• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

जल्द ही बाजारों में धूम मचाएंगे कार्टून करैक्टर मास्क-मिथलेश गुप्ता

June 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना का संकट खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और ना ही इसकी कोई वैक्सीन अब तक बाजार में उपलब्ध हो पाई है ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना ही एकमात्र विकल्प नजर आता है विशेषज्ञों की मानें तो अब हमें इस महामारी के साथ ही जीना होगा और इससे लड़ने के लिए खुद को तैयार रखना होगा इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए महिला व्यापारियों ने बाजारों में कार्टून करैक्टर मास्क उतार कर एक कदम और बढ़ा दिया है ।
व्यापारी महिला मिथलेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हमारे कोरोना वारियर्स को मास्क की आपूर्ति कराने के लिए हम महिलाओं ने अपने अपने घरों में मास्क बनाकर इसकी शुरुआत की थी और तब यह हमारा राष्ट्र धर्म था इसी बीच केंद्र एवं राज्य सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में कोरोना से बचाव हेतु बच्चों बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने की अपील की ।
लाकडाउन के चलते हम व्यापारी महिलाओं के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण का भी धर्म संकट था और सरकार की इस अपील को हम महिला कामगारों ने एक अवसर के रूप में अपना लिया
टीवी में प्रधानमंत्री मोदी जी को गमछा बांधे देख बुजुर्गों ने गमछा बांधना शुरू कर दिया लेकिन महिलाओं और बच्चों के लिए यह आसान ना था तो हम कामगार महिलाओं ने रंग-बिरंगे फैशनेबल मास्क बनाकर इसे फैशन से जोड़ते हुए महिलाओं को मास्क के प्रति जागरूक करने का काम किया जिससे हमें चार पैसे की आवक भी हुई ।
अब जब अनलॉक 1.0 लागू हो चुका है जिंदगी की गाड़ी अपने पटरी पर रफ्तार भरने को तैयार है ऐसे में हमें अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है जिसे ध्यान में रखते हुए अब हमने बाजारों में कार्टून करैक्टर मास्क उतारने का फैसला किया है जिससे बच्चों में भी मास्क पहनने का क्रेज बना रहे और वे इस बीमारी से भी बचे रह सकें

Filed Under: Kanpur News

72 दिनों से लगातार कानपुर में सुख दुख बांट कर मिली खुशी-मोहम्मदी यूथ ग्रुप

June 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 01 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 72 दिन पूरे किये।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को प्रतिदिन भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 72 वां दिन मे अभी तक 418 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 1678 गरीबो को राशन की किट व 43200 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना खिलाया ग्रुप की टीम ने इन 72 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन तैयार कर पैकिंग कर पैदल व अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलती है व गरीबों व ज़रुरतमंदों की लिस्ट बनाकर उसकी तस्दीक कर उनके घरों में राशन किट पहुंचाने व जो मरीज़ अपनी दवा का पर्चा दे जाते है उनको एक सप्ताह की दवा उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। ग्रुप 72 दिनों से लगातार खिदमते खल्क कर कानपुर में सुख दुख बांट कर जो खुशी मिलती है उसे लफ्जों में बयां नही किया जा सकता ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज आलम, नूर आलम, शमशुद्दीन फारुकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद फाजिल, शफाअत हुसैन, मोहम्मद वसीम, नईमुद्दीन खान, एजाज रशीद, रौनक अंसारी, निज़ामुल हक़, हाजी मोहम्मद नासिर खान, नुसरत हुसैन, शेरज़मा अंसारी, शाहबुद्दीन, अफज़ाल अहमद, एहसान खान, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग है ।

