• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कब सुधरेंगे लोग,पुलिस सख्ती करते परेशान है बाजार मे फ़िर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नही

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर । प्रशासन ने अब सभी बाजार खोलने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन व्यापारी और खरीददार ये नही समझ रहे क़ी कोरोना अभी गया नहीं हैं जगह जगह सोशल डिस्टेंस क़ी उड़ाई जा रहीं हैं धज्जियां ।
नासमझ लोगों पता नही कि कोरोना अभी गया नही है.इसलिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस जरूरी. ये ही बात सीo. ओo. कलक्टर गंज श्वेता यादव ने किराना बाजार. हूला गंज बाजार. थोक दवा बाजार मे भ्रमण के दौरान लोगों से कहीं.. इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश पाठक व संजीव दीक्षित लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन करने भीड़ ना लगाने को लेकर फटकार लगाते दिखे चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह व प्र्ध्युम्न सिंह ने मुकदमा के साथ चालान भी कांटे ।

Filed Under: Kanpur News

जिला प्रशासन ने दी भैंस मांस की बिक्री की मोहलत

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रमजान मुबारक के मौके पर भैंस के मांस को तरसे रोजेदार ईद की मीठी सेवइयां के साथ मांस का भी तीखा स्वाद ले सकेंगे । जिलाधिकारी की पहल पर शनिवार 24 मई को कंपनी से मांस की आमद के रास्ते खोल दिए गए हैं । मांसाहारी जहां स्वादिष्ट मांस की दिव्यता से आनंदित होंगे वही मांस माफिया भी लाखों की कमाई के लिए सक्रिय हो उठे हैं,छोटे व मझोले मांस कारोबारियों के साथ मांसाहारीयों की लाक डाउन में लॉक हो चुकी जेबे कुछ अधिक ढीली करने की संभावना भी प्रबल है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ईद के त्यौहार को देखते हुए जिला अधिकारी डॉ0ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मांस बेचने की 2 दिन की मोहलत दी है उनके आदेश के आते ही मांस माफिया पहले की तरह सक्रिय हो गए हैं । मांस माफिया पहले से अधिक कीमत पर छोटे और मध्यम मांस कारोबारियों को कंपनी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमतों पर मांस उपलब्ध कराकर लाखों की कमाई के फेर में लगे हैं ।
विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मांस कंपनी की ओर से 140 से ₹150 के बीच प्रति किलो की दर निर्धारित की जा सकती है । परंतु मांस माफिया दर निर्धारण के इंतजार में हैं,बावजूद इसके उनके द्वारा कारोबारियों को मांस प्राप्त करने की दर 188-190 व ₹195 प्रति किलो के हिसाब से पहले ही दर निर्धारित की जा चुकी है।
माफियाओं की दरों में अंतर इसलिए है अगर भैंस के आगे का हिस्सा लेना है तो रुपए 188 प्रति किलो पीछे का हिस्सा 195 और आगे पीछे दोनों भागों के मिले-जुले मास की कीमत ₹190 प्रति किलो फिक्स की गई है। जबकि मांस माफियाओं द्वारा तय की गई यह कीमतें पहले की अपेक्षा कहीं अधिक हैं पहले कारोबारियों को यही मांस 147 से ₹150 प्रति किलो की दर पर प्राप्त होता रहा है तथा दुकानदार ग्राहकों में 180 से ₹200 प्रति किलो की दर से बेचते रहे हैं, मगर अंधाधुंध कमाई की होड़ में फंसे मांस माफियाओं की इस लालच का खामियाजा गरीब ग्राहकों को 250 रुपए प्रति किलो की दर से मांस खरीद कर भोगना पड़ेगा।

मांस माफियाओं ने कई कारोबारियों को किया नजरअंदाज

कानपुर- मांस माफियाओं के पैमाने पर खरे न उतर सकने वाले कई छोटे दुकानदार उनके कोप भाजन का शिकार होने से नहीं बच सके कमाई के चक्कर में दलाल प्रवृत्ति के इन मास माफियाओं ने उन्हें लेश मात्र मांस नहीं दिया जिससे उनके चेहरे मुरझाए रहे । इन माफियाओं ने छोटे दुकानदारों से मनमानी कीमतें मांगी किंतु दुकानदारों ने इतनी अधिक कीमत चुकता कर पाने में असमर्थता व्यक्त की जिस पर मांस माफियाओ ने उनके मांस की बुकिंग नहीं की,माफियाओं की हरकत कारोबारियों व आम नागरिकों में चर्चा का विषय बनी हुई है स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन को माफियाओं पर लगाम लगानी चाहिए।

Filed Under: Kanpur News

ईद में राशन के साथ सिवइँया भी देंगे-डॉ इमरान

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर। लॉक डाउन के कारण बे पठरी हुई जिंदगी को सामान्य करने के लिए सामाजिक व राजनैतिक लोगों ने बीड़ा उठाया हुआ है,इसी क्रम में सामाजिक लोग अपने स्तर से गरीब व मध्यम मध्यमवर्गीय परिवारों का ख्याल कर रहे हैं तो राजनीति से जुड़े डॉ इमरान भी अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटना चाह रहे हैं । डॉ इमरान जहां लॉक डाउन के समय से गरीबों में राशन बांट रहे हैं तो ईद के त्योहार को देखते हुए उन्होंने राशन के साथ ईद की सेवइयां का भी इंतजाम किया है ।
सपा नेता ने 2500 गरीब परिवारों को चिन्हित कर के उनको टोकन दे दिया है ताकि खाद्य सामग्री देते समय किसी तरह की कोई समस्या न उत्पन्न हो,और जो गरीब परिवार लॉक डाउन के कारण ईद की खुशियाँ नही मना सकते वह ईद के मौके पर निराश न होकर अपने घरों पर परिवार के साथ ईद मना सके ।

Filed Under: Politics

हवन कर कांग्रेसियों ने की मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिलक हाल में कोरोंना से मुक्ति और सरकार को सद्बुद्धि के तहत हवन कर ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोंना से भयभीत और स्वयं अपनी सुरक्षा के लिये परेशान प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री 22 मार्च से लगातार अपने कमरे में बंद हैं । देश और प्रदेश में कोरोंना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है । लोग इलाज के अभाव में मौत और जिन्दगी के बीच जुझ रहे हैं और उनका जीवन संकट में पड़ा हुआ है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे हज़ारों मजदूर घर जाने के लिए सरकार की मदद का इंतजार कर रहें हैं और सरकार मजदूरों के लिए एक अदद बस का इंतजाम तक नहीं कर पा रही है ।
अग्निहोत्री ने कहा कि बेबस और लाचार मजदूरों की स्थिति से आहत होकर जब कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्रांसपोर्टर के जरिये 1000 बसें यूपी बार्डर पर पहुँचा दीं।प्रधानमंत्री के इशारे पर बदहवाश मुख्यमंत्री ने बसों के कागजातों में कमियां निकाल कर काँग्रेस पार्टी को ही बदनाम करना शुरू कर दिया । जबकि सब जानते हैं कि पुलवामा में हमारे शहीद जवानों पर हमले के लिये इस्तेमाल की गई उस बस का स्वयं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आज तक पता नहीं लगा पाये! उन्होंने कहा कि राजनीतिक विद्वेष वश मुख्यमंत्री ने प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करा लिया और काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज करवा दी। इस हवन के माध्यम से हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कॉंग्रेस से ईर्ष्या अग्नि में जल रहे और अपने दायित्वों से भटके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करें।हवन कार्यक्रम में काँग्रेस जनो ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा । हवन पंडित संतोष शुक्ला ने कराया तथा प्रमुख रूप से शंकरदत्त मिश्र,कनिष्क पांडे, इकबाल अहमद,अशोक धानविक,कृपेश त्रिपाठी,राज कुमार शुक्ला,रविन्द्र शुक्ला मुन्ना,राजेश द्विवेदी,विमल तिवारी, संदीप शुक्ला,सैमुअल लकी सिंह,अनुराग सिंह,पुनीत राज शर्मा,अभिनव भट्ट,आयुष अग्रवाल,रामनारायण जैस व संदीप चौधरी आदि ने भाग लिया।

Filed Under: Politics

एस्मा लगाकर सरकार ने सिद्ध कर दिया की वो दिशाहीन हो गयी है-वीरेन्द्र कुमार

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार द्वारा एस्मा लगाने का विरोध किया है और नियमावली संशोधन,सम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर 27 मई को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन,31 मई को प्रदेश के समस्त सीजनल अमीनो व अनुसेवको द्वारा अपने अपने घरो मे उपवास,समाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए 9 जून को नेत्रदान व देह दान करेगे । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार सीजनल अमीनो व अनुसेवको के साथ अन्याय कर रही है । पीछले डेढ वर्षों में मुख्यमंत्री के चार बार आस्वाशन के बाद भी आज तक मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी । उन्होने कहा कि सरकार सीजनल अमीनो व अनुसेवको की अनदेखी कर रही है ।जिससे सभी सीजनल कर्मचारियों में रोष व्याप्त है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की एस्मा लगाकर सरकार ने ये सिद्ध कर दिया है की सरकार दिशाहीन हो गयी है और किसी की सुनने को तैयार नही है । प्रदेश में अफसर शाही लागू है ।
प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की शासन के अधिकारी हमें आन्दोलन के लिये मजबूर कर रहे है । दर्जनो बार अपर मुख्य सचिव राजस्व,सचिव राजस्व,मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से मिल कर मांगो का ज्ञापन दिया गया हर बार मांग पुरी करने का आस्वाशन मिला । लेकिन कर्मचारियों व अधिकारियों की उपेक्षा के कारण आज तक कुछ नहीं हो सका । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ले कहा की सरकार हमे आन्दोलन के लिये मजबूर कर रही रही।मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव राजस्व, अध्यक्ष राजस्व परिषद को ई-मेल के जरिए ज्ञापन भेजा गया ।

Filed Under: Kanpur News

फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन ने ईद के कपड़ों के पैसे से प्रवासी मज़दूरों की सेवा की

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । क़ौमी,मिल्ली,दीनीा व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती व एसोसिएशन के सदस्यों ने इस साल इस नाज़ुक वक्त मे उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे 200 परिवारों को ईद राशन किट और नेशनल हाईवे NH.27.नौबस्ता बाईपास,रामादेवी चौराहा,टाटमिल चौराहा, जाजमऊ,गंगापुल,सरसौल जाकर दूर दराज़ से अपने घरों को वापस लौट रहे गरीब,असहाय 1500 मज़दूरों को कड़ी धूप मे ट्रकों,ट्रालियों पर सवार पानी के पाउच,पारले जी बिस्किट्स के पैकेट्स व पैदल जाने वालों को नई चप्पलें वितरित कीं। *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम लॉकडाउन के पहले चरण से अब तक पांच चरणों मे 640 ग़रीब,मजबूर घरों की लिस्ट बनाकर राशन किट वितरण कर चुकी है ।
अयाज़ अहमद चिश्ती संस्थापक/महासचिव ने बताया कि मुसीबत की इस घड़ी मे इंसानों व इंसानियत की खिदमत करने वाली तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने जो खिदमत की है।फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन उन सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करके सर्टिफिकेट देगी जिन्होने इस लॉकडाउन मे समाज के लोगों की खिदमत की है ।

Filed Under: Kanpur News

गरीब बेसहारों को ईद किट बांटकर मिली ईद की खुशियां : मोहम्मदी यूथ ग्रुप

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 63 दिन पूरे किये ग्रुप ने सेवाभाव के कार्यों को और बढ़ाते हुए गरीबो-बेसाहरो को ईद की किट बांटकर ईद की खुशी मिली। भूखे प्यासे गरीबो मज़दूरो को खाना पानी, मरीज़ो को दवाएं, बेसाहरो को राशन व सहरी-अफ्तार किट देने के साथ ग्रुप की टीम ने गरीबो-बेसाहरो को ईद की किट बांटकर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए ईद मनायी।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 63 वां दिन मे अभी तक 314 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 1167 गरीबो को राशन की किट व 37800 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना व रमज़ानुल मुबारक में 480 लोगो को अफ्तार-सहरी की किट दी आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 680 गरीब-बेसाहरो को ईद किट बांटकर जो खुशी मिली उसे खुशी को बयां नही किया जा सकता यही हम सबकी ईद व अल्लाह का ईद का तोहफा है। ग्रुप की टीम ने इन 63 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन तैयार करती है राशन दवाओं की किट की पैकिंग कर पैदल व अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद कर रहा है ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड,हाजी मोहम्मद शाबान,मोहम्मद आसिफ खान,मोहम्मद शाहिद, परवेज आलम,नूर आलम,शमशुद्दीन फारुकी,हाफिज़ मोहम्मद कफील,मोहम्मद शारिफ खान,मोहम्मद फाजिल,शफाअत हुसैन,मोहम्मद वसीम,मोहम्मद हफीज़,मोहम्मद मुबश्शीर, नईमुद्दीन खान,एजाज रशीद,रौनक अंसारी,मोहम्मद जावेद, निज़ामुल हक़,नुसरत हुसैन,मोहम्मद उवैश,शेरज़मा अंसारी, कुतुबुद्दीन,आजम महमूद,शाह मोहम्मद,अफज़ाल अहमद, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग है।

Filed Under: Kanpur News

अधिकारियों की ट्रान्सफर/पोस्टिंग कराने के नाम पर पैसा ऐठने वाले ठग को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश नेे किया गिरफ्तार

May 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

गाजियाबाद । दिनांक 21.05.2020 को एसटीएफ को प्रवीण साहनी का ”रा-राजनीति’’ चैनल पर वायरल आडियो क्लिप के सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन की एक जांच के क्रम में अधिकारियों के ट्रान्सफर/पोस्टिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर ठग पीयूष अग्रवाल उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र स्व0 राज कुमार अग्रवाल निवासी आई-703 के0डब्लू श्रृष्टि अपार्टमेंट,राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के निर्देशन में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 के नेतृत्व में गठित टीम के समक्ष आरोपित पीयूष अग्रवाल कथित दलाल/ठग ने पूछताछ पर बताया कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं डी0डी0 न्यूज का पत्रकार है। वायरल हुई आडियो क्लिप के बारे में स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस क्लिप में उसके व कमलेश के मध्य हुई वार्ता है। उसके सोसायटी में रहने वाले गौरीकान्त दीक्षित से उसका पारिवारिक सम्पर्क है, जो धोखाधड़ी के कार्यो में लिप्त रहते हैं। गौरीकान्त दीक्षित ने कई धोखाधड़ी के कार्य किये हैं तथा जेल भी गये हैं। गौरीकान्त दीक्षित ने उससे एक आई0ए0एस0 को उपाध्यक्ष, कानपुर नगर विकास प्राधिकरण के पद पर नियुक्ति कराने के लिये कहा था, तब उसने गौरीकान्त दीक्षित से कहा कि इस कार्य हेतु सवा करोड़ रूपये खर्च होगा। इसी सिलसिले में वह गौरीकान्त दीक्षित के साथ एवं अकेले लखनऊ कई बार आया था। गौरीकान्त ने ही कमलेश से मेरी मुलाकात लखनऊ मेें कराई थी। कमलेश एवं उक्त आई0ए0एस0 के रिष्तेदार दोनों बिजनेस पार्टनर हैं। गौरीकान्त के ही कहने पर कमलेश दिनांक-02.03.2020 को फोन पर बात करके मुझसे मिले और राजधानी के एक होटल में आकर एक लिफाफे में एडवांस के पन्द्रह लाख रूपया दिया था, जिसमेें से उसी समय दो लाख रूपया कमलेश को दे दिया था तथा दो लाख गौरीकान्त दीक्षित के बैंक खाते में जमा करवा दिया था। शेष 11 लाख रूपये लेकर इटावा होते हुये दिल्ली चला गया था। ट्रान्सफर कराने हेतु हरसंभव प्रयास किया किन्तु लाकडाउन होने के कारण किसी से सम्पर्क नहीं हो सका, जिसके कारण काम नहीं होने पर कमलेश पैसा वापस मांगने लगे। गौरीकान्त दीक्षित से बात हुई। उक्त पैसा गौरीकान्त दीक्षित के साथ मिलकर धोखाधड़ी से किसी को देने के नाम पर लिया था, और यह सोचा था कि अपने सम्पर्को के माध्यम से काम करवा दूंगा। इसी बीच गौरीकान्त को साउथ दिल्ली पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार कर लिया, जिसमें वह जेल चला गया था, जिसकी जमानत कराने में करीब ढाई तीन लाख रूपये खर्च हो गया। मकान का किराया, बिजली का बिल एवं बच्चों के फीस आदि बकाया थी, जिसका भुगतान इन्हीं रूपयों से कर दिया था तथा शेष बचे हुये रूपये लाॅकडाउन में इधर-उधर खर्च हो गये। काम न हो पाने के कारण कमलेश पैसा वापस करने हेतु दबाव बनाने लगे तथा आपसी विवाद हो गया, तब गौरीकान्त दीक्षित ने उसके व कमलेश के मध्य हुई वार्तालाप का आडियोे पत्रकार के माध्यम से वायरल करा दिया। जांच से गिरफ्तार अभियुक्त पीयूष का पत्रकार डीडी न्यूज का परिचय पत्र भी फर्जी पाया गया । गिरफ्तार पीयूष अग्रवाल के विरूद्ध थाना विभूतिखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में मु0अ0सं0-242/2020 धारा-420,467,468, 471,201,120बी भा0दं0वि0 व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Filed Under: Crime

सन्नाटे में डूबी रही मस्जिदे भीड़ के साथ नहीं हुई अलविदा की नमाज,घरों पर अलग अलग व जमात के साथ अदा की

May 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस यानी कोविड-19 गोली का देश भर में लागू लॉक डाउन माहे मुकद्दस रमजान उल मुबारक चौथे एवं अंतिम जुमा पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करते हुए मुसलमानों ने घरों में ही रह कर जोहर की नमाज अदा की नमाज को लेकर इबादत में आए खलल के चलते गमजदा नमाजियों ने रो-रो कर परवर दिगार से जल्द ही कोरोना से निजात की दुआएं की कोरोना के लिए शारीरिक दूरी ही सबसे अच्छी वैक्सीन होने की बात को ध्यान में रखते हुए लोगों ने घरों में भी अलग-अलग व परिवार के लोगों ने जमात के साथ जौहर की नमाज़ अदा की रमजान की आखिरी जुमे की सामूहिक नमाज ना होने के सबब मस्जिदों सन्नाटा छाया रहा तथा अलविदा, अलविदा ऐ माह-ऐ- रमजान अलविदा की गूंज भी नहीं सुनाई दी जिससे रोजेदार नमाजियों का दिल मसोसकर रह गया मस्जिदों में ईमाम, मोअजिजन ही जुमा की नमाज अदा की कोरोना से निजात तथा महामारी पर काबू पाने की कोशिश में किए जा रहे प्रयासों के सफल होने व कोरोना योद्धाओं को और अधिक हिम्मत साहस की दुआएं की गई ।

Filed Under: Kanpur News

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रसपा उतरी मैदान में

May 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण ने पीड़ित महिला को कानून से इंसाफ दिलवाने की ठान ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार न्याय की आस में भटक रही बर्रा निवासी एक महिला ने राजेंद्र कुमार वर्मा व राकेश कुमार वर्मा के खिलाफ थाना बर्रा में छेड़छाड़ की तहरीर दी है । महिला ने बताया राजेंद्र कुमार वर्मा व राकेश कुमार वर्मा उसके मकान में किराएदार हैं ।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया दिनाक 20/05/2020 इन दोनों ने अपने पांच छह अन्य साथियों के साथ पीड़िता को खींच कर कमरे में ले जाने की कोशिश की पीड़िता के शोर मचाने पर यह लोग वहां से भाग गए।पीड़िता ने यह भी बताया इससे पूर्व भी यह लोग अश्लील हरकतें करते रहे हैं,जिसकी सूचना 2 मर्तबा डायल 112 को भी दी जा चुकी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि पीड़ित महिला के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अधिकारियों से मिलकर पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने का कार्य व समाज में जनता के साथ हो रही घटनाओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि गरीब मजदूर किसान के हित के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पीड़िता के साथ है ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 250
  • 251
  • 252
  • 253
  • 254
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure