• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

अपराधी,नेता,अधिकारी गठजोड़ के कारण बढ रहा अपराध – वीरेन्द्र कुमार

July 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ सभी पार्टीयां राजनैतिक अपराधिकरण के लिये जिम्मेदार है

कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश में बढ रहे अपराध के विरोध में शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में धरना देकर मुख्यमंत्री से त्याग पत्र की मांग की । कानपुर मे संजीत यादव हत्याकांड से कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी है । धरने को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है आम नागरीकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है । अपराधी,नेता,अधिकारी गठजोड़ के कारण अपराधी फल फूल रहे है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री को शहीद पुलिस जवानों,संजीत यादव अपहरण हत्या काण्ड और प्रदेश में बढ रहे अपराधों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए । उन्होंने आरोप लगाया की सभी बडी राजनैतिक पार्टीयां भाजपा, सपा, कांग्रेस,बसपा,जे0डी0यू ,आर0जे0डी0 अपराधियों की संरक्षक बनी हुई है! उत्तर प्रदेश सहित देश में भय का माहौल है!वीरेन्द्र कुमार ने मांग किया की अपराधी,नेता, अधिकारी गठजोड़ मे शामिल सभी को कठोर सजा मिलनी चाहिएजिससे अपराधिक घटनाओं पर रोक लगे । धरने में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,दिलिप कुमार,आनन्द तिवारी, राज कुमार,सत्य प्रकाश शुक्ला,अनन्त तिवारी,बंगाली वर्मा, सचिन कुमार गुप्ता,जौहर अली आदि शामिल थे ।

Filed Under: Politics

संजीत अपरहण हत्याकांड की सीबीआई करें जांच – प्रभात गहरवार

July 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पैथोलॉजी कर्मी सजीत यादव की अपहरण के बाद हुई हत्या के पर्दाफाश की पुलिसिया कहानी को घर वालों ने झूठ करार दिया । इस संदर्भ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ एवं आर्य नगर प्रभारी प्रभात गहरवार ने अपने निजी कार्यालय मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश अनुसार नगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई । प्रभात गहरवार ने बैठक के दौरान कहा कि संजीत के पिता ने एडीजी के सामने निलंबित एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता और बर्रा थाना इस्पेक्टर रंजीत राय की खूब कलाई खोली पिता ने तो यह भी बता दिया बेटा तो हाथ से गया बेटी को झूठे आरोप में फंसा रहे थे संजीत यादव के पिता की बात से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की पुलिसिया रवैया कितना परिवार के साथ खराब रहा।बैठक के दौरान यह विचार विमर्श किया गया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया मांग करती है कि सजीत यादव अपहरण कांड की सीबीआई जांच कराई जाए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए एवं ₹30 लाख रुपए की रकम जो अपहरण करने वालों को दी गई थी उस धनराशि को पुलिस बरामद आरोपियों से बरामद करके पीड़ित परिवार को सौंपा जाए पीड़ित परिवार को पूरी कानून व्यवस्था दी जाए और साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मुआवजा 1 करोड़ रुपए,परिवार के एक सदस्य को दिया जाए सरकारी नौकरी दी जाए! उपस्थिति में प्रभात गहरवार अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष, हरि कुशवाहा, दीपू पांडे सुरेंद्र महतो संजय नारंग राजकुमार प्रवीण गहरवार, सत्यपाल अंबेडकर बाबा चौधरी मनीष हटी, लोग रहे।

Filed Under: Politics

कारगिल के शहीदों को जौहर एसोसिएशन ने किया नमन

July 26, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रेमनगर स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में वीरों तुम्हें सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने तिरंगे कलश मे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का, जो हँसते-हँसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए । कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि..
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी ने आगे कहा कि कारगिल मे शहीद हुए वीरों के परिजनों को आज तक घोषित सुविधाएं नही मिल पाई हैं ।
सरकारों को शहीदों के साथ छल नही करना चाहिए । भारत के इतिहास में शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
आज केन्द्र सरकार को सेना के सम्मान में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरुरत है । उनको दी जाने वाली सुविधाएँ बढ़ाई जाये ।
सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा मोहम्मद मुशीर,मोहम्मद फैसल, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद इलियास गोपी,एहतेशाम बरकाती,सलमान वारसी, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद ईशान,शहनावाज अन्सारी आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

संगीत ही मेरा जीवन है-अहाना शर्मा

July 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

संगीत के क्षेत्र मे नाम कमा चुकी लखनऊ की बिटिया अहाना शर्मा ने सम्वाददाता से बताया कि संगीत के क्षेत्र को ही मैं अपना सबकुछ समझती हूँ । मुझे बचपन से ही संगीत के प्रति विशेष रुचि थी। महज 5 वर्ष की उम्र में ही हर वक़्त कोई न कोई गीत ही गुंनगुनाती रहती थी। यहां तक की स्कूल के प्रोग्राम हो या कोई प्रतियोगिता जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए रात रात भर नींद तक नही आती थी। माँ जागने का कारण पूछती तो मैं माँ को बताती हू की प्रोग्राम में अपनी भूमिका को लेकर बेस्ट करने की चाहत रखना चाहती । जिसकी वजह से प्रत्येक जिम्मेदारी को निभाना है । और ये मेरी सुरुवात से ही आदत रही है। और पत्रकारों से बताया कि जिसमे मेरी माँ व परिवार हमेशा से ही सहयोग करता आया है । जिसके बाद मां ने मेरी विशेष रुचि को देखते हुए ही भातखंडे संगीत संस्थान में एडमिशन करवा दिया जिसके बाद मेरा सांगीतिक सफर को माने जैसे उड़ान मिल गई । और हर वक़्त ही किसी भी कार्य को करते समय रागों का रियाज करना यही दिनचर्या रही । और भातखंडे में विशारद की परीक्षा उत्तीर्ण कर। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओ में भाग लेना प्रारम्भ कर दिया ।
जिसमें प्रमुख है क्यों कि मेरा मानना है इंसान जन्म से मृत्यु तक सिर्फ सीखता ही है। और उन्ही अनुभवों के ऊपर अपने लक्ष्यो की प्रतिपूर्ति कर प्राप्त कर पाता है। लेकिन आजकल यदि बात करे उस्तादों की तो इतनी हाई-फाई फीस होने व जुगाड़ की वजह से आगे बढ़ पाने के अवसर दिन पर दिन कम होते जा रहे है। इसलिये अब संघर्ष ज्यादा है।और मैं भारत की जनता के सामने और माँ के आशीर्वाद से जल्द ही बड़े पर्दे पर आऊंगी ।

Filed Under: Entertainment

संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या पर विपक्ष का प्रहार

July 24, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

पुलिस की लापरवाही के चलते संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वा प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

शाह मोहम्मद

अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार पर जताया शोक वा ट्वीट कर कहा कि कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही अब सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवज़ा दे
वही अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी।
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली।

वही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है।
घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।
विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। खबरों के मुताबिक पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई एक नया गुंडाराज आया है।
इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू संजीत यादव के परिवार से मुलाकात करने के लिए कानपुर आ रहे थे समाचार लिखने तक पुलिस ने उन्हें रोक लिया था । वहीं अजय का कहना है कि
पुलिस की लापरवाही के चलते अपहरणकर्ताओं द्वारा संजीत यादव जी की हत्या कर दी गई । सीएम योगी ने इस घटना से नाराज हो कर बड़ी कार्रवाई की आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत 4 अधिकारी सस्पेंड कर दिए ।

Filed Under: Crime

क़ुर्बानी पर कोई रोक नही बस खुली जगह पर न करें-शहर क़ाज़ी मौलाना रियाज़ हशमती

July 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शाह मोहम्मद
कानपुर । क़ुर्बानी को लेकर शहर क़ाज़ी मौलाना रियाज़ अहमद हशमती ने उलेमा से अॉन लाईन मीटिंग करने के बाद बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए अवाम से अपील की कि ईद उल अज़हा के मौक़े पर अपने मोहल्ले मे भीड़ न लगाएं और जिस तरीक़े से पिछले सालो की तरह आप लोग क़ुर्बानी का एहतिमाम करते हैं उसी तरह आप लोग सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए क़ुर्बानी करें कुर्बानी पर कोई पाबंदी नही है बस खुली जगह पर कुर्बानी न करें कुर्बानी के जानवर का खून रोड पर न बहाएं बल्कि मिट्टी मे दफन करें सफाई का खास ख्याल रखें अफवाहों पर ध्यान न दें अपने परिवार के साथ अपने घरों मे ईदुल अज़हा का त्योहार मनाएं क़ाज़ी-ए-शहर ने खुसूसी तौर से कहा कि जो भी साहिबे निसाब हैं यानि जिनके पास 7.5 तोला सोना या 52.5 तोला चाँदी या इसके बराबर की रक़म अगर कुर्बानी के दिनो मे मौजूद है तो उसपर कुर्बानी वाजिब है कुर्बानी वाजिब होने के लिए माल पर साल गुज़रना वाजिब नही साहिबे निसाब औरत पर खुद उसके नाम से कुर्बानी वाजिब है मुसाफिर और नाबालिग पर कुर्बानी वाजिब नही जिन लोगो पर कुर्बानी वाजिब नही वह अगर जिल्हज्ज से पहले दिन से 10 दिनो तक अपने बाल व नाखून न कांटे तो उसे भी कुर्बानी का सवाब मिलेगा इसी के साथ ख्याल रखें कि कोरोना महामारी से बचने केे लिए और अपने वतन को बचाने के लिए जो भी मुम्किन हो वह करें शासन द्वारा दी गई हिदायतों पर अमल करें ।

Filed Under: Kanpur News

अमर शहीद क्रान्तिकारी अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले शेरे ए हिन्द आजाद के जन्मदिवस पर माल्यार्पण

July 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍✍✍

✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर नगर 23 जुलाई 2020 कानपुर वाले क्रान्तिकारी संगठन N G O द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्च मे गोल चौराहे पर श्रधा सुमन अर्पित कर चंद्रशेखर की प्रतिमा की साफ सफाई जलाभिषेक कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण कर जन्मदिवस मनाया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश त्रिवेदी पंकज बाथम अभिमन्यु आशुतोष गोपाल हर्षित रवि शैलेन्द्रगोपेन्द्र चितरंजन आदि बडी संख्या मे संगठन सहयोगी लोग मौजूद रहे

Filed Under: Kanpur News

प्रेस वार्ता कर पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार

July 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड 19 के प्रकोप के चलते प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हाल को सेनीटाईज करा कर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रेसक्लब में शिव कुमार गुप्ता ने वार्ता करते हुए बताया कि 16 जुलाई, 20 को मुहल्ले के केशव राम के पुत्र छोटू उर्फ छोटे मेरी नाबालिग बेटी मानसी गुप्ता को मेरे घर 51ए ,सुरेन्द्र नगर,रावतपुर गाँव से बहला फुसला कर भगा ले गए । यह सब लोग आपराधिक किस्म के है और पूर्व में ही कई मुकदमे पंजीकृत हैं । एफ0आई0आर लिखाये सात दिन हो चुके हैं परंतु पुलिस टाल मटोल कर रही है । शक हो रहा है कि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है इस कारण आज-कल लगा रखा है, पिता को डर है कि कहीं उसकी नाबालिग बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए । पिता ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगायी । प्रेस वार्ता के दौरान डॉ0गगा,प्रसाद शर्मा,ओम प्रकाश, राजेश कुमार,मनीष काशिफ अख्तर,शहनवाज़,आदि लोग रहे ।

Filed Under: Crime

शामिल होंगे प्रदेश के सभी सीजनल अमीन व अनुसेवक

July 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल आमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जूम एप के माध्यम से हुयी । बैठक मे तय हुआ की विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग को पुरा करने के लिए 29 जुलाई को गोमती नदी मे जल सत्याग्रह किया जायेगा । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की संघ लम्बे समय से आन्दोलन कर रहा है । लेकिन भ्रष्टाचार के चलते कोई कार्यवाही आज तक नही हुई । सीजनल अमीन व अनुसेवक इसके पहले देहदान, नेत्रदान करके राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर चुके है और 15 अगस्त को जल समाधी लेने का निर्णय भी लिया है । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार सीजनल अमीनो अनुसेवको के साथ अन्याय कर रही है । मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो को पुरा करने का आस्वाशन दिया लेकिन शासन के अधिकारियों ने उसे आज तक पुरा नहीं किया ।सीजनल अमीनो अनुसेवको का भविष्य खराब हो रहा है। प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कहा की सरकार की उपेक्षा के कारण पुरा जीवन राजस्व विभाग में खपाने के बाद भी विनियमितिकरण नही हुआ। सरकार हमे आन्दोलन की लिए मजबूर कर रही है। जिसकी वजह से हमे आन्दोलन का निर्णय लेना पडा है। आज की जूम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज, यशवीर चौधरी, प्रवीण बाजपेयी, संजय श्रीवास्तव,मनोज तिवारी, सुरेश मणी, हरीमोहन शर्मा, कौशलेन्दर तिवारी, दुष्यन्त गौतम, मो कामिल सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Filed Under: Uttar Pradesh News

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का 164 वा जन्मदिन मनाया

July 23, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ व कानपुर राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त तत्वाधान में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का 164 जन्मदिन मनाया गया । जन्मदिन नाना राव पार्क मैं लगी प्रतिमा को स्नान गंगा जल से करा पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया । मुख्य वक्ता सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा कि तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी शिक्षक समाज सुधारक वकील एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे भारतीय स्वतंत्रता के लोकप्रिय नेता हुए तिलक का तीन क्रांतिकारीयो का गुट था,लाल,बाल,पाल, के नाम से लाल का मतलब लाला लाजपत राय,बाल का मतलब था बाल गंगाधर तिलक और पाल का मतलब था बिपिन चंद्र पाल देश की आजादी के महत्वपूर्णयह टीम मानी जाती थी,तिलक ने नारा दिया था”स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है” तिलक जी ने मराठी में मराठा दर्पण व केसरी नाम से दो दैनिक समाचार पत्रों की भी शुरुआत की जनता में दोनों समाचार पत्र काफी प्रशंसनीय रहे तिलक ने अंग्रेजी शासन की क्रूरता और भारतीय संस्कृत के प्रति हीन भावना की बहुत बड़ी आलोचना की उन्होंने मांग की कि ब्रिटिश सरकार तुरंत भारतीयों को पूर्ण स्वराज दे । केसरी में छपने वाले उनके लेखों की वजह से उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा तिलक द्वारा कई पुस्तकों का संपादन किया गया जैसे श्रीमद्भागवत गीता को लेकर मांडले जेल में लिखी गई गीता रहस्य सर्वोत्कृष्ट है जिसका कई भाषा में अनुमोदन अनुवाद हुआ है अन्य पुस्तकों में वेद काल का निर्णय,आर्यों का मूल निवास स्थान ,श्रीमद्भागवत गीता रहस्य कथा,तथा कर्मयोगी शास्त्र वेदों का काल निर्णय और वेदांग ज्योतिष हिंदुत्व जैसी महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी!कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता,मोहम्मद उस्मान नगर अध्यक्ष, शाकिर अली उसमानी,श्याम देव सिंह नसीम रजा राकेन्द्र मोहन तिवारी,शाकिर अली,अश्विनी त्रिवेदी मोहम्मद नसीम उमेश शुक्ला,दीप कुमार गुप्ता,सूरज कुमार, मोहम्मद नसीम दीपक शर्मा ,मोहम्मद शकील,आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 212
  • 213
  • 214
  • 215
  • 216
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure