• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कर्नलगंज चौकी प्रभारी ने अपराधी को रंगे हाथों धर दबोचा

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी में जिस प्रकार जनता लॉक डाउन का पालन कर रही है वहीं दूसरी तरफ अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे इसी संदर्भ में पुलिस निरीक्षक आनंद देव तिवारी द्वारा नगर को अपराध व कोरोना वायरस से मुक्त कर दी जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार के किस देश में एवं अजीत कुमार रजक क्षेत्राधिकारी, कर्नलगंज प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जुआ अपराधियों द्वारा अपराधिक गतिविधियों को रोकथाम करने के लिए कांस्टेबल विजय कुमार व प्रदीप कुमार के चौकी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व लॉक डाउन ब्यूटी ड्यूटी कर रहे थे सूचना पाते कर्नलगंज स्थित तिकोनिया पार्क के अंदर मादक पदार्थ बेच रहा है जिसके पास नाजायज असला है सूचना पाकर छोटे मियां हाता चौकी प्रभारी राजकुमार हमराही के साथ मिलकर मौके पर जाकर अभियुक्त जुल्फुकार पुत्र अब्दुल रशीद मिश्री बाजार थाना मूलगंज कानपुर नगर को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक तमंचा जिंदा कारतूस मादक पदार्थ बरामद हुआ जिसकी सूचना आला अधिकारियों को चौकी प्रभारी राजकुमार ने दी । समस्त अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज एवं उनकी हमराही की अच्छे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Filed Under: Crime

डॉक्टर इमरान लगातार वितरित कर रहे हैं गरीबो को खाध्य सामग्री

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना ने जहां विश्व में कोहराम मचा रखा है तो वहीं मानवता के रक्षको ने भी मानव सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।मानवता के रक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गरीबों के राशन का इंतजाम करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में लगातार समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार डॉ0 इमरान प्रदेश उपाध्यक्ष,समाजवादी युवजन सभा प्रभारी 216 कानपुर कैंट विधानसभा ने जरूरत मंदो के राशन और खाने का इंतजाम कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार रमज़ान में सहरी/अफ्तार की व्यवस्था लॉकडाउन के कारण बहुत खराब हो गई है इस समस्या को देखते हुए डॉ0इमरान प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में पैकेट में आटा,दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक आदि पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।
विदित हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले डॉक्टर इमरान ने लॉक डाउन के समय से ही मानव सेवा को अपना धर्म समझकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। डॉक्टर इमरान ने पत्र को बताया जब तक उनके जिस्म में जान है वह मानवता की रक्षा व मानव सेवा करते रहेंगे उन्होंने आगे कहा विधायक के सहयोग से उन्होंने राशन का इंतजाम किया हुआ है और जब तक लाक डाउन खुल नहीं जाता गरीब,मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे उसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े । इस कार्य के लिए ऐसे चुनिंदा लोगो को ढूंढने के लिए क्षेत्र के सम्मानित साथियो, शायरों,युवाओं,पूर्व पार्षद से लिस्ट तैयार करा के कार्य सम्पन्न कराया गया ।

Filed Under: Kanpur News

जब ईदगाहें-मस्जिदें बन्द कैसी ईद की खुशी,ग़रीबों को खाना खिलाकर मनाओ ईद-हयात ज़फर हाशमी

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने 59 वें दिन इंसानियत के किचन में ग़रीबों के लिए खाना बनाते समय पदाधिकारियों से कहा कि जब हमारी ईदगाहें बन्द हैं, मस्जिदें बन्द हैं, हम तरावीह से महरुम रह गये, प्रतिदिन मजदूरों के दूर्घटना में मरने व भूख से आत्महत्या करने की खबर आ रही है मज़दूरों की लाशों पर हम ईद नही मना सकते इस लिए हम सबको चाहिये कि इस ईद की खुशी को गरीबों,असहायों, बेवा,यतीमों को खाना खिलाकर मनाएं । अल्लाह हमारी इस ईद की कुर्बानी के बदले हमारी जिन्दगी में हर दिन ईद का दिन कर देगा ।
इंसानियत के किचन में हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,हामिद खान,सैफी अन्सारी,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद फैसल,एहसान अहमद निजामी,एहतेशाम बरकाती,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद ईशान,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद शारिक मंत्री,अरसालान अहमद, नदीम सिद्दीकी,शहनवाज अन्सारी आदि थे

Filed Under: Kanpur News

धूम्रपान और सीओपीडी के मरीजों के लिए कोविड-19 ज्यादा जानलेवा-ज्योति बाबा

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 19 मई । ब्रिटेन में हुई एक रिसर्च के अनुसार धूम्रपान करने वालों और सीओपीडी क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिसऑर्डर के मरीजों में कोविड-19 के कारण जान जाने का ज्यादा खतरा रहता है भारत में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली तंबाकू और पान मसाला के खाने व थूकने के कारण महामारी बढ़ने की चेतावनी जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की जा चुकी है, ऐसे लोगों में वायरस के लक्षण गंभीर होते हैं,सीओपीडी फेफड़ों की बीमारी है जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है इसे विज्ञान पत्रिका पी एल os1में प्रकाशित भी किया गया है कोविड-19 का कारण बनने वाले कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था के सहयोग से करोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत लॉक डाउन पीरियड में ऑनलाइन स्वास्थ्य सभा विषय “क्या नशे की खुली दुकानें कोरोना जंग की धार को कुंद कर रही हैं”पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में पान मसाला, तंबाकू का बिकना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद सिस्टम का फेल होना ही माना जाएगा । एक ओर सरकार करोना महामारी को समूल समाप्त करने हेतु जनता से तन ,मन व धन का सहयोग मांग रही है,लेकिन वही दुनिया की रिसर्च समेत डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस है कि पान मसाला ,तंबाकू ,सिगरेट व शराब की खुली दुकानें कोरोना मिटाने की जंग को जीतने में सबसे बड़ी बाधा हैं उन सब रिपोर्ट्स एवं गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए चंद राजस्व के लिए लॉक डाउन के मकसद से सरकार क्यों भटक रही है,सरकार के इस निर्णय से कोरोना योद्धाओं को अपमानित होने के साथ प्रदेश की आधी आबादी के कोप का भाजन भी बनना पड़ रहा है साथ ही मेडिकल कर्मियों पर शराब की हिंसा से अतिरिक्त बोझ भी पड़ रहा है, जिससे मेडिकल कर्मी गंभीर मानसिक रोगों का शिकार बन रहे हैं । ऑनलाइन स्वास्थ्य सभा में प्रमुख विचार रखते हुए डॉ. शरद बाजपेई,प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मनीष विश्नोई स्माइल आफ टुमारो नीरज सिंह, स्वच्छ क्रांति,जितेंद्र बाल्मीकि,सर्व धर्म सेवा समिति,राजशेखर राजेंद्र,संविधान रक्षक दल,कृष्ण मोहन गिरी,प्रेम नगर कमेटी लखनऊ आदि ने एक स्वर से नशे की खुली दुकानों पर कोविड-19 मुक्ति के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।

Filed Under: Kanpur News

ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा द्वारा दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को खाने की सामग्री,पानी व माक्स वितरित किया गया

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । जहां पूरे देश में करोना महामारी चारों तरफ फैली हुई है लगातार लॉक डाउन बढ़ने से रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा जिससे उनका जीवन यापन करने में बहुत ही कठिनाई आ रही है वहीं सरकार ने सभी आने जाने वाले कुछ साधनों को चालू किया है उनको घर और गांव में जाने में कोई दिक्कत न हो । वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार ने मजदूरों की दिक्कतों को देखते हुए सभी लोगों को बसों के द्वारा भेजने का निर्णय लिया है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी मजदूर पैदल और दिक्कत से ना जाए कानपुर के रामादेवी रास्ते से निकल रहे मजदूरों को ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) व शिव सेवा संस्थान व उनकी टीम ने भोजन पानी व अन्य जरूरी समान उनको उपलब्ध कराया और माक्स भी बाटें अपनी पूरी टीम के माध्यम से दे रही हैं संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने बताया की हमारी संस्था ने पूरे लॉकडाउन में लगातार पूरे कानपुर में हर जरूरत मंदो की मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे शिव देवी अग्रहरि (सीमा) व शिव सेवा संस्थान की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, शिखा अग्रवाल,ममता मिश्रा,गीता शर्मा शिवम वर्मा ,शिवम गुप्ता व उनकी पूरी टीम मौजूद रही ।

Filed Under: Kanpur News

कांग्रेसियों ने सौपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

May 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनो ने जिलाधिकारी से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन दिया । जिसमें हज़ारों मजदूरों को सही सलामत उनके घर तक पहुंचाने के लिए काँग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर खड़ी की गई बसों को तत्काल अनुमति देने मांग की गई है । ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा गया है कि कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी उनका ध्यान काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उन्हें लिखे उस पत्र की ओर आकर्षित करना चाहती है जिसमें प्रियंका गांधी ने उन्हें लिखा है कि भूखे प्यासे सैकड़ों हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर आये प्रवासी मजदूर अभी भी हज़ारों की संख्या में उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीमाओं पर खड़े हैं । इन मजदूरों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी थी जो उसके द्वारा नहीं की गई । राज्य सरकार द्वारा मजदूरों को उनकी घर वापसी की कोई व्यवस्था न किये जाने से आहत प्रियंका गांधी द्वारा बसों की व्यवस्था स्वयं कर दी गई है।ज्ञापन में यह भी कहा गया है उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर खड़े हज़ारों मजदूरों के लिए प्रियंका गांधी की पहल पर काँग्रेस पार्टी ने अपने खर्च पर 1हजार बसों की व्यवस्था कर दी है।यह बसें उत्तर प्रदेश की सभी सीमाओं पर लाकर खड़ी कर दी गई हैं।लेकिन मुख्यमंत्री काँग्रेस पार्टी से अपने राजनीतिक विद्वेष वश इन बसों के संचालन की अनुमति नहीं दे रहे हैं।ज्ञापन में कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि 22 मार्च से लगातार सड़क हादसों का शिकार बन रहे भूखे प्यासे बेबस और लाचार मजदूरों के हित में तत्काल निर्णय लें।कानपुर कॉंग्रेस ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि अपनी हठधर्मी व कॉंग्रेस पार्टी से अपना राजनीतिक विद्वेष त्याग कर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर काँग्रेस पार्टी द्वारा लाकर खड़ी की गईं 1000 बसों के संचालन की अनुमति तत्काल प्रदान करें. ताकि सभी मजदूर भाई बहिन अपने अपने घरों को सही सलामत पहुँच जाएं ।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने के अवसर पर अग्निहोत्री के साथ इकबाल अहमद,अशोक धानविक,राजीव द्विवेदी,अभिनव भट्ट,तुफेल अहमद खां,संदीप चौधरी साथ थे।

Filed Under: Politics

राशन दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

May 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज विकलांगो,गरीबो को राशन देने की मांग को लेकर कानपुर नगर के तहसीलदार अतुल कुमार को ज्ञापन सौपा ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला महासचिव राहुल कुमार ने कहा की कोरोना महामारी में लाक डाउन के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहे विकलांग व गरीब भूखमरी के शिकार है।सरकार व प्रशासन द्वारा अभी तक विकलांगजनो को किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गयी है ।
राहुल कुमार ने कहा की प्रशासन जल्द ही विकलांग व गरीब व्यक्तियों को राशन नही उपलब्ध कराता है तो तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा । आज ज्ञापन देने वालो में जिला महासचिव राहुल कुमार,अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,जौहर अली,बंगाली शर्मा आदि शामिल थे।

Filed Under: Politics

सरकार के दावे हुए फेल जनता को राहत पहुंचाने में रहे असफल-आनंद शुक्ला

May 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 के महामारी के चलते आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कहा कि लाक डाउन बेरोजगार धंधे बंद होने के कारण वर्ग के बच्चों की पढ़ाई और घर के खर्च चलाने में मुश्किल आ रही है बिजली का बिल लोन में राहत देने की मांग करते हुए कहा का अपराध कितना था कि वह गरीब था और चंद्र रुपए के लिए अन्य राज्यों में परिवार के पालन पोषण हेतु गया था धना दयो के लिए विमान सेवा और मजदूरों को पदयात्रा जो अब वही पदयात्रा शव यात्रा बन रही है सरकार मुआवजा देकर संतुष्ट है जो सरकार के खिलाफ विरोध करता हूं । लॉक डाउन,नोटबंदी,मजदूर,जीएसटी पर सरकार की नीतियां फैल रही है जिससे जनता व्यापारी मजदूर सभी लोग पीड़ित हैं। आगे कहा कि पूरे प्रदेश में मजदूर अपने अपने घरों की ओर जा रहे हैं भूखे प्यासे मजदूर अपने परिवार के साथ निकल पड़े हैं सरकार को मजदूरों के लिए नि:शुल्क ट्रेन की व्यवस्थाएं बस की व्यवस्थाएं करनी चाहिए जिससे वह सकुशल अपने घर की ओर जा सकें लेकिन सरकार की सोची समझी साजिश के तहत पुलिस के लाठी डंडे भी खाकर मजदूर चुप है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया केंद्र सरकार के बनाए जा रहे मंसूबों का विरोध करती है ।

Filed Under: Politics

ईद किट व खाना बांटकर सादगी से ईद मनाने की अपील-हयात ज़फर हाशमी

May 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

आज़म महमूद
कानपुर आज 18 मई एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 58 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है । काशीराम कालोनी फेस-2, कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों,ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने बताया कि आज ईद किट वितरण की गयी जरुरतमंदो को ईद किट मे सिवंई,मेवा,शक्कर,चवाल,आटा, मसाले,तेल,नमक आदि बाटा गया । जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं ।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,सैफी अन्सारी,शारिक सोलंकी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,एहसान अहमद निजामी,हामिद खान, हसीन ज़फर हाशमी,अफसार,मोहम्मद राशिद बरकाती,उजैर बरकाती,मोहम्मद शहरोज़ आदि

Filed Under: Kanpur News

खानकाहे हुसैनी से हुसैनी लंगर बदस्तूर जारी

May 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 18 मई खानकाहे हुसैनी में विलादते हज़रत इमाम हुसैन से हुसैनी लंगर 29 मार्च 3 शाबान से बदस्तूर जारी है। हुसैनी लंगर से गरीबों, मज़दूरो, बेसहारों की मदद इंसानियत-मानवता को जिन्दा रखने व लोगो में खिदमते खल्क के जज़्बे के पैगाम को आम किया जा रहा है। हुसैनी लंगर के आज 51 दिन पूरे हुए। लाकडाउन में गरीबों-मज़दूरो को खाना खिलाया व प्यासों को पानी पिलाया गया इस्लाम में इंसानियत के कामों मे हिस्सा लेने को सबसे बड़ा सवाब कहा गया है व खिदमते खल्क के कामों में मज़हब ढूंढने को गलत कहा गया। खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने बताया कि लाकडाउन के बीच विलादत ए इमाम हुसैन से हुसैनी लंगर 29 मार्च 3 शाबान से खानकाहे हुसैनी मे लंगर तैयार किया जाता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लंगर का वितरण गरीब मज़दूर भूखों को खानकाहे हुसैनी से किया जाता उसके बाद खानकाहे हुसैनी से जुड़े लोग कर्नलगंज,नई सड़क,मूलगंज,चमनगंज,ग्वालटोली, इलाको के मज़दूरो,बेसहारों भूखों को भोजन वितरण कर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहे है। आज 51वां दिन मे अभी तक 12750 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना खिला चुका । लंगर वितरण विलादते इमाम हुसैन,विसाल खातूने जन्नत,विलादते इमाम हसन व शहादत मौला अली के बीच भोजन अलग-अलग व्यंजनों व मिठास के साथ वितरण किया गया है ।
हुसैनी लंगर वितरण में खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,हाजी मोहम्मद शाबान,मोहम्मद शाहिद चिश्ती,परवेज़ आलम वारसी,शमशुद्दीन फारुकी, मुबारक अली बकाई,मुबश्शीर निज़ामी,मोहम्मद हबीब, अफज़ाल अहमद,मोहम्मद हफीज़,मोहम्मद जावेद नईमुद्दीन, मोहम्मद वसीम कादरी,मोईनुद्दीन चिश्ती आदि लोग है।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 253
  • 254
  • 255
  • 256
  • 257
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure