• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

देश के विकलांग अन्याय,भेद भाव के खिलाफ सड़को पर संघर्ष के लिए रहे तैयार-वीरेन्द्र कुमार

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सभी संगठन एक जुट होकर संघर्ष मे करे सहयोग

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकार के भेदभाव , अन्याय के खिलाफ विकलांगजनो को संघर्ष के लिए रहे तैयार रहने के लिए कहा है ।
उन्होने विकलांग व्यक्तियों के लिए काम करने वाले सभी संगठनों से मिल कर अन्याय के खिलाफ संघर्ष मे भागीदारी करने की अपील किया है । वीरेन्द्र कुमार आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों के साथ शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में समाजिक दुरी का पालन करते हुए बैठक कर रहे थे । उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के दौरान पुरे लाक डाउन में सरकार ने विकलांग व्यक्तियों की कोई मदद नहीं की प्रधानमंत्री ने तिन महीने तक एक हजार रूपया सभी विकलांग व्यक्तियों के खाते में डालने की घोषणा किया था जो आज तक नहीं मिला।प्रदेश सरकार ने भी दो माह की एडवांस पेन्शन देकर विकलांग व्यक्तियों को गुमराह किया। मई मे सरकार ने किसी भी विकलांग व्यक्ति को कोई सहायता नहीं दी।सरकारी राशन के लिए जिला प्रशासन को सूची सौपी गयी थी। कानपुर नगर के तहसीलदार को इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया था ।आज तक किसी विकलांग व्यक्ति को राशन की किट नही उपलब्ध कराया गया ।
वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की सरकारी राशन किट केवल नेताओ के परिचितो को उपलब्ध कराया गया है ।उन्होंने कहा की सरकार की जिम्मेदारी है की वो देश के विकलांग व्यक्तियों को आपदा की स्थिति को देखते हुए परिवार की संख्या के हिसाब से पुरे महीने का राशन, दवा इलाज व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाये ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,प्रमोद मिश्रा, बंगाली शर्मा,जौहर अली,अब्दुल रऊफ,हेमलता,ममता आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

निरंतर मैदान में है रोटरी और नागरिक सुरक्षा कोर

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना युद्ध में जहां शासन प्रशासन पहली पंक्ति में खड़े इस विपदा से लड़ रहे हैं वही इस लडाई मे रोटरी और नागरिक सुरक्षा जैसे स्वयंसेवी संस्थान भी पीछे नहीं हैं,गत दिवस रोटरी क्लब कानपुर एलीट के पदाधिकारियों ने क्लब द्वारा अर्थिक मदद से सेनेटाइजर मशीन की व्यवस्था करा नागरीक सुरक्षा स्वयंसेवकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाइजि करवाया,इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने बताया की इस वैश्विक आपदा में क्लब ने पूर्व में भी भोजन व्यव्स्था और मास्क वितरण जैसे कई समाज सेवी प्रयास किये और भविष्य में भी करता रहेगा,श्री पाण्डेय ने नागरिक सुरक्षा के वॉर्डनो द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद व इन स्वयंसेवी वॉर्डनों के सेवा भाव को भी सराहा ।

Filed Under: Kanpur News

युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ हवन

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । आज कानपुर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी के सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कानपुर में यज्ञ हवन किया । जिसमें प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए प्रार्थना विनती की तथा मंत्रोचारण के माध्यम से कोरोना महामारी के बीच देश एवं प्रदेश की योगी सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों-सैकड़ों किलोमीटर दूर भूख प्यास से तड़पते हुए सड़कों पर पैदल यात्रा कर रहे श्रमिक भाइयों गर्भवती महिलाओं एवं बेबस गरीब मजदूरों के दर्द को महसूस करने और कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी द्वारा इन बेतहाशा गरीब मजदूरों की मदद करने एवं उनकी आवाज़ उठाने पर सत्ता का दुरूपयोग कर फ़र्ज़ी मुकदमा लगाकर जेल भेजने एवं अन्य कांग्रेस नेताओ पर गलत मुकदमे लगाकर मजदूरों की आवाज़ को दबाने का प्रयास करने को लेकर मंत्र के माध्यम से सरकार को सतबुद्धि के लिए हवन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मो0तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने कहा कि देश मे कोरोना वायरस सरकार की लापरवाही से अपने पैर पसार रहा है और वर्तमान समय मे देश कोरोना महामारी के संकट से अत्यधिक प्रभावित है और इससे देश का कोना-कोना अछूता नही है लेकिन देश मे बैठी मोदी सरकार ने इस महामारी को हल्के में आँक कर जिस प्रकार से इस महामारी को नजरअंदाज करते हुए जब लाकडाउन की सख्त जरूरत थी उस समय नमस्ते ट्रंप का आयोजन कर रहे थे मध्यप्रदेश की सरकार गिरने में लगे थे । जबकि उस वक्त अगर देश में लॉकडाउन हुआ होता तो आज यह दिन देखने को न मिलते विदेश से आये इस वायरस को अगर समय रहते हवाई अड्डों पर ही सीमित कर दिया जाता तो आज हमारे देश मे गरीब श्रमिक भाई बहनों को अपने प्राणों को बलि न देनी पड़ती न ही उन्हें भूख प्यास से तड़पना पड़ता न बेरोजगारी का संकट उत्पन्न होता । जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पुनीत राज शर्मा ने कहा कि समूचा देश पूरे 65 दिनों से देश तथा प्रदेश की सरकार के हर निर्देशों का पालन कर इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दे रहा है लेकिन भाजपाई सरकारे इस महामारी में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा सामग्रियों में भी घोटाला कर अपना जेब भरने का काम कर रही हैं । तथा विपक्ष द्वारा गरीबों बेसहारों की मदद करने तथा उनके हक की आवाज़ उठाने पर विपक्ष के नेताओ पर गंभीर धाराओं में फ़र्ज़ी मुक़दमे लगाकर जेल में डालने और दबाव बनाकर आवाज दबाने का कार्य कर रही है भगवान ऐसी तानाशाह सरकार को जल्द से जल्द सतबुद्धि दे और उन गरीबो बेबस मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की इच्छा शक्ति प्रदान करें ।
इस अवसर पर मो0तौहीद सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष,जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा,राहुल द्विवेदी,अभिषेक मिश्रा,सुमित इत्यादि साथी मौजूद रहें ।

Filed Under: Politics

70 दिनों से बिना नागा खाना बांटने वाली कानपुर की इकलौती संस्था जौहर एसोसिएशन

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 70 वें दिन भी चल रहा है ।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 70 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है ।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है । जो डिप्टी पड़ाव,कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी,कोकाकोला चौराहा,मोहम्मदिया अस्पताल,दलेल पुरवा,संगीत सिनेमा,बजरिया,बकरमंडी,कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 5 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी,साकिब मिर्जा,इरफान,शारिक सोलंकी आदि थे

Filed Under: Kanpur News

आज हिंदी पत्रकारिता का सफर 193 वर्ष पूरे कर 194 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है इसी तिथि को पं०युगल किशोर शुक्ला ने 30 मई 1826 ईस्वी में प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदन्त मार्तंण्ड का प्रकाशन आरंभ किया था,जो कि पेशे से वकील थे और उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के रहने वाले थे। पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी।हिंदी अखबार का समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी तेजी आई जिससे साक्षरता बड़ी और पंचायत स्तर पर राजनीतिक चेतना बड़ी। हिंदी पाठक अखबार के इतने दीवाने होते हैं,चाहे अखबार महंगा हो,कम पन्ने वाला हो, खराब कागज वाला अखबार हो वे खरीदते हैं और पढ़ते थे।उदन्त मार्तंण्ड एक साहसी प्रयोग था लेकिन पैसों के अभाव में 1 साल भी नहीं चल पाया। इस साप्ताहिक समाचार पत्र की पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गयी।उदन्त मार्तंण्ड का शाब्दिक अर्थ “समाचार सूर्य” यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में यह समाचार पत्र एक मील का पत्थर साबित हुआ। यह समाचार पत्र जिस इच्छा शक्ति के साथ प्रकाशित हुआ वह पत्र पत्रकारिता के वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने हैं। ब्रिटिश सरकार की निरंकुशता के कारण यह समाचार पत्र भले ही बंद हो गया हो,लेकिन इसकी स्मृति आज भी पत्रकारिता के पटल पर विद्यमान हैं। देश में गरीबी हटाने के तो कई नुस्खे आजमाए गए लेकिन पत्रकारो की गरीबी हटाने का आज तक कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ है।सरकारी नौकरी की तो गारंटी है लेकिन पत्रकार भाइयों की कोई गारंटी नहीं है।कोरोना संक्रमण महामारी में पत्रकार भाइयों द्वारा दी गई सेवा मानवता की नई मिसाल कायम की है।आप एक योद्धा की भाति समाज सेवा कार्य कर रहे हैं ।

Filed Under: Kanpur News

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अनाथ बच्चों की हुई तरबूज पार्टी

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर 30 मई आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा अनाथ बेसहारा अपने घरों से बिछड़े बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में तरबूज पार्टी का आयोजन किया गया कमल कांत तिवारी प्रबंधक सुभाष चिल्ड्रन होम ने बताया कि बच्चों को तरबूज के महत्व के बारे एवं प्राकृतिक विशेषता के बारे में तथा उसके सेवन से होने वाले लाभों के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान व सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडेय द्वारा बच्चो के लिए लगभग 50 किलो से अधिक तरबूज की व्यवस्था की गई जिसका 03 दर्जन बच्चो ने लुत्फ उठाया साथ ही उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे अपनी खुशियों को ऐसे बच्चो के बीच वितरण करें जिन्हें समाज ने दुत्कार एवं उपेक्षा के सिवा कुछ नही दिया ये हमारे सौभागय की बात होगी साथ ही उन्होंने बताया कि इन बच्चो की मदद के लिए समाज के सभी आयु वर्गो को सामने आना चाहिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान व सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडेय पम्मी मुन्नी सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम के 03 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

उर्स ख्वाजा उस्मान हारुनी व गरीब नवाज़ की छठी मनाई

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 30 मई मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम गरीब नवाज़ के पीरों मुर्शिद हज़रत ख्वाजा सैय्यद उस्मान हारुनी का उर्स व हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में लाकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी से मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में उर्स हज़रत ख्वाजा सैय्यद उस्मान हारुनी व हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन ने तिलावते कुरानपाक से की। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ की शान मे मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तू मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा पढ़ सलातो सलाम पेश कर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), अहले बैत, ख्वाजा उस्मान हारुनी के उर्स, गरीब नवाज़ की छठी के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे अपने गुनाहों की माफी-तौबा कर कोरोना वायरस से गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर उसके खात्मे की दुआ करें। इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे या गरीब नवाज़ यह हिंदुस्तान आपका बसाया हुआ बाग है इसकी हिफाज़त फरमाएं, हिंदुस्तान से इस वबा का खात्मा कर, उनके दरबार में सभी धर्म के मानने वाले आते है उनके दरबार से सदभाव भाईचारा का पैगाम आम होता है ।
दुआ के बाद शहरवासियों से स्वास्थ्य, पुलिस व सफाई कर्मी का पूरा सहयोग करने,शहर मे अमन शांति बनाये रखने, अफवाहों व किसी के बहकावे में न आने की अपील खानकाहे हुसैनी से हुई।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन,परवेज़ सिद्दीकी, अफज़ाल अहमद, परवेज़ आलम वारसी,हिफ़ज़ान अहमद खान,फाज़िल चिश्ती,हाजी मोहम्मद शाबान वारसी आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

ओम जन सेवा संस्थान ने कोरोना फाइटर्स को किया सम्मानित

May 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने डॉक्टर,पुलिस,सफाई कर्मी,पत्रकारों को किया सम्मानित                                                                         कानपुर । ओम जान सेवा संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर  डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार  स्वास्थ और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को आज  ओम जान सेवा संस्थान ने  रामादेवी हाईवे पर  लाल बंगला में समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का  उत्सव बनाते  बढ़ाते हुए  सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ,धर्मेंद्र गुप्ता, निर्मला चौहान, गीता शर्मा, अमित गुप्ता , शिवम वर्मा, कृष्णा शर्मा आदि लोगो को किया गया सम्मानित

Filed Under: Kanpur News

सपाइयों ने मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती

May 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । किसानों,गरीबों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री जिसने देश को नई दिशा दी जिस नेता का नाम सभी बड़े सम्मान से देते हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री की समाजवादी पार्टी कानपुर नगर नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में जयंती मनाई गई । नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह अपना पूरा जीवन किसानों को उनके हक दिलवाने में जीवनदान कर दिया चौधरी साहब हमेशा किसानों के बारे में सोचते थे इसलिए चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा कहा जाता है सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा चौधरी चरण सिंह अपने भाषण में कहते थे कि जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता है खेत खलियान उसे ही देश की तरक्की का रास्ता निकलता है भारत देश की शान लघु उद्योग को बढ़ाने के पक्ष घर रहे । इस अवसर पर मोइन खान वरुण मिश्रा शैलेंद्र यादव संजय सिंह कुलदीप यादव श्याम सिंह यादव बबलू राजेंद्र कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

जौहर एसोसिएशन के इंसानियत के किचन ने 69 दिन पूरे किये,बांटा खाना

May 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 68 वें दिन भी चल रहा है ।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 68 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है ।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है । जो डिप्टी पड़ाव,कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी,कोकाकोला चौराहा,मोहम्मदिया अस्पताल, दलेल पुरवा,संगीत सिनेमा,बजरिया,बकरमंडी,कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 6 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी,साकिब मिर्जा,इरफान,शारिक सोलंकी,फिरोज अन्सारी बाॅबी आदि थे

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 245
  • 246
  • 247
  • 248
  • 249
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure