• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार द्वारा चौथे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर में लॉक डाउन के चलते आई ब्लड की भारी मात्रा में कमी को देख कर आज दिनाक 5जुलाई को ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन सना पब्लिक स्कूल कानपुर के जाज्माऊ स्थित मखदूम शाह आला दरगाह के पास किया गया जो कि,प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
संस्था के साथियों( वालेंटियर्स ) एवं शहर के जागरूक नौजवानों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और 35 से अधिक यूनिट का सफ़ल रक्त दान पूर्ण हुआ।
संस्था द्वारा ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि देश की हर परिस्थिति में हम देश मे साथ है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना मतीनुल हक़ ओसामा क़ास्मी साहब जी एवं डा•सबा यूनुस जी, डा•किर्तिवर्धन जी,डा•फारूक़ आलम अंसारी,एवं,डा•इमरान अंसारी जी उपस्थित रहे व संस्था के समस्त पदाधिकारी/सदस्यगढ़ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता अबुल हसन जी एवं कार्यक्रम का संयोजन महबूब आलम अंसनरी एवं डॉ. मोहम्मद शकील जी द्वारा किया गया ।

Filed Under: Health News

समाजवादियों ने शहीदों की याद में 8 वृक्ष लगाए

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कानपुर में 8 शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में 8 वृक्ष नानाराव पार्क में लगाए।सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर के हमले में शहीद आठों पुलिस जवानों का शौर्या,साहस,बलिदान देश वर्षों याद रखे इसलिए उनकी याद में 8 वृक्ष लगाए हैं।इन वृक्षों की लगातार देखभाल भी की जाएगी।प्रान्तीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि व्यापार मंडल से जुड़े 8 सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस के साथ हरश्रृंगार,नीम,गुलमोहर,गुलहड़, आमला,मनोकामनी,तिकोमा के पेड़ लगाए हैं।सपा व्यापार सभा के कानपुर नगर अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने कहा की हर धर्म हर वर्ग के लोग पुलिस व उनके परिवार के साथ हैं और सब चाहते हैं कि तत्काल सख्त कार्यवाही हो और काल डिटेल निकलवाकर पर्दाफाश हो कि कौन कौन बड़े रसूख के लोग इसमें शामिल हैं।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया, जीतू कैथल,गौरव बकसारिया,करन साहनी मौजूद थे।

Filed Under: Politics

पौध रोपण के साथ साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग से पानी को करें महफ़ूज़

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आल इंडिया गरीब नवाज़ काउन्सिल की पेड़ लगाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी राष्ट्रिय अध्यक्ष आल इंडिया गरीब नवाज़ काउन्सिल ने पौध रोपण किया और कहा कि दरख़्त इंसानों के लिए एक अनमोल तोहफा हैं जो न सिर्फ हमें आक्सीजन देते हैं बल्कि पर्दूषण को भी ख़त्म करते है जिस की वजह से किस्म किस्म की जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं । खुली हवा,साफ़ वातावरण इंसानों के लिए बहुत ज़रूरी है लाक डाउन में फिजा साफ़ हो चुकी थी मगर अनलाक वन से पर्दूषण बढ़ने लगा मुकम्मल अनलाक होते ही फिजा फिर से आलूदा हो जाएगी इस लिए ज़रूरी है कि हम पेड़ पौधे लगा कर वातावरण को साफ सुथरा औए खुशगवार बनाएं । अशरफी ने पौध रोपण की अहमियत व ज़रुरत को बताते हुए कहा कि पेड़ लगाना सदक़ा-ए-जरिया है पैगम्बर-ए-इस्लाम ने फलदार और सायादार दरख्त काटने से मना फ़रमाया है उन्होंने तेज़ी से गिरते हुए वाटर लेबल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वाटर लेबल तेज़ी से कम हो रहा है पेड़ वाटर लेबल को कंट्रोल करता है इस लिए हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में एक पेड़ ज़रूर लगाये और आस पास के पेड़ पौधों की देख भाल करे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से खुर्शीद आलम मिम्बर कौन्सिल,मौलाना मसूद रज़ा, हाफिज नियाज़ अशरफ़ी,हाफिज हशमतुल्लाह,मुस्लिम भाई, हाफिज मो.मुश्ताक़,हारुन अशरफ़ी आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सपा शिक्षक सभा ने मार्क्स सैनिटाइजर वितरण

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते एक तरफ पूरा देश भय युक्त है केरोना महामारी से बचाव केवल सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स व सेनीटाइजर से हाथ को साफ रखकर ही कारोना जैसी बीमारी को हराया जा सकता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में परेड चौराहे पर रिक्शा चालक, वाहन चालक,पैदल व्यक्ति सभी लोगों को सैनिटाइजर मार्क्स वितरण किए गए । कहावत है जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों ऐसा ही कुछ नजारा परेड चौराहे पर देखने को मिला जब नन्हे-मुन्ने बच्चों को मार्क्स और सेनीटाइजर की शीशी मिली तो खुशी के मारे उनके चेहरे खिल गए मानो ऐसा लगा कि दुनिया की सारी खुशियां उनकी झोली में डाल दी । इसी संदर्भ में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गुरुजनों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया जिसमें कमलेश पाठक ने गुरुओं के महत्व को प्रकाशित करते हुए उनके योगदान को प्रमाणित किया । इस पर उन्होंने बताया कि गुरु बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान बिना आत्मा नहीं । जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि समाज में हर वर्ग के व्यक्ति रहते हैं गरीब अमीर, मजदूर किसान लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करके हमें इंसानियत पर कार्य करना चाहिए जिससे समाज में भेदभाव खत्म हो। सैनिटाइजर मार्क्स वितरण में ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा प्रभाकर सिंह, गुरु कमलेश पाठक, धर्मेंद्र यादव सुरेश गुप्ता, सुधीर बाजपेई, विक्रम सिंह, दीपक पाल, सुमित दिवाकर, अजीत यादव, मान सिंह यादव आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

देर रात मुठभेड़ में पुलिस पर हमला करने वाला दया शंकर अग्निहोत्री गिरफ्तार

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

देर रात मुठभेड़ में पुलिस पर हमला करने वाला दया शंकर अग्निहोत्री गिरफ्तार

● बिकरु गांव कांड कानपुर मामले पर शासन-प्रशासन लगातार एक्शन जारी

● पैर में लगी गोली,कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड

शावेज़ आलम✍✍

कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार देर रात विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह वारदात के बाद से फरार था और कल्याणपुर के आसपास सक्रिय रहता था। यहीं पर विवादित जमीनों के कारोबार में विकास दुबे का साथ देता था, उसपर कल्याणपुर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं ।
शनिवार देर रात पुलिस को दयाशंकर की लोकेशन जवाहरपुरम पुलिया के पास मिली, इसके बाद पुलिस टीमों ने घेराबंदी की तो दयाशंकर ने भागने का प्रयास किया । बचने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे पकड़ लिया ।

दबिश से पहले बुलवाए थे विकास दुबे ने शूटर दयाशंकर ने किया ख़ुलासा

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल दयाशंकर उर्फ कल्लू ने पूछताछ के बाद पुलिस को बताया है कि विकास को दबिश की पहले से सूचना थी ।
दबिश से पहले विकास दुबे ने बाहर से हथियारबंद शूटर बुलवाए थे। उसने यह भी बताया कि विकास दुबे ने उसकी लाइसेंस बंदूक छीन कर फायरिंग की थी दयाशंकर,विकास के घर रहने वाली नौकरानी रेखा का पति बताया जा रहा है ।

Filed Under: Crime

बिठूर में पुलिस पर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों प्र.स.पा. ने श्रद्धांजलि दी

July 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास पर वरिष्ठ नेता नेतागण के साथ एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई बैठक के पश्चात बिठूर स्थित गांव बिकरू थाना शिवली कानपुर देहात बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद परिवार पर गर्व करते हुए संवेदना व्यक्त की गई एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इस दुख की घड़ी में शहीद परिवारों को साहस एवं ताकत दें मोमबत्ती जला कर के शहीद अविनाश चंद्र सिंह भदोरिया की प्रतिमा पर अर्पित करते हुए वीर बहादुर शहीदों को नमन किया गया! श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, राजपाल यादव,सलीम अहमद,दुर्गा शंकर मिश्रा सुरेश चंद्र मिश्रा,,ब्लू खान,आकाश प्रजापति,आनंद शुक्ला, विवेक सविता,राकेश प्रजापति आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी किन्नर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने किन्नर गोलू हाजी

July 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सागर मध्यप्रदेश के किन्नर गोलू हाजी को पार्टी के किन्नर मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमोद मिश्रा को पार्टी का राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोनित किया गया । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के आज ज्योति हाईट अपार्टमेंट जूही बारादेवी में एक सादे समारोह में मनोनयन की घोषणा की । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केके दीक्षित ने कहा की किन्नर भी समाज के अंग हैं उन्हें समाज में समानता का अधिकार व राजनैतिक व समाजिक भागीदारी दिलाने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कृत संकल्प है । के के दीक्षित ने बताया की सागर मध्य प्रदेश से पार्टी की किन्नर मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर कमला वाई को पार्टी ने मेयर प्रत्यासी बनाकर चुनाव जिताया था । उनके निधन के बाद किन्नर गोलू हाजी को उनके उत्तराधिकारी के रूप में भोलू को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया है । उन्होंने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांग,किन्नर, विधवा,वृद्ध,युवा व महिलाओ को पार्टी से जोड कर राजनैतिक व समाजिक भागीदारी दिलाएगी । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांगो,किन्नरों,शोषितो के अधिकारों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है । चुनाव आयोग ने थर्ड जेन्डर के रूप मे राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अनुरोध पर ही किन्नरो को मान्यता दी है । इन्हें राजनैतिक, समाजिक भागीदारी दिलाने के लिए लोकसभा, विधान सभा व पंचायतो का चुनाव पार्टी लडवायेगी । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पिछले 2012 के विधान सभा सभा उत्तर प्रदेश मे प्रथम किन्नर विधायक किन्नर सबनम मौसी को कानपुर के कैण्ट विधानसभा से चुनाव लडवा चुकी है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुरे देश में विधान सभा, लोकसभा का चुनाव लडेगी। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित, राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमारी शुक्ला, किन्नर मोर्चा की नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर गोलू हाजी, राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा आदि शामिल थे।

Filed Under: Politics

आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

July 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने चौबेपुर थाना अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए 8 जवान 7 जवानों के समर्थन में जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ज्ञापन सौंपा! जिला अध्यक्ष अरविंद कटियार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का हौसला बुलंद हो चुका है हत्या डकैती बलात्कार जैसी घटनाओं से प्रदेश की जनता पहले से ही गिरी हुई थी ऐसे भी एक कानपुर में यूपी पुलिस के 8 बहादुर जवानों की शहादत स्वीट स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने वाले हमारी पुलिस भी सुरक्षित नहीं है ऐसे में प्रदेश की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि शहीद हुए 8 पुलिस जवानों की घटना की हाई कोर्ट की निगरानी में वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए देखो क्या अपराधियों को पकड़ने जाने वाले पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराया जाए । ज्ञापन के दौरान सोमनाथ चौधरी बलवंत सचान भारत राजयोगी पुष्पा सिंह मनीष बाबा राजेश गौड़ संजय झा राजीव कटिहार ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

समाजवादी पार्टी ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रदांजलि

July 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बिठूर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल यादव के नेतृत्व मे मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से घात लगाए बदमाशों ने कायरतापूर्वक पुलिसकर्मियों पर हमला किया वह जघन्य अपराध है,उन्होंने शासन एवं प्रशासन से अपील की दोषियों को इस तरह मार गिराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे, तब ही शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार में अपराधियों माफियाओ के हौसले बुलंद है,जिस कारण आज हमारे सुरक्षा कर्मियों को अपनी जान गंवाना पड़ा,उन्होंने आगे कहा इस सरकार में जब सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नही है तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा।उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में हमारी एवं समाजवादी पार्टी की पूरी संवेदना शहीदों के परिवारों के साथ है लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव ने कहा कि मन बहुत उदास है जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक हम समाजवादियों को चैन नहीं मिलेगा दोषियों को इस तरह सजा दी जाए कि आने वाले भविष्य में एक मिसाल बन जाए ताकि कोई भी यह घिनौना कृत्य करने का साहस न कर सके इस अवसर पर सिराज हुसैन, मोहम्मद काशिफ वरुण जयसवाल अजय शुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

शहीदों की शहादत का बदला गिरफ्तार न कर गोली मारे : मोहम्मदी यूथ ग्रुप

July 3, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गणेश शंकर विधार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी में आतंकियो के हमले में 08 वीर जाबाज़ पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों शहीद हो गये मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे हुसैनी के बाहर जवानो की शहादत में दो मिनट का मौन रखकर मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि देते हुए शहादत को सलाम किया।कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरु गाँव में आतंकी विकास दुबे के बड़ी घटना को अंज़ाम देने की खबर पर दबिश देने गयी जिसमें पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके आतंकी साथियों ने घेर कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया घर की छतों से गोली-बमों से घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 08 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी लड़ते-लड़ते शहीद हो गये और दर्जनों पुलिसकर्मीं घायल हो गये आतंकी पुलिस जवानों के हथियार भी लूट लिए जिसको लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारियों/सदस्यों मे गम और गुस्सा था ग्रुप के लोग खानकाहे हुसैनी के बाहर हाथों मे मोमबत्ती लेकर वीर शहीदो की याद मे दो मिनट का मौन रखा व नम आंखों से उनकी शहादत को सलाम किया।ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने गणेश शंकर विधार्थी – मौलाना हसरत मोहानी की नगरी में इस तरह की आतंकी हमले की ह्रदय को झंकझोर देने की पहली घटना है जिससे कानपुरवासी स्तब्ध है आतंकी विकास दुबे व उसके आतंकी साथियों को प्रदेश की योगी सरकार पकड़ने का आदेश न दे सीधे-सीधे गोली मारने के आदेश दे साथ ही पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी के परिवारों को 1-1 करोड़ रु० की आर्थिक मदद व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान करने की मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप करता है।श्रंद्धाजलि में इखलाक अहमद डेविड, एजाज़ रशीद, मोहम्मद नाहिद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद इदरीस, अकील अहमद आदि लोग मोजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 222
  • 223
  • 224
  • 225
  • 226
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure