• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

सपा विधायक ने करी कोविड लेवल-3 हास्पिटल की मांग

July 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कोविड-19 की महामारी के चलते मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, पत्र में कानपुर शहर की भयावह स्थिति को बताते हुए प्राईवेट अस्पतालों का लेवल-3 के अधिग्रहण कर लोगों को सुविधा दिलाने की मांग करी । इस वैश्विक कोरोना महामारी में कानपुर की स्थितियां भी अति भयावह हो गई है । आज स्थिति यह है कि 200/225 केस प्रतिदिन नये मिलते है लगभग 1400 केस वर्तमान में कानपुर में सक्रिय है । कानपुर के अंदर लेवल-1 व लेवल-2 अस्पताल तो है लेकिन लेवल-3 का एक ही अस्पताल हैलट(लाला लाजपत राय चिकित्सालय) जो की मेडिकल कॉलेज के अधीन है, वही उपलब्ध है। बहुत समय के बाद जिलाधिकारी की टीम ने 3 प्राइवेट संस्थानों को सुविधा दी है । नारायणा कालेज, एस0पी0एम0हास्पिटल और गुरू तेगबहादुर हास्पिटल, लेकिन यह भी सब लेवल-1,लेवल-2 की सुविधा वाले हैं लेवल-3 के मरीजों को बहुत दिक्कत आ रही है । हम लोगों के कई अति प्रिय साथी लेवल 3 के इलाज के अभाव में काल के गाल में समा गए हैं । कानपुर शहर के नामचीन हस्ती मौलाना ओसामा साहब जो शहर काजी भी थे । वो भी ढाई घंटे लेवल-3 हॉस्पिटल में बेड का इंतजार करते रहें ।अतः हम लोग उनको बचा ना सके । स्थिति इतनी भयावह है कि कानपुर के अंदर न सरकारी न प्राइवेट कोई बेड कहीं भी खाली नहीं है, वेंटीलेटर कहीं उपलब्ध नहीं है । आज मेडिकल कॉलेज से संबंधित आउट सोर्सिंग नर्सों ने हड़ताल करदी । उनका यह आरोप है कि उनको सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं लगातार काम करना पड़ रहा है । यह भी ज्ञात होना चाहिए लेवल-3 का जो हॉस्पिटल है चूंकि एक ही है तो सारे गंभीर मरीज कानपुर के यहां तक की आसपास के कई जनपदों के कई मरीज हैलट रेफर किए जा रहे हैं । हैलट हॉस्पिटल में कोई वेंटीलेटर खाली नहीं है । स्टाफ व डॉक्टर की परेशानी यह है कि 22 मार्च से अब तक अनवरत काम करके वो भी मानसिक शारीरिक रूप से थक चुके हैं व टूट चुके हैं कहीं ना कहीं और चीजों को जोड़ने की आवश्यकता है । कानपुर की स्थिति यह है कि कोई खास हो अगर उसको ईश्वर ना करें लेवल-3 हॉस्पिटल की जरूरत पड़ जाए, तो हम लोग उसकी कोई मदद करने की स्थिति में नहीं है, ना ही कोई सुझाव वा उपाय बता पा रहे हैं । इसलिए आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप सरकारी व्यवस्थाओं से जो मदद कर सकते हो तो करें परंतु कानपुर के अंदर अनेक बड़े प्राइवेट अस्पताल मौजूद हैं, जिन्होंने ठीक समय में लाखों ,करोड़ों रुपया कानपुर की जनता से ही कमाया है और आज जब खराब मौका आया है तो उन अस्पतालों को भी कानपुर की जनता की मदद इस त्रासदी में करनी चाहिए । अनेक बड़े प्राइवेट अस्पताल कानपुर के अंदर मौजूद हैं जिनके पास एक से अधिक बड़ी बड़ी बिल्डिंगें भी है बहुत सारी सुविधाएं से लेकर वेंटीलेटर, हार्ट संबंधी इलाज, कैंसर संबंधित इलाज की भी सारी व्यवस्थाएं हैं । चार-चार, पांच- पांच भवन एक ही अस्पताल के पास कानपुर की जनता की गाढ़ी कमाई से बने है । एक अस्पताल चार गुना, पांच गुना दस सालों में हो गये है । अनेको अस्पताल में आईसीयू सहित बड़ी सुविधाएं भी उपलब्ध है, प्रशिक्षित डॉक्टर भी हैं, इसलिए हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं की बड़ी संख्या में ऐसे अस्पताल जो लेवल-3 का उपचार करने में सक्षम हो उनको भी सरकारी दर पर मदद मुहैया कराये ताकि यदि जरूरत पड़े तो अधिग्रहण करके लेवल-3 के मरीजो का इलाज हो सके ।हम लोग अपने लोगों की मौत बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है, कही ना कही “किम कर्तम विमूढ़” हो रहे है ।

Filed Under: Politics

प्रसपा लोहिया ने घोषित किए आर्य नगर व किदवई नगर प्रभारी

July 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । संगठन को और मजबूती देने के लिए जैसे-जैसे 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समय करीब आ रहा राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखने को मिल रही है इसी संदर्भ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में आर्य नगर विधानसभा प्रभारी प्रभात गहरवार एवं सुनील बाजपाई किदवई नगर प्रभारी घोषित किया गया । इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हार माला से स्वागत किया अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है आगामी 2022 में पूर्ण रूप से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी । इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने प्रभारियों को मुबारकबाद दी । आर्य नगर प्रभारी प्रभात गहरवार ने अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के हित के लिए लोगों को सदस्यता ग्रहण कराऊंगा जिससे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का प्रचार प्रसार हो सके, सुनील बाजपेई किदवई नगर प्रभारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बारे में बताने की जरूरत नहीं उनका कार्यकाल सराहनीय है जिससे जनता खुश है आगामी चुनाव में जीत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की होगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया,नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, दीपू पांडे,किसलय दीक्षित,ऋषि दुबे, शैलेंद्र राजे गुप्ता,सूघाका त्रिपाठी,राजेन्द्र त्रिपाठी स्वामी,हरि कुशवाहा,अनूप तिवारी,सुरेन्द महतो,राज कुमार,संजय नारायण,प्रवीण गहरवार,करन कपूर, संजय नारंग, रवि हटी, सत्यपाल लोग रहे ।

Filed Under: Politics

लाॅक डाउन वाले क्षेत्रों का दौरा कर जरूरतमंदों की सूची बनाई

July 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने लाॅक डाउन वाले कोतवाली,चेकरी,काकादेव,बर्रा,किदवई नगर,गोविन्द नगर,नवाबगंज,स्वरूप नगर आदि क्षेत्रों का दौरा किया और असहाय व कमजोर लोगों से हाल चाल जाना लाॅक डाउन के कारण आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए रात्रिभोज की व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जी द्वारा दिया गया ।
हाशमी ने लोगो को आश्वस्त किया कि प्रशासन हमारे हित के लिए यह कदम उठा रहा इसमे हम सब को मिलकर सहयोग करना चाहिए ।
हाशमी ने सड़कों पर रहने वालों के लिए हर सम्भव मदद पहुंचानें का वादा किया ।
यहाँ मोहम्मद इलियास गोपी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, युसुफ मन्सूरी, मोहम्मद फैसल आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महिला अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ स्वागत

July 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । टीम मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक प्रकोष्ट द्वारा बिसाती तकिया कर्नल गंज मे गुलशन शमशाद को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का घोषित किया गया गुलशन शमशाद ने पद लेने के बाद कहा हमको प्रदेश अध्यक्ष ने इस लायक समझा और हम महिलाओं के लिये काम करे और हम इसको बहुत ज़िम्मेदारी से काम करेगें । मुस्लिम समाज में आज बहुत महिलाएं पिछे है । हम उनको घर घर जा कर मोदी की योजनाओं के बारे में जानकारी देगें । राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करन सिंह एवं तूराज जैदी साहब राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं बाकर अली खान राष्ट्रीय संयोजक ने फोन पर बात करके जानकारी दी कि कानपुर की अल्पसंख्याक महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गुलशन शमशाद को नियुक्त किया गया है । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान की सहमति से नियुक्त किया गया है । बाकर अली खान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी अकील अहमद खान को टीम मोदी सपोर्टर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करण सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने कहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं की शुरुआत की है । वही कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का जिला अध्यक्ष गुलशन शमशाद ने जोरदार स्वागत किया और आभार व्यक्त किया । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने कहां टीम मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कानपुर से गुलशन शमशाद को कानपुर जिले का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है । नगर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सलमान को नियुक्त किया गया । अकील अहमद खान ने उनको मुबारकबाद दी । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने कहा की पूरे भारत में कोरोना जैसी बीमारी की वजह से लोगों में डर बना हुआ है । मगर हमें विशवास है एक दिन हमारे देश को इस बीमारी से निजात जरूर मिलेगी । हमें डरने की जरूरत नहीं है । हम सब को ये लड़ाई मिल कर लड़नी होगी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए अकील अहमद खान ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का हमेशा हौसला बढ़ाया है और हम सब को जागरूक किया है।‌ सही वक्त पर अगर लॉकडाउन का फैसला ना लिया जाता तो आज ना जाने कितने लोग इस बीमारी से जूझ रहे होते भारत की जनता को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए ।‌ इस बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है घर पर रहे सुरक्षित रहें । कार्यक्रम में मौजूद राजू खान,बबलू वारसी,बिलाल खान,दीपक सिंह,सलमान,गुलशन शमशाद को मुबारकबाद दी और फूलों मालाओं से उनका स्वागत किया गया ।

Filed Under: Politics

ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और विशुद्ध गांधीवादी थे अधिवक्ता नियाज अहमद

July 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आज वरिष्ठ अधिवक्ता प्रख्यात समाजसेवी द लायर्स एसोसिएशन के अनेकों बार चुनाव अधिकारी रहे स्व० नियाज अहमद एडवोकेट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
श्रद्धांजलि सभा में अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने स्वर्गीय नियाज जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि नियाज साहब बहुत ही मेहनती और कर्मठ अधिवक्ता थे उनके जाने से रिक्त स्थान की भरपाई हो पाना संभव नहीं है । अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने कहा कि नियाज जी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं शशिकांत पांडे पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि नियाज साहब जितने मिलनसार थे उससे अधिक नियम और कायदे के पक्के थे । संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि नियाज साहब वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ-साथ प्रख्यात समाजसेवी ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और विशुद्ध गांधीवादी थे । उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई होना संभव नहीं है ।
अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रमुख रूप से पं० रवीन्द्र शर्मा नरेश त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन विनय मिश्रा मनोज द्विवेदी अवध किशोर त्रिपाठी सभी पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन नरेश मिश्रा के0 के0 यादव एस0हसन आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

समाजवादियों ने टमाटर व आलू देवता की आरती उतारी

July 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । टमाटर,आलू व सब्जियों की बढ़ती कीमतों से आक्रोशित समाजवादियों ने आज गोलाघाट में टमाटर व आलू देवता को फूल,नारियल, रोली चढ़ाकर आरती उतारी और महंगाई के दौर में राहत देने की प्रार्थना की । सोशल डिस्टेंस व धारा 144 के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ । सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार तो हर मुद्दे की तरह इस मुद्दे पर भी गंभीर नहीं है । मोदी और योगी राज में बिजली,पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों ने अब तकमारा,नोटबंदी,जीएसटी, एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार,लाकडाउन ने मारा पर हम सब समाजवादी अब टमाटर व आलू देवता से अपील करते हैं की हे टमाटर देवता आलू देवता आप मत मारो ताकि हम अपना और अपने परिवार का पेट भर पाएं । लाकडाउन में कमाई न के बराबर है और अगर टमाटर व आलू देवता भी रूठ गए तो घरवालों के पेट में निवाला नहीं जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की टमाटर करनाल,शिमला व बंगलोर से आकर उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत में बिकता है । 2 महीने पहले टमाटर की कीमत 15 रुपये प्रति किलो थी जो अब सीधे 80 से 100 रूपये प्रति किलो की कीमत में बिक रहा है । आलू भी 10 से सीधे 40 रुपये किलो में बिक रहा है । कीमत इसलिए बढ़ गई क्योंकि अब टमाटर बंगलोर से ही आ रहा है, जहां थोक में 50 से 60 रुपये में मिल रहा है और फिर महंगे पेट्रोल डीजल की लागत आदि की वजह से उत्तर में आते आते फुटकर में टमाटर 100 रुपये में बिक रहा है ।आलू बाढ़ व पैदावार कम होने की वजह से महंगा बिक रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने मोदी सरकार से योजनाबद्ध तरीके से टमाटर 15 रुपये व आलू 10 रुपये प्रति किलो में उत्तर प्रदेश के लिए आवंटित करने की मांग की ताकि जनता को टमाटर 20 रुपये व आलू 15 रुपये में मिल सके । अभिमन्यु ने कहा की योगी सरकार को तत्काल कदम उठाकर राहत देने का काम करना चाहिये वरना त्राहि त्राहि मचेगी ।टमाटर,आलू व सब्जियों की कीमतों ने आम आदमी की आंखों में आंसू ला दिए हैं । प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवल ने आरती गाकर टमाटर व प्याज़ देवता से प्रसन्न होने की प्रार्थना की । जितेंद्र जायसवाल ने घण्टी बजाई । जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की इस महंगाई से घर का बजट बिगड़ गया है जिसकी वजह से सबसे ज़्यादा घर की महिलाओं को दिक्कत हो रही है ।लोकडाउन में बचत खर्च हो गई इसलिए महंगाई से सबसे ज़्यादा घरेलू महिलाएं परेशान हैं । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,अभिलाष द्विवेदी आदि थे ।

Filed Under: Politics

पत्रकार की हत्या ने खोली उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल

July 22, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घटित हुई जिसमें पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई । क्योंकि उन्होंने उनके खिलाफ अपनी भांजी से छेड़खानी की पुलिस से शिकायत की थी पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और बदमाशों को शिकायतकर्ता का पता लग जाने पर उन्होंने सरेराह उनकी बुरी तरह पीटते हुए सिर पर गोली मार दी । आज उनके निधन की सूचना मिली जिस पर प्रसपा शोक प्रकट करती है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मृतक पत्रकार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग करती । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अगर पुलिस ने उनकी शिकायत पर गंभीरता दिखाई होती तो आज उनकी हत्या ना हुई होती । सरेराह हुई इस घटना ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी । उत्तर प्रदेश में कानून का नहीं अपराधियों का राज है इस घटना में पत्रकार के शिकायती पत्र पर गंभीरता ना दिखाए जाने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर कार्रवाई की मांग करते हुए इस घटना में दोषी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है ।

Filed Under: Politics

प्रसपा लोहिया ने जन समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी बिल्हौर को अवगत कराया

July 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी बिल्हौर के समक्ष जन समस्याओं को लेकर पुलिस तहसील विद्युत से संबंधित समस्याएं रखी जिसमें उप जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दी गई समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं हो पाया तो ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याये निस्तारण के लिए भेजा जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव यूथ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला जिला सचिव राम बहादुर पासवान जिला सचिव आकाश प्रजापत विधानसभा अध्यक्ष बिल्लौर जगरूप सिंह यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा मोना गौतम,मंजू यादव,गीता गुप्ता,अमित वर्मा जिला सचिव विवेक प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

आईएसआईई ने उत्तरप्रदेश के छात्रों के लिए लॉन्च की कॉम्प्लीमेंटरी ऑनलाईन क्लासेज़

July 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ यह ऑनलाईन क्लासेज़ पीसीएम विषय में पढ़ने वाले कक्षा 11वी व 12 वी के छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी

कानपुर । कोविड-19 महामारी के चलते हमारी रोज़मर्रा की दिनचर्या जैसे रूक सी गई है । इसका सबसे ज़्यादा असर सीनियर सैकण्डरी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों पर पड़ा है, जो बोर्ड के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हैं । मौजूदा स्थिति को देखते हुए कौशल आधारित शिक्षा के लिए जाने-माने प्लेटफॉर्म इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स (आईएसआईई) इंडिया ने उत्तरप्रदेश के सीनियर सैकण्डरी छात्रों के लिए कॉम्प्लीमेंटरी ऑनलाईन क्लासेज़ शुरू की हैं । इन कक्षाओं का पहला बैच 1 अगस्त 2019 से शुरू होगा और पाठ्यक्रमों के लिए पांच बैच होंगे। छात्र https://isieindia.com/home/courses?category=xi-and-xii-pcm-classes पर कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ।
आईएसआईई इंडिया,जो समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार के युवा एवं खेल मामलों की मंत्रालय की ओर ये नेशनल यूथ अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीत चुका है, ने मध्यमवर्गीय छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की है । इस पहल का लॉन्च करते हुए विनोद के गुप्ता, संस्थापक एवं अध्यक्ष, आई एस आई ई इंडिया ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के दौरान पूरी दुनिया पर बुरा असर हुआ है, किंतु देश के मध्यमवर्ग की बात करें, तो उनकी स्थिति और भी खराब है । इस स्थिति में,उन्हें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मदद की ज़रूरत है । बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने शिक्षा को ही आय का साधन बनाया है। ऐसे में यह सही समय है कि हम बच्चों की बेहतरी के लिए एक साथ मिलकर काम करें,ताकि कुछ लालची लोग आपकी मेहनत से कमाए पैसे को चुरा न सकें ।

Filed Under: Kanpur News

सपा विधायको ने आई0जी0 कानपुर से मिलकर बर्रा से अपहृत संजीत यादव के मामले में बात की

July 21, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेई, विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी के साथ आई0 जी0 कानपुर मोहित अग्रवाल से मिलकर बर्रा से अपहृत लैब टैक्शियन संजीत यादव के मामले में मिलकर वार्ता की एवं आईजी से जल्द से जल्द अपहृत को सकुशल बरामद करने को कहा । तथा पुलिस की कार्यवाही में गलती कहां हुई इसकी जांच करके अपहृत को सकुशल बरामदगी करवाने और उसके धन को वापस करवाने तक इस अभियान का संचालन करने का निवेदन किया जिस पर उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि कल से स्वयं जाकर के पूरे मामले को देखेगें । इसके मामले को एस0टी0एफ की टीम लगाकर के जल्द से जल्द खुलासा करेंगे । उपस्थिति में नीरज सिंह, सरताज अनवर, सर्वेश यादव,शकील, साकिब मिस्बा, शकील अहमद आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 213
  • 214
  • 215
  • 216
  • 217
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure