउन के इस संकट की घड़ी में विगत 50 दिन से लगातार अन्नपूर्णा केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें सुबह और शाम लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है समाज को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद शरद मिश्रा ने एक निजी थर्मल स्कैनिंग मशीन ले रखी है जिससे क्षेत्रीय पार्षद अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग चेकअप करते हैं । भोजन वितरण के समय प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग चेकअप करते हैं ।

जिनके पास मॉस्क नहीं होता उन्हें मास्क देते हैं, सैनिटाइजर देते हैं और प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे से 2 गज की दूरी पर रहना है ऐसा जागरूकता का अभियान भी चला रहे हैं । भोजन वितरण में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र त्रिपाठी,शरद मिश्रा,दिलीप कुमार मिश्रा,विपिन कुमार,जेके चौरसिया,राहुल बाबा,डब्बू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कर्मवीर योद्धा पत्रकारों का सम्मान समारोह

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रामादेवी युवा व्यापार मंडल के तत्वावधान में चरण सिंह की प्रतिमा के पास, रामादेवी चौराहे पर कर्मवीर योद्धाओं पत्रकारों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप संदीप शर्मा, नीरज तिवारी, दिलीप कुमार मिश्रा,अनुज मिश्रा, राम सुख यादव सहित 35 पत्रकारों को माल्यार्पण व गमछा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया । इस बाबत दिनेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में अपनी जान पर खेल कर आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही है।लांक डाउन के नियमों का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। एक एक मीटर की दूरी बनाकर ही कोराना की जंग जीती जा सकती है। मंच का संचालन मनोज यादव कर रहे थे । इस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन दिनेश मिश्रा(शास्त्री), विजय जैन,जितेन्द्र वर्मा,अभिलाषा बाजपेई,घीरद आनन्द सिह, महादेव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

स्वदेशी अपनाओ विदेशी हटाओ-प्र0सा0पा

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के चलते भारत विगत 52 दिनों से लाक डाउन का पालन कर रहा है ,जिससे बड़े,छोटे उद्योगों और व्यवसाय को भारी क्षति उठानी पड़ी है।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने जीटी रोड के किनारे में देश और प्रदेश को गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहे उद्योग, व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए विदेशी वस्तुओं का पुरजोर विरोध करते हुए उनकी होली जलाई, उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाई जाने से देश की आर्थिक व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाया जा सकता है डॉ राम मनोहर लोहिया स्वदेशी अपनाओ विदेशी हटाओ का नारा दिया करते थे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लोहिया जी की नीतियों पर चलते हुए स्वदेशी अपनाओ का आवाहन करती है कानपुर महानगर विदेशी सामानों का बहिष्कार करता है।चौबे ने कहा दवाइयों,पेय पदार्थ,इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, खिलौने,कपड़े,टायर ट्यूब से लेकर भवन निर्माण की बहुत सारी फर्नीचर भी चीन से आयोजित की जाती हैं चौबे का मानना है की संपूर्णता स्वदेशी अपना लेने से कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जंग में सफलता भी मिलेगी और निश्चित रूप से देश की आर्थिक व्यवस्था भी सुधरेगी प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी भी लगातार विदेशी हटाओ स्वदेशी अपनाओ की आवाज उठाते रहे यही समाजवाद की विचारधारा भी रही है
! प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरकार से यह मांग भी की की मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत पहुंचाते हुए तत्काल प्राइवेट स्कूलों की 3 माह की फीस माफ की जाए! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसान सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजू ठाकुर ने कहा कि अब देश को गांधी लोहिया की नीतियों पर चलना होगा तभी पूर्णतया स्वदेशी आंदोलन सफल होगा ,गांधी जी कहते थे! चलो गांव की ओर आज देखिए लोग देश/ प्रदेश छोड़कर गांव की ओर चल पड़े है,किसानों और मजदूरों को भी स्वदेशी अपनाओ के लिए जागरूक करना होगा।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर समस्त विदेशी वस्तुओं का विरोध करती है और संकल्प लेती है कि अधिकाधिक वस्तु भारत निर्मित प्रयोग की जाए।प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,राजू ठाकुर ,राजू खन्ना, ऋषि दुबे बबलू यादव ,दीपू पांडे ,शैलेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

गरीब असहाय वर्ग के परिवार को केन्द्र सरकार 1 लाख रूपये राशि प्रदान करे-हयात ज़फर हाशमी

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन की एक बैठक प्रेम नगर स्थित केन्द्रीय कार्यालय मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अध्यक्षता मे हुई जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्वीटर पर यह माँग की गई कि गरीब असहाय वर्ग के परिवार को 1 लाख रूपये राशि प्रदान की जाए ताकि कोरोना से सही से जंग लड़ सके क्यों कि कोरोना वायरस पर निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग पूरी तरह से बेरोज़गार हो गए और आत्महत्या करने पर मजबूर है साथ ही गरीब मजदूर वर्ग जो कि दूसरे शहर से अपने शहर प्रवेश करने पर मजबूर है काफी तादाद मे मजदूर लोग जान गवा बैठे हैं ऐसे मे प्रधानमंत्री को चाहिए कि इस महामारी मे प्रत्येक परिवार (जो कि गरीब असहाय वर्ग के है) को 1 लाख रूपये सहायता राशि हर धर्म के लोगो को देना चाहिए ताकि कोरोना जैसी बीमारी से सही से लड़ा जा सके मीटिंग मे ईद अलविदा जैसे मुद्दो पर भी चर्चा हुई मीटिंग मे खुसूसी तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,एहतिशाम बरकाती,नफीस अन्सारी आदि लोग थे ।

Filed Under: Kanpur News

योगी सरकार ट्रेनों को नही दे रही है अनुमति-अजय कुमार लल्लू

May 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

भाजपा की राजनीतिक साजिशो के चलते सूरत से उत्तर प्रदेश के 19200 मजदूर फंसे-अजय कुमार लल्लू

मजदूरो को धोखा देने बंद करे भाजपा-अजय कुमार लल्लू

लखनऊ, 14 मई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष में भाजपा सरकारों द्वारा कांग्रेस द्वारा बुक की गई ट्रेनो को परमीशन न देने पर कड़ा एतराज जताते हुये कहा है कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के लगभग दस लाख मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। भाजपा सरकार ने मजदूरों को मुफ्त में वापस पहुंचाने का भरोसा दिलाया था लेकिन हकीकत ये है कि भाजपा और उससे संबंधित बिचौलिए मजदूरो से तय किराया से ज्यादा वसूल रहे है। काँग्रेस द्वारा मजदूरों की लिए कई ट्रेनें चलाई जा रही है जिससे मजदूर सकुशल अपने घर वापस आ जाये। लेकिन दुख की बात है कि राजनीतिक साजिशों के ट्रेनों को परमिशन नही दी जा रही है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूरत में अभी तक गुजरात कांग्रेस ने 12 ट्रेनें बुक की थी लेकिन कलेक्टर फाइल दबा कर बैठ गए हैं और ट्रेनों को उत्तर प्रदेश जाने नहीं दे रहे है। प्रदेश के 19200 श्रमिक फंसे हुए हैं । सूरत से अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,फैजाबाद,गोण्डा,फैजाबाद,गोरखपुर, प्रयागराज बलिया के लिए ट्रेन बुक की गई थी ।
सूरत के डीएम ने कहा है यदि उत्तर प्रदेश सरकार इन ट्रेनों को अपने राज्य में आने की परमिशन दे तो ट्रेन भेज देंगे। आखिर उत्तर प्रदेश सरकार को मजदूरों से इतनी एलर्जी क्यों है? क्या मजदूरों को सड़कों पर भूखे पैसे चलते हुए और रोड दुर्घटना में मरते हुए देखना चाहते हैं ? इसके पहले भी उत्तर प्रदेश कांग्रेश द्वारा योगी सरकार से प्रदेश में फंसे हुए मजदूरों का विवरण मांगा था, अभी तक कई पत्र लिखें लेकिन किसी का कोई जवाब नहीं मिला है आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मजदूरों से इतनी दुश्मनी क्यों करते हैं?
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि सूरत के अलावा गुजरात के वलसाड से 6 और भरूच से 5 ट्रेनों को परमीशन नही दे रही है। वहीं राजस्थान से काँग्रेस द्वारा रिजर्व की गयी 13 ट्रेन से बलिया,गोरखपुर,फतेहपुर,जौनपुर,सहारनपुर, गाजीपुर,कानपुर,लखनऊ,सुल्तानपुर के हजारों श्रमिक घर वापस आये है ।
श्अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि महामारी के समय राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को एक तरफ रखकर श्रमिको को घर वापस लाने पर विचार करे और कांग्रेस द्वारा रिजर्व की गयी ट्रेनों को प्रदेश में आने से रोका न जाये। साथ ही प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूरो का विवरण प्रदान करे जिससे कांग्रेस उन मजदूरो को घर वापस पहुंचाने में मदद कर सके।

Filed Under: Uttar Pradesh News

मौलाना हसरत मोहानी की याद में 53 वें दिन भी 2 हजार लोगो को बाटा खाना

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज 13 मई 2020 को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 53 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना हसरत मोहानी की पुण्यतिथि के अवसर शुक्लागंज,काशीराम कालोनी फेस-2,जाजमऊ,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,

इफ्तिखाराबाद, सुजातगंज,बेगमपुरवा,कंघी मोहाल,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों,ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है। आज तक एसोसिएशन 1 लाख 20 हजार लोगों को खाना खिला चुकी है और 4670 से अधिक लोगों को कच्चा राशन बाटा जा चुका है। 98 लोगों को दवा, 71 लोगों को उनके घर पहुंचानें की कोशिश जारी है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी ने आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा हाशमी ने कहा कि रमज़ान शरीफ मे रोज़दारों को चिन्हित किया गया है 2 हजार लोगों को खाना दिया जा रहा है 600 लोग रोज़ा रखेंगें जिन्हे सहरी व अफ्तार किट निरंतर वितरण की जा रही है।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना और अफ्तारी बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती, डॉ मोहम्मद शाहिद,डॉ जमाल,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,हसीन ज़फर हाशमी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना वायरस का सकारात्मक पहलू.. धरती भी सांस लेने लगी-ज्योति बाबा

May 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में हर साल 70 लाख लोग वायु प्रदूषण की वजह से मारे जाते हैं लेकिन दुनिया में लॉक डाउन के चलते वायु प्रदूषण में 70% गिरावट के चलते दशको बाद भारत के लोगों को साफ आसमान नसीब हुआ है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन स्वास्थ्य संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा की वायु प्रदूषण में कमी के चलते सबसे बड़ी खुशखबरी यह है की आर्कटिक पर रिकॉर्ड आकार का ओजोन छिद्र जो 2011 के बाद से बड़ा था अब बंद हो गया है । 100 वर्ष पहले की तरह वातावरण में धरती पर वायु ,जल व आकाश इत्यादि को अच्छा महसूस हुआ, अगर इसी तरह वायु प्रदूषण में कमी का स्तर लगातार बना रहे तो हम अकेले भारत में ही एक लाख से ज्यादा मौतों को रोक सकते हैं। ज्योति बाबा ने कहा कि करोना महामारी का यह सकारात्मक पहलू है कि धरती भी सांस लेने लगी और मां गंगा पर खर्च हुए खरबों रुपए से भी जो प्रदूषण नहीं मिटा,वह लॉक डाउन के चलते स्वत: प्रयास से जल प्रदूषण मुक्त हो गया । देश के प्रमुख नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई ने कहा की दुनिया में घटे वायु प्रदूषण के कारण आंखों के रोगों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जहां पहले कुछ देर बाइक चलाने पर आंखों में जलन पैदा हो जाती थी ,लेकिन फिलहाल शुद्ध हवा के चलते रोग बढ़ने की गति लगभग ना के बराबर पर है,डॉक्टर बाजपेई ने जोर देकर कहा कि हम सभी को कोरोना महामारी से सबक लेकर आगे देश के स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने में सकारात्मक रीति नीति पर काम करना होगा । शिक्षा क्षेत्र से जुड़े दिग्गज झांसी से शांतनु घोष ने कहा कि करोना महामारी के चलते हमने जहां बहुत कुछ खोया है वही हमने जीवन को नए तरीके से जीने के लिए प्रस्तुत कर दुनिया में स्वस्थ उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रामसुख यादव,लखनऊ से संविधान रक्षक दल के प्रमुख राजशेखर राजेंद्र ने कहा कि सरकार को एक नए भारत के निर्माण के लिए 135 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य हित में शराब ,पान मसाला, तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध बिहार राज्य की तरह लगा देना चाहिए । अन्य प्रमुख घाटमपुर से कुलदीप सिंह परमार,एडवोकेट,लखनऊ प्रेम नगर कमेटी से कृष्ण मोहन गिरी,सुश्री गीता,बदन सिंह,केडी यादव,डॉ शरद बाजपेई ,राकेश चौरसिया,दीप कुमार मिश्रा सीए,सचिन साहू,शांतनु घोष,दीपू जयसवाल,मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 256
  • 257
  • 258
  • 259
  • 260
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure