• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

ह्यूमन काइंड वेलफेयर ने बच्चों को दिए ईद के गिफ्ट

May 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ह्यूमन काइंड वेलफेयर के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा द्वारा जूही टायर मंडी एकेडमी एवं बेकनगंज एकेडमी मैं बच्चों के साथ ईद का त्यौहार उन्हें गिफ्ट,केक फ्रूटी,नए कपड़े,एवं ईदी देकर मनाया गया ।

यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन कानपुर की सिटी प्रेसिडेंट श्रीमती तबस्सुम आलम जी उपस्थित रहीं । अकादमी के बच्चें ने एक दूसरे को “ईद मुबारक़” कहा और ढेर सारे उपहार पा कर बहुत प्रसन्न हुए।
कार्येक्रम में मुख्य रूप से संस्था संस्थापक अबुल हसन, वरिष्ठ सदस्यों में एड.शाहरुख खान,सय्यद अबरार अली,अयाज़ क़ाज़ी, मोहम्मद शादाब, फ़ैज़ बेग,अबू सुफ़ियान बुख़ारी उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन ने 2231 लोगों तक पहुंचाई ईद किट 64 वें दिन बांटा खाना

May 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पिछले 63 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है । हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे ।
हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा । जौहर एसोसिएशन ने आज तक 1,22,000 लोगों को पका हुआ खाना, 7652 लोगों को कच्चा राशन,2238 लोगों को अफ्तार/ईद किट, 613 लोगों को ईद किट वितरण किया गया और अभी भी जारी है ।
जिसको बांटने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, युसुफ मन्सूरी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान, एहसान अहमद निजामी,सलमान वारसी, नफीस, शारिक सोलंकी, आदि द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है।

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया

May 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया । सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय बिरहाना रोड स्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र पहुंचे जहां पर पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगी हुई थी । उन्होंने यहां ड्यूटी पर लगे पुलिस सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो यह सुनिश्चित किया जाए ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को कोई समस्या न हो । साथ ही किसी भी स्थिति में हॉटस्पॉट्स क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करें इसका भी कड़ाई से पालन कराया जाये । तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने ड्यूटी पर लगे सिपाहियों से बात करते हुए कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा लगातार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें मास्क लगाएं और दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से धोना । तत्पश्चात उन्होंने माल रोड स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जहां केवल एक ही फुटकर बिक्री हेतु मेडिकल स्टोर खुला था शेष मेडिकल स्टोर बन्द थे जिस पर जिलाधिकारी महोदय है उक्त मेडिकल स्टोर बंद होने का कारण पूछा तो मेडिकल स्टोर के स्वामी द्वारा बताया गया कि रविवार के दृष्टिगत मेडिकल स्टोर बंद किया गया है इस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि साप्ताहिक बंदी केवल 3 दिन वाली दुकानों के लिए है मेडिकल स्टोर नर्सिंग होम 24 घण्टे खुल सकते है तथा आवश्यक वस्तुओ की दुकानें जैसे किराना, फल,दूध,मछली इत्यादि के लिए प्रतिदिन छूट है ।

Filed Under: Kanpur News

सफाई कर्मचारी योद्धाओं का सम्मान समारोह

May 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व समय संचार समाचारपत्र के तत्वावधान में आज परदेवनपुरवा,लाल बंगला में 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसका संचालन ममता मिश्रा ने किया । 11 सफाई कर्मचारी योद्धाओं को तिंरगा दुपटटा,मास्क, मेडल,बिस्कुट,दूध चाय की पत्ती व मिठाई देकर सम्मानित किया गया । सफाई कर्मचारी योद्धाओं में प्रमुख रूप से सुशील गुप्ता,अशोक कुमार,मुकेश,कस्तूरी,राजेश,देवकी सहित 11 लोगों को सम्मानित किया गया । राम सुख यादव ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र में रात दिन मेहनत कर सफाई का काम कर रहे योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर क्षेत्र की सफाई करने का काम कर रहे हैं ।
समाज सेवी कमल यादव ने कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है, कोराना मरीजों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिये सफाई कर्मी दिन रात एक कर नगर को साफ सुथरा रखने का काम कर रहे हैं । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने सभी को तिंरगा दुपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।
11 सफाई कर्मवीर योद्धाओं को गिफ़्ट पैकेट समाज सेवी कमल यादव ने दिया । जिसमें प्रमुख रूप से राम सुख यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, कमल यादव,ममता मिश्रा,मीना यादव,अर्पित यादव,अभिषेक त्रिवेदी,आरती कनौजिया,कल्लू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

संजय सिंह को मिला कोरोना फाइटर का खिताब

May 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते गरीब असहाय मजदूरों की मदद करना एवं घर घर जाकर खाद्य सामग्री एवं जगह-जगह पर भंडारा करवा कर साथियों के साथ गरीब के घर तक पहुंचा देना यह कार्य सराहनीय है देश में जनता कोरोना महामारी से अपने घरों में लॉकडाउन का पालन कर रही हैं उसी दूसरा पहलू यह भी है कि गरीबों की सेवा करना भी एक पुण्य का कार्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिमन्यु गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित कर कोरोना फाइटर का खिताब दिया। संजय सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते हम सबका कर्तव्य है कि इंसान इंसान के काम आए लाखों प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर जा रहे हैं हम सबको मिलकर मदद करनी चाहिए ।

Filed Under: Politics

यू डी आई डी, रेलवे यूनिक कार्ड,पेन्शन, ॠण, के लिए दिव्यांगजनो ने कराया पंजिकरण

May 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कोविड 19 बचाव से बचाव के लिये चलाया जागरूकता अभियान

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में विकलांग व्यक्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। सभी से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, व समय समय पर साबुन से हांथ धोते रहने के लिये कहा गया। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाजिक दूरी ही कोरोना के बचाव के एक मात्र इलाज है| हम सबको मिलकर सरकार व प्रशासन के निर्देशो का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा की आज शिविर में सरकारी योजनाओ के फार्म भरे गये जिसमे रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड, पेन्शन, कृतिम अंग उपकरण,दुकान संचालन ॠण योजना, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के फार्म भी भरे गये। आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,राहुल कुमार,बंगाली शर्मा,जौहर अली, पवन राने आदि शामिल थे।

Filed Under: Kanpur News

राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पीपीएन इंटर कॉलेज ने दी ईद की दिली मुबारकबाद

May 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पीपीएन इंटर कॉलेज ने दी ईद की दिली मुबारकबाद

कानपुर । ईद मुस्लिम भाइयों का एक भव्य उत्सव है । इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव उतना भव्य नहीं होगा । रमजान का पाक महीना संपूर्णता की ओर अग्रसर है। ईद में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के चेहरे पर ईद की खुशियां मुस्कान बनकर खिल उठती हैं।लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और लाक डाउन जैसे प्रतिबंधों ने ईद की खुशियों पर तुषाराघात किया है। लेकिन दुनिया भर में व्याप्त कोविड-19 की विभीषिका को देखते हुए पर्व पर लगे प्रतिबंधों को स्वीकारना मजबूरी भी है। कोरोना संक्रमण के चलते हुए धर्मगुरुओं ने भी सभी से घर पर ही ईद मनाने की अपील की है। इस खास मौके पर आपको, परिवारजनों, मित्रों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद ।
होठों पर न कभी कोई शिकवा चाहिए,बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए। चांद-तारों की तमन्ना नहीं मुझको,आप रहे सलामत,खुदा से यही खैरात चाहिए । आप सभी को ईद मुबारक

Filed Under: Kanpur News

इस साल अलविदा,अलविदा के बाद अब अल्लाह हू अकबर,अल्लाह हू अकबर की आवाज नहीं गूंजेगी फिजाओं में

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सिद्दार्थ ओमर
कानपुर । पाकिस्तानी लेखक शाह खान द्वारा लिखी गई नात वह धूपों में तपती जमीनों पर सजदे जमीन पूछती है नमाजी कहां है इस कोविड-19 महामारी में रमजान ईद के मौके पर सटीक बैठती है । मस्जिदों एव ईद गाह की जमीन पर सजदे करने को मुस्लिम बेकराल तो हैं लेकिन कोविड 19 की गाइड लाइन को मानना भी इबादत मान रहा है मुस्लिम समाज में रमजान का महीना इबादत का महीना होता है ऐसा मत है कि इस महीने में एक नेकी के बदले 70 नेकिया मिलती हैं परंतु कोविड-19 महामारी के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद है लेकिन रमजान माह होने के कारण मस्जिदों का बंद होने से मुस्लिम समाज मायूस है who कोविड 19 की गाइड लाइन में इस महामारी का बचाव सोशल डिस्टेंस है । रमज़ान का आखिरी जुमा अलविदा होता है । जिस को छोटी ईद के नाम से भी जाना जाता है जिस को मुस्लिम समाज नही बना पाया । अब ईद की नमाज़ भी मस्जिदों में नही होगी । इस को भी जुमे की तरह घर पर ही पढ़नी होगी । बड़ी ईद गाह बजरिया में हज़ारों की तादाद में मुस्लिम भाई नमाज पढ़ने अल्लाह हू अकबर अल्लाह हू अकबर पढ़ते हुए पहुँचते थे । ईद गाह में साल में सिर्फ दो नमाज़े ईद एव बकरीद की होती है । जिस का मुस्लिम समाज बड़ी बेसब्री से इंतेज़ार करता है । ईद गाह में इन नमाजों की तैयारियां 15 दिन पहले से शुरू की जाती हैं । हालाकि ईद गाह कमेटी ने उम्मीद पर अपनी तैयारियां पूरी की हुई थीं । लेकिन सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद है एव सभी धार्मिक कार्यक्रम आयोजन पर रोक है ।

Filed Under: Special

कानपुर में झोलाछापों का बोलबाला,हॉटस्पॉट के निकट एक और हॉट स्पॉट की तैयारी

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । “नीम हकीम ख़तरा-ए- जान” एक मुहावरा जिसका अर्थ सरल भाषा में एक ऐसा व्यक्ति जिसका चिकित्सा के पेशे/क्षेत्र में अधूरा ज्ञान होना, जिस से इलाज करा आप डाल रहे है अपनी जान जोख़िम में।
जैसा कि हम सब भलीभांति जानते है कि वर्तमान समय हर ज़ुबान एक ही नाम का उच्चारण कर रहा है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जिस का प्रकोप इतना प्रचंड है कि बीते दो माह से देश दुनिया कही आधे तो कही पूरे लॉक डाउन के कारण जीवन रक्षा हेतु बन्द है। क्यो की जान है तो जहान है।

कोरोना का खतरा कहा कितना

कानपुर नगर आगरा के पश्चात यूपी का दूसरे नंबर का शहर जो कोविड 19 से सर्वाधिक प्रभावित रहा और अभी भी है। यहाँ इस महामारी के चलते 10 लोग अपनी जान गवा चुके है, 28 एक्टिव केस अभी भी है सवा तीन सौ से अधिक संक्रमित लक्षणों के लोग अभी भी कॉरेन्टीन है एवं पौने तीन सौ की उपचार के पश्चात घर वापसी भी हो चुकी है। जो की आशावादी परिणाम है, सभी कोरोना योद्धाओं को उनके अथक प्रयासों के लिए समस्त देशवाशियो की ओर से साधुवाद।

परंतु एक और जहाँ सब ठीक हो जीवन की गाड़ी पटरी पर लौट रही है भले धीरे धीरे ही सही कोरोना योद्धाओं शासन प्रशासन के अथक प्रयासों के फल स्वरूप वही दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी है जिनको किसी बात का फ़र्क़ नही पड़ता जिनके लिए मानव जीवन और शरीर मात्र धन उगाही या अंग्रेज़ी उच्चारण में ए टी एम है। जहाँ खाते में पैसे की न बाध्यता है न ही कार्ड की दिक्कत सिर्फ़ हुनर होना चाहिए सामने वाले के भय और अज्ञान का फायदा उठाने का बस फिर क्या चलता फिरता ए टी एम तैयार करते रहो उतारबाज़ी।

हम बात कर रहे है झोलाछाप डॉक्टरों की जिनका मकड़जाल इतना सुदृढ़ है कि मजाल है जो क्षेत्रीय चौकी थाना हो या स्वास्थ विभाग कोई इन पर नज़र डाल लें हाथ डालना तो दूर की बात है।
कोरोना जैसी महामारी के समय में भी इन धन लोभियों की भूख नही हो रही कम, संक्रमण के सभी लक्षणों की अनदेखी कर मरीज़ों एवं तीमारदारों को सरकारी भय दिखा कर रहे ज़ुकाम बुख़ार खाँसी पेटदर्द श्वास लेने में परेशानी का उपचार बिना किसी थर्मल स्कैनिंग के। न कोई पी पी ई किट न कोई सोशल डिस्टनसिंग छोटी छोटी जगहों पर गुलुकोज़ से लेकर प्रसव तक करने का इंतेज़ाम पूरा का पूरा नर्सिंग होम दोहरा काम जनता के साथ सरकार को भी चुना। सारे नियम कानून अपनी जेब मे क्योंकि कही न कही किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होता है इन जैसे झोलाछापों को।

बात अति गंभीर मुद्दे की

इन ही में से एक जोड़ी है पिता पुत्र की झोलाछाप रमा शंकर एवं पुत्र राजन हटी जो थाना कलक्टरगंज अंतर्गत कोपरगंज चौराहा ठीक चाचा नेहरू अस्पताल के सामने मुख्यमार्ग पर कुछ रसूखदारों एवं पतलकरो के संरक्षण में लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे है। आप को हैरानी होगी जिस मीडिया के सामने बड़े बड़ो की बोलती बंद हो जाती है यह झोलाछाप उनको भी आंखे दिखाने में नही करता संकोच, देख लेने और उखाड़ लेने जैसे शब्दों का करता है प्रयोग।
इन बाप बेटे झोलाछाप रमा शंकर और उसका पुत्र राजन हटी जो पढ़ाई में दहाई का अकड़ा भी नही पार कर पाया है किसी भी स्तर पर करते है लोगो का इलाज, यह बाप बेटे जो बरसो से बिना किसी शैक्षिक योग्यता, मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करे सर के बाल से लेकर पाँव के नाखूनों तक का इलाज बिना किसी हिचक के निःसंकोच हो कर करते आ रहे है। कोई बाध्यता नही 1 दिन का बच्चा हो या उम्र के आखरी पड़ाव का वृद्ध, गर्भवती महिला हो या मधुमेह टीबी दमे मिर्गी रक्तचाप का मरीज़, गोली लगे या कील, ज़हर पिये आशिक़ को भी जो कर देता है ठीक लेकिन कोई गैरंटी नही न कोई हो हल्ला बच गया तो जय श्री राम मर गया तो राम नाम। बस पैसा होना चाहिए आप की जेब में क्योंकि सूत्रों अनुसार अक्सर पैसा इन बाप बेटे के बीच भी बन जाता है विवाद का कारण लग जाता है स्लाटर हाउस पर ताला।
इन दोनो की शैक्षिक योग्यता कितनी है, इस का प्रमाण तो सिर्फ़ इनके मैट्रिक और इंटर के प्रमाणपत्र ही दे सकते है, जो कि सिद्ध करेगें की गलत कौन है इलाज कर रहे झोलाछाप यह दोनों पिता पुत्र, आंखों पर पट्टी बांधे ज़िला प्रशासन यह बार बार सूचित करने एवं साक्ष्य उपलब्ध कराने पर भी कार्यवाही से बचता कानपुर नगर का स्वास्थ्य विभाग या फिर वह सूत्र/पत्रकार जो समाज में फैली इस गंदगी को दूर कर जनता के प्राणों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे है खबर चलाने पर देख लेने और उखाड़ लेने की धमकियों के बीच निडर हो कर जमे है कोरोना काल में बिना की लोभ लालच न कोई आर्थिक सहायता। फिर भी न जाने क्यों स्वास्थ विभाग के कानों पर नही रेंग रही कोई जू या किया जा रहा है इन जैसे के द्वारा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का इंतज़ार ।
जो भी हो स्वास्थ विभाग की हिलावली का क्या कारण है जो बार बार विभिन्न माध्यमों से सूचित करने पर भी कार्यवाही को कोरोना का व्यस्था बता टालता नज़र आया। ज़िला प्रशासन का भी कुछ ऐसा ही हाल है मीटिंग और फ़ोटो ज्ञापन भी प्रोटोकॉल का हिस्सा है। परंतु हम अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन समाजहित,जनहित,मानवता एवं मासूमों के प्राणों की रक्षा हेतु अपने लिए गए संकल्प एवं पत्रकारिता की गौरान्वित मर्यादा को जीवित रखते हुए ऐसे सभी कोरोना विक्रेता झोलाछापों को उनके अंजाम तक पहुँचा कर ही दम लगे ।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन आज 63 वें दिन भी कर रही खिदमत,मिल रही दुआएं

May 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

ईद पर जरुरतमंदो को सिवंई के साथ मिलेगा विशेष भोजन-हयात ज़फर हाशमी

कानपुर । पिछले 62 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे ।
हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा ।जौहर एसोसिएशन ने आज तक 1,22,000 लोगों को पका हुआ खाना, 7652 लोगों को कच्चा राशन,2238 लोगों को अफ्तार/ईद किट, 613 लोगों को ईद किट वितरण किया गया और अभी भी जारी है ।
जिसको बांटने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,युसुफ मन्सूरी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान,एहसान अहमद निजामी,सलमान वारसी, नफीस,शारिक सोलंकी, आदि द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 249
  • 250
  • 251
  • 252
  • 253
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure