• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

एमएसओ ने की न्यूज़ एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ रासुका की माँग

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विश्व प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वाले न्यूज़ १८ के न्यूज़ एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ देश भर में एफ़आइआर दर्ज कराई गई हैं लेकिन अभी तक उसके ख़िलाफ़ कोई भी क़ानूनी कार्रवाई नहीं की गई हैं ।
एमएसओ की कानपुर यूनिट के पदाधिकारियों ने इस संदर्भ में बुधवार को ज़िलाधिकारी कानपुर को दुबारा ज्ञापन सौंपा और उसमें माँग की के न्यूज़ १८ के एंकर अमीश देवगन को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करके जेल भेजा जाये और उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये और इसके साथ ही एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ लोगों की आस्था पर चोट पहुँचाने, देश में शान्ति भंग करने और राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई की जाये ।
पदाधिकारियों में मुख्य रूप से इंजीनियर सुहैल,इंजीनियर वासिक़ बेग बरकाती,एडवोकेट आमिर सिद्दीक़ी,फ़ैसल,फ़हद, अदनान,मुहम्मद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

अचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महाविद्यालय मैं एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में सोशियो इकनोमिक इंपैक्ट ऑफ कोविड-19 द रूल ऑफ रिस्पांसिबल मीडिया विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर ऋतंभरा स्वरूप ने अपने आशीष वचनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं प्रबुद्ध अतिथियों का स्वागत किया विषय विशेषज्ञों पर विद्वानों ने अपने सुझावों और अनुभव से हमें इस संकट का सामना करने तथा समाज को कैसे सही दिशा में मोड़ा जाए इस बारे में दिशा निर्देश दिए अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रीति त्रिवेदी संयोजिका ने प्रवासी मजदूरों का शहरों से गांव की ओर लौटना चिंता का विषय बताया अब उनके पास ना रोजगार है ना सुरक्षित भविष्य और उन्हें परिवार की उपेक्षा का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन अनेक समस्याओं के साथ आत्मनिर्भरता का सपना भी साकार होता दिख रहा है डॉ0 अर्चना त्रिपाठी सहसंयोजिका ने सम्मानित अतिथियों का परिचय दिया और सुझाव दिया की कृषि उत्पाद और उन पर केंद्रित व्यवसाय रोजगार सृजित करने के बड़े अवसर प्रदान कर सकते हैं डॉ0लेफ्टिनेंट अंजिता सिंह आयोजन सचिव ने वेबीनार का सफल संचालन किया तथा पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में बांधे रखा महाविद्यालय की शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के विशेषज्ञों ने सटीक उत्तर दिए डॉ0नीलम चौहान सह संयोजिका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि इस महामारी के दौर में अखबारों और उनके संपादकों की साहसिक भूमिका किसी से छिपी नहीं है मीडिया ने अपने अंतर दायित्व को बखूबी से निभाया है इस कार्यक्रम में 90 प्रतिभागी की वेबीनार के आयोजन में डॉ0 प्रीति त्रिवेदी डॉक्टर नीलम सिंह चौहान डॉ0 अर्चना त्रिपाठी तथा डॉक्टर लेफ्टिनेंट अंजिता सिंह का सफल योगदान रहा ।

Filed Under: Kanpur News

कलक्टरगंज पुलिस ने 2018मे हुई हत्या का किया ख़ुलासा

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● थाना प्रभारी कलक्टरगंज राजेश पाठक की रहीं अहम भुमिका

● जुआ खेलने के बाद पैसे के विवाद मे रशीद नाम के आरोपी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर ज़ुबैर की कर दी थी हत्या

● 15अगस्त 2018 क़ो बरामद हुयी थी लाश जिसकी नही हो पायीं थी पहचान

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर । वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर दिनेश कुमार पी के द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के निर्देश एंव क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज श्वेता यादव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज राजेश पाठक द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 26/20 धारा 302/201 IPC बनाम अज्ञात का ख़ुलासा करते हुये आरोपी रशीद पुत्र बाबू निवासी डिप्टी पड़ाव देशी ठेके के पास थाना अनवरगंज कानपुर उम्र क़रीब 24वर्ष क़ो गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछ ताछ मे बताया

मैने अपने 4 दोस्तो के साथ मिलकर बीते दिनांक 13/08/2018 क़ो मृतक ज़ुबैर पुत्र वसीर अहमद निवासी 80/20 कुलीबजार थाना अनवरगंज कानपुर नगर क़ो छोटी लाइन माल गोदाम के अन्दर जुआ खेलने के बाद पैसे के लेन देंन क़ो लेकर मार दिया था औऱ उसको बाउंड्री वाल के किनारे भरे पानी मे लाश क़ो छुपा दिया था । जिसकी लाश 15अगस्त 2018क़ो बरामद हुयी औऱ उसको कोई पहचान नही पाया था हमलोग जानते थे पर किसी क़ो बताया नही था

घटना मे शामिल 3 अभियुक्त पहले से है ज़ेल मे एक साथी फरार है

घटना मे शामिल शह अभियुक्त (1) बशर, पुत्र इरफान निवासी 80/20 कुलीबजार

(2) अफरोज पुत्र फिरोज निवासी डिप्टीपड़ाव

(3) नियाज़ ख़ान पुत्र अनवर ख़ान निवासी 85/55 तालऊआ मंडी वर्तमान मे दूसरे मुकदमे मे ज़ेल मे बन्द है तथा एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।

Filed Under: Crime

तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● प्रधानमंत्री अमीश देवगन के खिलाफ कार्यवाई का आदेश करके सबका साथ सबका विकास का वादा पूरा करें:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री
आज़म महमूद

कानपुर । तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत का एक प्रतिनिधिमंडल सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर मे सिटी मजिस्ट्रेट हिमाँशु कमार गुप्ता को सौंपा । हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने प्रधानमंत्री के नाम दिये गए ज्ञापन मे कहा कि शहंशाहे हिन्दुस्तान हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सन्जरी अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु की दरगाह 800 साल पुरानी है जहाँ पर हर धर्म के लोग हाजिरी देकर मन्नतें व मुरादें माँगते हैं । माहे रजब मे उर्स के मौक़े पर कई लाख लोग हाज़िर होते हैं और दरगाह मे पेश करने के लिए आपकी जानिब से भी हर साल उर्स के मौक़े पर चादर रवाना की जाती है । वही सरकार गरीब नवाज़ के ताल्लुक़ से आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि 10 दिन पूर्व न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन ने टीवी डिबेट पर सरकार ग़रीब नवाज़ की शान मे आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर मुल्क के करोड़ों अक़ीदतमंद लोगो को दिली ठेस पहुँची है । मुल्क के चारो ओर से अमीष देवगन के खिलाफ कार्यवाई की माँग की गई कई जगहो से मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है लेकिन अफसोस की बात यह है कि अभी तक अमीष देवगन के खिलाफ कोई कार्यवाई नही हुई आखिर ऐसा क्यों? गरीब नवाज़ से करोड़ो लोगो की आस्था जुड़ी है उसमे सभी धर्म के लोग शामिल है उन सब मे बेचैनी पाई जा रही है यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री चुनाव के समय सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं लेकिन हक़ीक़त कुछ और देखने को मिल रही है ऐसे मे गरीब नवाज़ के चाहने वाले और कौन सा रास्ता तलाश करें जहाँ पर उनको इंसाफ मिल सके हम आपसे निवेदन करते है कि गुस्ताखे गरीब नवाज़ अमीष देवगन व राहुल जोशी पर कार्यवाई कराने का आदेश जारी करें ताकि आपका जो नारा है वह (सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास) सही साबित हो सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल मे हाफिज़ मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री के अलावा क़ारी आदिल अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफ़ान,सैयद शाबान आदि लोग थे ।

Filed Under: Kanpur News

शिक्षक हित “हठ आंदोलन” के तीसरे दिन शिक्षकों ने रखा उपवास

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● संगठन के साधी शिक्षक के परिवार में हुई मौत के कारण आंदोलन स्थगित किया

कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विगत दिनों से चलाए जा रहे हैं “शिक्षक हित हठ आंदोलन” के तीसरे दिन पदाधिकारियों ने संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता मे तथा सुनील बाजपेयी के संयोजकत्व मे अनलॉक-1 तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उपवास रख सरकार को चेतावनी दी कि हमारी मांगों के निस्तारण में गम्भीरता से विचार करे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री यादव ने एक शिक्षक साथी के परिवार में हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए विगत दिनों से चलाए जा रहे “वित्तविहीन शिक्षक हठ आंदोलन” को स्थगित किया जा रहा है अग्रिम सूचना के बाद आंदोलन को पुनः शुरू किया जाएगा सभी पदाधिकारियों ने 2 मिनट मौन रख मृत आत्मा को शांति प्रदान तथा परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की यादव ने कहा कि हमारी मांग वित्त विहीन शिक्षक को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए तथा उनको गुजर-बसर के लिए गुजारा भत्ता या मानदेय दिया जाए सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि माननीय मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री प्रमुख सचिव शिक्षा निदेशक सभी को पत्र के माध्यम से सूचना देने के बाद भी ना तो सरकार की ओर से और ना ही पिछले 3 दिनों से चल रहे आंदोलन में अधिकारियों की ओर से कोई संज्ञान लिया गया । यह अपने आप में संवेदनहीनता का एक बड़ा उदाहरण है शिक्षक परेशान है परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है । लेकिन सरकार एक करोड़ रोजगार देने जैसे झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है । मैं सरकार से पुनः मांग करता हूं कि वित्तविहीन शिक्षकों के हालात को देखते हुए उचित कदम उठाए अन्यथा संगठन आंदोलन को उग्र रूप देने का निर्णय लेगा इस पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा प्रमुख रूप से सुनील बाजपेयी राजू पाल रमाकांत कटियार शशि बाजपेई अशोक त्रिपाठी बृजेश पांडे अखिलेश यादव सचिन गुप्ता यतेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना महामारी से लड़ने में जुटा:प्रांतीय व्यापार मंडल

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● महानगर टीम ने शिवालय में किया दवा एवं जांच का निशुल्क वितरण

कानपुर । प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर लगातार कोरोनावायरस से लड़ने में जुड़ा हुआ है चाहे वह दवा वितरित करना हो या फिर कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाना इसी कड़ी में आज प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर कमेटी ने नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में शिवालय में कैंप लगाकर आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क का वितरण किया जितेंद्र जायसवाल ने बड़ी संख्या में राहगीरों को इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क बाटी वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि यह दवा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है रुचि कोरोनावायरस से लड़ने में पूरी तरह सक्षम है जो कि हम समाजवादी अपनी जनता को निशुल्क वितरित कर रहे हैं और साथ ही साथ सड़क चलते हुए लोगों को हम मास्क भी उपलब्ध करा रहे हैं और यह कार्य हम लगातार आगे भी जारी रखेंगे कैंप में बड़ी संख्या में राहगीरों इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क लिए एवं जितेंद्र जयसवाल और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर महामंत्री फैज़ महमूद नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया आर्य,नगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता,मंत्री गौरव बक्सरिया, मीडिया प्रभारी राजेंद्र मोबाइल जीतू कैथल प्रवक्ता मोहम्मद शारिक आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Business

डमरू बजाकर समाजवादियों का जल सत्याग्रह

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि,आर्थिक तंगी से हो रही आत्महत्याओं,भारी भरकम बिजली बिल,बेरोज़गारी व पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लिखने के विरोध में मैस्कर घाट में जल सत्याग्रह कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी हाथों में पोस्टर लेकर गंगा जी में उतर गए और भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लोकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं । भाजपा सरकार कोरोना को तो रोक न पाई पर उल्टा किल्लत और महंगाई दे रही है । लोकडाउन की वजह से व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा सब बर्बाद हुए । अंतराष्ट्रीय बजार में पेट्रोल डीज़ल सस्ता होने के बावजूद भारत सरकार देश को महंगा तेल दे रही है । साथ ही वन नेशन वन टैक्स के वादे के बावजूद पेट्रोल डीजल को जीएसटी में न लाकर देश की जनता के साथ धोखा कर रही है । 20 लाख करोड़ का झूठा पैकेज घोषित किया जिसमें से 1 रुपये की भी सीधी मदद किसी को नहीं मिली । उल्टा कानपुर में कई लोगों ने आत्महत्या कर ली । लॉकडाउन के बावजूद भारी भरकम बिजली बिल गरीबी में आटा गीला करने जैसा है । साथ ही बेरोज़गारी दूर करने की जगह झूठे आंकड़े दिए जा रहे हैं जिससे कि समाज में हताशा फैल रही है । साथ ही सच दिखाने पर पत्रकारों पर झुठे मुक़दमे लिखे जा रहे हैं जो कि लोकतंत्र की हत्या है । अभिमन्यु ने कहा कि इन सब मुद्दों पर ही समाजवादी जल सत्याग्रह कर रहे हैं । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लेकर जीएसटी में लाने,आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सीधी नकद की मदद,कमर्शियल बिजली बिल व स्कूलों का बिजली बिल माफ करने,बेरोज़गारी दूर करने और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे खत्म करने की मांग की गई । सहज प्रीत सिंह ने कहा की माँगें पूरी न होने तक संघर्ष जारी रहेगा । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,विनय कुमार, सहज प्रीत सिंह,मो शाहरुख खलीफा,हरिओम शर्मा,राजेन्द्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,राजू सोनी,राहुल सविता,यशु गुप्ताहर्ष शर्मा,इमामुद्दीन,रोहन,विमल आदि थे ।

Filed Under: Politics

सपा वरिष्ठ नेता प्रथम आगमन पर मामून रशीद शेख का स्वागत

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्वांचल आजमगढ़ के नेता मामून रशीद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कानपुर प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी के नगर सचिव अरशद खान के नेतृत्व में निजी आवास पर किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं । महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबु आसिम आजमी के सलाहकार भी हैं बैठक के दौरान अरशद खान ने कहा कि 2022 विधान सभा चुनाव करीब हैं प्रदेश के सभी जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश है । साथ ही साथ यह भी कहा कि भाजपा का सरकार जिस तरह जनता के साथ कोविड-19 की महामारी की आड़ में महंगाई,बेरोजगारी,अपराध को छुपा रही है,आए दिन लूट,हत्या, की घटनाएं हो रही है लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार केवल कान में तेल डालकर बैठी हुई है । प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है कच्चे तेल के मूल्यों में भारी गिरावट है लेकिन सरकार मौन है ।
बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद वरिष्ठ नेता मामून रशीद शेख,अरशद खान,राशिद आज़मी प्रधान,फैसल शेरू खान, मोहम्मद मुअज्जम आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

A.I.M.I.M. की महिला नगर अध्यक्ष का सराहनीय कार्य गरीबों क़ो मास्क व सेनिटाइजर बांटे

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● फुटपाथ पर बैठे गरीबों क़ो खाने पीने के पैकेट भी किये वितरण

शावेज़ आलम

कानपुर । आज एआईएमआईएम कानपुर नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने क़ोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क व सेनिटाइजर राहगीरों ग़रीब मजदूरों को वितरण किया साथ में ही रिया सिद्दीकी ने खाने व पानी के पैकेट भी वितरण किया बराबर कर रही हैं ।
राहगीरों मजदूरों ने रिया सिद्दीकी को दुआ दी । रिया सिद्दीकी ने कहा कि लाकडाउन में तो एहतियात ज़रूरी थी लेकिन अनलाक मे भी केस बढ़ रहे हैं इसलिए एहतियात बहुत जरूरी है । और साथ ही यह भी ध्यान रखें लाकडाउन में ही नहीं अनलाक में भी लोग भूखे हैं इसलिए हम सबको खिदमत जारी रखना चाहिए ताकि कोई भूखा न सोए ।

Filed Under: Politics

युवा कांग्रेस ने “न्याय की देवी” का रूप धारण कर बालिका ग्रह की जांच की मांग

June 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । युवा कांग्रेस ने स्वरूप नगर स्थित संवासिनिग्रह में 57 बालिकाओं को कोरोना पोसिटिव पाए जाने और उनकी जांच के उपरांत 7 नाबालिग लड़कियों को प्रेग्नेंट पाया गया और 1 को एच आई वी पोसिटिव पाया गया, जिसके विरोध में आज बड़े चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा के नीचे “न्याय की देवी” की आंखों में काली पट्टी बांधकर और हाथ मे तराजू ले कर उत्तर प्रदेश सरकार से कानपुर बालिका ग्रह की न्याय जांच की मांग करी और दोषियों के खिलाफ सख्त और जल्द कार्यवाही की मांग करी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष मो.तौहीद सिद्दीकी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए जिससे सभी बालिकाओ को न्याय मिले और दोषियों को सज़ा मिल पाए।
जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि मामले से साफ पता चलता है कि संवासिनिग्रह पर कानपुर प्रसाशन के लचर रवैय्ये और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह सब संभव हुआ,इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मो.तौहीद सिद्दीकी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा (एड०),सकलैन शेख,मुकेश वाल्मीकि,शानू बुंदेला,अंकेश द्विवेदी,अब्दुल माबूद,फरीद अहमद,अभिषेक मिश्रा,अरशद बेग,राहुल द्विवेदी,संदीप सिंह,प्रशान्त निगम,सुमित,नीरज,मो.मोनिस, शाहनवाज़,आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 228
  • 229
  • 230
  • 231
  • 232
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure