• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

जीएम बी0एच0एल के साथ विधायक सुरेन्द्र मैथानी की समीक्षा बैठक

June 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं एमएलसी अरुण पाठक ने संयुक्त रूप से पनकी पावर हाउस के जीएम विनय प्रकाश कटियार एवं समस्त स्टाफ और बीएचएल के अंडर में अलग-अलग 07 सहयोगी कंपनी के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की । जिसमें अभी तक की कार्य प्रगति की जानकारी ली गई तथा जो टारगेट कॉन्ट्रैक्ट साइन में हुआ है उस तिथि तक काम पूर्ण होने में इस कोरोना काल खंड के प्रभाव के कारण पर भी चर्चा की गई । बीएचएल के हेड राजेश ने बताया की प्रत्येक माह माननीय मुख्यमंत्री योगी से इसके कार्य प्रगति की मीटिंग भी होती है और लिखित रूप से 6 महीने डिले की सूचना कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को दी गई है । विधायक गणों ने यह काम समीक्षा में बहुत पुअर पाया गया जिसके लिए उस कंपनी को हिदायत दी गई । चिमनी को बनाने का काम का लक्ष्य मई 2021 है ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी से प्रवासी कामगारों ,मजदूरों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री की और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप ऐसे लोगों को एडजस्ट करने की बात कही । साथ ही साथ टेलीफोन नंबर भी जारी किया जाए । जिस पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रवासी तथा स्थानीय कामगार अपना बायोडाटा भेज सकें । जिससे कानपुर में ही कानपुर के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके । उक्त समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एमएलसी अरुण पाठक, एम विनय प्रकाश कटियार एवं मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे आदि प्रमुख रूप से थे ।

Filed Under: Politics

जिलाधिकारी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 11 लाख रुपए की चेक दिया

June 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पुलवामा में शहीद हुए अमर शहीद जवानों के परिजनों को उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से एकत्रित एक दिन के वेतन अंशदान के रूप में शहीद के परिवार,पत्नी तथा उनके आश्रित माता पिता को 11 लाख रुपये की धनराशि दिए जाने की घोषणा की थी ।इसी क्रम में आज दिनांक 26 जून 2020 को पुलवामा में शहीद दीपक पाण्डेय की माता रमा पाण्डेय जी को 22 लाख रुपये की चेक दिया क्योंकि शहीद दीपक पाण्डेय का विवाह नहीं हुआ है इसलिए उनके माता को 22 लाख रुपये का चेक दिया गया तथा पुलवामा में शहीद हुए शहीद प्रदीप सिंह जी की धर्मपत्नी,नीरज यादव जी को 11 लाख रुपये तथा उनकी माता सरोजनी देवी को 11लाख रुपए की चेक दिया । इस अवसर पर अमर शहीद जवानों के परिजन शहीद दीपक पाण्डे की माता,रमा पाण्डेय उनके पिता,राम प्रकाश पाण्डेय, शहीद प्रदीप सिंह की माता सरोजिनी देवी उनकी धर्मपत्नी नीरज यादव तथा उनके पिताजी,अमर सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व वीरेंद्र पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी,विवेक कुमार श्रीवास्तव,अधीक्षण अभियंता जय सिंह मौर्य,अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मुकेश चंद शर्मा उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

भाजपा के विरुद्ध समाजवादियों का दमघोंटू प्रदर्शन

June 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लगातार 20 वे दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवाले में गले मे फांसी के फंदे डालकर दमघोंटू प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए भाजपा सरकार को महंगाई देकर देश का दम घोटने वाली सरकार बताया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी व व्यापारी हाथों में पोस्टर लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिवाले में एकत्रित हुए और गले में फांसी का फंदा डालकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने कमरतोड़ महंगाई दे दी है जिससे कि अब देशवासियों का दम घुट रहा है ।लाकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं । नोटबन्दी,जीएसटी व लोकडाउन की वजह से व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा सब बर्बाद हुए । सोचिये आज देश में डीज़ल अब पेट्रोल से भी महंगा हो गया है जो कि 70 साल में कभी नहीं हुआ । ये सब भाजपा सरकार की देन है । इससे माल-सामान का परिवहन व उत्पादन भी महँगा हो गया और खेती-किसानी में सिंचाई की लागत भी बढ़ गई । व्यापारी उद्यमी रो रहे हैं क्योंकि वो आर्डर लेकर माल बनाते हैं और कीमत पहले से तय होती है । वरिष्ठ सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह ने कहा की अब तेल की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ जाएगी और कीमत पहले की ही मिलेगी । लगभग 20 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा दिया है । मतलब व्यापारी,किसान सबका नुकसान ही नुकसान । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई जनता को दमतोड़ू घुटन दे रही है इसलिए आज फांसी के फंदे के साथ जनता के दम घुटने को उजागर किया है । व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा की जब तक तेल की कीमतें अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार कम नहीं होतीं व जीएसटी में नहीं लाया जाता,तब तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा ।अभिमन्यु गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,जितेंद्र जायसवाल,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,मनोज चौरसिया, हरिओम शर्मा,जीतू कैथल,मो0 शारिक,यशु गुप्ता आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Politics

लखनऊ में समाजवादी पार्टी का पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम पर प्रदर्शन,लाठी चार्ज

June 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

लखनऊ विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज।

डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ सपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन।

विधानसभा के सामने पहुंचने पर पुलिस ने बलपूर्वक रोका।

सपा कार्यकर्ताओं के ना रुकने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में।

सपा कार्यकर्ता लगातार लगा रहे थे सरकार विरोधी नारे।

कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटे आई।

Filed Under: Uttar Pradesh News

कांग्रेस ने पैदल स्कूटर,बाईक और रिक्शा जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

June 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में काँग्रेस जनो ने बड़ा चौराहा से पैदल स्कूटर,बाईक और रिक्शा जुलूस निकाल कर ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया । सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत सड़क पर उतरे काँग्रेस ज़न हांथों में तिरंगा झंडा थामे और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिये ‘डीज़ल पेट्रोल के दाम कम करो’, ‘खेती किसानी पर रहम करो”,घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो’ और ‘लॉकडाउन से पीड़ित जनता व गृहणियों को राहत दो राहत दो’,आदि सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि यूपीए की काँग्रेस सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107.09 डालर थी तो काँग्रेस सरकार आम जनता को पेट्रोल 71.41 रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध कराया था । उन्होंने कहा कि आज जब कच्चे तेल की क़ीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल 80 रुपये के पार बिकवा कर लॉकडाउन से बर्बाद हो चुकी जनता और खेती किसानी करने वाले किसानों को खुलेआम लूट रही है।उन्होंने कहा कि यह किसानों और आम जनता के साथ धोखा और ज्यादती है जिसे कॉंग्रेस ज़न कतई बर्दास्त नहीं । इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र,पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक सुहैल अंसारी,इकबाल अहमद,अशोक धानविक, अनिल बाजपेई भुल्लड़,राजकुमार शुक्ला,महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, ग्रीन बाबु सोनकर,राजीव द्विवेदी,नौशाद आलम,शाह,ज़फ़र शाकिर,रामनारायण जैस,सुजीत यादव,विमल काश्यप,संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

बरसते पानी में अमिश देवगन के खिलाफ प्रदर्शन

June 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर जारी मुहिम में आज 9वें दिन कानपुर में सबसे प्रसिद्ध हज़रत मख्दूम शाह आला की दरगाह के बाहर व मोतीनगर के०डी०ए० में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बरसते पानी में भीगते हुए प्रदर्शन कर अपने गम-गुस्से का इज़हार किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप व गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के पदाधिकारी कानपुर में सबसे प्रसिद्ध हज़रत मखदूम शाह आला की दरगाह पहुंचे जहा सबसे पहले हाज़री दी चादर चढ़ाकर अल्लाह से मखदूम शाह के सदके में मुल्क सूबे शहर में खुशहाली-तरक्की देने व कोरोना वायरस जानलेवा वबा से निजात दिलाने की दुआ की उसके बाद ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें प्रधानमंत्री-गृहमंत्री अमिश देवगन पर कार्यवाही करें,आस्था पर चोट पहुंचाने वाले को गिरफ्तार करों,अमिश देवगन मुर्दाबाद,अमिश देवगन को जेल में डालों,हिंदुस्तान ज़िंदाबाद,ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद,हिंदू-मुस्लिम एकता ज़िंदाबाद,पूरी दुनियां के लोगो में अमीश देवगन के खिलाफ नारज़गी,अमिश देवगन की गिरफ्तारी कब ? अमिश देवगन को माफी नही सज़ा दे आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार का 10 दिन बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी प्रदर्शन बरसते पानी मे भीगते हुए कर सरकार को नींद से जगाने का कार्य किया ।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम एकता के सूत्रधार, हमारे मुल्क व दुनिया भर के करोड़ों लोगो की आस्था के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही न होने से नाराज़गी है गृहमंत्रालय अमिश देवगन की गिरफ्तारी का जल्द आदेश दे ।
शहर में हुए प्रदर्शनों में इखलाक अहमद डेविड,आसिफ इकबाल,शफाअत हुसैन,शादाब आदि लोगों ने भाग लिया ।

Filed Under: Kanpur News

नेत्र विभाग ने आंख का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया

June 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● 9 वर्षीय बालिका की जिंदगी हुई रोशन

कानपुर । नेत्र विभाग,लाला लाजपत राय अस्पताल तथा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक जटिल आंख का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया । इसमें 9 वर्षीय बालिका की आंख में पतंग उड़ाने के दौरान चोट लग गई थी और आंख में मवाद पड़ गया था । डॉ0 शालिनी मोहन एवं उनकी टीम के द्वारा आंख का चेकअप किया गया और यह पाया गया कि आंख की पुतली में कोई छोटी सी एक फॉरेन बॉडी नजर आ रही है जो की आंख की पुतली से अंदर की ओर जाते हुए नजर आई उसे निकालने हेतु बच्ची को एनस्थीसिया टीम के मदद से ऑपरेशन के लिए लिया । ऑपरेशन के दौरान उसकी आंख से जब वह फॉरेन बॉडी निकालने की कोशिश की जाने लगी तो वह कोई छोटी फॉरेन बॉडी नहीं वरन् पुतली के रास्ते द्वारा आधी आंख में घुसी हुई 12 मिलीमीटर से ज्यादा एक लंबा लकड़ी का टुकड़ा पुतली से होता हुआ पर्दे की ओर तक गया हुआ था । जिससे इन्फेक्शन भी हो गया था और पर्दा भी अपनी जगह से हट गया था । उसे निकालने के पश्चात उसमें एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए गए जिससे कि उसकी आंख का पर्स या मवाद ठीक हो सके । ऑपरेशन डेढ़ घंटे तक चला और इसे डॉ0 शालिनी मोहन तथा उनकी टीम ने किया जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर लुबना अहमद,डॉक्टर श्वेता,डॉक्टर स्नेहा तथा डॉक्टर कंचन रहे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ0आर0बी0 कमल ने टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोविड के साथ नॉन कोविड मरीजों का भी इलाज और ऑपरेशन पूरी निष्ठा के साथ लाला लाजपत राय अस्पताल में किया जा रहा है । इस अवसर पर नेत्र विभाग के अन्य कर्मचारी गण जैसे की सिस्टर आरती, सिस्टर शालिनी, हरिशंकर इंदल, आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सरकार की हठधर्मी पर विधायक ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

June 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा दिए जा रहे धरने के 11 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा संज्ञान न लेने पर विधायक और पार्षदों ने घटनास्थल पर ही कपड़े उतार कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया ।
विदित हो कि हालसी रोड पर बनी पानी की टंकी के पास पानी की समस्या को लेकर 11 दिन पूर्व से विधायक द्वारा धरना दिया जा रहा है । परंतु प्रदेश सरकार की तरफ से उसके निस्तारण की आज तक कोई योजना नहीं बनाई गई,जिससे क्षुब्ध होकर विधायक के साथ सपा पार्षद भी धरने में शामिल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पेयजल समस्या को लेकर दिये जा रहे धरने में पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि को भी शामिल कर लिया गया है ।
इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है जब यह सरकार जनता को पीने का पानी नहीं दे सकती तो इससे और जनकल्याण की क्या उम्मीद की जा सकती है । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा इस सरकार ने पिछले 6 सालों से सिर्फ जन विरोधी कार्य किया है । चाहे नोटबंदी हो जीएसटी हो या फिर लॉक डाउन हर जगह सरकार ने गरीब मजदूर का दोहन किया है । अब इस सरकार ने फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब मजदूर किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है । उन्होंने आगे कहा देश का गरीब पहले ही भुखमरी का शिकार है उस पर सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई को और बढ़ा दिया है । धरने में प्रमुख रूप से पार्षद अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू,बबलू मेहरोत्रा,उमर शरीफ,मन्नू रहमान,उमर शरीफ, अम्बर त्रिवेदी,सुशील तिवारी,मो. सारिया,अर्पित त्रिवेदी, राकेश दीक्षित,गगनदीप सिंह,सौरभ गुप्ता,एकलव्य ओमर, दिनेश शुक्ला,पुण्य,दीपक,अभिषेक त्रिपाठी,दीपक अनुज निगम आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

अमीश देवगन के खिलाफ अन्जुमन फ़ैज़ाने ताजुश्शरीया ने पुलिस अधीक्षक दक्षिण कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

June 25, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ख्वाजा-ए-ख्वाजगां हिन्दल वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु की शान मे 11 दिन पूर्व न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी नाकाबिले बर्दाश्त है हुकूमत व जिला प्रशासन को चाहिए कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करें इसी माँग को लेकर आज अन्जुमन फ़ैज़ाने ताजुश्शरीया का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे साकेत नगर स्थित पुलिस अधीक्षक दक्षिण कार्यालय मे एक प्राथना पत्र सौंपा प्राथना पत्र के माध्यम से यह माँग की गई कि हिन्दुस्तान के सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ अलैहिर्रहमा की शान मे अमीष देवगन ने आक्रान्ता (हमला करने वाला चिश्ती) व लुटेरा चिश्ती की भाषा का प्रयोग करके न सिर्फ मुल्क के मुसलमानो बल्कि विश्व के करोंड़ो मुसलमानो की भावनाए आहत हुई हैं जिससे मुसलमानो मे काफी आक्रोश व्याप्त है ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह (अजमेर शरीफ) मे हर धर्मों के लोग रोज़ाना हज़ारों की संख्या मे हाजिरी देते हैं ऐसे मे इस तरह की तौहीन करना निंदनीय है हाफिज़ फैसल जाफरी ने कहा कि कानपुर मे कई तन्ज़ीम के जिम्मेदारों ने अमीश देवगन के खिलाफ अपने अपने क्षेत्र के थाना मे तहरीर देकर कार्यवाई की माँग की जिसमे बाबूपुरवा थाना भी शामिल है लेकिन अभी तक कहीं से भी मुकदमा पंजीकृत न होना यह गंभीर विषय है जबकि दूसरे कई शहरो मे मुकदमा पंजीकृत हो चुके है ऐसे मे हमारी संस्था आपसे निवेदन करती है कि ऐंकर अमीष देवगन व सी ई ओ राहुल जोशी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश पारित करे ताकि भविष्य मे कोई दोबारा इस तरह की हरकत न कर पाए प्राथना पत्र समाजसेवक सैयद शाबान की तरफ से दिया गया उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे की गई तौहीन बर्दाश्त नही की जाएगी उनसे करोड़ो लोगो की आस्था जुड़ी है जब तक गुस्ताखे गरीब नवाज़ के खिलाफ कार्यवाई नही होगी हम लोग यह माँग उठाते रहेंगे प्रतिनिधिमंडल मे हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद इरफान,मोहम्मद मोहसिन सिद्दीक़ी,सैयद शाबान, मोहम्मद अनस अन्सारी,अनीस खान,मोहम्मद अयान आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

पेट्रोल और डीजल के भाव को लेकर समाजवादियों के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

June 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


आज़म महमूद
कानपुर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद भी देश में पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं । बढ़ते भाव को आम नागरिक परेशान हो रहा है । वहीं विपक्ष सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है । इसी कड़ी में आज मछरिया मज़ार से मछरिया जामा मस्ज़िद तक मोटर साइकिल एवं कार में धक्का लगा कर बढ़ते पेट्रोल,डिसल के दाम के विरोध में समाजवादी नेता मो. इमरान सिद्दीकी के नेर्तत्व में अनोखा प्रदर्शन किया ।
समाजवादी के युवा नेता मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर की नारेबाजी और कहां अगर जल्द ही पेट्रोल वृद्धि के रेट अगर कम ना किए गए तो सभी समाजवादी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा ।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद फैजान, सुमित यादव, वैभव मिश्रा, मोहम्मद सगीर, शादाब, मो० इस्माइल, मो० फुरकान, अयाज अंसारी, मो० वारिस, मो० नदीम, मो० राशिद अली आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 227
  • 228
  • 229
  • 230
  • 231
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure