• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

प्रसपा अनुसूचित एवं जनजाति प्रकोष्ठ सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन

August 11, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ बृजेश मधुकर को अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में बृजेश मधुकर को महासचिव बनाया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग ने किया । कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित महासचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की जिला अध्यक्ष ने कहा कि बृजेश मधुकर बसपा छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि बृजेश मधुकर को जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया जाए । जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । महासचिव बृजेश मधुकर ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे । प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार, प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश सचिव प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे, बाल कृष्ण मधुकर विनोद सिंह मुकेश सिंह संतोष कुमार पंकज गहरवार सिद्धार्थ, प्रवीण गहरवार आदि लोग रहे ।

Filed Under: Politics

ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ता को मिलेगी तरजीह-रामकरन निर्मल

August 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल द्वारा आज राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से एक शिष्टाचार भेंट की गयी । इस अवसर पर मौके पर उपस्थित टीम अविनाश गुप्ता (विभु) कानपुर ने प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल का माल्यार्पण कर व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यकर्ताओं से रुबरु होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वो उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे इसीलिए उनका प्रयास है कि संगठन में ऐसे लोगों को जगह मिले जो कि चाटुकारिता नहीं अपितु अपनी मेहनत के बल पर जाने जाते हो इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु डाo अभिषेक यादव राजकिशोर शाक्य सरवन सविता जीशान अहमद देवांशु शर्मा के विक्रम श्रीवास्तव प्रियांशु राज विजय सविता पौरुष सोनकर कामरान खान जानू राजपूत प्रशांत दीक्षित आदि उपस्थित थे।

Filed Under: Politics

बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन को मजबूर

August 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर से मुलाकात कर उनको व्यापारी व वैश्य समाज की सुरक्षा से सम्बंधित माँगपत्र सौंपा और अपराध पर लगाम कसने की मांग की । सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी व वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन की सोचने लगा है । अगर अपराध पर अंकुश जल्दी नहीं लगा तो कानपुर औद्योगिक राजधानी की जगह अपराध राजधानी बन जाएगा और व्यापारी कानपुर से पलायन की सोचने लगेगा । अभिमन्यु ने कहा कि कानपुर दक्षिण में अपराध की ताबड़तोड़ घटनाओं से भय और आतंक का माहौल है । संजीत पाल की घटना ने तो झकझोर दिया ।पुलिस के लगातार हस्तक्षेप के बाद भी पैसा भी गया और जान भी । अपहरण, लूट,हत्या,साइबर फ्रॉड अब आम है जिसकी वजह से व्यापारी दुकान या फैक्टरी जाने में या खोलने में डरता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन खुलने के बावजूद व्यापारी,दुकानदार व उद्यमी अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए डरे हुए हैं इसलिए व्यापार आधा अधूरा चल रहा है । व्यापारियों ने एसपी से कहा की त्यौहार के वक़्त अपराध पे लगाम लगाने के लिए ज़्यादा ध्यान की ज़रूरत है क्योंकि इस वक़्त नकदी का चलन ज़्यादा होता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर दक्षिण में अपराध से व्यापारी और वैश्य समाज आतंकित है । लॉकडाउन से परेशान व्यापारी अपराध के डर से निकलने से भी डर रहा है । अपहरण,हत्या व लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से कानपुर में दहशत का माहौल है । साइबर क्राइम,माल लेकर पैसा हड़पने,चेन स्नैचिंग की शिकायत पर पुलिस विशेष ध्यान दे ।इस मामलों में व्यापारियों को सबसे ज़्यादा संरक्षण की ज़रूरत है।मास्क व हेलमेट चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है । यातायात व्यवस्था में व्यापारी समाज पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करता है बस पुलिस को मानवीय आचरण रखने की ज़रूरत है । यातायात चेकिंग निष्पक्ष हो और मास्क हेलमेट से ज़्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग हो इस बात की मांग की गई । मोबाइल पे गाड़ी के कागज़ होने पर चेकिंग में उत्पीड़न न किया जाए व जब तक आरटीओ आरसी व नंबर प्लेट न देदे तब तक आरटीओ की रसीद को ही मान्यता मिले और वाहनचालक को परेशान न किया जाए इस बात की भी मांग की गई । त्यौहार के वक़्त बाज़ारों में गश्त ज़्यादा करवाने विशेषकर घुड़सवार पुलिस की ज़्यादा गश्त की मांग भी रखी गई । वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की त्यौहार और चुनाव के वक़्त नकदी की चेकिंग ऐसी न हो कि व्यापारी बैंक जाने में भी डरे । नकली पुलिस बनकर लोगों की चेकिंग कर लूटने के अपराध पे अंकुश लगाने के उपाय भी खोजे जाएं । संजय बिस्वारी ने मांग रखी की शराब ठेकों के बाहर पुलिस ज़्यादा तैनात की जाये ताकि महिलाएं,बच्चे बाजार व कोचिंग जाते वक्त सुरक्षित महसूस करें । साथ ही महिला कॉलेज व स्कूलों के बाहर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हों । एसपी ने सभी मुद्दों पर कार्यवाही का भरोसा दिया।साथ ही यातायात सुरक्षा अभियान में सहयोग का भी आश्वासन दिया । इस मौके पे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,वैश्य महसंगठन के कानपुर नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता आदि थे ।

Filed Under: Politics

मुख्यमंत्री का फीस माफी का ऐलान जनता के साथ धोखा-प्रभात गहरवार

August 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर महानगर जिलाध्यक्ष अशीष चौबे के नेतृत्व मे आर्य नगर विधानसभा प्रभारी प्रभात गहरवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में दिए गए फीस माफी के एलान को जनता के साथ धोखा करार दिया है । प्रभात गहरवार ने बताया कि जिस तरह प्रदेश के मुखिया शिक्षा माफियाओं के आगे नतमस्तक हैं उससे प्रदेश सरकार की ताकत का अंदाजा साफ नजर आता है । उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ ने नोएडा समीक्षा के दौरान जो बयान दिए हैं कि हमने स्कूलों की को फीस नहीं वसूल करने का निर्देश दिया यह सरासर झूठ है।जबकि कोई स्कूल फीस नहीं छोड़ रहा है जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है । प्रभात गहरवार ने आगे कहा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जो हमने कह दिया उससे आगे हम कुछ नहीं कर सकते इससे यह बात साबित हो गई है कि प्रदेश में अब तक का सबसे कमजोर मुख्यमंत्री है । जो लॉकडाउन में जनता की फीस नहीं माफ करा सकता उससे आगे क्या उम्मीद की जा सकती है इसी वजह से प्रदेश में जंगलराज कायम है जब मुख्यमंत्री कमजोर होता है तो इसी तरह अपराध बढ़ता है । उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं । उन्होंने कहा योगी सरकार अंग्रेज सरकार की तरह फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है,भाजपा सरकार का जनता की समस्या से ज्यादा शासन सत्ता में बने रहने पर ज्यादा ध्यान है।उन्होंने कहा जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।इस अवसर पर संजय नारंग, सुरेन्द महतो,राज कुमार हटी, मनीष,रवि,सोनू गहरवार,सत्यपाल अम्बेडकर,बउआ चौधरी रहे ।

Filed Under: Politics

कोरोना जंग जीत कर आये मरीज से अपना पन दिखाय उससे कोई खतरा नहीं होगा-के.पी.मौर्या

August 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कोरोना पाजिटिव मरीज जब ठीक होकर आये तो सभी उसका सम्मान करें हौसला बढ़ाए

शावेज़ आलम✍✍✍

कानपुर । सर्किट हाउस में सूबे के मुखिया कानपुर प्रभारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर मे कोरोना की भयावह स्तिथि पर खेद व्यक्त किया ।
डिप्टी सी.एम. ने कमिश्नर आई जी. डी आई जी डी एम, सी.एम ओ नोडल अफसर .कोरोना सेल एस पी ट्राफिक व क्षेत्राधिकारी कोरोना सेल सूक्ष्म प्रकाश को कहा आप लोग निश्चय कड़ी मेहनत कर रहे लेकिन उतना अच्छा रिजल्ट नही आ रहा.. जब तक कोरोना पर रोक नहीं लगती अच्छा रिजल्ट नही कहा जाएगा मुझे रिजल्ट चाहिए..
इस मौके पर कैबिनेट मन्त्री सतीश महाना नीलिमा कटियार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले मेयर प्रमिला पाण्डे विधायक सुरेन्द्र मेथानीं भगवती सगर अरुण पाठक प्रदेश महामंत्री भाजपा सलिल विश्नोई पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया सुरेश अवस्थी ने जनता से जुड़े कोरोना से उत्पन्न समस्याओं को डिप्टी सी एम के समक्ष रखा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्य, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला से कानपुर महानगर की चर्चा की..इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता बी डी राय.श्रीकृष्ण दीक्षित नम्रता अवस्थी राहुल जायसवाल मोनू पाण्डेय आदि बडी संख्या भाजपाई मौजूद रहे । कोरोना संक्रमण को देखते सुरक्षा व्यवस्था मे लगे सी.ओ सूक्ष्म प्रकाश आलोक सिंह तथा पी.एस पी ओ संजीव दीक्षित मकबूल अहमद ने किसी को डिप्टी सी एम को फूल बुके नहीं देने दिए ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

जौहर एसोसिएशन जगायेगी मोहब्बत की अलख

August 10, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के दूसरे दिन किदवई नगर चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों, महिलाओं, युवाओं को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की ।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का दूसरा दिन सम्पन्न किया ।
संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को हिन्दु मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में नफरत खत्म कर भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया। हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन, शहाबुद्दीन रजा, असद सफी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद काशिफ, मिन्टू अन्सारी, नफीस अन्सारी, सैय्यद शाबान, आजम महमूद, अनीस अहमद आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

जिले में संगठन के विस्तार के लिये शिवसेना के पदाधिकारियों ने बैठक की

August 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ शिवसेना के पदाधिकारियों ने संगठन का विस्तार करने हेतु विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति एवं कोरोना वायरस के नाम पर हो रहा शोषण पर चर्चा व शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली को लेकर बैठक की गई

कानपुर । आज दिनांक 09/08/20 को शिवसेना कानपुर मण्डल कमेटी की बैठक बर्रा-6स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल प्रमुख श्री शिवकुमार विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को बताया की महानगर मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस की घटनाएं चिंता जनक है। ऐसे संकट की घडी मे कुछ भ्रष्टाचारियों ने कोरोना काल को अपना गोरखधंधा बनाकर देश अहित का काम कर रहे है। जन-मानस के लिये धरती का भगवान कहे जाने वाले डाक्टरों से लोगो का विश्वास उठ रहा है। कोरोना के नाम पर घर वालो को शव न देना डाक्टरों व परिजनों के बीच पारदर्शिता पर संदेह दर्शाता है। मण्डल प्रमुख का कहना है कि रक्षक ही जब भक्षक होगा। तो जन-मानस का कैसे संरक्षण होगा””।राज्य सरकार पर निशाना साधते हुये मण्डल प्रमुख ने कहा जन-मानस को रामराज्य का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार के शासन काल मे प्रदेश में शिक्षा के नाम पर मध्यम वर्ग के परिवारों का उत्पीड़न ,हत्या, फिरौती, लूट, डकैती, जैसी संगीन घटनाएं चरम पर है राज्य मे जंगल राज चरम पर है सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हो चुकी है ।
बैठक मे उपस्थित जिला प्रमुख श्री बन्टू यादव ने बताया की नगर की दसों विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर संगठन का तेजी से विस्तार किया जायेगा। दस विधानसभाओं मे से आज छावनी (कैंट) से श्री रंजीत सिंह सेंगर को प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया एवं श्री अमित कुमार सिंह को किदवईनगर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह श्री सुरेंद्र राजपूत को महाराजपुर विधानसभा का प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है शेष विधानसभाओं की सूची अगले सप्ताह मे जारी की जायेगी ।
बैठक मे मुख्य रूप से श्री सोमदत्त वर्मा उप प्रमुख सवेश कुमार शर्मा जिला प्रमुख (कानपुर ग्रामीण) नरेश शर्मा प्रमुख सचिव, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा प्रचार प्रमुख ,शिवम शुक्ला प्रचार सचिव, सत्य प्रकाश गुप्ता संयुक्त सचिव, गोविंद कुशवाहा प्रचार सचिव, उमेश सोनी प्रचार सचिव,राम सिंह शैलेन्द्र सक्सेना नगर प्रमुख (युवा शाखा) आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

कॉग्रेसियो ने “क्रांति दिवस” एवं “अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस” की 78 वीं वर्षगांठ मानाई

August 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । क्रांति दिवस एवं “अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस” की 78 वीं वर्षगांठ पर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनों ने कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल से ‘अंग्रेजो के मुखबिरो भारत छोड़ो” “गांधी के हत्यारों भारत छोड़ो” और “किसानों-व्यापारियों-नौजवानों के दुश्मन गद्दी छोड़ो‘‘ का नारा बुलन्द करते हुये केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा सरकार पर लोकतन्त्र की हत्या करने एवं तानाशाह रवैया अपनाने का गम्भीर आरोप लगाते हुये उसकी कड़ी आलोचना की । इस अवसर पर पूरे तिलक हाल को बड़ी बड़ी तिरंगी पट्टिकाओं, झंडों-झण्डियों व स्वतंत्रता के लिये अपना सर्वस्व निछावर कर देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,बाल गंगाधर तिलक, पंडित नेहरू,सरदार पटेल,अबुल कलाम आजाद,लाल बहादुर शास्त्री,खान अब्दुल गफ्फार खान,चंद्रशेखर आजाद, अशफ़ाक उल्ला खान, इंदिरा गांधी सहित अन्य महापुरुषों के तैल चित्र लगाये गये थे।
क्रांति दिवस सभा को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि 9 अगस्त 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूर्ण स्वराज्य की प्राप्ति के लिए अंग्रेजो भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत करते हुये “करो या मरो” का आवाहन किया था, जिसके परिणाम स्वरुप ही 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत का हमारा सपना साकार हो सका था ।
उन्होंने कहा कि जिस आजादी को पाने के लिए भारत के हजारों – लाखों सपूतों ने अपनी जान तक क़ुर्बान की थी, आज हमारी वह आजादी हमसे छीनी जा रही है. आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लोकतन्त्र की हत्या कर देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थितियां पैदा कर रही है।स्वराज्य लाने के लिए आज ही के दिन राष्ट्रपिता गांधी ने “अंग्रेजो भारत छोड़ो” का नारा दिया था. मुश्किलों से मिली उस आजादी की हम कॉंग्रेस जनों को बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी रक्षा करनी है।कार्यक्रम में महापुरुषों को नमन एवं पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ला बेबी, ग्रीन बाबु सोनकर, कृपेश त्रिपाठी, बृजभान राय, प्रमोद गुप्ता, राजेन्द्र सिंह टील्लू, मेवालाल कठेरिया, फ़ज़ल खान, रामनारायण जैस, राजू कश्यप,ज़फ़र शाकिर, संदीप चौधरी, नसीम हीरा आदि मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

विक्रम सिंह दीपक को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य घोषित

August 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अकील अहमद खान अपनी कार्य कारिणी को मजबूत करने के लिए प्रदेश के बहुत से जिलों का दौरा कर टीम मोदी सपोर्टर संघ से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं । इसी कड़ी में विक्रम सिंह दीपक को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का फूल मालाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।
अकील खान ने बताया उत्तर प्रदेश से पलायन कर चुकी समाजवादी सरकार में जो भ्रष्ट अधिकारी थे वो आज भी कायम हैं और मौजूद है । बाबू,कर्मचारी,जनता की फरियाद नहीं सुनते आज भी पिछली समाजवादी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं जैसे की नगर निगम केडीए पुलिस विभाग में आज भी कुछ अधिकारी जनता का शोषण कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी की छवि को खराब करने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया की योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जो मुहिम चलाया है वह सराहनीय कार्य है प्रदेश से अपराधी पलायन कर चुके हैं मगर अपराधी भेष बदल कर नेता बन कर जनता का शोषण अधिकारी के जरिए करवा रहे है तकि भारतीय जनता पार्टी छवि खराब कर सके । खान ने बताया मुख्यमंत्री जन सूचना पोर्टल जो जनता की आसानी के लिए बनाया गया है ताकि जनता का काम सीधे हो सके मगर इन नेताओं और गुंडों ने अधिकारियों की मिली भगत से मुख्यमंत्री पोर्टल पर जो शिकायत जाती है उसकी फर्जी अखियां भेजते रहती हैं जब जनता जिस अधिकारी की शिकायत दोबारा करती है तो दोबारा उसी अधिकारी के पास जांच भेज दी जाती है भला वह अधिकारी अपने खिलाफ कैसे कार्यवाही कर सकता है । जो खुद दोषी हो इसी संबंध में बहुत ही जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करण सिंह राष्ट्रीय संयोजक बाकर अली खान और टीम मोदी सपोर्टर संघ का प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराएंगे कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजू खान नगर अध्यक्ष बबलू वारसी जिला अध्यक्ष महिला गुलशन शमशाद जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान नगर उपाध्यक्ष जीलानी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हफीज आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Politics

एनपीएस गो बैक का नारा बुलंद कर एनपीएस का विरोध, पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार:कुलदीप यादव

August 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अविनाश भदोरिया पार्क गोविंद नगर कानपुर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में धरने का कार्यक्रम संपन्न हुआ । अनलॉक 3 की गाइडलाइन तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगठन के पांच पदाधिकारियों द्वारा दिए गए धरने को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि जिस तरह से देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देकर देश को आजाद कराया था । उसी क्रांति दिवस पर संगठन ने एनपीएस गो बैक का नारा देते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की यादव ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी अपने जीवन का अमूल्य समय 20 से 25 वर्ष देश की सेवा में लगा देता है और अंत में जब उसको सहारे की आवश्यकता होती है तो उसे सरकार द्वारा उसके किए गए देश व समाज सेवा के फल स्वरूप पुरानी पेंशन मिलती थी जिसको समाप्त कर लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों के साथ कुठाराघात किया गया है । यादव ने कहा कि तत्कालीन समय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार ने जब पुरानी पेंशन को खत्म कर नई पेंशन स्कीम लागू की थी जिसकी बड़ी-बड़ी अच्छाइयां बताई गई थी यदि नई पेंशन स्कीम इतनी ही अच्छी थी तो क्यों नहीं शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी नई पेंशन स्कीम के साथ रखा गया यादव ने कहा कि क्या विडंबना है कि जो कर्मचारी व शिक्षक अपने जीवन के 25-30 वर्ष देश व समाज की सेवा में लगाता है उसको पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी और जो जनप्रतिनिधि चुनकर केवल शपथ ग्रहण कर ले देश व समाज की सेवा की बहुत दूर की बात है उसको पुरानी पेंशन के साथ-साथ आजीवन पारिवारिक पेंशन भी मिलती है इस तरह का दोहरा मापदंड संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा तथा देश व प्रदेश में लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ धोखा नहीं होने देगा । यादव ने कटु सच्चाई से रूबरू कराते हुए कहा कि नए जमाने की पीढिया वैसे भी बुढ़ापे में साथ नहीं देती और जब व्यक्ति के पास पुरानी पेंशन नाम की पूंजी भी नहीं होगी तो उसको कौन पूछेगा ? इसलिए संगठन ने आज क्रांति दिवस के अवसर पर क्रांति का बिगुल फूंक कर सरकार को चेताने का काम किया है सरकार अगर नहीं चेतती तो संगठन दो-दो हाथ कर के एक उग्र प्रदर्शन भी करेगा लेकिन शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगा संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नई पेंशन योजना योजना पूरी तरह से खोखली है ना तो बीच में कोई पैसा निकासी का प्रावधान है और जो हमारा ही पैसा शेयर मार्केट में लगाकर हमें पेंशन दी जाएगी उस पैसे की जवाबदेही किसी की नहीं है सभी लोग जानते हैं कि शेयर मार्केट में लगाए गए पैसे की कोई गारंटी नहीं होती कब शेयर धड़ाम हो जाए जब शेयर धड़ाम होगा तो हमारी पेंशन भी धडाम होगी और सच्चाई यह है कि जिन को नई पेंशन योजना के तहत जिन को पेंशन मिल रही है 90 हजार पर सेवानिवृत होने वाला शिक्षक व कर्मचारी केवल हजार रुपए पेंशन पा रहा है यह शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा बाजपेई ने सुझाव रखा कि क्यों ना संगठन 1 साल तक अनवरत आंदोलन करके सरकार को चेताने का कार्य करें 66। धरने में प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई मंडल अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी उपाध्यक्ष रमाकांत कटियार कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव संतोष अरोड़ा महेश बाबू ताराचंद वर्मा चंद्रभान कटियार सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 204
  • 205
  • 206
  • 207
  • 208
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure