• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

दोषियों को पकड़कर सज़ा देना ही पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि-हयात ज़फर हाशमी

July 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बीते बुधवार को पेचबाग व्यापार मंडल के संरक्षक मोहम्मद मुशीर व एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहे पर बिकरू गांव में शहीद हुए 8 पुलिस के जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।समाजिक दूरी और धारा 144 का पालन करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने शहीद पुलिस जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नही जानी चाहिए दोषियों को सज़ा ही शहीद पुलिस जवानों को सच्ची श्रधंजलि होगी । उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र ही हमारे जवानों के बलिदान का बदला ले और सभी आतंकियों को उनकी औकात याद कराई जाए ।
हाशमी ने शहीदों के चित्र पर मालार्पण करते हुए कहा कि यह दुस्साहस दुर्भाग्यपूर्ण है उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी आंतकी ने इतनी बड़ी साजिश रची व्यापारी नेता मोहम्मद मुशीर ने मांग की कि सरकार हर संदिग्ध व्यक्ति से कड़ी पूछताछ करे ताकि पूरी घटना का खुलासा हो सके और दोषी पकड़ा जा सके ।
अन्त में दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया ।
कार्यक्रम में रईस अन्सारी राजू, अखलाक अहमद खान, मोहम्मद शारिक मंत्री,मोहम्मद राशिद खान,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद सुफियान,गुड्डू, बद्दू,हाफिज़ बिलाल चिश्ती,शारिक सोलंकी,आकिब आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से किया गया गिरफ्तार !

July 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर शूटआउट के मोस्ट वॉन्टेड और शासन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका 5 लाख ₹ का इनामी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने मीडिया और पुलिस को बुलाकर सरेंडर किया है ।

कानपुर शूटआउट के मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गिरफ्तारी के समय फूल आस्तीन की धारीदार टी शर्ट और ग्रे कलर की पेंट के साथ मास्क लगाए हुए था ।
बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की 250 रुपये की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया उस के दो साथी बिटटू और सुरेश भी पकड़े गए हैं । फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है यूपी पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है ।

बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने बकायदा स्थानीय मीडिया को अपने सरेंडर की खबर दी थी इसके बाद उज्जैन के महाकाल थाने के पास उसने स्थानीय पुलिस के सामने सरेंडर किया है । पुलिस ने आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया है और उसे महाकाल थाने में लेकर आई है । सरेंडर की खबर के बाद एसटीएफ की टीम उज्जैन रवाना हो गई है ।
वहीं सूत्रों की माने तो पहले विकास मंदिर परिसर में घूम घूम कर फ़ोटो खिंचवाता रहा । वही इस कि नाटकीय गिरफतारी ने कई सवाल खड़े कर दिए है जो अपराधी कल तक फरीदाबाद में देखा गया वो आज इतनी दूरी तय कर के उज्जैन कैसे पहुँच गया वही आज सुबह उस को नोयडा में भी देखे जाने की खबर थी ।
उस की गिरफ्तारी के बाद महाकाल थाने से उस को अज्ञात स्थान पर रख्खा गया है तथा मीडिया से दूरी रख्खी गई है ।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना कहै कि अभी विकास दुबे मध्य प्रदेश पुलिस की कस्टडी में है. गिरफ्तारी कैसे हुई? इसके बारे कुछ भी कहना ठीक नहीं है. मंदिर के अंदर से या बाहर से गिरफ्तारी को लेकर कहना भी ठीक नहीं है । उसने क्रूरता की हदें शुरू से ही पार कर दी थी. वारदात होने के बारे से ही हमने पुलिस को अलर्ट पर रखा था ।

Filed Under: Crime

बराबरी का साथ निभाने महिलाएं भी आयीं मैदान में

July 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम

कानपुर । एआईएमआईएम कानपुर नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी के साथ महिलाए भी बड़ी तदाद में एआईएमआईएम में शामिल हो रही है ।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के मुहिम सदस्यता अभियान के तहत कसीर तदाद में महिला भी रिया सिद्दीकी से सदस्यता ग्रहण कर रही है । प्रति दिन कसीर तदाद में महिलाएं जुड रहीं हैं ।
रिया सिद्दीकी ने बताया है कि रसीद न होने के कारण सदस्यता अभियान को रोक दिया गया था लेकिन उन्होंने रसीद मिलते ही सदस्यता अभियान दोबारा से शुरू कर दिया है और रोज़ बड़ी तादात मे महिलाएं साथ आ रहीं है ।

Filed Under: Politics

भारतीय संस्कृति ही साझी विरासत है-नासिरा शर्मा

July 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

वाङ्मय त्रैमासिक हिंदी पत्रिका, अलीगढ़ एवं विकास प्रकाशन, कानपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में साझी विरासत पर सात दिवसीय व्याख्यानमाला में आज हिंदी साहित्य की प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ कथाकार नासिरा शर्मा ने अपने विचार रखे जिसमे उन्होंने लेखन की रचना प्रक्रिया में बताया कि एक लेखक अपनी लेखनी में वही उतारता है जो उसने अपने परिवेश में जिया और देखा है। मैंने भी ऐसे घर में जन्म लिया है जहाँ के दरवाज़े मज़हब और हर धर्म के लोगों के लिए खुले थे। मोहल्ले में हर तरह के लोग रहते थे जिनके साथ घुलमिलकर रहना और उनके दुख सुख में शरीक होना होता था। धर्म अपनी आत्मा में और समाज में खुलकर मिलता था। मेरे लेखन में हिन्दू चरित्र इसी कारण बड़ी सहजता से अपनी जगह बना लेते हैं। गांव, शहर से नाता रहा इसलिए वह परिवेश भी हमारे साहित्य में उभरा जैसे ज़िंदा मुहावरे में सुंदर काका, ठीकरे की मांगनी में दलित गनपत काका, मगरू और कागज की नाव में भी बचपन के दोस्तों तिरसूली का बयान है। उत्तर प्रदेश को छोड़ कर जहां एक साथ दो भाषाए बराबर से बोली जाती है और खान पान व लिबास में रंगा रगी है जिसको गंगा यमुना संस्कृति कहते हैं जो मेरे उपन्यास में उभरी है विशेषकर अक्षयवट, जीरो रोड, कुइयांजान, पारिजात व पत्थरगली मेरी कहानियों में भी इसकी झलक है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में खान पान एक वेशभूषा व बोली एक है बस नाम से आप धर्म का अंदाज़ा लगा सकते है और यही है हमारी साझी संस्कृति का रंग। मेरे घर में जो मुशायरे होते थे उसमें हिन्दू व मुसलमान शायर आते थे। हर पर्व पर हम मिलकर खुश होते थे मगर अब इंसानियत, प्रेम, पड़ोस, भाई चारा, मोहल्लेदारी को उस धर्म ने बाँट दिया है जो मानव प्रेम की बात करता है। हम अखंडता की बात करते हैं परंतु विभिन्नता को स्वीकार नहीं कर पाते है।
साहित्य अकादमी से सम्मानित पारिजात उपन्यास साझी संस्कृति का प्रतीक है जिसमें हुसैनी ब्राह्मण और कर्बला की जंग के साथ नए एवं पुराने लखनऊ की तहज़ीब और नवाबो के योगदान के साथ वहां के धर्मों व संगीत नृत्य में जो मिलावट है वही साझी संस्कृति का प्रमाण है।
इस फेसबुक लाइव में देश-विदेश के अनेक विद्वान शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद थे जिनमें एएमयू के वरिष्ठ प्रोफेसर खालिद यूसुफ संस्कृत विभाग, प्रो. अब्दुल अलीम, दिव्या माथुर, डॉ. ए. के पाण्डेय, कमलेश बख्शी, प्रभा मिश्रा, डॉ. भारती अग्रवाल, डॉ. मुक्ति शर्मा, डॉ. कामिल, डॉ. लवलेश दत्त, डॉ. इकरार, पंकज वाजपेयी, डॉ. शमीम, सय्यद महमूद, डॉ शगुफ्ता नियाज़, डॉ. सरिता, अशोक तिवारी, डॉ. महमूदा ख़ानम, कुसुम सलबनियाँ, सदफ इश्तियाक, अबरार ख़ान, अकरम कादरी, मनीष, रिंकी आदि

Filed Under: Special

शिक्षक पार्क में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

July 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में शिक्षक पार्क कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या हुई इस घटना में शहर व देशवासियों का दिल दहला दिया है । आज इस घटना पर आम जनमानस में रोष व्याप्त है हर कोई इस वीभत्स घटना की अंजाम देने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचता देखना चाहते हैं हर व्यक्ति शहीद के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति रखता है भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड द्वारा आज शिक्षक पार्क में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई सभी मौजूदा लोगों ने पुष्प अर्पित कर मोमबत्तियां जलाई और 2 मिनट का मौन रखा और अपने अपने धर्मानुसार शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और उनके परिजनों को इस सदमें से उबरने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की सभी मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार व रोष व्यक्त किए बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कुददूस हादी उपाध्यक्ष पादरी जीतेंद्र सिंह संरक्षक हरविंदर सिंह लॉर्ड महासचिव धनीराम बौद्ध ने संयुक्त रूप से या बयान दिया कि सरकार शहीद हुए पुलिसकर्मियों को एक करोड़ नहीं वरन 5 करोड़ की राशि दे क्योंकि एक करोड़ अपर्याप्त है साथ ही सभी शहीद पुलिस कर्मियों के योग्य परिवारजनों का दो या तीन जनों को सरकारी नौकरी दें साथ ही सरकार इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले के ऊपर ऐसी कठोर कार्यवाही करें जो अपराधियों के लिए ऐसा सबक सिद्ध हो फिर कोई भारतवर्ष मे ऐसी घटना पुनर्रावृत्ति ना हो सके कल दिनांक 9 जुलाई को बोर्ड की टीम सीओ देवेंद्र मिश्रा के घर जाकर उनके परिवारजनों से मिलने के साथ घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने भी जाएगी!श्रद्धांजलि समारोह प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह लाडॅ संरक्षक कुद्दुस हादी, जितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष महासचिव धनीराम बौद्ध शैलेंद्र कुमार अशोक कुमार राकेश चंद्रा रामप्रसाद रसिक प्रभु दयाल अनिल जयसवाल सोमनाथ सुरेंद्र पवन गुप्ता मौलाना अबू बकर कासिम मुफ्ती सुलेमान मौलाना उमर साहब पादरी रवि कुमार पादरी बृजेश कुमार पादरी भीम सिंह राहुल गौतम गोपाल गोटी आशीष गुप्ता राज गुप्ता राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा की

July 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा की । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति की लगातार बैठक आयोजित की जाए तथा बालक,बालिकाओं की प्राथमिकता के आधार पर काउंसलिंग करते हुए उनको घर भेजने का प्रबंध किया जाए इसमें किसी तरह की समस्या आने पर अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया यदि कोई समस्या आती है तो उसे दूर करने में नामित नोडल अधिकारी की मदद ली जाये । बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत आने वाली समस्त सुविधएं बालक, बालिकाओं को उपलब्ध करायी जा रही है । जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड के त्रैमासिक कार्यों का मूल्यांकन की समीक्षा की जाये । उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि आज की बैठक की कार्य वृत्ति बनाकर उसका अनुपालन कराया जाये । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त थानों में नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की 15 दिन के अंदर ट्रेनिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल संरक्षण योजना के तहत ग्राम संरक्षण समिति/ब्लाक संरक्षण समिति नियमित मनेटरिंग की जाये और उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी अभय कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई ने ली शपथ-जितेंद्र जायसवाल फिर से बने नगर अध्यक्ष

July 8, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल की कानपुर नगर इकाई की घोषणा हुई व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने पुनः जितेन्द्र जायसवाल को नगर अध्यक्ष घोषित करते हुए जितेंद जायसवाल की संस्तुति पर नहर इकाई की भी घोषणा की और सबको संगठन व व्यापारी समाज की सेवा की शपथ दिलवाई । प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि 18 मार्च को लोकडॉउन से पहले वर्ष 2020-21 के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन हो गया था पर कोविड 19 महामारी की वजह से नगर इकाइयों का गठन रुक गया था।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की कानपुर महानगर का अध्यक्ष सर्वसम्मति से जितेंद्र जायसवाल को पुनः नियुक्त किया गया और उनकी कार्यकारिणीं की भी घोषणा की गई है । नोटबन्दी,जीएसटी व लॉकडाउन से परेशान व्यापारियों, उद्यमियों व दुकानदारों के सामने वापस अपने को स्थापित करने की बड़ी चुनौती है।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने इस मौके पर पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद देते हुए 24 घण्टा व्यापारियों के हित के लिए उपलब्ध रहने की बात कही।प्रदेश अध्यक्ष महिला नीलम रोमिला सिंह ने सबको मंनोनयन पत्र दिया।नई कार्यकारिणीं में फैज़ महमूद (महामंत्री), मनोज चौरसिया (सह महामंत्री), दीपक सविता(कोषाध्यक्ष),दीपक महरोत्रा(सह कोषाध्यक्ष) ,मोहम्म शारिक (प्रवक्ता),राजेन्द्र कनोजिया (मीडिया प्रभारी/प्रचारमंत्री), शेषनाथ यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),राकेश अरोड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),महेश सिंह (उपाध्यक्ष),पवन जायसवाल (उपाध्यक्ष),पंकज वर्मा (उपाध्यक्ष),अभिषेक दुबे(उपाध्यक्ष)गौरव बक्सरिया (उपाध्यक्ष),तौसीफ खान लवी (उपाध्यक्ष)एकलव्य ओमर अध्यक्ष आर्यनगर विधानसभा,संजय गुप्ता मालू अध्यक्ष सीसामऊ विधानसभा,रामकुमार यादव गुड्डू अध्यक्ष गोविद नगर विधानसभा, दानिश खान अध्यक्ष किदवईनगर विधानसभा,जितेन्द्र जीतू कैथल(मंत्री),मोहम्मद सलमान(मंत्री),अविनाश गुप्ता (मंत्री),संजीव कैथल (मंत्री),रेहान अहमद(मंत्री),रिंकू केशरवानी(मंत्री),
मुकेश जायसवाल(मंत्री) ,अरुन सोनू डेविड(मंत्री),आशीष गुप्ता (मंत्री),अमित तिवारी (कार्यकारणी सदस्य)करन साहनी(कार्यकारणी),अमन बक्सरिया(कार्यकारणी) सदस्य घोषित हुए।

Filed Under: Business

पूर्व कैबिनेट मंत्री बने प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता

July 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव द्वारा पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया को प्रसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर द्वारा दी गई महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अतिशीघ्र महानगर कार्यालय में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से आशीष चौबे, अल्पसंख्यक समाज के नगर अध्यक्ष हाजी अय्यूब, महेंद्र यादव, राजेंद्र त्रिपाठी स्वामी, विनोद प्रजापति, सचिन वोहरा, गोविंद त्रिपाठी स्वामी, आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी की स्थिति के संबंध में बैठक की

July 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी की स्थिति के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीएसटी के खण्डवार जोन अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करते हुए उनकी वस्तु स्थिति की पूरी डिटेल अगली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाये ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ब्याज माफी की योजना के परिणाम एवं अब तक कितने व्यापारियों द्वारा योजना का लाभ लिया गया इसकी भी सूचना तैयार की जाये । साथ ही जोनवार किस तरह के उद्योग,व्यापर तथा वहां किस तरह के उद्योग की गतिविधिया होती है कि भी सूची तैयार की जाये । लॉक डाउन अवधि में प्रभावित हुए व्यापार को और गति देने के विषय मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों से चर्चा की कि बाजारों की समीक्षा करते हुए जमीनी हकीकत की समीक्षा करते हुए सुझाव देने के लिए कहा । बैठक में सुरेंद्र सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व वीरेंद्र पाण्डेय तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रसपा लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण ने 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा

July 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में 13 सूत्री मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन सौंपकर कहा कि पूरा देश इस समय कोरोनावायरस के अभूतपूर्व संकट का सामना करना पड़ रहा है कमोवेश निशाना का सामना कर रहा है किसान भुखमरी का शिकार है मजदूर की रोजी-रोटी छिन गई, सब्जी फल व दूध उत्पादन मुर्गी पालन अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौती से लड़ रहे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रही बल्कि पिछले 25 दिनों से लगातार डीजल पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है की बात है कि देश के कई राज्यों में डीजल पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है महिलाएं एवं छात्राएं घर से बाहर सुरक्षित नहीं है ग्राम बिकरु थाना शिवली कानपुर देहात में 3 जुलाई की रात्रि में बदमाशों व पुलिस मुठभेड़ में शहीद पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था जंगलराज है कानून व्यवस्था एक जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने की मांग करते हैं, राजकीय बालिका संरक्षण गृह 57 नाबालिग लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई जिसमें 7 लड़कियां गर्भवती है एक लड़की आठ से पीड़ित है एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है, किसानों को खाद व बीज समय पर नहीं मिल पा रहा गेहूं सरकारी रेट से नहीं खरीदा गया, उनके दौरान सभी विद्यालय 22 मार्च से बंद अपने घरों में पब्लिक विद्यार्थियों की फीस 15 हजार रुपए से लेकर ₹40 हजार रुपए तक ली जा रही है व्यापार ठप पड़ा है पब्लिक विद्यालय बंदी के दौरान 30 माह की जाने की मांग करते हैं।
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, लोहिया वाहिनी ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रजापति, जमील अहमद, रजनीश यादव अरुण यादव आनंद शुक्ला सौरभ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 220
  • 221
  • 222
  • 223
  • 224
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure