• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

ख्वाजा बंदा नवाज़ शरीअत व तरीक़त के बड़े पाबंद थे-हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री

July 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम चमनगंज मे उर्स ख्वाजा बंदा नवाज़ मनाया गया

कानपुर । इमामुल अस्फिया, सय्यदुस सादात हज़रते ख़्वाजा बन्दा नवाज़ गेसू दराज़ रजि अल्लाहु अन्हु का तारीख़ी नाम सय्यद मोहम्मद है, आप हज़रते इमामे हुसैन रजि अल्लाहु अन्हु की नस्ले पाक से हैं, 22 वास्तों का आपका शजरा ताजदारे मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मिल जाता है
दकन में आपको अकसर बन्दा नवाज़ के नाम से जाना जाता है और इसकी वजह यह है कि उस ज़माने में सादात की निशानी सर के बाल बढ़ाना हुआ करती थी और हज़रते शाह अब्दुल हक़ मोहद्दिसे देहलवी लिखते हैं कि आपके कुछ गेसू (बाल) इतने लम्बे थे कि घुटने से कुछ ऊपर रहते थे इसीलिये आपको गेसू दराज़ कहा जाता है इन ख्यालात का इज़हार तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के ज़ेरे एहतिमाम चमनगंज मे हुए उर्स ख्वाजा बंदा नवाज़ गेसु दराज़ मे तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने किया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुए उर्स मे उन्होंने आगे कहा कि हज़रत की विलादत (पैदाईश) 7 रजब 781 हिजरी को देहली में हुई 7 साल की उम्र हुई तो सुल्तान तुग़्लक़ ने देहली के लोगों को दौलताबाद जाने को कहा, आपके वालिद अपने अयाल के साथ दौलताबाद आ गए, यहाँ आकर आपने अपने वालिद और नाना से तालीम हासिल की फिर 2 साल बाद वहीं आपके वालिद का इन्तेक़ाल हो गया,आप हाफिज़े क़ुरआन होने के साथ एक ज़बरदस्त आलिम भी थे । चूँकि आपके वालिद और नाना हज़रते महबूबे इलाही से मुरीद थे और आपको अक्सर महबूबे इलाही और नसीरुद्दीन चिराग़ देहलवी के बारे में बताया करते थे तो आपके दिल में चिराग़ देहलवी की मोहब्बत पैदा हो गई, उन्हीं दिनों आपकी वालिदा आपको लेकर फिर देहली आ गई यहाँ आकर 16 रजब 736 हिजरी में आपकी मुलाक़ात हज़रते चिराग़ देहलवी से हो गई और आपने उसी वक़्त उनसे शर्फे बैअत हासिल करली और फिर अपने मुर्शिद की ही बारगाह में खिदमत बजा लाने लगे, मुर्शिद ने भी आपकी खिदमत से ख़ुश होकर आपको तमाम सलासिल की खिलाफत से नवाज़ दिया । आप माहे रजब,शाबान,रमज़ान और ईद के बाद के भी 6 रोज़े रखा करते थे ।
हज़रते चिराग़ देहलवी के विसाल के वक़्त मुरीदीन ने कहा हुज़ूर आप किसी एक को अपना जानशीन बना दें तो आपने फरमाया सबके नाम लिख कर लाओ, एक लम्बी लिस्ट आपको दी गई जिसमें ख़्वाजा बन्दा नवाज़ का नाम नहीं था तो आपने फरमाया इसमें जितने नाम हैं उनमें कोई भी जानशीनी के लाएक़ नहीं तो उसमें कुछ नाम हटा कर फिर पेश की गई आपने फिर देखा तो फरमाया मेरा जानशीन वह है जिसका इसमें नाम नहीं है और वह मेरा चहीता बन्दा नवाज़ है ख़्वाजा बन्दा नवाज़ शरीअत व तरीक़त के बड़े पाबन्द थे, आप अपने मुर्शिद की खिदमत में 17 साल रहे उन दिनों आधी रात को उठ कर अपने मुर्शिद को वुज़ू कराते, मुर्शिद अपने हुजरे में और आप बाहर तहज्जुद और अज़्कार में मसरूफ हो जाते, नमाज़े फजर बा जमाअत अदा फरमाते, फिर नमाजियों को दीनी मसाएल बताते, उसके बाद इशराक़ पढ़ते और कुछ देर आराम फरमाते, बादे नमाज़े ज़ुहर ख़ूब अज़्कार करते, फिर नमाज़े असर पढ़ कर मग़रिब तक तस्बीह पढ़ा करते, बादे इशा फिर लोगों को मसाएल दीनी समझाते, फिर खाना खाकर कुछ देर आराम फरमाते और तहज्जुद में उठ जाते, आपके 17 साल इसी हाल में गुज़रे गुलबर्गा आने के बाद फर्ज़ नमाज़े मस्जिद के अन्दर और बाक़ी नमाज़े सहन में पढ़ते और अपने मुरीदों को हिदायत फरमाते कि नमाज़े इशराक़ ना छोड़ा करें
नमाज़े इशराक़ पढ़ कर अपने अयाल के साथ कुछ खा लेते और खाकर सबको इल्मे तफ्सीर का दर्स देते, नमाज़े ज़ुहर पढ़कर असर तक तिलावते क़ुरआन करते, और मगरिब से इशा तक नवाफिल पढ़ते फिर इशा पढ़ कर मुरीदों के साथ बैठ तर कुछ दीनी मसाएल पर गुफ्तगू फरमाते उसके बाद दस्तर ख़्वान बिछाया जाता और 40-50 लोग आपके साथ खाना खाते, हर दिन एक मुरीद को अपने खाने में से कुछ छोड़ कर बतौरे तबर्रुक उसे दे दिया करते और फिर तहज्जुद से उठ कर फजर तक नमाज़े पढ़ा करते आपका विसाल 16 ज़ीकअदा बरोज़ सोमवार 825 हिजरी में हुआ और मज़ारे पाक गुलबर्गा शरीफ (कर्नाटक) में है इस मौक़े पर फातिहा ख्वानी हुई और कोरोना जैसी वबा से निजात व मुल्क मे अमनो अमान क़ायम रहने की दुआ की गई फिर शीरनी तक़सीम हुई इस मौक़े पर हाजी मोहम्मद हस्सान अज़हरी,महबूब गुफरान अज़हरी,नदीम अन्सारी,कमाल, मोहम्मद नदीम,सोनू,मोहम्मद फिरोज़,मोहम्मद फैसल आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन ने काज़ी ए शहर को क़ोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

July 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर की समाजी संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने लॉकडाऊन पर गरीब बेसहारा लोगो की मदद करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रही है इसी कड़ी मे आज काजी ए शहर मौलाना रियाज़ अहमद हश्मती, मौलाना सैयद अकमल अशरफी, सरपरस्त मौलाना नय्यरूल क़ादरी, क़ारी आदिल रज़ा अज़हरी और हाफिज़ मोहम्मद इरफ़ान को प्रशस्तिपत्र देकर हौसला अफज़ाई की जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के निर्देश पर राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि हमारी संस्था शहर कानपुर मे कोरोना जैसी महामारी लडने और इस दौरान असहायों की मदद करने वालों के मनोबल को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रशस्ति पत्र वितरण कर रही है।
हाशमी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जो लोग क़ोरोना महामारी के दौरान मानवसेवा को तत्पर रहे वें आगे भी इंसानियत का काम करते रहे।

Filed Under: Kanpur News

शहीद हुए 08 पुलिस जवानो की घटना की हाइकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराई जाए-आम आदमी पार्टी

July 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद माननीय संजय सिंह चौबेपुर थानान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में शहीद डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा के कानपुर के स्वरूप नगर में आवास पर जाकर उनके परिवार से मिले और शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया । आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने बताया कि शहीद देवेन्द्र मिश्रा के परिवार ने उनके द्वारा पूर्व में एसएसपी कानपुर को एस एच ओ चौबेपुर के खिलाफ लिखित शिकायत करने के पत्र उपलब्ध कराए साथ ही शहीद देवेन्द्र मिश्रा एस एच ओ चौबेपुर और उस समय के एसएसपी कानपुर के बीच हुई कॉन्फ्रेंस कॉल की रिकॉर्डिंग भी सुनाई, साथ ही विभिन्न घटनाओं का विवरण प्रस्तुत किया जिसमें कथित रूप से थाना चौबेपुर के प्रभारी विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है । जिससे ये प्रतीत होता है कि अगर समय रहते उनके सुझावों पर पुलिस अधीक्षक उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराते तो ये जघन्य घटना न होती । इसमें सरासर विभागीय चूक प्रथमद्रष्टया सामने आ रही है । और उसी बजह से अपराधी के हौसले बुलंद होते चले गए । ऐसा प्रतीत होता है कि इस दुर्दान्त अपराधी को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है । आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शहीद हुए 08 पुलिस जवानो की घटना की हाइकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ।

Filed Under: Politics

नारियल तोड़कर सीसी रोड का किया शिलान्यास

July 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के वार्ड 71पार्षद लियाकत अली के द्वारा हाशमी तिराहा से होते हुए चमनगंज थाने तक रोड का निर्माण को लेकर सीसी रोड का शिलान्यास किया गया ।अतिथि के रूप में वार्ड नो 10 के पार्षद भोलू ने क्षेत्र के बुजुर्गों ने साथ मिलकर नारियल तोड़कर सीसी रोड का शिलान्यास किया । क्षेत्रवासियों ने लियाकत पार्षद के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । पार्षद भोलू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विकास को बढ़ावा देते हैं विनाश को नहीं भाजपा सरकार जब से प्रदेश में आई है कमरतोड़ महंगाई है अखिलेश सरकार में विकास कार्यों की गंगा बही लेकिन भाजपा सरकार में सारे कार्य शूंन पड़े हैं। पार्षद लियाकत ने कहा कि क्षेत्र में कभी भी कोई समस्या हो क्षेत्रवासियों की परेशानी मेरी परेशानी है जिस जनता ने मुझको जिताया उनके कार्यों के लिए मैं सदैव तैयार हूं । इस अवसर पर वार्ड 71 पार्षद लियाकत अली, वार्ड 110 पार्षद मुरसलीन खान भोलू ,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,रियासत, पार्षद प्रतिनिधि सैयद शादाब अली,मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद अजहर,मोहम्मद हसीन,बिलाल कादरी,महफूज़ भारती, मोहम्मद रईस,अजीज अहमद,रईस डेरी,नसीम खान,नफीस खान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में शहर व बाहर जिलो में फोटो चस्पा

July 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सीओ,एस0सो दो दरोगा 4 सिपाही समेत 8 जवानों को शहीद करने बाद भूमिगत हुए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को जल्दी गिरफ्तार करने की कोशिश मे पुलिस द्वारा शहर व शहर के बाहर जिलो मे फोटो चस्पा किए । संदिग्ध ठिकानों पर दबीशो का सिलसिला जारी तमाम प्रयासों के बावजूद चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हालांकि उस के गुर्गों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी मिली है । हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उसके गांव पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुरुवार आधी रात के बाद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी ।
दोनों ओर से चली गोलियों में क्षेत्रधिकारी बिल्हौर देवेन्द्र मिश्रा सहित तीन सब इंस्पेक्टर चार सिपाही शहीद हो गए ।साथ ही 6 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है ।
एडीजी जय नारायण सिंह आईजी मोहित अग्रवाल एसएससी कानपुर दिनेश कुमार पी के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मौके पर मौजूद हैं । और फोर्स ने गांव को चारों ओर से घेर लिया है ।
एसएसपी के अनुसार राहुल नाम के व्यक्ति द्वारा फायरिंग की सूचना पर सी यू बिल्हौर के साथ थानाध्यक्ष बिल्हौर थानाध्यक्ष बिठूर थानाध्यक्ष शिवराजपुर ने गांव में दबिश दी । जिस पर गांव के लोगों ने तीन तरफ से पुलिस को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए । वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 अपराधी भी मारे गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने बिकरु गांव गई थी । विकास दुबे पर शिवली थाने में घुसकर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या का भी आरोप था । दबिश देकर सीओ के नेतृत्व में पकड़ने गई थाना चौबेपुर और बिठूर पुलिस टीम पर गुरुवार आधी रात के बाद बदमाशों ने हमला कर दिया घरों की छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई गईं दोनों ओर से गोलीबारी में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत एसओ शिवराजपुर व दो सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए वहीं छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है । पुलिस फ़ोर्स ने गांव को चारों तरफ से घेर रखा है और गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है । हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का जघन्य अपराधिक इतिहास रहा है । विकास दुबे बचपन से ही अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता था पहले उसने अपना गैंग बनाया और लूट डकैती हत्याएं करने लगा ।
19 साल पहले उसने थाने में घुसकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री की हत्या की थी और इसके बाद उसने राजनीति में एंट्री लेने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।विकास कई बार गिरफ्तार हुआ एक बार तो लखनऊ में एसटीएफ ने उसे दबोचा था कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव का निवासी विकास के बारे में बताया जाता है कि उसने कई युवाओं की फौज तैयार कर रखी है।इसी के साथ वह कानपुर नगर से लेकर कानपुर देहात तक लूट डकैती मर्डर जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता रहा है। जानकारी के अनुसार कानपुर में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल सिद्धेश्वर पांडे हत्याकांड में इस को उम्र कैद हुई थी यही नहीं पंचायत और निकाय चुनाव में इसने कई नेताओं के लिए काम किया और इसके संबंध प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियों से है वर्ष 2001 में विकास दुबे ने बीजेपी सरकार में एक दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संतोष शुक्ला को थाने के अंदर घुस कर गोलियों से भून डाला था इस हाई प्रोफाइल मर्डर के शिवली के डॉन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और कुछ माह के बाद जमानत पर बाहर आ गया ।

Filed Under: Crime

सपाइयों ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रदांजलि

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बिठूर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर इमरान के नेतृत्व मे मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर इमरान ने कहा कि जिस तरह से घात लगाए बदमाशों ने कायरतापूर्वक पुलिसकर्मियों पर हमला किया वह जघन्य अपराध है,उन्होंने शासन एवं प्रशासन से अपील की दोषियों को इस तरह मार गिराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे,तब ही शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार में अपराधियों माफियाओ के हौसले बुलंद है,जिस कारण आज हमारे सुरक्षा कर्मियों को अपनी जान गंवाना पड़ा,उन्होंने आगे कहा इस सरकार में जब सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नही है तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा । उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में हमारी एवं समाजवादी पार्टी की पूरी संवेदना शहीदों के परिवारों के साथ है आगे कहा कि कहा कि मन बहुत उदास है जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक हम समाजवादियों को चैन नहीं मिलेगा दोषियों को इस तरह सजा दी जाए कि आने वाले भविष्य में एक मिसाल बन जाए ताकि कोई भी यह घिनौना कृत्य करने का साहस न कर सके इस अवसर पर पार्षद मोनू गुप्ता, बबलू मल्होत्रा,ईटू बाजपेई,निखिल यादव,समीर खान,निशांत यादव,राहुल वाल्मीकि,सनी यादव,रोहित बाजपेई,गजट यादव,दीपक जायसवाल,बबलू भारती आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

पुलिस की शहादत को व्यर्थ ना जाने दे सरकार-हयात ज़फर हाशमी 

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित अजमेरी होटल चौराहे पर बिकरू गांव में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी समाजिक दूरी और धारा 144 का पालन करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने शहीद पुलिस जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । 
राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नही जानी चाहिए उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र ही हमारे जवानों के बलिदान का बदला ले और सभी आतंकियों को उनकी औकात याद कराई जाए।हाशमी ने शहीदों के चित्र पर मालार्पण करते हुए कहा कि यह दुस्साहस दुर्भाग्यपूर्ण है उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी आंतकी ने इतनी बड़ी साजिश रची हाशमी मांग की कि सरकार हर संदिग्ध व्यक्ति से कड़ी पूछताछ करे ताकि पूरी घटना का खुलासा हो सके ।
कि अन्त में दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया । 
यहाँ मुरसलीन खां भोलू,लियाकत अली,थानाध्यक्ष चमनगंज राजबहादुर सिंह, उप निरीक्षक ब्रिज मोहन पाल,जावेद मोहम्मद खान,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सुरेश गुप्ता,युसुफ मन्सूरी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,सरदार मोहम्मद ईशान,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद आसिफ कादरी,नदीम सिद्दीकी, शहनवाज अन्सारी,रईस अन्सारी राजू उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

स्त्री शोषण का आख्यान हलाला उपन्यास: भगवानदास मोरवाल

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

वाङ्मय त्रैमासिक हिंदी पत्रिका अलीगढ़ और विकास प्रकाशन, कानपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘किताब के बहाने’ श्रृंखला के अंतर्गत इस बार कथाकार-उपन्यासकार भगवानदास मोरवाल को आमंत्रित किया गया है । इस अवसर पर मोरवाल ‘हलाला’ जैसे सामाजिक और धार्मिक विषय पर उपन्यास लिखने का विचार सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गाँव में तलाक़ से पैदा हुई समस्या के बाद आया । इस घटना की ख़बर उन दिनों ‘जनसत्ता’ में प्रकाशित हुई थी । इस ख़बर के अनुसार जब तलाक़शुदा महिला वापिस अपने पहले शौहर के पास जाने को हुई, तो उसे हलाला की प्रक्रिया से गुजरने को कहा गया । इस ख़बर को पढ़ कर मुझे लगा कि क्या कोई औरत आसानी से इसके लिए तैयार हो सकती है ? मैंने जब इस संबन्ध में कुरान को पढ़ा तो मुझे इसके बारे में सिर्फ़ दो आयतें मिलीं । इनके अनुसार तलाकशुदा औरत दो ही स्थिति में अपने पहले शौहर के पास लौट सकती है । एक, या तो उसका दूसरा शौहर उसे तलाक़ दे दे ; या दूसरे शौहर की मौत हो जाए । कुरान में कहीं इसका उल्लेख नहीं है कि ‘हलाला’ की प्रक्रिया के दौरान वह दूसरे शौहर के साथ शारीरिक संबन्ध बनाए । …. मेरा मानना है कि यही ज़रूरी शर्त आगे जाकर स्त्री शोषण का हथियार बन गई । एक बात और मैंने इस उपन्यास की पृष्ठभूमि मेवात रखी है । इस उपन्यास को पढ़कर एक बार लगेगा मानो हलाला सिर्फ़ मेवात की समस्या है । जबकि सच्चाई यह है कि हलाला मेवात में प्रचलन में नहीं है । हाँ, कुछ दिन पहले एक मामला सुनने में ज़रूर आया था । मेवाती पृष्ठभूमि की वजह यह रही है कि मैं अपने मेव समाज को अच्छी तरह जानता हूँ। इसके माध्यम से मैं बेहतर तरीके से अपनी बात कह सकता हूँ । इस रस्म को मैंने स्त्री की नज़र से देखने का प्रयास किया है। जितने भी धर्म ग्रन्थ लिखे गए है वो सब पुरुषों ने ही रचे है किसी महिला ने नहीं, हलाला का ज़िक्र इसलिए है आदमी अपनी औरत को तलाक़ देने के लिए हज़ार बार सोचेगा ।
इस फेसबुक लाइव में देश-विदेश के अनेक विद्वान शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद थे जिनमें प्रो.गजनफ़र अली, तेजेन्द्र शर्मा,उषा राजे सक्सेना,डॉ. आनंद शुक्ला,डॉ. इरशाद, डॉ. शमीम, डॉ. कामिल, डॉ. शगुफ्ता नियाज़,डॉ. सीपी श्रीवास्तव,डॉ. कर्मानंद,डॉ. आसिफ,डॉ. सरफ़राज़, डॉ. लवलेश, डॉ. प्रभा मिश्रा,डॉ. सारिका, शिवम, कमलेश वर्मा अभिषेक, ईश्वर दयाल, मनीष, रिंकी, अकरम कादरी, अंबरीन आफताब आदि ।

Filed Under: Special

सर्व साहू राठौर समाज ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क पर भारतीय सर्व साहू राठौर समाज के द्वारा देश की सीमा के रखवाले भारत चीन सीमा पर वीर सैनिक को एवं कानून के रखवाले पुर में शहीद पुलिसकर्मियों को अध्यक्ष पदम साहू के नेतृत्व में उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । साहू राठौर समाज के लोगों ने कहा कि भारतीय सेना की मदद हेतु सीमा पर जाने को तैयार है । अंत में सभी शहीद वीरों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। श्रद्धांजलि सभा में पदम साहू,तैलिक साहू,नरेश साहू, गिरजा शंकर आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि

July 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शहीद पुलिस जवानो को पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर, दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पुलिस जवानो

की शहादत अपराधी, नेता, पुलिस गठजोड़ का परिणाम है । अपराधियों पर कार्यवाही से पहले उनको सूचना देने वाले आस्तीन के सापो की पहचान कर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए । पुलिस के जवानों की शहादत से अधिकारियों को शबक लेना चाहिए ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इस घटना से दुखी है और इस तरह के राजनैतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करती है ।
आज श्रद्धांजलि देने वालो मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, प्रमोद मिश्रा, जौहर अली , बंगाली शर्मा, आनन्द तिवारी, पवन राने, अब्दुल रऊफ, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 221
  • 222
  • 223
  • 224
  • 225
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure