• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

हर्ष ने इंटर परीक्षा में 94.8 अंक प्राप्त कर किया कानपुर के नाम रोशन

July 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ कानपुर को मिला एक और होनहार

कानपुर । एस वी एम स्कूल ज़ाजमऊ कानपुर के इन्टर के छात्र हर्ष सिंह सेंगर ने 94.8% अंक पाकर कानपुर का नाम रोशन किया । हर्ष के पिता प्रशांत सिंह सेंगर और माता सरिता सिंह ने भी हर्ष द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बहुत खुश है ।
हर्ष के अभिभावकों ने अपने पुत्र के इंटर परीक्षा पास करने पर उसकी हौसला अफ़आई की,हर्ष के माता पिता उसको इंजीनीयर बानाना चाहते है जिससे वह खानदान का नाम रोशन कर सके । प्रशांत सिंह सेंगर के मित्र इमरान सिद्दिकी शीबू प्रदेश सचिव प्रगातिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने कहा की हर्ष जैसे बच्चे समाज के लिए एक मिसाल है । उन्होंने कहा मेरा आशीर्वाद उसके साथ है ।
प्रशांत सिंह सेंगर कोचिंग संचालक है और हर्ष की माँ और प्रशांत की पत्नी ग्रहणी है ।

Filed Under: Kanpur News

ब्राह्मण समाज की हत्याओं की विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन

July 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ब्राह्मण समाज की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि. इकाई कानपुर ने जिलाअधिकारी कानपुर नगर द्वारा उतरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने बताया कि बीते दिनों प्रयागराज के नवाबगंज थाने के अन्तर्गत एक साथ एक ही परिवार के चार लोग मार दिये गये तथा मां विन्ध्यवासिनी के मंदिर के पुजारी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है । प्रदेश के अलग अलग जनपद जैसे हाथरस,लखनऊ,बहराइच जैसी घटनाओं से ब्राह्मण समाज में रोष उत्पन्न हो रहा है ।
उसी के विरोध में यह ज्ञापन इस आशय के साथ आपको प्रेषित किया जाता है कि आप शीघ्र उचित कठोर कदम उठाते हुये दोषियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही अमल में ले आयेंगे जिससे कि प्रदेश भर में विप्रजनों को सुरक्षित महसूस कराया जा सके ।
ज्ञापन देने में संगठन के पं राहुल भरद्वाज,पं देवेन्द्र त्रिवेदी, पं0 ओजस त्रिवेदी,पं0 गौरव पाण्डेय,पं0हरीश त्रिवेदी,पं0 यज्ञकांत शुक्ला,पं0 हिमांशु मिश्रा,पं हर्ष अवस्थी,पं निखिल अवस्थी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना काल में चार आंखों को मिली रोशनी,देखेगी दुनिया

July 16, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते जहां एक तरफ पूरे भारत की जनता मे भय व्याप्त है लोग घरों से निकलने में बीमारी के कारण डर रहे है । दिन प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे कोरोना काल में हैलट में चार कॉर्निया प्रत्यारोपण कर चार जिंदगियां रोशन हुई जो अब दुनिया देख सकेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में कोरोना काल में 4 मरीजों की आंखों में कॉर्निया प्रत्यारोपण किया गया । कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि 5 जुलाई 2020 को सुदर्शन सहगल,81 वर्ष उम्र,निवासी विष्णुपुरी का मृत्यु उपरांत नेत्रदान मानव सेवा संस्थान संस्था के संस्थापक अग्रवाल के सहयोग से हुआ ।
इसी प्रकार 12 जुलाई को नीतू श्रीवास्तव,उम्र 45 वर्ष , निवासी कृष्णा नगर,का नेत्रदान मृत्यु उपरांत पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया जी के सहयोग से हुआ । इनके नेत्रों को 4 मरीजों में कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के पश्चात प्रत्यारोपित किया गया । जिसमें हरीश चंद्र 36 वर्ष उम्र निवासी जरौली, बाबूलाल जी 65 वर्ष निवासी लक्ष्मी पूर्वा,आसमानी 25 वर्ष उम्र निवासी नरामऊ तथा कुसुम लता उम्र 65 वर्ष चमनगंज को प्रत्यारोपित हुआ । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 आर0 बी0 कमल ने मरीजों का हालचाल पूछा और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पर उनकी पूरी तरह से सहायता की जाएगी तथा उन्होंने कॉर्निया प्रत्यारोपण करने पर डॉक्टर शालिनी मोहन तथा उनके टीम के अन्य डॉक्टर लुबना अहमद,डॉक्टर श्वेता,डॉक्टर कंचन तथा डॉक्टर दिनेश बधाई दी एवं वहां पर उपस्थित सभी सिस्टर और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया ।

Filed Under: Health News

प्रतिबंध नही लगा तो सिनेमा घरों में चलने नही दूंगा फिल्म – हयात ज़फर हाशमी

July 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में भारत में रिलीज होने वाली विवादित फिल्म ‘मोहम्मद दा मैसेंजर आफ गाॅड’ के हिन्दी अनुवाद पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री भारत सरकार, सूचना एंव प्रसारण मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से भेजा । 21 जुलाई को इरान में बनी फिल्म मोहम्मद दा मैसेंजर आफ गाॅड का हिन्दी अनुवाद भारत में रीलीज होने जा रही जिसमे पैगम्बर ए इस्लाम के चित्र चित्रण और पैगम्बर साहब की जीवनी को गलत तरीके से पेश किया गया है । जो निन्दनीय है एंव विश्व भर के मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत है ।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि कि मोहसिन ए इंसानियत विश्व के शांतिदूत, मानवता और अमन के प्रचारक पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का चित्र किसी भी प्रकार से आकारित है और ना ही इस्लाम मे धार्मिक पेशवाओं के चित्र को रखने को कहा गया है,चित्र लगाना पूर्णतः मना है ऐसे में पैगम्बर मोहम्मद साहब का काल्पनिक चित्र बनाकर पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करते हुए इरान में एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका हिन्दी अनुवाद कर 21 जुलाई को भारत में रीलीज किया जाना है जो कि मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं से मजाक है इस विवादित फिल्म के भारत में रिलीज होने से ना केवल धार्मिक भावनाएं आहत होंगी बल्कि देश मे तनावपूर्ण वातावरण स्थापित होगा ।
हाशमी ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए इस विवादास्पद फिल्म जो कि धर्म विशेष के लिए ना काबिल ए बर्दाश्त है मोहम्मद दा मैसेंजर आफ गाॅड के हिन्दी अनुवाद को भारत में प्रतिबंध करे और गूगल/यूट्यूब पर डाले गए फिल्म के ट्रेलर को हटाया जाए ।
हाशमी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत सरकार फिल्म पर प्रतिबंध नही लगाती तो जौहर एसोसिएशन फिल्म के रिलीज होने पर सिनेमा घरों में फिल्म को चलने नही देगे और उग्र प्रदर्शन कर फिल्म को रोकने का काम करेगे ।
प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने पैगम्बर ए इस्लाम का अपमान नही सहेगा मुसलमान, विवादित फिल्म पर प्रतिबंध लगाओ, धार्मिक भावनाओं को आहत करना बन्द करो, इरान सरकार मुर्दाबाद, मोदी जी कदम बढ़ाओ हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाए गए।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, हाफिज़ मोहम्मद उमर कादरी, शाकिर अली उस्मानी,सिराज हुसैन, मौलाना आदिल अज़हरी,जावेद मोहम्मद खान, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, हाफिज़ अब्दुल समद, सूफियान खान,रईस अन्सारी राजू, एडवोकेट मज़हर,आसिफ आलिया,अब्दुल माबूद,हाफिज़ मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

4 सूत्री मांगों को लेकर प्रसपा ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

July 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ थाना बर्रा चमन सिंह के अपहरण की घटना में पुलिस की घोर लापरवाही-आशीष चौबे

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में 4 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी दिया गया जिसे अपर जिलाधिकारी ने प्राप्त किया महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से निम्न वत प्रमुख मांगे जिसमें प्रमुख रुप से थाना बर्रा कानपुर नगर के पैथोलॉजी कर्मी संजीव कुमार पुत्र चमन सिंह के अपहरण की घटना में पुलिस की घोर लापरवाही व पूरी असंवैधानिक किए गए कार्य की पार्टी निंदा करते हुए सरकार से उनके परिवार को न्याय के साथ लापरवाह पुलिस जनों के साथ भी कानूनी कार्यवाही की मांग करती है ।
2 गंगा बैराज में कानपुर में पुल के दोनों और जाली लगाने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई थी किंतु अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जो जन रक्षा हेतु अति आवश्यक है इसे अति शीघ्र जाली लगाने का कार्य किया जाए
3 महानगर के विद्यालयों में पढ़ाई बंद है इस बीच की फीस अभिभावकों को देने हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस देने की बाध्यता पर नियंत्रण कराया जाए
4 जन सुरक्षा में कोविड-19 में बचाव हेतु सर्वे टीम निष्क्रिय है इस कार्य में तेजी लाते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जाए ।
ज्ञापन के दौरान से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,हरी कुशवाहा ,सुनील बाजपेई ,ऋषि दुबे, प्रभात गहरवार, हेमलता शुक्ला ,बबलू यादव, हाजी अलाउद्दीन वारसी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी अयूब आलम, दीपू पांडे आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

स्वास्थ्य मंत्री ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

July 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने उर्सला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया । जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी पहुंचे वहां उन्होंने हेल्प डेस्क के विषय मे जानकारी की और उपस्थित कर्मी से पुछा की आने वाले लोगो को आप कैसे जानकारी देते है इस पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा उन्हें बताया गया कि लोगो को कोरोना महामारी के विषय में जागरूक करते हुए आने वाले सभी लोगो की थर्मल स्कैनिंग की जाती है यदि किसी का भी टम्प्रेच ज्यादा होता है तो उसको 10 मिनट रोक के दोबारा स्कैनिंग की किया जाता है उसको मास्क व दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने के लिए बताया जाता है । तत्पश्चात वे इमरजेंसी पहुचे वहां डियूटी में तैनात डाक्टरो से जानकारी की औऱ कहा कि आने वाले मरीजो कि देख रेख अपने को सुरक्षित करते हुए करे । तत्पश्चात उन्होंने उर्सला के होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया । यहां की अन्य व्यवस्थाओ के विषय मे विस्तार से जानकारी की । उन्होंने ने बर्न वार्ड में बनाये गए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कोरोना मरीजों की काउंसलिंग कर रही स्वास्थ्य कर्मी से उसके विषय मे जानकारी की तो उसके द्वारा बताया गया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजो से उनकी वर्तमान स्थिति के विषय काउंसिलिंग कर उनकी जानकारी एकत्र कर उसका डेटा तैयार कर सम्बन्धित डॉक्टर को अवगत कराया जाता है । ततपश्चात उन्होंने उर्सला के कोरोना जांच स्थल का निरीक्षण किया ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी क्षमता से कार्य करे । ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट कराते हुए समस्त स्वास्थ्य कर्मी जो सर्वे व निगरानी समितियो के माध्यम से सर्वे कर रहे है पूरी जानकारी एकत्र कर ज्यादा से ज्यादा लोगो के कोरोना टेस्ट कराये और इस बात कर विशेष ध्यान रखा जाये कि कोरोना से मृत्यु दर को कम करना है इसके लिए लोगो लोगो को कोरोना महामारी के विषय मे जानकारी देना है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में 11 जिलो में कोरोना से मृत्यु ज्यादा हो रही है जिसके लिए पूरी रणनीति बनाते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाते हुए तेजी से टेस्ट कराते हुए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है । उन्होंने उर्सला में भर्ती होने वाले मरीजो के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित सीएमएस डॉ0 शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस समय मरीज कम आ रहे है और ऑपरेशन भी कम हो रहे है इस पर मंत्री ने कहा कि आने वाले मरीजों का गुणवत्तापूर्ण ईलाज हो और वर्तमान में हैलट में सामान्य मरीज जो वहां ज्यादा आ रहे है उनको उर्सला में रेफर करते हुए उनका भी इलाज कराया जाये तथा आने वाले मरीज जिनका ऑपरेशन होना है उनका true nat मशीन से पहले जांच की जाये फिर उनका तत्काल ऑपरेशन कराया जाये । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों की मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग

July 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर में  एडीएम प्रशासन सुशीला श्रीवास्तव को सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंदल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देते हुए मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी क्योंकि ये आपदा में मददगार हैं न की विलासता की वस्तुएं हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने ज्ञापन में कहा की आपदा में अवसर देखने की बात कहकर मोदी सरकार तो मज़बूरी में फायदा देखने का काम कर रही है ।ज्ञापन में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनता इस वक़्त महामारी के भय से  त्रस्त है । कोविड 19 महामारी भयावह रूप लेती जा रही है।इस वक़्त तो बचाव की वस्तुओं को आवश्यक माना जा रहा है पर उसके बावजूद इतना लम्बा चौड़ा जीएसटी स्लैब लगाकर सरकार इन वस्तुओं को केवल पूंजीपतियों या संभ्रांत लोगों की ही पहुंच तक सीमित कर रही है । जो गरीब बमुश्किल अपना पेट पालता है वो 18 प्रतिशत जीएसटी वाला सैनिटाइजर या 12 प्रतिशत जीएसटी वाला काढा कहाँ से कब तक खरीदेगा । जनता कोरोना के अलावा महंगाई से भी भयंकर त्रस्त है । देश में 5 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं और फिर भी कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सैनिटाइजर व काढा पर आपकी सरकार 5,18 व 12 प्रतिशत जीएसटी ले रही है । ये तो जनता से क्रूरता है ये लक्ज़री सामग्री नहीं हैं । इन का प्रयोग कर के ही जनता कोरोना महामारी में कुछ हद तक अपना बचाव कर सकती है फिर भी आपकी सरकार इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ किये हुए है । क्या आपदा में अवसर का यही अर्थ था कि मजबूरी से फायदा लिया जाए । आज मास्क,सैनिटाइजर व काढा को तो लोग आपदा से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती तब तक मास्क, सैनिटाइजर,काढा व कोरोना से लड़ने में फायदेमंद हर वस्तु जीएसटी मुक्त की जाए।कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की 20 लाख करोड़ के पैकेज से मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी उन शहरों में किया जाए जहां कोरोना के संक्रमित ज़्यादा निकल रहे हैं ।एडीएम प्रशासन सुशीला श्रीवास्तव ने ज्ञापन को तत्काल प्रधानमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया । प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,अमित तिवारी,करन साहनी,एकलव्य ओमर, अखलेन्द्र कुशवाहा लोग रहे ।

Filed Under: Politics

55 घंटे लॉक डाउन का फैसला गरीब व मजदूर विरोधी: शाकिर अली उस्मानी

July 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

● प्रदेश सरकार लॉकडाउन के नाम पर गरीब व मजदूर का शोषण कर रही है

● कोरोना काल में सुबह हेलमेट का चालान पर रोक लगाई जाए

कानपुर । आर्दश लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सप्ताह में 2 दिन शनिवार, रविवार को लॉक डाउन का जो फैसला लिया है गरीब व मजदूर विरोधी है उस्मानी ने आगे कहा की टेंपो चालक,ऑटो,ई रिक्शा चालक,मोची,धोबी,चाय वाला मिठाईवाला,खाने के होटल ठेलों पर पूड़ी कचौड़ी,वाले,दो दिन लॉकडाउन में अपने परिवार का कैसे पालन-पोषण करेंगे प्रदेश सरकार लॉकडाउन के नाम पर गरीब व मजदूर का शोषण कर रही है तथा मार्क्स व हेलमेट के नाम पर पुलिस चालान करके सरकार का राजस्व जनता को कोरोना काल में जनता की जेब खाली करने का काम कर रही जो जनहित में नहीं है मुख्यमंत्री को 2 दिन लाक डाउन का फैसला वापस लेना, आदर्श लोकदल मांग करती है कि कोरोना काल में सुबह हेलमेट का चालान पर रोक लगाई जाए ।

Filed Under: Politics

प्रसपा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चंद्रभानु गुप्ता की जयंती मनाई

July 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रभानु गुप्ता जी की 118 वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्वर्गीय चंद्रभानु गुप्ता जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे वह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे राष्ट्रीय आंदोलनों में उन्होंने अनेकों बार जेल की यात्राएं की वह कहते थे कि जो करो अलग हटकर करो तभी तुम दुनिया की नजर में रहोगे ऐसे महान क्रांतिकारी नेता को शत-शत नमन जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी अलाउद्दीन वारसी ,हाजी अयूब आलम,बबलू यादव,ज्ञानेंद्र यादव,प्रदीप सचान, सचिन यादव,गुड्डू सचान,ऋषि दुबे,किसलए दिक्षित,अभिषेक यादव, आयुष दिक्षित आदि मौजूद रहे।

Filed Under: Politics

सीबीएसई 12 वी की परीक्षा में टाइप 1 डायबिटीज छात्र ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टाप किया

July 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सीबीएसई 12 वी के बोर्ड परीक्षा परिणाम में एअर फोर्स स्कूल, चकेरी के टाइप 1 डायबिटीज छात्र श्रेय मिश्रा ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टाप कर दिया । अपनी बीमारी से जूझ रहे छात्र के इतने अच्छे अंक लाकर शिक्षक, अभिभावक व रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नहीं है । पिता दिलीप कुमार मिश्रा पत्रकार, समाज सेवा व शिक्षक है, माता ममता मिश्रा गृहणी व समाज में जरूरत मंदो की मदद किया करती है । इस बाबत छात्र श्रेय मिश्रा ने कहा कि उनकी इस सफलता में माता-पिता, बड़े भाई व एअर फोर्स स्कूल, चकेरी की शिक्षक, शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो समय समय पर मनोबल बढ़ाने का काम किया है ।
दूसरो के लिए कुछ करने का जज्बा लिये पिता की प्रेरणा से 12 से 14 धंटे नियमित पढ़ाई करके पिता व नाना स्वर्गीय संगम प्रसाद द्विवेदी,बाबा स्वर्गीय उमा शंकर मिश्रा की प्रेरणा से सफलता प्राप्त किया है । वह आगे चलकर पीएचडी करके समाज की सेवा करना चाहते हैं । जीवन का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 216
  • 217
  • 218
  • 219
  • 220
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure