• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

दबंग बिल्डर का खेल निराला,पीड़ित का किराया समेत सामान डकारा

June 28, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● बिल्डर करता अत्याचार, दर्ज करा दो एफआईआर*

● किराया और सामान दोनों हड़प कर गया बिल्डर.

● चौकी से लेकर प्रधानमंत्री तक सबको खबर, फिर भी नहीं हो रही एफआईआर दर्ज.

● एक करोड़ किराया और 55 लाख की शटरिंग सामग्री से हाथ धो बैठा पीड़ित

लखनऊ । शहीद पथ पर बेस्ट प्राइस के सामने बन रहे ZOE Mall में पीड़ित अमित कुमार ने मॉल की मालिक कम्पनी शिव शक्ति इंफ्राविजन लिमिटेड के कहने पर शटरिंग का काम किया था। जिसका बकाया एक करोड़ रूपया अभी तक बिल्डर द्वारा अदा नहीं किया गया है, बल्कि दबंगई दिखाते हुए उसका शटरिंग का सामान भी हड़प लिया गया ।
वादी पिछले 1 वर्ष से इधर-उधर दर-दर भटक रहा है पर उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। चौकी से लेकर थाने तक, थाने से लेकर पुलिस आयुक्त तक और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक। पीड़ित ने गुहार लगा रखी है, लेकिन कोई भी उसकी समस्या सुनने तक को तैयार नहीं है, समाधान करना तो दूर की बात है ।
इतना अधिक बकाया होने के कारण पीड़ित की हालत क्या होगी,जबकि उसकी आजीविका का साधन यही शटरिंग का काम और उसका सामान है। विचारणीय है कि क्या सरकारी अमला बिल्डर के खिलाफ कुछ करने में सक्षम नहीं या फिर गोलमाल वाली कोई रहस्यमई बात है जिसके चलते पीड़ित की एफ आई आर भी दर्ज नहीं हो पा रही है ।
आखिर मोदी और योगी के इस राम राज में इंसाफ के लिए और अपने परिवार के पोषण के लिए पीड़ित कहां जाएं और क्या करे ?

Filed Under: Uttar Pradesh News

युवजन सभा का पेट्रोल व डीज़ल की मूल्य व्रद्धि पर विरोध प्रदर्शन

June 27, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज दिनाक 27/06/2020 दिन शनिवार समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव आफताब खान के नेतृत्व में युवजन सभा के कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल व डीज़ल की मूल्य व्रद्धि के कारण ट्रांसपोर्टटेशन मेहंगा होने के कारण महँगाई चरम सीमा पे है जिससे देश की जनता को दो जून की रोटी भी नसीब नही है इसी को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ साइकिल चला कर रोष वियक्त किया और केन्द्र सरकार से माँग की बढ़े हुए दामो को जल्द से जल्द घटाया जाऍ ताकि आम आदमी सुचारू रूप से अपना जीवन यापन कर सके साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से चाँद वारिस ,शीबू खान ,शकील अहमद ,दिलशाद अहमद ,अरशद बाबू,मो साजिद ,एजाज़ अंसारी ,अयाज़ अहमद,शादाब आलम आदि

Filed Under: Politics

भारतवंशियों के डीएनए में है भारतीय संस्कृति-पुष्पिता अवस्थी

June 27, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

वाङ्गमय पत्रिका एवं हलीम मुस्लिम पी.जी कॉलेज के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित प्रवासी एवं भारतवंशी व्याख्यानमाला के अंतर्गत आज नीदरलैंड की साहित्यकार और आचार्यकुल की अध्यक्षा एवं हिंदी यूनिवर्स फॉउंडेशन की निदेशक प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी ने अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने
भारतवंशी हिंदी साहित्य और हिदुस्तानी संस्कृति का विदेशों में
प्रभुत्व और वर्चस्व आज भी बना हुआ है क्योंकि भारतवंशियों ने उन देशों में वहाँ की माटी को अपने खून पसीने से सींचा है ।
आज पूरे विश्व में भारतीय संकृति का प्रभाव कॉलोनाइजर के समय से 1834 से 1916 के बीच ले जाये गए
उस समय हिंदुस्तानी के रूप में विख्यात गिरमिटिया किसान ,मजदूरों की वजह से शेष है । उनकी चार पीढ़ियों ने अपनी लगन और समर्पित निष्ठा से उन देशों की सँस्कृति के भीतर सिर्फ़ वैश्विक हो चुकी भारतीय सँस्कृति का वर्तमान भारतीय सँस्कृति के समानान्तर विकास ही नही किया अपितु विदेशी मूल के नागरिकों के भीतर अक्षय आकर्षण पैदा किया है ।
गौरतलब है कि अपना भारत देश भारतीय सँस्कृति से च्युत होने का कारण पाश्चात्य सँस्कृति को मानता है जबकि पश्चिमी देशों में रह रहे भारतवंशियों पर इसका प्रभाव नही हैं वे आज भी स्वयं को हिदुस्तानी के रूप में अपनी पहचान को मानते और जीते हैं । क्योंकि वो हिंदुस्तानी भाषा परिवार की बोलियां सगर्व बोलते हैं,उनके लिए वह वैसी ही भाषा है,जैसे किसी विदेशी की अपनी भाषा, वे आज भी विदेशियों को अविश्वास और नीची निगाह से देखते हैं और अपने हिंदुस्तानियों से कम योग्य समझते है । और यह सच भी है, अगर गत 30 वर्षों की भारत से चिकित्सा,तकनीक और कम्प्यूटर की युवा शक्ति नही पहुंचती तो उनका यह विकास नही होता । वे भारतीय मूल के किसी भी जाति धर्म को विश्वास और प्रेम से देखते हैं,हिन्दू,मुस्लिम आपस मे अपने परिवारों के युवक,युवतियों का ब्याह करते हैं । चार पीढ़ियों तक विदेशियों के बीच रहने पर भी उनकी अस्मिता आज भी भारतीय है । वे अब किसान,मजदूर नहीँ,उन देशों के शिक्षाविद,प्रशासक राजनयिक और राजनेता हैं । उनके परिवारों के प्रौढ़ लोग हिंदी के कोचिंग क्लासेज चलाते है,भारतीय संगीत,नृत्य,कुकरी,योग ध्यान,मंदिर,मस्ज़िद की सँस्कृति को जीवित और जीवंत बनाये हुए हैं । अपनी पीढ़ियों में सँस्कृति को बनाये रखने के लिए शनिवार,रविवार को पूरे परिवार सहित सुबह 8 से अपने अपने धर्म के अनुसार मंदिर मस्जिद
पहुंच जाते हैं । और सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात के भोजन के बाद घरों को लौटते है।यह संख्या 100 से 500 के बीच रहती है । भारतवंशीयों के प्रताप से ही विश्व में भारतीयता है । उन्हीं के आयोजनों के आमंत्रण पर भारत के कलाकार,
साहित्यकार और फ़िल्म के लोग पहुंचते हैं । इस फेसबुक लाइव कार्यक्रम मे एएमयू हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अब्दुल अलीम,अनुसंधान पत्रिका की संपादक डॉ. शगुफ्ता नियाज़,डॉ रमेश,डॉ लवलेश दत्त,विशाला शर्मा, विमलेश शर्मा,डॉ तनवीर अख्तर,डॉ ए के पांडेय, डॉ इरशाद,पंकज बाजपाई,अकरम हुसैन,मनीष गुप्ता, दीपांकर, कामिनी आदि ने देखा ।

Filed Under: Special

पास्टर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक संपन्न

June 27, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाज के धार्मिक गुरुओं वह विभिन्न संगठनों के पादरी की एक विशेष बैठक 13 ब्लॉक गोविंद नगर चर्च कानपुर नगर में पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय में संपन्न हुई । जिसमें कानपुर शहर के चर्चों को खोलने के लिए फिर से मांग उठी तमाम प्रस्तुति पादरियों ने सम्मति से यह कहा की विभिन्न संस्थान व संस्थाएं खोल दी गई हैं । तो हमारे धार्मिक स्थलों को भी खोला जाए शासन व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का हम पालन करेंगे । हर एक पादरी चर्चो को जो भी प्रशासन का निर्देश होगा उस से अवगत करा दिया जाएगा । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष हुआ पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के तमाम वरिष्ठ प्रमुख क्यों कि पादरी यही चाहते हैं । कि चर्च खोले जाएं अगर प्रशासन अपनी तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया । तो शीघ्र ही हम तमाम पादरी डीएम से मिलकर अपनी बात दो रखेंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि पास्टर्स एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन के समय 60 दिन तक लगातार जरूरतमंदों को राशन किट और भोजन के पैकेट देकर मदद करता रहा है । और जरूरत पड़ने पर जो भी प्रशासन सहयोग मांगेगा पास्टर्स एसोसिएशन हर समय इस महामारी से अपने शहर को बचाने के लिए प्रशासन का पूर्ण सहयोग डीएम के निर्देशानुसार करता रहेगा । संयुक्त बैठक में पास्टर्स एसोसिएशन व यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर कैथोलिक एसोसिएशन के लोग मौजूद थे । जिसमें प्रमुख रुप से पादरी जितेंद्र सिंह पादरी जॉनसन डीएस,पादरी अजीत रॉयल,पादरी संजय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों को पुलिस ने पेट्रोलियम मंत्री का पोस्टर जलाने से रोका

June 27, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● पुलिस से हुई धक्कामुक्की-कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया

कानपुर । लगातार 21 वे दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में माल रोड पे पेट्रोलियम मंत्री व भाजपा का पुतला व पोस्टर जलाने हेतु एकत्रित हुए जहां पुलिस न पहुँच कर अभिमन्यू गुप्ता से पोस्टर चित्र आदि छीन लिया और फिर हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने भाजपा हटाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए पेट्रोलियम मंत्री व भाजपा का संयुक्त पोस्टर जलाने के लिए जैसे ही निकाला तो कई पुलिस वालों ने अभिमन्यु व उनके साथियों कों घेर कर उनसे सामग्री छीन ली और फिर चौकी बड़े चौराहा ले गए। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यह भाजपा की हताशा है।वे धारा 144 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केवल 5 लोगों के साथ संवैधानिक तरीके से अपना विरोध प्रकट कर रहे थे।अभिमन्यु ने कहा की विरोध तो सबका मौलिक अधिकार है।इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सोचिये कितने शर्म की बात है की भाजपा सरकार में डीजल पेट्रोल से भी महँगा हो गया। 2014 से इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने वाली भाजपा आज शर्मिंदगी में है।और जब अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम हैं तब अगर देशवासियों से 80 रुपये की कीमत ली जाएगी तो इसका मायना तो यही है की भाजपा पूर्ण रूप से सरकार चलाने में विफल है और अब उसको हटना चाहिए।लाकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं।नोटबन्दी,जीएसटी व लोकडाउन की वजह से व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा सब बर्बाद हुए।वन नेशन वन टैक्स का वादा भी भाजपा के हर वादे की तरह झूठ उर धोखा साबित हुआ।माल-सामान का परिवहन व उत्पादन 20 प्रतिशत तक महँगा हो गाया और खेती-किसानी में सिंचाई की लागत भी बढ़ गई।व्यापारी उद्यमी रो रहे हैं क्योंकि वो आर्डर लेकर माल बनाते हैं और कीमत पहले से तय होती है।सपा नेता जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की आज व्यापारी ,किसान सबका नुकसान ही नुकसान हो रहा है।पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि है। जितेंद्र जायसवाल ने कहा की जब तक तेल की कीमतें अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार कम नहीं होतीं व जीएसटी में नहीं लाया जाता,तब तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र कनौजिया,मनोज चौरसिया थे।

Filed Under: Politics

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि के विरोध में प्र0स0पा0 ने ज्ञापन सौंपा

June 27, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों की बढ़ोतरी के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा । महानगर आशीष चौबे ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है समाज का हर वर्ग परेशान और निराश हूं गरीब भुखमरी का शिकार है मजदूर हाथों से रोजी-रोटी छिन गई है इस आपदा से छोटे व मध्यम मैं व्यवसायी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं रेहडी,पट्टी व ठेले वालों के सामने भी रोजी रोटी का भयानक संकट है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के बावजूद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतें ना कि यथावत रही बल्कि पिछले 20 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है ऐसा पहली बार है कि देश में कई राज्यों में डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है ऐसे कठिन दौर में यह बढ़ोतरी अमानवीय है व अलोकतांत्रिक है डीजल के दामों की वृद्धि का सीधा असर जनमानस पर पड़ता है और आवश्यक वस्तुएं नहीं हो जाती प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करती है कि आम जनमानस की इस ज्वलनशील समस्या का समाधान अतिशीघ्र करें । महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा की जब से भाजपा सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है । महिलाओं का घरेलू बजट खराब हो रहा है महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है । चैन स्नैचिंग लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही महिला अपने घरों में सुरक्षित नहीं है । ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष आशीष चौबे,हरि कुशवाहा सुनील बाजपेई,हेमलता शुक्ला ऋषि दुबे किसलय दीक्षित राकेश रावत प्रभात गहरवार, हाजी अलाउद्दीन वारसी,हाजी अयूब आलम खन्ना,दीपू पांडे,शैलेंद्र मिश्रा,आनंद शुक्ला आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

डी आर एम प्रयागराज पहुंचे कानपुर सेंट्रल उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

June 27, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● सेंट्रल पर चल रहें नॉन इंटरलॉकिंग संबंधी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे डी आर एम

● डी आर एम प्रयागराज ने सेंट्रल स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस का हवाला देते हुए मीडिया के लोगो पर रोक लगा रखी है लेकिन ख़ुद इसका पालन करना भूले

शावेज़ आलम

कानपुर । शहर के सेंट्रल स्टेशन पर आज प्रयागराज मंडल के डीआरएम पहुंचे जहां उन्होंने सेंट्रल पर बने नॉन इंटरलॉकिंग संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया और स्टेशन का जायजा लिया
इस मौके पर डीआरएम ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के आदेशों को धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को मजाक बना दिया स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए अधिकारी नजर आए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर केंद्रीकृत सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते समय अधिकारी एक-दूसरे के बगल में ही खड़े हो गए बिना सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन किया गया सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब रेलवे के बड़े अधिकारी ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाएंगे तो उनके अधीनस्थ कर्मचारी क्या करेंगे
यानी रेलवे के कुछ अधिकारीगण करोना को मजाक मान रहें है जिसकी बानगी आज कानपुर सेंट्रल पर देखने को मिली ।

Filed Under: Kanpur News

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस किया गया सम्मानित

June 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस किया गया सम्मानित फतेहपुर ओम जन सेवा संस्थान द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के खिलाफ कार्य कर रहे अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार एवं कई संस्थाऐ जो कि अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार की चिंता किए बगैर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं, ऐसे करोना योद्धाओं को आज ओम जन सेवा संस्थान ने भावना दिव्यांग विद्यालय जी ०टी० रोड फतेहपुर में समाजसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित उत्सव बढ़ाते हुए सम्मान I’m का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)ने सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नामित सिंह, भावना श्रीवास्तव , कविता रस्तोगी, उमा शरण गुप्ता नीलम, गीता श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव आदि लोगो को किया गया सम्मानित।

Filed Under: Home Post, Uttar Pradesh News

पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन

June 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव व सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में परेड स्थित शिक्षक पार्क चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका । सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तिरंगा झंडा थामे और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिये ‘डीज़ल पेट्रोल के दाम कम करो”खेती किसानी पर रहम करो”, घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो’ और ‘लॉकडाउन से पीड़ित जनता व गृहणियों को राहत दो राहत दो’,आदि सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे ।
इस अवसर पर सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107. 09 डालर थी तो आम जनता को पेट्रोल 71.41 रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध कराया था। उन्होंने कहा कि आज जब कच्चे तेल की क़ीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल 80 रुपये के पार बिकवा कर लॉकडाउन से बर्बाद हो चुकी जनता और खेती किसानी करने वाले किसानों को खुलेआम लूट रही है।उन्होंने कहा कि यह किसानों और आम जनता के साथ धोखा और ज्यादती है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी । इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान,उपाध्यक्ष संजय सिंह,आशु खान,मो अकरम,अरशद खान आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

डीज़ल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सपा लोहिया वाहिनी का हल्ला बोल

June 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । डीज़ल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे मूल्यों के विरोध में आज समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को घेरा ।
विजय सिंह ने बैल गाड़ी पर मोटर साइकल निकाल छेत्र में जगह जगह लोगों को दाम बढ़ने से होने वाली महंगायी के बारे में बता उनको चेताया की आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के झूठे वादों में ना फँसे। उन्होंने बताया की ये भाजपा का करिश्मा ही है कि इतिहास में पहली बार डीज़ल के दाम पेट्रोल के बराबर आए हैं और लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में जब जनता वैसे ही परेशान थी तब इस सरकार ने उनको सहारा देने के बजाए उनपे ये महंगायी का बोझ डाल दिया है। आगे उन्होंने कहा की ये सिर्फ़ बड़े घरानो की सरकार है जो सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही ताकि चुनाव आने पर वो इनकी पार्टी को फ़ंडिंग कर सके, इन्हें ग़रीबों से किसानो से कोई हमदर्दी नही है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक कुशवाह,मिहिर यादव, अर्जुन सिंह,हर्षित कुमार,विकास यादव,पंकज सविता,राजू भाटिया,उदय यादव,राहुल यादव,भीष्म भदौरिया,अभिषेक सिंह,सूरजीत यादव,शुभम कुशवाह व अन्य साथी गण मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 226
  • 227
  • 228
  • 229
  • 230
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure