कानपुर । पी0पी0एन इंटर कॉलेज कानपुर में अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए)की मीटिंग ऑनलाइन संपन्न हुई । विद्यालय के प्रधानाचार्य व उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने ऑनलाइन कक्षा 6 से 12 तक के अभिभावकों/छात्रों तथा शिक्षकों की मीटिंग में अभिभावकों व छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई उसकी खामियों और उसको और बेहतर तरीके से कैसे क्रियान्वित किया जाए चर्चा की गयी । वैसे तो बच्चों के विकास से जुड़ी कुछ जानकारी तो स्कूल जाने से ही पता चलती हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी संक्रमण के चलते पीटीए मीटिंग ऑनलाइन कराई जा रही है । अभिभावक व अध्यापक के आपस में बातचीत का मुख्य मकसद बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना होता है और उनके व्यक्तित्व से जुड़ी बातों को एक दूसरे से शेयर करना और उनकी कमियों को जानना भी होता है । शैक्षिक स्तर पर बच्चों में जो कुछ कमियां होती हैं उसे दोनों तरफ से प्रयास करने से दूर करने की कोशिश की जाती है । आजकल माहौल में आज के बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । इसलिए अभिभावकों को स्कूल अध्यापकों से संपर्क में रहना चाहिए । पीटीए अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अध्यापकों को अभिभावकों व छात्रों की हर बात ध्यान से सुनना चाहिए तभी प्रतिक्रिया देना चाहिए । क्योंकि हर समस्या का कोई न कोई समाधान होता है । अभिभावक व शिक्षक पहले तो छात्र ही थे।आज ऑनलाइन पीटीए बैठक में शिक्षक, अभिभावक. छात्रों ने काफी संख्या में सहभागिता की ।
भाजपा विधायक ने शहर की टूटी,सड़कों डेवलपमेंट के कामों को लेकर नगर आयुक्त से की चर्चा
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से उनके कैंप कार्यालय में अपनी विधानसभा के तमाम डेवलपमेंट के कामों को लेकर के चर्चा करी । जिसमें मुख्य रुप से विधायक ने कहा कि नमक फैक्ट्री चौराहा के आगे से मस्वानपुर चौराहा के पास,पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील है । पिछले 15 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है और हम सब लोगों की गाड़ी भी वहां पर, कई कई बार पलटने से बची है । आम जनता का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है । विधायक ने कहा कि,आवास विकास के अंतर्गत आने वाली,इस सड़क को नगर निगम हैंडोवर लेकर के और 15वें वित्त आयोग के पैसे से बनवाने का काम करें । जिससे आम जनता को राहत महसूस हो । नगर आयुक्त ने कहा कि हम आवास विकास के संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे और उनसे एक कमिटमेंट के साथ इस सड़क को हैंडोवर लेंगे कि आज नगर निगम पैसा लगा कर के उस सड़क का निर्माण करा देगा । जिसका भविष्य में भुगतान आवास विकास नगर निगम को कर देगा । एक ऐसी म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग के साथ नगर आयुक्त ने जनता को राहत देने की बात कही । विधायक ने बताया कि मैं,अपने संकल्प के साथ कि हर हाल में इस सड़क को बनवा कर ही दम लूंगा । उस सम्बन्ध में ही,नगर आयुक्त से,यह बातचीत हुई । तथा मुझे भरोसा है कि जल्दी ही इस सड़क का निर्माण करा कर, जनता को इस भयानक दर्द से,मुक्ति दिलाने का काम करूंगा । साथ ही आवास विकास से,यदि कोई समस्या आएगी,तो उसका भी निस्तारण कराऊँगा ।
अगस्त क्रांति के 78 वें वर्ष पर अपराधी भ्रष्टाचारी भारत छोड़ो का नारा बुलंद
कानपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी । उसी तर्ज पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन व राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के पदाधिकारियों ने आजाद प्रतिमा गोल चौराहे पर धरना देकर भ्रष्टाचारी,अपराधी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कर दी है । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति दिलीप सिंह बागी एवं विजय सिंह परिहार ने कहा आज हमें फिर से एक और आजादी की जरूरत है । जिस तरह महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से भारत को आजाद कराया है हम लोग भी अपराधी, भ्रष्टाचारियों से देश को आजाद कराएंगे । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा आज देश फिर से चंद पूंजीपतियों का गुलाम बन गया है यह चिंता का विषय है । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पूर्व की सरकारों ने जो देश को बनाया था आज मोदी सरकार उन सभी सरकारी संस्थानों को बेच रही है । अगर सभी सरकारी संस्थान जब निजी हाथों में चले जाएंगे तो उस विभाग का मंत्री क्यूँ है । उन्होंने कहा क्या मंत्री जनता के पैसों पर ऐश करने के लिए होगा । उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार सरकारी संस्थानों को बेचने का काम बंद नहीं करेगी तो जैसे अंग्रेजों को देश से भगाया गया है,वैसे ही इस सरकार को भी देश से बाहर खदेड़ देंगे । धरने में प्रमुख रूप से शाकिर अली उस्मानी,के0सी0शर्मा,नागेंद्र मोहन, बी0डी0,कृष्ण वर्मा,चंद्र विपुल गुप्ता,पदम कांत,अनिल शुक्ला,उमा मिश्रा,नरेश शर्मा, रूपलाल,सीमा खान, जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का चाइनीज़ सामान का विरोध प्रदर्शन या कोरोना बीमारी का विस्तार !
◆ प्रदर्शन करने वाले ये थोक व्यापारी प्रति दिन सेकड़ो के हिसाब से फूटकर दुकानदारों और अन्य लोगो से मिलते हैं
◆ व्यापारियों की इस तरह की लापरवाही से शहर व आसपास के लोगो को उठानी पर सकती है मुसीबत
◆ विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो की जम कर धज्जियां उड़ाई गई
◆ शहर की पुलिस आम लोगो को मास्क के नाम पर जम कर चालान काट रही हैं लेकिन ऐसे प्रदर्शनों पर बनी मूकदर्शक
कानपुर । कोरोना बीमारी से पूरा देश जूझ रहा है इस से अछूता हमारा देश,शहर भी नही है रोज कोरोना मरीज़ बड़ रहे हैं जिस कारण शहर का शासन प्रशासन पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं । कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हफ्ते के दो दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है ।
लेकिन इन सब से बे खबर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने 9 अगस्त 1942 गांधी की अगस्त क्रांति के नारे के साथ आज चाइनीज़ सामान का विरोध काले कपड़े पहन कर चाइनीज सामान को जला कर नौबस्ता बाईपास रोड पर
किया । लेकिन फ़ोटो में साफ देखा जा सकता है कि चाइनीज़ सामान का विरोध कम चाइनीज़ बीमारी कोरोना का विस्तार ज़रूर कर रहे हैं । ये व्यापारियों का संग़ठन होने के कारण,प्रदर्शन करने वाले ये थोक व्यापारी प्रति दिन सेकड़ो के हिसाब से फूटकर दुकानदारों और अन्य लोगो से मिलते हैं । इन की इस तरह की लापरवाही से शहर व आसपास के कस्बे एव गांव में इस बीमारी की बड़ी मुसीबत बड़ सकती है । इस विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो की जम कर धज्जियां उड़ाई गई । फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कितने लोग मास्क लगाए हैं । वही दुसरी तरफ शहर की पुलिस आम लोगो को मास्क के नाम पर जम कर चालान काट रही हैं । लेकिन ऐसे प्रदर्शनों पर मूकदर्शक बनी हुई है ।
देश में लायेंगे भाईचारे की क्रांति-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में क्रांति दिवस के अवसर पर प्रेम नगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे पर भाईचारा क्रांति दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज से 78 वर्ष पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी युसुफ मेहर अली ने 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था।
आजाद भारत में इस दिन को क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है हाशमी ने कहा कि आज क्रांति दिवस के अवसर पर जौहर एसोसिएशन ने भाईचारा क्रांति दिवस के रूप मनाया। एकता, भाईचारे, मोहब्बत की क्रांति लाने की शुरुआत की है क्योंकि एकता की शक्ति से ही भारत को अखण्ड बनाया जा सकता है ।
कार्यक्रम संयोजक एहतेशाम बरकाती ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस भी जौहर एसोसिएशन एक शाम वतन के नाम सप्ताह मनाने जा रही है जिसका आज शुभारंभ भाईचारा क्रांति रथ के माध्यम से हुआ है जो कि 15 अगस्त तक सप्ताह मनाया जाएगा। क्रांतिकारियों के विषय में वाद विवाद प्रतियोगिता होगी ।
पदाधिकारियों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो,इंक़लाब जिन्दाबाद, एकता का राज चलेगा,हिन्दु मुस्लिम साथ चलेगा,क्रांति वीर अमर रहें आदि नारे लगाए गये ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हयात ज़फर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद इलियास गोपी,एहतेशाम बरकाती ,सैय्यद सुहेल,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद ईशान,मोहम्मद राहिल,फखरुल इस्लाम आदि मौजूद रहे ।
सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अविनाश गुप्ता विभु को यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मांगी
कानपुर । कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुहार लगाई कि समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर से निवर्तमान (नगर महासचिव) अविनाश गुप्ता विभु को यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाय वर्तमान परिस्थितियों को द्रष्टिगत करते हुए वैश्य समाज को भी अपनी भागीदारी प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाय! देखना यह है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के जोश को कितनी गंभीरता से लेते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा ।
जौहर एसोसिएशन का एक शाम वतन के नाम सप्ताह आज से
कानपुर । एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज सिविल लाइन्स स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जौहर एसोसिएशन युवाओं को आजादी का महत्व समझाने के लिए और हिन्दू मुस्लिम एकता को बल देने नफरतों के खिलाफ के भाईचारे को आम करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत 9 अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक होने वाले एक शाम वतन के नाम सप्ताह का शुभारंभ आज 9 अगस्त से होगा ।
हाशमी ने बताया कि प्रति वर्ष जौहर एसोसिएशन जश्न ए आजादी सप्ताह मनाती है और क्रांतिकारियों को खिराज ए अकिदत पेश करने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर चौपालें लगाई जाती है जिसमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान याद कराया जाता है ।
हाशमी ने कहा कि नफरत के खिलाफ एकता और प्रेम का पैगाम के उद्देश्य से यह सप्ताह आयोजित होता है। यंहा लगेगी चौपालें 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे प्रेमनगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे पर से नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का संदेश दिया जाएगा जिसके संयोजक प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान होगें।10 अगस्त को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए किदवई नगर चौराहे पर स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमे रईस अन्सारी राजू होगें ।
13 अगस्त को शाम 7 बजे जुही लाल कालोनी कुएं वाले चौराहे पर चौपाल लगेगी सयोंजक इमरान खान छंगा पठान होगे। 15 अगस्त 2019 को प्रेम नगर गुरुद्वारा चौरहे पर ध्वजारोहण एंव सप्ताह का समापन होगा पत्रकार वार्ता में पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,जावेद मोहम्मद खान, अब्दुल समद,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी आदि थे ।
कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
कानपुर । कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तैराक रोहित निषाद सहायक तैराक जितेन्द्र निषाद का थाना फीलखाना प्रभारी सतीश चंद्र साहूॅ ने स्मृति चिन्ह् एवं माल्यार्पण कर हौसला अफ़ज़ाई करते हुए गुप्तार घाट में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया । इस दौरान श्री साहूं ने कहा कि इनके सम्मान से ही हम सबका सम्मान है,तैराक रोहित निषाद सहायक जितेन्द्र निषाद ने जो अपनी जान जोखिम में डाल कर गंगा नदी में डूब रहे 11 युवकों की जान बचाकर उन्हें नया जीवन दिया है,यह पुनीत कार्य प्रशंसनीय,सराहनीय ही नहीं बल्कि ऐसे जीवन रक्षकों को भगवान का रुप कहाँ जाना उचित होगा । महर्षि कश्यप जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश एवं भाजपा राम लला मण्डल मंत्री गंगा राम कश्यप ने बताया कि इससे पूर्व समिति द्वारा निषाद को सम्मानित किया जा चुका है आगे बताया कि 26 जुलाई 2020 को गुप्तार घाट गंगा नदी सिविल लाइन कानपुर में 11नव युवक एक नाव पर सवार होकर गंगा में नौका विहार कर रहे थे अचानक नाव पलट गई और सभी नवयुवक डूबने लगे घाट पर कोहराम मच गया उसी समय तैराक रोहित निषाद निवासी गुप्तार घाट अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दिया और 11 युवकों को सकुशल बचा कर वापस लाए 6 अगस्त को क्षेत्राधिकारी राजेश पांडे एवं थाना फीलखाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने रोहित निषाद का स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । इस अवसर में गंगाराम कश्यप,देवी प्रसाद प्रसाद निषाद,प्रमोद गौड़िया,संत लाल कश्यप,सुखलाल कश्यप,श्याम कश्यप,एड० अरविंद निषाद,एड० उत्तम गौड़िया,एड०कृष्णा निषाद,बबुआ गोल्डन सिंह,बबलू,सीताराम निषाद, कल्लो ,सुकुल निषाद आदि मौजूद रहे ।
जाके राखो साइया मार सके न कोई
◆ निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करने से ईश्वर आप की जरुर मदद करता है
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया सदस्य व समाज सेवी के सदस्य श्री ओम द्विवेदी मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे,मालरोड के पास कार से टकराने पर वह दो फुट ऊपर उछल कर फुटपाथ पर गिर पड़े, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल से कार इतनी तेजी से टकराई थी, हम सबके होश उड़ गये, लेकिन सर पर हेलमेट लगा होने के कारण सर पर चोट नही आई,आनन फानन पास के नर्सिंग होम ले गये,जहां पर सीने का एक्सरे कराने पर सीने पर फैक्चर की बात कही, यह जानकारी एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा व सदस्य सनी जायसवाल को हुई तो उन्होंने उनके घर जाकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी किया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सदस्य ओम द्विवेदी ने कहा कि लाक डाउन के दौरान अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों,असहाय व जरूरतमंदों की मदद करने के कारण ही आज ईश्वर ने हमको नई जिंदगी दिया है ।
जाके राखो साइया,मार सके न कोई आज यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल, हिमांशु द्विवेदी, चतुर्भुज मोहन आदि ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया व कहा कि अगर आप निस्वार्थ भावना से किसी की मदद करते हैं,तो निश्चित रूप से ईश्वर आप की रक्षा करता है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया का यह मुख्य उद्देश्य भी है कि मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है ।
विजय यादव पुनः सपा लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष
कानपुर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर ग्रामीण यूथ संगठन लोहिया वाहिनी की ज़िम्मेदारी पुनः विश्वास दिखाते हुए विजय सिंह को दी ।
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस दिग्गज को ये ज़िम्मेदारी शहर के बड़े सपा नेताओ की भी इच्छा पर दी गयी । वरिष्ठ सपा नेताओ का कहना था की पूर्व में उनका कार्यकाल बहुत शानदार रहा लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के बाद पूरे प्रदेश में सभी फ़्रंटल कमेटी भंग होने के कारण उनका कार्यकाल मात्र 6 महीने ही रह पाया था इसलिए ज़िले के कार्यकर्ता भी उनको पुनः अध्यक्ष बनाने पर ज़ोर दे रहे थे ।
लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करण निर्मल द्वारा मिली जानकारी से ज्ञात हुआ की वो एक संघर्शील और क्रांतिकारी व्यक्ति हैं जो आज के इस विपक्ष के दौर में ज़िला चलाने में अपनी समझ और बुद्धिमानी के कारण पूर्णता सक्षम है । ज़िलाध्यक्ष बने पेशे से अधिवक्ता विजय सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया की समाजवादी पार्टी 2022 में 351 सीट लाके प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, जनता भाजपा की नीतियों के कारण बहुत परेशान है और समाज का हर वर्ग अखिलेश यादव में अपना उज्जवल भविस्य देख रहा है ।
ज़िले में जगह जगह ख़ुशी में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहना व पटाखों से आतिशबाज़ी कर स्वागत किया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 205
- 206
- 207
- 208
- 209
- …
- 330
- Next Page »