• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

समजवादियों ने जीएसटी रूपी राक्षस का पुतला जलाया

July 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में माल रोड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीएसटी की तीसरी वर्षगांठ पर समाजवादियों ने जीएसटी को व्यापारी विरोधी बताते हुए जीएसटी रूपी प्रतीतात्मक राक्षस का पुतला जलाया और “जीएसटी के तीन साल व्यापारी,किसान,युवा बेहाल” के नारे लगाए । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 1 जुलाई हर व्यापारी,उद्यमी, दुकानदार के लिए काला दिवस है । ठीक 3 वर्ष पहले 1 जुलाई 2017 को जब जीएसटी व्यवस्था लागू की गई थी तब व्यापारियों को प्रधानमंत्री ने दिलासा दिया गया था की सरल टैक्स प्रणाली और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक देश एक टैक्स के उद्देश्य से जीएसटी लागू की जा रही है पर 3 वर्ष में व्यापार तबाह हुआ और वेंटिलेटर पे पहुंचा । जीएसटी लागू होने से व्यापार मर चुका है अर्थव्यवस्था डूब चुकी है ।अभिमन्यु ने कहा की व्यापारी खासकर छोटा,मझोला व्यापारी सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहा है । एक देश एक टैक्स की जगह एक देश कई टैक्स वाली जटिल जीएसटी में इतना तनाव है कि व्यापारी बीपी और दिल की बीमारियों का मरीज बन रहा है । सीए और वकील के खर्चों से व्यापारी दर्द में चीख रहा है । जीएसटी से बाजार की चाल,चेहरा और चरित्र सब बिगड़े हुए हैं । कमाई ठप है और लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं । बाजार में कहीं अगर डिमांड है भी,तो कारीगर नहीं मिल रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में संवेदनहीन तरीके से जिएसटी लागू की जिसकी वजह से 20000 करोड़ रुपये प्रति माह के राजस्व का जनता को नुकसान हुआ । इन तीन वर्ष में पूरे देश को लगभग 7 लाख करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है और 30 लाख करोड़ का व्यापार पूरे देश में बराबर पे खत्म हुआ । जिएसटी लागू करने के बाद से ही सरकार ने जीएसटी में सैकड़ों संशोधन किए जो की इस बात को दर्शाता है कि सरकार अपनी गलती मान रही है क्योंकि सरकार ने जीएसटी जल्दबाजी में बिना सोचे समझे लागू की । नोटबंदी के बाद इस जटिल और व्यापार विरोधी जीएसटी लागू करने से व्यापारी के अलावा किसान,युवा,महिला सब बर्बाद हुई क्योंकि व्यापारी की बर्बादी की वजह से किसानों की खरीद पे असर पड़ा और युवाओं के रोजगार पे और महिलाओं की गृहस्ती पे । विश्व बैंक तक ने माना की भारत में लागू की गई जीएसटी दुनिया मे सबसे जटिल है । ऐसी जीएसटी लागू हुई जिसमें हजयात्रा और कफ़न तक पे टैक्स है । खाने वाले बिस्किट पे टैक्स सोने के बिस्कुट से ज़्यादा है । इंस्पेक्टर राज चरम पे पहुंचा और अधिकारी अब प्रताड़ित न करने के नाम पे महीने की सुविधा शुल्क घुस के रूप में वसूल रहे हैं । जब रिटर्न का समय निश्चित है तो रिफंड का क्यों नहीं । सबकी पूंजी रिफंड में ही फंसी है जिसपे बैंक का कर्ज चढ़ता जा रहा है।पेट्रोल डीजल को अभी तक जीएसटी में नहीं रखा गया जो कि प्रधानमंत्री का देश को एक और धोखा है । सपा व्यापार सभा के कानपुर नगर अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने कहा की कोरोना लोकडाउन ने तो व्यापारी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया । हरप्रीत लवली ने कहा की पर हैरानी है कि सरकार ने मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े तक पे जीएसटी लगा रखा है । नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की जीएसटी उस रूप में लागू ही नहीं की गई जिस रूप में दिखाई गई थी । जितेंद्र जायसवाल ने मांग रखी की पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाया जाए,जीएसटी को सरल बनाया जाए,हर माह की जगह तिमाही रिटर्न की व्यवस्था की जाए,हज यात्रा और धार्मिक कामों की खरीद से जीएसटी हटे और टैक्स 12 प्रतिशत से ज़्यादा न लिया जाए । संजय बिस्वारी ने मांग रखी की सभी का रिफण्ड दस दिन में वापिस किया जाए, एचएसएन कोड के नियमों में बदलाव किए जाए,मंडी शुल्क समाप्त किये जाएं । मांगे पूरी न होने पे संघर्ष जारी रहेगा।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश महासचिव संजय बिस्वारी,कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,बॉबी सिंह,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र कनौजिया,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,हरिओम शर्मा,जीतू कैथल,यशु गुप्ता,आकिब खान आदि थे ।

Filed Under: Politics

सपा ग्रामीणों ने पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया

July 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर ग्रामीण में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र को लड्डू खिलाकर दीर्घायु होने की कामना की गई । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अहिबारन सिंह ने बताया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने संघर्ष करके पार्टी को खड़ा किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका राह पर चलकर उनका अनुसरण किया इसी तरह से सभी समाजवादी साथियों को संकल्प लेना है, कि आज से हम समाजवादी विचारधारा के साथ चलकर समाज में फैली बुराइयों को मिटायेंगे और उत्तर प्रदेश में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो जनविरोधी कार्य जन जन तक पहुंचा कर सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव जिला महासचिव जितेंद्र कटियार,कोषाध्यक्ष अहिबारन सिंह, मनोज यादव,यीशु दीक्षित मंधना,धर्मेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का स्टेट कोआर्डिनेटर इकलाख डेविड बनाए गए

July 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी की सहमति एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन नदीम जावेद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी मिन्नत रहमानी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम द्वारा 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टीं व जनता की सेवा में लगे रहने वाले पार्टी की नीतियों व जनहित के कार्यों को निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड को उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का स्टेट कोआर्डिनेटर मनोनीत कर लखनऊ मंडल की ज़िम्मेदारी दी इनके मनोनयन से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी और एक ज़मीनी कार्यकर्ता को मिली ज़िम्मेदारी से कानपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मे खुशी है निसंदेह इसका लाभ कांग्रेस संगठन व अल्पसंख्यक समुदाय को मिलेगा ।

Filed Under: Politics

सपा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के जन्मदिन पर गरीबो को राशन वितरण

July 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मोईन खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय के नीचे गरीबो को राशन वितरण किया और अखिलेश यादव की लंबी उम्र के लिए दुआएं की गई । राशन वितरण के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित हुए इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने संघर्ष करके पार्टी को खड़ा किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका राह पर चलकर उनका अनुसरण किया इसी तरह से सभी समाजवादी साथियों को संकल्प लेना है कि आज से हम समाजवादी विचारधारा के साथ चलकर समाज में फैली बुराइयों को मिटायेंगे और उत्तर प्रदेश में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो जनविरोधी कार्य जन जन तक पहुंचा कर सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा । इस मौके पर आशू खान,अजय शुकला,कुलदीप यादव,वरुण मिश्रा,दीपक खोटे, राहुल यादव हिमांशु सिंह और सौकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

पूर्व न्यायिक अधिकारी ने प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की

July 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे नेतृत्व में पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर अपर जिला जज कानपुर वह चेयरमैन उपभोक्ता फोरम के पद पर रहे। राज नारायण सिंह ने लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया माननीय शिवपाल सिंह यादव के समक्ष प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की राज नारायण सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश की राजनीति में शिवपाल सिंह यादव वह नाम है जिनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं और अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देना उन्हें बखूबी आता है राज नारायण सिंह ने कहा कि कि मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर पार्टी का प्रचार प्रसार कर 2022 की सत्ता में माननीय शिवपाल सिंह यादव जी को बैठाने का काम करेंगे ।

Filed Under: Politics

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर बांटा सेनिटाइजर व मास्क

July 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस को आज यूथ ब्रिग्रेड के कार्यकर्त्ताओं द्वारा एक अलग प्रकार से मनाया गया एक ओर जहाँ यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केट काटा गया तो दूसरी ओर इसके साथ क्षेत्रीय जनता को हैंड सैनिटाइजर व फेस मास्क का वितरण भी किया गया । इस दौरान कार्यक्रम आयोजक अविनाश गुप्ता व चन्दन गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश की जनता के लोकप्रिय नेता पू० मुख्यमंत्री अखिलेश जी ने सदैव प्रदेश की जनता के हितार्थ कार्य कर इस प्रदेश को विकास के नये आयाम तक पहुँचाया उनका यह कहना था कि हमारा उत्तर प्रदेश बने उत्तम प्रदेश और यह तभी संभव है ।जब सभी प्रदेशवासी स्वस्थ व निरोगी रहें इसी कारण आज वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी से बचाव हेतु गोविन्द नगर विधानसभा स्थित सरांय मसवानपुर क्षेत्र में सैकडों क्षेत्रीय निवासियों को हैन्ड सैनिटाइजर व फेस मास्क का नि:शुल्क वितरण कर उन्हें इस महामारी के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया । इसके पूर्व सपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा 21 किलो का केक काटकर (सामाजिक दूरी का पालन) कर एक दूसरे का मुँह मीठाकर सभी को अखिलेश यादव के जन्मदिवस की शुभकामनाएं अर्पित कर ईश्वर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गयी । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु व संयोजन पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता द्वारा किया गया मुख्य रुप से विधायक अमिताभ बाजपेयी डा० इमरान,विनय गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,सम्राट विकास यादव, मो० काशिफ,सिराज हुसैन,वासिद सिद्धिकी,राकेश सिद्धार्थ, सुनील,यामहा,जानू,राजपूत,राजकिशोर,शाक्य,वसीम,शेख सरवन,सविता,पौरुष सोनकर,अर्पित गुप्ता,विजय सविता, मोहित कुमार,वीरेन्द्र यादव,अमित कुमार,शनि पासवान,विनय कुमार,संदीप तिवारी,श्रिषि सिंह,वेदी,मो० साहिब वारसी,पप्पू नितिन तिवारी,विक्रम,महेश गुप्ता,इकराम,ललित पाल,धीरज यादव,शिवम पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

प्रवासी हिन्दी साहित्य अपने अस्तित्व के लिये प्रवासी भारतीयों पर निर्भर – तेजेन्द्र

June 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वाङ्मय त्रैमासिक हिंदी पत्रिका,अलीगढ़ एवं हलीम मुस्लिम पी.जी कॉलेज कानपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में भारतवंशी एवं प्रवासी साहित्य पर 4 दिवसीय व्याख्यानमाला में 30 जून 2020 को “प्रवासी हिंदी साहित्य “दशा एवं दिशा” विषय पर ब्रिटेन के कथाकार तेजेन्द्र शर्मा का व्याख्यान हुआ । जिसमें उन्होंने कहा कि प्रवासी साहित्य केवल पहली पीढ़ी के प्रवासियों द्वारा ही रचा जा सकता है । प्रवास की पीड़ा की समझ केवल उसी पीढ़ी को होती है । इसलिये मैं अभिमन्यु अनत,रामदेव धुरंधर और राज हीरामन को प्रवासी लेखक नहीं मानता । वे भारतवंशी लेखक तो हैं मगर प्रवासी नहीं ।
वर्तमान में अधिकांश प्रवासी लेखन ब्रिटेन,अमरीका,कनाडा, युरोप,ऑस्ट्रेलिया,खाड़ी देश,सिंगापुर आदि में हो रहा है क्योंकि इन सब देशों में पहली पीढ़ी के प्रवासी इस साहित्य की रचना कर रहे हैं ।
इन सभी देशों में कविता तो बहुत लंबे अर्से से लिखी जा रही है मगर गंभीर रूप से कहानी और उपन्यास का लेखन काफ़ी देर से शुरू हुआ ।
वर्ष् 1999 तक ब्रिटेन के किसी लेखक का अपना स्वतन्त्र कहानी संग्रह प्रकाशित नहीं हुआ था । यानि कि प्रवासी कथा साहित्य का इतिहास बहुत पुराना नहीं है ।
प्रवासी उपन्यासकारों में उषा प्रियंवदा,सुषम बेदी,प्रतिभा डावर,भारतेन्दु विमल,नीना पॉल,नरेश भारतीय,अर्चना पेन्युली, सुदर्शन प्रियदर्शिनी,दिव्या माथुर,सुधा ओम ढींगरा,पुष्पिता अवस्थी,हँसा दीप जैसे नाम प्रमुख हैं ।
प्रवासी साहित्यकार के लेखन को तीन स्टेजों में विभाजित किया जा सकता है । किसी भी प्रवासी साहित्यकार का शुरूआती लेखन नॉस्टेलजिया से भरपूर होगा । साहित्यकार जिस भी देश,शहर,गाँव से आया है उसकी क़लम उसकी जड़ों को याद करते हुए अपनी मातृभूमि से जुड़े थीम या घटनाओं पर ही चलेगी फिर वह चाहे कविता लिखे, कहानी या फिर उपन्यास ।
दूसरी स्टेज आने पर लेखक अपने अपनाए हुए देश को एक बाहरी व्यक्ति की तरह देखता है और अब वह सूचनात्मक साहित्य लिखना शुरू करता है जिसमें अपने अपनाए हुए देश के बारे में थोड़े अचरज और थोड़ा प्रशांसत्मक लहजा होता है। इस दौरान उसे अपने अपनाए हुए देश के बारे में और अधिक जानने को मिलता है ।
तीसरी स्टेज में प्रवासी लेखक ऐसा साहित्य रचता है जो कि होता तो उसके अपनाए हुए देश का है मगर उसकी भाषा हिन्दी होती है ।
प्रवासी साहित्य को अलग अलग देशों के भारतीय उच्चायोगों द्वारा भी ख़ासा समर्थन मिलता है । अब तो ब्रिटेन के महारानी ने भी प्रवासी हिन्दी साहित्य को सम्मानित कर प्रवासी साहित्य को गौरवान्वित किया है ।
कथा यूके ने ब्रिटेन, और भारत में प्रवासी सम्मेलनों का आयोजन कर प्रवासी साहित्य को प्रतिष्ठित करने में अहम भूमिका निभाई है । ब्रिटेन में कथा-गोष्ठियों का आयोजन कर यहां हिन्दी कहानी की परम्परा स्थापित करने का प्रयास किया है। कथा लंदन (ब्रिटने के कथाकारों की कहानियां), कथा दशक (कथा यूके द्वारा सम्मानित लेखकों की कहानियां), समुद्र पार हिन्दी ग़ज़ल, ब्रिटेन की हिन्दी क़लम जैसी पुस्तकों का प्रकाशन किया ।
समस्या यह है कि इस समय प्रवासी लेखकों के एवरेज आयु सत्तर वर्ष को छू रही है । उषा वर्मा,उषा राजे सक्सेना, महेन्द्र दवेसर,ज़किया ज़ुबैरी,शैल अग्रवाल,दिव्या माथुर,जय वर्मा,अरुण सभरवाल,कृष्ण कुमार,सुदर्शन प्रियदर्शिनी,रेखा मैत्र,उमेश अग्निहोत्री,भारतेन्दु विमल,सभी सत्तर से अस्सी वर्ष के बीच की आयु तक पहुंच गये हैं । यह समय आमतौर पर रिटायरमेण्ट का होता है ।
प्रवासी हिन्दी साहित्य अपने अस्तित्व के लिये प्रवासी भारतीयों पर निर्भर करता है । आज जो प्रवासी भारत से आ रहे हैं वे सब आई.टी., मेडिसिन, वकालत और फ़ार्मेसी जैसे क्षेत्रों से हैं । वे भारत में भी हिन्दी नहीं पढ़ते फिर भला उनसे यह अपेक्षा कैसे की जा सकती है कि वे हिन्दी में लिखेंगे। फिर भी उम्मीद की ज्योति जल रही है…
प्रवासी हिंदी साहित्य और भारतवंशी साहित्य पर साहित्यकारों ने अपनी-अपनी बात रखी । इन सभी का वाङ्मय परिवार और हलीम कॉलेज परिवार हृदय से आभार व्यक्त करता है । उन लोगों का धन्यवाद जिन्होंने प्रवासी लोगों को ध्यानपूर्वक सुना । डॉ. विमलेश शर्मा,डॉ. लता अग्रवाल,डॉ. भारती अग्रवाल,डॉ. शमीम,डॉ. शगुफ्ता,डॉ. रमाकांत,प्रो. विशाला,डॉ. आसिफ,डॉ. मुश्तकीम,डॉ. पांडेय,डॉ.तनवीर अख्तर,डॉ. शशि तिवारी,डॉ. सविता,डॉ. इरशाद,हफ़ीज़, डॉ.अफ़रोज़,महमूद,अकरम हुसैन,केशव बाजपेयी,रोशनी, पंकज,शिवम,मनीष कुमार,दीपांकर,कामिनी,रिंकी,अनवर खान एवं बहुत से लोग, जिनका नाम नाम रह गया है उन सभी का भी बहुत बहुत धन्यवाद । बहुत से स्टूडेंट भी इस कार्यक्रम से जुड़े रहे उन सभी का भी धन्यवाद। विदेश से बहुत से कथाकार भी जुड़े रहे उनसब का भी धन्यवाद ।

Filed Under: Special

अधिवक्ता ने ई रिक्शा चला कर जताया अपना विरोध

June 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● उत्तर प्रदेश बार काउंसिल व उत्तर प्रदेश सरकार की उपेक्षा से अधिवक्ता बंधु बुरी तरह हताश हैं

शाह मोहम्मद/अनीस खान

कानपुर । लाकडॉन के कारण लोग आर्थिक स्थिति से टूट गए है वही लोगो को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है वही अधिवक्ताओं के बुरे हाल है और कचहरी के लगातार बंद होने के कारण उन को अपनी आजीविका चलाने में संकट में आ रही है ।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल व उत्तर प्रदेश सरकार की उपेक्षा से अधिवक्ता बंधु बुरी तरह हताश हैं । जिनकी अभी तक किसी भी प्रकार से सरकारी या गैर सरकारी मदद,आर्थिक मदद नहीं की गई है। जिसके विरोध में स्वरूप एडवोकेट मोहम्मद आरिफ ने सुबह 10:00 बजे अपने ई रिक्शा से सवारियां ढोते हुए न्यायालय परिसर में पहुंचकर अपनी मांगों को जिला अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल तक पहुंचाया इसमें प्रमुख रूप से मांग की गई है कि त्वरित स्तर पर कम से कम ₹10000 की आर्थिक सहायता प्रति अधिवक्ता की जाए। सैनिटाइजेशन एवं गंदगी को लेकर भी जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया एवं उनसे मिलकर अवगत कराया इसके साथ ही यह अपील भी की अनुबंधन विभाग यानी रजिस्ट्री ऑफिस एवं तहसील के साथ-साथ न्यायालय को भी सुचारू रूप से खोला जाए
कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए यदि कंटेनमेंट जोन न्यायालय परिसर में है तो वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा नियमित सुनवाई की व्यवस्था की जाए।
एडवोकेट मोहम्मद आरिफ ने बताया की सवारियां बैठा शान्ति पूर्ण प्रदर्शन किया एवं सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल व उत्तर प्रदेश सरकार को संदेश पहुंचाना चाहता हूँ कि अधिवक्ता समाज की स्थिति क्या है।
इस विरोध प्रदर्शन में साथी अधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रत्याशी लायर्स एसोसिएशन, मोहम्मद रिजवान, आशीष दीवान प्रत्याशी कानपुर बार एसोसिएशन, खुर्शीद आलम, देवेंद्र सरगम वरिष्ठ अधिवक्ता केके मिश्रा,एस जी हसन अनिल यादव, सर्वेश कुमार यादव एवं अन्य सम्मानित अधिवक्ताओं मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जब जब योगी डरता है पुलिस को आगे करते है : कांग्रेस

June 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिला व उ0प्र0कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तारी की उनकी बिना शर्त रिहाई व पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बेहरमी से लाठीचार्ज किया गया उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।अब गिरफ्तारी का कारण सीएए/एनआरसी के आंदोलनों में सहभागिता बता रही है शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तार करना कानून की धज्जियां उड़ाने वाला है।शाहनवाज़ आलम लगातार जनता की आवाज़ उठाकर जनहित के कार्यों में दिन-रात देश व जनता की सेवा में लगे रहते है प्रदेश की योगी सरकार को यह नागवार गुज़र रहा था कि सरकार भाजपा की और सेवाभाव का जज़्बा प्रदेश के विपक्ष के कद्दावर नेता के पास उनको यह मंज़ूर नही था अभी सेवाभाव का फल हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था न्यायालय से जमानत मिलना प्रदेश की भाजपा सरकार को हज़म नही हुआ तो उसने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन को निशाना बनाया।जिलाधिकारी को इसी से सम्बंधित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी ने पूरी बात को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड,एजाज़ रशीद,इरफान अशरफी,कफील हुसैन,मोहम्मद इस्लाम आदि थे।

Filed Under: Politics

जनता के साथ हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगी सपा-संतोष यादव

June 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बढ़ती महंगाई जनता विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता संतोष यादव ने कहा कि कोरोनावायरस की महामारी के चलते जहां एक तरफ इस बीमारी से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकार रवैया नहीं बदल रही है । ऐसी महामारी में गरीब,मजदूर को दो रोटी के वक्त जुटाने में खून के आंसू रोने पढ़ रहे हैं वही दूसरी तरफ जनता पेट्रोल डीजल में मूल्यों में बढ़ोतरी महंगाई,किसानों के साथ हो रहे अन्याय,हो रहा है । समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के ऊपर भाजपा सरकार ने साजिश के तहत उनको और उनके परिवार को जेल भेज दिया समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का कार्य करेगी । भाजपा सरकार को धरना प्रदर्शन के जरिए मुंहतोड़ जवाब देगी भ्रष्ट सरकार केवल जनता के विरोध में ही कार्य कर रही ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 224
  • 225
  • 226
  • 227
  • 228
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure