• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिलाधिकारी ने परियोजना के लिए लाखों रुपए की ऋण की चेक वितरण

August 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, सहायक उपायुक्त उद्योग,एस0पी0यादव तथा एलडीए की उपस्थिति में लोन मेले का आयोजन किया गया । जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रामू जयसवाल जिनको रेडीमेड गारमेंट उद्योग परियोजना के लिए 10 लाख रुपये ऋण का चेक दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अभिनेन्द्र पाल को वॉशिंग पाउडर उद्योग के लिए 8 लाख रुपये का चेक, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत संजय कुमार जैन को होजरी गुड्स के लिए 25 लाख रुपये की चेक,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत नावेली अली को रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 2 लाख रुपये का चेक, तथा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बसन्त लाल साहू को रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए 5 लाख रुपये का चेक तथा विप्लव गुप्ता को मेडिकल स्टोर हेतु 3 लाख रुपये की चेक वितरित किया।जनपद कानपुर नगर में प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 26 लाभार्थियों को 423 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए एवं 6 लाभार्थियों के पक्ष में 86.70 लाख के ऋण वितरित किये । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 16 लाभार्थियों के पक्ष में 248 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत एवं 3 लाभार्थियों के पक्ष में 43 लाख रुपये के ऋण वितरित कराये गये। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 8 लाभार्थियों के पक्ष में 17 लाख के ऋण स्वीकृत एवं 2 लाभार्थियों के पक्ष में 20 लाख रुपये के ऋण वितरित कराये गये। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत11101 लाभार्थियों के पक्ष में 139.32 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गये । आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के पक्ष में 15941लाभार्थियों के पक्ष में 63243 रुपए का ऋण स्वीकृत तथा 7757 लाभार्थियों 25397 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया ।

Filed Under: Kanpur News

आर्थिक पैकेज भाजपा का झुनझुना-अभिमन्यु गुप्ता

August 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आर्थिक तंगी,डूबती अर्थव्यवस्था व कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आज समाजवादियों ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को झुनझुना बताते हुए थाली व झुनझुना बजाकर सत्याग्रह करते हुए भाजपा सरकार को इतिहास की सबसे ज़्यादा झूठी व महंगाई देने वाली सरकार बताया।नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि 20 लाख करोड़ के झुनझुने ने केवल जनता को हमेशा की तरह झूठी उम्मीदों के सपनों में फंसा दिया।किसी को भी 1 रुपये की सीधी मदद नहीं मिली 20 लाख करोड़ के झुनझुने वाले पैकेज से।आर्थिक तंगी की वजह से लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।भाजपा सरकार न कोरोना को रोक पाई और कोरोना काल में न ही सीमाओं को सुरक्षित रख पाई।प्रधानमंत्री को झूठ बोलना पड़ रहा है कि कोई घुसपैठ हुआ ही नहीं जबकि रक्षा मंत्रालय कह रहा है घुसपैठ हुआ।भाजपा सरकार में न ही कारोबार बचा ना रोजगार । अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट दर्ज है।जीडीपी शून्य तक पहुंच गई है । बैंक डूब रहे हैं, जमा राशि पर ब्याज घटता जा रहा है। परेशान हाल लोग अपने पीएफ से पैसे निकालने को मजबूर हैं। श्रमिक विस्थापन के दौर में कई लोगों ने अपने करीबियों को खोया है । भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते जनता मानसिक रूप से नाउम्मीदी की शिकार होती जा रही है । महंगाई चरम पर है । पेट्रोल डीजल का मूल्य,रसोई गैस का मूल्य,सब्ज़ियों का मूल्य आसमान छू रहा है । पेट्रोल डीजल,रसोई गैस व बिजली को वन नेशन वन टैक्स के वादे के बावजूद जीएसटी में नहीं रखा जा रहा है । व्यापारी,किसान, नौजवान उपेक्षित हैं । ऐसी किंकर्तव्य विमूढ़ सरकार से किसी को उम्मीद नहीं रही । मांग रखी गई कि 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से हर ज़रूरतमंद को सीधी मदद की व्यवस्था की जाए,एक भी आत्महत्या आर्थिक तंगी से न हो सरकार ये सुनिश्चित करे,और पेट्रोल,डीजल,गैस,बिजली को जीएसटी के अंतर्गत लाया जाए,सब्ज़ियों के दाम नियंत्रित किये जायें । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, विनय कुमार,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,मालू गुप्ता,गुड्डू यादव,विनय साहू,मो0 इमामुद्दीन,अमित तिवारी,करन साहनी,ऋषभ भट्ट,नरेंद्र विश्कर्मा आदि थे ।

Filed Under: Politics

कचहरी खुलने पर संघर्षरत अधिवक्ता साथियों का हुआ स्वागत

August 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ अधिवक्ताओं में खुशी की लहर,मिष्ठान वितरण

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा कचहरी खुलवाने के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता साथियों का स्वागत कर मिठाई बांटी गई । इस मौके पर सर्वप्रथम संघर्ष समिति के संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कपिल दीप सचान महामंत्री उपेन्द्र भदौरिया उपाध्यक्ष अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन बीर बहादुर सिंह महा

मंत्री लायर्स नरेश चंद्र त्रिपाठी राकेश तिवारी गिरधर द्विवेदी एस के सचान नरेश मिश्रा विनय मिश्रा शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी तीनों पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी कु नाज मदनी मो0 कादिर खां जयंत जायसवाल शैलेंद्र त्रिपाठी राजेन्द् गुप्ता अनूप शुक्ला का माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस मौके पर बोलते हुए कपिल दीप सचान महामंत्री ने कचहरी खुलने पर सभी को बधाई देते हुए कार्य कोविड 19 के नियमानुसर करने का आग्रह किया । नरेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व मंत्री बार एसोसियेशन ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण के लिए पूर्व में संघर्ष किया है और भविष्य में भी संघर्ष करूंगा राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स ने कहा अधिवक्ता हित में अगर सड़कों पर उतरना पड़ेगा तो उसके लिए भी हम हमेशा तैयार हैं एस के सचान ने कहा कि अधिवक्ता हित की बात करने के लिए यहां से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक यदि संघर्ष संघर्ष करना पड़ा तो वह भी करेंगे । अंत में संयोजक पं0 रवीन्द शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के स्वागत समारोह का संदेश है कि संघर्ष ही जीवन है और संघर्ष में ही जीत है कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया कि शारीरिक दूरी के साथ मास्क व सेनेटाईजेशन का प्रयोग अवश्य करें । प्रमुख रूप से पं0रवीन्द शर्मा विक्रम सिंह,मोहित शुक्ला,शिखर चंद्रा,शिवम अरोड़ा,प्रणवीर सिंह,के0 त्रिपाठी,हिमांशु दीक्षित,राकेश सत्यर्थी,विजय कुमार आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

भौंती गिट्टी मौरगं व्यापार मण्डल की कमेटी घोषित,अन्नू पंडित बने अध्यक्ष

August 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने गठित की भौंती गिट्टी मोरंग व्यापार मण्डल की इकाई

कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत बंसल गुट ने गिट्टी मौरग व्यापार मंडल का गठन किया । कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मौर्य ने किया । अन्नू पंडित अध्यक्ष रामकृपाल यादव महामंत्री अंकुर त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अंकुर पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित यादव उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी मंत्री अतुल सिंह संयुक्त मंत्री राहुल ठाकुर प्रशासनिक मंत्री शिवम त्रिवेदी संगठन मंत्री सौरभ चौहान प्रचार मंत्री सुरेंद्र दिवाकर मंत्री नियुक्त किए गए इन समस्त व्यापारियों को माला पहनाकर तथा मनोनयन पत्र जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने देकर सम्मानित किया तथा युवा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत प्रशांत मौर्या राजू दुबे धीरज यादव सौरभ मिश्रा रवि यादव अमन द्विवेदी लाला ठाकुर लकी कुशवाहा ने व्यापारियों की नवनियुक्त कमेटी को बधाई दी । उसके पश्चात नवनियुक्त कमेटी ने भी आने जाने वाले राहगीरों को एक हजार मास्क बांटे ।
कमेटी को नियुक्त करने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने नवनियुक्त कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी व्यापारियों को यह संगठन बनाकर संगठित करने का कार्य किया गया है आप लोग अब संगठित होकर अपने उत्पीड़न के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं शासन प्रशासन से टकरा सकते हैं और अपनी जायज मांगों को शासन प्रशासन के सामने रखकर अपनी मांगों को मनवाने का कार्य कर सकते हैं पूरे उत्तर प्रदेश का व्यापारी वर्ग अब आपके साथ है आप की लड़ाई सब की लड़ाई होगी और आप लोगों को भी सब की लड़ाई में भागीदारी करनी पड़ेगी तभी संगठन का असर दिखाई देगा और यह संगठन लंबे समय तक चलेगा और शासन प्रशासन द्वारा मिलने वाले जो भी लाभ हैं वह आप लोगों को मिल सकेंगे ।
नव मनोनीत अध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा कि सरकार के द्वारा भौती में जमीन चिन्हित की गई है हम सभी व्यापारी भाइयों को वहीं पर स्थानांतरित किया जाए और वहां पर गिट्टी मौरग के ट्रको को खड़ा करने की व्यवस्था की जाए और प्रत्येक बिक्री से हर एक ट्रक द्वारा निश्चित शुल्क निर्धारित किया जाए इससे व्यवस्था भी बनेगी और हम लोग सिस्टम से अपना व्यापार करेंगे और सरकार के खाते में राजस्व भी जमा होगा ।

Filed Under: Kanpur News

स्कूल की फीस की माफी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन

August 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट,पेशेंट हेल्थ केयर सोसाइटी एवं दोस्त सेवा संस्थान ने जिलाधिकारी कानपुर कार्यालय का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया । कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा एवं महेश्वरी बाबूलाल सारड़ा ने कहा कि पूरे विश्व में वैश्विक आपदा है,परंतु उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों और उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक फीस माफी की घोषणा नहीं की । सरकार के निर्देशानुसार जब लोग अपने घरों में बैठ गए ऐसे में वह अपने बच्चों की फीस कहां से दें। सरकार द्वारा 20000 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई परंतु आम आदमी के हाथ में 5 किलो राशन के अलावा मध्यम वर्ग के हाथ में ठेंगा आया । सरकार को यदि इन निजी विद्यालयों की इतनी ही चिंता है तो वह प्रधानमंत्री केयर फंड से निजी विद्यालयों की बैलेंस शीट ऑडिट करके उन्हें सम्मानजनक राशि उपलब्ध करा दें एवं उत्तर प्रदेश सरकार न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल के उस आदेश को तत्काल लागू करें जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपने पाल्यों को सरकारी प्राइमरी विद्यालय में पठन-पाठन कराना सुनिश्चित करें जिससे प्राइमरी विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार हो सके । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल है राकेश मिश्रा,महेश्वरी बाबूलाल सारडा,रवि शुक्ला,नवीन अग्रवाल,अजीत खोटे,प्रदीप त्रिपाठी,प्रभात त्रिवेदी,मनीष छुहारा,विकास जायसवाल,कुलदीप गुप्ता,जितेन गुप्ता (पोपी)प्रदीप त्रिपाठी,दीपू नागवंशी,प्रमोद यादव,अमित शुक्ला,ऐश्वर्य वर्मा,विजय तिवारी,दीप्ति,मोना मालिनी, नाजिया,अभिमन्यु, सभी लोक सेवकों के बच्चे सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में जस्टिस सुधीर अग्रवाल के निर्णय के अनुसार और पढना सुनिश्चित करें जिससे प्राइमरी विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार हो सके, अमान्य विद्यालयों (विरेंद्र स्वरूप जाजमऊ, वीरेन स्वरूप कल्याणपुर रामा डेंटल के बगल वाला,बिलावल कंगारू किड्स स्कूल सिविल लाइन, कंगारू किड्स स्कूल ,किदवई नगर का संचालन तत्काल बंद किया जाए, विरेंद्र स्वरूप स्कूल ग्रुप के सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों को 100% वेतन तत्काल सुनिश्चित कराया जाए, जिलाधिकारी कोष में विरेंद्र स्वरूप स्कूल ग्रुप में 300000 रुपए की सहायता की है उस पैसे से वहां के अध्यापक एवं कर्मचारियों को वेतन दिया जाए, सभी स्कूलों में अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन गठन किया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता ना हो सके, मर्सी मेमोरियल स्कूल किदवई नगर को शिक्षा के अधिकार के तहत उसकी मैपिंग कराई जाए क्योंकि उक्त विद्यालय अल्पसंख्यक विद्यालय नहीं है, स्कूली शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद जी के पत्रांक के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात जो कर्मचारी 5 वर्ष से अधिक एक ही पटल पर व जनपद में तैनात हैं उनका स्थानांतरण किया जाए, जिला बेसिक बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर में 20 वर्षों से भी अधिक समय से मान्यता पटल पर जमे हुए अनिल द्विवेदी कि फर्जी नियुक्त की जांच करने के साथ-साथ उनका सुदूर जिले में स्थानांतरण किया जाए।यह कि जब तक कोरोना की वैक्सीन अभिभावकों के बच्चों को प्राप्त नहीं हो जाती तब तक सभी अभिभावकों को ₹10000 मासिक का न्यूनतम भुगतान प्राइवेट स्कूलों द्वारा सुनिश्चित किया जाए, राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर ऑनलाइन कक्षाओं का शिक्षण शुल्क लिया , विरेंद्र स्वरूप ग्रुप स्कूल,एलेन हाउस ग्रुप स्कूल, डीपीएस स्कूल,चिंतल स्कूल सीलिंग हाउस,स्वराज इंडिया, कैंडीफ्लॉस, बिल्लाबांग कंगारू किड्स स्कूल ,कंगारू किड्स स्कूल, के डी एम ए स्कूल,दून इंटरनेशनल, मर्सी मेमोरियल, सनातन धर्म इत्यादि स्कूलों की 3 वर्षों की बैलेंस शीट का ऑडिट करते हुए इनका सार्वजनिक प्रकाशन करने के उपरांत मानक के अनुसार फीस सुनिश्चित कराने का कष्ट करें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पवन कुमार तिवारी एवं मान्यता पटल प्रभारी, अनिल द्विवेदी से इस बात का स्पष्टीकरण ले की कानपुर शहर में कितने विद्यालय फर्जी संचालित हो रहे हैं उनकी सूची सार्वजनिक करें ।

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी से रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू कराने की मांग

August 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की एक बैठक रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री कार्यालय में शुरू कराने के संबंध में हुई । बैठक में बोलते हुए नरेश त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि कचहरी परिसर कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गया है इसलिए रजिस्ट्री का कार्य तत्काल कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में होना चाहिए । एस के सचान ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रजिस्ट्री ऑफिस में कार्य शुरू करने से अधिवक्ताओं के साथ साथ सभी को सुलभता होगी और शारीरिक दूरी के साथ कार्य हो सकेगा । राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अगर रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री ऑफिस में तत्काल शुरू न किया गया तो मजबूरन हमे संघर्ष करना पड़ेगा । संयोजक पं० रवीन्द शर्मा ने बताया कि कचहरी कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गई है और 7 अगस्त से कचहरी का कार्य कचहरी परिसर में शुरू हो रहा है तो रजिस्ट्री कार्य रजिस्ट्री कार्यालय से कई किलोमीटर दूर क्यों ? हमारी जिलाधिकारी से मांग है कि तत्काल रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री ऑफिस में कराया जाए । प्रमुख रूप से पं ० रवीन्द शर्मा एसके सचान बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन शशि कांत पांडे पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन नरेश मिश्रा मोहम्मद कादिर खा, के0 त्रिपाठी उपेन्द्र सचान रज्जन गुप्ता हर्ष राज शुक्ला अमित बाजपेई केके यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रदेश के सीजनल अमीनो में शोक का माहौल

August 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ सरकार से परिवार को नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग

कानपुर । गोरखपुर के सीजनल अमीन आदित्य तिवारी की कोविड 19 में डयुटी लगायी गयी थी । आदित्य तिवारी ने रेलवे स्टेशन व कन्ट्रोल रूम में काम किया था । इसी दौरान वो कोरोना से संकृमित हो गये थे और गोरखपुर बी आर डी मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान उनका स्वर्गवास हो गया । आदित्य तिवारी के निधन से सीजनल अमीनों में शोक व्याप्त है । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार व प्रदेश महामंत्री दीपक भारद्वाज ने कोविड डयुटी के दौरान कोरोना संकृमित हो कर दिवंगत होने वाले सीजनल अमीनो व अनुसेवको के परिजनो को नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग की है । मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव राजस्व, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को पत्र भेजा है ।
इस सम्बन्ध में आज एक आपातकालीन ज़ूम बैठक हुयी जिसमें दिवंगत सीजनल अमीनो व अनुसेवको को श्रद्धांजलि दी गयी और मांग पत्र में दिवंगत साथियों के परिजनो को सरकारी सहायता दिलाने की मांग जोडने का निर्णय लिया गया । आनलाईन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज तिवारी, यशवीर चौधरी, प्रवीण वाजपेयी आदि शामिल थे ।

Filed Under: Kanpur News

पीस पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0अय्यूब की रिहाई को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

August 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा । विरोध जताकर पीस पार्टी के प्रदेश सचिव अकिलुर्रहमान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबा कर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जा रहा है । उसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष मे मुकदमे लगा कर उनको जेल भेजकर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा मे लोकतंत्र का गला घोटना भारतीय जनता पार्टी की आदत बन चुकी है उसी क्रम में मानवता एवं ईश्वरी संदेश की बात करने वाले देश के जाने-माने सर्जन एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद अय्यूब की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर राजनीतिक दर्वेश में मुकदमे दर्ज किए गए एवं गिरफ्तार गया पीस पार्टी हमेशा मानवता न्याय एवं शांति की हितेषी रही है । पीस पार्टी अध्यक्ष कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा में लगातार जन सेवा कर रहे हैं पीस पार्टी यह मांग करती है कि पीस पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अय्यूब से झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिहा किया जाए अन्यथा आने वाले समय में इससे बड़े जन आंदोलन के लिए पीस पार्टी कार्यकर्ता बाद होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । ज्ञापन के दौरान(प्रदेश युवा उपाध्यक्ष) सैयद मोहम्मद अकील, उजैर सिद्दीकी जिला सचिव, मोहम्मद इकरा, शिबू खान, शन्नो मोहम्मद इमरान आशु खान आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

10 दिवसीय ऑनलाइन संस्कृत वांग वर्धनी कार्यशाला का आयोजन

August 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर के संस्कृत विभाग के द्वारा 10 दिवसीय ऑनलाइन संस्कृत वांग वर्धनी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है आज दिनांक 5.8.2020 को कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है उद्घाटन सत्र में डॉक्टर वाचस्पति मिश्र अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगला चरण द्वारा किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रितंभरा ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए संस्कृत की गौरवशाली परंपरा व महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि यदि भारतीय संस्कृति को बचाना है तो संस्कृत को बढ़ाना होगा मुख्य अतिथि मिश्र ने कार्यशाला के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए कहां की संस्कृत भाषा सुख का हेतु है उन्होंने प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपराओं के महत्व को अनेक उदाहरण के माध्यम से समझाया और कहा कि हम पुरानी परंपराओं को अंधविश्वास समझकर छोड़ते जा रहे हैं इसलिए अनेक समस्याओं से ग्रसित हो रहे हैं संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर ममता शुक्ला ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया तथा बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य संस्कृत के प्रचार प्रसार व संस्कृत के प्रति जन जागरूकता फैलाना है कार्यशाला संयोजिका श्रीमती मनोरमा ने कार्यशाला के उद्देश्य नियमों को उद्घाटित करते हुए कहा कि कार्यशाला के प्रचार प्रसार रूपी यज्ञ में हमारी छोटी सी मां होती है प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि हम इन 10 दिनों में बहुत ही सरल एवं सहज ढंग से संस्कृत बोलना मत समझना निश्चित रूप से सीख जाएंगे कुमारी अंजलि सोनकर ने वैदिक मंगलाचरण कुमारी कंचन यादव ने संस्कृत मंत्र तथा कुमारी सृष्टि ने शांति मंत्र का पाठ किया ।

Filed Under: Kanpur News

टूटी,जर्जर सड़को के विरोध में महापौर को ज्ञापन सौंपा

August 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ऑल इंडिया असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में टूटी सड़क के विरोध में महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा कहा कि आवास विकास कि शनेश्वर मंदिर से लेकर कल्याणपुर तक जाने वाली रोडे हर 800 मीटर के दायरे के बाद इस क़दर टूटी फूटी है कि उसने खूनी सड़क का रूप धारण कर लिया है इस सड़क की कई सालों से कई राजनीतिक दल भी प्रदर्शन दर्ज कर अपनी गुहार लगा चुके हैं । किन्तु सरकार मौन है विगत एक वर्ष पहले भी मैंने इस समस्या के लिए प्रदर्शन दर्ज कर ज्ञापन सौंपे थे किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई । जल्द से जल्द खराब गड्ढे दार सड़कों को तत्काल प्रभाव से ठीक कराएं ऐसा ना हो कि कोई बड़ी घटना घटित हो जाए आए दिन लोग गिर कर चोटिल हुआ करते हैं । ज्ञापन के दौरान श्याम देव सिंह,नरेंद्र चंचल कुशवाहा,अतुल कुशवाहा, पंकज यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 206
  • 207
  • 208
  • 209
  • 210
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure