• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

कोरोना योद्धा के रूप में हयात ज़फर हाशमी का हुआ सम्मान

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज 10 जून शहर प्रसिध्द समाजसेवी समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा कोरोना महामारी में निरंतर 81 दिनों से 1.5 लाख लोगों को पका हुआ खाना खिलाने 74 सौ लोगों को राशन किट, 25 सौ लोगों को सहरी /अफ्तारी /ईद किट देने के साथ ही कोरोना योद्धा के तर्ज़ पर हजारों की संख्या में मास्क और सेनिटाइज़र वितरण कर देश वासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किये जाने के कार्य को देखते हुए आज नव विकास जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष नफीस अहमद अन्सारी ने बाकरगंज स्थित कार्यालय में युवाओं के प्रेरणास्रोत हयात ज़फर हाशमी को माला पहनाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कोरोना योद्धा के तर्ज पर किये जा रहे सरहानीय कार्य की सराहना की ।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने जन विकास जन कल्याण समिति का अभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया।
यहां रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी,एहतेशाम अन्सारी आदि मौजूद रहे

Filed Under: Kanpur News

शरीर पुरुष का आत्मा औरत की पाई है-अभिना अहेर

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

वाङ्गमय पत्रिका अलीगढ़ और विकास प्रकाशन कानपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में डॉ. फ़ीरोज़ ख़ान के कुशल नेतृत्त्व में आयोजित सात दिवसीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत आज अभिना अहेर जो एक ट्रांसजेंडर एवं ट्रांसजेंडर सशक्तिकरण के लिए दिन रात प्रयासरत है । वाङ्गमय पत्रिका के फेसबुक पेज पर लाइव थी, 13 दिसम्बर 1977 को जन्मी अभिना अहेर ने अपने संघर्षमय जीवन का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया । वह हमसफ़र ट्रस्ट, फैमिली हेल्थ कम्युनिकेशन प्रोग्राम और इण्डिया HIV/AIDS संस्थाओं के साथ काम कर चुकी है वह एक कलाकार और डांसिंग क्वीन्स की संस्थापक है । वह वर्तमान समय मे अलायंस इण्डिया के साथ एसोसिएट डायरेक्टर : जेण्डर सेकसुअलिटी और राइट्स के रूप में काम कर चुकी है ।
आज के व्याख्यान में अपने जीवन पर प्रकाश डालते हए उन्होंने बताया कि तीन वर्ष की उम्र में उनके पापा का निधन हो गया, उनकी मां जो एक कथक नर्तकी थी बहुत ही मुश्किल से उनको पाला । उन्होंने बताया कि शरीर तो उन्हें पुरुष का प्राप्त हुआ,किन्तु आत्मा औरत की वह प्रायः आत्मा की आवाज़ सुनकर औरतों की तरह चलाना,सजना और व्यवहार करने लगी थी । कभी-कभार तो अपनी मां की साड़ी पहनकर मां के जैसा सजना चाहती थी किंतु उस समय उन्हें यह एहसास नही था कि जेण्डर पर निर्मित समाज मे रहने के लिए उन्हें कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी । अपने जीवन के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि ऐसी कोई संस्था नहीं जहां उनके साथ हिंसा न हुई हो, जहां उन्हें ना सताया गया हो । स्कूल में तो कुछ लड़कों ने तो उस समय हद पार कर दी जब लड़कियों जैसा व्यवहार करने पर उनका दैहिक शोषण किया गया ।
जेण्डर आधारित समाज की मानसिकता की बर्बरता का ज़िक्र करते हुए अभिना अहेर ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति के मन मे ट्रांसजेंडर को लेकर कोई ना कोई नकारात्मक विचार है। ऐसा इसलिए है कि हमारा समाज बाइनरी जेण्डर में
आधारित समाज की जेण्डर में विश्वास करता है जिसका सीधा तात्पर्य यह है कि समाज केवल स्त्री व पुरूष से मिलकर बना है। ऐसी मानसिकता के पोषक तृतीया प्रकृति को कहाँ जगह देंगे। उन्होंने कहा कि एक आसमान के नीचे एक धरती पर रहते है, यहाँ का अन्न, पानी ग्रहण करते है फिर ट्रांस जेण्डर के प्रति इतना भेदभाव क्यों?
अपने वक्तव्य में उन्होंने जेण्डर आधारित संस्कृति व सामाजिक पहचान को खत्म कर सेक्स आधारित पहचान को अपनाने पर बल दिया। और इस बात पर जोर दिया कि स्त्री,स्त्री है क्योकि ईश्वर ने उसको ऐसा बनाया है । विश्व के सम्पूर्ण स्त्री व पुरुष की पहचान उनके लम्बे बाल,दाढ़ी,मूँछ व 56 इंच का सीने से नहीं अपितु ईश्वर द्ववारा प्रदत्त शारिरिक संरचना से है । यदि स्त्री को स्त्री व पुरुष को पुरुष रूप में स्वीकार किया जाता है तो ट्रांसजेंडर को क्यो नहीं । वे भी तो ईश्वर के द्वारा बनाये गए है उनके शरीर में यदि कोई विकार है तो क्या उसके लिए वे जिम्मेदार है? नहीं तो हम उन्हें अपने से अलग क्यो करते है? अभिना जी ने इसी सवाल के समाधान के लिए लोगों को जागृत करने की बात कही । उन्होंने पूछा क्या किसी विकलांग या दिव्यांग को घर से बाहर निकाल दिया जाता है? नहीं,किंतु एक ट्रांसजेंडर के साथ परिवार व समाज के लोग ऐसा व्यहार करते हैं कि वह मजबूर होकर छोड़ देता है । इन सारी समस्याओं को केंद्र में उन्होंने इंसान की मानसिकता को रखा । उनका कहना कि कितने भी कानून बना दिये जाये जब तक हमारी सोच नहीं बदलेगी तब तक नया सूरज निकलने वाला नहीं है । इसके लिए उन्होंने समाज के हर इंसान को आवाहन किया है कि वे मिल जुलकर काम करे और हाशिये पर गए इस समुदाय के लिए सारी संस्थाओ के दरवाज़े खोले जाए । उन्होंने कहा वह अंत समय तक इस समुदाय के लिए काम करती रहेगी जो उनको मुख्यधारा में लाने में सहायक होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेण्डर व सेक्स से संबंधित कई बातों का उल्लेख किया ।
इस अवसर पर देश-विदेश के तमाम शोधकार्यकर्ता, आचार्य, सहायक आचार्य और गणमान्य लोग लाइव थे। इस अवसर पर डॉ फ़ीरोज़, डाॅ. शगुफ्ता नियाज़, डाॅ. कामिल, डाॅ. आसिफ, मुनव्वर, डॉ शमीम, प्रोफसर विशाला शर्मा, प्रोफसर मेराज अहमद, महेन्द्र भीष्म, राकेश शंकर, डाॅ. लता, डॉ शमा, डाॅ. अफरोज, डॉ विमलेश, नियाज़ अहमद, अकरम हुसैन, मनीष गुप्ता, दीपांकर, कामिनी, इमरान, राशिद, रिंकी, गिरिजा भारती, अनुराग, अनवर खान,सदफ इश्तियाक, कुसुम सबलानिया, केशव बाजपेयी, रोशनी आदि ने लाइव शो देखा ।

Filed Under: Special

अभिभावकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आल कानपुर पेरेंट्स एसोसिएशन से जुड़े अभिभावकों ने विधायक हाजी इरफान सोलंकी से मुलाकात कर उनसे अभिभावकों को राहत दिलवाने के लिए सरकार से आवाज़ उठाने की गुहार लगाई । व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने विधायक इरफान सोलंकी को बताया कि अभिभावकों की लगातार मांग पर मण्डलायुक्त कानपुर ने शासन को अभिभावकों की मांग भेज दी है । अब अगर विधायक जी भी मुख्यमंत्री को लिख देंगे तो गम्भीरता से विचार होने की सम्भवना बढ़ जाएगी । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की सभी अभिभावक चाहते हैं की शिक्षकों का पूरा वेतन समय से मिले इसलिये सरकार के हस्तक्षेप की तत्काल ज़रूरत है । जब लाकडाऊन में स्कूल बंद थे और आम जनमानस की आमदनीं भी बंद थी तो उस समय का स्कूलों द्वारा फीस मांगना बिल्कुल गलत है । सरकार को आर्थिक पैकेज में से ही स्कूलों का खर्चा भी वहन करके आम जनमानस को सीधी मदद देनी चाहिए । अभिमन्यू ने विधायक से कहा कि जनता की मांग को नेतृत्व देकर जनता को राहत दिलवाने में मदद कीजिये । विधायक इरफान सोलंकी ने अभिमन्यु गुप्ता से वादा किया कि वे इस मुहिम में अभिभावकों के साथ हैं और तत्काल इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तक उठाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,मो0शाहरुख,हरिओम शर्मा,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,संदीप सोनी,राजू सोनी,आकिब खान आदि थे।

Filed Under: Kanpur News

अभिषेक को कठेरिया युवा वाहिनी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पत्रकार अभिषेक कठेरिया निवासी कानपुर नगर को कठेरिया युवा वाहिनी जन सेवा समिति (रजि•) उत्तर प्रदेश में आपको प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमांडो अमित कुमार कठेरिया की सहमति से एवं प्रदेश संगठन मंत्री साहब सिंह कठेरिया द्वारा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया । संगठन की संपूर्ण मीडिया की जिम्मेदारी पत्रकार अभिषेक कठेरिया को दी गई । कमांडो अमित कटोरिया ने कहा कि आपको जिम्मेदारी दी जाती है कठेरिया युवा वाहिनी जन सेवा समिति (रजि•) उत्तर प्रदेश आशा करती है कि आप संगठन के प्रति सदैव तत्परता से कार्यकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे व निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे संगठन की व आपकी छवि धूमिल हो संस्था के सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत व समर्थन किया ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों ने चीन का झंडा जलाया

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा जलाकर भारत सरकार से चीन पर सख्त कार्यवाही की मांग की । जाजमऊ में सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित समाजवादियों ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और फिर चीन का झंडा जलाया । पीपल लिबरेशन आर्मी मुर्दाबाद भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए गए । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना बीमारी की जनक चीन ने इन 2 महीनों में भारत के लद्दाख क्षेत्र की लगभग 60 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर अपना कब्जा कर लिया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पूर्वी लद्दाख़ में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है । सरकार को सख़्त क़दम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे । चूँकि भाजपा एकाधिकारी फ़ैसले लेती है अत: वह अपने को कमज़ोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है । अभिमन्यु गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भारत की रक्षा से ज़्यादा बिहार बंगाल चुनाव के लिए चिंतित है । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने हमेशा भारत सरकार को चीन के लिए चेतावनी दी है ।
चीन हमेशा से भारत का दुश्मन नंबर 1 है । संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सदस्यता से लेकर आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने हमेशा भारत को नुकसान पहुंचाया है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की भारत सरकार चीन से सख्त रवैया अपनाए ।चीन से आयात पर भारी ड्यूटी लगाए।ये भी मांग की गई कि सभी मुफ्त व्यापार समझौतों को निलंबित करे।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,मो शाहरुख खलीफा,हरिओम शर्मा, शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,संदीप सोनी,राजू सोनी, आकिब खान आदि थे।

Filed Under: Politics

कोरोना के कहर से बचने के लिए और ज्यादा सतर्कता बरतें..ज्योति बाबा

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

क्या करोना महामारी के सामूहिक संक्रमण के दौर में भारत ?..ज्योति बाबा

कानपुर । स्वास्थ्य सेवाओ के मामलों में भारत 145 वे पायदान पर है इस कसौटी पर बांग्लादेश,श्रीलंका,भूटान इत्यादि से भी पीछे है,विशेषज्ञों की माने तो भारत कोरोना सामूहिक संक्रमण के दौर में पहुंच चुका है इसलिए सभी लोगों को कोरोना कहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ज्यादा से ज्यादा एकांतवास का पालन करें, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत ऑनलाइन संगोष्ठी शीर्षक क्या भारत कोरोना सामूहिक संक्रमण दौर में पहुंच चुका है ? पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं । ज्योति बाबा ने कहां कि इस दौर में पहले से कई गुना ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि अभी कोई वैक्सीन इलाज हेतु नहीं बनी है । जिस देश में लोगों को कोरोना से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए कहां जा रहा है वहां मात्र 43 फ़ीसदी लोग साबुन से हाथ अपनी गरीबी के चलते धो पाते हैं,हमें क्यूबा जैसे छोटे मुल्क में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं से सीख लेनी चाहिए,जहां प्रति एक हजार आबादी पर 9 डॉक्टर हैं संक्रमण के इस दौर में छोटा मुल्क क्यूबा अमेरिका और चीन जैसे शक्तिशाली राष्ट्र समेत 70 राष्ट्रों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर रहा है,ऑनलाइन संगोष्ठी का संचालन 3 एम एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अमित गुप्ता ने किया ।
अन्य प्रमुख संदेशकर्ता सर्वश्री डॉ शरद बाजपेई,दीप कुमार मिश्रा सी0ए0उमेश शुक्ला,सचिन साहू,पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव,शिक्षक दिलीप कुमार सैनी इत्यादि थे ।

Filed Under: Kanpur News

मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त हो-ज्ञानेश मिश्र

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उ.प्र.खाद्य पदार्थ उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश मे”कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने से उ0 प्र0 में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी आदि मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करने की मांग के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज्ञानेश मिस्र ने जिलाधिकारी को सौंपा,जिलाधिकारी ने मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया,प्रदेश की झांसी सहित कई गल्ला मंडियों में भी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज़िला प्रशासन के माध्यम से दिए गए व मेल,रजिस्ट्री से भेजे भी गए ।
जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । झांसी में प्रदेश महामंत्री विनोद व्यास व झांसी गल्ला मंडी अध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में मंडी के व्यापारियों ने ज्ञापन दिया व मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री से भी ज्ञापन भेजा । इसी तरह बाँदा, उरई,सहरानपुर,सुल्तानपुर,बस्ती,लखीमपुर सहित कुछ ज़िलों में आज व बाकी ज़िलों में कल ज्ञापन दिए जाएंगे । इस अध्यादेश के लागू होने के उपरांत उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम द्वारा संचालित मंडी शुल्क या यूज़र चार्ज लेने वाली प्रदेश की गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में कृषि उत्पादों की आवक में भारी कमी आना शुरू हो जाएगी जिससे मंडियों के अंदर व्यापार करने वाले आढतियों व व्यापारियों का व्यापार समाप्त हो जाएगा । कानपुर जिलाधिकारी ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई,कानपुर इकाई अध्यक्ष सुनील मिश्र,सरदार गुरुजिन्दर सिंह,रोशन गुप्ता,राजेन्द्र शुक्ल,आशीष मिश्र,सत्यप्रकाश गुप्ता,रजत गुप्ता आदि थे ।

Filed Under: Business

सपा सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष को क्षेत्रवासियों ने दिया कोरौना योद्धा का सम्मान

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की बढ़ती चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का समय आगे बढ़ा दिया गया ।एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोना वायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में सपा सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश यादव भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहै हैं रमेश यादव ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं तो वहीं जनता रसोई के साथ सुबह के नाश्ते के भी इंतिज़ाम कर रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश यादव ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वहीं सुबह के समय मट्ठा ब्रेड आदि का नाश्ता भी दे रहे हैं । पशु पक्षी का विशेष ध्यान रखा उनको समय समय पर भोजन करवाया । रमेश यादव ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता । उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है । रमेश यादव ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं रमेश यादव की समाजसेवा को देखते हुए और परिवार के लोग पत्नी बच्चों ने उनका पूर्ण सहयोग कर रही हैं । रमेश यादव उन परिवारों को भी चिन्हित कर रही है जिनको इस मुश्किल समय मे मदद की जरूरत है और उसमें इनका सहयोग कर रहे हैं । रमेश यादव की कार्यकुशलता,गरीबों की मदद को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने सरकार अपील को मानते हुए शारीरिक दूरी के तहत माला पहनाकर शॉल भेंट करके कॅरोना योद्धा सम्मानित किया । सम्मानित करने वालो मे अनवर सिंह यादव,नन्दू यादव,लाला यादव अनिल दुबे,रमेश कटियार, विक्रम सिंह,मलखान सिंह यादव,कमल यादव,हरीश वर्मा, राम प्रकाश,शिवपाल यादव,राम प्रकाश गौतम,सुरेश चंद्र शर्मा,रहे ।

Filed Under: Politics

सपा अल्पसंख्यक सभा ने किया सेनेटाइजर का वितरण

June 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष जावेद जमील की अध्यक्षता की अध्यक्षता में आम जनता को सेनेटाइजर का वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सफर अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जावेद जमील ने बताया कि कोविड 19 वैश्विक महामारी जिसके प्रकोप से इस समय पूरा विश्व पीड़ित है । उस महामारी का प्रकोप भारत मे भी दिन प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है । इस आपदा से बचाव हेतु तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सपा अल्पसंख्यक सभा द्वारा समाजवादी साथियों के साथ आज बडे चौराहे पर जनता को तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को सेनेटाइजर का वितरण किया गया तथा इस गंभीर बीमारी से बचाव हेतु जनता को जागरूक भी किया गया । इस मौके पर मिंटू यादव, दीपा यादव, रिज़वानुद्दीन सिद्दीकी, दीपिका मिश्रा, चौबे बाबा, करूणेश श्रीवास्तव, सत्यम गुप्ता, सिराज आदि लोग उपस्थित रहे।

Filed Under: Politics

डाक्टरों का सर्वोच्च सम्मान कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन ने किया

June 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● कोरोना योद्धाओं के सम्मान का अभियान निरन्तर चलेगा….

शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । आज 9 जून को देश मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित संस्था कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा कानपुर शहर में प्रथम पंक्ति मे जान हथेली पर लिए कोरोना वारियर्स का कार्य कर रहे डाक्टर्स कोरोना योद्धाओं को #क्रांतिकारी सम्मान पत्र # दिया गया एवम डाक्टरों द्वारा किये जा रहे देशहित समाजहित के कार्यो की संयोजक आशीष मिश्रा द्वारा सराहना की गई ..डाक्टरों के सम्मान की कड़ी मे आज डा एस एन प्रसाद डायरेक्टर डा प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह जे के कैंसर हास्पिटल
डा नीरज कुमार प्रोफेसर सर्जन कार्डियोलॉजी
आकस्मिक चिकित्साधिकरी हैलट डा विनय कटियार डा सुबोध कुमार सिंह डा मयंकजी आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा डा महेन्द्र सिंह हेड प्रोO पैथालॉजी कोरोना डा जे एस कुशवाहा प्रोफेसर मेडिकल कालेज को संगठन के आशीष मिश्र द्वारा क्रांतिकारी सम्मान से सम्मानित किया गया एवम कानपुर शहर वासियों की तरफ से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया.ये देश हित को समर्पित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान आगे चलता रहेगामुख्य रूप से सुरेश त्रिवेदी संदीप सरीन अभिमन्यु भदौरिया करिश्मा वर्मा आशुतोष यादव गोपाल उपेन्द्र शैलेन्द्र गोपेन्द्र हर्षित चितरंजन आदि लोग मौजूद रहे👇👇👇👇👇👇

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 237
  • 238
  • 239
  • 240
  • 241
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure