कानपुर । गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह से लखनऊ स्थित उनके कैंप कार्यालय पर,भेंटकर,गौशाला को, सरकारी अनुदान देने हेतु,संबंधित सारे प्रपत्र पूर्ण कर एक प्रार्थना पत्र के साथ सौंपा । साथ ही सैंपल के रूप में पंचगव्य से बने हुए गणेश-लक्ष्मी, मां दुर्गा एवं कुबेर के कलर किए हुए और बिना कलर किए हुए सैंपल उनको दिए । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं गौशाला के वर्तमान में संयोजक सुरेश गुप्ता ने आग्रह पत्र के माध्यम से,उनसे आग्रह किया कि कानपुर गौशाला में गायों के रखरखाव, उनके भोजन आदि की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण से,काफी कुछ कठिनाइयां आ रही है । जिस पर आप से मदद की अपेक्षा है । विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उनको बताया कि भौती गौशाला,आज की तिथि में भी संसाधनों के अभाव के बावजूद तमाम चीजों का निर्माण करता है । जिसमें संसाधनों की कमी के कारण से गति नहीं आ पा रही है,और गायों को चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है और गायों की सेवा में तथा कर्मचारियों की तनखा देने में भी हमारी भौती गौशाला को,भारी कठिनाई हो रही है । सुरेश गुप्ता ने कहा कि दिवाली के समय में,गणेश लक्ष्मी एवं मां गंगा तथा कुबेर जी की मूर्ति एवं दीप(दिये)पंचगव्य से निर्मित किया जा रहा है । जिसकी बाजार में बहुत डिमांड है । साथ ही,कई महत्वपूर्ण दवाएं भी और एंटी वायरस आइटम भी वहां पर निर्माण होता है । जिसके माध्यम से गौशाला को स्वावलंबी बनाया जा सकता है।श्याम नंदन ने कहा कि कानपुर गौशाला को आदर्श गौशाला बनाएंगे।इसके लिए सितंबर माह में,मैं स्वयं कानपुर आकर, गौशाला का निरीक्षण करूंगा और जो कमियां दिखेंगी,उनको ठीक किया जाएगा। साथ ही अन्य पंचगव्य द्वारा,सामग्रियों को तैयार करने हेतु, एक डाई मशीन,गौ सेवा आयोग, कानपुर गौशाला को प्रदान करेगा।उनको आग्रह पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा गौशाला संयोजक सुरेश गुप्ता एवं नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित,विपिन दुबे एवं माटी कला समिति के अध्यक्ष जगदेव प्रजापति एवं महामंत्री रामकिशोर तथा राम गोपाल मिश्रा आदि थे ।
अंजुमन इदरीसी ने वसीम इदरीसी को जिला मीडिया प्रभारी घोषित
कानपुर । मुस्लिम दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था उत्तर प्रदेश की कानपुर इकाई की एक मीटिंग जनाब मोईन इदरीसी को कानपुर नगर का कोआर्डिनेटर व मोहम्मद वसीम इदरीसी को मीडिया प्रभारी व डाक्टर मोहम्मद शरीफ को सेकेट्री नियुक्त किया गया । 12 अगस्त 2020 को मुस्लिम दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश की एक अहम मीटिंग जनाब मोईन इदरीसी के मकान विजय नगर में हुई । जिसमें जनाब मोईन इदरीसी को कोआडिनेटर व मोहम्मद वसीम मीडिया प्रभारी, डाक्टर मोहम्मद शरीफ को सेकेट्री नियुक्त किए जाने के साथ-साथ परामर्श मंडल में डाक्टर मोहम्मद हाशिम इदरीसी व शब्बीर बाबू इदरीसी,मुहीब इदरीसी,हाजी मोहम्मद अकील इदरीसी व हाजी अब्दुल रब इदरीसी व जलालुद्दीन इदरीसी को नियुक्त किया गया ।
स्वतंत्रता आंदोलन की प्रदर्शनी लगाकर युवा कांग्रेस ने दुनिया को दिया संदेश
● आज़ादी मेरा अभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी का झरोखा स्वतंत्रता आंदोलन प्रदर्शनी
कानपुर । भारतीय युवा कांग्रेस के नेतृत्व में चलाए जा रहे “आज़ादी मेरा अभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी का झरोखा स्वतंत्रता आंदोलन प्रदर्शनी बड़ा चौराहे पर भारत माता प्रतिमा के नीचे किया गया ।
कार्यक्रम में 1857 की मंगल पांडेय द्वारा शुरू की गई आज़ादी की पहली लड़ाई,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की निडरता, 1885 में भरतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन , बापू द्वारा 1917 में चलाए गए सत्यग्रह आंदोलन, 1920 में असहयोग आंदोलन, 1927 में लाला लाजपत राय के नेतृत्वय में भगत सिंह,सुखदेव एवम अन्य क्रांतिकारी साथियों के साथ साइमन कमीशन के6 बहिष्कार, 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा नमक सत्याग्रह, 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन से 1947 में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर तीरंगा झंडा फहराने तक मुख्य स्वतंत्रता आंदोलन की झलकियों को आम जनमानस तक आज के परपेक्ष को देखते हुए कोरोना महामारी में प्रशासन द्वारा निर्देशित सभी एहतियात बरतते हुए सम्पन की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा,राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर छात्र संगठन आयुष अग्रवाल,मुकेश वाल्मीकि,शानू बुंदेला,विवेक सिंह,अंकेश द्विवेदी,शिवम सिंह, अभिषेक मिश्रा,प्रशान्त निगम,शिवम मिश्र,आशीष,सिद्धार्थ, तुषार,हार्दिक जैसवाल,आज़ाद मकोरिया आदि युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे ।
जन्माष्टमी के पर्व पर दिव्यांग बच्चों को भोजन सामग्री वितरण
कानपुर । सक्षम संस्था ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भावना सोसायटी फार डिसेबिल्ड के बुध्दिबाधित बच्चों को कॉरोना महामरी के दौरान भोज्य सामग्री का वितरण अन्ध विघालय नेहरू नगर में किया। दिव्यागं बन्धु भी समाज का अंग है उन्हें भी समाज के सहयोग से समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य सक्षम कर रहा है । इस अवसर पर सक्षम के प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्र ने कहा कि सक्षम कोविड के प्रारम्भ से ही लगातार दिव्यागं बन्धुओ को भोज्य सामग्री का वितरण समाज से सहयोग लेकर कर रहा है ,दिव्यागं बन्धुओ के परिवार इस लाकडाउन मे बेरोजगार हो गये है। समाज में समर्थवान लोगों का दायित्व है कि इस वर्ग को भी अपने साथ लेकर चले, जिससे ये उपेक्षा का शिकार न हो। आज के सामग्री वितरण की व्यवस्था कानपुर महानगर की नगर प्रमुख के पुत्र अमित पाण्डेय जी ने की। अमित पाण्डेय ने कहा कि ये दिव्यागं बन्धु समाज के लिए पुष्प के समान है, इन पुष्पों का उपयोग कर इनके मनोबल को बढाये। समाज को इन्हें साथ लेकर चलना चाहिए, जिससे ये समाज के लिए उपयोगी हो सके और इनके मन की हीनता दूर होगी।
सक्षम के सह प्रान्त सचिव सचिन पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक दिव्यागं बन्धु में दिव्याता और क्षमता होती है, हमे इन्हें अवसर प्रदान कर उनका प्रयोग करना चाहिए । जिससे इनके व समाज के आर्थिक स्तर का सुधार हो सके । भावना सोसायटी फार डिसेबिल्ड के पूर्व से पंजीकृत तीस बच्चों को भोज्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने कहा कि समाज में हर प्रकार के व्यक्ति हैं लेकिन जो बच्चे दुनिया नहीं देख सकते उनके साथ त्योहारों को मनाना उपहार भेंट करना यह पुण्य का कार्य है नन्हे-मुन्ने बच्चों के दिलों में इंसानियत के लिए प्रेम भाव बढ़ता है! इस अवसर पर अनुभव कटियार, महेन्द्र पाल, बृजेश कटियार, मनमोहन मिश्र,नरेन्द्र पाण्डेय व निदेशक जाग्रति सिंह सहित दिव्यागं बन्धुओ के अभिभावक जन उपस्थित रहे।
“गंदगी मुक्त मेरा गांव” निबंध प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर । भारत सरकार द्वारा 8 अगस्त 2020 से 15 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त अभियान के तहत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में “गंदगी मुक्त मेरा गांव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया । पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि गंदगी मुक्त अभियान के अंतर्गत लोगों का गांव को स्वच्छ और गंदगी से मुक्त बनाने में योगदान देना है । गांव में प्रधान /सरपंच के माध्यम से गांव की गंदगी मुक्त कराना है। गांव का कूड़ा करकट सड़क पर नहीं फेंकना है उसके लिए एक निश्चित स्थान पर ही डालना है और डस्टबिन में डालना है । भारत सरकार द्वारा शौचालय अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसका पूरा फायदा गांव के लोगों को मिल रहा है । गांव में अब कोई कच्ची सड़क नहीं है खरंजा या टाइल्स की व्यवस्था है । गांव में नालियों की पर्याप्त व्यवस्था है,जिससे बारिश का पानी जमा न हो और कीचड़ न फैले । भले ही गांव में नगर पालिका जैसी संस्थान नहीं है, लेकिन प्रधानों के प्रयास से गांव में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं । अब गांव की प्रगति हेतु चौपाल/ पंचायत घर की व्यवस्था हैं । जहां गांव निवासी प्रधान और सदस्य आपस में विचार विमर्श करते हैं।गांव को स्वस्थ रखने के लिए सरकार द्वारा सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई है,वह सड़कों ,खरंजा तथा नाली की बराबर सफाई किया करते हैं। इसलिए अब गांव गंदगी मुक्त होने लगे हैं ।
A.I.M.I.M. की नई विंग हेल्पिंग हैंड्स क़ा गठन
*A.I.M.I.M. की नई विंग हेल्पिंग हैंड्स क़ा गठन*
◆ कानपुर महिला नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकीे की देख रेख मे नई विंग का हुआ गठन
कानपुर । आज शहर में रिया सिद्दीकी कानपुर महिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हेल्पिंग हैंड्स नई विंग का गठन किया प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री हाजी रबिउल्लाह के हाथों टीम को मनोनयन पत्र देकर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया । जिसमें अशरफ को हेल्पिंग हैंड्स का सचिव, मोहसिन (उपाध्यक्ष) व सालीम (कोषाध्यक्ष), हाफिज इरफान (वार्ड 89) का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
मस्जिदों के इमाम,दरगाह/ खानकाहे के सज्जादा नशीन, मुफ़्ती,बुद्धिजीवियों की हुई मीटिंग
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में गरीब नवाज हाल रूपम चौराहे कानपुर में मस्जिदों के इमाम, दरगाह/ खानकाहे के सज्जादा नशीन,मुफ्तियों,बुद्धिजीवियों, की हंगामी मीटिंग हुई । मीटिंग की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने की जिसमें मस्जिदों में पूर्ण रूप से नमाज शुरू करने व दरगाह/ खानकाह को खोले जाने को लेकर काफी माथापच्ची हुई आखिर में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पिछले लगभग साढे 4 महीनों से बंद मस्जिदों को दरगाह को खोला जाए कहा गया कि जब बाजार शॉपिंग मॉल जिम शराब ठेके खुले हैं तो मस्जिद दरगाह इबादत गाह को बंद रखने का कोई अवचित नहीं बनता शहर के इमाममो ने शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान की बात को मानते हुए मुल्क के आईन कानून व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का भरपूर पालन किया है जिसे फरामोश नहीं किया जा सकता इस संबंध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ साहब को संबोधित ज्ञापन भेजा गया जिसमें पुरजोर मांग की गई कि मस्जिदों को पूर्ण रूप से खोला जाए हम लोग मस्जिद और दरगाह में पूरी साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे मास्क के साथ-साथ हर जरूरी चीज का ख्याल रखा जाएगा मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी मौलाना आलम रजा खान नूरी,मुफ्ती हनीफ बरकाती कारी अब्दुल मुततलिब,इस्लाम खान आजाद,महबूब आलम खान,मुफ्ती रफी अहमद,अखलाक अहमद डेविड,डॉ निसार अहमद सिद्दीकी,मौलाना शाह आलम बरकाती,मुफ्ती साकिब अदीब,कारी सगीर आलम हबीबी,हाजी आमिर खान,इस्लाम चिश्ती,एजाज रशीद,हाफिज अब्दुल्ला,मोहम्मद फैजान,अल्ताफ आलम आदि मौजूद थे ।
समाजवादियों ने जन्माष्टमी पर गौसेवा की
कानपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है पर उनकी प्रिय पशु गाय कानपुर में जगह जगह भूखी घूमती दिख रही हैं । इस बात से व्यथित समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेताओं ने आज कैंट में गौसेवा करते हुए कई भूखी गायों को रोटी व चारा खिलाते हुए सरकार से इनके रखरखाव की मांग की ।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व संगठन के पदाधिकारियों ने कैंट में भूख से बेहाल घूम रही गायों को चारा खिलाते हुए कहा की शासन व प्रशासन इनकी सही देख रेख के लिए संवेदनहीन है । अभिमन्यु ने कहा कि सब घरों में भगवान को भोग चढ़ाएंगे हम सब ने तय किया भगवान कृष्ण के इन प्रिय जीवों को भोजन करवाएंगे । परेशान गाय व पशु कूड़े घर पर या बाज़ारों में पहुंच जाते हैं । श्री कृष्ण ने तो हमेशा गौ संरक्षण व सेवा का संदेश दिया था । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज गौ सेवा करके भगवान कृष्ण की हम पूजा ही कर रहे हैं । आवारा पशुओं की बाज़ारों में मौजूदगी एक बहुत विक्राल समस्या बन चुकी है । भूखे व्यापार और जीवनयापन के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुके हैं । योगी सरकार गायों के नाम पर आई तो है लेकिन गायों की देखभाल के लिए खर्च नहीं किया जा रहा । गायों ,सांडों व आवारा पशु सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सरेआम टहलते हुए राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं । कानपुर नगर के किसान भी आवारा पशु द्वारा फसलों की बर्बादी से बेहद परेशान हैं । रातों को आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए पहरा देना पड़ता है और दिन में मेहनत 24 घंटे किसान अब काम कर रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की इस समस्या के हल के लिए सख्त कदम उठाए जाएं । नगर निगम,ट्रैफिक पुलिस आदि के साथ संयुक्त रूप से इस समस्या का हल निकालें अन्यथा बड़े स्तर पर परेशान व्यापारी संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएगा । सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अभिलाष द्विवेदी,वैश्य महासंगठन के नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता आदि,आयुष्मान काशीवार आदि थे ।
मोदी सपोर्टर संघ ने जिलाध्यक्ष,उपाध्यक्ष किया घोषित
कानपुर । मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने जनता के बीच संघ की लोकप्रियता को देखते हुए जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान व मोहम्मद हफीज को उपाध्यक्ष घोषित किया । इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश सचिव राजू खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह दीपक नगर अध्यक्ष बबलू वारसी बांसमंडी भाटम वाली बगिया मैं कार्यक्रम में शिरकत की प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान व मोहम्मद हफीज को उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कराया । प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अकील खान ने पत्रकारों से बताया कि सक्रिय राजनीति करने वाले लोग अल्पसंख्यक मोर्चा में न जाने कितने सालों से काम करते आ रहे हैं मगर अभी तक उन को मौका नहीं मिला में कानपुर का निवासी होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है की ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहिए हमने 2 महीने जोड़ने के बाद इनके कार्यो को देखते हुए कानपुर जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष बनाया है इनको मौका नहीं मिल पा रहा था इसलिए टीम मोदी सपोर्टर संघ ने जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान को जो 25 साल से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा में कार्यकर्ता बनकर काम करते आ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं मोहम्मद हफीज 20 साल से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं और इस वक्त बूथ अध्यक्ष हैं मेन बॉडी में मगर अभी तक उनको कोई ऐसा मौका नहीं मिला जिससे वह अपनी उपलब्धियां जनता के सामने उजागर कर सके हैं टीम मोदी सपोर्टर संघ ने भारतीय जनता पार्टी का एक अंग है इसलिए हमने इनको जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी बहुत सोच समझ के दी है हमें उम्मीद है के कानपुर जिले के अंदर पूरे अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने का काम पूरी जिम्मेदारी से करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने कहा पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी गरीब जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके तक टीम मोदी सपोर्टर संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से जनता का काम करें और भारत सरकार की चल रही योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाएं ताकि उत्तर प्रदेश सरकार पे जनता का जो विश्वास और बढ़े जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश मैं अच्छा काम कामों को देखते हुए यह बात कहीं है प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जो अच्छा काम किए हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है । खान ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम बहुत अच्छे किए हैं अपराधी खौफ जद्दा हैं कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजू खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह दीपक नगर अध्यक्ष बबलू वारसी नगर प्रचार मंत्री मोहम्मद इकबाल नगर महासचिव मोहम्मद माजिद नगर सचिव अफसर खान आदि लोग मौजूद थे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,खराब स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था के खिलाफ निकाली अर्थी
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से भ्रष्टाचार,महगाई,बेरोजगारी,खराब कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ के खिलाफ अर्थी निकाल कर अपना बिरोध प्रकट किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की भाजपा सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,महगाई बढ़ी है,प्रदेश में अपराधी माफीया का राज कायम है । अस्पतालों में कोविट 19 का खौफ दीखाकर अन्य बिमारियो का इलाज के लिये ओ पी डी बन्द कर दी गयी है । प्रदेश की जनता त्रस्त है पीडितों की फरीयाद कोई सुनने वाला नही है । खुद भाजपा के कई विधायक व नेता सरकार की असफलता की आवाज उठा चुके हैं । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकार नहीं संभल रही है वेरोजगारी के कारण जनता भुखमरी की शिकार है । आत्महत्या की घटनाये बढ़ी है । आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,पवन राने,प्रेम कुमार तिवारी, पुष्पेन्द सिंह,बबिता कटियार,राजकुमार रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 203
- 204
- 205
- 206
- 207
- …
- 330
- Next Page »