• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

बहादुर शाह-इनायत उल्लाह से सीख लें युवा – हाशमी

August 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के पांचवें दिन बांसमंडी चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों,युवाओं,बुजुर्गों को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की ।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का पांचवां दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
आयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया । हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी तरह आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए । हाशमी ने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय का मुल्क की आजादी मे योगदान रहा इसकी जानकारी ना होने के चलते नफरत फैलाने वाले तथाकथित लोग जहर उगलते है और समाज के लोगों को बदनाम करते हैं लोगों को जानकारी देने के लिए यह मुहिम पिछले 7 सालों से चलाई जा रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाश्मी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद शारिक मंत्री,शहाबुद्दीन रजा,मोहम्मद रियाज़ कुरैशी, मोहम्मद इलियास गोपी,शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद ईशान,मोहम्मद सुफियान आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

फालना पुलिस थाना परिसर में वृक्षारोपण व सम्मान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

बारवा । फालना पुलिस थाना परिसर में वृक्षारोपण व सम्मान कार्यक्रम पुलिस सहायता संगठन के नेतृत्व में किया गया । थानाधिकारी अशोक सिंह चारण ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन दाता है हमें प्राणवायु ऑक्सीजन इन्हीं से मिलती है उन्होंने अपने स्टॉफ़ कर्मियों से एक एक वृक्ष लगाने का निवेदन किया एवं उसकी सार संभाल नियमित रूप से करें । इसी के साथ पुलिस थाना फालना में व्रक्ष लगाए गए साथ ही पुलिस सहायता संगठन फालना के अध्यक्ष कर्मवीर मेवाड़ा ने भी अपने संबोधन में बताया कि पेड़ धरती का श्रृंगार है एवं इसमें पर्यावरण शुद्ध होता है सभी को हर वर्ष अथवा जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं इसी के साथ सम्मान कार्यक्रम में पुलिस सहायता संगठन के बैनर तले फालना थानाधिकारी अशोक सिंह चारण के अच्छे कार्य को देखते हुए उनके काम को फालना नगरवासियों ने बहुत सराहना की जिसमे कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र दिया गया और साथ ही थानाधिकारी द्वारा संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का भी नियुक्ति पत्र व आईं कार्ड देकर पदाधिकारीयो का भी स्वागत किया गया। थानाधिकारी ने सभी को नेक व सही न्याय का साथ देने की सलाह दी ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में पुलिस सहायता संगठन के प्रदेश प्रवक्ता रितेश अग्रवाल, अमित मेहता,प्रभु बंजारा, सुजाराम चौधरी, विशाल मीणा,जितेंद्र कलावंत,अमन सागर, साहिल जैन , किशोर पंवार, सुरेश राजपुरोहित , दूदा राम , सुनील मेवाड़ा व पुलिस स्टाफ से हंसराज , प्रमोद सिंह, दलपत सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे संगठन के पदाधिकारियों ने थानाधिकारी के कार्य की सराहना कि व सभी को धन्यवाद दिया ।

Filed Under: Uncategorized

हिन्दुस्तान को आज़ाद कराने में उलमा ने जान व माल की कुर्बानियां पेश कीं-मौलाना हाशिम

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । स्वतंत्रता दिवस खुशियों का कौमी त्यौहार है इस अवसर पर तिरंगा फहराने से मुल्क की मुहब्बत ज़ाहिर होती है इन विचारों को कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो0 हाशिम अशरफ़ी ने मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना के संजीदा हाल में सरकारी निर्देशों के अनुसार आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित ‘’मुल्क की आज़ादी और उलमा-ए-अहले सुन्नत की कुर्बानी’’ नामी प्रोग्राम में व्यक्त किये । यौम-ए-आज़ादी के अवसर पर हम अहद करें कि पूरे भारत के लोग एकजुट होकर कोरोना को एहतियाती तदबीरों से शिकस्त देंगे उन्होंने कहा मुल्क की आज़ादी में हज़ारों उलमा को फाँसी दी गयी बहुतों को काले पानी की सज़ा हुई मगर उलमा पीछे नहीं हटे और डट कर आखरी दम तक मुल्क की आज़ादी के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए उन्हों ने जांबाज़ बहादुरों में से एक नाम अल्लामा फजले हक खैराबादी का है उन्हों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद का फतवा दिया और 1857 की जंग में बहादुर शाह ज़फर के साथ थे जिस की वजह से अंग्रेजों ने आप को काले पानी की सज़ा दी और आप का इन्तिकाल हो गया वहीँ आप का मज़ार है इसी तरह शाह वली उल्लाह मोहद्दिसे देहलवी,मौलाना हसरत मोहानी,मौलाना अब्दुल खलील,मौलाना मो.फैज़ अहमद बदायुनी,मौलाना इनायत अहमद काकोरवी,अल्लामा फजल इमाम खैराबादी, मौलाना अहमद उल्लाह शाह मद्रासी,मौलाना किफ़ायत अली काफी मुरादाबादी,मुफ़्ती सद्रुद्दुइन आज़ुर्दा,मौलाना रजा अली बरेलवी,मुफ़्ती मजहर करीम दरयाबादी,मौलाना लियाक़त अली इलाहाबादी,मौलाना वहाजुद्दीन मुरादाबादी,मौलाना लुत्फुल्लाह अलीगढ़ी,क़ाज़ी फैज़ुल्लाह कश्मीरी,मौलाना कासिम दानापुरी आदि उलमा-ए अहले सुन्नत की एक लम्बी फेहरिस्त है । जिन्हों ने अपने कलम और तकरीरों से कौम के अन्दर वतन पर जान कुर्बान करने का जज़बा पैदा कर दिया और खुद भी वतन पर जान कुर्बान करके अमर हो गए इस अवसर पर काउन्सिल ने गुज़ारिश की मुल्क के संविधान ने हमें जो मज़हबी आज़ादी का हक दिया है उसमें छेड़ छाड़ ना करें इस अवसर पर अशरफी ने चाइना के रवय्ये और धोखे बजी की कड़ी निंदा करते हुए कहा तुरंत चाइना भारत की ज़मीन से वापस जाओ इसी में भलाई है वरना चाइना का अंजाम बहुत भयानक होगा जिसे दुनिया सदियों तक याद रखेगी।इस से पूर्व प्रोग्राम का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी शहरी जनरल सेक्रेटरी ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना कलीम अहमद, मो0कासिम अशरफी,सुब्बा अली,हाफिज मुश्ताक,मौलाना मसूद,सिराज आलम,परवेज़ रज़ाआदि उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

अवतरण दिवस पर केक काटकर व माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव,सीनियर सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल व जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के (जिला उपाध्यक्ष) अदित्य सिंह यादव ने आज एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के जनसम्पर्क अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी जी के अवतरण दिवस के अवसर पर उनके निज निवास पर केक काट कर अभिनन्दन किया गया।जिसके एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । आदित्य सिंह यादव ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया । जिसमें सभी लोगों ने उनके लम्बी उम्र की कामना किया व उच्च पद पर विराजमान हो । इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि राकेश तिवारी विगत कई वर्षों से समाज की सेवा करते आ रहे हैं,हमेशा गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करते आ रहे हैं, आज उनके अवतरण दिवस पर शामिल होकर अपार खुशी मिल रही है । भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि कानपुर नगर में लगातार कोराना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । जब तक बहुत जरूरी काम न हो, तो घर से नही निकलना चाहिये । भीड़ भाड़ के इलाके मे बिल्कुल नही जाना चाहिए । लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए । कोराना से बचने के लिए दो गज की दूरी व मास्क जरूर लगाना चाहिए । जिसमें प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल, आदित्य सिंह यादव,पार्षद सौरभ तिवारी,अमरीश जायसवाल, पवन राजपूत,मनीष अवस्थी,जे0 पी0 श्रीवास्तव,संदीप जायसवाल,महेंद्र प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कोविड-19 के मरीजों के साथ प्राइवेट नर्सिंग होमो द्वारा की जा रही अधिक धन वसूली के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 के मरीजों के साथ प्राइवेट नर्सिंग होमो की जा रही अधिक धन वसूली के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराए जाने के संबंध में सयुक्त विपक्षी मोर्चा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
संयुक्त विपक्षी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कानपुर शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम कोविड-19 के मरीजों के अधिक धन वसूली हो रही है साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों के परिवार की सहमति के बिना ही जबरन भर्ती कर अधिक से अधिक मरीजों के परिवारों से धन वसूली की जाती है नर्सिंग होमो में इस घिनौने कृत्य से शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का विश्वास आम जनता के बीच उठ रहा है आमजन में चर्चा हो शासन व प्रशासन विकास विभाग अगर सक्रिय हो जाए तो नर्सिंग होमो की होने वाली लूट को समाप्त किया जा सकता है । नर्सिंग होमो में भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए बिलो का पेमेंट जब दिया जाए जब तक जिलाधिकारी व सी0एम0ओ बिल का सत्यापन संतुष्टि ना हो जाए । ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष लोकतांत्रिक जनता दल प्रदीप यादव,आदर्श लोकदल अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी,आरपी कनौजिया कुलदीप सक्सेना, मोहम्मद वसी, हामिद हुसैन मोहम्मद उस्मान रहे ।

Filed Under: Politics

भारत मनाएगा 74 वां स्वतंत्रता दिवस

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । इस वर्ष भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 73 साल पूरे किए हैं,इसलिए भारत में 74 वां स्वतंत्रता दिवस 2020 मनाया जाएगा । इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को कोरोना महामारी के साए में मनाया जाएगा । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है । कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा । 15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था । इस दिन अंग्रेजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी । भारत को आजादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी ।स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रेजी की हुकूमत से आजाद हुआ था । देश के हर व्यक्ति के लिए बेहद महत्व रखता है । इस दिन को झंडा फहराने के समारोह,सांस्कृतिक आयोजन मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किए जाने का दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किया गया है । कोरोना महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त 20 तक सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बंद है । ऐसी परिस्थिति में छात्रों को ऑनलाइन स्टडी विद्यालय द्वारा कराई जा रही है,इसलिए इस बार 15 अगस्त को छात्रों को ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर कविता लेखन, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।हमारे देश में युवाओं में राष्ट्र बदलने की शक्ति है।यह माना जाता है कि किसी देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर टिका है। इसलिए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम राष्ट्र की सेवा करें तथा अपने देश को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।स्वतंत्रता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश युवा पीढ़ी को इस देश के लिए,उनके लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए स्वतंत्र सेनानियों के द्वारा किए गए बलिदानों से अवगत कराना है।देश भक्ति में सराबोर हुए आजादी के दीवानों का जत्था जिनकी कुर्बानियों के आगे अंग्रेजी हुकूमत को यहां से विदा होना पड़ा।हम याद करें मंगल पांडे की कहानी जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अंग्रेजों के विरुद्ध अलख जगाकर आजादी की जंग छेड़ दी थी।राम प्रसाद बिस्मिल,भगत सिंह,आजाद आदि के त्याग एवं बलिदान की कहानी को इतनी जल्दी कैसे भूल गए?आज गांधी,बाल गंगाधर तिलक के साथ-साथ देश की आजादी की जंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अनेक गुमनाम शहीद हर भारत से पूछ रहे हैं क्यों भारत के इसी स्वरूप के लिए हमने बलिदान दिया? हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है।देश तीव्र गति से तकनीकी, शिक्षा ,खेल ,वित्त और कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है जो बिना आजादी के संभव नहीं था। परमाणु ऊर्जा और समृद्ध देशों में भारत एक है।ओलंपिक,कामनवेल्थ,गेम्स एशियन गेम्स जैसे खेलों में भारत सक्रिय रुप से भागीदार है।आज भारत का गौरव विश्व में और भी ऊंचा हो रहा है। भारत में उद्योग बढ़ रहा है और दुनिया भर की कंपनियां निवेश कर रही है । शिक्षा के क्षेत्र में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है ।

Filed Under: Kanpur News

मुस्लिम युवाओं को बताया स्वाधीनता आज़ादी का इतिहास

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के चौथे दिन तलाक महल रहमानी मार्केट चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों, युवाओं, दोनों समुदायों के लोगों को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का चौथा दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में नफरत खत्म कर भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया। हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। हाशमी ने नफरत फैलाने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से नफरत फैलाने वाले प्रेरणा लें जैसे स्वतंत्रता वीरों मे एकता थी आज देश को उसी एकता और भाईचारे की जरूरत है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाश्मी,सैफी अन्सारी,मोहम्मद शारिक मंत्री,फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,मोहम्मद इरफान,सलमान अली,मोहम्मद अली,मोहम्मद आकिब, शारिक सोलंकी,शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद ईशान, मोहम्मद सुफियान,जफर अहमद,इमरान खान,तारिक़ भाई, फय्याज अहमद,हमजा टेलीकॉम,रूमी अंसारी,बल्लू अंसारी, मुनीश,इमरान खान,कुकी आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर की भी हुई आँखे नम कहा राहत तुम बहुत याद आओगे

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सय्यद आरिफ
कानपुर । राहत इन्दौरी की मौत उनके चाहने वालो के लिए बड़ा सदमा रही हर कोई उनकी मौत से उदास है । उर्दू अदब की एक मशहूर हस्ती जनाब राहत इन्दौरी साहब अब हमारे बीच नही रहे । राहत इन्दौरी की याद में देश के लगभग हर शहर में उनके चाहने वालो ने उन्हें श्रद्दांजलि दी।
राहत इन्दौरी की मौत से उन के चाहने वालो को सदमा लगा है । और उन की याद में जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है । ऐसे ही श्रदांजलि सभा अपने शहर की आलम मार्किट में भी हुई ।
शहर की बाँसमण्डी स्तिथ आलम मार्केट के लोगो ने राहत इन्दौरी को मोमबत्ती जला कर उन को याद करते हुए खिराज-ऐ-अक़ीदत पेश की । उनके चाहने वालो ने नम आँखों से दी राहत इन्दौरी को श्रद्धांजलि ।
श्रदांजलि सभा में शेरा ने कहा राहत साहब की मौत से दिल ग़मज़दा है राहत के शेर सुनकर दिल को राहत मिलती है इस तरह से राहत साहब की मौत से हम सभी को सदमा लगा हिन्दुस्तान की सरजमीं से राहत को प्यार था ।
इस सभा मे मौजूद महताब आलम ने शायर को याद करते हुए बताया कि एक अज़ीम शख्शियत थे हिन्दुस्तान की पहचान थे राहत इन्दौरी इन के जाने से हिन्दुस्तान में ग़म का माहौल है राहत इंदौरी को चाहने वालो को बहुत याद आए गये । श्रदांजलि सभा में मुख्य रूप से शेरा, महताब आलम, इनायत रसूल,सलमान, फुरकान खान,शमीम अंसारी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

क्षेत्रीय जनता का चौकी इंचार्ज तकिया पार्क पर ‘दबंगई’ का आरोप

August 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शासन-प्रशासन के आला अधिकारी अपने मातहतों को आम जनता से मित्रता वाला व्यवहार निभाने को तथा पब्लिक के समक्ष पुलिसिया छवि को बेहतर करने का पाठ समय समय पर पढ़ाते हैं । परंतु कुछ खाकी वाले आला अधिकारियों का आदेश व पुलिस मित्रता के पाठ को भूल कर खुद को ‘दबंग’ जैसी फिल्मी स्टाइल अपने कार्य क्षेत्र में जीने लगते हैं बस फर्क इतना होता है कि ये फिल्मी ‘दबंग’ विलेन के लिए ‘दबंग’ होता है लेकिन ये सीधी साधी क्षेत्रीय जनता के लिए दबंग होते दिख रहे हैं । खाकी दबंग क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, बदमाशो,रँगबाज़ों,आदि पर तो ‘दबंगई’ नही चलती हाँ सीधी जनता जैसे ठेले वाले,खोमचे वाले,क्षेत्रीय दुकानदारो पर इन की दबंगई खूब चलती है ।
सूत्रों के अनुसार ऐसे ही खाकी की ‘दबंगई’ आज कल शहर के थाना चमनगंज अंतर्गत चौकी तकिया पार्क के चौकी इंचार्ज की खूब चल रही है । इन की दबंगई से क्षेत्रीय जनता त्रस्त हो गई है । और क्षेत्र में इनकी चर्चा वर्तमान में खूब हो रही है ये अपने क्षेत्र में दुकानदारों,रहनेवालो,राहगीरों से गाली गलौच,मारपीट रोज की बात है । ऐसा नही है कि ये इसी क्षेत्र में ये सब कर रहे हैं इस पहले भी ये जहाँ तैनात रहे है इन के ऊपर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं । शहर में सब से ज्यादा हाफ एनकाउन्टर करने के कारण ये महाशय पूरी तरह से ‘दबंगई’ पर उतारू हैं ऐसा क्षेत्रीय जनता का आरोप है ।
इन की बैज़ा हरकतों से अब क्षेत्र वासियो में आक्रोश है जो अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है जिस का सबूत है उसी क्षेत्र के निवासी एवं छात्र नेता शहाबुद्दीन शाह ने अपनी वाल पर “चमनगंज थाने के एक (चौकी इन्चार्ज) अपने क्षेत्र में प्रतिदिन घूम-घूम कर पुलिस कार्यवाही के नाम पर जनता से मारपीट व अभृत भाषाशैली का प्रयोग कर रहें हैं
जनता में आक्रोश व्याप्त है” टैग किया है । छात्र नेता की इस पोस्ट को जहाँ सोशल मीडिया पर स्पोर्ट मिल रहा है । वही इस चौकी इंचार्ज से त्रस्त अपनी पीड़ा भी बयान कर रहे है ।

Filed Under: Kanpur News

ग्रॉसरी शॉप में भी संक्रमण रोकने की कोशिश

August 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्रॉसरी शॉप में शॉपिंग करने वाले लोगों को संपूर्ण सुरक्षित रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग आरोग्य सेतु एप मास्क, हेयर नैट,दस्ताने अनिवार्य किया गया साथ ही वेयरहाउस तथा डिलीवरी कर्मचारियों वह ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज जिओ बीड़ी के चौथे संस्करण की सेल में बेजोड़ बचत कम कीमतों और ग्रोफर्स के इन हाउस ब्रांड के आकर्षक ऑफर 50% की छूट बैंकों और एप्स के द्वारा छूट लाभ को देखते हुए ग्राहकों, डिलीवरी और वेयरहाउस स्टाफ को सुरक्षा और हर 3 घंटे में सैनिटाइज कर जीवाणु रहित रखने का प्रयास किया जाता है ताकि कोरोना से बचाव और ग्राहकों की सुरक्षा बनी रहे ऐसी सुरक्षा इंतजाम ग्रॉसरी शॉप में आने वाले ग्राहकों को सुरक्षित और सजग रखना है जिससे संक्रमण का खतरा कम रहे ।

Filed Under: Business

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 202
  • 203
  • 204
  • 205
  • 206
  • …
  • 330
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure