• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन ने ज़रूरतमन्द 104 परिवार के लोगों राशन किट बाटी

May 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)चमन-गंज,कानपुर,उ.प्र.के तत्वाधान मे 104 ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द परिवारों को COVID-19 लॉकडाउन मे ईद/राशन किट बाँटी गई

कानपुर । क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे एसोसिएशन ने उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा(TESTED) हैं,उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द 104 परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे लॉक डाउन के चौथे चरण(Session) मे एसोसिएशन की राशन वितरण के पाँचवे चरण मे चमन गंज,बेकन गंज,कर्नल गंज,कंघी मोहाल,रजबी रोड,भैसिया हाता,अमीन गंज,हीरा मनका पुरवा,काशीराम कॉलोनी,कुली बाज़ार,नौबस्ता,मछरिया व रेल बाज़ार के इलाकों मे एसोसिएशन ने ईद राशन की किट पहुँचायी गयी । प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,आधा किलो तेल,एक किलो नमक,1.5 किलो शक्कर,आधा किलो सिवईं का डिब्बा आदि फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की टीम ने बाँटा ।
अयाज़ अहमद चिश्ती ने दुआ की अल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके दरसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन ।

Filed Under: Kanpur News

सुहैल अहमद सिद्दीकी बने बहुजन मुस्लिम महासभा के अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष

May 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

लखनऊ । बहुजन मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वली मोहम्मद द्वारा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शेख ताहिर सिद्दीकी की सहमति से आज दिनांक 19/05/ 2020 को संगठन का विस्तार करते हुए चर्चित समाजसेवी एडवोकेट सुहैल अहमद सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश अधिवक्ता सभा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया श्री सिद्दीकी ने कहा एडवोकेट सुहैल अहमद सिद्दीकी कानून के जानकार युवा अधिवक्ता है समाज में गरीब असहाय लोगों की फ्री विधिक सहायता करते रहे हैं उनके संगठन में जुड़ने से संगठन को कानूनी और सामाजिक विस्तार मिलेगा लॉकडाउन को देखते हुए मनोनयन मेल द्वारा किया ।
एडवोकेट सुहैल अहमद सिद्दीकी के मनोनयन पर जिला अध्यक्ष सलमान मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग शबी जी प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग नसीम सिद्दीकी नगर अध्यक्ष महिला विंग गुलनाज बानो सचिव महिला विंग अतीकुन प्रदेश संयोजक प्रियंका मिश्रा रहनुमा खान आदि लोगों ने नवनियुक्त अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की एवं सभी लोगों ने कोरोना महामारी देश और विदेश से जल्द खत्म हो ईश्वर से प्रार्थना की ।
भवदीय
शेख ताहिर सिद्दीकी

Filed Under: Politics

60 वें दिन भी हज़ारो लोगो को खिलाया खाना

May 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पिछले 59 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे।हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा।जौहर एसोसिएशन ने आज तक लाखो लोगों को पका हुआ खाना,हज़ारो लोगों को कच्चा राशन, व अफ्तार/ईद किट, सैकड़ो लोगों को ईद किट वितरण किया गया और अभी भी जारी है।जिसको बांटने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, युसुफ मन्सूरी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,एहतेशाम खान,एहसान अहमद निजामी,सरफराज हसन,अफसार अहमद,नफीस,शारिक सोलंकी,हामिद खान आदि द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है।

Filed Under: Kanpur News

सम्मानित किए गए विकलांगों में राशन और दवा बांटने वाले

May 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के स्थापना दिवस पर आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे विकलांगजनो को राशन व दवा बाटने वालो का प्रशस्ति पत्र देकर व माला पहना कर सम्मान किया गया।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0के0दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी।इस अवसर पर खीर का वितरण किया गया।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाज सेवी मेवालाल जी न्यायालय मे अमीन थे सेवानिवृत होने के बाद विकलांगजनो की मदद अपनी पेंशन से करते है।लाक डाउन में इन्होने 100 विकलांगो को एक-एक सप्ताह का राशन वितरित किया था।वहीं पैरो से विकलांग अल्पना कुमारी ने अपनी पेंशन के पैसो से लोगों को राशन वितरित किया।इसके लिए आज मेवालाल,अल्पना कुमार, राहुल कुमार अरविन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा,प्रमोद मिश्रा,रेनू गुप्ता, दिनेश गुप्ता,राम अवतार कुरील,महेश पासवान,राजेश भारती, मनोज भटनागर,श्याम कुमार,लालू राम,वीरेन्द्र सावरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की ये सभी लोग सच्चे समाज सेवी हैं।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इनके सहयोग के लिये हमेशा ॠणी रहेगी ।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अशोक कुमार,पवन राने,राहुल कुमार,दिलिप कुमार आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

लॉक डाउन में गरीबो के मसीहा बने अजय यादव अज्जू

May 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लॉक डाउन के कारण जैसे जिंदगी ठहर सी गई है,जिसके कारण गरीबो के साथ मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के सामने भुखमरी की नौबत आ गई, ऐसे में मानवता के रक्षको ने भी मानव सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी हुई है।मानवता के रक्षक भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गरीबों के राशन का इंतजाम करते चले आ रहे हैं । इसी क्रम में अजय यादव उर्फ अज्जू यादव ने भी मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के राशन और खाने का इंतजाम कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजय यादव मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में राशन पहुंचाने का कार्य लॉक डाउन के समय से कर रहे हैं ।
विदित हो कि समाजवादी पार्टी के साथ गीता पार्क रामलीला कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले अज्जू यादव ने लॉक डाउन के समय से ही मानव सेवा को अपना धर्म समझकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं । अजय यादव ने पत्र को बताया जिस तरह केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब मजदूरों पर अत्याचार कर रही है उससे मानवता भी शर्मसार हो गई है । उन्होंने आगे कहा जब तक उनके जिस्म में जान है वह मानवता की रक्षा व मानव सेवा करते रहेंगे उन्होंने कहा जब तक लाक डाउन पूरी तरह खुल नहीं जाता गरीब,मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे उसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े ।

Filed Under: Politics

सुपरवाइज़र्स एसोसिएशन उ. प्र. ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सुपरवाइज़र्स एसोसिएशन उ. प्र. ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार व कर्मचारियों का उत्पीड़न एवं डी पी ओ श्री मो०जफर खाँ से अभद्रता व मारपीट करने वाली सीडीपीओ अनामिका सिंह के विरुद्ध कार्यवाही व एफ आई आर दर्ज कराने की माँग की

कानपुर । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में भ्रष्टाचार व कर्मचारियों के उत्पीड़न शोषण की अनेक शिकायतों की जाँच को प्रभावित करने के उद्देश्य से सीडीपीओ श्रीमती अनामिका सिंह ने डीपीओ मो.जफर खाँ से अभद्रता व मारपीट करने से विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । सुपरवाइज़र्स एसोसिएशन उ.प्र.की जिलाध्यक्ष मंजूरानी कुशवाहा व मंत्री सुनीता वैश्य ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार व कर्मचारियों का उत्पीड़न शोषण एवं डीपीओ से अभद्रता व मारपीट करने वाली सीडीपीओ अनामिका सिंह के विरुद्ध एफ आई आर व विभागीय कार्यवाही की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा है कि सीडीपीओ के निरंकुश रवैया व कर्मचारियों के विरुद्ध अनावश्यक पत्राचार कर उत्पीड़न शोषण की शिकायत परिषद को भी मिलती रही है,किसी भी स्थिति में परिषद अपने कर्मचारियों पर अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगी। श्री अवस्थी ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सुपरवाइज़र्स कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु निरन्तर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है । परिषद अपने घटक संघ की न्यायपरक माँगों का समर्थन करता है ।

Filed Under: Kanpur News

दुर्घटना मे प्रवासी मजदूरों की मौत पर मुआवजा व सरकारी नौकरी दे सरकार-प्र0सा0पा

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ग्रामीण लोहिया अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के चलते गांव घर छोड़कर रोजी रोटी की तलाश में शहरों मैं काम कर रहे मजदूर जो लॉक डाउन हो जाने के कारण अपने परिवार के साथ प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों को जा रहे थे दुर्घटना में मौत हो गई केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया जाए लेकिन दुर्घटना हो जाने पर कहीं ना कहीं सरकार की खामियां नजर आ रही हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया केंद्र सरकार से मांग करती है कि कोविड-19 की महामारी के चलते आम जनमानस का प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए बेरोजगार धंधे बंद हो जाने के कारण मध्यम वर्ग के बच्चों की पढ़ाई और घर के खर्चों को चलाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है प्रवासी मजदूरों की मृत्यु ह्रदय विरदारक है कडी धूप मे पैदल चल रहे हैं इन प्रवासी मजदूरों हो रहे क्रूर हादसों के लिए कौन जिम्मेदार है मजदूरों के प्रति सरकार की इतनी लापरवाही क्यों हो रही है दुर्घटना में मृतक प्रवासी मजदूरों के परिजनों को ₹20 लाख का मुआवजा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे के परिवार का पालन पोषण हो सके ।

Filed Under: Politics

आधे अधूरे परीक्षकों एवं प्रधान परीक्षकों से बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन असंभव:कुलदीप यादव

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि सरकार के द्वारा रेड जोन घोषित जिलों में 19 5 2020 से कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो पाना असंभव प्रतीत हो रहा है क्योंकि शासन के निर्देशों में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले परीक्षक व प्रधान परीक्षक मूल्यांकन केंद्र ना जाएं जबकि सच्चाई यह है की हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बहुत सारे शिक्षक व शिक्षिकाएं आवास करते हैं जो बोर्ड द्वारा परीक्षक व प्रधान परीक्षक नियुक्त है यदि वही मूल्यांकन केंद्र पर नहीं आ पाएंगे तो मूल्यांकन कार्य का पूर्ण हो पाना कैसे संभव है यादव ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि उनका संगठन यह सुझाव प्रेषित करता है कि यदि पहले दिन ही प्रधान परीक्षकों व परीक्षकों के हिसाब से कॉपियों का आवंटन कर प्रत्येक परीक्षक को मानक के अनुसार कापियां वितरित कर दी जाए और 1 हफ्ते का समय देते हुए अपने-अपने घरों से कॉपियों का मूल्यांकित कर वापस पुनः मूल्यांकन केंद्र पर जमा कर दी जाए जिससे तमाम सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा भीड़ भाड़ की स्थिति भी नहीं बनेगी फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो जाएगा और मास्क तथा सैनिटाइजर की भी कोई समस्या नहीं उत्पन्न होगी ।

Filed Under: Kanpur News

लाॅकडाउन मे ईद की नमाज़ की फज़ीलत

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

।

कानपुर । सूबे की प्रमुख संस्था मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के सदर मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिये देश के सभी मुस्लिम से अपील की के ईद की नमाज़ के लिये परेशान ना हो घर में रहकर इबादत करे और अल्लाह से इस कोरोना जैसी महामारी से निजात के लिये दुआ और कोरोना की इस लड़ाई मे सरकार का साथ दे।वासिक़ बेग ने इस्लामी किताब बुखारी की एक हदीस का हवाला देते हुए बताया की अल्लाह के प्यारे रसूल एक ग़ज़वा से वापस होते वक़्त जब मदीना के क़रीब आ गए तो सहाबा से ख़िताब कर के फरमाया की मदीना शरीफ में कुछ ऐसे लोग भी मुक़ीम हैं के तुम लोग जहां जहां भी गये वो लोग हर जगह (निय्यते इबादत व सवाबे इबादत में) तुम्हारे साथ थे।
सहाबा ए किराम ने अर्ज़ की या रसूलुल्लाह, वो लोग तो मदीने में हैं (हमारे साथ शरीके इबादत कैसे हो गए?) तो अल्लाह के रसूल ने फरमाया हाँ वो लोग मदीने में हैं, उन्हें तुम्हारे साथ आने से उज़्र ने रोक रखा है, इससे यह मालूम हुवा के दिल में निय्यते इबादत हो मगर उज़्र की वजह से ना कर सके तो भी इबादत का सवाब मिलेगा।आप इस साल कोरोना वाइरस और लाॅकडाउन के उज़्र की वजह से नमाज़े ईद की जमाअत में हाज़िर नहीं हो पा रहैं हैं मगर ख़ुदाए करीम के करम की बारिश से आप फैज़याब ज़रूर होंगे।
बरकाती ने आगे कहा कि इस बार हम लोग लाॅकडाउन और धारा 144 की वजह से नमाज़े ईद की जमाअत में भी हाज़री से महरूम हो रहैं हैं मगर यह सिर्फ जिस्मानी हाज़री से महरूमी है क्यों के निय्यते हाज़री की वजह से हम इन्दल्लाह वहां हाज़िर होंगे और हमें वहां की हाज़िरे जमाअत का सवाब भी पूरा मिलेगा।
अब इस के साथ हम घर में भी नमाज़े ईद के बाद कुछ इबादत कर लें तो हमारा सवाब इन्शा अल्लाह दोबारा हो जायेगा।
बरकाती ने आगे कहा कि इस बार ईद बहुत सादा तरीक़े से मनाऐं,धुले हुवे साफ सुथरे कपड़ो को काफी समझें,मुहताजों की हाजत रवाई करें,ख़ास कर पड़ोसियों की दिल जोई करें कहीं भी भीड़ लगाने से बचें और अपने रिश्तेदारों को फोन करके ईद की मुबारकबाद दे ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादी यूथ कार्यकर्ताओं ने रोजेदारों तक पहुँचायी इफ्तारी सामग्री

May 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा आज रमजान माह के मुबारक मौके पर इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लागू तालाबंदी में जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए रावतपुर,रोशन नगर,आनंद नगर,गणेश नगर,काकादेव आदि क्षेत्रों के रोजेदार जरुरतमंद परिवारों को (सामाजिक दूरी का पालन करते हुए) इफ्तार सामग्री का वितरण किया गया समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता द्वारा बताया गया कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्येक वर्ष सामूहिक रुप से संगठन द्वारा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन विशाल स्तर पर किया जाता था परन्तु वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा लागू की गयी तालाबंदी के अभाव में संगठन के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक नियमित रुप से गरीब व निर्धन परिवारों को राशन व खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता रहा है परन्तु वर्तमान में रमजान की परिस्थितियों को देखतें हुए सभी युवा समाजवादी साथियों द्वारा आज जिला प्रशासन के नियमों का पालन कर (सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए) रावतपुर,गणेश नगर,आनंद नगर,रोशन नगर,काकादेव, बकरमंडी आदि क्षेत्रों के लगभग 50 से अधिक जरुरतमंद परिवारों को रोजा इफ्तार सामग्री का वितरण किया गया है जिस हेतु क्षेत्रीय जनता द्वारा आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता,करन यादव,सौरभ पाण्डेय,अर्पित यादव,ऋषि कनौजिया, मो० साहिब वारसी आदि उपस्थित थे।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 252
  • 253
  • 254
  • 255
  • 256
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure