अमूमन समाज में देखा जाता है कि जहां विकृति होती है उसमें कृत्रिमता के साथ-साथ प्रकृति का भी असर होता है। जब लिंग की बात होती है तो स्त्रीलिंग, पुर्लिंग का रूप भी बहुत पुराना है, लेकिन देवो की भाषा संस्कृत में तीसरे लिंग का भी उदाहरण देखने को मिलता है जिसे हम नपुंसकलिंग कहते है अर्थात हम जानते है कि यह विकृति आदिमानव से ही समाज में पाई जाती है जिसको समाज ने अनेक नाम से पुकार है जिसे कोई इन्हें खोजा कहता है, कोई छक्का, मामू, खुसरा, ट्रांसजेंडर, उभयलिंगी, तृतीयलिंगी या फिर हिजड़ा, जिस प्रकार से समाज में अनेक बोलियां और भाषाएं पाई जाती है ठीक उसी प्रकार ट्रांसजेंडर को भिन्न-भिन्न नामो से जाना जाता है ।
वाङ्मय पत्रिका फेसबुक लाइव में यह व्याख्यान काफी विस्तृत और ज्ञान से परिपूर्ण था जिसमें धनंजय जी ने ज्यादातर सभी विषयों और उदाहरण के माध्यम से समझाया कि हर युग मे थर्डजेण्डर की भूमिका रही है ।
मुग़लकाल का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि हरम में बादशाह अपनी रानियों की रक्षा के लिए थर्ड जेंडर को ही रखता था जिससे वो रानियों के हर क्रियाकलाप से निश्चिंत रहे, दूसरी तरह हिन्दू धर्म में जब देवदासियों की प्रथा नहीं थी तो भगवान की पूजा अर्चना और उनकी सेवा में किन्नरों को ही रखा जाता था बाद में देवदासी प्रथा का प्रारंभ हो गया जिससे किन्नरों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा ।
थर्ड जेण्डर समाज का इतिहास बहुत प्राचीन और गौरवशाली है जिसको ऐतिहासिक और साहित्यिक दृष्टि से देखा जा सकता है अनेक उपन्यास,कहानियां और कविताएं उभयलिंगी विमर्श पर लिखी गयी है ।
धनंजय एक क्रांतिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता है जो हमें अपने समाज के लिए कार्य कर रही है शिक्षा की दृष्टि से भी उनके लिए कार्य कर रही है जिससे उनको मुख्यधारा में लाया जा सके उनकी जो संघर्ष की व्यथा है वो 12 वर्ष की आयु से लेकर 20- 22 वर्ष तक चलती रहती है इस लगभग दस साल के संघर्ष में वो बताती है कि थर्ड जेण्डर की जीवनलीला को शिक्षा के ही माध्यम से बदला जा सकता है जिससे समाज को भी बदला जा सकता है जिनका नज़रिया थर्ड जेण्डर को लेकर ठीक नहीं है। धनंजय थर्ड जेंडर के संदर्भ में जनता को जागरूक करने के लिए कई विश्वविद्यालयों, स्कूलों और दूसरे सामाजिक कार्यों में जाकर भाषण देती है लोक को जागरूक करने का प्रयास लगातार कर रही है जिससे आने वाले समय में थर्ड जेण्डर समाज के प्रति जनता का दृष्टिकोण बदल सके इस अवसर पर देश-विदेश के तमाम शोधकार्यकर्ता,आचार्य, सहायक आचार्य और गणमान्य लोग लाइव थे ।
इस लाइव कार्यक्रम में अरुणा सभरवाल,डॉ. इकरार,डॉ. भारती अग्रवाल,डॉ. शगुफ्ता,डॉ.लता,डॉ.विमलेश, डॉ. कामिल, राकेश शंकर, डॉ. लवलेश,डॉ. शमीम, डॉ. आसिफ,अकरम हुसैन,मनीष,रिंकी,अनवर,दीपिका, रुद्रांशी, जीपी वर्मा,सीमा सिंह,डॉ.ए के पांडेय, कामिनी, दीपांकर, रोशनी, डॉ. शमा, डॉ. अफ़रोज़,दीप मलिक,राशिद,इमरान आदि ने इस कार्यक्रम को देखा ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कि चीन को सबक सिखाने की मांग
कानपुर । चीनी सैनिक द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा कर भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या किए जाने से पूरे देश में गुस्सा है तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष महिला सभा हेमलता शुक्ला ने भी भारत सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग की है साथ ही आम जनता से चीनी सामानों का बहिष्कार का आह्वान किया है हेमलता शुक्ला ने कहा शहीदों की पत्नियों को बेवाना बोला जाए बल्कि उनको वीरभद्र बोला जाए उन शहीदों के साथ उनकी पत्नियों का भी देश में देश की सेवा में उतना ही योगदान रहता है जितना एक फौजी का होता है उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा आज जो लोग अपने शहीदों के आखरी दर्शन कर पाते हैं वह मुलायम सिंह जी की देन है पहले शहीदों के सिर्फ निशानियां उनके घर पहुंची थी लेकिन पूर्व रक्षा मंत्री ने अपने कार्यकाल में शहीदों को उनके घर पहुंचाने का प्रस्ताव पारित कराया था जिसकी वजह से शहीद के आखिरी दर्शन उसके परिवार वाले कर लेते हैं ।
पर्यावरण बचाओ बीमारी भगाओ-अवनीश सलूजा
कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन अवसर पर ही पर्यावरण बचाओ बीमारी भगाओ के संकल्प के साथ सुदर्शन पुरवा समिति सीसामऊ विधान सभा के अंतर्गत 51 पेड़ों पर लगा गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दर्शन पुरवा सेंटर पार्क से पेड़ लगाकर आरंभ की गई पेड़ों में पीपल नीम बरगद कदम और आम के पेड़ों को लगाने का कार्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अवनीश सलूजा ने नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर पार्षद राकेश साहू धर्मेंद्र चौहान पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार उत्तर कोऑर्डिनेटर हरमिंदर सिंह मुकेश वाल्मीकि धीरज तांबे सुरेश भदोरिया रमेश पूरे जयप्रकाश त्रिवेदी रवि मिश्रा विनोद आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने खिलाड़ियों व अभिनेताओं विज्ञापन न करने की अपील की
कानपुर । समाजवादियों ने साकेत नगर में देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों व अभिनेताओं के पोस्टर लेकर उनसे अपील करी की देश के सम्मान में और सेना के सम्मान में वे अब किसी भी चीन की कंपनी का विज्ञापन न करें। साथ ही समाजवादियों ने चीन का झंडा व चीन के राष्ट्रपति का चित्र भी जलाया।सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली,महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अक्षय कुमार,अभिनेत्री दीपिका पादुकोण,आयुष्मान खुराना आदि के पोस्टर लेकर एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए मीडिया के माध्यम से इनसे मांग रखी कि वे अब किसी भी चीनी कंपनी का कोई विज्ञापन न करें।अगर इस तरह से देश के सम्मान में काम करेंगे तो महानायक बन जाएंगे।संजय बिस्वारी ने कहा की खिलाड़ी चीन की किसी कंपनी का प्रचार न करें और अपनी टीम की जरसी से भी चीन की कंपनी का लोगो हटवाएँ।साथ ही टीम के अन्य साथियों से भी चीन निर्मित सामग्री के बहिष्कार की अपील करने पे भी विचार करें।इस मुद्दे पर अपना विडियो भी जारी करें।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,सहज प्रीत सिंह,शेषनाथ यादव,गौरव बक्सरिया,अमित तिवारी,करन साहनी,राजू सोनी,यशु गुप्ता आदि थे ।
विधायक के धरने को पूर्व सैनिकों का मिला समर्थन
कानपुर । पेयजल समस्या को लेकर धरने पर बैठे आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई को पूर्व सैनिकों ने समर्थन देकर जनसमस्याओं की लड़ाई में विधायक को बल दे दिया है ।
विदित हो कि आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा पिछले 4 रोज से हालसी रोड पानी टंकी के पास पेयजल समस्या को लेकर धरना दिया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव अपने पूर्व सैनिक साथियों के साथ विधायक द्वारा दिये जा रहे धरना स्थल पर पहुंचकर जनसमस्याओं की लड़ाई में हर प्रकार के सहयोग का विधायक को आश्वासन दिया । धरना दे रहे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिक रमेश यादव ने कहा भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान हथेली पर रखकर दुश्मन का मुकाबला करता है ताकि हमारे देश की जनता को सुकून मिल सके परंतु वर्तमान प्रदेश सरकार आम आदमी का ही दोहन कर रही है । उन्होंने आगे कहा बिजली पानी जनता का मौलिक अधिकार है जब सरकार जनता को बिजली पानी ही नहीं दे सकती तो इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है । रमेश यादव ने विधायक के समर्थन में कहा देश को ऐसे ही जनप्रतिनिधियों की जरूरत है जो जनता की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझें और उस को दूर करने का हर संभव प्रयास करें,विधायक के समर्थन में पूर्व सैनिक रमेश यादव के साथ बृजलाल यादव,अनवर सिंह यादव,अरविंद यादव,आदर्श यादव,बीपी यादव,प्रदीप यादव,संजय यादव,परशुराम यादव, राहुल यादव,बृजनंदन यादव,अंगद सिंह आदि लोग पहुंचे ।
कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर्स ने दिया ज्ञापन
कानपुर । कोरोना महामारी के कारण हुए लाक डाउन में बसे नहीं चलने से बस मालिकों को जो नुकसान हुआ है उसमें छूट के लिए कानपुर दक्षिण बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी को सौंपा ।
अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि बस आपरेटर ने ज्ञापन में सरकार से मांग की है कि बसों का 6 माह का टैक्स माफ किया जाए,बसों के बीमे में छह माह की बढ़ोतरी की जाए व सीएनजी की समय अवधि 15 वर्ष के साथ 20 वर्ष की जाए इसी के साथ आर्थिक रूप से कमजोर बस मालिकों की आर्थिक मदद की जाए ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से गंगा चौरसिया, जय प्रकाश श्रीवास्तव अजय गौतम लाला पंडित धर्मेंद्र त्रिवेदी समुंदर आदि लोग मौजूद रहे ।
सुल्तानुल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज की शान गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं
● थाना कर्नलगंज के थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह एवं चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की
कानपुर । NEWS_18_INDIA_TV के एंकर अमीश देवगन ने ख्वाजा गरीब नवाज की शान में उनको अक्रान्ता, लूटेरा कहकर जो गुस्ताखी की है उसको हिंदुस्तान का मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान की तारीख में यह पहली बार हुआ है, की जब सोशल मीडिया ने हिंदुस्तान के रूहानी पेशवा की शान में गुस्ताखी की है ।
मीडिया के लोग इस हद तक गिरकर नफरतों की तब्लीग़ करेंगे ऐसा कभी सोचा ना था लिहाजा इस मुश्किल वक्त में जब कोविड-19 से करोड़ों भारतवासी जूझ रहे हैं और मुल्क आर्थिक तंगी की कगार पर है मजदूर और कामगार तबका भूख और महरूमी से दम तोड़ रहा है। ऐसे माहौल में मुल्क को फिरका परस्ती और नफरत की आग में झोंकने का काम चन्द मौका परस्त वह लालची मीडिया के कुछ लोग कर रहे हैं ।
मोहम्मद आसिफ कादरी ने कहा देश के शासन-प्रशासन से निवेदन करते हैं कि मुल्क की अमन-शांति बरकरार रखने के लिए इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए ।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग है कि जिसके दरबार में सदियो से भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा व करोड़ों लोग उनके उर्स पर दुनिया भर से चादर पेश करके अकीदत और मोहब्बत का इज़हार करते हैं।उन सब की आस्था पर अमीश देवगन ने ठेस पहुंचाने का काम किया है ।
उस अजीम शख्सियत सूफी और ना सिर्फ मुसलमानों बल्कि करोड़ों हिंदू धर्म के मानने वाले की आस्था का केंद्र ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने और उनको आक्रांत और लुटेरा कहने वाले फिरका परस्त और नफरत की मानसिकता रखने वाले पत्रकार अमीश देवगन को गिरफ्तार कर और उसके खिलाफ सख्त से सख्त का कानूनी कारवाई की जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित संजीव मिश्रा, (जिला अध्यक्ष) मोहम्मद आसिफ कादरी (जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण) सलाउद्दीन खां(एडवोकेट, समाज सेवी) नदीम सिद्दीकी, गोलू सोनकर वारसी, मोनू खान, सैफ वारसी ,अमन इदरीसी सलमान इदरीसी, मोईन खान, सैफ़ अली, ज़ीशान खान मोहम्मद आसिफ कादरी जिला प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण,कानपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
खानकाह ए सफ़विया हुक़ूमतें हिंद से की अपील अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कारवाई करे
खानकाह ए सफ़विया हुक़ूमतें हिंद से की अपील अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कारवाई करे
●हज़रत ख़्वाजा मोईनउद्दिन चिश्ती रह० की शान में जो ग़ुस्ताख़ी की उसकी खनकाहे सफ़विया शदीद मजम्मत करती है।
●ख़्वाजा साहब की इस बेहुरमती से हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों और बुज़रगाँने दींन से मोहब्बत रखने वाले।
● तमाम हिंदुस्तानियों में बेंइंतहा ग़ुस्सा और बेचैनी का आलम है।
●आज भी खानकाह ए गरीब नवाज़ हिंदुस्तान की गंगा जामुनी तहज़ीब की एक मिसाल है।
●तमाम मज़हबो मिल्लत के इंसान बिना किसी भेदभाव के।
● कसीर तादात में रोज़ पहुँच कर गरीब नवाज़ को खिराजए अकीदत पेश करते हैं।
●मुस्तक़बील में कोई भी इस तरह की हरकत और मसनवी अफ़वाहें फैलाने से बचे।
सफ़ीपुर/उन्नाव:इंडिया टीवी १८ के एंकर अमीश देवगन ने एक प्रोग्राम में सुल्तान हिंद अताए रसूल फ़िल हिंद हज़रत ख़्वाजा मोईनउद्दिन चिश्ती रह० की शान में जो ग़ुस्ताख़ी की उसकी खनकाहे सफ़विया शदीद मजम्मत करती है।
ख़्वाजा साहब की इस बेहुरमती से हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों और बुजुर्गान ए दीन से मोहब्बत रखने वाले तमाम हिंदुस्तान में बेंइंतहा ग़ुस्सा और बेचैनी का आलम है।
हिंदुस्तान की तारीख़ में ये पहली बार हुआ जब मीडिया पर किसी ने गरीब नवाज़ के बारे में इस तरह के नाज़ेबा जुमलों की अदाएगी की हो। गरीब नवाज़ की एक ऐसी जात है के हिंदुस्तान के तमाम हुक्मरानों ने , चाहे वो मुग़ल हों या अंग्रेज और या आज़ादी के बाद का दौर हो , आप से बेपनाह अक़ीदा और मोहब्बत रखी। आज भी खनकाह गरीब नवाज़ हिंदुस्तान की गंगा जामुनी तहज़ीब की एक मिसाल है जहां तमाम मज़हबो मिल्लत के इंसान बिना किसे भेदभाव के कसीर तादात में रोज़ पहुंच कर गरीब नवाज़ को खिराज ए अकीदत पेश करते हैं।
खानकाह ए सफ़विया हुक़ूमतें हिंद से अपील करती है के अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। ताकि मुस्तक़बिल में कोई भी इस तरह की हरकत और मसनवी अफ़वाहें फैलाने से बचे।
सम्बंधित खबर का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और पूरी वीडियो देखें ।
https://www.facebook.com/100000872350144/posts/3114487705256944/?sfnsn=wiwspwa&d=w&vh=i&d=w&vh=i&extid=FWVWUmF2HojrFT3W
आम आदमी पार्टी की श्रमिक इकाई श्रमिक विकास संगठन ने शहीद सेनिको को श्रद्धांजलि दी
नोएडा । आम आदमी पार्टी की श्रमिक इकाई श्रमिक विकास संगठन SVS गौतमबुद्ध नगर ने चीनी सैनिकों की कायरता पूर्ण हरकत में शहीद हुए हमारे बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में श्रमिक विकास संगठन गौतमबुद्ध नगर ने चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर कायरता पूर्ण हमले में वीरगति हुये हमारे बलिदानी सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर व 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।SVS के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि भारतीय सेना पर हमला और चीन की यह कायरतापूर्ण हरकत देश कतई बर्दाश्त नही करेगा ।
श्रदांजलि देने वालो में रोहित गुप्ता,रामजी पांडे मोहित गुप्ता,रवि कुमार,व सूरज कुमारआदि लोग शामिल हुए ।
लाकडाउन ख़त्म हो गया हैं इसका ये मतलब नही की कोरोना ख़त्म हो गया-आई ज़ी
● आई.ज़ी.पहुंचे घंटाघऱ बिना मास्क लगाए दुकानदारों औऱ
ग्राहकों मे मचा हड़कम्प
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । आज़ दिनांक 17/06/2020क़ो क़ो आई ज़ी मोहित अग्रवाल अचानक पहुंचे घंटाघऱ
घंटाघऱ से नयागंज मार्केट का निरीक्षण कर बगैर मास्क लगाए लगभग 20दुकानदारो का चालान काट 3दिन दुकान सील करने के दिए आदेश
क्षेत्राधिकारी कलट्टरगंज क़ो दिया आदेश पूरे क्षेत्र की मार्केट मे माइक द्वारा बार बार एलान करवा दुकानदारों औऱ गिरहक़ो क़ो मास्क लगाने के लिये जागरुक करें मास्क नही लगाने वाले दुकानदारों का चालान काटने के बाद उनकी दुकान 3दिन के लिये बन्द कराए -आई ज़ी
बिना मास्क लगाए गिराहक क़ो समान न दें दुकानदार
आज़ पूरे कानपुर रेंज मे बगैर मास्क लगाए लोगो का चालान काट उनको सख़्त हिदायत दी गयीं दोबारा बिना मास्क घऱ से बाहर निकलने पर क़ानूनी कारवाही की जाएगी -आई ज़ी
लोगो से आई ज़ी कानपुर रेंज ने की अपील सरकार की गाइड लाइन का आपलोग सख़्ती से पालन करें हमे कोरोना क़ो हराना हैं इस लिये घऱ से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाए बगैर जरूरत घऱ से बाहर न निकले कहीं पर भी भीड़ न लगाए सेनिटाईजर का बार बार प्रयोग करें ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 231
- 232
- 233
- 234
- 235
- …
- 330
- Next Page »