Filed Under: Kanpur News

लॉक डाउन के शुरू से अब तक पास्टर्स एसोसिएशन ने बाटा राशन व भोजन

May 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा इस कोरोना महामारी कोविड-19 के समय जो लॉक डाउन किया गया इसके अंतिम दिन तक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड व एसोसिएशन के द्वारा खाना व राशन बांटा गया शहर के अंदर तमाम गरीबों को व मजदूरों को राशन के पैकेट बना कर दिए गए साथ ही साथ लंच पैकेट भी प्रतिदिन बांटे गए एवं बाहर से आने वाले तमाम प्रवासी मजदूरों को भी जो हाईवे में सड़क के रास्ते से जा रहे थे व कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेन के द्वारा अपने घरों की ओर जा रहे थे उनको भी भोजन के पैकेट व पानी दिया गया इस कार्य को एसोसिएशन लगातार 60 दिनों से कर रहा है इस कार्य को करने के लिए तमाम लोगों ने जो मसीह समाज के पादरी हैं व एसोसिएशन के सहयोगी हैं उन्होंने किया । पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्य जो भलाई का है की तमाम गरीब लोगों को भोजन दिया जाए यह भलाई का कार्य चर्च एसोसिएशन लगातार कानपुर शहर में प्रत्येक सप्ताह करता रहेगा और उन लोगों की मदद के लिए जो भूखे हैं जिन्हें जरूरत है उनके लिए भोजन का इंतजाम सप्ताह में एक दिन करते रहेंगे ताकि हमारा शहर व तमाम जरूरतमंद लोग आत्मनिर्भर हो सकें और उनका पेट भी भर सकें इस कार्य में परमेश्वर हमारी मदद करें!जिनमें प्रमुख रूप से पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी अजीत एनशन ,पादरी संजय आल्विन, पादरी राजकुमार ,पादरी रवि कुमार, पादरी हरि सिंह, पादरी भीम सिंह ,पादरी बृजेश कुमार, भाई सुमित मसीह,भाई यशभ आल्विन,डॉक्टर सी डैनियल एवं अनय लोग सम्मिलित थे ।

Filed Under: Kanpur News

मोब विकलांगो ने कराया सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण,सरकारी योजनाओ के भरे गये फार्म

May 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विकलांग एसोसिएशन द्वारा आयोजित विकलांग सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर में 16 विकलांगजनो ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया । शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण,रेलवे रियायति प्रमाण पत्र,रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड, विकलांग पेन्शन,कृतिमअंग उपकरण,दुकान संचालन ऋण योजना, विकलांग विवाह पुरस्कार योजना व सरकारी योजनाओ के फार्म भी भरे गये।यह जानकारी विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दी है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनो का सामूहिक विवाह कुछ शर्तो के साथ शुरू करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जो दिव्यांग सामूहिक विवाह व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं वो 9838111506 पर व शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया मे प्रत्येक रवीवार को लगने वाले शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा,जौहर अली, अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

गरीब परिवार को खाद्य सामग्री वितरण व सम्मान समारोह

May 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जनता विकास सेवा संस्थान व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने स्वास्थ और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को जनता विकास सेवा संस्थान ने परदेवनपुरवा, लाल बंगला में समाजसेवी कर्मवीर योद्धाओं व पत्रकारों का सम्मान समारोह व गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। पत्रकार नरेश सिंह चौहान, शिक्षक शैलेश बिहारी श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा, समाज सेवी वकी मोहम्मद, मोहम्मद कादिर,राम गुप्ता, संगीता गुप्ता, सरोज शर्मा सहित 10 कोराना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व तिरंगा रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया! लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुये सबसे पहले आये सभी लोगों का सेनेटाइजर किया गया। कार्यक्रम में लाक डाउन के नियमों पर विशेष ध्यान दिया गया। हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए।
समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने कहा कि भारत देश कोराना वायरस की जंग लड़ कर विश्व में पहले स्थान पर पहुंच गया है, लाकडाउन का पालन सभी समुदाये के लोग बखूबी से निभा रहे हैं, कानपुर नगर में अप्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाये के लोग मदद कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं।
जी0एन0के0इन्टर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक शैलेश बिहारी श्रीवास्तव को पगड़ी, तिरंगा रूपटटा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अन्त में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे शिक्षक शैलेश बिहारी श्रीवास्तव व संगीता गुप्ता ने 6 गरीब परिवारों को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरित किया।
खाद्य सामग्री पाकर गरीब परिवार के आंखों से आंसू छलक पड़े ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जितेंद्र सविता सचिव निशात आलम, राम सुख यादव , दिलीपकुमार मिश्रा, मो साहिद, शैलेश बिहारी श्रीवास्तव, कमल यादव, अर्पित यादव, मीना यादव,अनिकेत,विनोद, ममता मिश्रा, संगीता गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

71 वें दिन भी जारी है जौहर एसोसिएशन का किचन

May 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 71 वें दिन भी चल रहा है।
किचन के संचालक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने संकल्प लिया था कि जब तक जरूरतमंद लोग रहेगें तब तक इंसानियत का किचन खाना देता रहेगा इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से आज 71 वें दिन तक बिना नागा किचन चल रहा है।
अब बहुत से लोगों का काम शुरू हो गया है काफी लोगों ने जौहर एसोसिएशन की सेवाओं को धन्यवाद देते हुए खाना बन्द कर दिया है अब आज से 600 लोगो का ही खाना तय्यार हो रहा है। जो डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, मोहम्मदिया अस्पताल, दलेल पुरवा, संगीत सिनेमा, बजरिया, बकरमंडी, कब्रिस्तान आदि क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 6 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल,आदिल कुरैशी, साकिब मिर्जा, इरफान, शारिक सोलंकी, फिरोज अन्सारी बाॅबी आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

नेशनल ह्यूमन राइट्स कांफिडेराशन एवं लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

May 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● जो करते है रक्तदान,वो ही बनते है महान

● रक्तदान बचाये औरो की जान को सफल करने को हुआ 16 यूनिट रक्तदान

कानपुर । आपके द्वारा किए गए रक्तदान से अगर किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप लगातार रक्तदान के मुद्दे पर लोगो को जागरूक करती है एवं रक्त भी रक्तदानी के माध्यम से अत्यंत ज़रूरतमंदों को दिलाती है। इसी सिद्धांत के साथ कानपुर के युवा समाजसेवी नौ बार के रक्तदानी
सुमित श्रीवास्तव द्वारा रविवार को स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर में सुमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन सचिव नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया एवं टीम कोकॉर्डिनेटर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सहयोग से कानपुर के मोतीझील पार्क में कराया गया ।
टीम लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप एवम नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन प्रयासों के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करके शिविर का आयोजन करवाकर सराहनीय प्रयास किया गया। कानपुर के मोतीझील पार्क में आयोजित इस शिविर में सोलह यूनिट रक्तदान दुआ,इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखा गया। रक्तदानियों में सुमित श्रीवास्तव, अमित सिंह,आनंद अग्रवाल,अंतश शुक्ला,नवीन ओझा,अमित सैनी,प्रणव मिश्रा,अभिषेक श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, निखिल राज,मुदित सलूजा,अंकित गुप्ता,पंडित अनुराग मिश्रा एवं रितिक निगम ने रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात रक्तदानियों को जूस भी दिया गया ।
इस रक्तदान शिविर के लिए विशेष रूप से हैलट से आई बीसीटी वैन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर एवं अन्य सभी गाईड लाइंस का समुचित प्रयोग व पालन कराते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया।
हैलट अस्पताल के ब्लड बैंक से विनोद कमल, उमेश कमल,डॉ संजय,डॉ शोएब, पी० आर० ओ० वसीम सिद्दीकी एवं शैलेन्द्र का विशेष सहयोग रहा ।
लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप से अंजली पांडेय ने बताया की रक्तदान से जुड़ी जागरुकता फैलाने से लोग रक्तदान हेतु प्रेरित होते है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सदस्य सुमित श्रीवास्तव कानपुर में कई सामाजिक एक्टिविटीज़ को पूरा करते है ।

Filed Under: Kanpur News

नेशनल ह्यूमन राइट्स कांफिडेराशन एवं लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

May 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● जो करते है रक्तदान,वो ही बनते है महान

● रक्तदान बचाये औरो की जान को सफल करने को हुआ 16 यूनिट रक्तदान

कानपुर । आपके द्वारा किए गए रक्तदान से अगर किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप लगातार रक्तदान के मुद्दे पर लोगो को जागरूक करती है एवं रक्त भी रक्तदानी के माध्यम से अत्यंत ज़रूरतमंदों को दिलाती है। इसी सिद्धांत के साथ कानपुर के युवा समाजसेवी नौ बार के रक्तदानी
सुमित श्रीवास्तव द्वारा रविवार को स्वैक्षिक

शिविर का आयोजन कानपुर में सुमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन सचिव नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया एवं टीम कोकॉर्डिनेटर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सहयोग से कानपुर के मोतीझील पार्क में कराया गया ।
टीम लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप एवम नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन प्रयासों के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करके शिविर का आयोजन करवाकर सराहनीय प्रयास किया गया। कानपुर के मोतीझील पार्क में आयोजित इस शिविर में सोलह यूनिट रक्तदान दुआ,इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखा गया। रक्तदानियों में सुमित श्रीवास्तव, अमित सिंह,आनंद अग्रवाल,अंतश शुक्ला,नवीन ओझा,अमित सैनी,प्रणव मिश्रा,अभिषेक श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, सुमित अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, निखिल राज,मुदित सलूजा,अंकित गुप्ता,पंडित अनुराग मिश्रा एवं रितिक निगम ने रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात रक्तदानियों को जूस भी दिया गया ।
इस रक्तदान शिविर के लिए विशेष रूप से हैलट से आई बीसीटी वैन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग,सैनिटाइजर एवं अन्य सभी गाईड लाइंस का समुचित प्रयोग व पालन कराते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया ।
हैलट अस्पताल के ब्लड बैंक से विनोद कमल, उमेश कमल,डॉ संजय,डॉ शोएब, पी० आर० ओ० वसीम सिद्दीकी एवं शैलेन्द्र का विशेष सहयोग रहा
लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप से अंजली पांडेय ने बताया की रक्तदान से जुड़ी जागरुकता फैलाने से लोग रक्तदान हेतु प्रेरित होते है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सदस्य सुमित श्रीवास्तव कानपुर में कई सामाजिक एक्टिविटीज़ को पूरा करते है।

Filed Under: Health News

केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष असफलताओं से होकर गुजरा-शाकिर अली उस्मानी

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आदर्श लोकदल के महासचिव शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि केंद्र सरकार का दूसरा कार्यकाल का प्रथम वर्ष असफलताओं से होकर गुजरा है मजदूर किसान सहित देश के मध्यम गरीब तबके के लोगों ने लॉक डाउन के दौरान 2 माह तक अपना जीवन कैसे व्यतीत किया है यह बात वह खुद ही जानते हैं या उनका ईश्वर जानता है लोग अपने घरों तक करोड़ों लोग आज तक पहुंच नहीं पाए केंद्र की सरकार व विपक्षी नेता प्रवासी मजदूरों के नाम हमदर्दी जताना चाहते है और यह सरकार बनाने वाली प्रवासी मजदूर अपनी बेबसी पर हो रहे सरकार को चाहिए कि प्रवासी मजदूरों के साथ साथ उन लोगों को जिनका जीविकोपार्जन उन सबको केंद्र ₹50000-50000 सहायता धनराशि दे जिससे कि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके केंद्र सरकार ने जिन मुद्दों को लेकर वाहवाही लूटने चाहती है वह चाहे कश्मीर की धारा 370 राम मंदिर का निर्माण का मुद्दा हो इन उपरोक्त मुद्दों से बेरोजगारी व भुखमरी का कोई लेना देना नहीं है ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों ने भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर भीख मांगी

May 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के सदस्यों ने केंद्र में भाजपा की दूसरी सरकार के प्रथम वर्ष को व्यापारी,किसान ,मज़दूर,युवा के लिए बर्बादी वाला बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए,उचित दूरी बनाते हुए,ग्रीन ज़ोन माल रोड में हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए सड़क किनारे भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एकित्रत हुए व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में तख्तियां,कटोरे,बैनर ले रखे थे । अभिमन्यु गुप्ता ने इस मौके पे कहा कि भाजपा सरकार ने पहले से ही नोटबंदी और जीएसटी से तबाह हुए व्यापारियों को लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान मदद और नई ज़िन्दगी देने का वादा किया था जो एक साल में ही झूठा निकला । न जीएसटी का सरलीकरण हुआ और आज भी पेट्रोल,डीज़ल, बिजली को जीएसटी के अंतर्गत नहीं लाया गया। 30 मई 2019 को नई सरकार बनते ही न तो जीएसटी में राहत मिली और न ही अर्थव्यवस्था में कोई सुधार हुआ।उल्टा यस बैंक जैसी संस्थाएं डूब गईं।एनपीए और बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े।जीडीपी अपने सबसे खराब स्तर पर आ गई।और गरीबी में आटा गीला जैसी नौबत लेकर आया कोरोना की वजह से लागू किया लाकडाउन।बिना तैयारी और बिना आपदा प्रबंधन के लागू किया गया लाकडाऊन व्यापारियों, किसान,मज़दूरों,युवाओं के लिए मौत बनकर आया । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि आज ही केंद्र सरकार द्वारा बिना तैयारी के चलते लॉकडाउन और यूपी सरकार के झूठे वादों के चलते लखीमपुर खीरी निवासी भानुप्रकाश गुप्ता ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त की।कितने मज़दूर और किसान आत्महत्या कर चुके हैं।कितने पैदल चलते मर गए।मदद की जगह 20 लाख करोड़ का कर्ज़े वाला पैकेज घोषित करके भाजपा सरकार ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।न बिजली बिल माफ हुआ और न ही टैक्स।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।भाजपा सरकार का प्रथम वर्ष व्यापारियों,किसानों,मज़दूरों की बर्बादी का वर्ष रहा इस कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,विनय कुमार,हरप्रीत भाटिया लवली, मनोज चौरसिया,सहजप्रीत सिंह,गौरव बकसारिया, अमित तिवारी,अंकुर गुप्ता,करन साहनी,यशुगुप्ता,संदीप, राहुल,राज, आकिब खान आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 244
  • 245
  • 246
  • 247
  • 248
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure