• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद-राकेश कुमार यादव

August 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । इस वर्ष कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लोगों को अपने घर में ही इस्लाम धर्म के दो बड़े त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा का त्यौहार अपने घर से ही मनाना पड़ रहा है । इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार ईद की नमाज के साथ शुरू होता है । इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ईद की नवाज घर में ही अदा करनी होगी । इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार हजरत इब्राहिम को अल्लाह का पैगंबर माना गया है । इब्राहिम हमेशा सभी की भलाई के काम में जुटे रहे और उनका जीवन जन-सेवा में ही बीता । कोरोना महामारी के कारण इस त्यौहार का रंग थोड़ा फीका पड़ गया है,लेकिन सभी लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व मित्रों को कोट्स और मैसेज के माध्यम से ईद-उल-अजहा की मुबारक दे रहे हैं और इस दिन के महत्व के बारे में बता रहे हैं । जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो । आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो ।। ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो । जिसमें कोई दुख और गम न हो ।। आप सभी को ईद मुबारक हो । कोरोना महामारी के कारण हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं,न केवल निजी जीवन पर बल्कि हमारे पास पड़ोस मित्रों व रिश्ते पर भी इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए अपने हाथों को समय-समय पर साबुन पानी व सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहना चाहिए । अपनी आंख,नाक व मुंह को हाथ लगाने से बचना चाहिए । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए । मास्क का प्रयोग अवश्य करे । हाथ मिलाने से परहेज करें । यदि श्वास संबंधी व तेज बुखार आदि से कोई परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें । अपने मन को हमेशा खुश रखें अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें । वर्तमान पर फोकस करें । अपनी नींद को किसी तरह बाधित न होने दें । नियमित व्यायाम व योग करें । खानपान पर विशेष ध्यान दें । अपने परिवार व दोस्तों से वीडियोकॉल व सोशल मीडिया से संपर्क में बने रहें। इस महामारी के दौरान अपने मानसिक स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखें ।

Filed Under: Kanpur News

कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है

July 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की मीटिंग हुई जिस में कोंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने कहा कुरबानी हजरत इब्राहीम की सुन्नत है इसे पग्म्बेरे इस्लाम ने भी किया है कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है क़ुरबानी करने वाले को अल्लाह जानवर के बाल बराबर नेकी देता है उसको जहन्नम से महफूज़ रखता है मौलाना अशरफी ने लोगो से अपील की है की क़ुरबानी का गोशत गरीबो मजदूरों मुहतजो में जरुर बांटे उन्हों ने लोगो को क़ुरबानी के बारे में सुझाव दिया की मास्क सेनेटाइज़र का प्रयोग करे सोसल डिस्टन्स बनाये रहें जो कमेटियां हिस्से वाली क़ुरबानी करा रही है वो भीड न लगने दे गोस्त को अच्छे से पन्नी में पैक क्र के दें की खून की बूँदें न टपके कचड़ा गंदगी हड्डी वगेरा नगर निगम के कंटेनर में ही डाले खुले में क़ुरबानी न करे परदे का खास इन्तेजाम करें खालें अगर न बिकें तो उन्हें दफ़न करें एक जानवर के सामने दुसरे को ना ज़बह करें क़ुरबानी के जानवर और उनके गोश्त की फोटो और क़ुरबानी के वक्त की विडियो न बनाये इस मीटिंग में प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे हाफिज मिन्हाज कादरी हाफिज अरशद अशरफी युसूफ राजा कानपुरी मौलाना आजाद अशरफी मौलाना सोहैब मिस्बाही मौलाना कासीम अशरफी हाफिज नेयाज़ अशरफी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

शिक्षकों को जून माह का वेतन अभिलंब दिलाया जाए अन्यथा होगा आंदोलन-कुलदीप यादव

July 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने आज एक वक्तव्य जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से मांग की अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों का मई व जून माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ जबकि हिंदू या मुस्लिम दोनों वर्ग के त्यौहार इसी हफ्ते हैं शासन के भी निर्देश है कि त्योहारों से पहले शिक्षकों का वेतन सुनिश्चित किया जाए लेकिन अद्यतन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है संगठन मांग करता है कि अविलंब शिक्षकों का वेतन दिया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाद होगा संगठन के पदाधिकारियों श्रील सुनील बाजपेई रमाकांत कटियार चंद्रभान कटियार सचिव अशोक त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव जसजीत कौर नीरजा मिश्रा जसबीर कौर आदि ने संगठन के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी तथा अभिलंब वेतन भुगतान की मांग का समर्थन किया।

Filed Under: Kanpur News

सरकार का बिना सोचे समझे प्लास्टिक पॉलीथिन डिस्पोजल बन्दी का निर्णय से मुझे ऐतराज है:इखलाक मिर्जा

July 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । इखलाक मिर्जा अध्यक्ष कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन महामन्त्री एक्सप्रेसरोड व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिस्पोजल एसो0 को ऐतराज है की सरकार बिना सोचे समझे प्लास्टिक पॉलीथिन डिस्पोजल बन्दी का निर्णय से मुझे ऐतराज है सरकार को बन्दी से पहले विकल्प तलाशने चाहिए जो लाखो लोग बेरोजगार हो रहे है उनकी रोजी रोटी की व्यावस्था करनी चाहिए जब कि सच्चाई यह है हमारी पालीथिन रिसाइकिल है लाखो करोङो कूड़ा बीनने वालो का रोजगार है सिर्फ प्लास्टिक ही ऐसा मैटीरियल है जो 8 बार रिसाइकिल हो सकता है रहा सवाल नुकसान पहुंचाने का तो सबसे ज्यादा नुकसान मल्टी लेयर पोलिस्टर पाउच कुरकुरे अंकल चिप्स के पाउच पहुंचा रहे है जो गलते व बिकते भी नही है कूड़ा बीनने वाले इन्हें उठाते भी नही है जो कि किसी भी तरह के प्रतिबन्ध से बाहर है ये कहा का इन्साफ है गरीब की पन्नी प्रदूषण फैला रही है । अमीर की पन्नी ऑक्सीजन छोड़ रही है रहा सवाल डिस्पोजल गिलास थाली चम्मच कटोरी का इस पर तो प्रतिबंध का सवाल ही नही उठता आम तौर पर डिस्पोजल शादी बियाह जन्मदिन तेरहवीं पर ही इस्तेमाल होने की वस्तु है रोजमर्रा में इनका इस्तेमाल बहुत ही कम होता ये पूरी तरह से रिसाइकिल होता है नाले नालियों सड़क पर भी दिखाई नही देता है सरकार के बन्दी के निर्णय लेते समय इसका भी विकल्प नही दिया गया जो विकल्प है वो समझ से परे है । मिट्टी के कुल्लड़ जब मिट्टी ही नही है तो कुल्लड़ कहाँ से आएंगे आएंगे तो कीमत 2.50 से 3 रू की पेपर गिलास पेपर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होगा तो पेपर कहाँ से आएगा फिर पेड़ काटेंगे जो पर्यावरण के लिहाज से बहुत नुकसान देह है दोना पत्तल पत्ते कहाँ से आएंगे फिर पेड़ कटेंगें तो सरकार ने जो विकल्प दिए है सब मुश्किल और नुकसान देह है हमे भी पर्यावरण की चिंता है हम भी चाहते है हमारा शहर प्रदेश देश साफ सुथरा हरा भरा बने तो इसके लिए हमारी बली क्यो चढ़ाई जा रही है नगर निगम के कर्मचारी सही तरीके से सफाई व्यवस्था को संभाले तो मजाल है कोई भी पन्नी कूड़ा सड़को पर दिखाई दे क्या सबसे ज्यादा नुकसान पन्नी व डिस्पोजल कर रहे है पान मसाला शराब तम्बाकू व अन्य सामग्री हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे है सबसे पहले इन नशीली वस्तुओं पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए ।

Filed Under: Business

स्व.जगेन्द्र स्वरूप (बबुआ भइया)की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई

July 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान में कानूनविद, शिक्षाविद, प्रख्यात समर्पित समाजसेवी एवं कानपुर स्नातक खण्ड सीट से लगातार 6 बार विधान परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य रहे स्व.जगेन्द्र स्वरूप जी (बबुआ भइया)की छठवीं पुण्यतिथि उनके समर्थकों द्वारा के-ब्लाक, किदवई नगर में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके मनायी गयी ।
पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक राकेन्द्र मोहन तिवारी ने कहा जगेन्द्र स्वरूप जी जैसे लोग सदियों में एक बार जन्म लेते हैं और अपने कार्य और व्यवहार से समाज के सभी वर्गों पर अपनी अमिट छाप छोड़कर संसार से जाने के बाद भी लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं। श्री तिवारी ने आगे कहाकि आज देश में जगेन्द्र स्वरूप जी जैसे लोगों का टोटा हो गया है जिससे मानवीय मूल्यों की रक्षा नहीं हो पा रही जो चिंता का विषय है, जगेन्द्र स्वरूप जी ने अपने जीवन के अंतिम समय तक लोगों की सेवा की है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । श्री तिवारी ने शासन से मांग की है कि कानपुर महानगर में स्व. जगेन्द्र स्वरूप की आदमकद मूर्ति लगायी जाय जिससे आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेकर देश और जनहित में योगदान करते रहें।
पुष्पांजलि सभा में सर्वश्री श्यामदेव सिंह, सिद्धनाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार दीक्षित, एस. एम. तिवारी, मोहम्मद अतहर, रामकृष्ण पाण्डेय, प्रेमसागर, शैलेश मिश्र, रामबाबू एवं विशाल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

खानकाहे हुसैनी से अपील बकरीद में हमवतनी के त्यौहारों का पूरा ख्याल रखें

July 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 30 जुलाई खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड ने बकरीद पर आवाम से अपील की जिसमें मुख्य है ।
1. कुर्बानी के जानवरों के फोटो, वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड न करें ।
2. कुर्बानी के गोश्त की नुमाईश किसी भी हालात में न करें ।
3. कुर्बानी का गोश्त बांटने में खास ख्याल रखें पूरी तरह पैकिंग करके ही ले जाए ।
4. कुर्बानी जानवरों से निकलने वाली गंदगी को नगर निगम के कंटेनरों-डस्टबिन में ही डाले ।
5. हिंदू मुस्लिम मिली जुली आबादी व संवेदनशील इलाकों में कुर्बानी खुली सड़क, गलियों, मैदानों में न करे ।
6. कुर्बानी करने के बाद साफ-सफाई व खून को सड़़क, मैदान में न बहाएं
7.कुर्बानी के मांस का टुकड़ा इधर उधर न फेंके
8. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या असामाजिक तत्व नज़र आये तो उसकी सूचना अपने क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी को दे ।
9.सफाईकर्मियों से प्यार-मोहब्बत से पेश आए
10. सबसे अहम कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन खुद भी करे और दूसरे को भी इसका पालन करने के लिए कहे ।
11. जानवरों की कुर्बानी के दौरान मास्क ज़रुर लगाए भीड़ लगाने से बचें ।
12. जिस तरह ईद उल फित्र की नमाज़ अदा की गयी उसी तरह ईद उल अज़हा की नमाज़ भी घरों में अदा करें। 13. हमवतनी के त्यौहारों का पूरा ख्याल रखें
14. कुर्बानी पर कोई प्रतिबंध नही है जिस तरह से परम्परागत ढंग से हमेशा कुर्बानी की जाती है उसी तरह शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कुर्बानी का एहतिमाम करें ।
15. कुर्बानी के जानवरों के साथ और चीज़ों की खरीदारी के लिए बाज़ारों में सतर्कता/सावधानी बरते ।
अपील करने में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद शकील, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मोहम्मद सैफ अज़हरी, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, एजाज़ रशीद, मोहम्मद शाहिद, परवेज़ सिद्दीकी, अफज़ाल अहमद आदि मुख्य थे ।

Filed Under: Kanpur News

बकरीद-सावन पर बचाया जाए शहर का अमन – हयात ज़फर हाशमी

July 30, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के पास शहर के विभिन्न मिश्रित अबादी वाले क्षेत्रों से फोन काॅल आईं जहां लोगों मे कुर्बानी को लेकर भय का वातावरण था जिसपर जौहर एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक /पुलिस उप महानिरीक्षक /जिलाधिकारी कानपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया और हयात ज़फर हाशमी ने जिला व पुलिस प्रशासन से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों एंवीझ रावतपुर गांव, सय्यद नगर, मंगता गांव, कल्याणपुर बस्ती, नवाबगंज, मछरिया आवास विकास, उस्मानपुर कालोनी, जुही लाल, हरी, सफेद, पीली कालोनियों व परमपुरवा, सकेरा स्टेट, फजलगंज, बाबूपुरवा, कुलीबाज़ार, ईदगाह कालोनी बेनाझाबर, कर्नलगंज लोधौरा आदि क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की ।
हाशमी ने मांग की कि कानपुर शहर में आपसी सौहार्द भाई-चारा खराब ना हो शरारती तत्व अपने मकसद में कामयाब ना हो इस लिए पहले से सूझबूझ से काम लिया जाए ।
क्योंकि ईद उल अज़हा, सावन का अन्तिम सोमवार साथ ही पड़ रहा है और शरारती तत्व इसका लाभ उठाकर नफरत फैला सकते हैं ।

Filed Under: Kanpur News

पत्रकार का अपरहण कर उसकी कार, मोबाइल आदि लेकर बदमाश फरार

July 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ अपहृत पत्रकार को रसूलाबाद थाना क्षेत्र के जंगलात में छोड़ कर पत्रकार की नई हुंडई औरा कार व नगदी, दो मोबाइल व बैग लेकर बदमाश हुए फरार

कानपुर देहात /औरैया जनपद के थाना दिबियापुर कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब देर शाम 9:00 बजे के करीब ग्रीन वैली स्कूल के पास एक न्यूज़ चैनल आपरेशनल हेड व ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के मण्डल संगठन मंत्री पत्रकार प्रशान्त कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी नेहरू नगर दिवियापुर को तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी ही कार में अगवा कर बंधक बना लिया। अपहृत पत्रकार प्रशांत कुमार ने औरैया पुलिस को बताया कि वह अपना कामकाज निपटाने के बाद घर जा रहे थे तभी ग्रीन वैली स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन से औरैया जाने का रास्ता पूछा और इसी बीच उन बदमाशों ने कट्टे के बल पर उनको गाड़ी में ही बंधक बना लिया और इधर उधर भटकाने के बाद आँखों मे पट्टी बांधकर अज्ञात रास्ते होते हुए बदमाश कही ले गये, प्रशान्त कुमार को उक्त तीनों बदमाश गाड़ी में बराबर मारपीट करते रहे तथा बदमाशो ने जान से मारने का भी प्रयास किया। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के वैरगरा गाँव से आगे जंगल में वह पेशाब करने के बहाने से गाड़ी से उतरा इसके बाद उक्त बदमाशों ने उसे जंगल में जान से मारने का प्रयास किया तो कट्टा फायर ना कर सका और मिस हो गया और गुस्साए बदमाश उसके साथ मारपीट कर उनकी नई सफेद रंग की हुंडई औरा कार, नगदी दो मोबाइल, बेग व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। जंगल मे दूर दिख रही रोशनी की तरफ चलते चलते रात्रि वह वेरगरा ग्राम पहुंचा जहां पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देते हुए मोबाइल से बात कराने का निवेदन किया। जहां के ग्रामीणों ने उसे मोबाइल देकर एसपी औरैया तथा संबंधित थाना प्रभारी को घटना की सूचना देते हुए डायल 112 पर सूचित किया ।
मौके पर पहुंची थाना रसूलाबाद पुलिस व औरैया दिबियापुर पुलिस ने देर रात्रि तक घटना की छानबीन करने में जुटे रहे। वहीं घटना के बाबत अपरपुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित ने बताया पत्रकार के साथ हुई घटना के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस जांच में करने में जुटी हुई है कि अपहृत रसूलाबाद- कैसे कैसे पहुचा उन बिंदुओं की गहनता से पुलिस जांच कर रही व फिलहाल पुलिस घटना के हर बिंदुओ की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है ।
वही दूसरी तरफ पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले विश्व के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने घटना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए अपने कानपुर के पदाधिकारियों की भी एक टीम पीड़ित पत्रकार के सहयोग के लिए औऱया भेजी गई ।
उक्त घटना के घटित होने पर पत्रकार संगठन के सदस्यों में रोष व्याप्त है । ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा की घटना के जल्द से जल्द खुलासा करने के संबंधित उत्तरप्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन, मंडलायुक्त,जिलाधिकारी व कप्तान को दिया जाएगा। आगे जरूरत पड़ने पर सख्त रवैया भी अपनाया जा सकता है ।

Filed Under: Crime

जी.पी.मेमोरियल इण्टर कॉलेज मे बैठक हुई

July 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जी.पी. मेमोरियल इण्टर कॉलेज कल्याणपुर कानपुर नगर में विद्यालय के सभी सदस्य की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें कोविड-19 महामारी से अभिवावकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है । जिससे वह अपने बच्चों के लिये अगली कक्षा की कॉपी,किताबे,और बैग खरीदने में असमर्थ है,इसी को देखते हुए विवेकानंद समिति के सदस्यों ने विद्यालय के अति निर्धन परिवार के बच्चों को पेंसिल,रबर,कटर,पेन,जोमैट्री बॉक्स,कॉपी और बैग उपलब्ध कराकर उनकी सहायता की और विद्यालय ने भी उन बच्चों की 3 माह की फीस माफ कर उनके परिवार की सहायता की और विवेकानंद समिति की तरफ से उन बच्चों की फीस के लिए विद्यालय को चेक के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की है । विद्यालय परिवार और विवेकानंद समिति सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करता है । उपप्रधानाचार्य- शर्मिला और समस्त स्टाफ इत्यादि) और विवेकानंद समिति के सदस्यों में (उपाअध्यक्ष- राजीव मौर्या, कोषाध्यक्ष- मनोज निगम, इत्यादि समस्त सदस्य आदि लोग मौजूद है ।

Filed Under: Kanpur News

July 29, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

जी0पी0मेमोरियल इण्टर कॉलेज मे बैठक हुई

कानपुर । जी.पी. मेमोरियल इण्टर कॉलेज कल्याणपुर कानपुर नगर में विद्यालय के सभी सदस्य की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें कोविड-19 महामारी से अभिवावकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है । जिससे वह अपने बच्चों के लिये अगली कक्षा की कॉपी,किताबे, और बैग खरीदने में असमर्थ है,इसी को देखते हुए विवेकानंद समिति के सदस्यों ने विद्यालय के अति निर्धन परिवार के बच्चों को पेंसिल,रबर,कटर,पेन,जोमैट्री बॉक्स,कॉपी और बैग उपलब्ध कराकर उनकी सहायता की और विद्यालय ने भी उन बच्चों की 3 माह की फीस माफ कर उनके परिवार की सहायता की और विवेकानंद समिति की तरफ से उन बच्चों की फीस के लिए विद्यालय को चेक के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की है । विद्यालय परिवार और विवेकानंद समिति सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करता है । उपप्रधानाचार्य- शर्मिला और समस्त स्टाफ इत्यादि) और विवेकानंद समिति के सदस्यों में (उपाअध्यक्ष- राजीव मौर्या, कोषाध्यक्ष- मनोज निगम, इत्यादि समस्त सदस्य आदि लोग मौजूद है ।

https://www.untnews.in/5211/

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 209
  • 210
  • 211
  • 212
  • 213
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure