• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

विकलांग प्रेम तिवारी का उत्पीडन करने वालो के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

June 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

उत्पीडन करने वालो को विधनू पुलिस का प्राप्त है संरक्षण

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग प्रेम कुमार तिवारी का उत्पीडन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय विधनू पुलिस द्वारा अभियुक्तों को संरक्षण देने का विरोध करते हुए एस एस पी कार्यालय पर 5 जून को ज्ञापन देने की घोषणा की है ।
आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक पार्टी के कैम्प कार्यालय बर्रा 8 में हुई । बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की उत्पीडन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर 5 जून को एस एस पी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की विनय सिंह नामक व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके उपर कई अपराधिक मुकदमे हैं। विकलांग प्रेम कुमार तिवारी का उत्पीडन कर रहा है ।पुलिस उत्पीडन कर्ता के विरूद्ध रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। विधनू पुलिस की कार्य प्रणाली संदिग्ध है पीडित विकलांग को न्याय दिलाने की बजाय उत्पीडन कर्ता को संरक्षण दे रही है।राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इसके विरोध में 5 जून को एस एस पी को ज्ञापन सौपेगी ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,जौहर अली,पवन राने,प्रमोद मिश्रा आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

प्रसपा ने प्रवासी मजदूरों को भोजन बाटा

June 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कार्यालय दिवयानशी गार्डेन बररा बाईपास चौराहा पर जिला संगठन ने गरीब प्रवासी मजदूरो एवं जरूरत मंदो राहगीरों को पूडी सब्जी का लंच पैकेट बितरित किया गया । अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी मजदूर हमारे देश के भिन्न-भिन्न जिलो में रहकर रोजी रोटी की तलाश में भटकते हैं लेकिन करोना बीमारी के चलते वे अपने परिवार के साथ अपने घर की ओर जा रहे हैं सरकार प्रवासी मजदूरों की मदद करने में असफल दिख रही है लाखों मजदूर ट्रेनों में बसों में निजी वाहनों पर यात्रा करके अपने घर की ओर जा रहा है इसी संदर्भ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश अनुसार लॉक डाउन उनके चलते गरीबों प्रतिदिन राशन एवं प्रवासी मजदूरों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, विवेक पाल, जीतू यादव, अकाश प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति, महेश अवस्थी, महेश कुरील, मनोज, संदीप आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

गैस मूल्यवृद्धि के विरुद्ध समाजवादियों का सत्याग्रह

June 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अनलॉक 1 के पहले दिन ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 32 रुपये की बढ़ोतरी के विरोध में आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गैस सिलिंडर पर मास्क लगाकर धारा 144 व सोशल डिस्टेंस निर्देशों के पालन के साथ माल रोड पर सत्याग्रह कर विरोध दर्ज करवाया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में महँगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है । अभिमन्यु ने कहा कि लगता है समाज में दूरियां पैदा करने वाली भाजपा सोशल डिस्टेंसिंग से इतना ग्रसित हो चुकी है कि वो अब आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ाकर उनको जनता से ही दूर करने पर आमदा हो चुकी है । मास्क दूरी का ही संकेत है इसलिए सिलिंडर को मास्क पहनाया ताकि संदेश दे सकें कि सिलिंडर जनता से दूरी बनाने पर तुला है । लगता है जैसे लाकडाऊन में राहत भाजपा सरकार के लिए कीमतें बढ़ाने का बहाना था । जिस वक्त देश का आम व्यापारी,किसान,मज़दूर,युवा सरकार से किसी सीधी मदद की उम्मीद में था उस वक़्त अनलॉक 1 के पहले दिन ही सरकार ने गैस जैसी महत्वपूर्ण वस्तु की कीमत बढ़ाकर साबित कर दिया कि आम जनता को इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने जनता पर मंहगाई का ये बम फोड़ा है । घरेलू गैस सिलंडर की कीमत में वृद्धि इस वक़्त भाजपा सरकार की क्रूरता को जाहिर करता है । कोरोना के कारण पहले से ही जनता बेहाल और परेशान है और ऐसे में सरकार ने गैस सिलिनडर की कीमत बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है । लोग उम्मीद कर रहे थे की बिजली बिल,टैक्स आदि में राहत मिलेगी पर उल्टा सरकार तो जीना दुर्भर कर रही है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की सरकार तत्काल प्रभाव से इस निर्णय को वापस ले । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि धारा 144 व सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करते हुए केवल 5 साथियों के साथ उचित दूरी बनाकर सत्याग्रह किया।अभिमन्यु गुप्ता के साथ सहजप्रीत सिंह,संदीप सोनी,यशु गुप्ता,अंकुर गुप्ता मौजूद थे ।

Filed Under: Politics

अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

June 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश से ,जिलाधिकारी द्वारा मांग कि प्रदेश सरकार की गारंटी पर न्यासी समिति रू 500 करोड़ का लोन लेकर प्रत्येक अधिवक्ता को रु 20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करे ।
इस मौके पर संयोजक पं0रवीन्द्र शर्मा ने बताया की लाक़ डाउन के मध्य अधिवक्ताओं को किस तरह आर्थिक सहायता प्राप्त हो पर मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने स्वत: संज्ञान पीआई एल में पारित आदेश दिनांक 14-05-2020 में सुझाव दिया है कि न्यासी समिति लोन ले जिस की गारंटी प्रदेश सरकार दे और उससे अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता की जाए । किंतु उच्च न्यायालय के सुझाव को न्यासी समिति ने अभी तक नहीं माना । हमने आज ज्ञापन दे मांग की है कि महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश जो कि न्यासी समिति के अध्यक्ष भी हैं उच्च न्यायालय के सुझाव को मानते हुए, प्रदेश सरकार की गारंटी पर रू 500 करोड़ का लोन ले और प्रत्येक अधिवक्ता को रु 20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करें । अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा की उच्च न्यायालय के सुझाव पर तो न्यासी समिति को लोन लेकर अधिवक्ताओं की मदद करनी चाहिए। बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जी एस टी बार एसोसिएशन ने कहा कि न्यासी समिति कम से कम हाईकोर्ट के सुझाए रास्ते पर चलकर ही अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करे।
जिलाधिकारी कानपुर नगर ब्रह्मदेव राम तिवारी ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु महाधिवक्ता महोदय को भेज दिया जाएगा । प्रमुख रूप से पं रवीन्द्र शर्मा,अविनाश बाजपेई,उपेन्द्र भदौरिया उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन,एस के सचान,मिश्रा,प्रदीप गुप्ता,मनोज द्विवेदी,राकेश तिवारी,प्रणवीर सिंह,शिखर चंद्रा,शैलेश त्रिवेदी, नरेश मिश्रा,मोहित शुक्ला,के के यादव रहे ।

Filed Under: Kanpur News

पगड़ी से मास्क बनाकर राहगीरों को किया वितरण

June 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते जनता में बीमारी को लेकर भय व्याप्त है क्योंकि कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं है इलाज केवल शारीरिक दूरी साफ सफाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा सिखों की शान पगड़ी द्वारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई इसी मुहिम के तहत आज कानपुर के जिलाधिकारी महोदय को पगड़ी द्वारा निर्मित पहला मास्क भेट कर अभियान की शुरुआत की गई जिलाधिकारी ने भी इस प्रयास की सराहना की इसके उपरांत शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए जा रहा था सब्जी का ठेला लगाने वाले, ई रिक्शा चालक, माल गाड़ी वाले इत्यादि लोगों को मास्क दिया गया साथ ही अपील की गई कि कोरोना महामारी से अपना और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क अवश्य पहने प्रतिदिन 250 से 300 मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है । जिस प्रकार से कोरोना से आम आदमी जूझ रहा है उसका एक अच्छा उपाय है कि अपनी सुरक्षा के लिए जब भी घर से निकले मास्क अवश्य पहनें यही अपील आज मोर्चा के सदस्यों द्वारा आम जनता से की गई । मुख्य रूप से उजमा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,अजीत सिंह,ठाकुर वीर सिंह परमजीत सिंह,जसप्रीत सिंह,सिमरन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

मदर टेरेसा फाउंडेशन ने प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी को किया सम्मानित

June 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज 02 जून शहर प्रसिध्द समाजसेवी समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर 73 दिनों से 1.5 लाख लोगों को पका हुआ खाना खिलाने 74 सौ लोगों को राशन किट, 25 सौ लोगों को सहरी /अफ्तारी /ईद किट देने के साथ ही कोरोना योद्धा के तर्ज़ पर हजारों की संख्या में मास्क और सेनिटाइज़र वितरण कर देश वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के कार्य को देखते हुए आज मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक जौनपुर मोहम्मद अरशद खान, राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ मोहम्मद नासिर खान के निर्देश पर प्रदेश सचिव अनवर अली पप्पू मिर्जा द्वारा प्रेमनगर स्थित जौहर एसोसिएशन के इंसानियत के किचन में पहुंचकर युवाओं के प्रेरणास्रोत हयात ज़फर हाशमी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कोरोना योद्धा के तर्ज पर किये जा रहे सरहानीय कार्य की सराहना की।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने मदर टेरेसा फाउंडेशन का अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव अनवर अली पप्पू मिर्जा को धन्यवाद दिया ।
यहां सैफी अन्सारी, मोहम्मद इलियास गोपी, युसुफ मन्सूरी, नसीम शीशे वाले आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल को माफी नही सज़ा मिले : इखलाक अहमद डेविड

June 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कालेज, कानपुर की प्रिंसिपल के हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने व देश की एकता अखंडता को तोड़ने वाले वायरल वीडियो से मुसलमानों के साथ मुल्क की आवाम को तकलीफ हुई उनका बयान नाकाबिले बर्दाश्त है वीडियो की जाँच कराकर दोषी होने पर उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने, संवैधानिक पद से बर्खास्त करने व उनकी चिकित्सा से जुड़ी सभी डिग्रियां वापस लेनी की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व कानपुर नगर के डीआईजी अनन्त देव से की व सभी को पत्र ईमेल, ट्विटर के माध्यम से सेंड किया।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज कानपुर हमारे शहर का गौरव है जिनके नाम पर यह कालेज है वह हिंदू-मुस्लिम एकता के सबसे प्रबल समर्थक थे उसी कालेज की प्रिसिंपल डा० आरती लालचंदानी के वायरल वीडियो में मुसलमानों के खिलाफ ऐसी नफरत ज़हर भरे बयान से मुसलमान ही नही देश की आवाम को भी दुख हुआ जिसमें वह कहती है मुसलमानों 30 करोड़ हम 100 करोड़़ होने के बावजूद सरकार उन पर क्यों मेहरबान है वह आतंकवादी है उन्हे जंगल में डालकर कालकोठरी मे बंद कर देना चाहिए जब पूरा देश इस संकट के वक्त जानलेवा कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है वह धार्मिक उन्माद पैदा कर हिंदू मुस्लिम में नफरत पैदा करने मे लगी है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में कोरोना से संक्रमित एक विशेष धर्म के लोगो की मौतों पर उनके हाथ होने की प्रबल संभावना है उसकी जाँच होना अति आवश्यक है। श्री डेविड ने आगे कहा कि डा० आरती लाल चंदानी ने सूबे के सीएम कानपुर के डीएम पर भी तुष्टिकरण का आरोप लगाकर उनकों कटघरे में खड़ा कर दिया हमारा देश गंगा-जमुनी तहज़ीब को मानने वाला देश है जहां सभी मज़हबों के मानने वाले मिल-जुल कर रहते है साथ में मिलकर त्यौहार मनाते है डा० आरती लालचंदानी के बयान क्रूर और दमनकारी होने का स्वंय प्रमाण है। उनका एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह साजिश ब्लैकमेल का आरोप लगा रही है उनको माफी नही सज़ा मिलनी चाहिए।
सभी वक्ताओं ने वीडियो की जाँच कराकर दोषी होने पर उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने, संवैधानिक पद से बर्खास्त करने व उनकी चिकित्सा से जुड़ी सभी डिग्रियां वापस लेनी की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व कानपुर नगर के डीआईजी अनन्त देव से की व सभी को पत्र ईमेल, ट्विटर के माध्यम से सेंड किया ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, परवेज़ आलम, नईमुद्दीन फारुकी, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद ताशिफ, आसिफ खान, मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

कोविड-19 के कारण आर्थिक मंदी के समय स्कूलों की फीस माफ हो:जनसत्ता दल लोकतांत्रिक

June 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी को देखते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कानपुर नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया के नेतृत्व में स्कूल की फीस माफी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया ने कहा कि आपको ज्ञात हो उत्तर प्रदेश का अभिभावक हमेशा से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु अस्तमनिर्भर रहा है लेकिन अचानक पूरे विश्व मे आयी कोविड19 नामक महामारी से हर तबके के लोगों पर अत्यधिक मार पड़ रही है।पिछले कुछ दिनों सर इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रारम्भ किये गए लॉक डाउन में सरकार,शाशन एवं प्रशाशन द्वारा किये गए कार्य अत्यंत ही सराहनीय है । परंतु इस लॉक डाउन के कारण लोगों की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गयी है ,लोगों की आय पूर्णतयः रुक गयी है तथा सरकार द्वारा आम जनमानस को किसी भी प्रकार की राहत नही मिली है जैसे बिजली बिल,गृहकर,जलकर,यहाँ तक कि बैंको के ऋण की किश्तों में भी कोई राहत नही मिली है जिससे सभी अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है । उत्तरप्रदेश के अभिभावको की तरफ से इस अचानक आयी हुई आपदा के समय स्कूलों की पहली तिमाही की फीस माफी की योजना बनाकर उसे कार्यन्वित करें जिससे प्रदेश की जनता अभिभावकों को इस आर्थिक मंदी के दौर में कुछ राहत मिल सके । ज्ञापन के दौरान जनसत्ता दल कानपुर नगर कमेटी नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया प्रधान महासचिव जितेन सिंह राठौर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह राजावत, नगर प्रवक्ता विनय पांडे एडवोकेट प्रवक्ता, नगर महासचिव प्रेम कुमार शर्मा, नगर उपाध्यक्ष दिलीप सिंह सेंगर, ज्ञापन देने में उपस्थित रहे ।

Filed Under: Politics

विधायक पर मुकदमे के विरोध में सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

June 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान के नेतृत्व में 7 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा । कहा कि शासन द्वारा सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी के खिलाफ लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया जबकि उसी दिन गोविंद नगर विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश मैथानी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाकर बाल कटवने की फेसबुक लाइव के माध्यम से वीडियो वायरल किया जिलाध्यक्ष बीना आर्य द्वारा अगर प्रशासन विपक्ष के विधायक के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है तो विधायक व जिला अध्यक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें आगे कहा कि पूरे देश में लाक डाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद रही आर्थिक समाजिक राजनैतिक गतिविधियां ठप रहने के कारण आम जनमानस की आजीविका का संसाधन भी बंद रहे जनता के सामने रोजी रोटी के लिए भी संकट खड़ा हो गया अघोषित बिजली कटौती चरम सीमा पर है भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं दिन ट्रांसफार्मरों का फूकना आम बात हो गई है जनमानस पर बिना रीडिंग के लोगों के घरों में दुगना तिगुना बिल व्यपारियो की बंद होने पर भी दुकानों दुगना बिल भेजा जाना बिजली विभाग अपनी मनमानी कर रहा है । शहर भी इस भीषण गर्मी के कारण पीने का पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है जिसमें जनता का आक्रोश जबरदस्त व्याप्त है जल आपूर्ति वाटर लाइनों में लीकेज होने के कारण और अवरोधित हो रही है कानपुर नगर निगम द्वारा नालों व सीवर लाइनों की सफाई अभी तक नहीं करवाई गई । जनता जिसको भगवान का रूप मांगती है ऐसे सरकारी पदों पर विराजमान गणेश शंकर विद्यार्थी की प्राचार्य की कुर्सी पर बैठी डॉक्टर आरती लालचंदानी का एक वीडियो वायरल हुआ है । मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य द्वारा एक समुदाय के ऊपर टिप्पणी की गई कि जमाती ऊपर उनके जेल में होने चाहिए तथा देश से भगाने जैसी टिप्पणी गंभीर मामला है आपसे मांग करती है कि ऐसी संवेदनशील परिचार्य को एक जिम्मेदार कुर्सी पर बैठा कर विशेष पर टिप्पणी करने की जांच करा कर इसके खिलाफ अनुशासनात्मक भाई की जाए निलंबित करते हुए पद से हटाया जाए । सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कथा कारण कटरी तथा घाटमपुर क्षेत्र के किसानों की नष्ट हो गई हैं सपा मांग करती है कि पहले से ही परेशान किसानों को उचित पूजा दिया जाए जिससे उनकी आर्थिक भरपाई हो सके! ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान उपाध्यक्ष संजय सिंह आशु खान प्रवक्ता कुलदीप यादव, पिंटू आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

वायरल वीडियो से मुस्लिमो में रोष,कार्यवाही की उठी मांग

June 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● फौरन बरखास्त(निलम्ब्ति) करके जवाब तलब किया जाये और उन पर देश की एकता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के लिये मुक़दमा चलाया जाना चाहिये-मौलाना ओसामा

● डॉ आरती लाल चंदानी से हम मुतालबा करते है वह अपनी गलती तस्लीम कर गौर अख़लाक़ी बयान बाज़ी के लिए माफ़ी मांगे अगर वह माफ़ी नहीं मांगेंगी तो हम उनके खिलाफ क़ानूनी चारा जोई के लिए मजबूर होंगे-अब्दुल कुद्दूस हादी

● वीडियो के वायरल होने के बाद इलाज के दौरान जमातियों पर लगाये आरोपों पर भी संदेह-शहाबुद्दीन

● हयात ज़फ़र हाशमी,मो.नासिर एडवोकेट ने दिया आला अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र

● वायरल वीडियो के खिलाफ समुदाय विशेष में काफी आक्रोश है सोशल मीडिया पर कार्यावही की मांग उठ तेज़ी से उठ रही है


वायरल वीडियो

कानपुर । शहर का गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज अनुसाशन एव जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हमेशा से विवादों में रहता है । परन्तु अबकी एक धर्म विशेष के प्रति नफरत का वीडियो यहां की प्रधामचार्य आरती लाल चंदानी का सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिस कारण समुदाय विशेष में इन के प्रति रोष है । इन के खिलाफ माफी मांगने एव कार्यवाही की मांग उठ रही है ।
ये वीडियो लॉक डाउन के शुरू का है जब कोरोना फैलाने का ठीकरा कुछ न्यूज़ चैनल द्वारा जमातियों पर फोड़ा जा रहा था । ये ठीकरा नफरत का बीज बन कर सब्जी वालो को नुकसान पहुँचा हुआ अब बुद्धजीवियों तक पहुँचा जिस का उदाहरण ये वायरल विडियो है । जिस में मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल एव आई एम ए की पूर्व अध्यक्ष आरती लाल चंदानी जमातियों के इलाज करने के बजाए उन को जंगलों में भेजने की बात कर रहीं है । ये वीडियो स्ट्रिंग किया हुआ है जिस को किसी पत्रकार ने किया है अनुमान है । उन की ये चर्चा पत्रकारों के बीच हो रही है । विडियो में साफ सुना जा सकता है कि आरती पत्रकारों से पूछ रही हैं कि कोई रिकार्डिंग तो नही कर रहा तथा रिकार्ड के लिए मना कर रही हैं । विशेष समुदाय के लोगो पर फालतू का खर्चा व किट की बर्बादी की भी दुहाई दे रही हैं 30 करोड़ की जनता के लिए 100 करोड़ जनता क्यों परेशान हो 4 मिंट 53 सेकेंड के इस वीडियो ने इन के अंदर एक समुदाय के प्रति भरी नफरत उजागर की है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाज के दौरान जमातियों पर लगाये आरोपों पर भी अब सवाल उठने लगे हैं । हालांकि आरती लाल चंदानी ने इस वीडियो को ब्लैक मेरिंग वाला बताया है जमाती,टेरेरिस्ट शब्द को जोड़ा गया है । उन्होंने मुकदमा लिखाने के बात भी कही है ।
इस वीडियो के वायरल होते है सोशल मीडिया पर इस का विरोध होना शुरू हो गया है । मौलाना अब्दुल कुद्दुस व मौलाना मतीन उल हक ओसामा ने माफी मांगने व कानूनी कार्यवाही की मांग की है वहीं सामाजिक संस्था एम.एम. जौहर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थाना प्रभारी चमनगंज को आरती लाल चंदानी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया । पूर्व छात्र नेता शहाबुद्दीन ने जल्द ही कानूनी कार्यवाही करने की बात कही
मो नासिर खान एडवोकेट डॉक्टर आरती लाल चंदानी के विरूद्ध एस एस पी/डी आई जी कानपुर को एफ आई आर दर्ज़ करने हेतु प्रार्थना पत्र भेजा ।
वायरल वीडियो के खिलाफ समुदाय विशेष में काफी आक्रोश है सोशल मीडिया पर कार्यावही की मांग उठ तेज़ी से उठ रही है ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 243
  • 244
  • 245
  • 246
  • 247
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure