• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

उत्तर प्रदेश में माफिया राज है-वीरेन्द्र कुमार

July 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की जिला कार्यकारिणी भंग

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक में आज जिला ईकाई को भंग करके नये सीरे से गठन करने का निर्णय लिया गया । नई कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा । बैठक मे दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने,उत्तर प्रदेश में बढते अपराध, पुलिस अपराधी राजनेता गठजोड़ के विरोध में आन्दोलन का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज है।सरकार व प्रशासन के निकम्मे पन व भ्रष्टाचार के कारण लोग मरने को मजबूर है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की भाजपा की सरकार अपराधियों की संरक्षक बनी हुई है । प्रदेश के दर्जनों मंत्रीयो व खुद मुख्यमंत्री पर अनेको अपराधिक मुकदमे हैं । ऐसे लोगों के हांथ में सत्ता सौपने से ही उत्तर प्रदेश में गुण्डा व माफिया राज को बढावा मिला है । केवल भाजपा ही नहीं देश की सभी राजनैतिक दलों में अपराधी नेता बने घुम रहे है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी राजनैतिक अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है । इस तरह के लोग राजनैतिक स्वार्थ के लिए जाति धर्म के नाम पर लोगों को उकसा कर वोट बैंक की राजनीति करते हैं । कोरोना महामारी खत्म होते ही राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इसके खिलाफ जन आन्दोलन शुरू करेगी । आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अशोक कुमार,जौहर अली,पवन राने, दिलिप कुमार आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

तुगलकी फरमान के विरूद्ध अभिभावकों संग हयात ने मांगी भीख

July 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज आॅल पैरेंट्स ग्रुप के तत्वावधान में विभिन्न स्कूलों के अभिभावकों ने नो स्कूल – नो फीस के नारे के साथ कोरोना महामारी लाॅक डाउन मे पिछले 5 माह से बन्द स्कूलो के बावजूद स्कूल प्रबंधकों द्वारा निरन्तर फीस जमा करने का दबाव बनाए जाने एंव फीस ना जमा करने पर नाम काट देने की धमकी दिये जाने और अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का तुगलकी फरमान जिसमे फीस जमा करने को सही करार दिया गया है पिछले पांच माह से बेरोजगार अभिभावकों ने बकरमंडी चौराहे पर राहगीरों से हाथ मे कटोरा लेकर भीख मांगी ।
सोशल एक्टिविस्ट एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने भी अभिभावकों की इस मुहिम में साथ देते हुए हाथ में कटोरा लेकर राहगीरों को रोक रोक स्कूल प्रबंधको की धांधली और शोषण का विरोध किया।
कार्यक्रम संचालक अभिभावक जावेद मोहम्मद खान ने कहा कि जब बच्चे स्कूल नही गये तो फीस कैसी और जब सरकार लाॅक डाउन मे एक दूसरे का ख्याल रखने और आर्थिक भार डालने से मना कर रही तो स्कूलों को भी फीस ना लेने का आदेश क्यों नही कर रही है।
सोशल एक्टिविस्ट हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि 20 लाख करोड़ का बजट सरकार द्वारा लाॅक डाउन अवधि में राहत कार्य हेतु पारित किया गया है।
हमें चावल चना नही बच्चों का भविष्य चाहिए सरकार त्वरित फीस माफ का ऐलान करे। हाशमी ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के फरमान को तुगलकी फरमान बताते हुए इसे अभिभावकों का मजाक करार दिया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी आगे आकर भीख मांग रहे अभिभावकों को दान दिया सिपाही लुकमान व मुनीन्द्र चौधरी ने दान किया।
रिक्शा चालक,तांगे वाले,विकलांग,महिलाओं,आटो चालकों ने भी दान कर सरकार को चेताया ।
इस मौके पर जावेद मोहम्मद खान,हयात ज़फर हाशमी,डॉ एफ आलम,नदीम सिद्दीकी,मोहम्मद फहीम,सुमित उपाध्याय, राकेश गर्ग आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

बकरीद को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने यूपी के मुख्यमंत्री से पांच मांगों की मांग

July 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

देवबंद । बकरीद यानी ईद-उल-अजहा को लेकर दारुल उलूम देवबंद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पांच मांगें रखी हैं । देवबंद ने सीएम से मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अदा करने देने की छूट देने को कहा है. इसके साथ ही जानवरों की बिक्री पर लगी रोक हटाने और कुर्बानी के लिए इजाजत देने को कहा गया है. इसके अलावा कहा गया है कि वर्तमान में शनिवार-रविवार को प्रदेश में जो लॉकडाउन लगाया जा रहा है उसे मंगलवार और बुधवार को कर दिया जाए ।
दारुल उलूम देवबंद के प्रवक्ता मुफ्ती अशरफ उस्मानी ने बताया कि सीएम को खत लिखकर उनके सामने अपनी सारी मांगे रख दी हैं । उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में जानवरों की बिक्री पर रोग लगी हुई है । उसकी बिक्री के लिए साफ-सफाई के साथ बाजार लगाने की इजाजत दी जाए जिससे कि लोगों को आराम से जानवर खरीदारी करने का मौका मिले इसके साथ ही पूर्णतया प्रदेश में कुर्बानी की इजाजत दी जाए, जैसे कि हर साल मिलती रही है ।
उस्मानी ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजार खुले हैं,शॉपिंग मॉल्स खुले हैं तो मस्जिद में नमाज अदा नहीं करने की शर्त भी खत्म की जाए । सभी नमाजियों को मस्जिद जाने की इजाजत दी जाए ईद-उल-अजहा को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को किए जाने वाले लॉकडाउन, मंगलवार और बुधवार को किए जाएं ।
उन्होंने कहा कि एक इबादत के बदले दूसरी इबादत नहीं हो सकती नमाज के बदले जकात, जकात के बदले नमाज या हज नहीं है इस लिए कुर्बानी की जगह पैसा गरीबों में देना सही नहीं है वाजिब और फराज के बदले दूसरा कुछ नहीं ।

Filed Under: Uttar Pradesh News

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नगर ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न

July 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नगर ग्रामीण के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में बर्रा बाईपास दिव्यांशी गार्डन पार्टी कार्यालय में बैठक संपन्न हुई । अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश अनुसार जिसमें क्षेत्र जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए के तहसील के उप जिलाधिकारियों के समक्ष रखने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है । 21 जुलाई 2020 दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी बिल्लौर समय 12:00 28 जुलाई दिन मंगलवार को उप जिलाधिकारी घाटमपुर, 4 अगस्त 2020 को दिन सोमवार उप जिलाधिकारी नरवल समय 12:00 बजे दिन, 10 अगस्त को उप जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपकर बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, लूट हत्या अपहरण, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भ्रष्ट कानून व्यवस्था के खिलाफ उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे ।

Filed Under: Politics

काँग्रेस जनों ने प्रदेश व शहर की ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था,लूट,अपहरण पर धरना प्रदर्शन किया

July 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में बड़ा चौराहा स्थित मुरारीलाल रोहतगी प्रतिमा स्थल पर काँग्रेस जनों ने प्रदेश व शहर की ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था,लूट,अपहरण,डकैती,राहजनी,हत्या, बलात्कार,महिला व दलितों के साथ दरिंदगी आदि के विरोध में मौन धरना देकर मुख्यमंत्री और सरकार की कड़ी आलोचना की । सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आयोजित इस मौन धरना में कॉंग्रेस ज़न बड़ी संख्या में ‘योगी तेरे राज में जंगलराज कायम है’ कानून व्यवस्था ध्वस्त है योगी सरकार मस्त है, अपराधियों को संरक्षण देना बंद करो’.’30 लाख की फिरौती मे पुलिस भूमिका की जांच हो’ तथा ‘संजीत यादव की सकुशल वापसी हो’ आदि लिखी तख्तियां हांथों मे लिए हुए थे । उन्होंने कहा कि विगत 22 जून 2020 को कानपुर निवासी पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था । आज करीब एक माह गुजरने के बाद भी संजीत यादव का कोई अता पता नहीं है । उन्होंने कहा कि संजीत यादव अपहरण मामले में पुलिस का अब तक रवैय्या बेहद आपत्तिजनक, असंवेदना पूर्ण और लापरवाही पूर्ण रहा है । पुलिस ने संजीत यादव को बचाने और अपहृत कर्ताओं को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया उल्टे संजीत यादव के पीड़ित परिजनों को मजबूर कर दिया कि वह अपनी जमीन जायदाद और जेवर बेंच कर फिरौती का इंतजाम करें ताकि संजीत यादव को बचाया जा सके । उसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त नहीं कराया गया । उन्होंने बिकरू हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी वर्तमान जज से कराए जाने की मांग की ताकि सच्चाई आम जनता के सामने वहीं पूर्व सांसद राकेश सचान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार किसी मुगालते मे न रहे । यदि कानून व्यवस्था की स्थिति इसी तरह बिगड़ती रही तो सरकार की बर्खास्तगी के लिये कानपुर कॉंग्रेस का एक एक कार्यकर्ता लखनऊ कूच करने को मजबूर होगा । इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने धरना स्थल पर आकर प्राप्त किया । प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कमल शुक्ला बेबी, कृपेश त्रिपाठी, ग्रीन बाबु सोनकर, नौशाद आलम मंसूरी, ईखलाख अहमद डेविड, सैमुअल लकी सिंह, संजय शाह, राजीव द्विवेदी, चंद्र मनी मिश्रा, तूफैल अहमद, निर्मल गुप्ता,एजाज रशीद आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Politics

समाजवादियों ने आह्वान बांट चीन के बहिष्कार की अपील की

July 20, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शिवाले में दुकानदारों व ग्राहकों के बीच अग्निशपथ अभियान चलाते हुए सबको रक्षाबंधन में चीन निर्मित सामग्री न खरीदने व न बेचने की शपथ दिलाई और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानदारों से ही राखी सामग्री खरीदने की भी शपथ दिलवाई । साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पत्र का भी दुकांनदारों में वितरण किया और 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाने की अपील की । सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लोकडाउन की वजह से छोटा व्यापारी व दुकानदार बेरोज़गार हो गया है और बहुत परेशान है । अब त्यौहार ही दुकानदार के पास रोज़गार का साधन है । इसलिए बहुत ज़रूरी है की ग्राहक सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानदारों के यहां खरीददारी करके दुकानदारों का त्यौहार भी बेहतर बनावाएँ । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा चीन ने जिस तरह से भारतीय सैनिकों की हत्या की है तो इसलिए जरूरी है कि उन वीर शहीद सैनिकों की याद में हमसब चीन के पूर्ण बहिष्कार की शपथ लें और सुनिश्चित करें कि चीन को भारत से कड़ी आर्थिक चोट मिले । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की दुकानदारों ने ही लाकडाउन में देश की सेवा की है । सेना व सम्प्रभुता की रक्षा के लिए चीन निर्मित कोई सामग्री न बेचने के लिए दुकानदार व व्यापारी अब कटिबद्ध है ।अभिमन्यु गुप्ता ने सबको समझाया कि चीन अपनी सामग्री हमारे देश में बेचकर वापस उस पैसे से हमारे देश पर कब्ज़ा करता है । चीन हमारे ही पैसे को हमारे खिलाफ़ आतंकवाद और सैनिकों पर हमले के लिए इस्तेमाल करता है । इसलिए ज़रूरी है की चीन को आर्थिक सबक सिखाया जाए । प्रांतीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल ने कहा की कानपुर को चीन सामग्री मुक्त बनाने के लक्ष्य से ही संगठन सक्रिय रहेगा । सभी दुकानदार व व्यापारी भाई से हाथ जोड़ कर चीन के बहिष्कार की अपील की । अभियान लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कानपुर के हर प्रमुख बाजार में जारी रहेगा । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,राम कुमार यादव,अविनाश गुप्ता, सुशील कुमार समेत शिवाला के दुकानदार व व्यापारी मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार

July 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कॉविड 19 के प्रकोप के चलते कानपुर प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हाल को सेनीटाईज करा कर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रेसक्लब में सुमन पुत्री ननकू यादव निवासी ग्राम नरिहा,तहसील डेरापुर, कानपुर देहात,वर्तमान में 34 ख्योरा थाना नवाबगंज द्वारा वार्ता की गई । वार्ता में बताया कि वह 29 जून, 2020 को अपनी छोटी नाबालिग बहन को लेकर डेरापुर स्थित घर गई तो दबंग बीएसएफ का जवान ओमकार यादव के भांजे सचिन यादव अपने एक अज्ञात साथी के साथ घर मे घुस कर और दोनों बहनों को बुरी तरह पीटा तथा छेड़छाड़ की । विरोध करने पर पुलिस हम सबको थाने ले आई । थाने में मुझसे थाना प्रभारी शशि भूषण द्वारा एक लाख रुपये की मांग की और कहा कि बिना पैसे मकान का ताला नहीं खुलवाएंगे । इस बात की शिकायत मुख्य मंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर तथा 1076 पर भी की जा चुकी है । पुलिस पर बीएसएफ ओमकार का दबाव पड़ रहा है । वार्ता में ननकू, राघवेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

500 आवेदन देने के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही

July 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सीजनल आमीनो के सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी न होने पर सीजनल अमीनो में रोष व्याप्त है । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की मांगो को पुरा करने के लिए 500 से अधिक मांग पत्र मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव राजस्व को भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक भ्रष्टाचार के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुयी । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की उत्तर प्रदेश के सीजनल अमीन व सीजनल अनुसेवक अन्दोलन करते करते थक गये हैं । इसलिए प्रदेश के हजारों सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने अपना नेत्र व देह दान करके राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है अगर सरकार फिर भी मांगो को पुरा नहीं करती है तो प्रदेश के सभी सीजनल अमीन व अनुसेवक 15 अगस्त को अपने अपने जिलो में जल समाधी ले लेगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव राजस्व व मुख्यमंत्री की होगी । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार संबेदनहीन हो गयी है । भ्रष्टाचार चरम पर है राजस्व विभाग के विना सुविधा शुल्क के कुछ नहीं होता है अभी समय है सरकार मांगो को पुरा करे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की जयंती मनाई गई

July 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण समिति के तत्वधान में जंगे आजादी के प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की जयंती पर नाना राव पार्क स्थित शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल पर सद्भावना सभा का आयोजन किया गया । शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा की सफाई एवं दूध स्नान कराकर माल्यार्पण किया गया । सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद पांडे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहां कि उन्हें एक वीर देशभक्त क्रांतिकारी बताकर उन्हें नमन किया सभा की अध्यक्षता करते हुए के समिति के संस्थापक अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे निन्नी ने शहीद मंगल पांडे को सलाम करते हुए कहा कि क्रांतिवीर मंगल देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद कराने मैं प्रथम क्रांति का बिगुल फूंक कर शहादत देकर वर्तमान युवाओं को देश में व्याप्त भ्रष्टाचार अन्याय जुल्म और अराजकता के विरुद्ध जंग छेड़ने की प्रेरणा देता उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि आज देश के लिए कुर्बानी देने वाले भारत माता के सच्चे सपूतों की याद को भुलाने की बात सामने आती दिखती है जो देश के लिए उचित नहीं है हमारा मानना है कि समस्या ग्रस्त भारत को समस्या से उभारने के लिए देश के सभी लोगों को आगे आना होगा।
इस अवसर पर संदीप साहू अनिल शर्मा तिवारी पंकज रस्तोगी दीनानाथ तिलक चंद्र कुरील, सुरेश गुप्ता आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

फीस माफ नही तो अभिभावक बच्चों को आगे की पढ़ाई बंद कर देगे

July 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 19 जुलाई उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल एवं मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना संकट में सरकार के लोगो को राहत देने का वादा तो पूरा नही हुआ न बिजली के बिलों में कमी न ईएमआई देने में छूट और न स्कूलों की 3 माह की फीस व मकानों के किरायों में 3 माह किराया न वसूलने की बात हवा हवाई साबित हुई अब यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त,2020 व विलम्ब शुल्क के साथ 20 अगस्त, 2020 तय कर दी है जो 500 व 600 है अभिभावक पहले से ही आनलाइन कक्षाओं में आने वाले खर्च से परेशान थे मोबाईल, लैपटॉप, डेस्कटॉप (कम्प्यूटर) फिर इंटरनेट डाटा का खर्च अब बोर्ड फीस काम धंधा बंद पड़ा है बाज़ार तो खुल रहे है लेकिन खरीदार नादारद है पैसा है नही सरकार बोझ डालती जा रही है स्कूल/विद्यालयों में बोर्ड फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इखलाक अहमद डेविड ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस माफ करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कहा सूबे के मुखिया को राहत देनी चाहिए अभिभावकों के पास पैसा नही बच्चों की आगे की पढ़ाई बंद करने पर वो मजबूर है फीस पूरी तरह माफ करने की घोषणा की जाए ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 214
  • 215
  • 216
  • 217
  • 218
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure